भाजपा पंजाब प्रतिनिधिमंडल ने नफरत फैलाने वाले भाषण के लिए संदीप दायमा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई


भारत जैसे देश में, जो सभी धर्मों का सम्मान करता है, ऐसी नफरत का कोई स्थान नहीं है: जय इंद्र कौर

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 06 नवम्बर  :

प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष जय इंदर कौर के नेतृत्व में भाजपा पंजाब नेतृत्व ने आज सेक्टर-39 पुलिस स्टेशन में भाजपा राजस्थान नेता संदीप दायमा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

जय इंदर कौर के अलावा भाजपा प्रतिनिधियों में ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष अमरपाल सिंह बोनी अजनाला, भाजपा पंजाब सचिव कंवर सिंह टोहरा, प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह बलियावाल और वकील हरनीत सिंह शामिल थे।

शिकायत दर्ज करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए महिला मोर्चा अध्यक्ष ने कहा, “हमारे पवित्र गुरुद्वारों और मस्जिदों के खिलाफ राजस्थान के नेता संदीप दायमा द्वारा की गई असंवेदनशील नफरत भरी टिप्पणियों ने हमारी भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है और इसे सिर्फ माफी मांगने से माफ नहीं किया जा सकता है। पंजाब बीजेपी ने इस पर कड़ा रुख अपनाया है और हम इसकी निंदा करते हैं और आज हमने उक्त नेता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और मांग की है कि उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।”

भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष ने आगे कहा, “अध्यक्ष सुनील जाखड़ जी के नेतृत्व में हमारे राज्य नेतृत्व ने पहले ही संदीप दायमा के पार्टी में बने रहने के खिलाफ अपना कड़ा विरोध केंद्रीय नेतृत्व को बता दिया है और मैं एक बार फिर उनसे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और तुरंत निष्कासित करने का आग्रह करती हूं।”

उन्होंने आगे कहा, “इस संदीप दायमा ने जानबूझकर देश के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने के लिए ऐसा बयान दिया है और उसे सिर्फ माफी मांगकर बच निकलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। भारत जैसे देश में, जो सभी धर्म और आस्था का सम्मान करता है, ऐसी नफरत के लिए कोई जगह नहीं है।”

मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए भाजपा पंजाब के प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह बलियावाल ने कहा, “कैप्टन अमरिन्दर सिंह जी और प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ जी सहित हमारी भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व ने इस बयान पर कड़ा एतराज जताया है और यह भाजपा ही है जिसने यह मुद्दा उठाने की और उनके खिलाफ मामला दर्ज कराने की पहल की है। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वारिंग के विपरीत, जो 1984 के सिख विरोधी दंगों के ज्ञात आरोपी कमल नाथ की प्रशंसा कर रहे हैं, हमने उनके बयान की कड़ी निंदा की है और उन्हें पार्टी से बाहर करने की मांग की है।”

बाद में जय इंदर कौर ने दायमा को पार्टी से निष्कासित करने के लिए भाजपा हाईकमान के प्रति आभार भी व्यक्त किया।

आर्ट क्लास के बच्चों को एक्रेलिक कलर पेंटिंग कैनवास पर बनाने का प्रशिक्षण दिया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 06 नवम्बर  :

गवर्नमेंट हाई स्कूल सैक्टर 49 डी चण्डीगढ़ में पेटिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानाचार्य दर्शनजीत कौर द्वारा स्कूल परिसर में मम्मास पेंटिंग वर्कशॉप, चण्डीगढ़ की संस्थापिका आर्टिस्ट जेएस डॉली को प्रशिक्षण देने हेतु आमंत्रित किया गया। सुश्री डॉली ने वर्कशॉप में आर्ट क्लास के बच्चों को एक्रेलिक कलर पेंटिंग कैनवास पर बनाने का प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सातवीं, आठवीं, नौवीं कक्षा के बच्चों ने पेटिंग वर्कशॉप में तीन घंटे में कंप्लीट पेंटिग बनाना सीखा। इस अवसर पर जेएस डॉली ने बताया कि उन्होंने लेटेस्ट तकनीक से पेंटिंग बनाने की कला पेंटिंग वर्कशॉप लंदन यूके से सीखी ओर उसी प्रकार से सभी स्कूल विद्यार्थी, सीनियर सिटीजन, हाउस वाइफ या कोई भी जरूरतमंद  पेंटिंग सीखना चाहता है तो उसे संस्था निशुल्क प्रशिक्षण देती है।

मार्क-10 में सीबीएसई नेशनल शूटिंग आज से, 772 शूटर्स साधेंगे निशाना

  • हॉलमार्क स्कूल मेजबानी के लिए तैयार, देश के हर कोने से शूटर्स पहुंचे पंचकूला

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 06 नवम्बर  :

सीबीएसई नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप-2023 का आगाज 7 नवंबर(मंगलवार) को होगा और देश भर के टॉप शूटर्स इसमें मेडल का दावा पेश करेंगे। 772 शूटर्स ने इसके लिए अपनी दावेदारी पेश की है और मुकाबलों का आगाज सुबह 8 बजे से होगा। हॉलमार्क पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर जिवतेश गर्ग ने बताया की नेशनल की शुरुआत आईआरएस अंकुर आल्या करेंगे, जबकि डीसी पंचकूला सुशील सरवन इस मौके पर चीफ गेस्ट होंगे। एडीसी वर्षा खंगवाल इस मौके पर स्पेशल गेस्ट होंगी।

उन्होंने बताया कि मुकाबले मंगलवार सुबह 8 बजे से होंगे और रात 11.30 बजे तक जारी रहेंगे। इससे पहले शूटर्स को प्री-इवेट में शामिल होने का मौका दिया गया और इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की रेंज पर उन्होंने अपने निशाने को परखा। गर्ग ने कहा की ये पहला मौका है जब नेशनल को इस तरह की टॉप स्टैंडर्ड रेंज पर कराया जा रहा है। पहली बार युवा स्विस टारगेट पर निशाना लगाएंगे, जिससे उनका स्कोर सीधा कंप्यूटर के जरिए सॉफ्टवेयर में दर्ज हो जाएगा। ये टारगेट अभी तक देश की चुनिंदा बड़ी रेंज में ही हैं। उन्होंने कहा कि हॉलमार्क हमेशा ही टेक्नोलॉजी को सुविधा के लिए इस्तेमाल किया है। हमें हमेशा ये प्रयास करते रहेंगे।

घर बैठे शूटर्स ने दी एंट्री:

स्कूल डायरेक्टर जिवतेश गर्ग ने भी कहा कि इस बार सभी शूटर्स ने नेशनल के लिए एंट्री अपने घर से या स्कूल से दी है। उन्होंने अपनी डिटेल(बारी) को चुना और अब वे उसी के अनुसार इसमें खेलेंगे। पहले शूटर्स को पूरा दिन बारी का इंतजार करना पड़ता था और वेन्यू पर आकर ही वे डिटेल चुन पाते थे। अब ऐसा नहीं है और वे पहले इसे चुनकर ही यहां आए हैं। इसके अलावा स्कूल में भी शूटर्स के रहने का इंतजाम किया गया है, ताकि उन्हें नेशनल खेलने में किसी तरह की परेशानी न हो।

Police Files, Panchkula – 06 November, 2023

एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नें हेरोइन तस्करी के मामलें महिला आरोपी को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 06 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा के निर्देशानुसार जिला में नशा तस्करो के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज उप.नि. भीम सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम नें हेरोइन तस्करी के मामलें में महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये महिला आरोपी की पहचान सुखप्रीत कौर उर्फ सुखी पत्नी राज कुमार वासी गांव बडियाल जिला कपूरथला पंजाब उम्र 24 साल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम कल 05.11.2023 को नशे की रोकथाम हेतु कालका क्षेत्र में मौजूद थे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उपरोक्त महिला आरोपी सुखप्रीत जो कि नशीला पदार्थ हेरोइन का तस्करी का काम करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम नें प्रीत नगर कालका से उपरोक्त महिला को अवैध नशीला पदार्थ 10.87 ग्राम हेरोइन के काबू किया । पुलिस एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नें महिला आरोपी के खिलाफ के एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना कालका में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में महिला आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

अवैध हुक्का चलानें पर मामला दर्ज, 4 सहायक सचालंक गिरफ्तार, 3 हुक्के बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 06 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सिबास कविराज के मार्गदर्शन में जिला में अवैध हुक्का चलानें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में देर रात्रि को अवैध हुक्का चलानें वालें सचालकों के खिलाफ कानून की उल्लंघना करनें पर मामला दर्ज करके 4 सहायक सचालकों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान अतुल कुमार यादव पुत्र राजकुमार यादव वासी सेक्टर 18 पंचकूला, शिकन्दर कुमार पुत्र बिंदशेवरी रविदास वासी बापू धाम कालौनी सेक्टर 16 चण्डीगढ, गौरव पुत्र जगदेव सिंह वासी मनीमाजरा चण्डीगढ तथा अरविंद ठाकूर पुत्र अशोक कुमार वासी मनीमाजरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 05.11.2023 की देर रात्रि को पुलिस की स्पेशल टीम सेक्टर 5 पंचकूला में मौजूद थी । जो पुलिस नें गुप्त सूचना के आधार पर मोब सोप न. 1 हाई फाइव में रेड की गई । जो मौका पर उपरोक्त व्यक्ति अतुल कुमार यादव शिकन्दर कुमार गोरव अरविन्द ठाकुर मौजूद मिलें और मौका से 3 हुक्के जलते हुए तथा 39 हुक्का पाईप बरामद किए गये । पुलिस उपायुक्त पंचकूला के द्वारा जिला में हुक्का चलानें पर प्रतिबंध करते हुए धारा 144 लागू की हुई है जो कानून की उल्लंघना करनें पर पुलिस नें थाना सेक्टर 05 पंचकूला में भा.द.स. की धारा 188,269, 270 के तहत मामला दर्ज करके उपरोक्त 4 सचालको को गिरफ्तार किया गया ।

बिछडों को परिवार से मिलवानें के लिए पुलिस की टीमें गठित, एनजीओं के साथ मिलकर करेंगी कार्य

  • आप्रेशन स्माईल माह में अब तक 10 बच्चो को उनके परिवार से मिलवा चुकी है इसी अभियान के तहत लगातार पुलिस की टीमें कार्य कर रही है

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 06 नवम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर सिंह के मार्गदर्शन में राज्य स्तर पर आप्रेशन स्माईल अभियान चलाया गया है जिस अभियान के पुलिस उपायुक्त के नेतृत्व में जिला में नोडल अधिकारी सहित थाना स्तर पर टीमें गठित की गई । जिन टीमों के द्वारा पंचकूला क्षेत्र से परिवार से बिछडे हुए बच्चों, महिलाएं, पुरुषो को ढुँढकर उनके परिवार से मिलवानें काम करेंगी ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया कि पुलिस की टीमें एनजीओं के साथ मिलकर परिवार से बिछडो को मिलवानें के साथ साथ पुलिस की टीमें मार्किट, फैक्टरी इत्यादि में निगरानी की जायेगी । क्योकि बालक और बालक और कुमार श्रम (प्रतिषेध और विनियमन) अधिनियम, 1986 के तहत कोई भी व्यक्ति, दुकानदार, फैक्टरी मालिक द्वारा 14 वर्ष से कम आयु के बच्चो किसी भी प्रतिष्ठान में मजदूर के रूप में काम करने की अनुमति नहीं दी जा सकती । इस कानून की उल्लंघना करनें पर तुरन्त मामला दर्ज करके कार्रवाई की जायेगी । इसके अलावा पुलिस की टीमें बंधुआ मजदूरी करवानें के खिलाफ कार्यवाही करेगी, इसके साथ पुलिस उपायुक्त नें बताया कि सडको, मार्किट इत्यादि में भीख मगँवानें वालें अनाथ बच्चो को चिल्ड्रन होम में पुर्नवाश करेगी ताकि बच्चे पढाई करके अपनें जीवन में कुछ काबिल बन सके । इसके अलावा मार्किट, सडको इत्यादि पर भीख मांगनें वालें बच्चो को पुर्नवाश करेंगी और भीख मँगवानें वालों के कानूनी कार्रवाई करेंगी इसी अभियान के तहत पुलिस की टीमों नें  01 नवम्बर से अब तक परिवार से बिछडे 10 बच्चो, 03 व्यस्क, को उनके परिवार से मिलवा चुकी है पुलिस उपायुक्त नें बताया कि घर कोई सदस्य अगर कोई गुम हो जाता है तो सारे परिवार की खुशीया छीन जाती है और अगर वह सदस्य उस परिवार को फिर से मिल जाता है तो परिवार सारे जंहा की खुशीया उनके झोली में मिल गई है और इस अभियान को कामयाब बनानें के लिए एंटी हयूमन ट्रैफकिंग यूनिट के साथ मिलकर इस अभियान को तेजी स्तर पर कार्य करके पिछले वर्ष से गुम हुए को डाटा निकालकर उनके परिवार के साथ मिलवायेगी ।

इस अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के नेतृत्व में लघु सचिवालय सेक्टर 01 में मीटिंग का आयोजन किया गया । जिस मीटिंग में जिला पंचकूला के आप्रेशन स्माईल के नोडल अधिकारी एसीपी आर्यन चौधरी, डिस्ट्रीक सोशल वेलफेयर आफिसर दीपक कुमार,  एडिशनल लेबर कमिश्रर की तरफ से श्री किरण वर्मा, नरेश कुमार एएसआर, श्रीमति सीनम वन स्टाप सेंटर, एनजीओ जडो से जुडे से श्री विकास नागपाल, श्रीमति रेणु चावला, तथा पुलिस टीम मेम्बर उप.नि. यादविन्द्र सिंह, मुख्य सिपाही प्रवीण कुमार, मुख्य सिपाही सत्यावान,  उप.नि. सुरजीत कुमार, उप.नि. सतीश कुमार, उप.नि. यशपाल सिंह, स.उप.नि निर्दोष, महिला मुख्य सिपाही सुखजीन्द्र कौर, महिला मुख्य सिपाही अनिता बराड, , महिला मुख्य सिपाही राखी तथा महिला सिपाही रेणु देवी मौजूद रहे ।

दिवाली बोनस की मांग को लेकर जीएमसीएच में कार्यरत ठेका कर्मचारियों ने अस्पताल में दिया धरना

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 06 नवम्बर  :

जीएमसीएच सेक्टर 32 अस्पताल में कार्यरत अलग-अलग विभागों के सैकड़ो ठेका कर्मचारियों ने दिवाली बोनस एवं अन्य लंबित पड़ी जरूरी मांगो की पूर्ति के लिए जीएमसीएच एम्पलाइज एंड वर्कर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया। जीएमसीएच एम्पलाइज एंड वर्कर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी के प्रधान सुखबीर सिंह ने बयान जारी करते हुए बताया कि इस प्रदर्शन में सफाई कर्मचारी, सुरक्षा कर्मचारी, वार्ड अटेंडेड, पैरामेडिकल स्टाफ, कंप्यूटर डाटा ऑपरेटर,लिफ्ट ऑपरेटर,ड्राइवर,टेलर,पब्लिक हेल्थ वर्कर, ग्रिड आशादीप सेक्टर 31 सुरक्षा कर्मचारी मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट सेक्टर 32 सुरक्षा कर्मचारी के आफ ड्यूटी सैकड़ो वर्कर अलग-अलग शिफ्ट में इस प्रदर्शन में शामिल हुए अस्पताल में किसी तरह का कामकाज बंद नहीं किया गया वर्कों की जरूरी लंबे समय से लंबित पड़ी मांगों के साथ-साथ दिवाली बोनस दिए जाने की मुख्य मांग थी जिस पर धरने प्रदर्शन के दौरान अस्पताल प्रबंधन की ओर से ज्वाइंट एक्शन कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल बातचीत करने के लिए बुलाया गया और प्रतिनिधि मंडल में शामिल अलग-अलग विभागों के प्रतिनिधियों को हॉस्पिटल डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉक्टर जसविंदर कौर एवं एडिशनल डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन जीएमसीएच खुशप्रीत कौर द्वारा बताया गया कि वर्कों की बोनस की मांग को अस्पताल प्रबंधन की ओर से चंडीगढ़ लेबर कमिश्नर के पास भेजा गया है और वहां से जैसे ही जवाब आता है वर्कों को अगर बोनस बनता है तो जरूर दिया जाएगा और बाकी लंबित पड़ी मांगों पर भी प्रबंधन की ओर से भरोसा दिलाया गया कि इनको भी जल्द कमेटी बनाकर पूरा किया जाएगा। अस्पताल प्रबंधन द्वारा दिए आश्वासन के बाद वर्कों ने अपना धरना प्रदर्शन फिलहाल अगले आदेश तक स्थगित करने का फैसला किया। 

अमरीश भगत बने शिवसेना पंजाब दुआबा जोन के प्रधान

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़–06 नवम्बर  :

अमरीश भगत बने शिवसेना पंजाब दुआबा जोन के प्रधान शिवसेना पंजाब की बैठक जालंधर में हुई इसमें शिवसेना पंजाब के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजीव गनोली व राष्ट्रीयchairman राजीव टंडन रोहित महाजन सतीश महाजन मिकी पंडित राजेश पलटा मुकेश डॉक्टर जसविंदर सुमित जसूजा विशेष रूप से शामिल हुए शिवसेना पंजाब का विस्तार करते हुए श्री अमरीश भगत जी को दोआबा जोन का प्रधान लगाया गया भगत जी ने कहा कि शिवसेना पंजाब की नीतियों को पसंद करते हुए वह शिवसेना पंजाब मैं शामिल हुए हैं वह जल्द ही और नियुक्तियां करेंगे और शिवसेना की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाएंगे इस अवसर पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे जिसमें महिलाओं की भी उपस्थित भी थी 

एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने कहा- वे नशे से दूर रहेंगे

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़–06 नवम्बर  :

हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह आईपीएस साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन, आईपीएस, कुमारी निकिता खट्टर, आईपीएस और श्री अनिल कुमार साहब के मार्गदर्शन में निरंतर नशा मुक्त हरियाणा अभियान को लेकर प्रतिदिन ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है तो दूसरी और ब्यूरो द्वारा नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। इस कार्य को पूर्ण करने के लिए ब्यूरो द्वारा उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा को नियुक्त किया गया है। वे प्रतिदिन साइकिल पर सवार होकर हरियाणा के अलग अलग ज़िलों में नशे के विरुद्ध जागरूकता सन्देश दे रहे हैं। वे आज राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे और एक दिवसीय 15 वां नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। विद्यालय की प्राचार्या सरोज देवी की उपस्थिति में 819 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भाग लिया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों  को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि नशा अनेक प्रकार का है और छोटे से छोटा नशा जैसे तम्बाकू भी बहुत अधिक घातक है जिसके कारण प्रत्येक 4 सेकंड में एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। प्रतिबंधित नशों पर चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को इससे होने वाले भयानक परिणामों बारे बताते हुए कहा कि ये नशे मनुष्य के मस्तिष्क को निष्क्रिय कर देते हैं। यही कारण है कि ऐसा व्यक्ति किसी भी अपराध को करने से नहीं हिचकिचाता है। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं का कारण भी नशा है। विभिन्न कविताओं, गानों, प्रसंगों और उदाहरणों के माध्यम से विद्यार्थियों को नशे जैसे अभिशाप से बचने का आह्वान करते हुए उनसे अनेक प्रश्न पूछे गए। प्रश्नोत्तरी में विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों ने अपने हृदय पर हाथ रखकर शपथ ग्रहण की और कहा कि वे जीवन में किसी प्रकार का नशा नहीं करेंगे और अन्य लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करेंगे। यदि कोई व्यक्ति नशा बेचता है तो इसकी सूचना हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर देंगे। 

Financial empowerment from MSMES will strengthen industries : Bharti Sood

Demokratic Front, Chandigarh, 06      November   :

An interactive session was organised by the Chandigarh chapter of the PHD Chamber of Commerce and Industry to educate MSMEs on various aspects of financial empowerment, including loan management, listing, and ratings.

Regional Director of PHDCCI, Ms. Bharti Sood, welcoming the attendees, mentioned that by empowering small businesses with knowledge and tools, they can be helped to overcome financial challenges and contribute to their sustainable development.

Mukul Bansal, Coordinator of the Banking and Financial Services Committee of PHD Chamber of Commerce and Industry, spoke about the importance of loan stability and restructuring, which are crucial aspects in maintaining financial stability and promoting economic growth. MD Shiv Shankar Kumar of Yashoda Fintech discussed loan management and the perspective of lending from banks.

Mr. Shiv Shankar Kumar, MD, Yashoda Fintax discussed about debt management and the bank’s lending approach. He mentioned that Debt, when managed prudently, can be a useful tool for economic growth, investment, and personal development. However, without careful management, debt can quickly spiral out of control, leading to severe financial distress and potential bankruptcy

Mr. Ananda Prakash Jha, Director- Business Development (North- MCG) CARE Ratings shared the benefits of care rating for MSMEs. He had mentioned that it plays a pivotal role in their growth and sustainability. MSMEs often struggle to access affordable credit due to a lack of substantial collateral or credible credit history.

Rakesh Khurana, Senior Manager at the National Stock Exchange, explained how MSMES can raise funds through listing on the NSE and improve their operational efficiency. Dr. Rajesh Prasad, Field Head of PNB, shared funding options to assist MSMES with their financial requirements. 

संस्कृत की विविधता से अवगत कराने के लिए हुई योग और वैदिक प्रतियोगिता

माता मनसा देवी परिसर के श्री मुक्तिनाथ वेद विद्याश्रम संस्कृत गुरुकुल में ओम पतंजलि युवा भारत इकाई ने प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 06नवम्बर  :

संस्कृत में विविधता है। इससे युवा पीढ़ी को जोड़ने के लिए माता मनसा देवी परिसर के श्री मुक्तिनाथ वेद विद्याश्रम संस्कृत गुरुकुल में ओम पतंजलि युवा भारत इकाई ओर से योग और वैदिक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में प्रार्थना और सूर्य-नमस्कार के साथ मंत्रोच्चारण हुआ। इसमें गुरुकुल के संचालक आचार्य स्वामीप्रसाद श्रीनिवासाचार्य ने सभी विद्यार्थियों पहले संस्कृत पर जागरूक किया। उन्होंने अपने संबोधन में संस्कृत के विद्यार्थियों को अष्टांग योग को लेकर बात की व बताया, असल में योग के यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान, और समाधि के मतलब से अवगत भी कराया।

इस प्रतियोगिता में 42 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। सभी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। इसमें आठ विद्यार्थियों को प्रथम स्थान मिला। इस प्रतियोगिता में जनार्दन मौर्य और राकेश वर्मा जी ने प्रशिक्षक निर्णायक  की भूमिका निभाई। दोनों के आर्थिक सहयोग से प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को संगठन की ओर से सम्मानित किया गया।

शुक्लयजुर्वेद माध्यन्दनीय शाखा के तृतीय अध्याय की प्रतियोगिता भी हुई

इसके अलावा गुरुकुल में शुक्लयजुर्वेद माध्यन्दनीय शाखा के तृतीय अध्याय की प्रतियोगिता में 25 विद्यार्थियों ने हिस्सा बने। इसमें प्रियांशु अवस्थी को प्रथम पुरस्कार, अंशुल मिश्र को द्वितीय पुरस्कार और देवानुज मिश्र को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। इस प्रतियोगिता का समापन शान्ति पाठ के द्वारा कार्यक्रम का समापन हुआ।

‘मिशन बुनियाद’ हरियाणा के शिक्षा क्षेत्र में एक परिवर्तनकारी पहल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 06नवम्बर  :

मिशन बुनियाद, हरियाणा सरकार एवं विकल्प फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई एक अद्वितीय पहल है जो सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ-साथ उनके भविष्य को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है। यह कार्यक्रम 9वी और 10वी कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों के नींव को मजबूत करने का काम कर रही है। ये विचार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर 6 पंचकुला के प्रधानाचार्य श्री रजनीश कुमार सचदेवा ने बुनियाद कार्यक्रम में प्रगट किये।

आज इस पहल के साथ पूरे हरियाणा राज्य से 5000 छात्र जुड़े हुए है, जो न केवल अपनी शैक्षिक बुनियाद बल्कि अपने आने वाले भविष्य को भी मज़बूत बनाने की तैयारी में जुटे हुए है।

मिशन बुनियाद हरियाणा के शिक्षा क्षेत्र में एक ऐसी परिवर्तनकारी पहल है, जिसके माध्यम से पूरा हरियाणा एक ही क्लासरूम में पढ़ रहा है और अपनी नींव को मज़बूत कर रहा है। इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्कूलों से आये हुए छात्र, एक साथ एकत्रित होकर पढ़ते है, और भविष्य में होने वाले प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी भी करते है। मिशन बुनियाद क्लास कक्षा संरचना छात्रों को सीखने की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है जहां पूरे हरियाणा के छात्र टेक्नोलॉजी का उपयोग करके स्टूडियो के माध्यम से सीखते हैं। आज से एक वर्ष पहले मिशन बुनियाद प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण करके यह सभी छात्र, जो हरियाणा की विभिन्न हिस्सों के सरकारी स्कूलों से आते है, आज हमारे छोटे से परिवार का अटूट हिस्सा बन चुके है।

दिनांक 20 अक्टूबर 2023 को हरियाणा सरकार की इस पहल का 1 वर्ष पूरा हुआ। पूरे हरियाणा में स्तिथ मिशन बुनियाद के सभी 103 केंद्रों पर बड़े उत्साह के साथ यह उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रदर्शन किए गए एवं सभी केंद्रों पर मिठाई बांट कर सबको बधाई दी गई। प्रत्येक केंद्र ने कार्यक्रम की पहली वर्षगांठ के अवसर पर पर्यावरण बचाने के संदेश के साथ वृक्षारोपण भी किया।

इस अतुल्य अवसर पर आदरणीय श्री नवीन मिश्रा जी ने सभी छात्रों को एक विशेष लेक्चर देते हुए उनको प्रोत्साहित किया और साथ ही छात्रों को नया दृष्टिकोण प्रदान किया। इसी के साथ इस पूरे कार्यक्रम के दौरान केंद्रों के प्रधानाध्यापक के साथ साथ जिला विज्ञान विशेषज्ञ एवं जिला शिक्षा विभाग के कई अन्य अधिकारियों ने भी जमकर हिस्सा लिया एवं छात्रों का मनोबल बढ़ाया।

मिशन बुनियाद परिवार आप सभी को इस 1 वर्ष की अद्भुत यात्रा पूरी करने के लिए बधाइयाँ देता है और साथ ही हरियाणा शिक्षा क्षेत्र के एक उज्जवल भविष्य के लिए कामना करता है।