Awareness Lecture and  Unique Disability ID Camp organized 

Demokratic Front, Chandigarh, 03      October  :

Redressal Cell of Differently Abled Students’ of the Post Graduate Government College, Sector-46, Chandigarh organised an Awareness Lecture and UDID Camp in association with the Social Welfare Department, Chandigarh. Principal of the college, Dr Abha Sudarshan welcomed the guests with her warm words. She talked about the significance of the schemes of the Social Welfare Department. Ms. Jyoti, Convenor of the cell, briefed the audience about the Social Welfare Department before inviting the speaker. Mr. Hitesh Chaudhary from the Department of Social Welfare, Chandigarh shared the information regarding the provision of various services like registration of PwD under Unique Disability ID (UDID) project, form filling for disability/old age/widow pension, loan schemes run by the corporations. Madam Ritu, also from the Department of social welfare, provided information about the scholarships given to the students from the category of scheduled castes. Lecture was attended by a large number of students and faculty. This Camp was fruitful as two PwD (Person with Disability) students applied for the UDID card during the camp. Dr. Rajesh Chander, Assistant Professor, Department of History, concluded the session by proposing the vote of thanks.  Vice Principal, Dr.Baljit Singh  also graced the occasion.

विधायक असीम गोयल स्पष्ट बताए बाढ़ पीड़ितों को कब मिलेगा मुआवजा : वीरेश शांडिल्य 

 शांडिल्य बोले- 80 दिन से ज्यादा होने को हैं पर अफसोस बाढ़ पीड़ितों को नही मिली उनके नुकसान की भरपाई 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला  – 03 अक्टूबर :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल को कहा कि यदि उनका लोगों को अंतर्राष्ट्रीय ब्लैकमेलर बताकर धमकाने का व सबक सिखाने का सिलसिला खत्म हो गया हो तो अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल श्वेत पत्र जारी करें कि जो उनके अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ से लोगों का नुकसान हुआ था उस नुकसान की भरपाई कब होगी और उन्हें कब तक मुआवजा मिलेगा। शांडिल्य ने कहा लोगो की नजरो में सरकार की छवि खराब हो रही है इसलिए वो स्पष्ट बताए कि बाढ़ से पीड़ित लोगों को कोई आर्थिक सहायता मिलेगी या नही। उन्होंने कहा कि लोगो के धैर्य की परीक्षा न लें और जनता को दो टूक बताए जो पोर्टल बाढ़ के नुकसान को लेकर बना उसे बने तकरीबन 80 दिन होने को हैं लेकिन आज भी पीड़ितों को जिनका बाढ़ ने सब कुछ बर्बाद कर दिया था लेकिन मुआवजा नही मिला। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि आज तक बाढ़ पीड़ितों के मुआवजे को लेकर असीम गोयल सीएम या किसी संबंधित मंत्री को मिले या कोई पत्र लिखा यदि लिखा तो वो पत्र कब लिखा उसे मीडिया के माध्यम से लोगो को दिखाया जाए। उन्होंने असीम से पूछा कि क्या बाढ़ पीड़ितों को भी आर्थिक राशि उसी दिन मिलेगी जिस दिन असीम गोयल के पैन में स्याही आएगी इस पर भी असीम गोयल सपष्टीकरण दें। उन्होंने कहा मनमोहन नगर, बलदेव नगर, जग्गी कॉलोनी सहित शहर व गांव में बाढ़ के पानी ने लोगों का सामान व गांव में फ़सल का नुकसान हुआ है । लेकिन शायद असीम गोयल को कोई चिंता नही है वो तो बीकानेर में बैठे हैं । 

शांडिल्य ने कहा वो बाढ़ पीड़ितों के लिए सीएम व मुख्य सचिव को मिलेंगे और अगर मुआवजा नहीं दिलवा सकते तो असीम गोयल स्पष्ट कहे कि उनके बस में बाढ़ पीड़ितों को आर्थिक सहायता दिलवाने की हिम्मत नही है और साथ ही असीम गोयल बताए कि भविष्य में लोग बाढ़ की चपेट में न आएं इसको लेकर असीम गोयल ने 7 जुलाई से आज 3 अक्तूबर तक कोई अधिकारियों या सरकार या सीएम से बात की वो इस पर भी श्वेत पत्र जारी करें क्योंकि लोगो को नागरिक अभिनंदन में खुले मंचो पर धमकाने पर केस मिलेंगे ओर लोगो के हितों ओर हकों की लड़ाई से ही वोट मिलते हैं और विधायक-सांसद जैसे तमके मिलते हैं । शांडिल्य ने कहा अम्बाला शहर विधानसभा के तमाम बाढ़ पीड़ितों को एक माह के अंदर मुआवजा मिलना चाहिए ताकि उनके नुकसान की भरपाई हो सकें ।

किसानों को एमएसपी से वंचित करना बीजेपी-जेजेपी की अघोषित नीति- हुड्डा

  •         धान-बाजरा की खरीद, उठान और भुगतान नहीं होने से किसान परेशान- हुड्डा
  •         पीपीपी ने किया जनता का जीना मुहाल, 90% आईडी में पाई गई धांधली- हुड्डा
  •         जनता को परेशान करने के लिए बीजेपी-जेजेपी ने जनता के ही 105 करोड़ रुपये किए खर्च- हुड्डा
  •         कांग्रेस सरकार बनते ही पीपीपी होगा खत्म, सरकारी योजनाओं के लिए आधार कार्ड का डाटा पर्याप्त- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 03 अक्टूबर :

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने धान और बाजरा किसानों की दुर्दशा के लिए बीजेपी-जेजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि किसानों को मुआवजे और एमएसपी के लिए वंचित करना गठबंधन सरकार की अघोषित नीति है। इसलिए जानबूझकर सरकार द्वारा देरी से सरकारी खरीद शुरू की गई ताकि किसानों को एमएसपी ना मिल सके। इतना ही नहीं खरीद शुरू होते ही सरकारी पोर्टल और व्यवस्थाओं की पोल खुल गई। हमेशा की तरह पोर्टल ने काम करना बंद कर दिया। किसानों के गेट पास से लेकर जे फॉर्म और ई फॉर्म निकलने मुश्किल हो गए।

खरीदी गई फसल के उठान को लेकर भी सरकार द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई। मंडियां धान और बाजरे से अटी पड़ी हैं और अभी लाखों क्विंटल फसल का आना बाकी है। लेकिन अभी से आवक पर रोक लगा दी गई है। किसानों को कई-कई घंटे और कई-कई दिन लंबे इंतजार से होकर गुजरना पड़ रहा है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने बार-बार सरकार से जल्द खरीद शुरू करने, मंडियों में व्यवस्थाएं सुधारने, उठान और भुगतान में तत्परता लाने की मांग की थी। लेकिन सरकार कुंभकरणी नींद सोई रही और किसानों को प्राइवेट एजेंसी के हवाले कर दिया। हुड्डा ने अपनी मांग दोहराते हुए कहा कि एमएसपी किसान का अधिकार है और प्रत्येक किसान की फसल एमएसपी पर बिकनी चाहिए। अब तक पूरा रेट नहीं मिलने की वजह से किसानों को जो घाटा हुआ है, सरकार को उसका भुगतान करना चाहिए।

पत्रकारों , बातचीत के बाद जारी बयान में हुड्डा ने फसल खरीद के साथ परिवार पहचान पत्र में धांधलियों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि यह परमानेंट परेशानी पत्र है जिसकी धांधलियां खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं। अगस्त 2020 से अगस्त 2023 तक प्रदेश में करीब 70 लाख परिवार पहचान पत्र बने। उनमें 90% से ज्यादा में गड़बड़ियां पाई गईं। किसी में जन्म की तारीख, किसी में नाम, किसी में मैरिटल स्टेटस, किसी में योग्यता, किसी में विकलांग स्टेटस और किसी में आय गलत दिखाई गई। यहां तक कि जिंदा आदमी को मृत और मृत को जिंदा दिखा दिया गया। इतनी बड़ी मात्रा में गलतियां जानबूझकर ही हो सकती हैं, अनजाने में नहीं।

सरकार की गलतियों का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। लोग फैमिली आईडी की गलतियों को सुधरवाने के लिए लघु सचिवालयों के चक्कर काट रहे हैं। कई-कई दिनों तक उन्हें घंटों लंबी कतारों में खड़े रहना पड़ता है। बावजूद इसके समाधान नहीं हो पा रहा। इसलिए कांग्रेस ने ऐलान किया है कि जनता को जानबूझकर परेशान करने के लिए बनाई गई फैमिली आईडी को पार्टी की सरकार बनते खत्म किया जाएगा। सरकार के पास आधार कार्ड का डाटा पहले से मौजूद है। अगर उसे किसी योजना के लिए जनता का डाटा चाहिए तो आधार कार्ड का डाटा पर्याप्त है।

PM Modi following Gandhian principles in running his Govt. : Arun Sood

Demokratic Front, Chandigarh, 03 October  :

BJP State President Arun Sood Attended a program “Commemoration of Jayanti of Mahatma” organised by the Dept of Gandhian & Peace Studies at punjab University Chandigarh. During a lecture ‘Relevance of MahatmaGandhi in the present scenario’ by Prof Simrit Kahlon. Member of senate DP Randhawa and other senior faculty members and students were present on the occasion. Arun Sood Addressed the students and faculty about Gandhian Values and said Mahatama isn’t physically among us but through his philosophy. Sood said Our PM Modi is following the Gandhian  philosophy in running his Govt. While promoting Atam  nirbhar Bharat is akin to Swadeshi. Bapu said the soul of India resides in villages , today all major policies of Govt are directed towards developing rural people and tribals, by developing villages PM envisions India as a developed country in next two decades. PM Modi took heads of Governments of 20 countries during the  G20 summit to pay homage at the Raj ghat and the whole world adores the Gandhian principle of Non Violence and even the UN has acknowledged 2nd October as International Non Violence day. So Gandhi philosophy still guides our lives.

एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब में नेशनल एजुकेशन समिट 2023 का आयोजन

चंडीगढ़ , 3 अक्टूबर, 2023

एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब ने पृथ्वी अभ्युदय एजुकेटर्स एसोसिएशन-इंडिया (पीएएआई) के सहयोग से, मोहाली स्थित अपने कैम्पस में नेशनल एजुकेशन समिट 2023 का आयोजन किया।

इस समिट का थीम ‘विजिन ऑफ हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूटज (एचईआई) एंड यूनिवर्सिटीज इन-एम्पॉवरिंग वर्कशॉप फॉर द जॉब्स ऑफ टुमारो’ था और इस पर विस्तार से चर्चा की गई।

डॉ.आर के कोहली, वाइस चांसलर, एमिटी यूनिवर्सिटी, पंजाब ने कहा कि ‘‘नेशनल एजुकेशन समिट 2023 ने एजुकेटर्स के लिए भारत में शिक्षा और इसकी नीतियों के विभिन्न पहलुओं पर जुडऩे, विचार साझा करने और विचार-विमर्श करने के लिए एक प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य किया। इसने एजुकेशन सेक्टर में प्रमुख लोगों के बीच सहयोग और संवाद को प्रोत्साहित करेगा। इससे देश में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।’’

इस समिट में देश भर के प्रसिद्ध और जाने माने एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के 300 से अधिक सम्मानित वाइस चांसलर्स, प्रिंसिपल्स और एजुकेटर्स को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण देश में शिक्षा की तरक्की के लिए वाइस चांसलर्स, प्रिंसिपल्स और एजुकेटर्स की अटूट प्रतिबद्धता का सम्मान करने के लिए समर्पित एक विशेष सेशन भी आयोजित किया गया। इस सेशन में श्री साहिल कपूर, डायरेक्टर, बिजनेस डेवलपमेंट एंड मार्केटिंग, श्री सुनील सैनी, सीनियर मैनेजर, एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब, और डॉ. हर्षवर्धन, संस्थापक और चेयरमैन, पीएएआई ने इन एजुकेशन चैंपियनों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए बधाई दी।

समिट में विभिन्न विषयों पर नॉलेज शेयरिंग के लिए शानदार पैनल डिस्कशंस भी हुईं, जिससे उपस्थित लोगों को बहुमूल्य इनसाइट्स और उपयोगी जानकारी प्राप्त हुईं। इन चर्चाओं ने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण मुद्दों पर सभी प्रतिभागियों को नई जानकारियों से जागरूक होने और संवेदनशील बनाने का काम किया।

समिट के साथ ही एक प्रभावशाली साइंस एग्जीबिशन का भी आयोजन किया गया, जिससे विभिन्न स्कूलों के स्टूडेंट्स को अपनी इनोवेटिव साइंस प्रोजेक्ट्स को प्रदर्शित करने का अवसर मिला। प्रदर्शनी में उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई और टॉप तीन प्रोजेक्ट्स को साइंस के सेक्टर में उनके असाधारण योगदान के लिए मान्यता दी गई और अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया।

एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब और पीएएआई शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और नेशनल एजुकेशन समिट 2023 भारत के भविष्य के लीडर्स और थिंकर्स को प्रोत्साहित करने के लिए उनके समर्पण का एक प्रमाण साबित हुई।

संजीव मैहता छिब्बर को डाॅक्टरेट की मानक उपाधि से किया गया सम्मानित

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 03 अक्टूबर :

 राजस्थान इंटरनैशनल सेंटर जयपुर (राजस्थान) में संजीव मैहता छिब्बर को डाॅक्टरेट की मानक उपाधि से किया गया सम्मानित किया गया । वेबीक यूनिवर्सिटी ऑफ घाना अफ्रीका के चांसलर डाक्टर  फेलिक्स ओसजू डीजान ने संजीव मैहता छिब्बर को डाॅक्टरेट मानक उपाधि देकर सम्मानित किया ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वेबीक यूनिवर्सिटी के चांसलर डाक्टर फेलिक्स ओसजू डीजान, वशिष्ट अतिथि के रूप में रफीक खान विधायक आदर्श नगर राजस्थान, पकंज खतवानी डारेक्टर वेबीक यूनिवर्सिटी भारत में,श्री राम सिंह चौहान वर्ल्ड बुक आफ रिकार्डघारी , माननीय राष्ट्रपति महोदय ,माननीय राज्य पाल महोदय और वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड आफ लंदन से सम्मानित, डाक्टर सुरेश कुमार सैनी ,श्रीमती एकता अग्रवाल बी जे पी मिडिया पैनलिस्ट,राजीव अरोड़ा राज्य मंत्री , राजेश सिंह डिप्टी डायरेक्टर होम डिपार्टमेंट राजस्थान सरकार, पंडित जतिन महाराज,अरूण कोशंबीवाल (हवा महल वंशज) राजन कुमार चार्ली चैपलिन 2, रक्षा कुमार राय (नेपाल) और अन्य अतिथि गण मौजूद रहे। संजीव मैहता छिब्बर को यह सम्मान रक्त दान के क्षेत्र में योगदान के लिए दिया गया। संजीव मैहता छिब्बर को पहले भी कई बार जिला स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर के मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है संजीव मैहता छिब्बर ने अभी तक 101बार रक्तदान और 3 बार प्लेटलेट्स और कुल 104 बार रक्तदान कर चुके हैं । संजीव मैहता छिब्बर का नाम इंडियन बुक आफ रिकार्ड, ओसिस बुक आफ रिकार्ड और उनकी संस्था  स्माइल फाउंडेशन का नाम वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड लंदन में नाम दर्ज हो चुका है उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वो स्माइल फाउंडेशन संस्था के मिशन रक्तक्रान्ति अभियान (घर घर रक्तदाता, हर घर रक्तदाता) का हिस्सा बनकर देश में रक्तक्रान्ति लाने में अपना सहयोग दे ताकि किसी को  ब्लड के अभाव में अपनी जान ना गंवानी पड़े । उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती बल्कि आपके शरीर में नया रक्त बनता है और नई उर्जा का शरीर में संचार होता है रक्तदान करना ही मानवता की सच्ची सेवा है यही युवा सोच ही देश में रक्तक्रान्ति ला सकती है इसी उद्देश्य से संजीव मैहता भारत के अन्य राज्यों के शहरों और गांवों में जाकर मिशन रक्तक्रान्ति हिंन्दुस्तान अभियान को घर घर तक पहुंचाने के लिए भ्रमण कर रहे हैं  ताकि हर घर में रक्तदाता तैयार हो जो जरूरत पड़ने पर रक्तदान कर सके।

जब बिहार सरकार जातिगत जनगणना करवा सकती है तो हरियाणा सरकार क्यों नहीं  : हनुमान वर्मा

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 03 अक्टूबर :

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हनुमान वर्मा ने प्रेस में जारी बयान में  बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी का पिछड़ा वर्ग की तरफ सेआभार व्यक्त किया कि उन्होंने जातिगत जनगणना करवाई । 

वर्मा ने कहा कि बिहार सरकार ने अपने खर्चे पर ( 500 करोड ) ये जातिगत जनगणना करवा कर जहां अतिपिछड़ा वर्ग की संख्या से अवगत करवाया वहीं सभी जातियों की संख्या देश के सामने सार्वजनिक कर के एक ऐतिहासिक कदम उठाए ।‌ 

वर्मा ने कहा कि देश की जातिगत जनगणना 1931 में हुई उस समय पिछड़ा वर्ग की संख्या 52% थी । आज बिहार की जातिगत जनगणना ने ये स्पष्ट कर दिया कि देश में पिछड़ा वर्ग की संख्या 60% से ऊपर है । जब बिहार में पिछड़ा वर्ग की संख्या 63% है तो पुरे देश में ये संख्या 60% से ऊपर है ।‌

वर्मा ने कहा कि जब बिहार में जातिगत जनगणना हो सकते हैं तो हरियाणा व पुरे देश में क्यों नहीं हो सकती ?? अब भाजपा व जजपा में बैठे पिछड़ा वर्ग के लोगों के मुंह में दही को जम गई । वो क्यो नही बोल रहे कि हरियाणा की जातिगत जनगणना होनी चाहिए । 

हनुमान वर्मा ने कहा कि कांग्रेस वचनबद्ध है कि 2024 में जब हरियाणा व देश में कांग्रेस की सरकार होगी तो देश की जातिगत जनगणना करवाएगी ।

झूठ की राजनीति कर रही है आम आदमी पार्टी : कंवरपाल गुर्जर

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 03 अक्टूबर :

हरियाणा सरकार स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार पूरे हरियाणा भर में 14000 से ज्यादा सरकारी स्कूलों का संचालन करती है, वर्तमान हरियाणा सरकार पायलट प्रोजेक्ट के तहत सरकारी स्कूलों में चार दिवारी बनाने, फेस लिफ्टिंग, पक्का ग्राउंड ,शौचालय सुविधा, पानी सुविधा, स्कूल का रास्ता आदि बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर कार्य कर रही है और इसकी शुरुआत जिला करनाल व जिला यमुनानगर में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर भी हो चुकी है,

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि आम आदमी पार्टी के लोग  हरियाणा के सरकारी विद्यालयो के आधे आधूरे वीडियो पोस्ट कर जनता को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं लेकिन हरियाणा की समझदार जनता उनके बहकावे में नहीं आने वाली, हाल ही में आम आदमी पार्टी के लोगों ने गांव भीलपुरा के सरकारी विद्यालय का आधा अधूरा वीडियो पोस्ट कर लोगों को भ्रमित करने का कार्य किया जबकि सच्चाई इससे कोसो दूर है ,गांव भीलपुरा में छात्रों के पढ़ने के लिए नए कमरों का निर्माण करवाया गया है व कमरों में विधार्थियों के बैठने के लिए ड्यूल डैस्क की भी व्यवस्था की गई है और कमरों में लाइट का भी प्रबंध है, सरकारी विधालय में अध्यापकों की नियुक्ति भी है व विधालय में विधार्थी पढ़ाई भी कर रहे हैं,स्कूल में सफाई व्यवस्था भी उचित है जिसकी पुष्टि भीलपुरा गांव के ग्रामीण भी कर रहे हैं, गांव भीलपुरा के लोगों ने बताया कि इस प्रकार के गलत वीडियो सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि के नहीं डालने चाहिए लेकिन आम आदमी पार्टी के लोगों ने गांव भीलपुरा के सरकारी स्कूल की पहले से ही कंडम घोषित खाली बिल्डिंग का वीडियो दिखाकर लोगों को भ्रमित करने का कार्य किया ,

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि आम आदमी पार्टी की ऐसी घटिया राजनीति का लोगों द्वारा करारा जवाब दिया जाएगा ,जनता अब इनके बहकावे में नहीं आने वाली है ,दिल्ली व पंजाब में भी आम आदमी पार्टी झूठें वादें बोलकर सत्ता में आई लेकिन अब दिल्ली व पंजाब के लोगों को इनकी असलियत का पता लग गया है और वहां पर आम आदमी पार्टी की खुलकर मुखालफत हो रही है इसी प्रकार हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी का कहीं भी कोई भी अस्तित्व ना पहले था, ना अब है ,ना ही आगे होगा, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि वर्तमान हरियाणा सरकार सरकारी स्कूलों का शिक्षा स्तर ऊंचा उठने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, हरियाणा के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं प्रदान की जाए इस दिशा में हरियाणा सरकार लगातार कार्यरत है, हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूलों का शिक्षा स्तर ऊंचा उठाने के लिए लाखों टैबलेट निशुल्क सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में वितरित किए हैं इसके साथ-साथ सुपर 600 कार्यक्रम के भी शुरुआत की गई है जिससे सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले योग्य प्रतिभावान विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के लिए निशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जाती है जिससे सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के एडमिशन भी ,एम्स, नीट, आईआईटी, व अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में हो रहे हैं, हरियाणा की भाजपा सरकार लगातार सरकारी स्कूलों का शिक्षा स्तर ऊंचा उठा रही है, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवलपाल ने कहा कि सोशल मीडिया का सभी लोगों को ध्यान पूर्वक सावधानी से इस्तेमाल करना चाहिए, सोशल मीडिया अपनी आवाज जनता तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम है लेकिन इसका कभी भी गलत इस्तेमाल किसी को भी नहीं करना चाहिए, सभी लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए।

मीडियाकर्मियों ने खादी फैशन शो में भाग लिया, दिया स्वदेशी का संदेश

  • पुष्प अर्पित करके दी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 03 अक्टूबर :

महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस के मौके पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसी कड़ी में जगाधरी के सजी संवरी खादी स्टूडियो में खादी के परिधानों से संबंधित एक फैशन शो का आयोजन कर गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर विभिन्न महिला व पुरुष मॉडल ने खादी के परिधान पहन कर फैशन शो में भाग लिया तथा आम जनमानस को खादी पहनने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिले की धावक तथा साउथ अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलर मंजारो पर फतेह हासिल करने वाली प्रियंका कंबोज उपस्थित रही। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने गांधी जी के बताए मार्गो पर चलने का संदेश दिया। फैशन डिजाइनर मीतू सलूजा द्वारा उनकी इस सफलता पर उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर सजी संवरी की संचालक फैशन डिजाइनर मीतू सलूजा ने कहा कि गांधी जी ने भी स्वदेशी कपड़ों तथा अन्य सामान के प्रयोग करने पर बल दिया था आज उनको सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम जनमानस को खादी पहनने के लिए प्रेरित करें। उनका कहना था फिर आज खादी स्वदेशी की पहचान तो है ही साथ ही साथ किसी बड़े ब्रांड से काम नहीं। उन्होंने बताया कि आज नेता ही नहीं बल्कि अभिनेता भी खड़ी को ही अपनी पहली पसंद मानते हैं।

आम आदमी से लेकर खास आदमी तक की पहचान खादी को लेकर युवाओं में भी बेहद क्रेज है। कार्यक्रम के दौरान सभी ने गांधी जी के चित्र पर पुष्पादित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहां के आज का दिन पूरे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में गांधी जी तथा लाल बहादुर जी को श्रद्धांजलि देकर मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान खादी के विभिन्न उत्पादों पर भी विशेष रूप से चर्चा की गई। कि मौके पर मीतू सलूजा ने अपने आसपास के क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था बनाए रखने का भी संदेश दिया और लोगों से कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता अभियान का भी अब असर दिखने लगा है और लोग किस दिशा में जागरूक होने लगे हैं। इस मौके पर सभी ने गांधी जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

Rashifal

राशिफल, 03 अक्टूबर 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 03 अक्टूबर 2023 :

aries
मेष/aries

03 अक्टूबर, 2023 :

दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। अचानक मिली कोई अच्छी ख़बर आपका उत्साह बढ़ा देगी। परिवार के लोगों के साथ इसे बांटना आपको उल्लास से भर देगा। रुमानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। दिन को कैसे अच्छा बनाया जाए इसके लिए आपको अपने लिए भी समय निकालना सीखना होगा। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

,03 अक्टूबर : 2023

मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। आर्थिक जीवन की स्थिति आज अच्छी नहीं कही जा सकती आज आपको आपको बचत करने में मुूश्किलें आ सकती हैं। दोस्त और जीवनासाथी आराम तथा ख़ुशी देंगे, नहीं तो बाक़ी दिन उबाऊ और नीरस गुज़रेगा। प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। दूसरों को राज़ी करने की आपकी प्रतिभा आपको काफ़ी फ़ायदा पहुँचाएगी। बिन बुलाए किसी मेहमान की वजह से आपकी योजनाएँ तो गड़बड़ा सकती हैं, लेकिन आपका दिन ख़ुशनुमा हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

,03 अक्टूबर : 2023

दूसरों की आलोचना करने की आपकी आदत के कारण आपको भी आलोचना का शिकार होना पड़ सकता है। अपना ‘सेंस ऑफ़ ह्यूमर’ दुरुस्त रखें और पलटकर तल्ख़ जवाब देने से बचें। ऐसा करने पर आप आसानी से दूसरों की कड़ी टिप्पणियों से निजात पा लेंगे। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको धन लाभ तो हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। मनोरंजन से जुड़ी गतिविधियाँ मज़ेदार रहेंगी, अगर पूरे परिवार की उसमें सहभागिता हो। काम के दबाव के चलते मानसिक उथल-पुथल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिन के उत्तरार्ध में ज़्यादा तनाव न लें और आराम करें। पेशेवर तौर पर आज का दिन सकारात्मक रहेगा। इसका भरपूर उपयोग करें। आज आपको ढेरों दिलचस्प निमंत्रण मिलेंगे- साथ ही आपको एक आकस्मिक उपहार भी मिल सकता है। जीवनसाथी का बर्ताव आपके पेशेवर रिश्तों पर ग़लत असर डाल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

,03 अक्टूबर : 2023

प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। लेखक और मीडियाकर्मी बड़ी ख्याति प्राप्त कर सकते हैं। यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

,03 अक्टूबर : 2023

शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। आपका कोई दोस्त आपसे आज बड़ी रकम उधार मांग सकता है, अगर आप उनको यह रकम देते हैं तो आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपका प्रिय आपको तोहफ़े/उपहार दे सकता है। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

,03 अक्टूबर : 2023

आप आज ख़ुद को रोज़ाना की अपेक्षा कम ऊर्जावान महसूस करेंगे। स्वयं को ज़रूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, थोड़ा आराम करें और आज के कामों को कल तक के लिए टाल दें। आज के दिन आपको शराब जैसे मादक तरल का सेवन नहीं करना चाहिए, नशे की हालत में आप कोई कीमती सामान खो सकते हैं। दोस्तों के साथ शाम बिताना या ख़रीदारी करना मज़ेदार और रोमांचक रहेगा। कुछ लोगों के लिए जल्द ही शादी की शहनाई बज सकती है, जबकि दूसरे ज़िन्दगी में नए रोमांस का अनुभव करेंगे। अगर आप अपनी योजनाओं को सबके सामने खोलने में बिल्कुल नहीं हिचकते, तो आप अपनी परियोजना को ख़राब कर सकते हैं। अगर आप जल्दबाज़ी में निष्कर्ष निकालेंगे और ग़ैर-ज़रूरी काम करेंगे, तो आज का दिन काफ़ी निराशाजनक हो सकता है। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

,03 अक्टूबर : 2023

आपका मनमौजी बर्ताव सेहत के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें। जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें दिमाग़ शांत रखने की ज़रूरत है। परीक्षा की घबराहट को हावी न होने दें। आपका प्रयास सकारात्मक परिणाम ज़रूर देगा। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोेले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

,03 अक्टूबर : 2023

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें। अपने बच्चों को अपने उदार बर्ताव का बेजा फ़ायदा न उठाने दें। अपने प्रिय की बातों के प्रति आप ज़रूरत से ज़्यादा संवेदनशील रहेंगे- आपको अपने जज़्बात पर क़ाबू रखने की ज़रूरत है और ऐसा कुछ करने से बचें जो मामले को और भी बिगाड़ दे। कार्यक्षेत्र में आपका कोई प्रतिद्वंदी आज आपके खिलाफ साजिश कर सकता है, इसलिए आज आपको आंख कान खोलकर काम करने की जरुरत है। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। आपके जीवनसाथी की बेरुख़ी दिन भर आपको उदास रख सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

,03 अक्टूबर : 2023

आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। यूं तो आज आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा लेकिन इसके साथ ही आपको यह ध्यान भी रखना होगा कि आप अपने पैसे को व्यर्थ में खर्च न करें। आपके नज़दीकी लोग निजी जीवन में परेशानियाँ खड़ी कर सकते हैं। आपकी आँखें चमकने लगेंगी और धड़कनें तेज़ हो जाएंगी, आज जब आप अपनी सपनों की राजकुमारी से मिलेंगे। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। कार्यक्षेत्र के किसी काम में खराबी की वजह से आज आप परेशान रह सकते हैं और इस बारे में सोचकर अपना कीमती वक्त बर्बाद कर सकते हैं। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

,03 अक्टूबर : 2023

आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा। आज कार्यक्षेत्र में अचानक आपके काम की छानबीन हो सकती है। ऐसे में अगर आपने कोई गलती की होगी तो आपको इसका भुगतान करना पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारी आज अपने कारोबार को नई दिशा देने के बारे में विचार कर सकते हैं। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

03 अक्टूबर, 2023 :

अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज धन की बहुत आवश्यकता पड़ेगी लेकिन बीते दिनों में किये गये फिजुलखर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। दूसरों के मामलों में दख़ल देने से आज बचें। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। आपका जीवनसाथी सहयोगी और मददगार रहेगा। ज़रूरतमंदों की मदद करने की आपकी ख़ासियत आपको सम्मान दिलाएगी। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

03 अक्टूबर, 2023 :

आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। जिनसे आप प्यार करते हैं, उनसे आज सारी ग़लतफ़हमी दूर हो सकती है। नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है, लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें। यदि कोई समस्या है तो उसे टालें नहीं, बल्कि जल्दी-से-जल्दी उसका समाधान ढूंढने की कोशिश करें। आज कुछ नया और सृजनात्मक करने के लिए अच्छा दिन है। दिन वाक़ई रोमानी है। बढ़िया खाने, महक और ख़ुशी के साथ आप अपने हमदम के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327