जालंधर पुलिस से एक तस्कर गिरफ्तार

  • जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर नशीले पदार्थों की तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया 
  • पुलिस ने आरोपी  से 1 किलो हेरोइन बरामद की- सीपी 

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 12जनवरी

पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने हेरोइन तस्करों के एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके पास से एक किलोग्राम हेरोइन बरामद की। 

पुलिस कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मादक पदार्थों की तस्करी में एक गिरोह सक्रिय है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए निगरानी बढ़ा दी है।  स्वपन शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा गठित स्पेशल सेल ने गिरोह के एक अहम सदस्य को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। 

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि बशीरपुरा टी प्वाइंट पर विशेष चेकिंग के दौरान पुलिस पार्टी को गुरु नानकपुरा जालंधर की तरफ से एक सिल्वर रंग की मारुति कार आती दिखाई दी।  उन्होंने बताया कि जब कार पर संदेह हुआ तो पुलिस पार्टी ने उसे रोका और गाड़ी की गहनता से जांच की। स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक किलो हेरोइन बरामद की और आरोपी की पहचान प्रभजोत सिंह (उम्र 33 वर्ष) पुत्र कुलवंत सिंह निवासी गांव ठट्ठी थाना लोपोके जिला अमृतसर के रूप में हुई। 

पुलिस आयुक्त ने आगे कहा कि एफआईआर नंबर 4 दिनांक 11.01.2024 को धारा 21सी-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना नवी बारादरी में  पंजीकृत किया गया।  उन्होंने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है और विवरण बाद में साझा किया जाएगा।  श्री स्वपन शर्मा ने बताया कि जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ अपनी लड़ाई में पिछले महीने एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज 29 अलग-अलग एफआईआर में 4.45 किलोग्राम हेरोइन और 5 किलोग्राम अफीम बरामद की है।

पंजाब के पल्लेदारों की मंत्री कटारूचक से मीटिंग रही बेनतीजा 

  • पल्लेदार बोले-पंजाब में खत्म करें ठेकेदारी प्रथा
  • साढ़े तीन लाख वर्करों का हो रहा इससे नुकसान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 12 जनवरी

पंजाब में ठेकेदारी प्रथा खत्म करवाने के लिए एकजुटता से जुटे पंजाब के पल्लेदार  पंजाब भवन में मंत्री कटारूचक से मीटिंग को पहुंचे लेकिन मीटिंग बेनतीजा रहने से निराशा हाथ लगी । पल्लेदारों ने कहा कि पंजाब में ठेकेदारी प्रथा खत्म करने की मांग काफी समय से चल रही है। इसकी वजह है कि ठेकेदार पल्लेदारों को पचास फीसदी से भी कम मजदूरी देते हैं। जिसकी वजह से उनका नुकसान हो रहा है।

पल्लेदारों ने कहा कि पंजाब में ठेकेदारों की वजह से काफी ज्यादा समस्या आ रही है। पंजाब प्रदेश पल्लेदार मजदूर यूनियन के प्रधान शिंदर पाल सिंह ने कहा कि पंजाब में साढ़े तीन लाख पल्लेदार और वर्कर हैं। जिनकी जीवन इसी से चलता है। ठेकेदार पल्लेदारों को सिर्फ पचास फीसदी से भी कम मजदूरी देते हैं। यह सभी पल्लेदार और वर्कर ठेकेदारी प्रथा के तले पिस रहे हैं।

इस मौके पर गल्ला मजदूर यूनियन के हरदेव सिंह गोल्डी, पंजाब पल्लेदार एटक यूनियन के अमर सिंह, और फूड हैंडलिंग वर्कर यूनियन के केवल सिंह मोगा और फूड एलाइड वर्कर यूनियन के रमेश सहोता ने बताया कि पहले भी  पंजाब भवन चंडीगढ़ में हुई मीटिंग के दौरान पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने आश्वासन दिया था कि ठेकेदारी प्रथा खत्म की जाएगी। हालांकि अब तक ऐसा नहीं हुआ।  पल्लेदारों ने एक आवाज में कहा कि जल्द से जल्द मजदूर यूनियन का बोर्ड बनाया जाए और ठेकेदारी प्रथा से निजात दिलाई जाए।

दशमेश ग्लोबल स्कूल बरगाड़ी में अध्यापकों द्वारा लोहड़ी का त्यौहार धूमधाम से मनाया 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 12 जनवरी

क्षेत्र की प्रसिद्ध शिक्षण संस्था दशमेश ग्लोबल स्कूल बरगाड़ी में स्कूल के अध्यापकों द्वारा विभिन्न गतिविधियां करके लोहड़ी का त्योहार मनाया गया। सबसे पहले लोहड़ी की आग जलाने की रस्म स्कूल प्रिंसिपल श्री अजय शर्मा, कोऑर्डिनेटर गगनदीप कौर संधू, विनय प्रताप शर्मा और सपना दुआ द्वारा निभाई गई। इस दौरान अध्यापकों ने लोहड़ी से संबंधित लोक गीत, बोलियां, भासन, कविताएं, विभिन्न प्रकार के नृत्य प्रस्तुत किए। इस समय अध्यापकों द्वारा कुछ मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया, जिसका सभी ने आनंद उठाया। इस समय लोहड़ी बालाण के साथ-साथ गीत-संगीत का कार्यक्रम भी चल रहा था। इस समय बोलते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अजय शर्मा ने कहा कि सामाजिक बुराइयों जैसे चुगली, नफरत, बदनामी आदि को दूर कर आपसी प्रेम और भाईचारे जैसे गुणों को अपनाने का संदेश दिया गया। इस समय विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

बाहगा की पुस्तक भारतीय वास्तुकला का सार दर्शाती है

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 12 जनवरी

आर्किटेक्चर (वास्तुकला) में 40 वर्षों के अनुभव के बाद, प्रख्यात आर्किटेक्ट सुरिंदर बाहगा अपनी पुस्तक, ’फॉर्म फॉलोज रूट्स – आर्किटेक्चर फॉर इंडिया 1985 – 2021’ लेकर आए हैं। तुर्की स्थित आर्किटेक्चुअल हिस्ट्रोरियन डॉ. इबरु ओजेकेटोकमेसी द्वारा संपादित, यह पुस्तक 1985 से 2021 तक भारत की समकालीन वास्तुकला की एक अंतर्दृष्टि है, जिसमें बाहगा का अपना काम भी शामिल है।

पुस्तक, जिस पर आर्किटेक्ट बाहगा ने 23 वर्षों तक काम किया है, का विमोचन आज यहां चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रतिष्ठित आर्किटेक्ट एसडी शर्मा द्वारा चंडीगढ़ के कई प्रतिष्ठित आर्किटेक्टस, लेखकों और अन्य प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति में किया गया।

पुस्तक का प्रकाशन व्हाइट फाल्कन पब्लिशिंग ने किया है जबकि प्राक्कथन लंदन के जाने-माने लेखक प्रोफेसर रॉबर्ट हार्बिसन ने लिखा है। यह पुस्तक इंडियन आर्किटेक्चर काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर द्वारा समर्थित है और देश के सभी आर्किटेक्चर काॅलेजों में पहले से ही अनुशंसित है।

बाहगा ने पुस्तक के बारे में बोलते हुए कहा, ’भारत की स्वतंत्रता के बाद की आधुनिक वास्तुकला को 1985 तक विभिन्न पुस्तकों में अच्छी तरह से दस्तावेजित किया गया है, जो मुख्य रूप से भारतीय मध्यम वर्ग और समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का वास्तविक प्रतिनिधित्व नहीं करने वाले कुलीन वर्ग के कार्यों पर केंद्रित है’।

उन्होंने आगे कहा, “यह प्रकाशन छोटे शहरों, कस्बों और गांवों के उन कार्यों को कवर करने का एक प्रयास है, जिन्हें पूरी तरह से अलग तरह से निपटने की आवश्यकता होती है, क्योंकि ऐसे स्थानों पर कुशल जनशक्ति और मशीनरी आसानी से उपलब्ध नहीं होती हैं। कार्य का मुख्य भाग प्रतिष्ठित परियोजनाओं के कुछ अपवादों को छोड़कर, निम्न और मध्यम आय समूहों को पूरा करने वाली परियोजनाओं पर प्रकाश डालता है। वास्तुकला के क्षेत्र से वर्तमान मुद्दों को व्यावहारिक उदाहरणों का हवाला देकर पुस्तक में संबोधित किया गया है।

लेखक के बारे मेंः
आर्किटेक्ट सुरिंदर बाहगा चंडीगढ़ में आर्किटेक्चुअल आर्गेनाईजेशन ’साकार फाउंडेशन’ का नेतृत्व कर रहे हैं। श्री बाहगा को एनर्जी एफिशियेंट डिजाइन के लिए एचयूडीसीओ द्वारा 1995 में सर एम. विश्वेश्वरैया अवाॅर्ड दिया गया था। चंडीगढ़ में उनके बैपटिस्ट चर्च को मिनिस्ट्री ऑफ नाॅन-कन्वेंशनल एनर्जी सोर्स और टीईआरआई द्वारा भारत में सर्वश्रेष्ठ 41 एनर्जी एफिशियेंट बिल्डिंग्ज में से एक के रूप में चुना गया था। वे आर्किटेक्चरल एसोसिएशन, लंदन से माइकल वेंट्रिस अवाॅर्ड प्राप्तकर्ता हैं।

पुस्तक में चंडीगढ़ कैपिटल कॉम्प्लेक्स के पीछे टाटा टावर्स के विवादों और चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ विलय पर भी चर्चा की गई है। इसमें भारतीय इमारतों में कांच के अत्यधिक उपयोग के नकारात्मक प्रभाव और गलत प्रवृत्ति पर चर्चा की गई है और स्थानीय जलवायु और संस्कृति के अनुरूप इमारतों को डिजाइन करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के मैंमबर्स ऑफ बोर्ड ऑफ  डायरेक्टर्स और नगर निगम में पार्षद के रूप में बाहगा का काम भी छुआ गया है।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स के प्रेसिडेंट, आर्किटेक्ट विलास अवचट ने कहा, यह व्यापक कार्य हमारे देश की समृद्ध वास्तुशिल्प विरासत को गहराई से उजागर करता है, जिसमें छोटे कस्बों, शहरों और गांवों की अद्भुत परियोजनाओं का सार शामिल है।’

इंडियन आर्किटेक्चर काउंसिल के प्रेसिडेंट, आर्किटेक्ट अभय पुरोहित ने कहा, पुस्तक आर्किटेक्चर पर साहित्य में एक मूल्यवान वृद्धि होगी, इसलिए आर्किटेक्चर काउंसिल ने भारतीय विश्वविद्यालयों में इसके प्रसार को मंजूरी दे दी है।

सीओए के पूर्व प्रेसिडेंट आर्किटेक्ट हबीब खान ने कहा कि ’यह पुस्तक न केवल समकालीन भारतीय वास्तुकला परिदृश्य को प्रदर्शित करती है बल्कि वास्तुकला के छात्रों के लिए एक भंडार बन जाएगी।’


उन्होंने आर्किटेक्चर पर तीन पुस्तकों का सह-लेखन किया है। उन्होंने आईआईए, चंडीगढ़-पंजाब चैप्टर के प्रेसिडेंट के रूप में काम किया। उन्होंने आईआईए पब्लिकेशन बोर्ड के चेयरमेन और जर्नल ऑफ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स के एडिटर के रूप में काम किया। उन्हें 2012-16 के कार्यकाल के लिए चंडीगढ़ नगर निगम में पार्षद के रूप में नामित किया गया था। वर्तमान में, वह केंद्र शासित प्रदेशों पर भारत के गृह मंत्री के एडवाइजरी कमेटी के सदस्य हैं। उन्हें 2021 से 2024 की अवधि के लिए चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के सदस्य और एफएसएआई के चंडीगढ़ चैप्टर के प्रेसिडेंट के रूप में नियुक्त किया गया है।

बिट्टू बजरंगी के छोटे भाई के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

बिट्टू बजरंगी के छोटे भाई के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम डीसी पंचकूला को सौंपा ज्ञापन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 12 जनवरी

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि हरियाणा में गत वर्ष में मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा कई स्थानों पर हिंदू युवकों को प्रताड़ित करने के मामले सामने आए हैं। जिसमें मेवात ब्रजमंडल धार्मिक यात्रा पर मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा किया गया हमला प्रत्यक्ष बहुत बड़ा उदाहरण है ।जिसमें हिंदू समाज के जानमाल की हानि हुई। इस यात्रा में प्रमुख चर्चित गौ रक्षक व धर्मप्रेमी बिट्टू बजरंगी को ब्रज मंडल धार्मिक यात्रा के बाद से ही पूरे परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही थी जिसके परिणाम स्वरुप बिट्टू बजरंगी के छोटे भाई महेश पांचाल को गत 14 दिसंबर रात्रि फरीदाबाद सब्जी मंडी में एक गाड़ी में आए अरमान व उसके 6 साथियों ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी जिसके बाद महेश ने अपनी जान बचाने के लिए समीप के नाले में छलांग लगा दी, इसके बाद बिट्टू बजरंगी का छोटा भाई महेश पांचाल जैसे तैसे करके अपने भाई बिट्टू के पास जली हुई हालत में पहुंचा तो बिट्टू बजरंगी ने अपने छोटे भाई को फरीदाबाद के  बी.के सरकारी अस्पताल ले गया उसके बाद उसे निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया, महेश पांचाल की गंभीर हालत देखते हुए 24 दिसंबर को दिल्ली के एम्स अस्पताल में रेफर कर दिया जहां उसकी 8 जनवरी रात्रि को मृत्यु हो गई। इस की वीभत्स घटना से समस्त हिंदू समाज आहत है। अभी तक प्रशासन द्वारा महेश पांचाल के हथियारों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। विश्व हिंदू परिषद सरकार से मांग करता है कि बिट्टू बजरंगी के भाई के हत्यारों की गिरफ्तारी कर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए व मृतक महेश पांचाल की धर्मपत्नी व इकलौती बेटी को 50 लाख रुपए आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाए तथा बिट्टू बजरंगी और उसके पूरे परिवार को सुरक्षा प्रदान करवाई जाए।

इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री शैलेश शर्मा, जिला अध्यक्ष श्रीनिवास दीक्षित,संरक्षक स्वामी विश्वामित्र आनंद गिरी,जिला मंत्री प्रदीप राणा,बजरंग दल जिला संयोजक प्रदीप नवानी,सुरेंद्र वर्मा, पृथ्वी सिंह, राजू ,टेक सिंह आजाद राय सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे

उत्थान संस्थान ने स्कूली बच्चो के साथ मनाया लोहड़ी पर्व 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 12  जनवरी

उत्थान संस्थान के प्रांगण में स्कूली बच्चो के साथ  लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत उत्थान संस्थान की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपाई तथा स्टाफ द्वारा लोहड़ी की अग्नि में तिल, मूंगफली, रेवड़ी डालकर सरबत के भले की कामना की गई।

इस दौरान स्कूली बच्चो  ने बोलियों व ढोल की थाप पर लोहड़ी पर्व को सेलिब्रेट किया।जिसमें बच्चे अरनव, अमोहा और अवधेश ने संयुक्त रूप से डांस मे प्रथम स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर उत्थान संस्थान की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपई ने लोहड़ी व मकर संक्रांति की बधाई देते हुए कहा कि हमें अपने अंदर छुपी बुराइयों को त्याग कर हमेशा सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि लोहड़ी की पावन अग्नि में तिल भेंट करते समय हमें संकल्प लेना चाहिए कि जो कार्य हम कर रहे हैं, उससे किसी का बुरा न हो।साथ ही उन्होंने कहा की  आने वाली 22 तारीख को अयोध्या में भगवान श्री राम  जी की प्राण  प्रतिष्ठा है जिसमे हम सभी को अपने अपने घर में उस दिन  दीपवाली मनाकर भगवान राम जी का स्वागत करना चाहिए।इस मौके पर प्रधानाचार्या रविन्द्र मिश्रा ने  अपने संबोधन में कहा कि लोहड़ी पर्व का यह त्योहार हमें एकता संदेश देता है।

उन्होंने कहा कि लोहड़ी का त्योहार प्रेम और भाईचारे, संस्कृति और उल्लास का पर्व है।  लोहड़ी का त्योहार हमारे सांस्कृतिक तंत्र और राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को और मजबूत करने में सहायक है। यह पावन अवसर हमें मानवता व प्रेम-प्यार की शिक्षा देता है। इस मौके पर उत्थान संस्थान से स्वाति, हनी तोमर, सुमित सोनी मौजूद रहे।

पुलिस और नगर निगम ने रेहड़ियों के लिए शहर को चार जोन में बांटा

  • कमिश्नरेट पुलिस और नगर निगम की एक और पहल, रेहड़ियों के लिए शहर को चार जोन में बांटा 
  • निर्णय शहर में यातायात को सुव्यवस्थित करने और भीड़भाड़ को कम करने के उद्देश्य से लिया गया 

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 12 जनवरी

यातायात प्रवाह को सुव्यवस्थित करने और शहर में भीड़ कम करने के उद्देश्य से एक अन्य पहल में, पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने रेहड़ी वालों के लिए 15 स्थलों की पहचान करके शहर को चार जोनों में विभाजित किया है।  जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शहर में ट्रैफिक जाम का मुख्य कारण स्ट्रीट मार्केट हैं। उन्होंने कहा कि इस समस्या से निपटने के निगम कमिश्नर आदित्य से मिलकर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा चार जोन बनाए गए हैं और स्ट्रीट वेंडरों के लिए 15 स्थान चिन्हित किए गए हैं स्वपन शर्मा ने कहा कि जालंधर में चल रही ट्रैफिक समस्या का स्थायी समाधान निकालना समय की मुख्य जरूरत है। 

पुलिस आयुक्त ने कहा कि ये रोडमैप यातायात की भीड़ को कम करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है, जो यात्रा के समय को कम करके नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करेगा और भारी यातायात के कारण दुर्घटनाओं के जोखिम को कम करेगा।  उन्होंने कहा कि जालंधर शहर में अवैध अतिक्रमण को खत्म करने और यातायात को सुचारू बनाने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया गया है और इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अतिक्रमण के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। 

पुलिस आयुक्त ने कहा कि शहर में चार निर्दिष्ट क्षेत्रों में 15 वेंडिंग पॉइंट स्थापित किए गए हैं, जिससे रेहड़ी लगाने वालों को काम करने के लिए एक नई जगह मिल जाएगी।  उन्होंने कहा कि वेंडिंग जोन में फेरीवालों को पानी और बिजली सहित सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी और क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट (ईआरएस) नियमित गश्त करेगी।  स्वपन शर्मा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ियों को शिफ्ट करने के लिए शहर को चार जोन में बांटा गया है, जिनमें ट्रांसपोर्ट नगर इंडस्ट्रियल एरिया (फोकल प्वाइंट मंडी), भगत सिंह कॉलोनी मकसूदां ब्रिज, सोढ़ल मंदिर से मजार साइड ग्रीन बेल्ट नजदीक काली मंदिर रोड के पास, चारा मंडी के पास लाम पिंड चौक (ट्रक पार्किंग), गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू मार्केट, वेरका चौक और लधेवाली से फोकल प्वाइंट के पास बेअंत सिंह पार्क शामिल हैं। 

पुलिस आयुक्त ने कहा कि 480 रेहड़ियों को ट्रांसपोर्ट नगर औद्योगिक क्षेत्र (फोकल प्वाइंट मंडी), 320 को भगत सिंह कॉलोनी मकसूदां ब्रिज (एलएचएस), 72 को सोढ़ल मंदिर से बाईपास रोड पर काली मंदिर रोड के पास मजार साइड ग्रीन तक पहुंचाया गया। इसी तरह 70 को चारा मंडी (ट्रक पार्किंग) के पास लाम पिंड चौक, 20 को गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू मार्केट, 540 वेरका चौक को बेअंत सिंह पार्क के पास फोकल प्वाइंट और 196 को लाधेवाली में स्थानांतरित किया जाएगा।  

उन्होंने आगे बताया कि 184 रेहड़ियों को छोटी बारादरी फेस-01 के सामने पिम्स हॉस्पिटल शिफ्ट किया जाएगा। इसी प्रकार नई रेहड़ियों को विहार कॉलोनी की तरफ पीपीआर मॉल और अर्बन एस्टेट फेस-2 के सामने शिफ्ट किया जाएगा। अन्य स्थानों पर नई रेहड़ियों को ताज रेस्टोरेंट मार्केट के पास छोटी बारादरी फेस-01 में स्थानांतरित किया जाएगा।  स्वपन शर्मा ने कहा कि 400 रेहड़ियों को कपूरथला रोड सिंचाई विभाग पार्किंग के पास और 560  को चिक-चिक चौक अशोका बेकरी (मिल्क बार) के पास और पार्क के पीछे और 80 को भगत सिंह चौक के पास पानी की टंकी के नजदीक शिफ्ट किया जाएगा। नई रेहड़ियों को ज्योति चौक के पास सुदामा मार्केट में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

भाजपा नेताओं ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनायी

भाजपा नेताओं ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर कुरूक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महासम्मेलन में यमुनानगर जिला के युवाओं को झंडी दिखाकर रवाना किया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 12  जनवरी

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर हरियाणा सरकार द्वारा कुरुक्षेत्र में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें जिला यमुनानगर से हजारों की संख्या में युवा शामिल हुए, इन युवाओं को कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर,भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा,विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने झंडी दिखाकर रवाना किया,

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि युवा महोत्सव कुरुक्षेत्र के लिए भाजपा के जिला यमुनानगर संगठन के जिला पदाधिकारी,भाजपा के सभी 13 मंडलों से बहुत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता बसों व कारों के माध्यम से कुरुक्षेत्र के लिए रवाना हुए हैं,

युवा महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री मनोहर लाल व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद नायब सैनी सहित बहुत से वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन प्राप्त होगा, स्वामी विवेकानंद जी अमर रहे,भारत माता की जय के नारों की जयघोष के साथ भाजपा कार्यकर्ता युवा महोत्सव के लिए रवाना हुए,

हरियाणा सरकार कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि वर्तमान हरियाणा सरकार महापुरुष की जयंती समारोह को राज्य स्तरीय भव्य स्तर पर मना रही हैं,स्वामी विवेकानंद जी भारत सहित पूरे विश्व में पूज्यनीय है,वर्ष 1893 में शिकागो की विश्व धर्म सम्मेलन ‘पार्लियामेंट ऑफ रिलीजन्स’ में अपने भाषण की शुरुआत उन्होंने ‘बहनों और भाइयों’ कहकर की। इसके बाद उनके विचार सुनकर सभी विद्वान चकित हो गए थे,इतनी ठंड होने के बावजूद भी जिला यमुनानगर के युवाओं में युवा महोत्सव कुरूक्षेत्र में जाने के लिए जोश देखते ही बनता था,

जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के तीनों मंडल छछरौली, प्रताप नगर व जगाधरी से हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता युवा महोत्सव कुरूक्षेत्र के लिए रवाना हुए, यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा की स्वामी विवेकानंद जी द्वारा बताए गए विचारों को पूरे विश्व में महान माना गया है, आज उनकी जयंती पर यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से भी बहुत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता कुरुक्षेत्र गए हैं, स्वामी विवेकानंद जी हमेशा सच के सिद्धांत पर चलते थे,पूर्व मेयर मदन चौहान, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पुनित बिंदल व भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने बताया कि युवा वर्ग को आगे बढ़ने में स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को अपनाना चाहिए , स्वामी विवेकानंद जी ने हमेशा समाज में फैली हुई बुरी कुरीतियों का विरोध करते हुए समाज को सुधारने का कार्य किया, युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद जी आदर्श है,

भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने बताया कि राज्य स्तरीय कुरुक्षेत्र युवा महोत्सव के लिए युवा मोर्चा,महिला मोर्चा ,किसान मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा ,एससी मोर्चा ,बीसी मोर्चा, भाजपा संगठन से सभी प्रकोष्ठों व विभागों से जोरदार उपस्थित कुरुक्षेत्र महोत्सव में दर्ज की गई है।

अभिमान व्यक्ति की उन्नति के सारे रास्ते बंद कर देता है : डा. साधवी श्री सुयशा जी महाराज

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 12 जनवरी

डा. साध्वी श्री सुयशा जी महाराज ने कहा कि एक विख्यात मूर्तिकार ने अपने बेटे को भी मूर्तिकला सिखाई। उसका पुत्र इस कला में जल्दी ही पारंगत हो गया, क्योंकि वह भी अपने पिता के समान ही परिश्रमी और कल्पनाशील था। जल्दी ही वह सुन्दर मूर्तियां बनाने लगा। फिर भी मूर्तिकार अपने पुत्र द्वारा बनाई गई मूर्तियों में कोई न कोई नुक्स जरूर निकाला करता था। वह कभी भी खुलकर अपने पुत्र की प्रशंसा नहीं करता, बल्कि कई बार तो झिड़क भी देता था। कई सालों तक यही सिलसिला चला। मूर्तिकार का बेटा अपने पिता जैसी ही सुन्दर मूर्तियां बनाने लगा। सब उसकी प्रशंसा करते, और उसकी मूर्तियों की मांग दिन पर दिन बढ़ने लगी, फिर भी उसके पिता के रवैये में कोई तब्दीली नहीं आई।इससे उसका पुत्र चिंतित रहता था,हालांकि उसकी लगन में कोई कमी नही आई। एक दिन उसे एक युक्ति सूझी। उसने एक आकर्षक मूर्ती बनाई और अपने एक मित्र के जरिए उसे अपने पिता के पास भिजवाया।उसके पिता ने सोचा कि यह मूर्ति उसके मित्र की बनाई हुई है। उसने उसकी भूरि-भूरि प्रशंसा की। तभी वहाँ छिपकर बैठा उसका पुत्र निकल आया और गर्व से बोला, ‘यह मूर्ति असल में मैंने बनाई है आखिरकार मैंने वैसी मूर्ति बना ही दी, जिसमें आप कोई खोट नहीं निकाल सके।’ मूर्तिकार ने कहा, ‘बेटा एक बात गांठ बांध लो। अभिमान व्यक्ति की उन्नति के सारे रास्ते बंद कर देताहै।आज तक मैंने तुम्हारी प्रशंसा नही की, हर समय तुम्हारी मूर्तियों में कमियां निकालता रहा,इसी लिए तुम इतनी अच्छी मूर्तियां बनाते रहे। अगर मैं तुम्हें कह देता कि तुमने अच्छी मूर्तियां बनाई हैं तो शायद तुम अगली मूर्ति बनाने में पहले से ज्यादा सचेत नहीं रहते, क्योंकि तुम्हें लगता कि तुम पूर्णता को प्राप्त कर चुके हो, जबकि कला के क्षेत्र में पूर्णता की कोई स्थिति ही नही होती है। मैं स्वयं अपने को पूर्ण नहीं मानता। लेकिन आज जो तुमने नाटक किया उससे तुम्हारा ही नुक्सान होगा। यह सुनते ही पुत्र लज्जित हो गया। और उसने अपने पिता से क्षमा मांगी।

अंत्योदय के सपने का साकार कर रही है विकसित भारत संकल्प यात्रा : कंवरपाल गुर्जर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 12  जनवरी

जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव के मांडखेड़ी  में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए ग्रामीणों को शपथ दिलवाई की हमारा संकल्प-विकसित भारत के सपने को वर्ष 2047 तक पूरा करना है, कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव मांडखेड़ी में स्वामित्व योजना के तहत 5 लोगों को रजिस्ट्रियां वितरित की , 8 लोगों को नए आयुष्मान चिरायु कार्ड,5 लोगों की नई बुढ़ापा पेंशन,4 पात्र लोगों के नए बीपीएल राशन कार्ड बनवाकर मौके पर वितरित किए , कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि वर्ष 2019 तक गांव मांडखेड़ी में 319 लोगों के बीपीएल राशन कार्ड बने हुए थे जोकि अब जनवरी 2024 तक बढ़कर यह आंकड़ा 422 बीपीएल राशन कार्ड बनाए गए हैं, गांव मांडखेड़ी में आयुष्मान चिरायु योजना के अंतर्गत सैंकड़ों ग्रामीणों को विभिन्न हस्पतालों के माध्यम से 25 लाख रुपए से ज्यादा का मुफ्त इलाज लाभ प्राप्त हुआ है, गांव मांडखेड़ी के सरकारी हाई स्कूल में लगभग 25 लाख रुपए की ग्रांट से सौंदर्यीकरण कर वहां विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है , गांव मांडखेड़ी से 20 से ज्यादा युवक युवतियां अपनी मेहनत योग्यता के दम पर बिना पर्ची बिना खर्ची के मनोहर सरकार में लगे हैं ,यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार है जो पूरी पारदर्शिता के साथ ईमानदारी व मेहनत से कार्य कर रही है , मांडखेड़ी गांव के 5 लोगों को बैंकों के माध्यम से लोन दिलवाकर उनका रोजगार शुरू करवाया गया है, कैबिनेट मंत्री  मुख्य अतिथि कंवरपाल गुर्जर ने गांव मांडखेड़ी के प्रगतिशील किसान कुलदीप राणा को उत्कृष्ट किसान,रीतिका को कक्षा 10 में 95 प्रतिशत अंक लेने , रामदास को सामाजिक सेवा ,व गांव मांडखेड़ी के सरकारी प्राथमिक विद्यालय व सरकारी हाई स्कूल के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया, विकसित भारत संकल्प यात्रा में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जनंसवाद कार्यक्रमों में संंबंधित गांवों के पात्र लाभार्थियों के अलावा वे चिंहित लाभार्थी भी योजनाओं का लाभ लेने के लिए उमड़ रहे हैं, एक ही स्थान पर लाभार्थियों को योजनाओ का लाभ मिल रहा है। विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को मौके पर ही बुढ़ापा पेंशन, बीपीएल कार्ड, अंत्योदय योजना का लाभ, परिवार पहचान पत्र में शुद्घिकरण सहित अन्य योजनाओं का लाभ देकर अंत्योदय के सपने का साकार किया जा रहा है ,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की समाज के अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ देनेे की गारंटी के साथ वैन ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव मांडखेड़ी में पहुंची है इसके अंतर्गत अंतिम व वंचितों को वरीयता भाजपा की केंद्र सरकार व हरियाणा राज्य सरकार का मूल मंत्र है,स्कूल शिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर जी ने विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए विभिन्न लाभार्थियों को  सम्मानित भी किया, बिलासपुर एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि ने विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया।इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, मेरा भारत स्वयं सेवकों के पंजीकरण के लिए स्टॉल, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टाल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए जिसका ग्रामीणों ने भरपूर फायदा उठाया 

 इस दौरान एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल, बीडीपीओ सचेत मित्तल, भाजपा शक्ति केंद्र प्रमुख कुलदीप राणा मांडखेड़ी, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, सरपंच रोशनी देवी,पूर्व सरपंच रामदास, हैडमास्टर कृष्ण सैनी,अध्यापक अनिल कुमार,विकास कुमार एसपीइओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भाजपा कार्यकर्ता सहित सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।