शांडिल्य पर फर्जी रेप केस दर्ज करने वाले रजनीश यादव व गुरदर्शन बुरे फंसे 

  •  2 करोड़ के मुआवजे की याचिका पर रजनीश यादव व गुरदर्शन सिंह को कोर्ट ने किया नोटिस जारी 
  • 10 अक्तूबर 2023 को कोर्ट ने रजनीश यादव व गुरदर्शन सिंह सहित अन्य को कोर्ट में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला – 14सितम्बर :

2011 में मोटी रकम लेकर फर्जी मनघड़ंत झूठा रेप केस दर्ज करने वाले बलदेव नगर के पूर्व थाना प्रभारी रजनीश यादव व अर्बन एस्टेट चौकी के पूर्व प्रभारी गुरदर्शन सिंह पर वीरेश शांडिल्य ने कानूनी शिकंजा कसते हुए इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ 2 करोड़ के सिविल सूट (मुआवजे ) का केस हाईकोर्ट के आदेश के बाद जज वंदना की अदालत ने रिस्टोर करने के आदेश सुनाए। शांडिल्य की तरफ से एडवोकेट मोहित सहगल व वासु रंजन शांडिल्य पेश हुए।

एडवोकेट मोहित सहगल ने सिविल जज जूनियर डिवीजन वंदना की कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कोर्ट को सिलसिलेवार तरीके से आरोपी इंस्पेक्टर रजनीश यादव, सब इंस्पेक्टर गुरदर्शन सिंह की रची गई साजिश के बारे में बताया और कहा कि इन दोनों अधिकारियों ने रेप का फर्जी केस दर्ज कर फर्जी जांच की और सजा करवाने की नीयत से झूठे गवाह खड़े कर अदालत में चालान पेश किया । एडवोकेट मोहित सहगल ने अदालत को बताया कि इन दोनों ने एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य जो जनहितों को लेकर समाज मे जमीनी व कानूनी लड़ाई समाज के भले के लिए लड़ते हैं और हाईकोर्ट में दर्जनों जनहित याचिकाएं दायर की जिस पर हाई कोर्ट ने अहम फैसले दिए। लेकिन इंस्पेक्टर रजनीश यादव व गुरदर्शन सिंह ने फर्जी केस दर्ज किया व बिना जांच किये व सबूत जुटाए वीरेश शांडिल्य को गिरफ्तार कर निर्दोष होते जेल में डाल दिया। सहगल ने अदालत को बताया की बलदेव नगर के पूर्व थाना प्रभारी रजनीश यादव को तत्कालीन एडिशनल एसपी देवेंद्र यादव ने लिखित आदेश दिए थे कि पहले वो शिकायत की जांच करे लेकिन वीरेश शांडिल्य व उसके परिवार का भविष्य बर्बाद करने की इन दोनों अधिकारियों की सोची समझी साजिश थी और दोनों पुलिस अधिकारियों ने कानून व संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए अपने पद व खाकी का दुरुपयोग कर निर्दोष वीरेश शांडिल्य को गिरफ्तार किया और 4 साल की लंबी लड़ाई के बाद वीरेश शांडिल्य को अतिरिक्त सेशन जज दीपक अग्रवाल की कोर्ट ने बाई इज्जत बरी किया। शांडिल्य के एडवोकेट मोहित सहगल ने कहा कि बरी होने के बाद वीरेश शांडिल्य ने अपने ऊपर दर्ज झुठे केस को लेकर कांनूनी लड़ाई लड़ते हुए सेशन अदालत में फर्जी रेप का केस दर्ज करवाने वाली महिला व इंस्पेक्टर रजनीश यादव व सब इंस्पेक्टर गुरदर्शन सिंह के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 340 के तहत केस दायर किया जिसमें वीरेश शांडिल्य कोर्ट से जीते व उन्होंने रजनीश यादव व गुरदर्शन सिंह के खिलाफ 2 करोड़ का मुवावजा डाला लेकिन तकनीकी आधार पर वो जज हर्ष कुमार की कोर्ट ने डिसमिस कर दिया तब वीरेश शांडिल्य ने स्थानीय कोर्ट के फैसले को हाई कोर्ट में चुनोती दी और हाई कोर्ट के जस्टिस अनिल खेत्रपाल ने उनकी याचिका को स्वीकार कर लोवर कोर्ट को 17 अगस्त 2023 को आदेश दिया कि 17 सितंबर 2023 तक वीरेश शांडिल्य आरोपियों के खिलाफ 2 करोड़ की कोर्ट फीस जमा करवा दें । वीरेश शांडिल्य ने 13 सितंबर 2023 को जज वंदना की कोर्ट में 2 करोड़ की 4 लाख 37 हजार 600 रुपये फीस जमा करवा दी और अदालत ने इस पर पुनः सुनवाई के लिए 14 सितंबर 23 की दिनांक निर्धारित की। आज वीरेश शांडिल्य कोर्ट में हाजिर थे और उनके वकील मोहित सहगल की दलीलों के बाद वीरेश शांडिल्य के 2 करोड़ के सिविल सूट पर आरोपी रजनीश यादव, गुरदर्शन सिंह व रेप की फर्जी शिकयत देने वाली महिला व अन्य को 10 अक्तूबर 2023 के लिए नोटिस जारी कर अदालत में पेश होने के आदेश दिए। फिलहाल वीरेश शांडिल्य ने रजनीश यादव व गुरदर्शन सिंह की मुश्किलें बढ़ना तय है।शांडिल्य ने पत्रकारो को कहा कि साच को आंच नही झूठ के पैर नही। उन्होंने कहा कि उन्हें देश के कानून व अडलतों पर विश्वास है। और वो अपने ऊपर हुए जुल्म करने वाले इन दोनों अधिकारियों को बेनकाब करेंगे।ताकि फिर कोई भी पुलिस वाला खाकी का दुरुपयोग कर किसी निर्दोष पर फर्जी केस दर्ज कर लालच में जेल में न डाल सके ।

Communication Strategies for Changing Times: A Panel Discussion

Demokratic Front, Chandigarh, 14  September :

The annual Industry Academia Expert Lecture Week organized by the Centre of Management and Humanities (CMH) under the aegis of Punjab Engineering College (PEC), Chandigarh touched its fourth day on September 14, 2023, with a distinct event: A panel discussion on “Communication Strategies for Changing Times”. The panel consisted of accomplished experts and thought leaders in the field of communication, representing diverse perspectives and backgrounds, and was moderated by Dr. Jaidev Bishnoi a faculty at CMH. Representing the area of public relations was Ms. Renuka Salwan (Former Director, Public Relations at the Bureau of Indian Standards, also Former Director Public Relations, Panjab University Chandigarh); Consulting and Human Resources was Mr. Abhishek Gupta (Vice President-Chandigarh Management Association, Chandigarh, Associate Director –Consulting LTIMindtree), and corporate training field was Mr. Manish Sharma (Founder and CEO, Mansha Training & Development Consultants, Chandigarh).


A floral welcome by Dr. Anju Singla, Head, CMH commenced the event. Sharing their views on the topic, Ms. Renuka Salwan highlighted effective communication as a game changer. She mentioned that with the information explosion and the current digital highway; it is a must pitch for oneself proficiently. Students need to embark on a path of self-development and understand the importance of networking as future professionals. Associating with a a professional body, identifying a mentor, and attending professional events are some ways of augmenting a professional network and forums to personally brand yourself. Ms. Salwan also emphasized the importance of empathy in communication.


Mr. Abhishek Gupta shared some novel trends in recruitment like gamification, using video resumes and multimedia to filter potential candidates, and how students can devise communication strategies in all forms of communication oral, written, and non-verbal to be employable. Technology today has not only made professional communication easier but also increased access across all tiers of an organization. Hence, he focussed that merely the knowledge of language is not significant in communication, nor is speaking up all the time.
What is essential is speaking at the right time with notable and valid contributions as there may be no retakes. Surprising as it may seem, Mr. Gupta shared that silence can be a part of communication too!


The interaction with Mr. Manish Sharma started on a vibrant note with his personal story emphasizing that rejection is not permanent but the start of something new. Perspectives are important and how a leader communicates and shares these are critical. Mr. Sharma talked  about the 3 Cs of communication: Content – what needs to be communicated, Channels – how it reaches its targeted audience, and   Consistency – continuous and coherent, and shared practical tips about how to improve communication skills. He shared how leaders can communicate to motivate their teams.


The discussion enthralled the entire hall packed with more than 300 students across all semesters of B.Tech, M.Tech and Ph.D. programs. With numerous questions and answers, the panel discussion concluded with Head, CMH urging the students to take inputs from today’s session and plan a path of upskilling for each one of them.

पोस्टर में सानवी व निबंध लेखन में सान्या ने मारी बाजी

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 14 सितम्बर :

 डीएवी गर्ल्स कॉलेज के हिंदी विभाग की ओर से विश्व हिंदी दिवस पर नारा लेखन, निबंध लेखन व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉ विश्व प्रभा की देखरेख में हुआ। निर्णायक मंडल में डॉ किरण शर्मा, डॉ गुरशरन कौर, पारूल, डॉ मुकेश शर्मा शामिल रहे।

पोस्टर प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की सानवी ने पहला, बीए द्वितीय वर्ष की रागिनी ने दूसरा तथा बीए अंग्रेजी ऑनर्स तृतीय वर्ष की गुरलीन कौर ने तीसरा स्थान अर्जित किया। नारा लेखन में बी कॉम ऑनर्स प्रथम वर्ष की रोशनी ने पहला स्थान अर्जित किया।

निबंध लेखन में बीसीए प्रथम वर्ष की सान्या लूथरा ने पहला, बीए अंग्रेजी ऑनर्स द्वितीय वर्ष की तान्या ने दूसरा तथा बीए द्वितीय वर्ष की विपाशा ने तीसरा स्थान अर्जित किया। बीए द्वितीय वर्ष की काजल देवी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

प्रॉपर्टी कंसल्टेंट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी की हुई पहली मासिक मीटिंग

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 सितम्बर :

प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स एसोसिएशन की मासिक मीटिंग  आज चंडीगढ़ क्लब  में आयोजित की गई। नव निर्वाचित अध्यक्ष  कमल गुप्ता ने नई कार्यकारिणी से कमर कसने को कहा , क्योंकि संपत्ति की शेयर वाइज बिक्री का मुद्दा लंबित है, एसोसिएशन ऐसे में चुप नहीं बैठ सकती।

कमल गुप्ता ने कहा की प्रॉपर्टी के कारोबारी के लिए अब करो या मरो की स्थिति है हेरिटेज के नाम पर शहर के प्रॉपर्टी ऑनर्स के साथ मजाक नहीं किया जा सकता उन्होंने सर्वसम्मति से शेयर वाइज रजिस्ट्री के खिलाफ संघर्ष तेज करने की सहमति जताई।इस मौके पर एसोसिएशन द्वारा हाउसिंग बोर्ड व एस्टेट ऑफिस की कारगुजारियों पर नजर रखने हेतु अलग अलग कमेटियां बनाई गई।

बिजली ठेकेदार कुलबीर साहनी और गुरासीस साहनी के खिलाफ धोखाधड़ी की 4 और धाराएं दर्ज 

  • बिजली ठेकेदार कुलबीर और गुरासीस साहनी पर करोड़ों की धोखाधड़ी के लिए कई एफआईआर दर्ज 
  • सरकारी व निजी कंपनियों से धोखाधड़ी के अनेक आरोप, जिला अदालत से जमानत याचिका खारिज 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 14 सितम्बर :

खरड़-निवासी हिमांशु कपूर ने खुलासा किया है कि चंडीगढ़ की एक इलेक्ट्रिकल कॉन्ट्रैक्टिंग फर्म, अरविंदेरा इलेक्ट्रिकल्स के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में कई एफआईआर दर्ज हुई हैं। कपूर ने आरोप लगाया कि पिता-पुत्र की जोड़ी, कुलबीर साहनी और गुरासीस साहनी के स्वामित्व वाली इस फर्म का बहुत ही संदिग्ध ट्रैक रिकॉर्ड है, जिसमें ऑर्डर की गई सामग्री का भुगतान न करके फरार हो जाना शामिल है।

अगस्त 2020 में, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) ने 6 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के लिए अरविंदेरा इलेक्ट्रिकल्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। हाल ही में, एसएएस नगर (मोहाली) फेज 1 में 5.25 करोड़ रुपये की एक अन्य धोखाधड़ी के लिए दोनों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई। कुलबीर साहनी और गुरासीस साहनी द्वारा दायर जमानत याचिका को जिला न्यायालय ने खारिज कर दिया, जबकि दोनों पिता-पुत्र अभी भी कानून से छुपे घूम रहे हैं।

अरविंदेरा इलेक्ट्रिकल्स ने औद्योगिक क्षेत्र, फेज 8बी स्थित बिजली उद्योग की एक प्रसिद्ध कंपनी, हरटेक पॉवर प्राइवेट लिमिटेड से बिजली का सामन खरीदा था, जिसे गमाडा की विभिन्न साइटों पर सप्लाई किया जाना था।

शिकायत दर्ज कराने वाले हिमांशु कपूर का आरोप है कि अरविंदेरा इलेक्ट्रिकल्स न केवल हरटेक पॉवर को भुगतान करने में विफल रही, बल्कि सामान लेने के बाद कंपनी के दोनों मालिक फरार हो गए। मामले की 15 जून 2023 को एसएसपी मोहाली को सूचना दी गई। जांच के बाद, आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 406 और 120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके बाद मामले में धाराएं 465, 467, 478 और 471 भी जोड़ी गईं। कुलबीर साहनी और गुरासीस साहनी के पिता-पुत्र की जोड़ी के खिलाफ मजबूत सबूतों के चलते जिला अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी।

ढाई दर्जन सरपंचों, पूर्व पार्षदों, प्रधान व पूर्व सरपंचों समेत 40 नेताओं ने ज्वाइन की कांग्रेस

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 सितम्बर :

दो बार विधायक और डिप्टी स्पीकर रहे वेदपाल सिंह के पुत्र एडवोकेट धर्मवीर सिंह, महम नगर पालिका के पूर्व प्रधान जगबीर सिंह बहमनी और उप-प्रधान जोगेंद्र खुराना समेत करीब 40 नेताओं ने आज कांग्रेस ज्वाइन की। इनमें ढाई दर्जन से ज्यादा मौजूदा सरपंच व पूर्व पार्षद एवम पूर्व सरपंच भी शामिल रहे। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में सभी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहे। उन्होंने सभी नेताओं का पार्टी में स्वागत किया।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सभी नए सदस्यों को पार्टी में पूर्ण मान सम्मान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जल्द ही कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। ऐसे में सभी नेता व कार्यकर्ताओं को जनसेवक की भूमिका निभाते हुए जनता के बीच काम करना है। घर-घर और हर व्यक्ति तक कांग्रेस की नीतियों को पहुंचाना है। जनकल्याण ही कॉंग्रेसजनों का एकमात्र लक्ष्य होना चाहिए।

आज कांग्रेस ज्वाइन करने वालों में प्रदीप ढाका (महम बार एसोसियेशन के 10वी बार प्रधान), ईश्वर टांक (पूर्व पार्षद,महम), बंटी सिंहमार (पूर्व पार्षद, महम), रमेश दहिया (पूर्व पार्षद,महम), भूप सिंह (पूर्व पार्षद, महम), कृष्ण गोयत (पूर्व पार्षद, महम), अमर सिंह (पूर्व पार्षद, महम), विनय कुमार (ब्लाक इंचार्ज, इनसो, सिरसा),  सुधीर कुमार (ISO, प्रधान इंचार्ज, सिरसा), विकास कुमार (वार्ड-13 प्रधान, आप, सिरसा), पिंकी रानी (इनेलो से कांग्रेस में), गुरलाल सिंह चिन्डा (अध्यक्ष, सरपंच एसोसिएशन, असंध) निरैबर सिंह (ब्लाक अध्यक्ष, सरपंच एसोसिएसन, रतिया), कुलबीर सिंह (चेयरमैन, मार्केट सोसाइटी, असंध), हरपाल सिंह (अध्यक्ष, सिख स्टूडेंट सेवा सोसाइटी), जसपाल सिंह (सरपंच, नंदगढ़) गुरजंट सिंह (सरपंच, खुशहाल माजरा), गुरताज सिंह (सरपंच, अगोंध), स्वर्ण सिंह (सरपंच, दाबणखेड़ी), जगदीप सिंह (सरपंच, पोलड़), सर्वजीत सिंह (सरपंच, लालपुर), भगवंत सिंह (सरपंच, रामपुरा), अमृतपाल सिंह (सरपंच, मलिकपुर), विरेंद्र सिंह (सरपंच, रुतक), अमृतपाल सिंह (सरपंच, डेरागामा), जसविंद्र सिंह (सरपंच, डेरा पिंडोरिया), तरुण दीप सिंह (सरपंच, थल), बिजेंद्र (सरपंच, सिवाड़ा, बवानीखेड़ा), दिलबाग सिंह (पूर्व सरपंच, नंदगढ़), बलराज सिंह (पूर्व सरपंच, सीवन), सरदूल सिंह (पूर्व सरपंच, लालपुर), अजमींदर संधू (पंच, माजरी), एडवोकेट राजेश सीड़ा, एडवोकेट जगदीश पुनिया, एडवोकेट जोदबीर वडैच, रामप्रीत सिंह वडैच शामिल रहे।

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन में हिंदी दिवस मनाया गया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 14 सितम्बर :

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन , संतपुरा यमुनानगर में कॉलेज प्राचार्या डॉ इंदु शर्मा निर्देशन में हिन्दी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  कार्यक्रम संयोजिका रेणु पंजेटा ने सभी का स्वागत किया व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि हिंदी हम सभी भारतीयों की मातृ भाषाव अभिमान है। हिंदी भाषा भारत के लिए सेतु भाषा है जैसे अंग्रेजी विश्व के लिए । इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता एवं कविता पाठ का आयोजन किया गया। श्रीमती रेनू पंजेटा ने कार्यक्रम की शुरुआत इन पंक्तियों के साथ की “आओ करें मातृ भाषा का सम्मान” । कार्यक्रम में सभी छात्राओं को बढ़-चढ़कर भाग लिया निर्णायक मंडल की भूमिका सुश्री सुदेश पंजेटा एवं सुश्री शालिनी भांबरी ने निभाई। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज प्राचार्या डॉ इंदु शर्मा ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए हिंदी भाषा को भावात्मक भाषा बताते हुए कहा कि इसी से हमारी संस्कृति संस्कार एवं सभ्यता जीवित हैं।

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिव्याशी, द्वितीय स्थान सलोनी तृतीय स्थान कणिका ने प्राप्त किया।इसी प्रकार कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सिमरंजीत कौर, द्वितीय स्थान काशी एवं तृतीय स्थान तनु ने प्राप्त किया। कॉलेज सचिव सरदार मनोरंजन सिंह सहानी एवं कॉलेज डायरेक्टर सरदार ए. एस ओबरॉय ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की सराहना की।

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सारंगपुर चंडीगढ़ में हिंदी दिवस के पावन अवसर

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 सितम्बर :

जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन की ओर से राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सारंगपुर चंडीगढ़ में आज 14 सितंबर को हिंदी दिवस के पावन अवसर पर पर्यावरण को समर्पित हिंदी कविता पाठ एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

             विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती नरेंद्र कौर ने बताया कि हिंदी हमारे देश की जन-जन की भाषा है और पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने में मददगार है और फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण के समर्पण में हिंदी दिवस का आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

                   फाउंडेशन के संस्थापक प्रभुनाथ शाही  ने बताया कि बच्चों द्वारा प्रस्तुत कविताएं एवं भाषण के वक्तव्य बहुत ही सरल भाषा में प्रभावी संदेश दिए। बच्चों की प्रस्तुति से हम सभी को बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला। शाही  ने बताया की हम सभी को हिंदी और पर्यावरण दोनों के लिए जी जान से कार्य करने की जरूरत है। हिंदी हम सभी देशवासियों के एकता के लिए जरूरी है तो पर्यावरण संरक्षण हम सभी के जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है।शाही ने अपनी स्वरचित कविता, जीवन के आधार वृक्ष हैं, धरती के शृंगार वृक्ष हैं। प्राण वायु दे रहे सभी को ऐसे परम उदार वृक्ष है, का पाठ किया।फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी डॉक्टर संगम वर्मा ने हिंदी के प्रचार प्रसार परऔर जोर देने की बात करते हुए इसे राष्ट्रभाषा के रूप में मान्यता देने की आग्रह केंद्र सरकार से किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के इको क्लब इंचार्ज श्री अंचल गर्ग जी, श्री मुकेश जी एवं श्री सुनील जी का विशेष सहयोग रहा।अंत में फाउंडेशन के तरफ से प्रतिभागी बच्चों को पौधा भेंट कर पौधा लगाओ और पौधा बचाओ का संदेश दिया गया।

150 फुट की श्री राम की मूर्ति बनेगी टूरिस्ट आकर्षण की केंद्र 

  • पंजाब का अपनी तरह का पहला  टूरिस्ट कम धार्मिक कॉम्प्लेक्स जिसमें छत्तीस बिरादरियों का होगा प्रतिनिधित्व
  • पंजाब के हिन्दू होंगे एकजुट : कन्हैया मित्तल
  • भजन गायक कन्हैया मित्तल व श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार की हुई शिष्टाचार भेंट
  • श्री हिन्दू तख़्त के ट्रस्टी बनेंगे कन्हैया मित्तल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 14 सितम्बर :

चंडीगढ़ सनातन धर्म के संवर्धन व संरक्षण को लेकर भजन गायक कन्हैया मित्तल व श्री हिंदू तख़्त के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार की शिष्टाचार भेंट हुई। इस मौके पर पंजाब के हिंदुओं के लिए बन रहे 36 बिरादरी के विशाल टूरिस्ट अट्रैक्शन 150 फुट के रामलला की सौगात की बातचीत सांझा की गई । श्री हिंदु तख़्त  के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कन्हैया मित्तल द्वारा दी गई जानकारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पंजाब के सभी बिरादरी के हिंदुओं को एकजुट होने की अपील की ।

सिख महापंचायत में वर्तमान कमेटी भंग करने और पुनः चुनाव करने का आह्वान किया

  • भाजपा के सरकार की जेब से निकले नुमाइंदे, सिख धर्म की मर्यादा का कर रहे हैं उल्लंघन : सरबजीत सिंह
  • वर्तमान हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक समिति को भंग करने की मांग की
  • हरियाणा गुरुद्वारा सिख प्रबंधक समिति,धार्मिक संस्था,समिति में राजनैतिक हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं होगा : सरबजीत सिंह

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 14 सितम्बर :

गत दिवस हरियाणा सिख समाज महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें समाज के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। इस दौरान सरकार के हस्तक्षेप और व्यक्तिविशेष की स्वार्थसिद्धि से सरोकार रखने वाली वर्तमान हरियाणा गुरुद्वारा सिख प्रबंधक समिति का पूर्ण रूप से बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर सिख समुदाय की ओर से समाजसेवी सरबजीत सिंह बतरा ने बोलते हुए कहा कि वर्तमान हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का अध्यक्ष भाजपा सरकार कि जब से निकले हुआ एक नुमांइदा है जो लगातार सिखी मर्यादा का उल्लंघन करके सिख समाज की भावनाओं को आहत करने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा गुरुद्वारा सिख प्रबंधक समिति किसी व्यक्ति विशेष या सरकार की जागीर नहीं है अतः समिति का प्रतिनिधि और सदस्य सिख संगत के अनुसार ही चयनित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसी श्रखला में हरियाणा के सभी जिलों में क्रमवार पंचायतें होंगी तथा वर्तमान हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के खिलाफ रोष मार्च भी निकाला जाएगा। 20 सितंबर को जगाधरी अनाज मंडी में सिख पंचायत रखी गई है इस पंचायत में सभी सिख समाज के लोग को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की गई है।

इस अवसर पर जगदीप सिंह औलख करनाल, मनदीप सिंह रोडछपर, बलजिंदर सिंह चिड़ियाला, अमृतपाल सिंह बुग्गा, सरबजीत सिंह यमुनानगर, जसप्रीत सिंह बडोली, मनजीत सिंह अंबाला, जय सिंह जलबेड़ा, गुरलाल सिंह द्वारा मौजूदा हालात पर अपने विचार व्यक्त किए गए। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव हेतु वोट बनाने का ऐलान हरियाणा सरकार द्वारा किया गया है परंतु अभी तक किसी सम्बंधित अधिकारी द्वारा इस दिशा में काम नही किया गया।

बैठक में कहा गया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में घर घर जाकर सिख संगत की वोट बनाई जाए ताकि समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों का चयन सिख समुदाय की मर्यादा के अनुकूल हो सके। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिखों की स्वतंत्र धार्मिक संस्था है तथा समिति की कार्यप्रणाली व चयन प्रक्रिया में सरकार या किसी भी राजनैतिक दल की दखलंदाजी सिख समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। सिख संगत ने भाजपा सरकार द्वारा थोपी गई हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों द्वारा गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब में हुई घटना की भी निंदा की।

इस अवसर पर वर्तमान कमेटी के द्वारा सिख मर्यादा का उल्लंघन और भाजपा सरकार की दखलंदाजी का कड़ा विरोध जताया गया।

जगदीप सिंह औलख, मनदीप सिंह रोड छप्पर व अन्य सिख समाज के लोगों ने सरकार द्वारा बनाई गई हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को भंग करने की मांग की है तथा साथ ही कहा कि दिसंबर से पहले चुनाव जरिए नई हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का गठन किया जाए। हालांकि हरियाणा सरकार ने सिख संगत की बढ़ती नाराज़गी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने आरएसएस के दो चेहरों से इस्तीफा लें लिया है परन्तु राजनीतिक महत्वकांक्षा के चलते कमेटी में भाजपा व आरएसएस का हस्तक्षेप सिख संगत कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी।