शांडिल्य ने अदालत में खुद की बहस, बोले- जिसे भारतीय सेना ने मारा उसे आतंकवादी कहने पर क्यों किया मामला दर्ज
शांडिल्य ने अदालत को कहा कि राज्य से लिखित पूछे कि क्या भिंडरावाला को किसी सरकार ने शहीद का दर्जा दिया हुआ या नहीं
6 जून 2018 को वीरेश शांडिल्य पर जरनैल सिंह भिंडरावाला का पुतला जलाने की बात कहने पर हुआ था धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज, शांडिल्य हुए कोर्ट में पेश, सीजेएम कंवल कुमार की कोर्ट में डिस्चार्ज करने की अर्जी पर हुई सुनवाई
डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला – 10 अगस्त :
6 जून 2018 को एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने सोशल मीडिया पर बयान दिया था कि वो आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाला का पुतला जलाएंगे। जिस पर जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थक हरपाल सिंह पाली ने थाना अम्बाला शहर थाना में शिकायत दी जिस पर तत्कालीन थाना प्रभारी अजीत सिंह ने धार्मिक भावनाएं भडकाने पर आईपीसी की धारा 153-ए, 295-ए व 67 आई.टी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था l जिसमें वीरेश शांडिल्य वीरवार को सीजेएम कंवल कुमार की अदालत में पेश हुए। वीरेश शांडिल्य ने कोर्ट को लिखित अर्जी दी कि जरनैल सिंह भिंडरावाला का पुतला जलाने के आरोप में उन पर पुलिस ने गलत मुकदमा दर्ज किया वो गलत है और उस केस में अदालत उन्हें डिस्चार्ज (दोषमुक्त) करें ।
अदालत ने वीरेश शांडिल्य की अर्जी पर पुलिस से जवाब मांगा था । पुलिस ने आज सीजेएम कंवल कुमार की कोर्ट में लिखित जवाब दिया और पुलिस ने कोर्ट को वीरेश शांडिल्य की डिस्चार्ज की अर्जी पर दिए जवाब की प्रति सौंपी l शांडिल्य की डिस्चार्ज करने की अर्जी पर पुलिस जवाब के बाद कोर्ट ने सरकारी वकील से केस बारे जानकारी मांगी। सरकारी वकील मनमोहन ने सीजेएम कंवल कुमार को बताया कि वीरेश शांडिल्य ने जरनैल सिंह भिंडरावाला का पुतला जलाया था जिस कारण सिख समाज की धार्मिक भावनाएं भड़की इस पर अदालत ने सरकारी वकील से पूछा किन लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़की तो इस पर सरकारी वकील ने कहा कि सिख समाज की जिस पर सिख समाज के नेता हरपाल सिंह पाली ने वीरेश शांडिल्य पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का केस दर्ज करवाया था वही सरकारी वकील ने कोर्ट को बताया कि अभी एफएसएल से रिपोर्ट आनी बाकी है। सरकारी वकील ने कोर्ट में अम्बाला शहर थाना प्रभारी के दिए जवाब को पढ़ते हुए बताया कि वीरेश शांडिल्य के सैमसंग मोबाइल फोन का डिलीट हुआ डाटा रिकवर करने के लिए 5 जून 2019 को गुरुग्राम डीआईटीएसी लैब गुरुग्राम में जमा करवाया गया जिसकी अभी तक रिपोर्ट नही आई। सरकारी वकील ने कोर्ट को बताया कि इस केस में पुलिस 8 सितंबर 2020 को वीरेश शांडिल्य के खिलाफ चालान दे चुकी है। इस पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने स्वयं अपने केस की पैरवी की और सीजेएम कवँल कुमार को बताया कि जो उन्होंने फरवरी 2023 में कोर्ट को इस फर्जी केस में डिस्चार्ज होने की अर्जी दी थी उंस अर्जी का तो न सरकारी वकील व न पुलिस कोई जवाब दे रही है। उन्होंने कोर्ट को बताया कि जब अपराध हुआ ही नही तो उनके खिलाफ एफआईआर क्यों दर्ज की गई l
वही शांडिल्य ने अदालत को बताया कि वह 25 साल से आतंकवाद व देशद्रोहियों के खिलाफ लड़ रहे हैं बब्बर खालसा के आतंकवादियो के खिलाफ लड़ रहे हैं वहीँ शांडिल्य ने कोर्ट को बताया कि आज जो अदालतों में अपराधियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई होती है वो हाई कोर्ट ने उन्ही की जनहित याचिका पर 2010 में फैसला लिया था। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कोर्ट को बताया कि जब पंजाब में जरनैल सिंह भिंडरावाला का साहित्य बिक रहा था फिर कट्टरपंथी व भिंडरावाला समर्थक पंजाब की शांति भंग करने की साजिश रच रहे थे तो उनके संगठन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने वर्ष 2010 में भिंडरावाला के साहित्य पर रोक लगाने को लेकर जनहित याचिका दायर की थी जिस पर हाई कोर्ट ने पंजाब के डीजीपी को कार्रवाई के आदेश दिए थे। शांडिल्य ने अदालत से गुहार लगाई और कहा कि जिस जरनैल सिंह भिंडरावाला ने 90 सेना के जवानों को व पंजाब पुलिस के अफसरों को 1984 में मौत के घाट उतारा उस जरनैल सिंह भिंडरावाला का पुतला जलाना या पुतला जलाने की बात कहने पर किन लोगों की भावनाएं भड़क सकती है यह अदालत समझ सकती है और उन्होंने कोर्ट को बताया कि भिंडरावाला को मीडिया आतंकवादी लिखती है और जो आदमी 90 सेना के जवानों का कातिल हो जो भारतीय सेना देश का गर्व है उस भिंडरावाला का पुतला जलाने का विरोध करने वाले कट्टरपंथी व भिंडरावाला के समर्थक हैं। इस देश मे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के पुतले फूंकने पर केस दर्ज नही होता और जरनैल सिंह भिंडरावाला का पुतला कहने की बात पर केस दर्ज हो जाता है। जेल में डाल दिया जाता है।
वीरेश शांडिल्य ने अदालत से मांग की है कि वो सरकारी वकील से पूछे कि क्या जरनैल सिंह भिंडरावाला को केंद्र व राज्य सरकार ने शहीद का दर्जा या संत का दर्जा दिया हुआ है। यदि भिंडरावाला को शहीद का दर्जा सरकार ने दिया हुआ है तो वो बिना अदालत का ट्रायल चले अपना दोष मान लेंगे और कोर्ट उन्हें जो भी सजा देगी वो मंजूर होगी लेकिन एक आतंकवादी के खिलाफ बोलने पर उसके समर्थकों ने उन पर मुकदमा दर्ज करवा उनके संवैधानिक अधिकारों का हनन किया है। अदालत ने इस मामले में लिखित की डिस्चार्ज अर्जी पर स्पष्ट जवाब देने के आदेश दिए अब इस केस की सुनवाई 18 नवंबर 2023 को होगी।
शांडिल्य ने अदालत को कहा कि कट्टरपंथी उनकी आतंकवाद के खिलाफ व जरनैल सिंह भिंडरावाला के खिलाफ मुहिम के खिलाफ हैं और उन्हें डराने के लिए न केवल भिंडरावाला के नाम की आड़ में उसके समर्थको ने केस दर्ज करवाया बलिक 6 जून 2018 को इस केस से पहले भिंडरवाला समर्थको ने उनके दफ़्तर को आग लगाई जिसमे हरपाल सिंह पाली, रणबीर फौजी, चरनजीत टक्कर, टीपी सिंह मन्नी बिंद्रा,सुखदेव सिंह गोबिंदगढ़ सहित दर्जनों भिंडरावाला समर्थक इसी कोर्ट से 50 हजार जमानत मुचलके पर रिहा हैं इन कट्टरपंथियों की सुनवाई इस कोर्ट में 31 अगस्त 2023 को होनी है। शांडिल्य ने कोर्ट के बाहर मीडिया को कहा कि वो न डरेंगे, न झुकेंगे, ओर इसी तरह आतंकवाद व देशद्रोहियों के खिलाफ उनका संगठन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया लड़ता रहेगा l
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-10-at-19.38.00.jpeg11641600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-08-10 15:17:172023-08-10 15:18:27भिंडरावाला को आतंकवादी कहने पर दर्ज मामले में शांडिल्य को दोषमुक्त करने की अर्जी पर पुलिस ने अदालत में दिया जवाब
आज मोदी के भाषण की बड़ी बातें देश के कई हिस्सों में कांग्रेस को जीत दर्ज करने में अनेक दशक लग गए हैं। तमिलनाडु में कांग्रेस की आखिरी बार 1962 में जीत हुई थी, 61 साल से वहां के लोग कह रहे हैं कि कांग्रेस नो-कॉन्फिडेंस। बंगाल में 1972, उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार 1985 में। त्रिपुरा में 1988 में, ओडिशा में 1995 में और नगालैंड में 1998 में आखिरी जीत मिली। दिल्ली, आंध्र प्रदेश, बंगाल में एक भी विधायक खाते में नहीं है। जनता ने कांग्रेस के प्रति लगातार नो-कॉन्फिडेंस घोषित किया है। साथ हि कहा किकांग्रेस वालों ने तो गांधी नाम भी चुरा लिया वोटरों को भुलाने के लिए गांधी नाम भी… हर बार वो भी चुरा लिया। चुनाव चिह्न देखिए दो बैल, गाय बछड़ा, फिर हाथ का पंजा। ये सारे उनके कारनामे हैं। हर मनोवृत्ति को दिखाते हैं। सबकुछ एक परिवार के हाथों में केंद्रित हो चुका है।
यह सरकार का नहीं, विपक्ष का फ्लोर टेस्ट : पीएम मोदी
लोकसभा में विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिरा
वीपक्ष अॅपॅने द्वारा पेश कीये गये अविश्वास प्र्स्ताव से हि दौड गये
पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर जमकर साधा निशाना
मणिपुर में जल्द ही शांति बहाल होगी : पीएम मोदी
सारिका तिवरी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़/ नयी दिल्ली – 10 अगस्त :
लोकसभा में विपक्ष की तरफ से लाया अविश्वास प्रस्ताव गुरुवार को गिर गया। इस तरह से भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के लिए यह दूसरा मौका है, जब विपक्ष को मुंह की खानी पड़ी है। इससे पहले,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का जवाब देते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन ‘I.N.D.I.A.’ पर ना सिर्फ हमला बोला, बल्कि इसे घमंडिया गठबंधन करार दिया। पीएम मोदी ने मणिपुर के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी और देश को भरोसा जताया कि वहां जल्द ही शांति का सूरज उगेगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि मणिपुर हिंसा के दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
इधर, मोदी के भाषण शुरू होने के एक घंटे बाद विपक्षी दलों ने वी वॉन्ट मणिपुर के नारे लगाए। 90 मिनट बाद विपक्षी सांसद सदन से वॉकआउट कर गए। विपक्ष मणिपुर मुद्दे पर 26 जुलाई को केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया था। अगले दिन यानी 27 जुलाई को लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्ष के प्रस्ताव को स्वीकार किया था।
अधीर रंजन चौधरी के बयान को लेकर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आपत्ति जताई। उन्होंने मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कांग्रेस सांसद को सदन से निलंबित करने का प्रस्ताव भी रखा। उन्होंने कहा कि समिति की रिपोर्ट आने तक अधीर रंजन को निलंबित किया जाए। लोकसभा अध्यक्ष ने जोशी के प्रस्ताव पर मतदान कराया, जिसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।
मोदी के भाषण की बड़ी बातें :
यह सरकार का नहीं, विपक्ष का फ्लोर टेस्ट मैं भगवान का आशीर्वाद मानता हूं कि उन्होंने विपक्ष को सुझाया और वे इसका प्रस्ताव लेकर आए। 2018 में भी वे अविश्वास प्रस्ताव लाए थे। तब मैंने कहा था कि यह हमारी सरकार के लिए फ्लोर टेस्ट नहीं है। उन्हीं का फ्लोर टेस्ट है। हुआ भी वही। जब मतदान हुआ, तो विपक्ष के पास जितने वोट थे, उतने भी जमा नहीं कर पाए थे।
विपक्ष का अविश्वास हमारे लिए शुभ होता है इतना ही नहीं, जब हम सब जनता के पास गए तो जनता ने भी पूरी ताकत के साथ इनके लिए नो कॉन्फिडेंस घोषित कर दिया। चुनाव में एनडीए को कहीं ज्यादा सीटें मिलीं। एक तरह से विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है। एनडीए और बीजेपी 2024 के चुनाव में पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़कर जनता के आशीर्वाद से वापस आएगी।
आपके लिए राजनीति प्राथमिकता विपक्ष के प्रस्ताव पर 3 दिनों से यहां काफी चर्चा हुई है। अच्छा होता कि सत्र की शुरुआत के बाद से ही विपक्ष गंभीरता के साथ सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेता। बीते दिनों इसी सदन ने और दोनों सदनों ने जनविश्वास बिल, मेडिकल बिल, डेंटल कमीशन बिल जैसे कई महत्वपूर्ण बिल यहां पारित किए। लेकिन आपके लिए राजनीति प्राथमिकता है। देश की जनता ने जिस काम के लिए उन्हें यहां भेजा, उस जनता से भी विश्वासघात किया गया है।
आप लोग तैयारी करके नहीं आए आप जुटे तो अविश्वास प्रस्ताव पर जुटे। कट्टर भ्रष्ट साथी की सलाह पर मजबूर होकर जुटे। इस अविश्वास प्रस्ताव पर भी आपने कैसी चर्चा की। सोशल मीडिया पर आपके दरबारी भी बहुत दुखी हैं। मजा इस डिबेट का…फील्डिंग विपक्ष ने ऑर्गनाइज की, लेकिन चौके-छक्के यहीं से लगे। विपक्ष नो-कॉन्फिडेंस पर नो बॉल कर रहा है और इधर से सेंचुरी हो रही है। आप तैयारी करके क्यों नहीं आते जी।
देश के लिए यह समय बेहद अहम हम सब ऐसे टाइम पीरियड में हैं, चाहे हम हों या आप… ये टाइम पीरियड बेहद अहम है। कालखंड जो गढ़ेगा, उसका प्रभाव इस देश पर आने वाले 1000 साल तक रहने वाला है। इस कालखंड में हम सबका दायित्व है, एक ही फोकस होना चाहिए कि देश का विकास, सपने पूरे करने का संकल्प, सिद्ध करने के लिए जी-जान से जुटना।
अविश्वास प्रस्ताव की आड़ में जनता का आत्मविश्वास तोड़ा हमने युवाओं को घोटालों से रहित सरकार दी है। दुनिया में भारत की बिगड़ी हुई साख को संभाला है। अभी भी कुछ लोग कोशिश में हैं कि साख को दाग लग गए। विश्व का विश्वास भारत में बढ़ता चला जा रहा है। इस दौरान हमारे विपक्ष ने क्या किया। इन्होंने अविश्वास प्रस्ताव की आड़ में जनता के आत्मविश्वास को तोड़ने की विफल कोशिश की है।
भारत की उपलब्धियों पर विपक्ष को अविश्वास पिछले 5 साल में 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए। IMF लिखता है कि भारत ने अति गरीबी को करीब-करीब खत्म कर दिया है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है जल जीवन के जरिए 4 लाख लोगों की जान बच रही है। यूनीसेफ ने कहा कि स्वच्छ भारत के कारण हर साल गरीबों के 50 हजार रुपए बच रहे हैं। इन उपलब्धियों पर कांग्रेस समेत विपक्ष के कुछ दलों को अविश्वास है। जो सच्चाई दुनिया दूर से देख रही है, वो यहां रहकर नहीं देख पा रहे हैं।
देश के मंगल पर आपने काले कपड़े पहने, इसका धन्यवाद अविश्वास और घमंड इनकी रगों में रच-बस गया है। वे जनता के विश्वास को कभी देख नहीं पाते। ये जो शुतुरमुर्ग एप्रोच है, इसके लिए देश क्या कर सकता है। जब शुभ, मंगल होता है, बच्चा साफ-सुथरा होता है तो काला टीका लगा देते हैं। आज जो देश का मंगल हो रहा है, वाहवाही हो रही है, आपका धन्यवाद करता हूं कि काले टीके के रूप में, काले कपड़े में सदन में आकर आपने इस मंगल को निश्चित करने का काम किया।
जिन चीजों की बुराई की, उनका भला हुआ विपक्ष के लोगों को एक सीक्रेट वरदान मिला है। ये लोग जिसका बुरा चाहेंगे, उसका भला ही होगा। मैं 3 उदाहरण से सिद्ध कर सकता हूं।
पहला- इन लोगों ने कहा था कि बैंकिंग सेक्टर डूब जाएगा। पब्लिक सेक्टर बैंक का नेट प्रॉफिट दोगुने से ज्यादा हो गया। फोन बैंकिंग घोटाले की बात की। देश को एनपीए के गंभीर संकट में डुबो दिया था। आज जो एनपीए का अंबार लगाकर गए थे, हम उसके पार निकल चुके हैं। निर्मलाजी ने बताया कि कितना प्रॉफिट हुआ।
दूसरा- डिफेंस के हेलिकॉप्टर बनाने वाली सरकारी कंपनी एचएएल के लिए कितनी भली-बुरी बातें कही थीं। एचएएल तबाह हो गया है, खत्म हो गया है, भारतीय डिफेंस इंडस्ट्री खत्म हो गई है। लेकिन आज एचएएल सफलता की नई बुलंदियां छू रहा है। हाईएस्ट एवर रेवेन्यू रजिस्टर किया है। वहां के कामगारों को उकसाने की कोशिशों के बावजूद एचएएल देश की आन-बान-शान बनकर उभरा।
तीसरा- एलआईसी के लिए कहा कि डूब रही है। दरबारियों ने इतने कागज पकड़ा दिए और नेता सारे बोल लेते थे। एलआईसी मजबूत हो रही है। शेयर मार्केट के लिए भी गुरुमंत्र है, जिस सरकारी कंपनियों को ये लोग गाली दें, उस पर पैसा लगा दीजिए अच्छा ही होगा।
तीसरी बार सरकार बनेगी तो हम दुनिया की तीसरी इकोनॉमी बनेंगे ये वो लोग हैं, जिन्हें देश के सामर्थ्य पर विश्वास नहीं है। हमारी सरकार के अगले टर्म में यानी तीसरे टर्म में भारत दुनिया की तीसरी टॉप अर्थव्यवस्था होगा। ये जिम्मेदार विपक्ष ऐसे में पूछता कि मोदीजी, निर्मलाजी, ये कैसे करोगे। ये भी मुझे सिखाना पड़ रहा है। यहां वो कुछ सुझाव दे सकते थे या कहते हम चुनाव में जनता के बीच जाकर बताएंगे कि ये तीसरे की बात करते हैं और हम एक पर लेकर आएंगे।
दूसरे की बात को कैच कर लेते हैं, अपनी वैक्सीन पर भरोसा नहीं कांग्रेस को हुर्रियत, अलगाववादियों पर भरोसा था। भारत ने आतंकवाद पर सर्जिकल स्ट्राइक किया, एयर स्ट्राइक किया। इन्हें भारतीय सेना नहीं, दुश्मन के दांव पर भरोसा था। आज दुनिया में कोई भी भारत के लिए कोई भी अपशब्द बोलता है तो तुरंत विश्वास हो जाता है, तुरंत कैच कर लेते हैं। कोरोना की महामारी आई, भारत के वैज्ञानिकों ने मेड इन इंडिया वैक्सीन बनाई, उस पर भरोसा नहीं था।
कई हिस्सों में कांग्रेस को जीतने में सालों लगे यानी कांग्रेस नो-कॉन्फिडेंस देश के कई हिस्सों में कांग्रेस को जीत दर्ज करने में अनेक दशक लग गए हैं। तमिलनाडु में कांग्रेस की आखिरी बार 1962 में जीत हुई थी, 61 साल से वहां के लोग कह रहे हैं कि कांग्रेस नो-कॉन्फिडेंस। बंगाल में 1972, उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार 1985 में। त्रिपुरा में 1988 में, ओडिशा में 1995 में और नगालैंड में 1998 में आखिरी जीत मिली। दिल्ली, आंध्र प्रदेश, बंगाल में एक भी विधायक खाते में नहीं है। जनता ने कांग्रेस के प्रति लगातार नो-कॉन्फिडेंस घोषित किया है।
कांग्रेस वालों ने तो गांधी नाम भी चुरा लिया वोटरों को भुलाने के लिए गांधी नाम भी… हर बार वो भी चुरा लिया। चुनाव चिह्न देखिए दो बैल, गाय बछड़ा, फिर हाथ का पंजा। ये सारे उनके कारनामे हैं। हर मनोवृत्ति को दिखाते हैं। सबकुछ एक परिवार के हाथों में केंद्रित हो चुका है।
परिवार के बाहर का पीएम मंजूर नहीं दरबारवाद के कारण इन्होंने कितने ही महान लोगों को तबाह कर दिया। जो दरबारी नहीं थे, उनके पोट्रेट तक पार्लियामेंट में लगाने से इन्हें झिझक थी। 1991 में उनके पोट्रेट सेंटर हॉल में तब लगी, जब भाजपा समर्थित गैर कांग्रेसी सरकार सामने आई। नेताजी की पोट्रेट 1978 में हॉल में लगी, जब जनता पार्टी की सरकार थी। शास्त्री और चरण सिंह का पोट्रेट 1993 में गैर परिवार की सरकार में लगा।
फिल्म शराबी के गाने का जिक्र मोदी अगर भाषण करते वक्त बीच में पानी पिए तो देखिए मोदी को पानी पिला दिया। अगर मैं गर्मी में कड़ी धूप में पसीना पोंछता हूं तो कहते हैं कि मोदी को पसीना ला दिया। एक गीत की पंक्ति है- डूबने वाले को तिनके का सहारा ही बहुत, दिल बहल जाए फकत इतना इशारा ही बहुत, इतने पर भी आसमां वाला गिरा दे बिजलियां, कोई बता दे जरा ये, डूबता फिर क्या करे। मैं कांग्रेस की मुसीबत समझता हूं, बरसों से एक ही प्रोडक्ट बार-बार लॉन्च करते हैं। लॉन्चिंग फेल हो जाती है।
विपक्षी सांसदों के वॉकआउट पर निशाना लोकतंत्र में जिनका भरोसा नहीं होता है, वो सुनाने के लिए तो तैयार होते हैं, लेकिन सुनने का धैर्य नहीं होता है। अपशब्द बोलो भाग जाओ, कूड़ा फेंको भाग जाओ, झूठ फैलाओ भाग जाओ। कल अमित जी ने विस्तार से मणिपुर पर बात की तो देश को भी इनके झूठ का पता चला। अविश्वास प्रस्ताव पर इन्होंने हर विषय पर बोला। हमने कहा था कि अकेले मणिपुर पर आओ, लेकिन साहस नहीं था, पेट में पाप था, और ठीकरा फोड़ रहे थे हमारे सिर। सिवाय राजनीति के इन्हें कुछ करना नहीं है।
मणिपुर में फिर शांति का सूरज उगेगा मणिपुर में अदालत का एक फैसला आया, हम जानते हैं। उसके पक्ष-विपक्ष में जो स्थितियां बनी, हिंसा का दौर शुरू हुआ, परिवारों ने अपने स्वजन खोए, महिलाओं के साथ गंभीर अपराध हुए, ये अक्षम्य हैं, दोषियों को सजा दिलवाने के लिए केंद्र-राज्य मिलकर प्रयास कर रहे हैं। मैं सभी देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जो कोशिशें चल रही हैं, निकट भविष्य में शांति का सूरत जरूर उगेगा। मणिपुर फिर नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ेगा। मैं मणिपुर के लोगों से भी कहना चाहता हूं, बेटियों-माताओं-बहनों से कहना चाहता हूं कि देश और सदन साथ है। हम मिलकर इस चुनौती का समाधान निकालेंगे, फिर शांति की स्थापना होगी। मणिपुर के लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि वो राज्य फिर विकास पर आगे बढ़े, उसमें कमी नहीं रहेगा। नॉर्थ ईस्ट हमारे जिगर का टुकड़ा है।
कांग्रेस ने भारत को तोड़ा वंदे मातरम गीत ने हिंदुस्तान के हर कोने में चेतना फैलाई, तुष्टिकरण की राजनीति के चलते वंदे मातरम गीत के भी टुकड़े कर दिए। ये लोग भारत तेरे टुकड़े होंगे गैंग को बढ़ावा देने के पहुंच जाते हैं। ये उन लोगों की मदद कर रहे हैं, जो कहते हैं कि सिलिगुड़ी के पास जो कॉरिडोर है, उसे काट दें तो नॉर्थ ईस्ट अलग हो जाएगा। ये उनका समर्थन करते हैं। जो बाहर गए हैं, उनसे पूछें- कच्छतिवू क्या है। इतनी बड़ी बातें करते हैं। डीएमके वाले उनकी सरकार उनके मुख्यमंत्री चिट्ठी लिखते हैं और कहते हैं- मोदीजी कच्छतिवू वापस ले आइए। ये किसने किया। तमिलनाडु से आगे श्रीलंका से पहले एक टापू किसने किसी दूसरे देश को दिया था, कब दिया था। तब वो मां भारती का अंग नहीं था? इसको भी आपने तोड़ा, कौन था उस समय। श्रीमती इंदिरा गांधी के नेतृत्व में ये हो रहा था। कांग्रेस का इतिहास मां भारती को छिन्न-भिन्न करने का रहा।
कांग्रेस ने ही मिजोरम-पंजाब में हमला करवाया मेरा नॉर्थ-ईस्ट से इमोशन अटैचमेंट है। पहली घटना 5 मार्च 1966 की है। इस दिन कांग्रेस ने मिजोरम में असहाय नागरिकों पर अपनी वायुसेना से हमला करवाया था। गंभीर विवाद हुआ। क्या किसी दूसरे देश की वायुसेना थी, क्या मिजोरम के लोग देश के नागरिक नहीं थे। निर्दोष नागरिकों पर हमला करवाया। आज भी मिजोरम में 5 मार्च को शोक मनाया जाता है। उस दर्द को भूल नहीं पा रहा है। इन्होंने मरहम लगाने की कोशिश नहीं की। कांग्रेस ने इस सच को देश से छिपाया है। अपने ही देश में वायुसेना से हमला करवाना। कौन था उस वक्त इंदिरा गांधी। अकाल तख्त पर हमला स्मृति में है, उन्हें मिजोरम में यह आदत पहले ही लग गई थी। यहां हमें उपदेश दे रहे हैं। नॉर्थ ईस्ट में वहां के लोगों के विश्वास की हत्या की है। घाव हमेशा समस्या के रूप में सामने आते हैं, उन्हीं के कारनामे हैं।
नेहरू ने असम को उसके हाल पर छोड़ा था दूसरी घटना 1962 में रेडियो प्रसारण हुआ। आज भी शूल की तरह नॉर्थ-ईस्ट को चुभ रहा है। देश पर चीन का हमला था, देशवासी रक्षा की उम्मीद कर रहे थे, लोग हाथों से लड़ाई लड़ रहे थे। दिल्ली के शासन में बैठे हुए नेहरू ने असम के लोगों के लिए जो कहा था, वो आज भी असमियों के लिए नश्तर की तरह चुभता है। उन्होंने असम को उनके भाग्य पर छोड़ दिया था।
मणिपुर समस्या के पीछे सिर्फ कांग्रेस की राजनीति
मेरे मंत्रिपरिषद के मंत्री वहां 400 बार गए, मैं खुद 50 बार गया। ये साधना है, वहां के प्रति समर्पण है। कांग्रेस का हर काम राजनीति, चुनाव के इर्द-गिर्द रहता है। नॉर्थ-ईस्ट में उनकी कोशिश रही कि जहां पर इक्का-दुक्का सीटें होती थीं, वो इलाके उनके लिए स्वीकार्य नहीं थे। वहां के लिए सौतेला व्यवहार कांग्रेस के डीएनए में है। मैं पिछले 9 साल के प्रयासों से कहता हूं कि हमारे लिए नॉर्थ-ईस्ट हमारे जिगर का टुकड़ा है। आज मणिपुर की समस्याओं को ऐसे पेश किया जा रहा है, जैसे बीते कुछ समय में ही वहां यह हालात पैदा हुए। नॉर्थ-ईस्ट की समस्याओं की एकमात्र जननी कांग्रेस है। वहां के लोग इसके जिम्मेदार नहीं है, कांग्रेस की राजनीति जिम्मेदार है।
2028 में तैयारी करके आएं मेरे किसी भाषण को उन्होंने होने नहीं दिया। मैं झेल लेता हूं, वो थक जाते हैं। एक बात पर उनकी तारीफ करता हूं, मैंने 2018 में उन्हें काम दिया था कि 2023 में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आना और उन्होंने (विपक्ष) मेरी बात मानी। दुख इस बात का है कि 5 साल मिले, थोड़ा अच्छा करते, अच्छे ढंग से करते। लेकिन देश को निराश किया। कोई बात नहीं, 2028 में फिर मौका दूंगा। आग्रह है 2028 में जब आप आएं तो थोड़ी तैयारी करके आइएगा। मुद्दे ढूंढकर आइए, देश की जनता को इतना तो भरोसा हो जाए कि आप विपक्ष के काबिल हो।
राजनीति के लिए मणिपुर का दुरुपयोग ना करें 2047 में हिंदुस्तान विकसित भारत होगा। ये देशवासियों के परिश्रम, विश्वास, संकल्प, सामूहिक शक्ति, अखंड एकराष्ट्र विचार से होगा। ये मेरा विश्वास है। हो सकता है, जो बोला जाता है, वो रिकॉर्ड के लिए तो शब्द चले आएंगे। इतिहास हमारे कर्मों को देखने वाला है। मैंने संयम रखकर, उनके हर अपशब्द को हंसते हुए सुना। 140 करोड़ देशवासियों के सपनों को अपनी आंखों के सामने रखकर चल रहा हूं। सदन के साथियों से निवेदन है देश में मणिपुर से भी गंभीर समस्याएं आईं, लेकिन मिलकर रास्ते निकाले। मिलकर चलें, मणिपुर को भरोसा देकर चलें, राजनीति के लिए मणिपुर का दुरूपयोग ना करें, दर्द की दवा बनकर काम करें। हमारी तरफ से तो समृद्ध चर्चा हुई। ये प्रस्ताव देश से विश्वासघात का प्रस्ताव है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/08/naam.jpg378674Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-08-10 14:37:302023-08-10 14:51:22मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा, अधीर रंजन लोकसभा से निलंबित, अगला अविश्वास प्रस्ताव 2028 में
9 साल में भी ट्रिपल आईटी सोनीपत का काम पूरा नहीं करवा पाई सरकार
ट्रिपल आईटी के काम में अभूतपूर्व देरी पर संसद में पूछे गए सवाल पर शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष सरकार ने दिया जवाब
हरियाणा में कमजोर और नकारा सरकार के चलते ट्रिपल आईटी को स्थाई कैम्पस मिलने में हो रही अभूतपूर्व देरी : दीपेन्द्र हुड्डा
BJP-JJP सरकार ने स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक का बंटाधार कर दिया : दीपेन्द्र हुड्डा
इस सरकार ने बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई, अपराध, नशाखोरी जैसी रैंकिंग में हरियाणा को देश के टॉप राज्यों में पहुंचा दिया : दीपेन्द्र हुड्डा
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 10 अगस्त :
आईआईआईटी सोनीपत का निर्माण कार्य पूरा होने में अभूतपूर्व देरी पर सरकार से सवाल पूछते हुए सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने संसद में ब्यौरा माँगा। इसपर शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष सरकार ने जवाब दिया कि आईआईआईटी की कक्षाएं पहले अस्थाई परिसर में चल रही थी जो अब सोनीपत के ट्रांजिट परिसर में चल रही हैं। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में इतनी कमजोर सरकार है कि वो 9 साल बाद भी ट्रिपल आईटी का काम पूरा नहीं करवा पाई। सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने बताया कि 21 दिसम्बर 2013 को तत्त्कालीन मानव संसाधन मंत्री डॉ० पल्लम राजू व तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के हाथों ट्रिपल आईटी सोनीपत के काम का शिलान्यास कर एनआईटी कुरुक्षेत्र में कक्षाएं शुरू करवा दी थी। IIIT का निर्माण कार्य वर्ष 2016-17 में ही पूरा हो जाना था। लेकिन भाजपा सरकार की घोर उपेक्षा व राजनीतिक प्रतिशोध की भावना के चलते वर्षों पीछे चला गया। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा में कमजोर और नकारा सरकार होने के चलते ही ट्रिपल आईटी को स्थाई कैम्पस मिलने में अभूतपूर्व देरी हो रही है।
उन्होंने कहा कि 9 साल बाद भी मौजूदा सरकार छात्रों को उनका स्थाई परिसर भी बनवाकर नहीं दे सकी। वर्तमान में IIIT की कक्षाएं चन्द्रावती एजुकेशनल ट्रस्ट के श्री बलवंत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एसबीआईटी), सोनीपत के ट्रांजिट परिसर में चल रही हैं। केन्द्र और राज्य सरकार इस पूरे इलाके के साथ राजनैतिक भेदभाव का रवैया अपनाये हुए है। सांसद दीपेंद्र ने कहा कि हमारे द्वारा मंजूर परियोजनाओं के साथ इस सरकार का रवैया पूरी तरह उदासीन और भेदभावपूर्ण रहा है। उन्होंने याद दिलाया कि 16 मई, 2023 को एक रोजगार मेले में खुद प्रधानमंत्री ने दावा किया था कि 2014 से 2022 के बीच हर साल 1 नया आईआईटी और आईआईएम तैयार हुआ साथ ही बीते 9 वर्षों में औसतन हर हफ्ते 1 यूनिवर्सिटी बनी, हर दिन 2 कॉलेज खोले गए। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि लेकिन हरियाणा को इनमें से कुछ नहीं मिला। हरियाणा में इतनी कमजोर सरकार है कि वो नया कोई संस्थान लाना तो दूर UPA सरकार के समय उनके द्वारा मंजूर कराए गए महत्त्वपूर्ण और मेगा प्रोजेक्ट का काम न तो पूरा करवा पाई न हो उन्हें दूसरे राज्यों में जाने से रोक पाई।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि BJP-JJP सरकार ने स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक का बंटाधार कर दिया है। यही कारण है कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग में हरियाणा की शिक्षा नीति की पोल खुल गई है। 9 साल के अदूरदर्शी शासन के नतीजे खुद बोल रहे हैं! इसी का नतीजा है कि NIRF रैंकिंग के ओवरआल टॉप 100 में भी हरियाणा का कोई उच्च शिक्षण संस्थान नहीं है, वहीं विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में गिरावट आयी है। उन्होंने आगे कहा कि इस सरकार ने बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई, अपराध, नशाखोरी जैसी रैंकिंग में हरियाणा को देश के टॉप राज्यों में पहुंचा दिया है।
***
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/08/photo-of-sh-deepender-singh-hooda.jpg821650Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-08-10 14:13:212023-08-10 14:13:38संसद में दीपेन्द्र हुड्डा ने IIIT सोनीपत के निर्माण कार्य का मांगा ब्योरा
आजादी के अमृत महोत्सव पर “मेरी माटी-मेरा देश” अभियान के तहत दिलाई शपथ
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 10 अगस्त :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकरी देते हुए बताया कि आज पुलिस उपायुक्त कानून एंड व्यवस्था निकिता खट्टर के मार्गदर्शन में महिला थाना प्रभारी सुनिता पुनिया के नेतृत्व में अभियान की शुरुआत करते हुए आज गर्वमेन्ट कॉलेज सेक्टर -14 पंचकूला में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
महिला इन्सपेक्टर सुनिता पुनिया नें बताया कि जिला में हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत लोगो को नशे से, साइबर अपराधो से बचनें हेतु अलग-अलग खेल, सास्कृंतिक कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक किया जा रहा है इसके साथ ही आज आजादी के अमृत महोत्सव के तहत “मेरी माटी-मेरा देश अभियान” की शुरुआत करते हुए महिला थाना प्रभारी सुनिता पुनिया के नेतृत्व में गर्वमेन्ट कॉलेज सेक्टर 14 में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
जिस कार्यक्रम के तहत महिला थाना प्रभारी नें बताया कि देश के लिए अपना जीवन न्यौछावर करने वाले ‘वीरों’ को श्रद्धांजलि देने के लिए 9 अगस्त 2023 को देशव्यापी “मेरी माटी मेरा देश” अभियान का शुभारंभ किया गया है जिस अभियान के तहत 30 अगस्त 2023 तक ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत गांव एवं प्रखंड स्तर, स्थानीय शहरी निकायों के साथ-साथ राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जायेगें । इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का नमन करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया । जिनके लिए वे हमेशा ऋणी रहेगें ।
इसके साथ ही थाना प्रभारी शपथ दिलाई कि वे भारत को एक विकसित देश बनाने, गुलामी की मानसिकता को खत्म करने, हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व करने, एकता एवं एकजुटता बनाए रखने, नागरिक के रूप में कर्तव्यों को पूरा करने की और अपने राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को पूरा करने की प्रतिज्ञा करवाई गई ।
इसके साथ ही पीएसआई मिनाक्षी नें कॉलेज में सभी महिलाओं को महिला सशक्तिकरण और अपराधों के प्रति जागरूक रहनें व आत्मरक्षा करनें गुर सिखाएं और कहा कि डरें नही आगे बढे । इसके अलावा बताया कि अपनें मोबाइल में दुर्गा शक्ति एप को इन्सटाल रखे जिस एप के माध्यम से एक क्लीक बटनें प्रेस करनें पर तुरन्त पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए तुरन्त पहुंच जायेगी । इसके अलावा डॉयल 112 पर कॉल करें । इसके साथ ही महिला को साइबर अपराधो से बचनें हेतु सोशल मीडिया पर खुद को सुरक्षित रखनें हेतु जागरुक किया गया । क्योकि आजकल साइबर अपराधी आपकी फेक प्रोफोइल बनाकर आपके दोस्तो, रिश्तेदारो को रिक्वेस्ट भेजकर किसी रिश्तेदार इत्यादि को बिमार या एक्सिडेंट इत्यादि बतलाकर पैसो की ठगी करते है । इसलिए किसी भी अन्जान व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी शेयर ना करें ना ही कोई ओटीपी इत्यादि शेयर करें । अपनी सोशल मीडिया प्रोफाईल को सिक्योर रखें । अगर किसी प्रकार की कोई घटना होती है तो तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉले करें औऱ www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।
सीआईएसएफ अधिकारी बनकर, मकान किराए पर लेनें हेतु 14.13 लाख रुपये की ठगी मामलें में 2 साइबर ठग गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 10 अगस्त :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार साइबर थाना प्रभारी हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में एएसआई दीपक के द्वारा मकान किराये पर लेनें हेतु 14.13 लाख रुपये की ठगी के मामलें में दो साइबर ठग को नोएडा से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान पीयुएस कुमार त्रिपाठी पुत्र राजेश कुमार त्रिपाठी उम्र 24 वासी गाँव अमलेया वासी जिला रिवा मध्य प्रदेश के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 27.03.2023 को साइबर ऑनलाईन पोर्टल पर शिकायतकर्ता नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह आर्मी में अधिकारी के पद पर 2 वर्ष से तैनात है जिसका हरी नगर क्लाक टॉवर नई दिल्ली में मकान है जिस मकान की पहली मन्जिल को वह किराये पर दे दते रहे है और उसके पास दिनांक 23.03.2023 को एक व्यक्ति नें फोन करके कहा कि वह सीआईएसएफ में सब इन्सपेक्टर के पद पर तैनात है जिसको किराये पर मकान की जरुरत है जो शिकायतकर्ता नें मकान की फोटो भेजी और मकान का किराया 14000/- रुपये किराया और 14000/- की सिक्युरिटी बताई । साइबर अपराधी नें अपनें खाते में पहले 25000/- जमा करवानें बारे कहा कि आप पहले हमारे खाते में पैसा जमा करवा दो आपको मै किराये के साथ आपको सभी पैसे वापिस आ जायेगे । इसके बाद फिर साइबर अपराधी नें बैंक का सर्वर खराब होनें के कारण आपको पैसे नही भेजे जा रहे है जिसनें झांसा देकर अलग अलग बहानें बनाकर कभी 50 हजार , कभी 1 लाख करते हुए 5,22,860/- रुपये जमा करवाये गये । इसके अलावा दुसरे खाते में गुगल पे के माध्यम से रिक्वेस्ट भेजकर कुल 14,13,500/-(चौदह लाख तेरह हजार पाँच सौ रुपये) ठगी शिकायतकर्ता के साथ गई जिस बारे शिकायतकर्ता नें आनलाईन साइबर पोर्टल में अपनी शिकायत दर्ज करवाई गई । जिस शिकायत पर थाना साइबर में 419, 420, 120-बी भा.द.स. की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई एएसआई दीपक के द्वारा कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 09.08.2023 को दो साइबर अपराधियो को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियो को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । ताकि आरोपियो के पास ठगी गई राशि को बरामद किया जा सके और अन्य साइबर अपराधियो को गिरफ्तार किया जा सके ।
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 10 अगस्त :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिस अभियान के तहत पुलिस की अळग -अलग टीमों द्वारा नशीले पदार्थो की तस्करी में शामिल आरोपियो पर सख्त कार्रवाई की जा रही है इसी अभियान के तहत कल दिनांक 09.08.2023 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर विरेन्द्र सिंह व उसकी टीम नें नशीला पदार्थ हेरोइन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान सन्नी पुत्र बलेत राम वासी खडक मगोंली पुराना पंचकूला के रुप में हुई । आरोपी के पास से अवैध 50.46 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।
जानकारी के मुताबिक 09.08.2023 को क्राईम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली कि उपरोक्त आरोपी सन्नी वासी खडक मगोंली पंचकूला अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन की तस्करी का धंधा करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके एसीपी हेडक्वाटर सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम तैयार करके गस्त पडताल शुरु कर दी तभी पुलिस की टीम को सदेंह होनें पर एक व्यक्ति नोर्थ पार्क चण्डीमन्दिर की तरफ नजर आया । जिस व्यकित पर सदेंह होने पर तुरन्त काबू करके पुछताछ की गई । जिस व्यकित नें अपना नाम पता सन्नी वासी खडक मगोंली पंचकूला बताया । जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर व्यक्ति के पास से अवैध हेरोइन बरामद की गई । जिसका कुल वजन 50.46 ग्राम पाया गया । जिस व्यकित के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
लूट की वारदात का खुलासा, 12 घण्टे में 3 आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 10 अगस्त :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी चण्डीमन्दिर ललित कुमार के नेतृत्व में पुलिस चौकी मोरनी इन्चार्ज पीएसआई कमलजीत सिंह के नेतृत्व में लूट की वारदात को अन्जाम देनें वालें तीन आरोपियो को करीब 12 घंटे में आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान राहूल पुत्र सोमनाथ वासी नदी मौहल्ला अम्बाला, गौरव पुत्र रामनाथ वासी नदी मौहल्ला अम्बाला सिटी, तथा हर्ष मेहता पुत्र केवल कृष्णा वासी दसमेश नगर नया गाँव जिला मौहाली के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता कमल किशोर गांव मांधना नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह सेक्टर 10 पंचकूला में कम्पयूटर कोर्स करनें के लिए जाता है दिनांक 08.08.2023 को दोपहर के समय मोटरसाईकिल पर सवार होकर किसी काम के लिए 20 हजार रुपये जमा करवानें के लिए जा रहा था तभी गांव शिल्यो के पास तीन लडके एक अन्य लडके के साथ मारपिटाई कर रहे है जब उसनें मोटरसाईकिल रोकर उन लडको मारपिटाई करनें से रोका तो उन लडको ने उस लडके को छोडकर उल्टा शिकायतकर्ता के साथ थप्पड मुक्को से हमला कर दिया । जिनमें से एक व्यकित नें शिकायतकर्ता के मुहं पर मुक्का मारा जिससे शिकायतकर्ता का दांत टुटकर नीचे गिर गया । तभी उन लडको नें शिकायतकर्ता की पॉकेट से 20 हजार रुपये व एक मोबाइल लूट कर भाग गये । जिस बारे थाना में प्राप्त सूचना पर भा.द.स. की धारा 379बी के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में पुलिस नें आगामी छानबीन करते हुए करीब 12 घण्टे के समय में तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । जिन आरोपियो को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
साइबर पुलिस नें 5.25 लाख रुपये की साइबर धोखाधडी में 1 को किया काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 10 अगस्त :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार साइबर थाना प्रभारी हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व एएसआई गुरमेज के द्वारा 5.25 लाख रुपये की धोखाधडी में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार किये गये आरोपी की पहचान संगम गुप्ता पुत्र मुन्दिका गुप्ता वासी गाँव करौता नेबुइया जिला महरागंज उतरप्रेदश उम्र 22 साल के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता महिला वासी गांव शाहपुर पिन्जोर नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह सोलन में पैकिंग काम करती है जिसनें अपनीं बेटियो की शादी के लिए बैक में एफडी बनवा रखी थी जिसनें बैंक खाते को चेक किया तो उसके खाते को किसी व्यकित नें छेडखानी करके 5.25 लाख रुपये निकलवा लिये । जिस बारे थाना साइबर में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 406/420/120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया ।
जिस मामलें में आगामी कार्र्वाई करते हुए गुरमेज सिंह नें बताया कि व्यकित नें इन्टरनेट के माध्यम से फर्जी तरीके से नेटबैंकिग एक्सेस करके उसके खाते से 5.25 लाख रुपये की राशि निकाल ली और इस राशि को क्रिप्टोक्रंसी इन्वेस्ट कर दिया । जिस आरोपी को कल अदालत में पेश किया जायेगा ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/08/du.jpg16001200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-08-10 13:53:492023-08-10 14:07:34Police Files, Panchkula – 10 August, 2023
सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 10 अगस्त :
विपक्षी दलों या यूं कहें इंडिया द्वारा सत्ता पक्ष के खिलाफ प्रस्तुत किए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर लगातार तीन दिनों से संसद में बहस जारी है। विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष की ओर से केंद्र सरकार को घेरने का काम किया जा रहा है। इस अविश्वास प्रस्ताव में जहाँ विपक्ष के नेता राहुल गांधी भाजपा सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा रहे हैं वंही सत्ताधारियों द्वारा स्वंम को बचाने और विपक्ष को 2014 से पहले का भारत दिखाया जा रहा है। अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्षी सदस्यों के साथ साथ जनता की भी खासी रूचि दिखाई दे रही है। भविष्य में 2024 के चुनाव को देखते हुए विपक्षी दलों द्वारा इंडिया के बैनर तले सत्तापक्ष को घेरने का प्रयास किया जा रहा है वंही विपक्ष की ओर से प्रस्तुत किए गए अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी के मुद्दों से परिपूर्ण भाषण ने भाजपा को चुप्पी साधने के लिए मजबूर कर दिया।
भाटिया ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव का प्रभाव और परिणाम मौजूदा सरकार के प्रतिकूल हो सकता है। विपक्ष द्वारा प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव का आधार मणिपुर की हिंसा तो है ही साथ ही अन्य ज्वंलत समस्याओं को भुनाने का काम विपक्षी पार्टियों द्वारा किया जा रहा है। मणिपुर हिंसा का जल्द समाधान जहां सत्ता पक्ष की नैतिक जिम्मेदारी बनती है वहीं भविष्य के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती भी है जिसका कुप्रभाव आगामी लोकसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में सात प्रदेशों को सेवेन सिस्टर्स के समान माना जाता था तथा यदि मणिपुर की बात करें तो मणिपुर भारत के सुंदर और शांत राज्यों में से एक था जिसका उदाहरण दिया जाता था परंतु लंबे समय से चली आ रही हिंसा के चलते मणिपुर का वास्तविक स्वरूप मूल रूप से विपरीत हो चुका है। वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए सत्ता पक्ष की यह नैतिक व राजनीतिक जिम्मेदारी बनती है कि इस मुद्दे का समाधान जल्द से जल्द किया जाए।
अविश्वास प्रस्ताव के दौरान विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा सत्ता पक्ष को अहंकारी बताया गया है वहीं राहुल गांधी ने रामायण का उदाहरण देते हुए भाजपा सरकार को रावण की संज्ञा देकर यह स्पष्ट कर दिया है कि कहीं ना कहीं सत्ता पक्ष अहंकार के वशीभूत होकर देश में हो रहे दंगों, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, एवं अन्य समस्याओं का समाधान करने में विफल रहा है। गौतम ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा संसद में कई गई बहस ने एनडीए सरकार को एक बार फिर सोचने पर विवश कर दिया है कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था से कदाचित खिलवाड़ तो नहीं हुआ है। देश की राजनीति में अविश्वास प्रस्ताव का प्रस्तुत किया जाना,देश की वर्तमान प्रजातांत्रिक व्यवस्था की प्रतिकूलता एवं विपरीत परिस्थितियों पर निर्भर करता है।
सत्ता पक्ष का एक के बाद एक विभिन्न मुद्दों पर घेराव करना और विपक्षी दलों का अपेक्षा से अधिक हावी होते दिखाई देना,अविश्वास प्रस्ताव की प्रासंगिकता को सिद्ध करने के लिए पर्याप्त हो सकता है देश के जनता की अपेक्षाएं मौजूदा सरकार से जुड़ी होते हैं परंतु कहीं ना कहीं जनता की अपेक्षाओं को उपेक्षाओं में परिवर्तित करने का कार्य सत्ता पक्ष के द्वारा किया जा रहा है जो लोकतांत्रिक व्यवस्था और राजधर्म के प्रतिकूल है। 2024 के चुनाव से पहले भाजपा को अविश्वास प्रस्ताव के प्रभाव को समाप्त करना पड़ेगा तथा विपक्ष की ओर से उठाए गए सवालों का जवाब धरातल पर देना होगा क्योंकि भाजपा के लिए अविश्वास प्रस्ताव से अधिक पीड़ादायक हो सकता है जनता की अपेक्षाओं पर खरा न उतरना। यदि केंद्र सरकार देश के ज्वलंत मुद्दों पर गंभीरता से कार्य करने का प्रयास करें तो कदाचित जनता का रुझान भाजपा सरकार की ओर पुनः हो सकता है अन्यथा विपक्षी दलों द्वारा किया गया इंडिया गठन सफल होने की कगार पर दिखाई दे रहा है और परिणाम 2024 के चुनाव में भली भांति देखा जा सकता है। कदाचित यह अविश्वास प्रस्ताव विपक्षी दलों की निजी महत्वकांक्षा और सत्ता में वापसी एक पथरीला मार्ग हो सकता है परन्तु लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अनुसार यह सत्ताधारियों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।
अविश्वास प्रस्ताव के दौरान विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा सत्ता पक्ष पर आरोप लगाना तथा देश की वर्तमान परिस्थितियों को यदि हम समानांतर दृष्टि से देखें तो कहीं ना कहीं यह अविश्वास प्रस्ताव राजनीति की एक स्वभाविक प्रक्रिया हो सकती है जो केंद्र सरकार के लिए क्रिया की प्रतिक्रिया सिद्ध हो सकती है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230320-WA0017-1.jpg10801080Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-08-10 13:45:142023-08-10 13:46:00सत्ता की आपदा और विपक्ष का अवसर बन सकता है अविश्वास प्रस्ताव
कुल्लड़पुर में आयोजित कार्यक्रम में बीडीपीओं संजय टांक ने शिलफलकम पर पुष्प अर्पित कर उद्घाटन किया व पौधारोपण किया गया।
नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, नारायणगढ़ – 10 अगस्त :
मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत गांव कुल्लडरपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहीदों को याद किया गया और अमृत वाटिका के तहत पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में खण्ड़ विकास एवं पंचायत अधिकारी संजय टांक द्वारा शिलाफलकम पर पुष्प अर्पित कर उद्घाटन किया गया व अमृत वाटिका के तहत पौधारोपण किया गया। उनके द्वारा पंच प्राण की शपथ भी गांव वासियों को दिलवाई गई। उन्होंने कहा कि भारत के वीर एवं वीरांगनाओं की जीवन गाथाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को शुरू किया गया है। जिसके माध्यम से देश के शहीद वीर एवं वीरांगनाओ को सम्मान दिया जाएगा। ताकि आने वाली पीढ़ी भी शहीदों के बारे में सभी जानकारी प्राप्त सकें।
इस अभियान के तहत गांवों में शिलाफलकम का निर्माण व अमृत वाटिका के तहत 75 पेड़ लगाये जाएगें। बता दें कि आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के दौरान ’’मेरी माटी मेरा देश, मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन’ अभियान 9 से 14 अगस्त तक चलाया जा रहा है। इसके अलावा 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान भी चलाया जाएगा। गांवों एवं शहरों में अमृत वाटिका, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन कार्यक्रमों के अलावा शिलाफल्कम बनाए जा रहे है जिनमें वीरगति को प्राप्त हुए वीर सैनिकों व ब्रेव हर्ट के नाम लिखे जाएगें। मिट्टी यात्रा में गांवों से कलश में मिट्टी ली जाएगी। इसके बाद उस मिट्टी को ब्लॉक स्तर पर लाया जाएगा। खण्ड़ से मिट्टी लेकर कर्तव्य पथ दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में ले जाया जाएगा। इसके अलावा गांवों में अमृत सरोवर के किनारे बनाई जाने वाली अमृत वाटिका में 75 पौधे लगाए जाएगें तथा पांच प्रण लेकर राष्ट्रगान भी किया जाएगा। इन कार्यक्रमों की फोटो लेकर वेबसाइट-इन कार्यक्रमों की फोटो लेकर वेबसाइट https://yuva.gov.in/meri_maati_mera_desh पर अपलोड करें।
पंचायत स्तर पर मिट्टी यात्रा के दौरान अमृत सरोवर के नजदीक देश, प्रदेश के वीरों, सेनानियों को याद करते हुए विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता, नागरिकों में कर्तव्य की भावना सहित पंच प्रण करवाए जाएगें।
इस मौके पर सरपंच, ग्राम सचिव व काफी सख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230810-WA0106.jpg1024768Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-08-10 13:38:022023-08-10 13:38:43भारत के वीर एवं वीरांगनाओं की जीवन गाथाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को किया गया है शुरू : बीडीपीओं संजय टांक
वार्ड नं. 9 से कांग्रेस पार्षद ग़ुरबक्श रावत ने मासिक धर्म स्वच्छता अभियान के तहत गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल, सेक्टर 40-ए में सातवीं से दसवीं क्लास की छात्राओं को पीरियड्स हाइजीन यानी मासिक स्वच्छता के बारे में अवगत करवाया। पार्षद ने स्कूल की अध्यापिकाओं के साथ छात्राओं की काउंसलिंग भी की। पार्षद ने बताया कि वह जल्द ही स्कूल में स्पेशल योग कैम्प लगवाने की सिफारिश करेंगी ताकि छात्रायें कुछ ख़ास योग आसन सीख कर माहवारी के दर्द पर नियंत्रण पा सकें।
इस अवसर पर क़रीब 230 छात्राओं को 2 महीने के उपयोग के लिए सेनेटरी पैड्स भी बांटे गए। इस अभियान में स्कूल प्रिंसिपल जगपाल सिंह, अध्यापिका मोनिका, कोमल शर्मा और स्थानीय निवासी अनु गुप्ता, वंदना कांसल व भूपिन्दर रंधावा आदि भी उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230810-WA0050.jpg5901280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-08-10 13:32:112023-08-10 13:33:07शिक्षा के साथ जागरूकता से बदलें मासिक धर्म बारे पुरानी सोच : गुरबक्श रावत
सुभाष कोहली, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 10 अगस्त :
भाजपा राज में भाजपा के नेता बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा तो हर मंच से देते हैं लेकिन हमारी बेटियां भाजपा राज में सबसे ज्यादा परेशान है। भाजपा के नेता व उनके करीबी ही बेटियों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं, चाहे यूपी में हो, चाहे बिहार में, चाहे दिल्ली में या फिर हरियाणा में। खिलाड़ियों के साथ भी यही हुआ और आज जो ज्वलंत मुद्दा कालका पिंजौर में हुआ वह शर्मसार करने वाला कार्य किया है। जिसने पूरी पंचकूला भाजपा को शर्मिंदा किया हुआ है।
समाजसेवी बलवान ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर भाजपा यूपी में बड़े-बड़े नेताओं वाले केस पर कोई कार्रवाई करती, तो आज भाजपा का छोटा कार्यकर्ता यह घिनौना कार्य करने से डरता। लेकिन कालका में हुई शर्मनाक घटना कि बार-बार निंदा करते हुए ठाकुर ने कहा कि भाजपा को प्रशासन को साथ लेकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, हम सब प्रशासन के साथ खड़े मिलेंगे। आम आदमी पार्टी के नेता बलवान ठाकुर ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना घटे, दोषी को बड़े से बड़ा दंड देकर अन्य लोगों को भी जागरूक करना चाहिए।
भाजपा राज में बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं है और भाजपा ने ही सबसे पहले ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का नारा दिया था। आज यह नारा भाजपा राज में ही झूठा साबित हो रहा है, बेटियों के साथ अभद्र व्यवहार हो रहे हैं। आम आदमी पार्टी के लोकसभा उपाध्यक्ष बलवान ठाकुर ने कहा आम आदमी पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20221105-WA0131.jpg562460Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-08-10 13:26:572023-08-10 13:27:28भाजपा राज में सुरक्षित नहीं है बेटियां, झूठा नारा साबित हो रहा है ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ : बलवान ठाकुर।
सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 10 अगस्त :
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वासों के सौजन्य से दारुल उलूम इमदादिया मदरसा में जल जीवन मिशन के तहत जल संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता मोहम्मद फाजिल ने की। इस अवसर पर जिला सलाहकार रजनी गोयल ने उपस्थित स्टाफ और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जल अनमोल है। इसकी एक- एक बूंद कीमती है।
उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम को देखते हुए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अपनाएं और बारिश की एक-एक बूंद बचाएं । उन्होंने कहा कि लगातार भूजल दोहन और ग्लोबल वार्मिंग के चलते पानी का लेवल बहुत कम हो चुका है अतः हमें हर हाल में पानी को बचाना चाहिए। गोयल ने बताया कि जल जीवन की मूलभूत आवश्यकता है। जल के बिना जीने की कल्पना भी नहीं की जा सकती। हम सभी का नैतिक दायित्व बनता है कि पानी को अवश्य बचाएं। कहीं भी खुला नल चलता दिखाई दे तो टूंटी अवश्य बंद करें और लोगों को भी पानी बचाने के लिए प्रेरित करें। सभी बच्चों ने हाथ उठाकर औरों को भी पानी बचाने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।
गोयल ने टोल फ्री नंबर 1800 180 5678 की जानकारी दी और बताया कि इस टोल फ्री नंबर से पानी व सीवर की समस्या का समाधान किया जाता है। इस अवसर पर गोयल ने विद्यार्थियों को स्वच्छता का भी संदेश दिया और बताया कि रोज नहाना चाहिए रोज नहाने से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। समय-समय पर हाथ धोते रहना चाहिए और पानी पीने के लिए डंडी दार लोटे का प्रयोग करना चाहिए।
इस अवसर पर मोहम्मद तारीफ, मास्टर वसीम, मौलाना जाहिर, मौलाना मसरूर आदि उपस्थित थे
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230810-WA0011.jpg7801040Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-08-10 13:20:512023-08-10 13:22:45जल की हमारे जीवन में है महत्वपूर्ण भूमिका : रजनी गोयल
सरबत दा भला संस्था डॉ एस पी सिंह ओबरॉय के सानिध्य में पूरे विश्व में समाज सेवा के कार्य कर रही है। गत कई वर्षो से जरूरतमंद परिवारों के अपनी कक्षा में अव्वल आने वाले मेधावी बच्चों को संस्था द्वारा स्कॉलरशिप दी जाती है। जिसके तहत कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल के दो बच्चों को व अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के एक बच्चे को क्रमशः 15000,10000 व 8 हजार स्कॉलरशिप दी गई।
सिटी वेलफेयर क्लब प्रदेश अध्यक्ष विनोद अरोड़ा,सेवानिवृत्त तहसीलदार राजबक्श द्वारा यह चेक केसीजीएमसी डायरेक्टर जगदीश चंद्र दूरेजा को व जिला लोक संपर्क अधिकारी पारुल लता द्वारा अग्रोहा मेडिकल कॉलेज डायरेक्टर अलका छाबड़ा को अपने कर कमल से यह स्कॉलरशिप चेक दिए गए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संस्था इस तरह से जरूरतमंद परिवारों के मेधावी बच्चों को स्कॉलरशिप देकर उनका हौसला बढ़ा रही है।एक बेहतर कल के निर्माण मे संस्था अतुलनीय योगदान दे रही है ओर यह संस्था के अंतरराष्ट्रीय चेयरमैन डाॅ ओबरॉय की उम्दा सोच का परिणाम है।इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष रसप्रीत सिंह ग्रोवर ने कहा कि प्लस टू के बाद जिन बच्चों के 80% से अधिक नंबर आते हैं व उनका किसी सरकारी संस्थान में चयन होता है तो उनको नंबरों के आधार पर जरूरतमंद परिवारों के अव्वल आने वाले मेघावी बच्चों को यह स्कॉलरशिप दी जाती है। जिसके लिए छात्रों को फीस भरने से पहले आवेदन करना होता है।
इस अवसर पर केजीएमसी अकाउंट आफिसर प्रवीण बहल,मेडिकल सुप्रीडेंट डाॅ विजयपाल खनगवाल,धीरज जुनेजा,अनुपम,कैलाश चंद्र,शिव कुमार व संस्था महासचिव सुरेंद्र सरवा,संदीप सोनी,महेंद्र मदान, रामनिवास, शशी मेडम सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230810-WA0006.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-08-10 13:15:122023-08-10 13:15:33संस्था द्वारा 33 हजार की स्कॉलरशिप एमबीबीएस छात्रों को दी गई
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.