Sunday, December 8

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 06 नवम्बर  :

गवर्नमेंट हाई स्कूल सैक्टर 49 डी चण्डीगढ़ में पेटिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानाचार्य दर्शनजीत कौर द्वारा स्कूल परिसर में मम्मास पेंटिंग वर्कशॉप, चण्डीगढ़ की संस्थापिका आर्टिस्ट जेएस डॉली को प्रशिक्षण देने हेतु आमंत्रित किया गया। सुश्री डॉली ने वर्कशॉप में आर्ट क्लास के बच्चों को एक्रेलिक कलर पेंटिंग कैनवास पर बनाने का प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सातवीं, आठवीं, नौवीं कक्षा के बच्चों ने पेटिंग वर्कशॉप में तीन घंटे में कंप्लीट पेंटिग बनाना सीखा। इस अवसर पर जेएस डॉली ने बताया कि उन्होंने लेटेस्ट तकनीक से पेंटिंग बनाने की कला पेंटिंग वर्कशॉप लंदन यूके से सीखी ओर उसी प्रकार से सभी स्कूल विद्यार्थी, सीनियर सिटीजन, हाउस वाइफ या कोई भी जरूरतमंद  पेंटिंग सीखना चाहता है तो उसे संस्था निशुल्क प्रशिक्षण देती है।