पीयू जोनल यूथ एड हेरिटेज फेस्टिवल के अंतर्गत सेक्टर 26 स्थित खालसा कॉलेज में शनिवार को भी अनेक कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । सभी कार्यक्रमों में मुख्य आकर्षण का केंद्र मेंहदी प्रतियोगिता रहा ।
मेंहदी प्रतियोगिता में दर्जनों छात्राओं ने भाग लिया । सबने एक से बढ़कर एक मनमोहक मेंहदी लगाई । इस प्रतियोगिता में सानिया खान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231014-WA0077.jpg16001200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-10-14 15:36:292023-10-14 15:37:29पीयू जोनल यूथ एड हेरिटेज फेस्टिवल के दौरान शनिवार का मुख्य आकर्षण बना मेंहदी प्रतियोगिता
चंडीगढ़ स्थित मॉडल जेल में फिर उसे वक्त हड़कंप मच गया। जब एक बार फिर जेल में बंद आरोपी महिला के कब्जे से मोबाइल फोन और उसका चार्ज मिला। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि जेल प्रशासन के अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते 12 अक्टूबर को शाम करीब 4-00 बजे जेल प्रशासन की महिला कर्मी जेल में सर्च/चैकिंग कर रहे थे । सर्च के दौरान जब जेल महिला कर्मी जेल में बंद महिला वार्ड में पहुंचे तो चेकिंग के दौरान जेल में बंद आरोपी महिला के कब्जे से मोबाइल फोन और एक चार्जर मिला। जिसके चलते हड़कप मच गया। जिसकी सूचना तुरंत जेल अधिकारियों को दी गई। मामले की सूचना बातें ही जेल अधिकारी मौके पर पहुंचे और जिसकी शिकायत थाना 49 पुलिस को दी गई थी। थाना 49 पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए जेल में बंद आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक पता चला है की जेल में बंद महिला के खिलाफ धारा 420/120 बी के तहत थाना 39 में मामला दर्ज है। बता दे कि चेकिंग के दौरान इससे पहले भी जेल में बंद आरोपियों के कब्जे से नशीला पदार्थ के अलावा इलेक्ट्रिक समान, मोबाइल फोन, चार्जर मिल चुके हैं।
सेक्टर- 36 पुलिस ने हेरोइन की सप्लाई करने वाले एक आरोपी तस्कर को गिरफ्तार किया
पुलिस स्टेशन सेक्टर- 36 पुलिस ने हेरोइन की सप्लाई करने वाले एक आरोपी तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सेक्टर 52 के रहने वाले 21 वर्षीय साहिल के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि थाना पुलिस चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते वीरवार को एरिया में पेट्रोलिंग कर रही थे। पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस सेक्टर 42 स्थित नजदीक लेक के पास पहुंची तो पुलिस ने शक के आधार पर युवक के हाथ में पकड़ा एक पॉलिथीन बैग चेक किया तो पुलिस को आरोपी के कब्जे से 12.60 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस में तुरंत मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। रिमांड के दौरान पुलिस ने और भी कई अहम जानकारी हासिल करनी है।
आईटी पार्क पुलिस ने हेरोइन की सप्लाई करने वाले एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया
पुलिस स्टेशन आईटी पार्क पुलिस ने हेरोइन की सप्लाई करने वाले एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान किशनगढ़ के रहने वाले 24 वर्षीय प्रदीप के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में आरोपी के कब्जे से 10.80 ग्राम हेरोइन बरामद की। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि थाना पुलिस वीरवार को एरिया में पेट्रोलिंग कर रही थी । पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस किशनगढ से शास्त्री नगर की ओर स्लिप रोड के पास पहुंची तो पुलिस शक के आधार पर आरोपी युवक को रोक कर पूछताछ के दौरान उसकी तलाशी ली तो पुलिस को आरोपी के कब्जे से 10.80 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।प
पुलिस ने स्नैचिंग के मामले में एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया
पुलिस स्टेशन मनीमाजरा पुलिस ने स्नैचिंग के मामले में एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान पंजाब के जिला मोहाली के रहने वाले 34 वर्षीय हिमांशु के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ धारा 379 ए के तहत थाना मनीमाजरा में 30 सितंबर को दर्ज है। जानकारी के मुताबिक पता चला की पुलिस को गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीकी जरिए सूचना मिली थी कि मोबाइल स्नेचिंग के मामले में पकड़ा गया आरोपी एरिया में सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते थाना मनी माजरा पुलिस की बनाई गई टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने मामले का खुलासा किया पुलिस ने मामले में स्नैचिंग किया गया मोबाइल फोन भी रिकवर कर लिया है। क्या था मामला जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता मनीमाजरा के रहने वाले 50 वर्षीय राम जावरी ने पुलिस को बताया था कि वह घटना वाले दिन 30 सितंबर को देर शाम करीब 7.00 बजे अपने बेटे के साथ शिवालिक पार्क मनी माजरा घूमने आया था। जब वह घूमने के बाद अपने घर वापस जा रहा था। इसी दौरान पिपली वाला टाउन की ओर से अज्ञात एक्टिवा सवार आरोपी आए और बेटे के हाथ में पकड़ा मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए थे। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने तुरंत मामले में कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/09/2020_4largeimg_1807143.jpg555997Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-10-14 15:25:292023-10-14 15:32:07Police Files, Chandigarh – 14 October, 2023
अनेक संस्थाओं व हिन्दू संगठनों से जुड़े समाज सेवी हरीश वर्मा ने आज श्राद्ध की अमावस्या सर्वपितृ अमावस्या पर कैमरी रोड स्थित मां दुर्गा मंदिर में भंडारा लगाया। इस भंडारे में अनेक जनों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर हरीश वर्मा ने कहा कि हमारे जीवन में सुख, समृद्धि व संतान सुख में पित्रों का आशीर्वाद विशेष महत्व रखता है और वह हमें तभी मिलता है जब हम श्राद्ध पक्ष में उनके निमित्त भोजन व दान इत्यादि श्रद्धापूर्वक करते हैं। उन्होंने कहा कि पितरों की तिथि याद न होने पर सर्वपितृ अमावस्या के दिन श्राद्ध और तर्पण किया जा सकता है। इस मोक्षदायिनी अमावस्या पर हम पितरों को जो भी श्रद्धा भाव से अर्पित करते हैं वह उन्हें मिलता है। मान्यता है कि अंतिम दिन सर्वपितृ अमावस्या को पितृ अपने धाम लौट जाते हैं। पितृ परिवार की खुशहाली देखकर प्रसन्न होते हैं। पितृ पक्ष में खुश रहकर दान-पुण्य करना चाहिए।
हरीश वर्मा ने बताया कि शास्त्रों में कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या का महत्व बताया गया है। पितरों का इस अमावस्या में श्राद्ध किये जाने पर इस तिथि को सर्वपितृ अमावस्या कहते हैं। इस दिन सभी पितरों का श्राद्ध किया जा सकता है। मान्यता है कि पीपल के पेड़ पर पितरों का वास होता है। श्राद्ध के आखिरी दिन पीपल के पेड़ में घी का दीपक जलाने से पितृ प्रसन्न होते हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हम श्रद्धा भाव से पित्रों की आराधना करते हैं व भोजन इत्यादि अर्पित करते हैं। उससे भी अधिक श्रद्धाभाव से हमें अपने माता-पिता की सेवा करनी चाहिए और उनकी हर जरूरतों का ध्यान रखते हुए उन्हें प्रकार से सुखी रखने का पूर्ण प्रयास करना चाहिए। यदि हमारे माता-पिता खुश हैं तो पितृ भी प्रसन्न रहकर हमें आशीर्वाद देते हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231014-WA0025.jpg7201280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-10-14 15:19:392023-10-14 15:20:06हरीश वर्मा ने श्राद्ध पक्ष की अमावस्या पर मंदिर में लगाया भंडारा
विश्व जागृति मिशन, पंचकुला चंडीगढ़ मोहाली मंडल के तत्वाधान में पितरों के निमित्त सेक्टर 32 डी के सनातन धर्म सभा के सत्संग भवन में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का शुक्रवार को समापन हुआ। कथा के समापन के बाद विश्व जागृति मिशन, पंचकुला चंडीगढ़ मोहाली मंडल द्वारा शनिवार को सुबह 9 बजे पितृ विसर्जन पूजा और हवन करवाया गया, जिसमें 100 के करीब लोगों ने भाग लिया। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने लंगर ग्रहण किया।
इस मौके विश्व जागृति मिशन के अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने कहा कि 7 अक्टूबर से चल रही श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में हज़ारों लोगों ने पहुंच कर ज्ञान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि परमपूज्य श्री सुधांशु जी महाराज के प्रिय शिष्य आचार्य कुलदीप पाण्डेय ने सातों दिन लोगों को कथा के साथ जोड़ कर रखा और लोगों को श्राद्ध पक्ष में पित्रों के लिए किए जाने वाले कामों के आलावा श्री कृष्ण जी के जीवन और उनकी लीलाओं की कथा लोगों को सुनाई। अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने इस कथा में हाजरी लगवाने और प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए लोगों का धन्यवाद किया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231014-WA0150.jpg12001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-10-14 15:14:582023-10-14 15:16:01सनातन धर्म सभा चंडीगढ़ के सत्संग भवन में चल रही कथा के बाद आख़िरी श्राद्ध वाले दिन करवाया हवन व पितृ विसर्जन
श्रवण लीला का प्रसंग से भाव विभोर हुए श्रद्धालु, श्री राम भगवान के जयकारों से गुंजमयी हुआ पंडाल
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 अक्टूबर :
मौली काॅम्पलेक्स में उत्तराखंड रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला में प्रथम दिन सर्वप्रथम श्री गणेश जी की आरती का मनमोहक दृश्य के उपरांत श्रवण लीला का प्रसंग दिखाया गया कि किस प्रकार श्रवण ने अपनी जीवन में कष्टों सहन करते हुए अपने माता-पिता को तीर्थों की यात्रा करवाते हुए अनजाने में महाराज दशरथ द्वारा श्रवण का वध हुआ। इस मंचित दृश्य ने पंडाल में बैठे श्रद्धालु दर्शकों का भाव विभोर कर दिया। इस दृश्य के उपरांत रावण कुंभकरण तथा विभीषण को ब्रह्मा जी द्वारा वरदान प्राप्त करना, श्री नारद जी द्वारा रावण को कैलाश पर्वत उठाने के लिए उकसाना दृश्य दिखाए गए। इन दृश्यों को कलाकारों द्वारा बखूबी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर हर एक दृश्य पर श्रद्धालुओं ने श्री राम भगवान के जयधोष लगाए और जिससे पंडाल भक्तिमयी हो गया।
कमेटी के वरिष्ठ उप प्रधान विनोद कोठीयाल ने बताया कि इस वर्ष कई नए कलाकारों ने रामलीला में पहली बार छोटे बड़े पत्रों का अभिनय किया है। उन्होंने बताया कि रामलीला के दूसरे दिन भगवान श्री राम और लक्ष्मण के बाल स्वरूप के दर्शन होंगे तथा ताडिका व मारीच वध का दृश्य दिखाया जाएगा।
रामलीला के दौरान कमेटी के अध्यक्ष रघुवीर सिंह भंडारी, प्रधान नरेश धौलाखंडी, मुख्य सलाहकार सुरेश धौलाखंडी, पंचम सिंह मनराल, राजपाल डोगर, बलविंदर सिंह मेहरा मौजूद रहे। कमेटी के महासचिव नरेंद्र धौलाखंडी मंच संचालन का कार्य सराहनीय रहा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/10/DSC_7556.jpg10801620Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-10-14 15:10:492023-10-14 15:11:10श्रवण लीला का प्रसंग से भाव विभोर हुए श्रद्धालु
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर के निर्देशानुसार राज्यभर में माह अक्तबूर को विशेष साइबर अपराधो के प्रति जागरुकता माह मनाया जा रहा है जिस अभियान के तहत जिला में पुलिस उपायुक्त क्राइम मुकेश मलहोत्रा के मार्गदर्शन में जागरुकता माह के तहत पंचकूला में ज्यादा से ज्यादा लोगो को साइबर अपराधो के प्रति जागरुक करनें के उदेश्य से हर गली, हर मोहल्ला, मार्किट, स्कूल, कालेज, मन्दिर, मस्जिद, कार्यस्थल हर स्थानों पर लोगो मे मिलकर उनके साथ बातचीत करके जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा प्रतिदिन अलग अलग कार्यक्रम आयोजित करके ज्यादा ज्यादा से लोगो को साइबर अपराधो से बचने हेतु जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत आज तहत आज साइबर पुलिस थाना की टीम नें नाडा साहिब गुरुद्वारा, सेक्टर 20, सेक्टर 21, इण्डस्ट्रियल एरिया, बुढनपुर इत्यादि अनेको स्थानों पर जाकर लोगो के साथ बात की और उनको साइबर जागरुकता हेतु पपंलेट बांटकर जागरुक किया ।
उनके साथ किसी प्रकार के व्यक्ति बातो में बहकाकर साइबर अपराध को अन्जाम देते है । क्योकि अगर हम साइबर अपराधो के प्रति अन्जान है तो हमारे साथ भी धोखा हो सकता है इसलिए अपनी मेहनत से कमाई संपति को ऐसे एक ओटीपी बताकर ना गवाएं ।
साइबर एक्सपर्ट दीपक कुमार नें बताया कि किसी भी अन्जान व्यक्ति के बहकावें में आकर किसी भी प्रकार के लिंक पर क्लिक ना करें ना ही किसी प्रकार का ओटीपी सांझा करें क्योकि साइबर अपराधी आपके द्वारा मेहनत से कमाई हुई संपति को उडानें में समय नही लगाते हो उनको कोई फर्क नही पडता कि आप अमीर है या गरीब है आपनें यह संपति अपनें बच्चे की शादी के लिए रखी या आपनें यह संपति किसी इलाज के लिए खाते में रखी हुई थी उनका टारगेट सिर्फ आपसे ओटीपी प्राप्त करना है और वह आपके अपनी चिकनी चुपडी बातो में उलझाकर आपसे किसी लिंक इत्यादि पर क्लिक करवा लेते है या ओटीपी लेकर आपके खाते से सारे पैसे उडा लेते है ऐसे साइबर अपराधियो पर कार्रवाई हेतु जिला स्तर पर साइबर हेल्पडेस्क व साइबर पुलिस थाना स्थापित किए गये है इसके अलावा साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर चालू किया हुआ है अगर किसी व्यक्ति के साथ किसी प्रकार की कोई घटना घटित हो जाती है तुरन्त साइबर हेल्प लाईन 1930 पर काल करें या साइबर पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.png00Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-10-14 15:06:182023-10-14 15:06:47Police Files, Panchkula – 14 October, 2023
धान के निर्यात पर लगी रोक हटाकर एक्सपोर्ट ड्यूटी को खत्म करे सरकार- हुड्डा
किसानों को पोर्टल के हवाले करके अपनी जिम्मेदार से ना भागे बीजेपी-जेजेपी- हुड्डा
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14अक्टूबर :
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने धान की सुचारू खरीद के लिए सरकार को कई सुझाव दिए हैं। उन्होंने मांग की है कि सेलरों के कोटे में उचित बढ़ोतरी की जानी चाहिए। क्योंकि कोटा कम होने की वजह से मंडी में धान खरीदने वालों की संख्या बेहद कम है। इसके चलते ना सुचारू तौर पर खरीद हो पा रही है और ना ही किसानों को उचित रेट मिल रहा है। किसानों को प्रति क्विंटल 200 से 300 रुपये का घाटा हो रहा है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आगे कहा कि सरकार को किसानों की समस्या के समाधान के लिए रिलीज ऑर्डर जारी करने चाहिए। ताकि खरीददार अपने आसपास की मंडियों में जाकर भी खरीद कर सकें। प्राइवेट एजेंसियों को यह छूट मिलने से खरीददार बढ़ंगे और किसानों को ज्यादा रेट मिलने की संभावना बढ़ेगी।
नेता प्रतिपक्ष ने धान के निर्यात से रोक हटाने की मांग को भी दोहराया। साथ ही उन्होंने कहा कि एक्सपोर्ट ड्यूटी को भी खत्म किया जाना चाहिए ताकि किसानों को अंतरराष्ट्रीय मार्केट के ऊंचे दामों का लाभ मिल सके।
हुड्डा ने बताया कि उन्होंने कई मंडियों का दौरा करके किसानों की समस्याओं को जाना है। इसी आधार पर वह सरकार को सुझाव दे रहे हैं। बीजेपी-जेजेपी सरकार द्वारा अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़कर किसानों को ‘मेरी फसल, मेरा ब्यौरा’ जैसे पोर्टल के हवाले करना न्यायोचित नहीं है। क्योंकि हरेक खरीद सीजन में ये पोर्टल काम करना बंद कर देते हैं, जिससे किसानों की परेशानी बढ़ती है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/bhupinder-singh-hooda_6.jpg533948Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-10-14 15:01:162023-10-14 15:01:41धान की सुचारू खरीद के लिए रिलीज ऑर्डर जारी करे सरकार, सेलरों का बढ़ाए कोटा- हुड्डा
स्वतंत्रता सेनानी जोध सिंह के बेटे कृष्णजीत व त्रिलोचन सिंह ने वीरेश शांडिल्य को श्री दरबार साहिब का स्वरूप देकर किया सम्मानित
वीरेश शांडिल्य ने कहा की गुरु तेग बहादुर की ब्राह्मणों के तिलक व जेनेऊ की रक्षा के लिए शीश की कुर्बानी का एहसान ब्राह्मण समाज कभी उतार नही सकता, हिन्दू सिख एक सिक्के के दो पहलू
डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला – 14अक्टूबर :
स्वंतत्रता सेनानी एवं जलियांवाला बाग नरसंहार के गवाह रहे अंबाला शहर निवासी बाबा जोध सिंह के बेटे चंडीगढ़ से पीडब्ल्यूडी से रिटायर्ड चीफ इंजीनियर कृष्ण जीत सिंह व बडे बेटे त्रिलोचन सिंह ने विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एव एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य से मुलाकात कर उन्हें राष्ट्र सेवा के लिए व सनातन धर्म की मजबूती के लिए छेड़ी मुहिम की प्रशंसा की और बाबा जोध सिंह के बेटे कृष्णजीत सिंह ने कहा कि वीरेश शांडिल्य जो राष्ट्र विरोधी ताकतो के खिलाफ लड़ रहे हैं वह एक बहुत हौंसले की बात है और राष्ट्र से बड़ा कुछ नही होता। इस मौके रिटायर्ड चीफ इंजीनियर कृष्णजीत सिंह व उनके बड़े भाई व समाज सेवी त्रिलोचन सिंह ने वीरेश शांडिल्य को पवित्र गोल्ड प्लेटेड श्री दरबार साहिब का भव्य स्वरुप भेंट किया । वही शांडिल्य ने एक बार फिर हरियाणा के मुख्यमंत्री से मांग की है कि जलियांवाला बाग के गवाह व स्वतंत्रता सेनानी जो अबाला शहर के हैं उनकी प्रतिमा लगाकर चौक बनाने की राज्य के मुख्यमंत्री व गृह मंत्री अनिल विज से मांग की है। उन्होंने कहा की यदि सरकार खुद जोध सिंह की प्रतिमा नही बना सकती विश्व हिन्दू तख्त को 50 गज जगह अम्बाला शहर के जगाधरी गेट जहां नजदीक ही स्वतंत्रता सेनानी बाबा जोध सिंह का निवास है वहाँ दे तो उनका संगठन तख्त के खर्च पर उनकी प्रतिमा बनवाकर चौक बनाने के लिए तैयार हैं। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि आज उन्हें व उनकी राष्ट्र की रक्षा को मजबूत बनाने की मुहिम को बल मिला जब बाबा जोध सिंह परिवार ने उन्हें निवास पर आकर आशीर्वाद दिया व सम्मान देते हुए उन्हें पवित्र दरबार साहिब का स्वरूप दिया। शांडिल्य ने पत्रकारों को कहा कि वो हाल ही में दशम गुरु गुरु गोबिंद सिंह के जन्म स्थान पटना साहिब में शीश नवाने गए और उन्होंने हमेशा हिन्दू सिख भाईचारे को मजबूत किया ।
विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह ब्राह्मण हैं और ब्राह्मण समाज को दिशा व दशा देता है शास्त्रों के साथ साथ शस्त्रों का भी ज्ञान देता है। और सिखों के नौंवें गुरु तेग बहादुर जी ने ब्राह्मणों के तिलक व जेनऊ की रक्षा कर अपना शीश दिया यही नही सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी ने हिंदुओ की रक्षा के लिए अपना पूरा सर्वंश कुर्बान किया जो हिन्दू समाज कभी गुरु तेग बहादुर व गुरुगोबिंद सिंह की शहादत का एहसान रहती दुनिया तक नही चुका सकता।
शांडिल्य ने हिन्दू सिख भाई चारे को एक सिक्के के दो पहलू बताया।और कहा कि वो हमेशा गुरुओं की सोच पर पहरा देते रहेंगे और जो ताकतें पंजाब में खालिस्तान बनाने की बात करते हैं उनके खिलाफ मुहिम जारी रखेंगे।क्योंकि ऐसी ताकतें हिन्दू सिख भाई चारे को खंडित कर रहे हैं। उन्होंने कृष्णजीत सिंह व त्रिलोचन सिंह से पंजाब के सीएम भगवंत मान की चर्चा की ओर कहा कि भगवंत मान ने पंजाब में खलिस्तानी मुहिम के नाम पर पंजाब व देश का माहौल खराब करने वाले को पंजाब में खून की एक बूंद भी गिरने नही दी और पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया इसके लिए अमित शाह भी भगवंत मान के साथ रहे और अमित शाह ने गृह मंत्री होने के नाते भगवंत मान सरकार की पूरी मदद की जिससे यह संदेश गया कि पंजाब व केंद्र सरकार के लिए देश की एकता और अखंडता पहले थी ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/10/114cef35-29ae-4785-9158-c189aefd2e1c.jpg7321280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-10-14 14:55:522023-10-14 14:56:07त्रिलोचन सिंह ने वीरेश शांडिल्य को श्री दरबार साहिब का स्वरूप देकर किया सम्मानित
Ashish Mittal Foundation organised a free camp of physiotherapy for residents of Village Mubarakpur and other local villages. The camp was organized in association with Chitkara University.
Ashish Mittal, Chairman, AMF said that we keep organizing such health camps from time to time, it benefits people a lot. With this they can keep their health better. Our organization also provides ration to widows every month.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231014-WA0009.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-10-14 14:52:502023-10-14 14:52:50Ashish Mittal Foundation organised free camp of physiotherapy
नैक के चेयरमैन एवं शिक्षाविद् प्रो. केेके अग्रवाल ने युवाओं को किया प्रेरित
समाज की राजनीति में भागीदारी संकल्पों में मुख्य उद्देश्य
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14अक्टूबर :
वैश्य समुदाय को मजबूत बनाने के लिए अलग-अलग समय पर कार्यक्रमों का प्रमुखता से आयोजन करते रहने वाले संगठन अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा ने इस साल महाराजा अग्रसेन जयंती और नवरात्रों पर 9 संकल्प लेने का आह्वान पूरे देश के वैश्य समाज के लोगों से किया है। इसी को लेकर संगठन की ओर से राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) के चेयरमैन शिक्षाविद् प्रो. के के अग्रवाल के हाथों एक ब्रोशर का भी विमोचन कराया, जो इन 9 संकल्पों की जानकारी देगा।
इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रो. केके अग्रवाल ने कहा कि हमें अपने बुजुर्गों के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से युवा पीढ़ी को आगे बढऩे में मदद करनी होगी। आज की युवा पीढ़ी सब कुछ करने में सक्षम है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी के इस दौर में कुछ भी करना असंभव नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि युवा परिवर्तन करेगा। यह हमारी सोच होनी ही चाहिए। युवाओं को भी अपने कर्तव्यों के प्रति जागरुक होना चाहिए। सिर्फ राजनीति ही नहीं, हमें हर क्षेत्र में अपने को साबित करना है। व्यापार हमारा मूल कर्म है। इस कर्म के साथ हम अपने समाज, देश में और भी नए संकल्पों के साथ विभिन्न प्रकल्पों पर काम करते हुए नई राह दिखाने वाले बनें। प्रो. अग्रवाल ने कहा कि कम्युनिकेशन को बढ़ावा देना जरूरी है। कम्युनिकेशन सबको एक मंच पर लाने का बड़ा माध्यम होता है। हमें इस पर बेहतरी से काम करना चाहिए।
राजनीति में आकर ही हम कर सकते हैं बदलाव: अशोक बुवानीवाला
अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने कहा कि वर्तमान हालातों को ध्यान में रखते हुए हमें समाज के लोगों को आने वाले चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने और वैश्य समाज के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने, युवा पीढ़ी को राजनीति में सक्रिय रूप से भागीदारी करने के लिए प्रोत्साहित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बिना राजनीति के एक भी कदम आगे नहीं चला जा सकता। वैश्य समाज के लोगों ने खासकर युवा वर्ग ने राजनीति को गंदा मानकर राजनीति से कदम पीछे हटा लिए। यह चिंता का विषय है। आज हम हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन राजनीतिक क्षेत्र में हम पिछड़ते जा रहे हैं। अगर हमें अपना वजूद बचाए रखना है तो हमें राजनीति में सक्रिय भागीदारी करनी ही होगी। उन्होंने कहा कि यह पांच संकल्प हमें राजनीति में बड़ी तेजी से आगे बढ़ाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने आज से डेढ़ दशक पहले इस मुहिम को शुरू किया था और उस समय बहुत से संगठन और समाज के बहुत से लोगों ने हमें प्रोत्साहित करने की बजाय हतोत्साहित करने का काम किया। लेकिन आज समाज का हर संगठन इस बात को संजीदगी के साथ मानता है कि हमें राजनीतिक रूप से अपनी युवा पीढ़ी को मजबूत करना ही होगा। यह कहते हैं कि इसके अलावा हमें अपने आर्थिक रूप से पिछड़े भाई बहनों को सशक्त बनाने के लिए आर्थिक आरक्षण की मांग करते हुए सशक्त अभियान चलाना होगा।
ऑनलाइन व्यापार ने घटाई बाजार की रौनक: राजेश सिंगला
संगठन के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला अग्रवाल वैश्य समाज के 9 संकल्पों का जिक्र करते हुए कहते हैं कि समाज के व्यक्ति पर होने वाले अन्याय के खिलाफ आवाज को बुलंद करना, हमारे महापुरुषों की उपलब्धियों का प्रचार करना एवं समय-समय पर उनकी जयंती और पुण्यतिथि पर कार्यक्रमों का आयोजन करना, हमारी भावी पीढ़ी को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना शामिल हैं। उन्होंने कहा कि नवरात्रों पर 9 दिनों के लिए 9 संकल्प वैश्य समाज के लोगों को उसे बुलंदी पर ले जाने के लिए है, जिस बुलंदी पर समाज आज से कई दशक पहले था। उन्होंने कहा कि आज स्थिति यह है कि हम लोग समाज सेवा के क्षेत्र में आगे हैं। हम लोग टैक्स सबसे ज्यादा देते हैं, लेकिन जब बात राजनीति की आती है तो हम सबसे पीछे की लाइन में खड़े मिलते हैं। इस कारण सरकार जो नीति बनाती है, वह हमारे अनुकूल नहीं बन पाती। आज पूरे देश का व्यापारी वर्ग पिसता जा रहा है। सरकार ने ऑनलाइन व्यापार को बढ़ावा दिया और बाजार से रौनक गायब हो गई। आज व्यापार को बचाने के लिए राजनीति में आना सबसे ज्यादा जरूरी है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/10/PHOTO.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-10-14 14:50:322023-10-14 14:50:49नवरात्रों में 9 संकल्पों के साथ आगे बढ़ेगा वैश्य समाज
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.