Sunday, June 22

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में भाग लेने के लिए एक मंच पर आना जरूरी  : हरदेव सिंह कौंसल

• रामगढ़िया सिख आरगेनाईज़ेशन इंडिया ने महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़िया फेडरेशन मोरिंडा से की मुलाकात

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 07 जून  :

रामगढ़िया सिख आरगेनाईज़ेशन इंडिया और महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़िया मेमोरियल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट सिंहपुर होशियारपुर के सदस्यों ने अध्यक्ष भारत हरदेव सिंह कौंसल के नेतृत्व में महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़िया फेडरेशन मोरिंडा के संरक्षक कुलवीर सिंह और फेडरेशन के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

इस अवसर पर सबसे पहले उन्होंने कुलवीर सिंह के पिता के निधन पर दुख जताया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। हरदेव सिंह कौंसल अध्यक्ष भारत ने कहा कि रामगढ़िया समुदाय का नेतृत्व करने के लिए उन्होंने रामगढ़िया सिख आरगेनाईज़ेशन इंडिया (आरएसओ) के लिए एक सदस्य और किला ट्रस्ट के लिए एक सदस्य की मांग की, जिन्हें अगली बैठक में नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई इस बैठक में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों के लिए मिलजुल कर काम करने का फैसला लिया गया तथा कौम के लिए काम करने में रुचि दिखाई गई। इसके बाद उन्हें मोरिंडा के चौक में स्थापित महाराजा सरदार जस्सा सिंह रामगढ़िया जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करने का अवसर प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़िया फेडरेशन मोरिंडा के संरक्षक तथा पूरी फेडरेशन की ओर से किले के निर्माण के लिए 11000 रुपए का चेक भेंट किया गया तथा हरदेव सिंह कौंसल तथा सभी उपस्थित सदस्यों को सिरोपा तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद शमिंदर सिंह मोहाली के प्रमुख नेताओं के साथ भी मुलाकात की तथा शिरोमणि कमेटी के चुनावों को आगे बढ़ाने के लिए विचार-विमर्श किया गया।

इस अवसर पर जसवंत सिंह भोगल, रविंदर सिंह मुकेरियां, गुरसेवक सिंह तथा अन्य नेता भी उपस्थित थे।