डीएवी कॉलेज शिक्षक संघ की स्थानीय इकाई ने पीसीसीटीयू के आह्वान पर विरोध प्रदर्शन किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 19 अक्टूबर :

पंजाब और चण्डीगढ़ कॉलेज शिक्षक संघ (पीसीसीटीयू) के आह्वान पर, डीएवी कॉलेज शिक्षक संघ की स्थानीय इकाई ने उन गैर-सहायता प्राप्त स्टाफ सदस्यों के समर्थन में आज कॉलेज परिसर में एक मौन और शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया जो अभी भी अपने 7वें वेतन आयोग के वेतनमान की प्रतीक्षा कर रहे हैं।  पिछले दिनों हुई कार्यकारिणी की बैठक में पारित किया गया था कि यूटी, चंडीगढ़ के निजी तौर पर संचालित सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों में 19 अक्तूबर को मौन विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। यूनियन सातवें वेतनमान, प्रोबेशनरों के लिए पूर्ण वेतन, तदर्थ के लिए वेतन में वृद्धि, कैस पदोन्नति की प्रक्रिया में तेजी लाने और पिछले सेवा लाभों के समाधान के लिए गैर-सहायता प्राप्त स्टाफ सदस्यों के साथ एकजुटता से खड़ी है।

अंत्योदय आहार योजना के अंतर्गत एमईटी सिटी में खोली गई प्रथम कैंटीन

अंत्योदय आहार योजना के अंतर्गत एमईटी सिटी में खोली गई प्रथम कैंटीन : 3000 से अधिक कामगारों को होगा फायदा 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर की थी प्रदेश में 100 अंत्योदय आहार योजना कैंटीन खोलने की घोषणा 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 19 अक्टूबर :

हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, चण्डीगढ़ के सौजन्य से जिला झज्जर की पहली कैंटीन अंत्योदय आहार योजना के अंतर्गत एमईटी सिटी के से. 7 में प्रारंभ की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री सलोनी शर्मा, आईएएस, अति. उपायुक्त, जिला झज्जर मौजूद रही। इस अवसर पर उन्होंने रिलायंस कार्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया।

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर रिलायंस की ओर से उपस्थित संजय मलिक, उपनिदेशक, श्रम विभाग एवं रिलायंस की ओर से कर्नल रोमेल राज्याण ने अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ तथा स्मृति चिन्ह देकर किया। श्रम विभाग की ओर से उपस्थित बलराज कुंडू, सहायक निदेशक तथा रिलायंस की ओर से राकेश सिन्हा ने भी मुख्य अतिथि का स्वागत फूलों का गुलदस्ता देकर किया।

इस अवसर पर बलराज कुंडू, सहायक निदेशक, श्रम विभाग ने अपने उद्बोधन में श्रम विभाग की ओर से संचालित की जा रही 22 कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देकर सभी श्रमिकों को जागरूक किया तथा कहा कि अंत्योदय आहार योजना के अंतर्गत एमईटी सिटी सेक्टर 7 में जिला झज्जर की पहली भोजन कैंटीन का शुभारंभ किया जा रहा है जिसका उद्देश्य निर्माण श्रमिकों, औद्योगिक श्रमिकों एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को 10 रूपये की रियायती कीमत पर पर्याप्त मात्रा में पौष्टिक और संतुलित भोजन उपलब्ध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कैंटीन का संचालन मीरा महिला समूह सीएलएफ झज्जर के माध्यम से किया जाएगा।

मुख्य अतिथि सुश्री सलोनी शर्मा, आईएएस, अति. उपायुक्त जिला झज्जर ने सर्वप्रथम अपने भाषण में सभी श्रमिकों को शुभकामनाएं दी और कहा कि रिलायंस एवं श्रम विभाग का यह प्रयास प्रंशसनीय है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा राज्य में 100 अंत्योदय आहार योजना कैंटीन खोलने की घोषणा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर की थी, उस 100 कैंटीन में से एक कैंटीन आज एमईटी सिटी सेक्टर 7 जिला झज्जर में में खोली जा रही है। उन्होंने बताया कि एमईटी क्षेत्र में लगभग 3000 से अधिक कामगार लोग कार्य में लगे हुए है तथा इस कैंटीन से उन सभी कामगारों को फायदा होगा। 

कार्यक्रम में एचएनआरएलएल झज्जर टीम से कार्यक्रम प्रबंधक आशीष, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अजय, ब्लॉक समन्वयक सुरेन्द्र, नरेश सोनी, अंकित देशवाल, शिवकुमार सिंह, रणधीर मलिक, मनीष राघव, सोमबीर सुखाला, अविनाश जायसवाल, शंकर चौधरी, संजय गुलाटी, नीलम सिंह, राजकुमार, अक्षय तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। एमईटी सिटी की ओर से उपस्थित कर्नल रोमेल राज्याण ने सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया तथा मंच का संचालन रिलायंस फाउंडेशन के लोकेश कापसे ने किया।

20 अक्टूबर को दिल्ली-कनाडा दूतावास पर खालिस्तान के विरुद्ध प्रदर्शन त्योहारों के कारण रद्द : वीरेश शांडिल्य 

  • त्यौहारों के लिए पुलिस दिनों में पुलिस के लिए नहीं खड़ा करना चाहते अव्यवस्था, जल्द होगा नई तारीख का एलान : वीरेश शांडिल्य

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला  – 19अक्टूबर :

विश्व हिन्दू तख्त अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा नवरात्रों से लेकर दशहरा, दिवाली, भाई दूज, विश्वकर्मा डे,गुरु नानक प्रकाशोत्सव तक दिल्ली-कनाडा दूतावास पर खालिस्तान के विरुद्ध प्रदर्शन त्योहारों के कारण रद्द कर दिया गया है l यह फैंसला आज अम्बाला में शांडिल्य के सेक्टर-1 स्थित निवास पर आयोजत बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया l शांडिल्य ने कहा कि 15 नवंबर को अम्बाला में बैठक कर विश्व हिन्दू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के सदस्य आगे की रूपरेखा तैयार करेंगे l शांडिल्य ने कहा हिन्दू-सिख पर्व पर व सुरक्षा पर न पड़े इसलिए यह बड़ा फैसला लिया गया है l वीरेश शांडिल्य ने कहा कि एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया सदैव खालिस्तान की मांग करने वालों को मुहतोड़ जवाब देता आया है और आगे भी किसी कीमत पर कट्टरपंथियों को सर नहीं उठाने नहीं दिया जायेगा l उन्होंने कहा वह नहीं चाहते उनके प्रदर्शन के कारण दिल्ली में त्योहारों के दिनों में पुलिस के लिए अव्यवस्था खड़ी हो l इसलिए प्रदर्शन को त्योहरों तक स्थगित कर दिया गया l शांडिल्य ने कहा कि वह जल्द मीडिया के माध्यम से खालिस्तान के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन के लिए नई तारीख का एलान कर देंगे l

कालावाली की टीम  पहली नाइट  क्रिकेट प्रतियोगिता में रही उपविजेता 

शहर कालावाली के खिलाड़ी इंद्रजीत यादव ने जीता टूर्नामेंट के बेस्ट गेंदबाज का इनाम

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली – 19    अक्टूबर :

जिला सिरसा के गांव धनूर में हुए पहले नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में शहर कालावाली की टीम की कप्तान लक्की के नेतृत्व में उपविजेता का खिताब जीता । यह जानकारी देते हुए एडवोकेट दलीप सिंह सोलंकी व  कुलदीप ठाकुर ने बताया कि यह नाईट टूर्नामेंट 9अकटबुर से शुरू हुआ था जोकि गत रात्रि 18 अक्टूबर दिन बुधवार को समाप्त हुआ । उन्होंने बताया कि 10 दिन तक चले इस नाईट टूर्नामेंट में कुल 96 टीमो ने भाग लिया था । जिसके फाइनल में नोहर ( राजस्थान) व शहर कालावाली ( जिला सिरसा) की टीम पहुची । फाइनल खेलते हुए जहा नोहर की टीम ने विजेता रहते हुए 71 हजार का नगद ईनाम जीता वही शहर कालावाली की टीम ने उपविजेता रह कर 41 हजार का नगद इनाम जीता । वही इस टूर्नामेंट के बेस्ट गेंदबाज का खिताब शहर कालावाली  की टीम के खिलाड़ी इंद्रजीत यादव ने जीता जिसके तहत उसे इनाम में एक जूसर व ट्राफी तथा नगद 2800 रुपये का इनाम मिला । शहर में पहुचने पर क्रिकेट प्रेमियों ने टीम व इंद्रजीत यादव का फूलमालाओं से स्वागत किया व बधाई देने वालो का तांता लग गया ।

Police Files, Panchkula – 19 October, 2023

त्यौहारों के सीजन में ऑनलाइन लुभावनें ऑफर सें बचें

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 19 अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरक्षा कानून एंव व्यवस्था मुकेश मलहोत्रा के मार्गदर्शन में जिला में साइबर अपराधो से आमजन को जागरुकता के उदेश्य से लगातार जागरुकता अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत साइबर थाना पंचकूला की टीम नें दिन रात समयनुसार लोगो को जागरुक कर रही है जिस अभियान के तहत साइबर थाना से पीएसआई सुखबीर सिंह नें त्यौहारो के सीजन में साइबर अपराधो से बचनें हेतु सेक्टर 11 मार्किट में जाकर लोगो को जागरुक किया और उनको साइबर अपराधो से बचने हेतु सावधान हेतु जानकारी दी गई ।

इसी दौरान पीएसआई सुखबीर सिंह नें लोगो को जानकारी देते हुए बताया कि जैसे जैसे त्यौहारो का सीजन नजदीक आ रहा है वैसे वैसे साइबर अपराधी भी साइबर इंटरनेट के माध्यम से लोगो को लुभावनें आफर दिखाकर लोगो के साथ साइबर ठगी हेतु प्रयास कर रहे है इसके साथ ही बताया कि साइबर अपराधियो का प्रयास है और आपको वह प्रयास सफल नही होने देना है इसके प्रति आपको सावधान रहनें की आवश्यकता है अगर आप सावधान है तो आपके साथ साइबर धोखाधडी कभी नही हो सकती है क्योकि साइबर अपराधी आपको बहकाकर आपसे या तो ओटीपी पुछेगें या किसी लिंक पर क्लिक करवायेगे, क्योकि साइबर अपराधी कभी खुद को बैक अधिकारी बनकर धोखाधडी को अन्जाम देते है इसलिए किसी भी अन्जान व्यक्ति के साथ ओटीपी शेयर ना करें ना ही किसी प्रकार के लिंक पर क्लिक करें और साइबर संबधी किसी समस्या हेतु साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर काल करें अन्यथा साइबर आनलाईन www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करें ।

एसबीआई योनो एप को अपडेट करवाने के नाम पर 8.27 लाख की धोखाधडी में साइबर अपराधी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 19अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते बताया कि पुलिस कमिश्रर सिबास कविराज के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त उपायुक्त सुरक्षा, कानून एंव व्यवस्था मुकेश मलहोत्रा के नेतृत्व में साइबर थाना प्रभारी हरविन्द्र सिंह अगुवाई में पीएसआई सुखबीर सिंह नें बैंक अधिकारी बनकर 8.27 लाख रुपये की साइबर धोखाधडी में आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मनुकुमार पुत्र रामप्रीत सिंह वासी गांव वाजिदपुर जिला समस्तीपुर बिहार हाल पश्चिचम बंगाल उम्र 34 साल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 27.01.2023 को आनलाईन के माध्यम से साइबर थाना में एक शिकायत प्राप्त हुई जिस शिकायत में पीडित जवाहर लाल बागडी वासी सेक्टर 16 पंचकूला नें बताया कि उसके पास एक मैसेज आया जिसमें कहा कि आपकी योनो एसबीआई की एप बंद हो जायेगी और आप अपडेट करनें के लिए लिंक पर क्लिक करें जैसे ही पीडित नें उस लिंक पर क्लिक और उसी दौरान उसके फोन में एक एप डाउनलोड हो गई औऱ उसके खाते से 3 बैकं की ट्राक्जेक्शन हो गई जिसमें कुल 8.27 लाख रुपये पीडित व्यक्ति से कट गये । जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए साइबर थाना में भा.द.स. की धारा 406/420 के तहत मामला दर्ज कर दिया गया ।

जिस मामलें की आगामी जांच पीएसआई सुखबीर सिंह के द्वारा की गई । जिस जांच में पीएसआई सुखबीर सिंह नें बताया कि पीडित व्यक्ति के खाते से कटी राशि हेतु रिकार्ड प्राप्त किया गया । जिस रिकार्ड में पाया कि पीडित व्यक्ति के खाते से साइबर अपराधी के क्रेडिट कार्ड 3 लाख रुपये का हो गया है । जिस बारे अन्य साइबर सबंधी रिकार्ड प्राप्त करके मामलें सलिप्त साइबर अपराधी को कल दिनांक 18.10.2023 को साइबर थाना पंचकूला में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । जिस आरोपी से पुछताछ करके अन्य सलिप्त आरोपी को और मामलें में धोखाधडी से ठगी गई राशि को बरामद किया जायेगा ।

सुरेवाला चौक से एडवेंचर कैंप मनाली के लिए जिला हिसार के विद्यार्थी  व शिक्षक हुए रवाना

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 19 अक्टूबर :

हरियाणा विद्यालय शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से खंड उकलाना के 11 बच्चे एडवेंचर  कैंप (साहसिक कार्य कैंप) के लिए सुरेवाला चौक से रवाना हुए।  जिला हिसार से कुल  50  विद्यार्थियों का चयन किया गया। हिसार से सुरेवाला चौक पर पहुंचने पर डॉ सुरेन्द्र सेलवाल प्रवक्ता राजनीति विज्ञान ने एडवेंचर कैंप के लिए जा रहे बच्चो व शिक्षक, शिक्षिकाओं में टीम इंचार्ज डॉ संजय शर्मा, डॉ राजेंद्र कुमार, डॉ आशुतोष शर्मा, डॉ रेखा , श्रीमती संतोष, सुनीता को सुखद यात्रा की शुभ कामनाएं दी और विदा किया।  डॉ सेलवाल  ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के मनाली में 19 से 25 अक्टूबर तक  इस  कैंप में बच्चे एडवेंचर गेम्स का इंजॉय करेंगे। ये बच्चे शैक्षणिक योग्यता के आधार पर इस कैंप के लिए चुने गए हैं।  20 से 24 अक्टूबर तक  यहां  साहसिक गतिविधियों में शामिल होकर बहुत कुछ सीखेंगे।इस शरद कालीन एडवेंचर कैंप में  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिठमडा के डॉ संजय शर्मा के नेतृत्व में उकलाना खंड से सीनियर सेकेंडरी स्कूल लितानी से स्वीटी,शिवानी, हिमांशु,अक्षय, व प्रीति,कोमल, कर्मबीर, दिनेश,प्रेम,राज,प्रयास आदि  सहित जिला हिसार के सभी खंडों से लगभग 50 बच्चे शामिल है।

हिमाचल को देश का फल राज्य बनाना प्रदेश सरकार का संकल्प : जगत सिंह नेगी

विकास शर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, परवाणू –  अक्टूबर :

राजस्व, बागवानी तथा जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल को देश के फल राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए कृत संकल्प है। जगत सिंह नेगी आज डॉ. यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में उन्नत मृदा एवं पत्ती विश्लेषण प्रयोगशाला में 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित सैंपल प्रसंस्करण खंड का शुभारम्भ करने के उपरांत विश्वविद्यालय के अध्यापकों के साथ आयोजित संवाद सत्र को सम्बोधित कर रहे थे।

जगत सिंह नेगी ने कहा कि हिमाचल को देश का फल राज्य बनाने के लिए डॉ. यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के वैज्ञानिकों को दिशा परक कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों को हिमाचल प्रदेश की विविध जलवायु के अनुरूप विभिन्न फलों की किस्में तैयार करनी हांेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस दिशा में विश्वविद्यालय को समुचित सहयोग प्रदान करेगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पांच वर्षों में प्रदेश में हिमाचल प्रदेश शिवा परियोजना के तहत लगभग 1300 करोड़ रुपए खर्च करेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत प्रदेश के 07 ज़िलों के 28 विकास खण्डों में 06 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में दो चरणों में बागवानी क्षेत्र का विकास किया जाएगा। इससे लगभग 15 हजार से अधिक बागवान परिवार लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि परियोजना के अंतर्गत किसानों की निजी भूमि पर ‘एक फसल एक क्लस्टर’ विधि के तहत संतरा, अमरूद, अनार, लीची, प्लम, पीकन नट, परसीमोन, आम इत्यादि फलों को बढ़ावा दिया जाएगा।

जगत सिंह नेगी ने विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों का आह्वान किया कि वह टिशू कल्चर विधि को प्रदेश की आवश्यकताओं के अनुरूप विकसित करें ताकि बागवान इससे लाभान्वित हो सके।

बागवानी मंत्री ने कहा कि देश के अन्य राज्यों में भी वर्तमान में फलों की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। हमें यह सुनिश्चित बनाना होगा कि हम हिमाचल की विविध जलवायु परिस्थितियों का उचित उपयोग कर हिमाचल को फल राज्य बनाएं।

उन्होंने विश्वास दिलाया कि विश्वविद्यालय की विभिन्न समस्याओं का शीघ्र समाधान निकाला जाएगा।
जगत सिंह नेगी ने इससे पूर्व डॉ. यश्वन्त सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के प्रशासनिक प्रागंण में टर्मिनलिया मेटालिका का पौधा रोपा।

उन्होंने विश्वविद्यालय में सेब एवं अन्य फलों की नर्सरी पी.ई.क्यू स्थल, विभिन्न फलों के जीन बैंक, अनुसंधान प्रयोगशाला, तन्तु संवर्द्धन प्रयोगशाला, इलैक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप प्रयोगशाला, वानिकी विभाग में बने इनक्यूबेशन केन्द्र का निरीक्षण भी किया।

उन्होंने कहा कि कृषि, बागवानी तथा फूलों की खेती प्रदेश के ग्रामीणों की आय का प्रमुख साधन है। उन्होंने कहा कि डॉ. यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी को बनाने के प्रयास किए जाएंगे।

उन्होंने छात्रावासों में भोजन की व्यवस्था भी जांची।

डॉ. यशवंत सिंह परवार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल ने जगत सिंह नेगी का स्वागत किया और विश्वविद्यालय के कार्यों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर बघाट बैंक के अध्यक्ष अरुण शर्मा, जोगिन्द्रा सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, खण्ड कांग्रेस समिति के अध्यक्ष संजय ठाकुर, ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान मदन हिमाचली, शहरी कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष अंकुश सूद, नगर निगम सोलन के पार्षद सरदार सिंह ठाकुर, नगर निगम सोलन के मनोनीत पार्षद रजत थापा, डॉ. यश्वन्त सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी कुल सचिव नरेन्द्र चौहान, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष फल विज्ञान विभाग डॉ. धर्मपाल शर्मा, डॉ. अनिल हांडा, उपमण्डलाधिकारी सोलन कविता ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

लायंस क्लब गोल्ड ने आयोजित की माता की चौकी

विकास शर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, परवाणू – 19 अक्टूबर :

परवाणू लायंस गोल्ड ने बुधवार को दशहरा ग्राउंड में माता की चौकी का आयोजन किया | आयोजन में पंचकूला के प्रयास  ग्रुप की भजन गायिका सुषमा शर्मा ने माता के भजनों से वातावरण भक्तिमय कर दिया | इस अवसर पर विशेष अतिथि के तौर पर एसएचओ पंचकूला अजीत सिंह चौंकी में शामिल हुए | चौकी में माता का भव्य दरबार सजाया गया जिसमे लोगों ने माथा तक माता का आशीर्वाद प्राप्त किया | इस अवसर पर लायंस क्लब गोल्ड की ओर से परवाणू की सभी सामाजिक संस्थाओं को आमंत्रित किया गया था | आयोजन में मुख्य रूप से आढ़ती एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष संजीव  भ्रान्ता व् राजिंदर सिंह तथा पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष डेजी ठाकुर शामिल हुए | चौकी में शामिल सभी लोगों ने माता की भेंटों व् गीतों का भरपूर आनंद लिया | इस दौरान माता की झांकियों ने सभी को आकर्षित किया व् सबको झूमने को मजबूर कर दिया | आयोजन में सभी आंगतुकों के लिए भोजन चाय कॉफी आदि का बेहतर  प्रबंध किया गया था | कार्यक्रम के अंत में  लायंस क्लब गोल्ड के अध्यक्ष ने चौंकी में शामिल होने वाले  सभी लोगों  का आभार व्यक्त किया | इस अवसर पर  सचिव नरेश शर्मा (जॉली) , कोषाध्यक्ष राहुल अत्री सदस्य  रोहित गोयल, सचिन गोयल, रोहित गोयल,  रविंदर पुनिया , अंशुल गर्ग, अंकुर खेड़ा व् अन्य लोग मौजूद रहे |

 स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट अम्बाला का होबे (रिकी) डाग के साथ तलाशी अभियान चलाया गया

विकास शर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, परवाणू – 19 अक्टूबर :

गांव शादीपुरा वा ईदगाह कलौनी जिला यमुनानगर में हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट अम्बाला का होबे (रिकी) डाग को साथ लेकर तलाशी अभियान, नशे के खिलाफ धर पकड़  जारी। भविष्य में यह तलाशी अभियान संपूर्ण हरियाणा में जारी रहेगा। हरियाणा से नशें को खत्म करूंगा और मैं इसके लिए दृढ़ संकल्पित हूं- ओ. पी. सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक

यमुनानगर हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख ओ. पी. सिंह, आई.पी.एस.अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, कुमारी निकिता खट्टर, अनिल कुमार के नेतृत्व और जगबीर सिह उप पुलिस अधीक्षक हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट अम्बाला के निर्देशन में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए आज यमुनानगर के शादीपुर गांव व साथ लगते ईदगाह कॉलोनी पर हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट अम्बाला इंचार्ज निरीक्षक सतबीर सिंह राठौङ के नेतृत्व में होबे ( रिकी) डाग वा डाग  हैडलर ASI प्रवेश के साथ तलाशी अभियान किया गया। नशेड़ी व नशे की रोकथाम के लिए यह भविष्य में संपूर्ण हरियाणा में लगातार जारी रहेगा। इसके अलावा आमजन से अपील कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई देता है तो बेफिक्र होकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर नंबर 90508–91508 पर सूचना दे सकते हैं सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णता गुप्त रखा जाएगा।

इनरव्हील के सहयोग से  नगर परिषद ने   घर घर जाकर ई वेस्ट किया इकत्रित

विकास शर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, परवाणू – 19 अक्टूबर :

गुरुवार को  इनरव्हील क्लब परवाणू  और नगरपरिषद परवाणू  के सहयोग से ई कचरा संग्रहण सप्ताह के अंतर्गत  परवाणू मे घर घर जाकर ई -कचरा इकठा करने के अभियान की शुरुआत की गई । इस प्रोजेक्ट के  तहत नगर परिषद की कचरा उठाने वाली गाड़ी  द्वारा ई बेस्ट इकत्रित किया गया  इस ई वेस्ट  को परवाणू नगर के उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह व  पूर्व अध्यक्ष ठाकुर दास ने गाड़ी  को हरी झंडी दिखा कर नगर परिषद के परिसर से रवाना किया  और गाड़ी  द्वारा हर सेक्टर से घर घर मे जाकर ई वेस्ट  इकठा  इकठ्ठा  किया  गया ओर लोगों को घर में किसी भी किस्म के  खराब पड़े ई वेस्ट को गाड़ी  में  देने के लिये भी कहा गया । गाड़ी द्वारा पूरे शहर में डोंडी भी पटवाई गयी ।

इनरव्हील क्लब की प्रधान पूजा गुप्ता ने बताया की गुरुवार को शहर व  आस पास के इलाके से घर घर से ई बेस्ट इकठा करने का प्रोजेक्ट चलाया गया है जो हर महीने में एक दिन जारी रहेगा ।

   इस प्रोजेक्ट मे  इनरव्हील से प्रेजिडेंट पूजा  गुप्ता सीक्रेटरी अंशु अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष कांता कपूर, राज कुमारी, प्रीती गंभीर और पूनम गुप्ता व अन्य  उपस्थित रही l

नगर परिषद से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार  को लगभग 50 किलो ई बेस्ट इकठ्ठा   किया गया है जिसे ओर ज्यादा इकठ्ठा करने के बाद नालागढ़ की एजेंसी में दिया जाएगा ।