मॉडर्न डिफेंस स्कूल की छात्रा वंशिका ने पिस्टल शूटिंग में जीता स्वर्ण पदक

हिसार/पवन सैनी: कैमरी रोड़ स्थित मॉडर्न डिफेंस स्कूल की नौंवी कक्षा का छात्रा वंशिका ने पी.एम. शूटिंग एरना, सिरसा में आयोजित ओपन चैम्पयनशिनप एयर पिस्टल शूटिंग में स्वर्ण पदक हासिल कर अपना व स्कूल का नाम रोशन किया है। छात्रा ने बहुत ही कम समय के अभ्यास से इस उपलब्धि को प्राप्त किया। स्कूल प्राचार्या सीमा चौहान ने छात्रा को पदक पहनाकर सम्मानित किया। स्कूल चेयरपर्सन मीना गर्ग ने वंशिका को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।  

पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को किया जागरूक

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 16   मई  :

पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मिशन लाइफ ( लाइफस्टाइल फ़ॉर एनवायरनमेंट) द्वारा चंडीगढ़ प्रशासन के इंजीनियरिंग विभाग के सौजन्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेक्टर 42 के पार्क में “दैनिक जीवन में अनुकूल ग्रह विकल्प बनाकर एक स्थायी जीवन शैली का नेतृत्व करके व्यक्ति को सशक्त बनाना” विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें 70 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

लोगों को पौधरोपण के महत्व के बारे में जागरूक करने के साथ साथ पौधरोपण कर मानवीय जीवन मे पेड़ पौधों की महत्वता पर भी प्रकाश डाला गया।हॉर्टिकल्चर विभाग के एक्स ई एन नवराज सिंह ने अपने संदेश में पृथ्वी के लिए खतरनाक गतिविधियों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा हम सभी लोगों को अपनी जीवनशैली में कुछ बदलावों की जरूरत है। जिससे कि आगे आने वाली पीढ़ी प्रकृति में हो रहे परिवर्तन के नुकसान से बच पाए और हम सभी मिलकर पर्यावरण का संरक्षण करें।

कार्यक्रम के अंत रवींद्र सिंह  ने सभी को धरती एवं पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प करवाया और प्रदूषण को भी कम करने का प्रण लिया। 

इस अवसर पर एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने मिशन लाइफ के महत्व और पहल पर बात की और विस्तार से बताया कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने में समाज कैसे मदद कर सकता है। इस मौके पर आर सी डबल्यू ए राज कुमार शर्मा, जे ई कुलविंदर सिंह,पवन सिंगला, नर्रता राम सैनी, गुरुदयाल सिंह साजन रोबिन सुरेंद्र शर्मा आदि लोग उपस्थित थे

भारतीय संस्कृति सत्यपरक, नीतिपरक व धर्मपरक : महाराज

– विद्यार्थीगण भारतीय संस्कृति व मानवीय प्रबंधन विषय पर ज्ञान प्राप्त कर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़े : प्रो. बी.आर. काम्बोज
हिसार/पवन सैनी
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय के सभागार में ‘भारतीय संस्कृति व मानवीय प्रबंधन’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के तौर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज उपस्थित रहे, जबकि बतौर मुख्य वक्ता के रूप में श्री श्री 1008 अखंड पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर (पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी) परम पूज्य डॉ. स्वामी शाश्वतानंद गिरी जी महाराज मौजूद रहे। संगोष्ठी के शुभारंभ में सभी ने सरस्वती वंदना कर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके पाहुजा ने स्वागत किया।
मुख्य वक्ता श्री श्री 1008 अखंड पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर (पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी) परम पूज्य डॉ. स्वामी शाश्वतानंद गिरी जी महाराज ने बताया कि भारतीय संस्कृति में सत्य, धर्म और नीति का समावेश है। इसलिए चाहे विद्यार्थी हो या युवा और या फिर बुजुर्ग सभी को अपनी संस्कृति को पहचानने की जरूरत है। इसके लिए सभी को अपनी निजी जिंदगी में सकारात्मक सोच, उत्साह, सत्यता, विचारशीलता व अच्छे संस्कारों को अपनाना चाहिए। सहज, दार्शनिक व मौलिक विचारों के ज्ञाता गिरी जी महाराज ने बताया कि भारतीय संस्कृति सत्याग्राही है, जोकि परमार्थ व व्यवहारिक सत्य पर आधारित है। उन्होंने उपस्थित युवा विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति का मतलब समझाया व बताया कि भारतीय संस्कृति सत्यपरक, नीतिपरक व धर्म परक है। काम, क्रोध, मद, लोभ, मोह व अंहकार हमारे विकार है, जिन पर हमें नियंत्रण करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि हमारी भारतीय संस्कृति मूल्यों पर आधारित है। इसलिए युवाओं को अपने अंदर नैतिक मूल्य विकसित कर आगे बढऩा चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों के लिए नैतिक शिक्षा का महत्व बताया व मनुष्य की परिभाषा भी समझाई। उन्होंने बताया कि मनुष्य प्रकृति का प्रतियोगी है ना कि अनुयोगी है क्योंकि मनुष्य विचारशील प्राणी है व उसके अंदर सोचने-समझने की शक्ति है। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को बताया कि उन्हें अपने माता-पिता व गुरुजनों का सानिध्य लेकर सकारात्मक सोच के साथ जीवन में आगे बढऩा चाहिए व राष्ट्रहित में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने ‘भारतीय संस्कृति व मानवीय प्रबंधन’ विषय पर विभिन्न पहलुओं को रोचक प्रसंगों के साथ विद्यार्थियों को समझाया। साथ ही उन्होंने हिंदी व संस्कृत भाषा में रूचि रखने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि हमें प्रकृति के साथ सामंजस्य स्थापित करके व प्रेरणा लेकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि सृष्टि में प्रकृति की जितनी रचनाएं है उनमें सबसे श्रेष्ठ, सबसे परिपूर्ण व सबसे विशिष्ट और अनंत संभावनाओं से युक्त जो रचना है वह मानव शरीर है। इसलिए हमें अपने शरीर का ध्यान रखते हुए मानवीय गुणों को अपनाना चाहिए।
मुख्यातिथि प्रो. बी.आर. काम्बोज ने बताया कि वेदांत, उपनिषद व श्रीमदभगवत गीता के प्रकांड विद्वान स्वामी शाश्वतानंद गिरी जी महाराज के प्रवचन से विद्यार्थियों को बहुत लाभ होगा व उनको अपने भारतीय संस्कृति को समझने में सहायता भी मिलेगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में बेहतर मानवीय प्रबंधन के साथ जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की प्ररेणा मिलेगी। विश्वविद्यालय एक ऐसा संस्थान है जो ग्रामीण क्षेत्र व खेतीबाड़ी से जुड़े आमजनों की सेवा में समर्पित है। उन्होंने आशा की कि विद्यार्थीगण भारतीय संस्कृति व मानवीय प्रबंधन विषय पर ज्ञान प्राप्त करके नैतिक मूल्यों को सर्वोपरि रखकर बेहतर ढंग से समाज में अपना योगदान दे सकेंगे। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति व मानवीय प्रबंधन के बारे में ज्ञान होना जरूरी है ताकि वे समाज के उत्थान में सकारात्मक सोच के साथ अपना बेहतर योगदान देंगे। मंच का संचालन छात्रा मुस्कान ने किया व स्नातकोत्तर अधिष्ठाता डॉ. केडी शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय से जुड़े सभी महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, वैज्ञानिक, शोधार्थी सहित विद्यार्थी शामिल हुए।
फोटो कैप्शन: 1. संगोष्ठी के शुभारंभ पर मां सरस्वती वंदना करते हुए।
                2. संगोष्ठी के दौरान संबोधित करते मुख्य वक्ता डॉ. स्वामी शाश्वतानंद गिरी जी महाराज।
               3. संगोष्ठी के दौरान संबोधित करते मुख्य वक्ता डॉ. स्वामी शाश्वतानंद गिरी जी महाराज।

श्री प्राचीन शिव मन्दिर, सै. 23-डी में वार्षिक मूर्ति स्थापना महोत्सव का शुभारम्भ

  • श्री श्याम बिहारी शास्त्री जी (वृन्दावन वाले) करेंगे श्रीमद् भागवत कथा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 16   मई  :

श्री प्राचीन शिव मन्दिर, सैक्टर 23-डी में वार्षिक मूर्ति स्थापना महोत्सव के उपलक्ष्य में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारम्भ कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा में मुनि जी मंदिर, सैक्टर 23 के प्रधान दलीप चंद गुप्ता व सेक्टर 37 स्थित सरकारी औषधालय के प्रभारी डॉ. राजीव कपिला आदि अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए। मंदिर कमेटी के प्रधान राजीव करकरा व महासचिव गिरीश कुमार शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि 21 मई तक चलने वाली कथा में श्री श्याम बिहारी शास्त्री जी (वृन्दावन वाले) रोजाना सायं 4.30 से 7.30 बजे तक अपने मुखारविंद से कथा करेंगे।

अंतिम दिन सुबह 8 बजे हवन व 9 बजे ध्वजारोहण होगा तथा 10.30 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी की चौंकी होगी।

तत्पश्चात भण्डारा दोपहर 1.30 बजे से प्रभु इच्छा तक बरताया जाएगा।

साइबर सिक्योरिटी के लिए जागरूकता ही बचाव है : प्रियंका पुनिया 

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 16  मई  :

 आज प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भानू,पंचकूला में श्री ईश्‍वर सिंह दुहन,महानिरीक्षक,प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल,भानू पंचकुला (हरियाणा) के मार्गदर्शन में पाई अकैडमी के सहयोग से साइबर सिक्योरिटी तथा स्ट्रेस मैनेजमेंट पर व्याखान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिग्रेडियर श्री गुरिन्‍दरपाल सिंह गिल, उपमहानिरीक्षक प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, केन्‍द्र के समस्‍त पदाधिकारी मौजूद रहे।

श्रीमती प्रियंका पुनिया द्वारा उपस्थिति सभी पदाधिकारियों के हौसले, देश सेवा के जज्‍बे  सलाम किया गया। श्रीमती प्रियंका एक शिक्षाविद,एंटर प्रेन्‍योर तथा समाज सेविका है पाई अकैडमी की संस्‍थापक हैं तथा विमेन इंडियन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में टेक्निकल इम्पोवरमेंट काउंसिल की नेशनल प्रेसिडेंट के रूप में वो लडकियों की टेक्निकल शिक्षा पर काम कर रही है वो अपनी कार्यशालाओं के द्वारा महिलाओं में पर्सनेलिटी डेवलपमेंट ,कम्‍युनिकेशन स्किल तथा पब्लिक स्‍पीकिंग को बढावा दे रही है। उन्‍हे उनके सामाजिक कार्यो के लिए अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस पर हरियाणा सरकार द्वारा भी सम्‍मनित किया गया है। श्रीमती प्रियंका पुनिया ने अपने व्‍याख्‍यान  में भावनात्‍मक बुद्वि ,समर्पण, टीम वर्क इत्‍यादि के महत्‍व को बताते हुए सकारात्‍मक सोच, सोच से विश्‍वास और विश्‍वास से वातावरण बनने के बारे में बल कर्मियों को प्रेरणा दी गई । इन्‍होने अपने व्‍याखान  में अपने अनुभव के आधार पर मानव जीवन को सृजनात्‍मक बनाने के लिए प्रेरणा दी। इन्‍होने अपने व्‍याख्‍यान में साइबर सिक्‍योरिटी से सम्‍बन्धित होने वाले अपराधों एवं फ्राड के बारे में कई जानकारियां दी एवं मोबाइल में ज्‍यादा समय न बिताने के लिए प्रेरित किया एवं  बताया कि जब कर्मी के अन्‍दर इच्‍छा शक्ति, समर्पण, टीम वर्क की भावना होने पर उसके अन्‍दर आत्‍मविश्‍वास बढता है, और उसकी सृजनात्‍मक प्रवृत्ति उज्‍ज्‍वल होती है और वह देश समाज और अपने परिवार के लिए सकारात्मक कार्य करने के लिए सकारात्‍मक सोच बनाता है तभी उस कार्य में सफलता मिलती है । इसी भावना को सिद्व करने के लिए भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल कर्मियों का तन, मन, और कर्म निष्‍ठा के मोटो के आधार पर प्रशिक्षण प्राप्‍त करने के बाद अपना जीवन देश सेवा में समर्पित करते है, करने के बारे में बल कर्मियों को प्रेरित किया गया। 

श्रीमती प्रियंका पुनिया ने जागरूक किया कि किस तरह सोशल मीडिया के ऐप्स मनुष्य की मानसिकता को ध्यान में रखते हुए इस तरह से डिज़ाइन किए जाते है की हमे उनकी आदत पद जाये ।उन्होंने सोशल मीडिया के दुष्प्रभाओं का ज़िक्र करते हुए बताया की किस तरह से हमे सोशल मीडिया पर सावधानी बरतनी चाहिये ।कभी भी किसी की वीडियो कॉल का जवाब ना दें । श्रीमती पुनिया ने साइबर फ्रॉड के बारे में सचेत करते हुए अपनी संवेंदनशील जानकारी जैसे सीवीवी नंबर , एमपीन , ओटीपी आदि साँझा ना करने की अपील की ।श्रीमती पुनिया ने चेताया कि साइबर फ्रॉड होने पर 1930 नंबर डायल कर के अकाउंट फ्रिज करवाया जा सकता है तथा डरने या ब्लैकमेल होने की बजाय पुलिस को सूचना देनी चाहिए । काउंसलर श्रीमती सीमा गुप्ता ने स्ट्रेस मैनेजमेंट के लिए तीन मंत्र दिये । उन्होंने कहा टाइम मैनेजमेंट , फाइनेंस मैनेजमेंट तथा ख़ुद पर विश्वास रखना तीन ऐसे मूल मंत्र है जो स्ट्रेस को ज़िंदगी में नहीं आने देते । श्रीमती सुनैना सचदेव ने इस अवसर पर। ऐक्टिविटीज़ करवायी ।

ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक द्वारा श्रीमती  प्रियंका पुनिया,श्रीमती सीमा गुप्‍ता एवं श्रीमती सुनैना सचदेवा प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र में अपना व्‍यस्‍ततम समय निकालकर  हम सब के बीच में समय देने के लिए बहुत बहुत धन्‍यवाद किया एवं  स्‍मृति चिहन्‍ देकर सम्‍मानित किया एवं बताये गये अनुभव के आधार पर कर्मियों को दृण संकल्‍प, इच्‍छा शक्ति, आत्‍मविश्‍वास, और सकारात्‍मक सोच से अपने वातावरण को सकारात्‍मक बनाए रखने के लिए प्र‍ेरित किया गया।  इस प्रकार मोटिवेशनल लेक्‍चर इस प्राथमिक केन्‍द्र में समय समय पर  पूर्व में भी कर्मियों को प्रोत्‍साहित करने के लिए आयोजित करवाए जाते रहे है जिससे की कर्मी अपनी डयुटियों का निर्वाहन सकारात्मक रूप में करते रहे।

श्री गुरु रविदास सभा पिंजौर की समस्याओ को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त पंचकूला से मिले जजपा नेता ओ पी सिहाग

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 16  मई  :

आज जजपा नेता एवं पंचकूला जजपा के पूर्व शहरी जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने श्री गुरु रविदास सभा पिंजौर  के पदाधिकारियों के साथ आज पंचकूला की अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल से मुलाकात की। सिहाग व सभा  के सभी पदाधिकारियों ने उनको गुरु रविदास सभा द्वारा बनाए जा रहे भवन के निर्माण में आ रही दिक्कतों बारे बताया तथा प्रशासन से सहयोग देने की अपील की। इस बाबत जजपा नेता ओपी सिहाग व गुरु रविदास सभा के पदाधिकारियों ने अतिरिक्त उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा। 

प्रतिनिधि मंडल में शामिल रविदास सभा के चेयरमैन  ओमप्रकाश कनोजिया , प्रधान रंजीत सिंह एवं महासचिव बलबीर सिंह गुरे ने अतिरिक्त उपायुक्त को बताया कि पिंजौर में बीटना कालोनी में सभा द्वारा एक भवन का निर्माण कार्य चल  रहा है जिसमें लगभग आधे से ज्यादा काम हो गया है। इस प्रांगण में बाबा साहेब अंबेडकर के नाम पर एक बड़े हाल का निर्माण कराया गया है जिसमें आम गरीब परिवारों के बच्चों की शादी या किसी भी समाज के सामाजिक कार्यों को करवाने के लिए बहुत ही कम राशि में ये हाल तथा पूरे प्रांगण की जगह उपलब्ध करवाए जाने का प्रावधान किया गया है।उन्होंने बताया कि अभी भी हाल के उपर पहली मंजिल का निर्माण होना है, जिसके लिए स्थानीय लोकसभा सदस्य रतन लाल कटारिया ने 11 लाख की राशि अपने कोटे से भिजवा दी थी परंतु इसके निर्माण का अनुमान नगर परिषद पिंजौर द्वारा लगभग 18 लाख रुपये का बनाया है इसलिए बकाया राशि जिला प्रशासन किसी भी सरकारी ग्रांट से उपलब्ध करवाए ताकि इस भवन का निर्माण जल्दी शुरू हो सके। 

जजपा नेता ओ पी सिहाग ने अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल से आग्रह किया कि सरकार एवं प्रशासन के पास कई तरह के फंड उपलब्ध होते हैं जैसे डी प्लान या शहरी स्थानीय निकाय विभाग या सोशल वेलफेयर  विभाग से फंड उपलब्ध कराया जा सकता है। सिहाग ने कहा कि  श्री गुरु रविदास सभा, बीटना द्वारा जो निर्माण कार्य किया जा रहा है उसके पूरा होने से पूरे कालका पिंजौर क्षेत्र के बहुत ही गरीब व जरूरत मन्द हजारों लोगों को फायदा होगा। अतिरिक्त उपायुक्त ने प्रतिनिधि मंडल को पूरा भरोसा दिलाया कि वो इस मामले में पूरी सहायता करेंगी तथा रविदास सभा के भवन निर्माण को पूरा करने के लिए फंड उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश करेंगी। 

आज इस अवसर पर रविदास सभा से रामेश्वरदास,सुरेश काजल,राजेन्द्र प्रसाद, आर  एस यादव,कश्मीर सिंगल, रामस्वरूप,राजेन्द्र भूकल तथा जजपा नेता के सी भारद्वाज, सुरिन्दर चड्डा,युवा नेता सचिन सिहाग भी उपस्थित थे।

17 मई को होगी भारतीय जनता पार्टी हरियाणा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक : राजेश सपरा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 16        मई  :

 भारतीय जनता पार्टी जिला यमुनानगर जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी हरियाणा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 17 मई को जगाधरी के महाराजा अग्रसेन कालेज में आयोजित होगी, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी बैठक के आयोजन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भाजपा जिला यमुनानगर संगठन को मिली है ,

प्रदेश कार्यकारिणी बैठक को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने महाराजा अग्रसेन कालेज का दौरा कर सभी तैयारियों का जायजा लिया व बैठक को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई,

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल , भाजपा प्रदेश प्रभारी पूर्व मुख्यमंत्री बिपलब कुमार देव , भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री रविंद्र राजू,जिला प्रभारी धूमनसिंह किरमिच,हरियाणा सरकार में भाजपा के सभी मंत्रीगण, सभी भाजपा सांसद, सभी विधायक व प्रदेश महामंत्री व प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्य बैठक में हिस्सा लेंगे,17 मई दिन बुधवार को बैठक सुबह 11.30 बजे शुरू होकर देर शाम तक चलने की संभावना है , भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में बहुत से महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे,

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि बैठक में केंद्र की भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर होने जा रहे कार्यक्रमों की  रणनीति भी बनाई जाएंगी,भारतीय जनता पार्टी भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केन्द्र सरकार की 9 वीं सालगिराह को भव्य तरीके से मनाने के लिए पूरे जोरशोर से जुट गई है। बीजेपी की ओर से  सेवा कार्यक्रमों और विशेष संपर्क अभियान चलाए जाएंगे। भाजपा राष्ट्र के साथ-अन्य मुद्दों पर भी काम करने वाली पार्टी है।

पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की सबसे बड़ी पांचवी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह व खुशी का माहौल है,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ने बताया कि भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी बैठक की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है,हरियाणा भाजपा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में अंत्योदय की भावना के साथ सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास जीतते हुए गरीब परिवारों की आय बढ़ाने के लिए हरियाणा भाजपा सरकार कृतसंकल्प है।

हरियाणा भाजपा सरकार द्वारा प्रदेशभर में आयोजित किए जा रहे मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के माध्यम से समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है।

कर्मचारी अमित ने अपने पिता की याद में पौधा लगाकर किया सराहनीय कार्य : डीडीपीओ सुभाष चन्द्र शर्मा   

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  – 16    मई  :

खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय अग्रोहा के कर्मचारी युवा स्टेट अवॉर्डी गांव गैबीपुर निवासी अमित कुमार कथूरिया ने अपने पिता की प्रथम बरसी पर खण्ड कार्यालय अग्रोहा के प्रांगण में छायादार पौधा लगाया। इस पौधारोपण में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कम बीडीपीओ अग्रोहा सुभाष चन्द्र शर्मा मौजूद रहे और विशिष्ट अतिथि के तौर पर खण्ड अग्रोहा के 22 गांवों के सरपंच व सरपंच प्रतिनिधि व समस्त कार्यालय स्टाफ की उपस्थिति में पिता की याद में पौधा लगाया।

मुख्य अतिथि जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कम बीडीपीओ अग्रोहा ने कहा कि अपने स्मृति शेष पिता की याद में अगर हम कोई पेड़ लगाते हैं तो वह हमें आजीवन उनकी याद दिलाता रहेगा। पेड़-पौधों का मनुष्य के जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। मनुष्य को अपने बुजुर्गों और प्रियजनों की याद में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। कर्मचारी अमित के पिता को इससे बड़ी कोई श्रद्धांजलि नहीं हो सकती कि उनके नाम पर लगाया गया वृक्ष हरा-भरा रहे और शीतल छाया दे। हर मानव पर प्रकृति का ऋण होता है जो न केवल जीते जी अपितु मरने के बाद भी रहता है। अगर हम उनकी स्मृति में उनके नाम से कोई पौधा लगाते हैं तो यह ब्रह्मभोज से भी बड़ा पुण्य का कार्य हैं। समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी कुलबीर नैन ने कहा कि आज हमने पेड़ पौधे लगाए तो आने वाली पीढ़ियों को भी उसका लाभ होगा। विगत कुछ दशकों में मानव ने पेड़ों को काटा ही नहीं, एक तरह से उनकी सामूहिक निर्मम हत्या की है।

सरपंच एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र सिंह उर्फ काला कनोह ने कहा कि पेड़-पौधों की कमी से निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। हम सभी का फर्ज बनता है कि पृथ्वी की खूबसूरती को बनाए रखने में अपना योगदान दें। उन्होंने युवाओं को अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। 

इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कम बीडीपीओ अग्रोहा सुभाष चन्द्र,समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी कुलबीर नैन,लेखाकार कुलदीप,असिस्टेंट सुरजीत,लिपिक नरेश,डीईओ कर्मबीर जांगड़ा, राजीव लोचब,मीडिया प्रभारी सरपँच एसोसिएशन आत्मा राम सरपंच अग्रोहा,सिवानी बोलान सरपँच रोहताश,कुलेरी सरपँच प्रतिनिधि राजीव,सरपँच एसोसिएशन प्रधान सुरेंद्र सिंह उर्फ काला,रवि कुमार सरपँच प्रतिनिधि कालीरावण, बलवान सिंह सरपंच प्रतिनिधि खासा महाजन, व समस्त खण्ड अग्रोहा के सरपंच व सरपँच प्रतिनिधि मौजूद रहें।

शूलिनी थिएटर फेस्टिवल के अंतर्गत “सूरज का  सातवां  घोड़ा” नाटक का मंचन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 16   मई  :

शूलिनी यूनिवर्सिटी के वार्षिक थिएटर फेस्टिवल के अंतर्गत रूपांतरित नाटक सूरज का सातवां घोड़ा का मंचन टैगोर थिएटर में किया गया। लघु नाटक डॉ धर्मवीर भारती के उपन्यास से लिया गया है जिसे निर्देशन अंकुर बशर ने किया था इसमें तीन प्रेम कहानियां है।

नाटक में जमुना, लिली और सत्ती की कहानियों की एक अनूठी व्याख्या करती हैं जिसने महिलाओं के लिए सुरक्षित स्थान, आपसी सम्मान और सामाजिक असंतुलन के विषयों पर प्रकाश डाला। मंचन का उद्देश्य शूलिनी यूनिवर्सिटी की विकासशील संस्कृति और परिवर्तन के एक उपकरण के रूप में शिक्षा के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाना है।

खचाखच भरे थियेटर में इस नाटक के मंचन को दर्शकों ने खूब सराहा। इस अवसर पर प्रसिद्ध रंगमंच निर्देशक नीलम मान सिंह चौधरी मुख्य अतिथि थे, जबकि पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. बलदेव सेतिया गेस्ट ऑफ ओनर थे।

नाटक का निर्देशन अंकुर बशर ने किया था, जो एक अंतरराष्ट्रीय कलाकार, निर्देशक, वॉइस कोच, परफॉर्मेंस आर्टिस्ट, कवि और नाटककार हैं। वे वर्तमान में शूलिनी यूनिवर्सिटी में परफार्मिंग आर्ट्स के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। प्रोडक्शन पर अपने विचार साझा करते हुए, उन्होंने कहा कि चुनी गई सभी कहानियां “उद्देश्य से प्रेरित हैं, और यह केवल वाहवाही और प्रशंसा के बारे में नहीं, बल्कि मुद्दों  रेखांकित करती है।

“सूरज का सातवां घोड़ा” का रूपांतरण शूलिनी विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों की प्रतिभा और रचनात्मकता का एक वसीयतनामा था। थिएटर कलाकारों को अपना कौशल दिखाने और अपनी कलात्मक दृष्टि व्यक्त करने के लिए एक मंच प्रदान करके, वार्षिक थिएटर फेस्टिवल विश्वविद्यालय और स्थानीय समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम बना हुआ है।

नाट्य के स्टार कास्ट ख़ुशी गोस्वामी, विभूति शर्मा, अपराजिता सिन्हा, सुजीत नंदी, अविषेक मंडल, मुस्कान ठाकुर, राघव कपूर, वेद प्रभास, अंकित शर्मा, तरणवीर संधू, पलक जैन, खुशबू गिरी और सपना  थे। साउंड ऑपरेशन को वसुंधरा लक्ष्मी ने संभाला, जबकि शिबानी बोस के शानदार कॉस्ट्यूम डिज़ाइन ने शो के दृश्य दृश्य को जोड़ा। पोस्टर, आमंत्रण और ब्रोशर रचनात्मक रूप से जोशुआ और टीम द्वारा डिजाइन किए गए थे, और सेट निर्माण को अमन द्वारा त्रुटिपूर्ण रूप से निष्पादित किया गया था।

नाटक के निर्माताओं ने प्रोडक्शन की सफलता में सहयोग और योगदान देने वाले व्यक्तियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

सूरतगढ क्षेत्र में भयानक तेज तूफानी अंधड़

संभलकर: आज आ सकती है भयंकर आंधी - Today Bhaskar

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ – 16 मई  :

सूरतगढ क्षेत्र में रात 12 बजे शुरू हुआ। एक साल से तो इतना अधिक तेज नहीं आया। बहुत कुछ उड़ा है टूटा है। आवाजों से ऐसा अनुमान है।

पक्षियों की क्या हालत रही होगी। जंगली जानवर भी।

अंधड़ जहां से भी निकल रहा है निश्चित नुकसान होगा। ईश्वर जो चाहे।