Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 10        जून   :

हर बार की तरह इस बार भी नेक्सस एलांते ट्राइसिटी के लोगों के लिए अपने परिसर में कुछ खास पेश कर रहा है। यह केवल बच्चों को ही नही बल्कि हर उम्र के लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इस बार नेक्सस एलांते ने अपने परिसर में क्लैश ऑफ जायंट्स दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किया है जिसमें ट्राइसिटी निवासियों को हाइड्रॉलिक्स की मदद से एप मैन, गोजीरा और एनाकोंडा के साथ रु-ब-रु होने और जंगल के अनुभव को हासिल करने का मौका देगा।

क्लैश ऑफ जायंट्स का आनन्द ट्राइसिटी निवासी अपने पूरे परिवार के साथ जून के पूरे महीने उठा सकते हैं।