कल तक शेर की तरह एडवाइजर के खिलाफ दहाड़ कर  धरना वाला मेयर आज गीदड़ की तरह धरना देने से मुकर गया -AAP पार्षद

विनोद कुमार/परमजीत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़  –  18अक्टूबर :

  • किस के दबाव में मेयर ने धरना देने से इन्कार किया,
  • भाजपा व डरपोक मेयर का असली चेहरा सामने आया !
  • धरने में पूर्व मेयर प्रदीप छाबड़ा भी शामिल थे

मेयर को चाहिए कि तत्काल हाउस मीटिंग बुला कर अपनी स्थिति स्पष्ट कर सभी से माफी मांगे।

आम आदमी पार्टी की पार्षद प्रेमलता व अन्य पार्षदो दमनप्रीत,प्रेमलता, रामचन्द्र यादव,अंजू कटयाल,कुलदीप ढिलोड़,नेहा,सुमन,जसविंदर,पूनम, ने मेयर अनूप गुप्ता को जम कर लताड़ा उस ने कहा कि मेयर व भाजपा चंडीगढ़ की जनता को गुमराह कर रहे है, कल हाउस मीटिंग में एडवाइजर के खिलाफ धरना देने की प्लानिंग करने वाले मेयर ने सभी पार्टी के पार्षदो से सहयोग मांगा, प्रेमलता ने बताया कि सभी ने मेयर की बात का समर्थन कर धरने में शामिल होने के लिए पार्टी लाइन से ऊपर उठ कर चंडीगढ़ के लोगो के हितों की रक्षा के लिये हामी भरी, प्रेमलता ने कहा कि ऐसा रातो रातो क्या हुआ कि सुबह मेयर धरना देने से भाग गया ?  क्या भाजपा का दबाव है ?

चंडीगढ़ पुलिस खामोश ?? रिहायशी इलाकों में फल फूल रहा हैं देह व्यापार का धंधा ??

विनोद कुमार/परमजीत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़  – 18अक्टूबर :

चंडीगढ़ शहर कहे या स्मार्ट सिटी जी, हां यहां आए दिन कोई ना कोई बड़ी वारदात होती रहती हैं, और चंडीगढ़ पुलिस द्वारा उसे जल्द ही सुलझा लिया जाता है, लेकिन शहर के रिहायशी इलाकों में प्रशासन द्वारा होटल चलाने का लाइसेंस देकर अपनी कमाई तो बढ़ाई जा रही हैं, ना जाने कितने ही घर भी बर्बाद हो रहे हैं,आज बात करते हैं चंडीगढ़ शहर में चल रहे होटलों की, यहां भीड़ भाड़ वाले इलाकों में सेक्टर 42,45,52 में होटलों की भरमार है, इन होटलों में खासकर कपल्स का आना जाना लगा रहता है, और तो और होटल संचालक अपनी कमाई के चक्कर में इनमें आने वाले लोगों का पूरा डाटा भी नहीं रखते ?? जो कि कानूनी नियमों के खिलाफ हैं, होटल्स में हर आने जानें वाले का आईडी रखना अनिवार्य हैं जबकि इन होटल्स का संचालन कर रहे कर्मचारीयों की लापरवाही के चलते ये लोग कानून का भी मजाक उड़ा रहे हैं ??  आज हमारे पत्रकार ने जमीनी हकीकत जानने के लिए इन होटलों का मुआयना किया तो पता चला कि होटल के कर्मचारी केवल जेंट्स का ही आईडी लेकर रूम बुक कर देते हैं, उनके साथ कोन है, उनका आईडी तक नहीं मांगा जाता ?? क्या इन होटल्स मालिकों को पता है कि उनके साथ उनकी वाइफ ही है ?? उधर दूसरी ओर चंडीगढ़ पुलिस का ढुलमुल रवैया भी इन होटल्स मालिकों को बढ़ावा दे रहा हैं ?? अगर समय समय पर इन होटल्स मालिकों के होटल्स पर रैड की जाए तो काफी हद तक क्राइम पर नकेल कसी जा सकती हैं ?? अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रशासन एवं पुलिस अधिकारी इस और कोई कदम उठाएंगे ?? वहीं जब इस बारे में वार्ड पार्षद जसबीर सिंह बंटी से उनके मो न पर सम्पर्क किया गया तो ना ही उन्होंने फोन उठाया और ना ही मैसेज का कोई जवाब दिया, दूसरी और यहां के लोगों का कहना है कि चंडीगढ़ प्रशासन ने अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए रिहायशी इलाकों में अवैध होटल चलाने की अनुमति देकर यहां के लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है, हमारी बहू, बेटियों, बडे़ बुर्जुग शाम के समय पार्क में सैर भी नहीं कर सकते ??

स्पेनिश गिटार व टेबल की सुर और ताल के अनूठे संगम ने लूटी वाह वाही 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 18 अक्टूबर :

बीट्स एंड स्ट्रिंग्स के गगनीत सिंह और हितेश गिरी द्वारा संगीतमय प्रस्तुति रही आकर्षक

आर्ट एंड कल्चर फेस्टिवल 2023, भवन विद्यालय में तीसरा दिन सुर और ताल के अनूठे संगम के नाम रहा बिट्स एंड स्ट्रिंग्स ट्यूनिंग द वर्ल्ड टुगेदर नामक  म्यूजिकल मिश्रण का कमाल कर दिखाया स्पेन में प्रशिक्षित गिटारिस्ट गगनजीत  व पंजाबी घराने के तबला वादक हितेश गिरी की जोड़ी ने ।

निशा लूथरा रचित नाटक चैटर्जी निवास पर दुर्गा पूजा ने दर्शकों को अपनी ओर तन्मयता से बांधे रखा व 

 सार्वभौमिक भाईचारे के विषय पर प्रकाश डालने में सफल रहा।

 द इंडियन एक्सप्रेस की रेजिडेंट एडिटर  मनराज ग्रेवाल शर्मा  मुख्य अतिथि रहीं और इंफोसिस व भारतीय विद्या भवन के कला के उत्थान के सरहनीय प्रयास की सराहना की।

 *चौथे दिन क्या होगा* 

 प्रसिद्ध थिएटर निर्देशक डॉ. नीलम मान सिंह चौधरी 19 अक्टूबर 2023 को मुख्य अतिथि होंगी। संवाद- श्री सुभाष घोष और समूह द्वारा एक लसंगीतमय प्रयास, जिसके बाद  ‘नगमे तराने सरज़मीन के’  एक संगीत मिश्रण होगा। अमित शर्मा और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का डांस परफॉर्मेंस ‘वन वर्ल्ड वन फैमिली’ अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे।

श्रमिक चौपाल का किया आयोजन

विकास शर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, परवाणू – 18 अक्टूबर :

दातोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा विकास बोर्ड के श्रम एव रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय निर्देशालय परवाणू द्वारा मंगलवार व बुधवार को ट्रक ऑपरेटर यूनियन सेक्टर 2 तथा  द ट्रांसपोर्ट कोपरेटिव सोसायटी सेक्टर 3 में श्रमिक चोपाल का आयोजन किया l श्रमिक चोपाल कार्यक्रम में ट्रक आपरेटरों को भारत सरकार की महत्वाकांक्षी ई श्रम कार्ड योजना बारे जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित आपरेटरों को ई श्रम कार्ड क्यों जरूरी है और इसको कैसे और कहा से बनवा सकते है और इससे होने वाले लाभों की विस्तार पूर्वक जानकारी क्षेत्रीय निर्देशक तिलकराज ने दी।

आपरेटर इसको बना कर  अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकते है । आपरेटरों ने कार्यक्रम में ई श्रम कार्ड बारे जानकारी जी   की वे  अपना ई श्रम कार्ड बनवाने व इसका कैसे उपयोग सुनिश्चित कर सकते है ताकि इसका सभी अधिक से अधिक लाभ उठा सके बारे समस्याओं को भी कार्यालय से आए बोर्ड के क्षेत्रीय निर्देशालय के निर्देशक तिलक राज से उठाया जिन्होंने ऑपरेटरों को विस्तार पूर्वक उनका उनकी जिज्ञासाओं का सरल भाषा में उनका निराकरण किया l इस अवसर पर ट्रक आपरेटर यूनियन से सेक्टर  2 अड्डा इंचार्ज मदनलाल,अजीत सिंह सहित आपरेटर वही ट्रांसपोर्ट  सोसायटी सेक्टर 3 के ऑपरेटरों ने भी बड़ी संख्या में  कार्यक्रम  मे हिस्सा लिया

अग्निवीर को भी शहीद का दर्जा दें केंद्र सरकार : वीरेश शांडिल्य 

  • अग्निवीर को भी मिले वित्तीय सहायता एवं प्राथमिकता : वीरेश शांडिल्य 
  • पंजाब में अग्निवीर को केंद्र सरकार दें सहायता राशि, देश की रक्षा करने वालों के सदैव साथ खड़ी हो केंद्र सरकार  : वीरेश शांडिल्य 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला  – 18 अक्टूबर :

भले ही किसी ने देश के लिए सरहदों पर दो दिन के लिए सेवाएं दी हो केंद्र सरकार व राज्य सरकारों को उसे भी अप्रिय घटना होने पर वित्तीय सहायता एवं प्राथमिकता देनी चाहिए उपरोक्त शब्द एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे l शांडिल्य ने कहा हाल ही में पंजाब के एक अग्निवीर ने आत्महत्या कर ली जिसके पार्थिव शरीर को भारतीय सेना के तीन जवान घर पर छोड़ गए और ना तो अन्त्योष्टि में सेना ने जवान को सलामी दी ना ही केंद्र सरकार द्वारा कोई वित्तीय सहायता परिवार को दी गई l उन्होंने कहा केंद्र सरकार को अग्निवीरों के लिए कानून को बदलना चाहिए और उन्हें भी सम्मान देना चाहिए और चाहे सरहदों पर ड्यूटी करने वाला जवान हो या सेना में किसी भी स्तर पर कार्य करने वाले जवान हों उन्हें बनती सहायता जरूर मिलनी चाहिए l उन्होंने कहा भले ही अग्निवीर ने आत्महत्या की पर इस आत्महत्या के कारण जाने बिना और इसकी जांच किए बिना अग्निवीर को इस तरह से बेइज्जत करना न्यायसंगत नहीं है l 

उन्होंने कहा अगर आतंकवादियों से लड़ते हुए अग्निवीर शहीद होता है तो उसे शहीद का दर्जा भी दिया जाएँ इसको लेकर भी केंद्र सरकार कानून लेकर आयें और संसद में भी कानून पारित हों कि अगर कोई भी सेना का जवाब आतंकियों से लोहा लेते हुए प्राण त्यागता है तो उसे 5 करोड़ की आर्थिक सहायता एवं गैस एजेंसी या पेट्रोल पंप अलॉट किया जाए l वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह जल्द दिल्ली में इस बारे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे और अग्निवीरो के परिवारों के लिए सहायता की मांग रखेंगे l 

शांडिल्य ने कहा आत्महत्या अथवा स्वयं को लगी चोट के कारण होने वाली मृत्यु की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की परवाह किए बिना सशस्त्र बलों द्वारा परिवार के साथ गहरी और स्थायी सहानुभूति के साथ-साथ उचित सम्मान दिया जाता है। हालाँकि ऐसे मामले प्रचलित 1967 के मौजूदा सेना आदेश के अनुसार सैन्य अंत्येष्टि के हकदार नहीं हैं। शांडिल्य ने कहा इस नीति को बदलना चाहिए और भारतीय सेना में कार्यरत हर जवान को अप्रिय घटना होने पर पूरा सम्मान दिया जाएँ और परिवार को सहायता केंद्र सरकार दें और इसके लिए कानून में बदलाव भी किया जाएँ l वहीँ शांडिल्य ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का अग्निवीर को शहीद का दर्जा भी दिया और परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता, पारिवारिक सदस्य को सरकारी नौकरी व गाँव में उसकी प्रतिमा स्थापित करने का एलान करने पर उनका आभार जताया और कहा कि भगवंत मान राजनीती से ऊपर उठकर भारतीय सेना के जवानों का सम्मान करते है जो उनकी सोच मील पत्थर है l

लोइंस क्लब गोल्ड ने करवाया भंडारा

विकास शर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, परवाणू – 18 अक्टूबर :

लोइंस  क्लब गोल्ड परमाणु बुधवार को  माँ के चौथे नवरात्रे पर अपने 8वे भंडारे का आयोजन ई॰एस॰आई हॉस्पिटल के बाहर किया।

जिसमें ई. एस. आई हॉस्पिटल परवाणू के मेडिकल इंचार्ज डा कपिल विशेष तौर पर उपस्थित रहे

इस भंडारे का आयोजन लॉयन पारस बंसल  ने करवाया तथा सभी   लोइंस  क्लब गोल्ड परवाणु के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर इस भंडारे में अपना सहयोग दिया जिसमें क्लब के अध्यक्ष तरुण गर्ग, सचिव नरेश शर्मा जोली, कोषाध्यक्ष राहुल अत्त्री, सदस्य दिनेश आज़ाद, रामा गुप्ता, नवीन अरोड़ा, रोहित गोयल, रवींद्र पुनिया, परवीन शर्मा, सचिन गोयल, रोहित सिंगला, मानव बंसल, रोहित  वैद, अंशुल गर्ग,तरुण राजपाल तथा संतोष कदम उपस्थित रहे ॥

स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से रोटरी क्लब क्लासिक, चण्डीगढ़ ने टीबी उन्मूलन अभियान चलाया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 18 अक्टूबर :

चण्डीगढ़ प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से रोटरी क्लब क्लासिक, चण्डीगढ़ ने टीबी उन्मूलन अभियान चलाया। रोटरी क्लब क्लासिक के अध्यक्ष डॉ. एमपी सिंह एवं सचिव डॉ. रमणीक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर 19 में आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में संस्था ने टीबी के 59 मरीजों के एक कलस्टर का जिम्मा उठाया व उन्हें न्यूट्रिशन बास्केट्स उपलब्ध कराईं। इस अवसर पर स्टेट टीबी ऑफिसर डॉ राजेश राणा एवं डब्ल्यूएचओ कंसलटेंट डॉ. पूजा तथा संस्था के उपाध्यक्ष डॉ. कर्नल आरके शर्मा भी मौजूद रहे। डॉ. रमणीक शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत इन मरीजों के खानपान एवं दवाईओं का पूरा बंदोबस्त किया जाएगा।  

एक दिन के लिए यूके उप उच्चायुक्त प्रतियोगिता : काव्या अग्रवाल को विजेता व तान्या सूद को उपविजेता चुना गया

चण्डीगढ़ में ब्रिटिश उप उच्चायुक्त कैरोलिन रोवेट और अन्य सदस्यों के साथ जुड़ने का अनूठा अवसर मिला काव्या और तान्या को 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 18 अक्टूबर :

हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली 22 वर्षीय छात्रा काव्या अग्रवाल को यूके की ‘एक दिन के लिए उप उच्चायुक्त’ प्रतियोगिता की विजेता घोषित किया गया है। काव्या ने यह प्रतिष्ठित खिताब उत्तर भारत क्षेत्र के लिए हासिल किया, जिसमें चण्डीगढ़, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड शामिल हैं। हरियाणा के अंबाला की एक और प्रतिभाशाली युवा महिला तान्या सूद को उसी प्रतियोगिता में उपविजेता चुना गया। काव्या और तान्या को चण्डीगढ़ में ब्रिटिश उप उच्चायुक्त कैरोलिन रोवेट और ब्रिटिश उप उच्चायोग के अन्य सदस्यों के साथ जुड़ने का अनूठा अवसर मिला। उनका अनुभव पटियाला तक बढ़ा, जहां उनकी पंजाब पुलिस कांस्टेबल गुलाब सिंह शेरगिल के साथ बातचीत हुई, जो लड़कियों की क्रिकेट अकादमी चलाते हैं। उन्होंने युवा महिला क्रिकेटरों से भी बातचीत की।
काव्या और तान्या दोनों कैरोलिन रोवेट के साथ पटियाला की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी के साथ एक विचारोत्तेजक बैठक में शामिल हुईं, जिसके दौरान उन्होंने नेतृत्व में महिलाओं के विषय पर चर्चा की और महिलाओं के अधिकारों और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने पर विचारों का आदान-प्रदान किया। काव्या अग्रवाल वर्तमान में एक शिक्षण स्वयंसेवक के रूप में अपनी भूमिका के अलावा, एक पूर्णकालिक कंटेंट मार्केटर के रूप में भी काम कर रही हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के कालिंदी कॉलेज से अंग्रेजी में बीए (ऑनर्स) की पढ़ाई पूरी की। प्रतियोगिता की उपविजेता तान्या सूद, दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस से राजनीति विज्ञान में बीए (ऑनर्स) पूरा करने के बाद, वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रही हैं।
काव्या अग्रवाल और तान्या सूद की यह उपलब्धि भारत में महिलाओं के अधिकारों और नेतृत्व के लिए बढ़ती मान्यता और समर्थन का प्रमाण है। यह समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए युवा व्यक्तियों की प्रतिबद्धता पर भी प्रकाश डालता है।

मानवता की सेवा ही ईश्वर की सच्ची आराधना : श्याम सुन्दर बतरा 

स्वास्थ्य कैम्प लगाना लोगों की सेवा का माध्यम – श्याम सुन्दर बतरा 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 18 अक्टूबर :

गाँव खारवन में आँखों के चेकअप कैम्प में मुख्यअतिथि कॉर्डिनेटर ज़िला काँग्रेस एवं पूर्व चेयरमैन ज़िला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा का खारवन वासियों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया व उनके साथ ज़िला पार्षद भानू बतरा का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।

ज़िला पार्षद भानू बतरा व युवा कॉंग्रेस नेता आकाश बतरा ने कहा राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केन्द्रीय मन्त्री कुमारी सैलजा व पूर्व चेयरमैन श्याम सुन्दर बतरा से मिलती है आम जन की सेवा की प्रेरणा और वे हमेशा गरीब व मध्यम वर्ग की सेवा में उपलब्ध रहेंगे।आज आत्मिक कलसिया चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हल्का यमुनानगर के गाँव खारवन में आँखों का मुफ़्त चेकअप कैम्प लगाया गया जिसमे 150 मरीज़ों का चेकअप किया गया 

इसमें मिशन अस्पताल के आई सर्जन डॉ सादिक़ और उनकी टीम ने मरीज़ों का चैकअप किया 

मुख्यअतिथि कॉर्डिनेटर ज़िला काँग्रेस एवं पूर्व चेयरमैन ज़िला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा ने रिबन काटकर इस कैम्प का उद्घघाटन किया । ट्रस्ट के संस्थापक  डॉ शीश पॉल ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से कैम्प लगाकर समाज की सेवा करने में लगा है कैम्प में 30 लोगों को ऑपरेशन के लिए ले जाया गया।इस मौके पर पूर्व सरपंच सुखबीर वालिया , बलविंद्र सिंह , बलविंदर सेठी , धर्मबीर काम्बोज ,महिन्दर चावला ,आकाश बतरा युवा कॉंग्रेस नेता , पूर्व सरपंच राजिंदर कुमार , करण छाबड़ा , बिन्दर काम्बोज , अंग्रेज गाबा ,नरेंद्र चेयरमैन ,अभी वालिया , शशी कुमार , राजबीर कुमार , अशोक अग्रवाल ,जैला वर्मा आदि मौजूद रहे।

वैपन्स चलाने का प्रशिक्षण दिया गया

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 18 अक्टूबर :

तोशाम स्थित संगम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दस दिवसीय राष्ट्रीय कैडेट्स कोर द्वारा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र के तीन कालेज सहित चौदह विद्यालयों के छात्र कैडेट्स भाग ले रहे हैं।

           कैडेट्स कैंप के आज सातवें दिन आज वैपन इंस्ट्रक्टर सार्जेंट नवीन सहरावत एवं जेडब्ल्यूओ दीपक बिष्ट ने प्रतिभागी कैडेट्स को सम्पूर्ण जानकारी देते हुए वैपन्स चलाने का प्रशिक्षण दिया। वैपन्स चलाने का प्रशिक्षण लेते समय कैडेट्स का उत्साह देखते बनता था। वैपन इंस्ट्रक्टर सार्जेंट नवीन सहरावत के अनुसार सभी बच्चों ने पूरी जानकारी लेने के बाद सुरक्षित तरीके से वैपन्स चला कर दिखाए।

इस अवसर पर कैंप कमांडेंट एवं ग्रुप कैप्टन एस श्रीनिवासन, वारंट ऑफिसर एन हसन, संगम स्कूल के निदेशक संदीप कुमार आदि मौजूद थे।

        ग्रुप कैप्टन एस श्रीनिवासन के अनुसार एनसीसी कैंप द्वारा जहां बच्चे यहां से अपना भविष्य उज्जवल करने के लिए तैयार होते हैं । वही साथ ही साथ अपने निजी जीवन को भी सुचारू रूप से जीने के लिए काफी कुछ सीखते हैं। एक एनसीसी कैडेट यदि अपने दूसरे साथी को एनसीसी कैंप के विषय में जानकारी देता है, तो वह समाज सुधारक साबित हो सकता है। 

        इस आयोजन में स्कूल प्रबंधन का पूरा सहयोग एनसीसी कैडेट्स को मिल रहा है। जब हम एनसीसी विंग कमांडर से इस स्कूल में कैंप लगाने बारे पूछा तो उन्होंने बताया कि आसपास के क्षेत्र में खुले वातावरण में और कोई शिक्षण संस्थान हमें यहां दिखाई नहीं दिया जहां पर बच्चों की रहने की सुविधा के अनुसार विद्यालय में कमरों की व्यवस्था हो । यहां पर खुला ग्राउंड है जिसमें बच्चे अपनी प्रतिभा एवं अपना प्रशिक्षण ले सकते हैं।

 इस कैंप में  जीसीआई प्रिया कुमारी के अनुसार इस तरह के कैंप से जहां बच्चों का स्किल डेवलप होता है, वही शारीरिक एवं मानसिक रूप से भी मजबूत होते हैं ।

         इनके अतिरिक्त सार्जेंट बी एस चौहान, सार्जेंट एस नायर, सुदर्शन के साथ साथ संगम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तरफ से सहयोगियों के रूप में स्कूल प्रबंधक संदीप  पंघाल के स्कूल स्टाफ हरदीप पंघाल, अंशुल गौड़ आदि मौजूद रहते हैं।