श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के प्रमुख नृत्यगोपाल दास महाराज करेंगे विश्व हिंदू तख्त का उद्धघाटन : वीरेश शांडिल्य

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के संत वीरेश शांडिल्य को देंगे हिन्दू धर्म व सनातन धर्म की रक्षा करने के लिए विश्व हिंदू तख्त का गठन करने पर आशीर्वाद

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 06    जून   :

पाकिस्तान आतंकवाद, खालिस्तानी व देशद्रोहियों को आमने-सामने होकर जोरदार टक्कर देने वाले व सनातन धर्म व भारतीय संस्कृति की वर्षों से रक्षा करने की मुहिम छेड़ने वाले एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य द्वारा गठित हिन्दू धर्म, हिंदुओ की रक्षा, सनातन की रक्षा व हिन्दू मंदिरों व संस्थानों की रक्षा के लिए विश्व स्तर पर काम करने वाला संगठन विश्व हिन्दू तख्त का गठन किया जिसका उद्धघाटन श्री राम जन्म ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास महाराज करेंगे। शांडिल्य ने बताया कि महंत नृत्यगोपाल दास इकलौते ऐसे संत हैं जिन्होंने अयोध्या में बैठकर बाबरी ढांचा गिराने के लिए दिन रात एक किया व हिंदुओं को हर तरह की अयोध्या में सुविधा व सरंक्षण दिया व श्री राम लला मंदिर बनवाने में उनका सबसे बड़ा विश्व मे योगदान है इसलिए उनके हाथों से उनके संगठन विश्व हिन्दू तख्त का उद्धघाटन होगा ।

इस मौके पर अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट के उत्तराधिकारी कमल नयन दास जी महाराज , महंत राज कुमार दास, हनुमान गड़ी के महाराज संजय दास, व सुप्रीम कोर्ट तक राम मंदिर की कांनूनी लड़ाई लड़ने वाले दिगंबर अखाड़ा के महंत परमहंस महाराज के उत्तराधिकारी के सुरेश दास, हनुमान गड़ी के वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास, बलराम दास महाराज व सांसद बृज भूषण शरण सिंह विश्व हिंदू तख्त का उदघाट्न करेंगे व वीरेश शांडिल्य ने हनुमानगढ़ी में पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि माता सरयू नदी पर भी संत समाज व छठी बार स सांसद बृज भूषण सिंह पूजा आरती के बाद अयोध्या की पावन धरती से विश्व हिन्दू तख्त की भूमिका विश्व मे आरंभ हो जाएगी। संतो ने वीरेश शांडिल्य के संगठन विश्व हिंदू तख्त की शुरुआत कर शांडिल्य को सनातन की रक्षा, हिन्दू धर्म की रक्षा, ही हिन्दू मंदिरों की रक्षा करने का आशीर्वाद दिया और महंत कमल नयन दास ने वीरेश शांडिल्य को कहा कि संविधान में हिन्दुओं के खिलाफ धाराओं को खत्म करने के लिए विश्व हिंदू तख्त अपनी अहम भूमिका निभाए ।

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह पूरे देश में पहले मीडिया को मिलेंगे अपनी बात रखेंगे और विश्व स्तर पर विश्व हिंदू तख्त संगठन का विस्तार होगा। शांडिल्य ने कहा कि विश्व हिन्दू तख्त का नारा संघे शक्ति कलियुगे है अथार्त संगठित होने में ही शक्ति है । बता दें वीरेश शांडिल्य की विश्व हिन्दू तख्त में बतौर प्रमुख ताजपोशी जल्द चंडीगढ़ में होगी जहां अयोध्या, हरिद्वार, वृंदावन, काशी विश्वनाथ, केदारनाथ, वैष्णो देवी, ज्वालामुखी देवी जी, कामाख्या देवी जी व अन्य मुख्य धार्मिक स्थानों से संत समाज ताजपोशी के लिए पहुंचेगा ।

कैप्शन : अयोध्या हनुमानगढ़ी में पत्रकारों से बातचीत करते वीरेश शांडिल्य साथ दिखाई दे रहे है अंकुश उप्पल व विश्व हिन्दू तख़्त का लोगो

कांग्रेस विधायकों ने किसानों के मुद्दों को लेकर खट्टर-दुष्यंत पर दागे सवाल

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 06      जून   :

कांग्रेस के 5 विधायकों ने एमएसपी, मुआवजे, सिंचाई से लेकर कृषि से जुड़े तमाम मुद्दों पर खट्टर-दुष्यंत सरकार से जवाब मांगा है। विधायकों ने कहा कि खेती के मुद्दे पर बीजेपी और जेजपी सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है। पिछले लगभघ 9 साल से किसान कभी एमएसपी, कभी मुआवजे, कभी कृषि कानूनों, कभी खाद तो कभी बीच को लेकर आंदोलनरत रहे। आज भी सूरजमुखी की एमएसपी के लिए किसानों को धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है।  

आज कांग्रेस भवन में पार्टी विधायक जगबीर मलिक, गीता भुक्कल, शमशेर गोगी, वरूण मुलाना, शैली चौधरी और अमित सिहाग ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। सबसे पहले गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि मौजूदा सरकार में किसानों पर सबसे पहले महंगाई की मार पड़ी है। किसान की हर चीज पर जीएसटी लगा दी गई है। किसानों को खाद, बीज और दवाई से लेकर ट्रेक्टर पार्ट्स पर 28% GST तक जीएसटी देना पड़ता है। कांग्रेस सरकार के मुकाबले ट्यूबवेल कनेक्शन लेना आज कई गुना महंगा हो गया है। किसानों पर सरकारी नीतियों की चौतरफा मार पड़ रही है। 

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने किसानों को लाभ पहुंचाने वाली सारी परियोजनाओं को बंद कर दिया। हांसी बुटाना नहर से लेकर एसवाईएल, गन्नौर अनाज मंडी गुरुग्राम फूल मंडी और पिंजौर मंडी आदि परियोजनाएं आज सरकारी अनदेखी का शिकार हैं। कांग्रेस सरकार के दौरान शुरू की गई डेयरी पर लोन, पशुओं के सरकरी बीमे, दुग्ध प्रतियोगिताएं डिप इरिगेशन समेत तमाम योजनाएं मौजूदा सरकार ने बंद कर दी।

मलिक ने कहा कि किसानों को एमएसपी देने की बजाए सरकार भावांतर भरपाई योजना का झुनझुना बजा रही है। इस योजना ने पहले सब्जि, फिर बाजरा किसानों को बर्बाद किया और अब सूरजमुखी के किसानों पर यह योजना थोप दी गई। सूरजमुखी की एमएसपी 6400 रुपये है। लेकिन सरकारी खरीद नहीं होने की वजह से सूरजमुखी सिर्फ 4000-4400 रुपये में बिक रही है। किसानों को प्रति क्विंटल 2 हजार रुपये से ज्यादा का घाटा हो रहा है। किसानों को और घाटे में डुबोने के लिए लगातार सरकार आयात को बढ़ावा दे रही है और निर्यात कम किया जा रहा है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय मार्केट के लाभ देश के किसानों को नहीं मिल पाते। 

जगबीर मलिक ने बताया कि सरकार की किसान विरोधी नीतियों की वजह से देश में किसानों की आत्महत्या का आंकड़ा 46% बढ़ा है। हरियाणा में धान खरीद, चावल खरीद और पशुपालन विभाग के घोटाले उजागर हुए हैं। इन घोटालों का किसानों को सीधा नुकसान होता है। आज हरियाणा में हर परिवार पर 1,82 हजार रुपये का कर्जा है। उधारी के मामले में हरियाणा पूरे देश में चौथे नंबर पर है। 

विधायक वरूण मुलाना ने कहा कि किसानों के नाम पर सरकार के नेता एक के बाद 18 देशों में गए। कई देश तो ऐसे थे, जिसमें 1 से ज्यादा बार नेता गए। नीदरलैंड में 3, यूके में 2, स्पेन में 2 बार सत्ताधारी नेता गए। लेकिन वहां से क्या सीखकर आए? विदेश से आकर किसानों के लाभ की कोई योजना चलाने की बजाए किसानों को डिफॉल्डर बताकर उनकी फोटो बैंको में चिपका दी। 

मौजूदा सरकार ने दादूपूर-नलवी नहर और हासी-बुटाना जैसी किसान हितैषी परियोजनाओं को बंद करने का दूर्भाग्यपूर्ण निर्ण लिया। हजारों किसान सिंचाई के लिए ट्यूबवैल कनेक्शन का इंतज़ार कर रहे हैं। लेकिन सरकार कनेक्शन देने को तैयार नहीं है। 

अगर सरकारी खरीद की बात की जाए तो किसानों के साथ भद्दा मजाक किया जाता है। किसानों पर खरीद की लिमिट लगा दी जाती है। हरियाणा के इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसान फसल बेचने जाता है और बची हुई फसल उसी ट्राली में लेकर वापिस आता है। 
जब उन्होंने विधानसभा में सवाल लगाकर पूछा कि कितने किसानों की आय दोगुनी हुई है तो जवाब मिला- इसपर कोई डाटा उपलब्ध नहीं है। 

झज्जर से विधायक और पूर्व मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि बीजेपी और बीजेपी-जेजेपी ने किसानों के साथ लगातार वादाखिलाफी की है। किसानों की आय दोगुनी करना मात्र एक जुमला था। इस सरकार ने किसानों पर 3 काले कानून थोपे और उनका विरोध करने वाले किसानों पर अत्याचार किए। यह देश ने पहली बार देखा कि जो बैरिकेटिंग या रुकावटें देश की सीमाओं पर होनी चाहिए थी, वो दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए की गईं। आंदोलन के दौरान हमारे 700 से ज्यादा किसान शहीद हो गए। लेकिन हरियाणा के कृषि मंत्री ने उनके प्रति संवेदना जताने की बजाए उनकी शहादत का मजाक उड़ाया। 

भुक्कल ने फसल बीमा योजना को किसानों के साथ धोखा करार दिया। उन्होंने कहा कि इससे सिर्फ निजी कंपनियों को फायदा हो रहा है। कांग्रेस विधायकों द्वारा विधानसभा में बार-बार मांग उठाने के बावजूद सरकार किसानों को मुआवजा नहीं देती। मुआवजा देने की बजाए हर बार नए पोर्टल का ऐलान कर दिया जाता है।

इतना ही नहीं, जिन गिने-चुने किसानों को सरकार ने मुआवजा दिया उनमें भी भेदभाव किया गया। खासतौर पर कांग्रेस विधायकों वाले क्षेत्रों में किसानों के 80-90 प्रतिशत खराबे को सिर्फ 0-24 प्रतिशत तक दिखाया। यानी यह सरकार अन्नदाता के जख्मों पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आती। खट्टर दुष्यंत सरकार के इसी रवैए के चलते किसान कंगाली की कगार पर पहुंच चुके हैं। 

गीता भुक्कल ने मंडियों से गेहूं और सरसों के उठान में घोटाले का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि उठान के लिए जिन ट्रांसपोर्टर्स को ठेका दिया गया, उन्होंने वाहनों के जाली नंबर्स का इस्तेमाल टेंडर हासिल किया। टेंडर में बड़ा घोटाला हुआ है। 

मौजूदा सरकार में किसानों के साथ इस कद्र ज्यादति हुई कि खाद के लिए थानों के बाहर महिलाओं और बच्चियों को भी लाइन लगनी पड़ी। प्रदेश में पहली बार खाद की लूट के दृश्य देखने को मिले। 

असंध से विधायक शमशेर गोगी ने दोगुनी आय के जुमले पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी ने किसान की लागत दोगुनी की है। डीएपी और यूरिया बैग का वजन कम करके किसानों को इस भ्रम में रखा कि रेट ज्यादा नहीं हुए। किसानों व जनता के हित की बजाए मोदी सरकार का सारा जोर सिर्फ प्रचार और प्रसार पर है। कांग्रेस की मांग है कि सरकार किसानों की हालत पर श्वेत पत्र जारी करे ताकि दोगुनी आमदनी के झूठ का पर्दाफाश हो सके। सरकारी आंकड़े बताते हैं कि आज किसान की आमदनी सिर्फ 27 रुपये प्रतिदिन है। 

गोगी ने मुख्यमंत्री खट्टर से पूछा कि 2018 तक अप्लाई करने वाले किसानों को अबतक ट्यूबवैल कनेक्शन क्यों नहीं दिए गए? किसानों पर 35 हॉर्स पावर की लीमिट क्यों थोपी गई जबकि किसान तो सिर्फ 10-20 हॉर्स पावर की मोटर इस्तेमाल करते हैं। गोगी ने 3 जिलों में बनाए जा रहे साइलो पर भी शंका जाहिर की। उन्होंने कहा कि सरकार मंडियों को बंद करके अब किसानों को सीधे साइलों में फसल भेजने के लिए बोल रही है। यानी यह मंडियों को बंद करने की साजिश के तहत हो रहा है। 

उन्होंने कहा कि फसल बीमा किसानों के साथ सबसे बड़ा छलावा है। किसानों को बीमा मिलना तो बहुत दूर, उन्हें यह तक नहीं पता चल पाता कि बीमा करने वाली कौन सी कंपनी है और उसका कार्यालय कहां है? बिना किसान की जानकारी के उनके बीमे का प्रिमियम कट जाता है और किसान खराबे के वक्त कंपनी वालों को ढूंढ़ता रहता है।  

नारायणगढ़ से विधायक शैली चौधरी ने दोहराया कि आज खेती से जुड़ी प्रत्येक लागत बढ़ गई है। लेकिन किसानों की फसलों के दाम उस अनुपात में नहीं बढ़ाए जा रहे। जो रेट किसानों को दिया जाता है, उसके लिए भी किसानों को कई-कई महीने इंतजार करना पड़ता है। उन्होंने गन्ना किसानों का उदहारण देते हुए कहा कि विधानसभा में कांग्रेस द्वारा बार-बार मांग करने के बावजूद प्रदेश सरकार ने गन्ने के रेट में बढ़ोत्तरी नहीं की। ना ही समय पर गन्ने की पेमेंट की जाती। जबकि कांग्रेस कार्यकाल में किसानों को समय पर पेमेंट मिलती थी। लेकिन जब से बीजेपी सरकार बनी है तब से किसान धरने पर ही है। क्योंकि यह पूरी तरह किसान विरोधी सरकार है। आज सूरजमुखी का एमएसपी लेने के लिए भी किसानों को सड़कों पर बैठना पड़ रहा है। 

डबवाली से विधायक अमित सिहाग ने कहा कि किसान की सरकार से तीन महत्वपूर्ण उम्मीदें रहती हैं। पहली एमएसपी, दूसरा सिंचाई और तीसरा खराबा होने पर मुआवजा। लेकिन खट्टर-दुष्यंत सरकार किसानों की किसी भी उम्मीद पर खरा नहीं उतर रही। यहां तक कि किसानों को सिंचाई के लिए पानी भी नहीं मिल रहा। कांग्रेस कार्यकाल के दौरान सिरसा में नहरी पानी 16-16 दिन तक मिलता था। लेकिन अब एक हफ्ते भी पानी नहीं मिलता। मौजूदा सरकार द्वारा टेल तक पानी देने का वादा झूठा साबित हुआ है। खासतौर पर सिरसा जिले के साथ यह सरकार भय़ंकर भेदभाव कर रही है। कालुआना नहर परियोजना इसका उदहारण है।

भा ति सी पु बल, भानू में टी.ओ.टी. कोर्स का हुआ शुभारम्‍भ 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 06     जून   :

  श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक,प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू, पंचकूला (हरियाणा) के सौजन्‍य से प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भानू में द्वितीय योग प्रशिक्षक (टी.ओ.टी.) कोर्स का शुभारम्‍भ किया गया। इस अवसर पर ब्रिगेडियर गुरिन्‍दरपाल सिंह गिल, उप महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, श्री सुनिल कांडपाल, सेनानी, प्रशिक्षण, डा0 पवन गुप्‍ता, सदस्‍य हरियाणा योग आयोग, अधिकारीगण, कु. प्रियंका, श्रीमती सविता योग प्रशिक्षक एवं योगा कोर्स में सम्मिलित प्रशिक्षणा‍र्थी मौजूद थे। 

          यह कोर्स हरियाणा योग आयोग एवं आई0टी0बी0पी0 के संयुक्‍त प्रयास से कोर्स चलाया जायेगा। हरियाणा योग आयोग के योग प्रशिक्षक कु. प्रियंका एवं श्रीमती सविता द्वारा प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, के प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस कोर्स के दौरान प्रशिक्षकों द्वारा षटकर्म, सुक्ष्‍म व्‍यायाम, स्‍थूल व्‍यायाम, आसन , प्राणायाम, मेडिटेशन ,बन्‍ध, मुद्राएं  इत्‍यादि  के बारे में जानकारी दी जाएगी। कोर्स के दौरान में प्रशिक्षणार्थियों को अपने तैनाती स्‍थल पर योग के द्वारा अपने आपको निरोग रखने एवं  योग क्रियाओं के तहत अपने आप को  स्‍वस्‍थ्‍य रखकर डयूटी का निर्वहन करने की सिखलाई दी जाएगी। 

डा0 पवन गुप्‍ता, सदस्‍य हरियाणा योग आयोग के द्वारा योग से जवानों के फिट रहने के विभिन्‍न टिप्‍स दिए जिससे जवान अपने आप को योग के माध्‍यम से दुर्गम एवं अति दुर्गम क्षेत्रों में जैसे लेह ,अरूणाचल प्रदेश जैसी स्‍थानों में आसन एवं प्राणायाम के द्वारा अपने आप को फिट रख सकते हैं। डा0 गुप्‍ता के द्वारा श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक की बडी सराहना की गई एवं बताया गया कि महानिरीक्षक बीटीसी के प्रयास से प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र में  यह कोर्स चलाया जा रहा है जिससे योग के माध्‍यम से जवान अपने आप को एवं पाई गई सिखलाई से दूसरों को भी प्रभावित किया जा सके।

 ब्रिगेडियर गुरिन्‍दरपाल सिंह गिल, उप महानिरीक्षक द्वारा  कोर्स शुभारम्‍भ की घोषणा की गई एवं बताया गया कि योग के द्वारा सभी जवान फिट रहे अपने आप को योग के द्वारा स्‍वस्‍थ्‍य रखें एवं अति दुर्गम क्षेत्रों में जैसे लेह ,अरूणाचल प्रदेश जैसी जगाहों में आसन एवं प्राणायाम के द्वारा अपने आप को फिट रख सकते है। अंत में ब्रिगेडियर गुरिन्‍दरपाल सिंह गिल, उप महानिरीक्षक प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र द्वारा कोर्स में सामिल हुए सभी पदाधिकारियों को अपने संबोधन में कहा गया कि हरियाणा योग आयोग के प्रशिक्षकों द्वारा जो भी सिखलाई दी जा रही है उसे  मन लगाकर सीखने को प्रयास करना है और अपने आप को योग से स्‍वस्‍थ्‍य रखना है ।

इंटर स्कूल पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता बच्चो को किया सम्मानित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 06      जून   :

गवर्नमेंट म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी सेक्टर 10 में मंगलवार को एक कार्यक्रम में इंटर स्कूल पेंटिंग कंपीटिशन में विजेता रहे बच्चों को सम्मानित किया गया। विजेता रहे बच्चों को निगम पार्षद जसबीर सिंह बंटी, टीम सॉल्यूशन्स के संचालक नवल किशोर, द लास्ट बेंचर्स की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली, ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला व अन्य ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके आर्ट गैलरी में प्रतियोगिता के विजेता बच्चों सहित100 अन्य बच्चों की पेंटिंग की एग्जीबिशन भी लगाई गई।तीन ग्रुप में आयोजित इस प्रतियोगिता में पहले स्थान पर विजेता बच्चे को क्रॉस बाइसिकल से सम्मानित किया गया तो वहीं द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को मोमेंटो और गिफ्ट हैंपर देकर पुरस्कृत किया गया। यह गिफ्ट हैंपर अमूल और किट्टी ब्रेड की तरफ से दिए गए थे।

उपस्थित मेहमानों ने स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी ऐसे ही अपनी कला प्रतिभा से समाज को विभिन्न पहलुओं पर जागरूक करते रहने के लिए प्रेरित किया। 

टीम सॉल्यूशन्स के संचालक नवल किशोर ने बताया कि गत माह 29 मई को सेक्टर 42 के कंम्यूनिटी सेन्टर में पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सोसाइटी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से “अमूल- क्रॉस बाइक्स अंतर स्कूल पेंटिंग प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया था। जिसमे सरकारी और प्राइवेट के लगभग 40 स्कूलों के 700 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों के हुनर को परखने के लिए जज के रूप में मिस जसकंवल जीत कौर और परमिंदर लाल ने अहम भूमिका निभाई थी। उनजोने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता रहे बच्चो के अलावा शामिल हुए अन्य सभी बच्चों को सर्टिफिकेट दिए गए हैं। उन्होंने अमूल, क्रॉस बाइक्स, किटी ब्रेड, ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन और द लास्ट बेंचर्स का पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज को जागरूक करने में सहयोग देने और सफल आयोजन पर आभार जताया।

द लास्ट बेंचर्स की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली, ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला ने पर्यावरण संरक्षण, पर्यावरण के लिए स्वस्थ जीवन शैली, ऊर्जा संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग कम किए जाने, रेड लाइट जलने पर वाहनों के इंजन बंद रखने का संदेश दिया।

कसौली सप्ताह के जश्न में देखा गया उत्साह

  • 10 जून तक जारी रहेगा कसौली सप्ताह

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 06      जून   :

कसौली सप्ताह के तहत कसौली हिल स्टेशन में कार्यक्रम की रौनक देखी जा सकती है। शनिवार 10 जून तक चलने वाले इस वार्षिक उत्सव में क्षेत्रीय एवं देश के अन्य भागों से आए प्रतिभागियों और विशिष्ट अतिथियों का उत्साह दर्शनीय है। कसौली सप्ताह समारोह का आयोजन प्रतिष्ठित कसौली क्लब द्वारा किया जा रहा है। आज यहां इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (इन्टैक) द्वारा भारत की आजादी में कसौली और डगशाई की भूमिका पर एक सेमिनार हुआ। उसके बाद दिव्यांगों की कर्मा बैंड नाइट ने अतिथियों का मन मोह लिया।

कसौली क्लब के अध्यक्ष, ब्रिगेडियर सी एस पठानिया, वीएसएम ने कहा, “कसौली एक तरह से कसौली क्लब का पर्याय बन गया है। इसलिए कसौली का जश्न मनाने के लिए, कसौली क्लब प्रबंधन द्वारा हर साल एक सप्ताह के उत्सव का आयोजन किया जाता है, ताकि इस खूबसूरत हिल स्टेशन के समृद्ध इतिहास, सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक सुंदरता को लोगों के सामने प्रस्तुत किया जा सके। आयोजन कसौली के निवासियों, अतिथियों और क्लब के सम्मानित सदस्यों को एक साथ एक यादगार अनुभव प्रदान करता है।”

कसौली क्लब के कार्यकारी सचिव कर्नल एस एस सिद्धू ने कहा, “कसौली सप्ताह एक प्यारी परंपरा है जो हमारे पसंदीदा पहाड़ी शहर कसौली की भावना को समाहित करती है। सप्ताह भर चलने वाला समारोह असाधारण गतिविधियों और उत्सवों की एक विविध श्रृंखला पेश कर रहा है।”

कसौली क्लब की खेल व मनोरंजन उप-समिति के अध्यक्ष, बलबीर सिंह मंगत ने कहा, “सामुदायिक गतिविधियों के साथ ही उत्सव में संस्कृति और व्यंजनों की विविधता मौजूद है। उत्सव का उद्देश्य कसौली की अनूठी विरासत और आकर्षण का प्रदर्शन करना है। एक खूबसूरत हिल स्टेशन की भावना के अनुरूप, उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, फूड फेस्टिवल, खेल टूर्नामेंट, कार्यशालाएं और प्रतियोगिताएं शामिल हैं।”

कसौली क्लब समिति के अनुसार, बुधवार 7 जून को योग, कला और खेल कार्यक्रम होंगे, उसके बाद राजस्थानी लोक रात्रि होगी। 8 जून को इनर वैलनेस कोच व गुरु मधु ध्यान सत्र का संचालन करेंगी, जिसके बाद प्रसिद्ध गायक हनीत तनेजा की पंजाबी नाइट होगी। 9 जून को डांस क्लासेस, मैजिक शो, खेल आयोजन, एक फैशन शो और बहुप्रतीक्षित मेंबर्स नाइट होगी, जबकि 10 जून को शेफ मैंडी द्वारा कुकिंग क्लासेस किया जाना प्रस्तावित है। उसके बाद प्रीतिका भसीन और गिग वेदा बैंड की लाइव परफॉर्मेंस होगी। बीटिंग रिट्रीट 11 जून को निर्धारित है।

कसौली के सुरम्य नजारे और सुखद मौसम मन को लुभाते हैं और कसौली क्लब वार्षिक कसौली सप्ताह समारोह आयोजित कर रहा है। ऐसे में कसौली घूमने का यह सबसे अच्छा समय हो सकता है।

वरिष्ट पत्रकार देवेंद्र उप्पल विश्व संवाद केंद्र के सर्वोच्च पुरस्कार देवर्षि नारद लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  – 06      जून   :

विश्व संवाद केंद्र न्यास, हरियाणा द्वारा जैन गुरुगुल सभागार में देवर्षि नारद जयंती पर आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि गृह मंत्री अनिल विज ने हिसार के वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र उप्पल को न्यास के सर्वोच्च सर्वश्रेष्ठ लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। न्यास का यह आठवां राज्य स्तरीय समारोह था जिसकी अध्यक्षता प्रख्यात वकील डॉ. सूरत सिंह ने की। प्रसिद्ध पत्रकार सुशांत सिन्हा ने इस अवसर पर पत्रकारिता की वर्तमान स्थिति का चित्रण किया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचारक श्री विजय कुमार, समाजसेवी श्री संतराम शर्मा व मेयर कुलभूषण गोयल समारोह में विशिष्ठ अतिथि थे। केंद्र ने श्री उप्पल को प्रशस्ति पत्र, श्रीफल, उत्तरीय, स्मृति चिह्न व 21 हजार रुपये की राशि से सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि केंद्र के निर्णायक मंडल ने सर्वसम्मति से देवेंद्र उप्पल के नाम को उनकी सकारात्मक, निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता के लिए चयनित किया।

श्री उप्पल ने 1979 में पत्रकारिता शुरू की ओर ट्रिब्यून ग्रुप, टाइम्स ग्रुप, हिन्द समाचार ग्रुप, हिन्दुस्तान टाइम्स आदि के लिए हिन्दी, पंजाबी और अंग्रेजी में रिपोर्टिंग की। इसके अतिरिक्त जी न्यूज, पी.टी.सी.आदि चैनलों के लिए भी कार्य किया। इस समय नवभारत टाइम्स, यूनिवार्ता व दैनिक पाठकपक्ष के लिए कार्य कर रहे हैं। इनका जन्म 1950 मे हिसार जिले के भट्टू गांव मे हुआ और पंजाब यूनिवर्सिटी चण्डीगढ से 1974 में एम.ए. की डिग्री हासिल की। 1995 में इन्हें पत्रकारिता स्टेट एवार्ड से सर्वश्रेष्ठ फीचर लेखन के कारण सम्मानित किया गया। इन्टरनेशनल राइटर्स एसोसिएशन अमेरिका ने इन्हें मानद सदस्य का सम्मान प्रदान किया और सन् 2000 में यूनान में आयोजित विश्व कवि सम्मेलन में ”पीस पोयट्री पुरस्कार” से सम्मानित किया गया था। पिछले दिनों वैलबींग मीडिया ने इनका राज्य स्तरीय अभिनन्दन किया और भिवानी जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने भी पिछले दिनों सर्वश्रेष्ठ पत्रकार का सम्मान प्रदान किया। इसके अतिरिक्त स्थानीय स्तर पर अनेक सामाजिक संगठन व प्रशासन इन्हें सम्मानित कर चुके हैं। श्री उप्पल ने 101 फीट लंबी प्रेस टेलीग्राम लिखकर विश्व लिमका रिकॉर्ड दर्ज कराया था।

panchkula police

Police Files, Panchkula – 06 June, 2023

जुगाडू वाहनों पर पुलिस का शिकजां, 6 इम्पाउंड

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 06    जून   :

पुलिस प्रवक्ता पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में शहर मे अतिक्रमण को लेकर कडी सख्ताई की जा रही है शहर को अतिक्रमण मुक्त बनानें हेतु नगर निगम पंचकूला के सहयोग से पंचकूला में मार्किट, सेक्टर तथा अन्य स्थानों पर निगरानी व छापामारी की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत सडक किनारें, फुटपाथ, पार्किंग स्थान इत्यादि पब्लिक स्थानों पर किसी प्रकार की दुकान व रेहडी इत्यादि से बढते अतिक्रमण की रोकथाम हेतु हटाया जा रहा है इसके साथ ही पुलिस द्वारा सडको पर चल रहे मॉडिफाई किए गये खतरनाक जुगाडु वाहनों पर कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत कल दिनांक 05.06.2023 को पुलिस चौकी सेक्टर 25 इन्चार्ज नें सेक्टर 25 क्षेत्र में पाया जानें वालें करीब 6 जुगाडु वाहनों को इम्पाउँड किया गया ।

इन्चार्ज पुलिस चौकी नें बताया कि कुछ  व्यकित जो अवैध तरीके से वाहनों को मॉडिफाई करवाते है जो कि मोटर वाहन अधिनियम 1988 के विरुद है जिनसे सडक दुर्घटना होनें की सम्भावना बनी रहती है जिन वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत इम्पाँउंड किया जा रहा है और आगे भी इसी तरह लगातार कार्रवाई जारी रहेगी । 

क्राइम ब्रांच ने पकड़ी अवैध शराब, 10 पेटी बरामद, 01 कार सहित काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 06    जून   :

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुवे बताया कि पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था निकिता खट्टर के निर्देशानुसार क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 इंस्पेक्टर मोहिन्दर सिंह व उसकी टीम ने कल दिनांक 05.06.2023 को शाम को अवैध देसी शराब की 10 पेटियों सहित आरोपी को काबू किया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कृष्ण पाल राणा पुत्र गरीब सिहँ वासी गाँव सरकपुर जिला पंचकुला के रूप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 05.06.2023 को  क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 को गुप्त सूचना मिली कि उपरोक्त व्यक्ति कृष्ण पाल राणा अवैध शराब का धंधा करता है जो आज भी मोरनी की तरफ से कार में अवैध शराब लेकर आ रहा है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम नें मोरनी रोड गाँव बेरवाला के पास नाकाबंदी शुरु कर दी । तभी कुछ देर बाद सामनें से एक कार वरना आती दिखाई दी जिस कार को रोककर पुछताछ की गई जिसमें कार चालक नें अपना नाम पता कृष्ण पाल राणा वासी गाँव सरकपुर पंचकूला बतलाया पुलिस की टीम नें सूचना के मुताबिक कार की चेकिंग की गई जो कार के अन्दर से शराब की 10 पेट्टी बरामद की गई । जिस शराब बारे व्यकित से लाईंसेस पुछा गया जो कोई लाईसेंस व सतोंषजनक जवाब नही दे सका जिस आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत थाना चंडीमंदिर में मामला दर्ज करके आरोपी को मौका से गिरफ़्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को आज पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 06    जून   :

इस्कॉन पंचकूला द्वारा अनूठे आध्यात्मिक समर कैंप का आयोजन

  • बच्चों में नैतिक मूल्यों और कृष्ण चेतना को किया जा रहा है प्रज्वलित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 06     जून   :

स्कूलों में बच्चों को ग्रीष्मकालीन छुट्टियां पड़ चुकीं हैं। इस दौरान अनेक संस्थाएं समर कैंप लगा कर बच्चों को कई गतिविधियों में पारंगत करवा रहीं हैं परन्तु टीम इस्कॉन, पंचकूला द्वारा आयोजित समर कैंप में कुछ अलग हट कर बच्चों को आध्यात्मिक ज्ञान से जुड़ी गतिविधियों में जोड़ कर उन्हें धार्मिक व नैतिक मूल्यों के बारे में शिक्षा-दीक्षा दी जा रही है। टीम इस्कॉन, पंचकूला की संयोजक सुश्री मुस्कान गाँधी ने जानकारी देते हुए बताया कि ये कैंप पंचकूला के सेक्टर 12 स्थित जय श्री गोविन्द धाम, इस्कॉन में एक जून को शुरू हुआ था जो 10 जून तक चलेगा। 11 जून को एक बड़ा समारोह आयोजित कर भागीदार बच्चों को प्रमाणपत्र वितरित किए जाएंगे व बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस्कॉन पंचकूला द्वारा इस अपनी तरह के अनूठे समर कैंप में 120 से अधिक विद्यार्थी भाग ले रहें हैं। शिविर, नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने और कृष्ण चेतना प्रदान करने पर केंद्रित है, जिसमें बच्चों के लिए कला और शिल्प, नृत्य, गायन, श्लोक पाठ, स्टोव के बिना खाना बनाना, नाटक सहित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।

इस शिविर ने बच्चों को मूल्यवान जीवन पाठों को आत्मसात करते हुए मौज-मस्ती करने के लिए एक मंच प्रदान किया। प्रत्येक दिन, प्रतिभागियों को उनके लिए परोसे जाने वाले शानदार लंच प्रसादम का बेसब्री से इंतजार रहता है, जो उनके समग्र अनुभव में एक रमणीय स्पर्श जोड़ता है। एचजी जाह्नवी प्रिया देवी दासी, जो पिछले 15 वर्षों से इस पहल का नेतृत्व कर रही हैं, ने विशेषज्ञता और समर्पण के साथ शिविर का मार्गदर्शन किया। बच्चों को हरिनाम संकीर्तन में भी पारंगत किया जा रहा है।

इस्कॉन पंचकूला आध्यात्मिक समर कैंप जैसे अभिनव कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विकास को पोषित करने के लिए प्रतिबद्ध है। संगठन का मानना है कि कम उम्र में नैतिक मूल्यों और कृष्ण चेतना को स्थापित करने से व्यक्तियों के समग्र विकास और समग्र रूप से समाज की बेहतरी में योगदान मिलता है।

नीम के पौधे रोपे

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 06      जून   :

सेक्टर 37 स्थित हेल्थ वैलनेस सेंटर के प्रभारी डॉ. राजीव कपिला की अगुआई में डिस्पेंसरी परिसर में नीम के पौधे रोपे गए। डॉ. राजीव कपिला ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ये गतिविधि आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि पर्यावरण सरंक्षण आज के समय के सबसे बड़ी जरूरत है, नहीं तो हम आने वाली पीढ़ियों के दोषी होंगे। कार्यक्रम हिमालया ड्रग कंपनी का विशेष सहयोग रहा। 

एच एस लक्की और आसिफ चौधरी की अध्यक्षाता  में आज मनीमाजरा चंडीगढ़ में माइनोरिटी की बड़ी मीटिंग आयोजित 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 06      जून   :

आसिफ चौधरी की अध्यक्षाता  में आज मनीमाजरा चंडीगढ़ में माइनोरिटी की बड़ी मीटिंग हुई I
जिसमे मनीमाजरा से सभी मुस्लिम बिरादरी के जिम्मेदारी ने हिस्सा लिया और सभी मुस्लिम भाइयों बुजुर्गो ने आसिफ चौधरी को पूरा खुल कर समर्थन दिया । 
 इस मीटिंग में चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री एच एस लक्की जी उपस्थित रहे और सभी मुस्लिम भाईचारा का बढ़ चढ़ कर साथ देना का वादा किया I
मनी माजरा से अहम सदस्य मोहम्मद शमीम,मोहम्मद दिलशाद, एडवोकेट जीशान, इस्तयाक अंसारी ,मोहम्मद कासिम,मोहम्मद जावेद,इमरान मलिक ने अपना पूरा सहयोग दिया I
मीटिंग में मौजूद मुस्लिम भाइयों मैं मनीमाजरा से आर के टेलर, मोहम्मद निजामुद्दीन,शमशु अंसारी,आफताब , आरिफ मुबारिक,नसीर अंसारी, मुहम्मद आरिफ,अरशद घोसी,मोहम्मद शोएब और भी बढ़ी संख्या में मुस्लिम भाईचारा जुड़ता नज़र आया । मीटिंग का हिस्सा बने और मीटिंग को कामयाब किया I 
आसिफ चौधरी ने सभी मुस्लिम भाईचारा का दिल खोल कर समर्थन लिया और सबका धन्यवाद किया I