डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 18 अक्टूबर :
चण्डीगढ़ प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से रोटरी क्लब क्लासिक, चण्डीगढ़ ने टीबी उन्मूलन अभियान चलाया। रोटरी क्लब क्लासिक के अध्यक्ष डॉ. एमपी सिंह एवं सचिव डॉ. रमणीक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर 19 में आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में संस्था ने टीबी के 59 मरीजों के एक कलस्टर का जिम्मा उठाया व उन्हें न्यूट्रिशन बास्केट्स उपलब्ध कराईं। इस अवसर पर स्टेट टीबी ऑफिसर डॉ राजेश राणा एवं डब्ल्यूएचओ कंसलटेंट डॉ. पूजा तथा संस्था के उपाध्यक्ष डॉ. कर्नल आरके शर्मा भी मौजूद रहे। डॉ. रमणीक शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत इन मरीजों के खानपान एवं दवाईओं का पूरा बंदोबस्त किया जाएगा।