लेबर डे पर मानी गई मांगे, कर्मचारी हुए खुश

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 02    मई  :

मजदूर दिवस के मौके पर चनङीगढ के स्वास्थय अधिकारी डाॅ विनय मोहन ने सैक्टर 48 ओपन गार्डन में लायंस कम्पनी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे , इस कार्यक्रम में लायंस कम्पनी के जरनल मैनेजर, executive सदस्य बृजपाल, त्रिलोचन,अर्जुन, मजींत, मौजूद रहें, डाॅ विनय मोहन ने कर्मचारियों को 12 सीएल , 3 गजटेड छुट्टी,और चार पांच दिनों में जो एरियर पिछले साल का रूका हुआ एरियर जल्द ही दिए जाने का आश्वासन दिया ।

ब्राह्मणो के तिलक जनेऊ की रक्षा गुरु तेग बहादुर ने शीश देकर की : वीरेश शांडिल्य

  • गुरु नानक मिशन इंटरनेशनल सोसायटी के संस्थापक संत बाबा हरदेव सिंह गरीब साहिब को दी वीरेश शांडिल्य ने श्रद्धाजलि, शांडिल्य को करनैल सिंह गरीब ने सिरोपा भेंट किया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 02    मई  :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया एव ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री मंजी साहब में गुरु नानक मिशन इंटरनेशनल सोसायटी के संस्थापक बाबा संत हरदेव सिंह गरीब को उनकी तीसरी बरसी पर श्रद्धाजलि अर्पित की। इस मौके पर संत बाबा हरदेव सिंह के पुत्र सरदार करनैल सिंह गरीब ने वीरेश शांडिल्य को सिरोपा भेंट किया। शांडिल्य ने बाबा संत हरदेव सिंह गरीब की बरसी पर आई सैंकड़ो की तादाद में सिख संगत को कहा कि बाबा हरदेव सिंह एक रूह थे,एक पवित्र आत्मा थे या यूं कहें कि संत हरदेव सिंह एक पीर-फकीर थे जिनका जन्म 1913 में समाज की भलाई व आपसी भाईचारे को मजबूत व छुआछूत को मिटाने के लिए हुए और उन्होंने पहली पातशाही गुरुनानक देव जी के नाम से विश्व स्तर पर गुरु नानक मिशन इंटरनेशनल सोसायटी बना समाज को रोशनी दी । शांडिल्य ने बताया कि संत हरदेव सिंह गरीब के सुपुत्र सरदार करनैल सिंह गरीब भी पिता की सोच पर पहरा दे रहे और हिन्दू,मुस्लिम,सिख, ईसाई सभी धर्मों को एक मंच पर लाकर समाज से भेद भाव,जात पात मिटा रहे हैं और विश्व स्तर पर गुरु नानक मिशन इंटरनेशनल संस्था को चला पहली पातशाही की सोच का प्रचार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा संत हरदेव सिंह जैसे महापुरुष सदियों में जन्म लेते हैं। वही एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह श्री गुरु ग्रंथ साहब की पवित्र हाजरी में कहना चाहते हैं कि देश का ब्राह्मण व सनातनी कभी नोवे गुरु श्री तेग बहादुर व दसवें गुरु श्री गोबिंद सिंह जिन्होंने ब्राह्मण समाज के तिलक व जनेऊ की रक्षा करते अपना शीश दिया व दसवें गुरु ने हिंदुओ की रक्षा करते हुए अपना सरवंश परिवार कुर्बान कर दिया इसलिए वो सिख समाज के लिए खून का कतरा कतरा देने को तैयार , सिख समाज के लिए बंद बंद कटवाने के लिए तैयार हैं। यदि गुरु तेग बहादुर व गुरु गोबिंद सिंह न होते न ब्राह्मण होता न हिन्दू होता इसलिए 10 गुरुओं को उनका नमन । इस मौके पर बीएस बिंद्रा, टीपी सिंह, सुदर्शन सहगल, अशोक बरतिया सहित भारी तादाद में सभी धर्मों के लोग संत बाबा हरदेव को श्रद्धाजलि देने पहुँचे । इस मौके पर संत बाबा लखा सिंह नानकसर केलरा, अमेरिका से आएँ रागी अमरजीत सिंह तान, संत बाबा गुरदेव सिंह नानकसर चंडीगढ़, जत्थेदार गुरचरण सिंह शाहकोटी, रोशन सिंह सागर सहित कई रागियो ने कीर्तन किया । इस मौके पर करनैल सिंह गरीब ने कई सामाजिक संस्थाओं के लोगो को सिरोपा दिए । शांडिल्य ने कहा करनैल सिंह गरीब ने जो सेवा करोना काल मे सभी धर्मों के लोगो की की वो उनकी देंन समाज नही दे सकता ।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पचास दिन पूर्व योग महात्सव कार्यक्रम आयोजित

  • 15,000 से अधिक लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास कर रचा इतिहास

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 02    मई  :

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 के 50 दिन शेष रहने के अवसर पर शहर के भवानी निकेतन शिक्षा समिति के खेल मैदान में केन्द्रीय आयुष मंत्रालय के तत्वावधान में 15 हजार से भी अधिक लोगों ने 45 मिनट का योग एक साथ किया और जयपुर शहर के हर उम्र के उत्साही योगप्रेमियों ने एक इतिहास रच दिया। इस मौके पर प्रदेश के राज्यपाल और अनेक केन्द्रीय मंत्रियों, राजस्थान की धरती से जुड़े सांसदों, स्थानीय मेयर, प्रदेश सरकार के आयुष से जुड़े अधिकारियो, स्थानीय योग-संस्थाओं के ओजस्वी योग साधक उपस्थित थे।

आयुष मंत्रालय के तहत कार्यरत स्वायत्त संस्था मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान ने राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के साथ मिलकर तथा राजस्थान सरकार, स्थानीय अधिकारियों और योग से जुड़े स्थानीय संस्थानों के सक्रिय सहयोग से यह आयोजन किया। राजस्थान के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्री बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग और आयुष सर्बानंद सोनोवाल, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय संसदीय कार्य और संस्कृति राज्य मंत्री, अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री , कैलाश चौधरी, केंद्रीय आयुष और महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ मुंजपारा महेंद्रभाई कालूभाई के साथ-साथ कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों और अतिथियों ने हजारों स्थानीय लोगों के साथ मिलकर योग को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से इस विशाल महोत्सव में सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया।

इस अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल, कलराज मिश्र ने कहा, योग और आयुर्वेद का सदियों पुराना इतिहास है। योग का सबसे पहला उल्लेख सबसे पुराने पवित्र ग्रंथों में से एक ऋग्वेद में मिलता है। यह आध्यात्मिक अनुशासन एक सूक्ष्म विज्ञान पर आधारित है जिसका उद्देश्य शरीर और मन के बीच सामंजस्य स्थापित करना है। कोविड-19 के कठिन समय से गुजर रही दुनिया को योग और आयुर्वेद ने महामारी को नियंत्रित करने में मदद की है। हमारे  प्रधान मंत्री नरेंद्र भाई मोदी की दीक्षा और प्रेरणा पर, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया। तभी से पूरा विश्व उत्साह और उल्लास के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है। मैं योग के 50वें काउंटडाउन के इस मेगा इवेंट का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। मैं गुलाबी नगरी जयपुर में इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयुष मंत्रालय को बधाई देता हूं।

भवन विद्यालय, न्यू चंडीगढ़ में मजदूर दिवस समारोह

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 02    मई  :

भवन विद्यालय, न्यू चंडीगढ़ ने 1 मई, 2023 को बड़े उत्साह के साथ मजदूर दिवस मनाया। स्कूल के सुचारू संचालन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले मेहनती स्टाफ सदस्यों की सराहना और आभार व्यक्त करने के लिए स्कूल में एक विशेष सभा आयोजित की गई।

इस कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की गायन मंडली द्वारा दिल को छू लेने वाले गीत के साथ हुई, जिसमें मदद करने वाले कर्मचारियों के समर्पण और अथक प्रयासों के लिए सराहना व्यक्त की गई। इसके बाद छात्रों द्वारा एक भूमिका-नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें श्रम के महत्व और श्रमिक वर्ग के योगदान को पहचानने की आवश्यकता को दर्शाया गया।

हिंदी के शिक्षक  जसपाल चौधरी ने श्रम दिवस के महत्व पर एक प्रेरणादायक व्याख्यान दिया, जिसमें श्रम की गरिमा और श्रमिकों के समान अधिकारों की आवश्यकता पर बल दिया।

स्कूल की प्रिंसिपल  इंद्रप्रीत कौर ने छात्रों के लिए एक स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण बनाए रखने में सहायक कर्मचारियों द्वारा की गई कड़ी मेहनत के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त करते हुए सभा को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने सहायक कर्मचारियों को उनकी समर्पित सेवा के लिए कृतज्ञता के एक संकेत के रूप में सराहना की।

कुल मिलाकर, मजदूर दिवस समारोह एक बड़ी सफलता थी, और इसने छात्रों में स्कूल को सुचारू रूप से चलाने वाले गुमनाम नायकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता की भावना पैदा करने में मदद की।

भाजपा सरकार हरियाणा में सबसे अधिक बुढ़ापा पेंशन प्रदान करके सराहनीय कार्य कर रही है : कंवरपाल गुर्जर 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 02    मई  :

हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अपने जनसंवाद कार्यक्रम के अंतर्गत जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव चाहड़ो, शाहपुरा,मामली,अरनौली, सलेमपुर बांगर, तेलीपुरा आदि बहुत से गांवों में पहुंचे,सभी गांवों से सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा की योग्य व ईमानदार भाजपा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल की उपलब्धियों के सामने अब कोई टिकने वाला नही है, सरकार वो ही सही होती है जो जनहित की बात करे,भाजपा हरियाणा सरकार लगातार जनहित के फैसले ले रही है,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा केन्द्र सरकार व हरियाणा की मनोहर सरकार किसानों की गेहूं,जीरी, सरसों,बाजरा,सुरजमुखी, मक्का आदि बहुत सी फसलों को एम एस पी पर खरीद कर रही है, देश में सर्वाधिक बुढ़ापा पेंशन हरियाणा भाजपा सरकार द्वारा दी जा रही है,सभी सरकारी सुविधाएं व योजनाएं बिना भेदभाव के सभी नागरिकों के लिए बनाई जा रही है, वर्तमान भाजपा सरकार के समय किसान भाईयों को पोपुलर लकड़ी का रेट लगभग 1600 रुपये प्रति क्विंटल मिल रहा है व बहुत सी बार पोपुलर लकड़ी का रेट इससे भी ऊंचा चला जाता है।

भाजपा सरकार ने प्लाईबोर्ड के नए लाइसेंस देकर नई प्लाईबोर्ड की फैक्ट्रियों को लगाने का कार्य किया है जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी प्राप्त हो रहा है व किसान भाईयों की पोपुलर लकड़ी का दाम भी अच्छा मिल रहा है, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा भाजपा सरकार की ओर से अंत्योदय परिवारों व व्यापारी समुदाय के कल्याणार्थ एक और पहल की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति तथा दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा पोर्टल शुरु किया है। सीएससी सैंटर पर जाकर इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है। दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना के तहत प्रदेश में ‘दयालु’ योजना की शुरुआत की है।

उन्होंने बताया कि योजना के तहत एफआईडीआर के अनुरूप सत्यापित 1.80 लाख रुपए वार्षिक तक की आय वाले परिवार के सदस्य की मृत्यु या दिव्यांग होने पर वित्तीय सहायता दी जाएगी।भाजपा सरकार के लिए राष्ट्र हित सर्वोपरि है,

इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, शक्ति केन्द्र प्रमुख रमेश चाहडो, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मसिंह मट्टू, सरपंच ठाठ सिंह,ब्लाक समिति सदस्य सतबीर सिंह भासी, एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनील तेलीपुरा,काला राम सलेमपुर, सतपाल मामली , सरपंच संदीप सलेमपुर, सरपंच कंवरपाल चाहडो, एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष संजीव फेरूवाला, सन्नी मलिक, राजपाल, जगदीश , प्रदीप,नैब सिंह, रिंकू बिहाना, धर्मबीर फेरूवाला व भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

झूठी वाहवाही लूटने व लोगों को गुमराह करने केलिए मिल गेट पर दिया जा रहा धरना : जजपा

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 02    मई  :

  जननायक जनता पार्टी के हलका अध्यक्ष रवि आहूजा ने दावा किया है कि मिल गेट रोड के निर्माण को लेकर इसी सप्ताह टेंडर ओपन हो जाएगा और उसके अगले दो दिनों में मंजूरी का लेटर भी आ जाएगा। जिसके उपरांत मिलगेट रोड बनना शुरू होगा।

उन्होंने कहा कि यह बात विपक्षी दलों के संज्ञान में है और अब केवल झूठी वाहवाही लूटने व लोगों को गुमराह करने के लिए धरना व आमरण अनशन जैसे प्रोपगंडे रचे जा रहे है।

 उन्होंने कहा कि कांग्रेस व इनेलो केवल अपनी डूबती नैया को बचाने के लिए इस तरह के झूठे धरने लगाकर लोगों को गुमराह कर कर रही है। हिसार की जागरूक जनता अब उनके इस तरह के किसी झूठे बहकावे में नहीं आएगी।

जजपा नेता ने कहा कि वे इस मुद्दे को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मिले थे और उन्हें शहर की समस्याओं से अवगत कराया था। पहले मिलगेट रोड मार्केटिंग बोर्ड के अधीन था, जो डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के प्रयासों से अब पीडब्ल्यूडी के अधीन हो गया है। जिसके उपरांत इस रोड को बनाने के कार्य में तेजी से कार्य हो रहा है और इसी सप्ताह रोड निर्माण का टेंडर जारी करवाकर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। 

मिल गेट रोड का निर्माण जल्द शुरू न होने पर दी पीडब्ल्यूडी कार्यालय  के घेराव की चेतावनी

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 02    मई  :

लाहौरिया चौक से लेकर मिल गेट तक की सड़क के निर्माण की मांग को लेकर मिल गेट संघर्ष समिति का मिल गेट मुख्य चौक पर धरना आज छठे दिन भी जारी रहा। धरना की अध्यक्षता सुरेश शर्मा ने की। आज जिला परिषद् के पूर्व चेयरमैन डॉ राजेन्द्र सूरा, भूपेंद्र गंगवा, अश्वनी शर्मा, कृष्ण सिंगला, स्नेहलता निंबल, संतोष जून, पराग शर्मा, विरेंद्र नरवाल व योगेंद्र बामल ने धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया।

धरना को संबोधित करते हुए मिल गेट संघर्ष समिति के संयोजक सुनील शर्मा ने कहा कि मिल गेट की बदहाल सड़क क्षेत्र की जनता के लिए जी का जंजाल बन चुकी है। इस सड़क की हालत खस्ता होने के कारण आए दिन हादसे होते  रहते हैं, जिसको लेकर अब क्षेत्र की जनता का धैर्य जवाब दे चुका है। इसलिए प्रशासन व सत्ताधारियों को समझ लेना चाहिए कि यदि सड़क का जल्द ही निर्माण शुरू नहीं हुआ तो क्षेत्र के लोग पीडब्ल्यूडी कार्यालय का घेराव करने को मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेवारी विधायक, मेयर व प्रशासन की होगी।

इस अवसर पर सूबे सिंह पहलवान, बलराज, पृथ्वी घिराईया, दीपक सूरा, मास्टर महेन्द्र, सुंदर सैनी, अनिल कुंडू, सुशील सिसरिया, बबलू यादव, पूर्व पार्षद दिनेश शर्मा, पूर्व पार्षद शादी लाल यादव, निर्मला सैन, गिन्ना नागर, केला देवी, ओमप्रकाश पुजारी, संदीप पंडित व संदीप सिहाग आदि मौजूद थे। 

मिल गेट रोड निर्माण को लेकर चल रहे आमरण अनशन को दिया समर्थन

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 02    मई  :

 मिलगेट रोड निर्माण को लेकर हिसार संघर्ष समिति की ओर से जिंदल पार्क के बाहर शुरू किया गया आमरण अनशन आज दूसरे दिन भी जारी रहा।

धरने की अध्यक्षता रामकुमार खनगवाल ने की।  इस धरने को विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने अपना समर्थन दिया। धरने पर विशेष तौर पर पहुंचे समाजसेवी अशोक कुमार मंगालीवाला व राष्ट्रपति अवार्डी राजरानी मल्हान ने कहा कि मिलगेट रोड न केवल हिसार व बरवाला विधानसभा की पहचान है, साथ ही नई सब्जी मंडी होने से इस मार्ग का व्यापारिक महत्व भी है। यहां पर हर रोज हजारों लोगों का आवागमन रहता है।  

जितेंद्र श्योराण ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार केवल झूठे वादे करना जानती है। प्रदेश सरकार पिछले सात साल से विकास के नाम पर यह रोड नहीं बनवा सकी। उन्होंने चेतावनी दी कि पांच मई को मुख्यमंत्री के हिसार आगमन पर विरोध किया जाएगा। इसलिए प्रशासन इससे पहले पहले इस रोड का निर्माण कार्य शुरू करवाए।

इस मौके पर कांग्रेस नेता राजेंद्र सूरा, आप पूर्व जिलाप्रधान नरेंद्र नरवाल, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष प्रदीप भानखड़, बाला पूनिया, गीतू महता, निर्मला यादव, शशि कश्यप, गीता, मुकेश सांगवान, बिमला बैनीवाल, योगिता, पूनम, इनेलो महिला जिलाध्यक्ष ललिता टाक, कृष्ण सिंगला, टीटू पूर्व चेयरमैन, राजेंद्र सैनी, योगेंद्र बामल, सुरेंद्र सोनी, अजय सैनी, ओमप्रकाश बजाज आदि मौजूद थे। 

कजाखिस्तान की टीम ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया दौरा

प्लांट के टेक्निकल सिस्टम की ली जानकारी

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  –  02    मई  :

कजाखिस्तान की इंजीनियरिंग कंपनी “असताना अवतोस्ट्रॉय” की 07 सदस्यीय टीम ने आज धनास स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा किया और इसके टेक्निकल सिस्टम के बारे में विस्तार से नॉलेज और जानकारी हासिल की। नगर निगम कमिश्नर आनंदिता मित्रा के मार्गदर्शन में निगम अधिकारियों ने डेलिगेट्स का अभिनंदन किया। इस दौरान नगर निगम पार्षद जसबीर सिंह बंटी, राहत विर्क और नगर निगम के इंजीनियरिंग विभाग के एस डी ओ गुरचरण सिंह मौजूद रहे।

जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि कजाखिस्तान की इंजीनियरिंग कंपनी “असताना अवतोस्ट्रॉय” के डेलिगेट्स से मिलकर अच्छा लगा। यह और भी अच्छा लगा कि उन्हें चंडीगढ़ नगर निगम द्वारा शहर के विकास के लिए किए जा रहे कार्य पसंद आए। डेलिगेट्स ने इस दौरान विशेष तौर पर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर विजिट किया और इसकी कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी हासिल की। बंटी ने कहा कि शहर के लिए यह सौभाग्य की बात है कि विदेशी कंपनियां भी चंडीगढ़ नगर निगम द्वारा शहर की साफ सफाई व्यवस्था, गार्बेज प्रोसेसिंग सहित सीवेज ट्रीटमेंट कार्यप्रणाली की जानकारी हासिल कर रहे हैं।

लितानी बॉक्सिंग अकेडमी के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 02    मई  :

डिस्ट्रिक्ट यूथ बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा करवाई गई जिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में लितानी बॉक्सिंग अकेडमी के खिलाड़ियों ने मैडलों की झड़ी लगाकर शानदार प्रदर्शन किया।

सब जूनियर लड़कियों में  अन्नू ने 31-33 किग्रा में गोल्ड मैडल, खुशिका 43-46 किग्रा में गोल्ड, अंजलि 49-52 किग्रा में गोल्ड मैडल प्राप्त किया। सब जूनियर लड़के में यश 43-46 किग्रा में गोल्ड, परमजीत ,52-58 ने गोल्ड, दिवस  ने 49-52 किग्रा में सिल्वर व युवा वर्ग  में अजय ने 54–57 किग्रा में गोल्ड, जश्नदीप 67–71 किग्रा में सिल्वर व शिखा ने 52–54 किग्रा में सिल्वर मैडल जीतकर अपना व अकेडमी का नाम रोशन किया है।