Wednesday, January 15
  • प्रमोद वालिया व वीरेश शांडिल्य, हेमंत वालिया ,गिरधारी लाल सहित सैंकड़ो ने किया कालका चोंक पर गृह मंत्री का जोरदार स्वागत 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला  – 01 नवम्बर  :

जब तक शरीर मे अंतिम सांस व खून की अंतिम बून्द दौड़ती रहेगी अम्बाला व समस्त हरियाणा वासियो की सेवा करता रहूंगा और प्रदेश की पौने तीन करोड़ जनता को तीव्र गति से दिलवाना उनका मुख्य उद्देश्य होगा। उपरोक्त शब्द हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कालका चोंक पर हेमंत साड़ी एव लाइफस्टाइल स्टोर के उद्धघाटन के मौके पर शहर वासियों के बीच कहे। अम्बाला सिटी आगमन पर हेमंत साड़ी के प्रमोद वालिया व हेमंत सहित विश्व हिंदू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य, बीजेपी के जिला अध्यक्ष राजेश बतौरा, समाज सेवी गिरधारी लाल अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल राजू, रतन लाल अग्रवाल, पंजाबी समाज के नेता एडवोकेट संदीप सचेदवा, हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य, कुरुक्षेत्र से भद्रकाली मंदिर प्रमुख सतपाल महाराज, भाजपा नेता अनुभव अग्रवाल, पार्षद यतिन बंसल, एडवोकेट शिवम सचदेवा, दिनेश ग्रोवर, मोहिंदर कुमार सहित सैंकड़ो शहरवासियों, व्यापारियों व बीजेपी नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। 

इस मौके पर वीरेश शांडिल्य ने अनिल विज की गरिमामय मौजूदगी में प्रमोद वालिया को माता की चुनरी व स्मृति चिन्ह भेंट किया व अनिल विज को हरियाणा की जनता की आवाज बताया और कहा कि हरियाणा में बीजेपी के पास अनिल विज जैसा कोई दूसरा नही है। वीरेश शांडिल्य ने कहा 1947 को देश आजाद हुआ था देश या प्रदेश में आज तक कोई ऐसा ग्रह मंत्री नही जिसने जनता के अधिकारों का हनन करने व जनता को जस्टिस न देने वाले 372 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को सस्पेंड कर दिया इस पर शांडिल्य ने कहा विश्व हिंदू तख्त अनिल विज को साधुवाद देती है। 

वही अनिल विज ने प्रमोद वालिया, हेमंत वालिया व समस्त परिवार को नया स्टोर खोलने की बधाई दी और कहा कि वो हमेशा अम्बाला की जनता की एक आवाज पर उनके सुख दुख में खड़े रहेंगे। कार्यक्रम में अनिल विज के साथ फोटो खिंचवाने वालो की होड़ लग गई थी। इस मौके पर संजीव वालिया भी अनिल विज के साथ मौजूद रहे।