राम जी के रंग में रंगा स्मार्ट एयर प्यूरिफिकेशन टॉवर भी    

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 22 जनवरी

ट्रांसपोर्ट चौक, से. 26 पर स्थापित स्मार्ट एयर प्यूरिफिकेशन टॉवर भी आज राम जी के रंग में रंगा नज़र आया। नमो नमो संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण शर्मा, सप्तसिंधु डॉ. बीआर अंबेडकर स्टडी सर्कल, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष देवेंदर सिंह, पार्षद धरमिंदर सैनी व चण्डीगढ़ भाजपा के सचिव संजीव राणा, मृत्युंजय एवं अन्यों ने जय श्री राम व भारत माता की जय के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। यहां उनका स्वागत टॉवर की निर्मात्री कम्पनी पॉयस एयर प्रा. लि. के अधिकारी व टीम पॉयस के कोर ग्रुप के सदस्य वरिंदर भटारा ने किया।

 उन्होंने टॉवर की कार्यप्रणाली व क्षमता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये एयर प्यूरीफायर लगभग 24 मीटर ऊंचा टाॅवरनुमा ढांचा है जो आसपास के वातावरण से 3.88 करोड़ क्यूबिक फीट हवा साफ़ कर रहा है। उनके मुताबिक ये स्मार्ट टॉवर चौक आसपास के वातावरण से प्रदूषित वायु को इनटेक करके स्वच्छ वायु बाहर वायुमंडल में छोड़ रहा है। इस पर बाकायदा डिस्प्ले भी हो रहा है कि ये स्मार्ट टाॅवर जो हवा अंदर खींच रहा है उसमें प्रदूषण की कितनी मात्रा है व जो हवा बाहर आ रही है वो कितनी शुद्ध है। ये न केवल प्रदूषण खत्म कर रहा है, बल्कि आसपास के क्षेत्र में तापमान भी कम कर रहा है।

वरिंदर भटारा ने बताया कि यह प्रोजेक्ट पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर मेक इन इंडिया के तहत बनाया गया है और इसमें वोकल फाॅर लोकल की अवधारणा का पालन करते हुए स्टार्ट-अप इंडिया के तहत पंजीकृत भी कराया गया है।

किन्नर समाज ने राम लला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बधाई गाई

किन्नर समाज ने राम लला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर साईं मंदिर में बधाई गाई

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 22 जनवरी

किन्नर समाज ने राम लला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सेक्टर 29 स्थित साईं मंदिर में बधाई गाई। पूरे मंदिर परिसर को फूलों से अद्वितीय रूप से सजाया गया हुआ था। मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पर हवन किया व आहुतियां दी गईं। शाम को दीपमाला की गई व जबरदस्त आतिशबाजी कर महा दिवाली मनाई। इसके अलावा सारा दिन अटूट लंगर भी बरताया गया व गर्म दूध वितरित किया गया।

नी माँ मेरी आएगी केहड़ी रुते…

नी माँ मेरी आएगी केहड़ी रुते…

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 22 जनवरी

तू ही तू, रामदरबार में माता राम बाई चेरिटेबल ट्रस्ट राम दरबार, चण्डीगढ़ द्वारा आयोजित 64वें सालाना उर्स-ए-मुबारक एवं सर्वधर्म समागम में आखिरी दिन पंजाबी सूफी गायक सरदार अली और असलम अली ने एक से एक सूफ़ी कलाम नी माँ मेरी आएगी केहड़ी रुते…, रब्ब कह बैठा हाँ…आदि प्रस्तुत करके समां बाँध दिया। ये जानकारी संस्था के प्रवक्ता तेजिंदर चौहान, जो हर वर्ष दुनिया के सबसे बड़े रावण के दहन कार्यक्रम के लिए जाने जाते हैं, ने दी। उन्होंने बताया कमी सप्ताह भर तक चले इस समारोह में श्रीमद्भागवत कथा, श्री गुरु ग्रंथ साहब जी व श्री राम चरितमानस का अखंड पाठ, पंजाबी सूफी महफ़िल व शब-ए-सूफ़ियाना का आयोजन हुआ व रोजाना अटूट भंडारा बरताया गया।  उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी माता राम बाई चेरिटेबल ट्रस्ट राम दरबार, चण्डीगढ़ द्वारा आयोजित 64वां सालाना उर्स-ए-मुबारक एवं सर्वधर्म समागम मर्द-ए-कुलन्दर जन्नतनशीन पूजनीय माता राम बाई जी अम्मी हुजूर शहंशाह का उर्स-ए-मबारक अपनी कदीमी रिवायात के मताबिक दरबार परिसर में शहजादा पप्पू सरकार जी गद्दीनशीं तू ही तू रामदरबार के सानिध्य में धूमधाम से मनाया गया। 

कंवरपाल गुर्जर ने श्री खेड़ा मंदिर पर प्रसाद का वितरण किया

श्रीराम मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने पर कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने श्री खेड़ा मंदिर पर प्रसाद का वितरण किया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 22  जनवरी

कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या में प्रभु श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है उसी की खुशीयो का इजहार करते हुए जगाधरी स्थित श्री खेड़ा बाबा जी मंदिर पर पहुंचकर उन्होंने वहां प्रसाद वितरण किया इस दौरान उनके साथ हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड जिला प्रधान मनोज गुप्ता, पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग ,विकास बंसल, रोहित गर्ग आदि साथ रहे ,कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने कहा की आज का दिन इतिहास में अमर हो गया है,आज का यह शुभ कार्य जिसको देखने के लिए हमारे बड़े बुजुर्गों ने अपने प्राणों को न्यौछावर किया था वह दिन हमें देखने को मिला आज इसी के खुशियों का इजहार करते हुए सभी लोगों ने मिलकर प्रसाद का वितरण किया है, हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड जिला यमुनानगर प्रधान मनोज गुप्ता ने कहा की खुशियां मिलकर बांटने से और ज्यादा बढ़ती है, प्रभु श्री राम के अयोध्या आगमन पर अयोध्या के लोगों ने उसे समय दीपावली मनाई थी आज उनके मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने पर हम सभी लोग मिलकर खुशियां मना रहे हैं।

श्री श्याम करूणा फाउंडेशन ने भगवान श्री राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के मौके  पर  आयोजित किया भंडारा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 22 जनवरी

अयोध्या धाम में 22 जनवरी को भगवान श्री राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा  के मौके पर श्री श्याम करूणा फाउंडेशन के चेयरमेन व समाजसेवी अमिताभ रूंगटा के नेतृत्व में 97 वे सामूहिक भंडारे का आयोजन इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 में जरूरतमंद लोगों के लिए किया गया।

अमिताभ रूंगटा के साथ फाउंडेशन के अन्य सदस्यों में चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, अनुपमा रुंगटा , शेखर झा ,सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा, निधि संधु, सुशांत ,राजू, सीमा अवदेश व अन्य उपस्थित थे।

इस अवसर पर अमिताभ रूंगटा ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा सभी शहरवासियों के लिए हर्ष की बात है। इस दिन सभी अपने घरों के आंगन में दीप जलाए और खुशी मनाए जबकि सुबह भगवान की स्तुति के बाद जगह जगह अन्न भण्डारे का आयोजन अपनी क्षमता के अनुसार कर इस दिन को यादगार बनाए।

 उन्होंने कहा इस पवित्र दिन पर अन्न भण्डारे का आयोजन करने से मन की शांति प्राप्त होगी।

रामजी की निकली सवारी

  • उत्तराखंड भातृ संगठन, दरिया ने भगवान श्रीराम जी की निकाली भव्य शोभा यात्रा
  • श्री राम शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 22 जनवरी

अयोध्या में श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आज उत्तराखंड भातृ संगठन, दरिया ने गढ़वाल कॉलोनी में राम भक्तों ने गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली। हजारों राम भक्तों ने जय श्रीराम जी के जयघोष से  गांव दरिया की गलियां गूंज उठी।
इस अवसर पर जगह जगह पुष्प बरसात के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया । शोभायात्रा में बच्चों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
हाथ में श्रीराम के झंडे लेकर हजारों लोगों  भगवान श्रीराम के नारे लगाये पूरा माहौल राम नाम से गूंज उठा। जगह-जगह लोगों ने फूलों के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया। फल के साथ लड्डू भी बांटे गए। उत्तराखंड भातृ संगठन के प्रधान सुनील पंत ने कहा कि भगवान श्रीराम की शोभायात्रा में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया ।

भाजपा मंडल नंबर 11 की अध्यक्षा ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर लँगर सेवा की

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 22 जनवरी

अयोध्या में बहुप्रतीक्षित राम मंदिर के नवनिर्माण और रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर शहर वासियों में खासा उत्साह देखने को मिला। शहर भर में गली मोहल्ले और मार्किटों में राम भक्तों द्वारा लँगर का आयोजन किया गया। इस दौरान जगह जगह पर छोले-कुलचे, चाय, खीर, कड़ी चावल और मीठे हलवे का प्रसाद बांटा गया। इसी क्रम में भाजपा मण्डल नबर 11 की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली और उनकी टीम ने सेक्टर 19 डी में मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन, सेक्टर 19 सी, सिटी ब्यूटीफुल रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और सेक्टर 21 में नामदेव भवन के सामने आयोजित लँगर में सेवा निभाई। उन्होंने जय श्री राम के जयघोष के साथ सभी में लड्डू बांट कर सब का मुंह मीठा करवाया ।

पहले दिन अनुष्ठान, यात्रा, भंडारा और संकीर्तन सभा आयोजित हुई

  • रॉकी मित्तल ने संस्कृत गुरूकुल में आयोजित एक शाम श्री राम के नाम  में किया भजन गायन
  • माता मनसा देवी परिसर के संस्कृत गुरुकुल श्री मुक्तिनाथ वेद विद्या आश्रम में महाउत्सव हुआ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 22 जनवरी

अयोध्या में राम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महाेत्सव के मौके पर माता मनसा देवी परिसर के संस्कृत गुरुकुल श्री मुक्तिनाथ वेद विद्या आश्रम में दो दिवसीय महाउत्सव की शुरुआत रविवार से हुई। परिसर में गुरुकुल परिवार की तरफ से वैदिक मंत्रों का अनुष्ठान करते हुए भव्य कलश यात्रा, प्रभु श्री राम की शाेभा यात्रा निकाली गई। गुरूकुल के आचार्य स्वामी श्रीनिवासाचार्य ने बताया, यह यात्रा गुरूकुल से शुरू होकर सेक्टर 5 के एरिया में घूमी। इस यात्रा को गुरुकुल के विद्यार्थियों ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए पूरा की। इसके बाद परिसर में भंडारा लगाया गया। वहीं शाम में भजन संध्या – एक शाम प्रभु राम के नाम हुई। जिसमें गुरुकुल के विद्यार्थी अमित शर्मा ने राममय माहौल को बनाया। इस कार्यक्रम में खासतौर पर लोक गायक रॉकी मित्तल ने भजन गायन से सभी लाेगों को भावविभोर कर दिया। आरती के बाद प्रसाद बांटा गया। इस महाउत्सव के कार्यक्रम में ईश्वर जिंदल ने राम मंदिर निर्माण के इतिहास से अवगत कराते हुए सभी रामभक्तों को भगवान राम के आगमन को लेकर  बधाई दी। गुरुकुल के प्रधान मुकुल बंसल ने भगवान राम की महिमा का वर्णन किया। इस दौरान गुरुकुल के प्रधान मुकुल बंसल, सचिव अश्वनी गुप्ता, जयकिशन सिंगल, मुकेश गुप्ता, लाजपतराय बंसल व योगाचार्य अश्वनी शर्मा, जयजराम, शुक्ल और मंजू सहित सभी पदाधिकारियों कई श्रद्धालु मौजूद रहे।

यह मंदिर नहीं, शुभारंभ है आत्म सम्मान का

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 22 जनवरी

आज प्राचीन कला केंद्र सेक्टर 35 और संस्कार भारती चण्डीगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में मां सिद्धिदात्री ट्रस्ट के सहयोग से “श्री राम कवि सम्मेलन” का आयोजन किया गया। प्राचीन कला केंद्र की निदेशक समीरा कौसर और संस्कार भारती के मार्गदर्शक सौभाग्य वर्धन ने बताया कि बताया कि शहर में पहली बार श्री राम के ऊपर कवि दरबार का आयोजन किया गया है। मां सिद्धिदात्री ट्रस्ट की अध्यक्ष पूनम शर्मा, पूर्व मेयर ने मुख्य अतिथि सुभाष शर्मा, आर के जोशी, हितेश पुरी, रजत मल्होत्रा का स्वागत किया। संस्कार भारती के विधा प्रमुख एवं प्रसिद्ध कवि डॉ. अनीश गर्ग ने बताया कि श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पूर्व खूबसूरत काव्य संध्या श्रीराम जी के चरणों में समर्पित की गई। सबसे पहले युवा कवि यश कांसल ने पढ़ा,” जानकी नंदनी के प्यारे जो राम है, कौशल्या के राज दुलारे राम है”, अंतर्राष्ट्रीय शायरा ईशा नाज़ ने,” बात सुन लीजिए है यही काम की, मैं मुसलमान होके भी हूं राम की”, डॉ. अनीश गर्ग ने “यह मंदिर नहीं शुभारंभ है आत्म सम्मान का.. यह उद्घघोष है राम भक्तों राष्ट्र के उत्थान का”,  डेज़ी बेदी ने कहा,”भक्ति रस की लौ से देखो जगमगाने अवध लगा”, सरिता सरीन ने कहा,”जब से राम बसे हिय में आराम हो गया है,राम कृपा से बिन बोले हर काम हो गया है”। इस कार्यक्रम में अनिता जोशी, अनूप सरीन, सुदर्शन पराशर, मनमोहन पाठक, कामिनी राणा, इंदु सिंगल इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अनिता जोशी ने सबका धन्यवाद व्यापित किया।

जालंधर में श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में निकाला गया भव्य मार्च

श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में निकाला गया भव्य मार्च, जालंधर महानगर भी बना अयोध्या 

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 22 जनवरी

श्री राम लाल जी के प्राण प्रतिष्ठा पर रुद्र सेवा संगठन की तरफ से एक भव्य विशाल मार्च निकाला गया इस मौके पर जानकारी देते हुए रुद्र सेवा संगठन के अध्यक्ष मोहित शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि जैसे अयोध्या में श्री राम लाल जी के प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है वैसे ही आज हमारा जालंधर अयोध्या में ही हो गया है संगठन के सभी साथियों की तरफ से रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष से पहले एक विशाल भव्य मार्च जो की संगठन की तरफ से निकाला गया यह मार्च खिंगरा गेट रूद्र सेना संगठन के मुख्य दफ्तर से आरम्भ कर शोभा यात्रा के मार्ग पर चली इसी के साथ ही शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर मां के दरबार से आशीर्वाद भी प्राप्त किया संगठन की तरफ से समूह महानगर शहर वासियों को अपील भी की है की सभी लोग मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के आने के उपलक्ष में अपने घरों में दीपक माला करें पटाखे चलाएं लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दें इसी के साथ ही रुद्र सेना संगठन व शहर में अलग-अलग संगठनों के द्वारा विशाल लंगर भी लगाए गए और महानगर में निकलने वाली शोभायात्रा पर काफी दुकानदारो की तरफ से पुष्प वर्षा भी की गई