20 अक्टूबर को दिल्ली-कनाडा दूतावास पर खालिस्तान के विरुद्ध प्रदर्शन त्योहारों के कारण रद्द : वीरेश शांडिल्य 

  • त्यौहारों के लिए पुलिस दिनों में पुलिस के लिए नहीं खड़ा करना चाहते अव्यवस्था, जल्द होगा नई तारीख का एलान : वीरेश शांडिल्य

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला  – 19अक्टूबर :

विश्व हिन्दू तख्त अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा नवरात्रों से लेकर दशहरा, दिवाली, भाई दूज, विश्वकर्मा डे,गुरु नानक प्रकाशोत्सव तक दिल्ली-कनाडा दूतावास पर खालिस्तान के विरुद्ध प्रदर्शन त्योहारों के कारण रद्द कर दिया गया है l यह फैंसला आज अम्बाला में शांडिल्य के सेक्टर-1 स्थित निवास पर आयोजत बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया l शांडिल्य ने कहा कि 15 नवंबर को अम्बाला में बैठक कर विश्व हिन्दू तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के सदस्य आगे की रूपरेखा तैयार करेंगे l शांडिल्य ने कहा हिन्दू-सिख पर्व पर व सुरक्षा पर न पड़े इसलिए यह बड़ा फैसला लिया गया है l वीरेश शांडिल्य ने कहा कि एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया सदैव खालिस्तान की मांग करने वालों को मुहतोड़ जवाब देता आया है और आगे भी किसी कीमत पर कट्टरपंथियों को सर नहीं उठाने नहीं दिया जायेगा l उन्होंने कहा वह नहीं चाहते उनके प्रदर्शन के कारण दिल्ली में त्योहारों के दिनों में पुलिस के लिए अव्यवस्था खड़ी हो l इसलिए प्रदर्शन को त्योहरों तक स्थगित कर दिया गया l शांडिल्य ने कहा कि वह जल्द मीडिया के माध्यम से खालिस्तान के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन के लिए नई तारीख का एलान कर देंगे l