panchkula police

Police Files, Panchkula – 15 April, 2023

नशा तस्करों की खेर नहीं, नशा तस्करो का हर डाटा हॉक सॉफ्टवेयर में अपलोड

  • थाना स्तर पर हॉक सॉफ्टवेयर पर वर्कशाफ आयोजित

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 15 अप्रैल :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देसानुसार जिला पंचकूला में थाना स्तर पर एनडीपीएस मामलों में जांच प्रक्रिया मजबूत बनानें हेतु नशा तस्करो पर सख्त कार्रवाई हेतु थाना स्तर पर हॉक सॉफ्टवेयर बारे थाना सेक्टर 5, थाना सेक्टर 7, थाना सेक्टर 14, थाना सेक्टर 20, मन्सा देवी, चण्डीमन्दिर, कालका, पिन्जोर तथा रायपुररानी में वर्कशाप आयोजित की गई है

वर्कशाप में सीआरओ उप.नि. यशपाल सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि थाना स्तर पर हॉक सॉफ्टवेयर में नशा तस्कर बारे हर प्रकार की जानकारी अपलोड करें जैसे कि क्रिमिनल का नाम, गाड़ियां, मोबाइल नंबर यूज, बैंक डिटेल, परिवार के लोग, आने जाने का रुट, ड्रग सप्लाई का रुट सहित पूरा लेखा- जोखा अपलोड करें जिस में वर्ष 2020 से जो भी केस दर्ज हुए है उन सभी नशा तस्करो की डिटेल दर्ज की गई है जिस साफ्टवेयर को एक ऐप के साथ लिंक किया जायेगा । ताकि क्रिमनल बारे हर प्रकार की जानकारी एक क्लिक पर मिल सके । पुलिस उपायुक्त नें बताया कि नशा तस्करो की कमर तोडनें हेतु नारकोटिक्स पुलिस कंट्रोल ब्यूरो ने हॉक सॉफ्टवेयर तैयार किया है ।

जिस सॉफ्टवेयर के माध्यम से नशा तस्करो पर जल्दी तुरन्त सख्त कार्रवाई की जायेगी इसके साथ  ड्री एडिक्शन सेंटर को भी सॉफ्टवेयर से लिंक कर किया जा रहा है इसके साथ ही बताया कि फार्मासिस्ट को मॉनिटरिंग करने के लिए साथी ऐप बनाया है । इसमें डॉक्टर की पर्ची स्कैन होगी, ताकि ड्रग स्लिप कहीं ओर यूज न हो सके । मैन्युफैक्चरिंग का स्टॉक भी डिजिटल होगा । कहां कितनी दवाई बनाई और बेची गई । इसे भी टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ा जाएगा । इसे सेंट्रल सॉफ्टवेयर हॉक से जोड़ा हुआ है । राज्य में कौन सा ड्रग कहां से आता है और कहां जाता है बारे सारी जानकारी ऑनलाईन रहेगी । ताकि समाज से नशा को जड से खत्म किया जाए, ताकि यह अपने जड़ों को और न फैला सके । क्योकि नशा समाज का सबसे बडा दुश्मन है जिससे लाखो परिवार बर्बाद हो रहे है ।

ऑपरेशन स्माइल: भिखारियों का पुनर्वास करके पहुँचाया आश्रम, मिली नई जिन्दगी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 15 अप्रैल :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत गुमशुदा बच्चो, महिलाओं तथा पुरुषो को ढुँढकर उनके परिवार परिजनों से मिलवाकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाई जा रही है इसके साथ ही पुलिस बधुंआ मजदूरी में फसे व्यक्तियो को रेस्कयु करके  पुनर्वास किया जा रहा है । पंचकूला पुलिस के द्वारा ऑपरेशन स्माइल के तहत करीब 30 व्यक्तियो को पुनर्वास किया गया है जिस अभियान के तहत 21 व्यक्तियो को बधुंआ मजदूरी में फसें से छुडवाकर उनके पैतृक गाँव बरैली उतर प्रदेश में भिजवाया गया । इसके अलावा 2 नाबालिक गुमशुदा बच्चियो को ढुँढकर सकुशल उनके परिजनों के हवाले किया गया इसके साथ ही पुलिस थाना सेक्टर 7 से उप.नि. यादविन्द्र सिंह के द्वारा सार्वजनिक स्थान पर घुम रहे लावारिश भिखारियो  पुनर्वास करके उनको नई जिन्दगी दी जा रही है ।

पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री पी के अग्रवाल के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह के नेतृत्व में ऑपरेशन स्माइल प्रदेश भर में चलाया जा रहा है । जिस अभियान के तहत जिला पुलिस द्वारा जिला में स्थित शेल्टर होम्स, चिल्ड्रन होम, एनजीओ, बाल कल्याण समितियों के सहयोग से जागरुकता के साथ –साथ पिछडे बच्चो, गुम हुए बच्चो को उनके परिजनों तक पहुँचाने काम कर रही है ।

इस अभियान के तहत दिनांक 13.04.2023 को थाना सेक्टर 7 से उप.नि. यादविन्द्र सिंह अपनी डयूटी के सिलसिले में कोर्ट काम्पलेक्श की तरफ आ रहे थे तभी वहां पर एक मद्व बुद्वि व्यकित मिला जो भिखारी की हालत में था और उसने गंदे व फटे कपडे पहनें हुए थे जिस व्यकित को पुलिस उप.निरिक्षक साथ थाना में ले जाकर उसको नहलाया औऱ उसको नये कपडे पहनाकर खाना इत्यादि देकर सकुशल अपना घर शामली में  पुर्नवास किया गया जिस व्यकित को एक नई जिन्दगी मिली इसके अलावा उप.नि. यादविन्द्र सिंह के द्वारा दो अन्य लावाऱिश बुर्जुग भिखारियो को पुर्नवास करके एक नई जिन्दगी दी ।

घर के अन्दर से पुरानें 15 विंडो एयर कंडीशनर व 13 स्प्लिट आउटडोर चोरी के मामलें में 3 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 15 अप्रैल :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज गुरपाल सिह के नेतृत्व में सेक्टर 17 पंचकूला घर की पिछली दीवार से अन्दर घुसकर घर से करीब 13 स्पलीट आउटडोर चोरी की वारदात में शामिल 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान रोहित पुत्र विनोद कुमार वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला, रोशन लाल उर्फ सागर पुत्र सन्तोष सिंह वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला तथा अनिरुद उर्फ अनु पुत्र अमित वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 07.04.2023 को शिकायतकर्ता केवल कृष्ण अमरोही सपुत्र प्रभाती राम वासी सेक्टर 17 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि पुरानें एयर कडींशनर और पुराना एयर कडींशनर का समान खरीद बेच करता है और वह दिनांक 28.03.2023 से 06.04.2023 घर का ताला लगाकर कही बाहर चला गया था और घर की देखभाल के लिए एक व्यकित रखा हुआ था औऱ जब वह 06.04.2023 को घर पर वापिस आया तो घर की पीछे की तरफ रखे एयर कडींशनर का समान इत्यादि जो 15 विंडो ए.सी व 13 स्प्लिट एसी आउडोर चोरी मिले । जिस बारे पुलिस चौकी सेक्टर 16 में शिकायत दर्ज करवाई गई जिसकी शिकायत पर भा.द.स की धारा 454/380 के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी अनुसधान कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज को खगांलकर पाया गया कि घर के अन्दर मुँह पर कपडा बांधकर पीछे की दीवार से कूद कर अन्दर घुसकर घर से 15 विंडो एसी व 13 स्प्लिटआ ए.सी चोरी करके ले गये । जिस मामलें में घर के अन्दर घुसकर चोरी की वारदात को अन्जाम देनें के मामलें में तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

यातायात नियमों की उल्लंघना करनें वाले 314 वाहन चालको के कटे चालान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 15 अप्रैल :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त लॉ एंड आर्डर निकिता खट्टर के मार्गदर्शन में जिला में ट्रैफिक नियमों की अवेहलना करनें वालों पर कडी सख्ताई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत शहरी ट्रैफिक पंचकूला तथा ट्रैफिक सुरजपुर द्वारा लोगो को जागरुक किया जा रहा है ताकि लोगो ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक हो औऱ ट्रैफिक नियमों की पालना करके जिन्दगी को सुरक्षित करें । इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों की अवेहलना करनें पर सख्ताई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत ट्रैफिक पुलिस नें कल दिनांक 14.04.2023 को विशेष अभियान चलाकर सीसीटीवी कैमरो की निगरानी तथा नाकाबंदी करते हुए करीब 314 वाहन चालको पर जुर्माना किया गया है । जो सीसीटीवी की निगरानी में 58 तथा नाकांबदी चेकिंग करके 246 वाहन चालको पर जुर्माना किया गया । 

ट्रैफिक इन्सपेक्टर जगपाल सिंह नें बताया कि बिना हेल्मेट 41चालको, गल्त दिशा में वाहन चलाने वालें 50 चालकों, बिना नम्बर प्लेट 32 वाहन तथा बिना पैटर्न 49 वाहन चालको तथा अन्य ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर जुर्माना किया गया । इसके साथ ही कहा कि वाहन चलाते समय एक छोटी सी अचूक से काफी बडा नुक्सान हो जाता है इसलिए ट्रैफिक नियमों की पालना करके ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें औऱ वाहन चलाते समय कभी जल्दबाजी ना करे ना ही गल्त दिशा में वाहन चलाए क्योकि खासकर शार्टकट रास्तो या गल्त दिशा में वाहन चलानें के कारण सडक दुर्घटनाओं की ज्यादा सम्भावनाएं होती है ट्रैफिक में वाहन चलाते समय अपनी जिन्दगी और दूसरो की जिन्दगी को सुरक्षित रखें ।

इन्सपेक्टर ट्रैफिक नें कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें ना ही हेड फोन लगाकर म्युजिक सुनें । यातायात करते समय सबसे खतरनाक है मोबाइल का प्रयोग करना अगर किसी के पास कोई कॉल आती है तो अपने वाहन का सही जगह पार्क करके मोबाइल का उपयोग करें परन्तु ट्रैफिक में वाहन चलाते समय बिल्कूल भी मोबाइल का प्रयोग ना करें । दो पहिया वाहन चालक हेल्मेट, चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें सभी ट्रैफिक नियमों की पालना करें ।

पॉलिटेक्निक से टुटिंया चोरी के वारदात करना वाला आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 15 अप्रैल :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त लॉ एंड आर्डर निकिता खट्टर के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर कर्मबीर सिंह के नेतृत्व मे उसकी टीम नें पॉलिटेक्निक के बाथरुम से टुटिंया चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विशाल वासी आशियाना सेक्टर 28 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 05.04.2023 को शिकायतकर्ता इन्चार्ज एसएमओ संस्था सरकारी पॉलिटेक्निक सेक्टर 26 नें शिकायत दर्ज करवाई कि पॉलिटेक्निक में बनें बाथरुम से टुटियां व पाईप चोरी कर लिये गये है जिस बारे पुलिस चौकी सेक्टर 25 में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 380 के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला के द्वरा अमल में लाई गई । जिस मामलें में क्राईम ब्रांच नें टुंटिया व पाईप चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

डॉक्टर शिफाली लुबाना का सफेद कोट से यूनिफॉर्म तक का सफर

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़   15  अप्रैल :

कहते है कि पूत के पांव पालने में ही नजर आ जाते है। ऐसा ही देखने को मिला लुबाना परिवार में, जिसकी पीढ़ी दर पीढ़ी खाकी वर्दी की पारिवारिक परंपरा को आगे बढ़ाती आ रही है। इस परिवार की ऐसी ही एक बच्ची है। शिफाली लुबाना।  जिसने डॉक्टर पेशे के मोह त्याग वर्दी के प्रोफेशन को अहमियत दी।

पिता दविंदर पाल के साथ डॉ. शिफाली लुबाना

डॉ. शिफाली लुबाना वर्दी की पारिवारिक विरासत को आगे ले  जा पाने में सफल हुई हैं।  आईटीबीपी अकादमी, मसूरी में आयोजित पासिंग आउट परेड में उन्हें आईटीबीपी में सहायक कमांडेंट के रूप में नियुक्त किया गया है।

 पंजाब के पटियाला की रहने वाली एमबीबीएस डिग्री धारक डॉ. शिफाली ने 7 अप्रैल को अपना प्रशिक्षण पूरा किया ।  डॉ. शिफाली खाकी में देश की सेवा करने वाली अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी होंगी।

 उसके पिता दविंदर पाल पंजाब पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।  उनके दादा स्वर्गीय करतार चंद ने पंजाब पुलिस में भी काम किया। वह अपने परिवार में पहली डॉक्टर होने के साथ-साथ पहली राजपत्रित अधिकारी भी हैं।  बड़े सपने देखते हुए वह महिला सशक्तिकरण के लिए भी एक मिसाल कायम करना चाहती हैं। 

 उसके पिता बहुत खुश हैं और शब्दों में अपना आभार व्यक्त नहीं कर सकते।  शिफाली महिला प्रेरित होने का एक प्रमुख उदाहरण प्रस्तुत करती है।  उन्होंने एक डॉक्टर के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और देश की सेवा करने के लिए एक अधिकारी से कम की उम्मीद नहीं की जा सकती।

चंडीगढ़ सेक्टर-27 डी में आवारा कुत्ते की दहशत

आवारा कुत्ते ने एक 6 वर्षीय हवनप्रीत सिंह को काट दिया
  • मासूम के पैर पर बुरी तरह से काटा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 15  अप्रैल :

यूं तो पूरा शहर ही आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान है। गाहे बगाहे ही प्रतिदिन इनके किसी न किसी को काट देने की खबर सामने आती रहती है। ऐसा ही एक मामला सेक्टर 27 डी में देखने को मिला, यहां  आवारा कुत्ते ने एक 6 वर्षीय बच्चे को काट दिया। 

सेक्टर-27D के निवासी जसप्रीत सिंह अपने बेटे हवनप्रीत सिंह के साथ एक्टिवा पर संध्या के समय मार्किट जा रहे थे।  घर से कुछ दूरी पर ही गए थे, की रास्ते में कुछ आवारा कुत्ते बैठे हुए थे। जब वह अपने बेटे के साथ उन कुतो के नजदीक से गुजरे तभी अचानक  वहां  बैठे आवारा कुतो के झुंड में से एक कुत्ते ने झपट्टा मारा जिस कारण बच्चे का दाहिना पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। उसी समय जसप्रीत सिंह अपने बेटे को लेकर सिविल हॉस्पिटल सेक्टर-16  ले गए, यहा पर इमरजेंसी विभाग की डॉक्टर टीम ने बच्चे को  इंजेक्शन लगया।  पीड़ित बच्चे के पिता जसप्रीत सिंह का कहना है कि इससे पहले भी इस तरह के कई हादसा हुए है  और उस समय भी सेक्टर-27D के निवासियों ने कई बार इस समस्या के बारे में  शिकायत  किया।  फिर भी उसके के बाद भी कोई कार्रवाही नहीं हुई। आज उनके बेटे के साथ इस तरह की घटना हुई है।

उन्होंने इस संबंध में एरिया पार्षद और बी जे पी वाईस प्रेसिडेंट दविंदर सिंह बबला के संज्ञान में इस मामले को उठाया। उन्होंने भी इस मामले पर शीघ्रता से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जसप्रीत सिंह ने कहा कि जब पूरा शहर ही आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान है, तो नगर निगम किस बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।

बच्चों को ऊर्जावान बनाने के लिए खेल का विशेष महत्व : नितिन कपूर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 15  अप्रैल :

भाजपा जिला उपाध्यक्ष नितिन कपूर ने पेपर मिल ग्राउंड में खेलने के लिए बच्चों को प्रेरित किया और जरूरतमंद खिलाड़ियों को कुछ फुटबॉल भेंट की।

नितिन कपूर ने सभी बच्चों को प्रतिदिन खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि खेल चाहे इन-डोर हो या आउट-डोर बच्चों को प्रतिदिन अपनी आवश्कता के अनुसार खेल जरूर खेलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति की शारीरिक सुन्दरता उसके लिए मानवता निर्माण में सहायक होती है और ये केवल खेल से ही प्राप्त हो सकता है। खेल बच्चो को अनुशासनिक, आत्मनिर्भर, ऊर्जावान रहना सिखाता है और आपसी भाई चारे को भी बढ़ाता है।

इस मौके पर कोच सुनील कुमार डॉक्टर नरेंद्र साही, रॉबिन कपूर चेतन भाटिया,मोनू ग्रोवर,गुरमेल सिंह रिक्की आदि साथी मोजूद रहे।

डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर चलाया गया सफाई अभियान

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 15  अप्रैल :


संविधान निर्माता डाक्टर बीआर अंबेडकर जी की 132 वी जयंती के उपलक्ष्य मे अमृत सरोवर (मुद्गल सरोवर) मिल्कडा बिलासपुर मे भाजपा ज़िला महामंत्री सुरेंद्र बनकट के नेतृत्व मे सफाई अभियान चलाया गया। जिसमे स्थानीय लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

कार्यकर्म मे जरनैल सिंह, जगमाल सिंह, जसविंदर सरपंच, सतबीर शेरगढ, श्याम लाल, बिखू राम,पृथ्वि सिंह आर्य जी, सुमित बक्शी जिला आईटी प्रमुख,  कुलदीप बनकट, लक्की, दीपेश, सुरेश,गुरजंट, जसबीर, सुलिंदर आदि उपस्थित रहे।

विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने बुडिया में विकास कार्यों का किया औचक निरीक्षण

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 15  अप्रैल :


यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने बुड़िया में नगर निगम के अधिकारियो के साथ बुडिया में नाले, कम्यूनिटी सेंटर व पार्को का निरक्षण नगर निगम के अधिकारियो के साथ किया और जो विकास कार्य किसी न किसी वजह से आधे में रुके हुए हैं या शुरू नहीं हुए है उनको जल्द से शुरू करवाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

सिटी विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश देते हुए कहा की हरियाणा की भाजपा सरकार विकास कार्यों के प्रति पूरी तरह से गंभीरता से कार्य कर रही है मुख्यमंत्री मनोहर लाल पूरी पारदर्शिता के साथ विकास कार्यों पर बारीकी से नजर लगाए हुए हैं।

भाजपा विधायक घनश्यामदास ने कहा कि बुडिया गांव का समुचित विकास करना उनकी प्राथमिकता है ,बुडिया गांव में इस समय करोड़ों रुपए के विकास कार्य चल रहे हैं जो जल्द ही पूरे कर लिए जाएंगे

भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि यहां पर निरीक्षण के दौरान लोगों ने उन्हें विकास कार्यों के लिए दो-तीन विकास कार्यों की मांग और भी रखी है जिन्हें जल्द से जल्द पूरा कर दिया जाएंगा, विधायक घनश्यामदास ने अधिकारियों को कहा कि सफाई व्यवस्था पर विशेष रूप से ध्यान देकर समय पर सफाई करवाएं।

इस दौरान संजय शर्मा,अनिल कुमार, मोहित गर्ग,दिनेश काम्बोज,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष और महासचिव कर रहे मनमानी : दादूवाल

कोरल पुरनूर, डेमोक्रैटिक फ्रंट, पंचकूला – 15 अप्रैल :

हरियाणा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के गठन के बाद से ही असंतुष्ट आवाज़ें उठ रही हैं। हरियाणा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष महंत कर्मजीत सिंह के प्रति नाडा साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन काफी नाराजगी जता रहा है। गुरुद्वारा नाडा साहिब के जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल ने आज सोशल मीडिया पर लाइव होकर समिति के अध्यक्ष करमजीत सिंह और महासचिव गुरविंदर सिंह धमीजा पर आरोप लगाए कि उन्होने जबरन रिकॉर्ड कीपर शिव चरण सिंह को रात 8:00 बजे से 1:00 बजे तक कमरे में बंद रखा और रिकॉर्ड निकलवाया । इतना ही नहीं मध्य रात्रि के समय मैनेजर के पद पर नई नियुक्ति की गई और उसी समय एक कर्मचारी को ज्वाइन करवाया गया ज्वाइन करवाया गया।

इस बाबत रिकॉर्ड कीपर शिवचरण सिंह ने डेमोक्रेटिक फ्रंट से कहा कि वैशाखी के दिन रात 11:00 बजे तक आती रहती हैं इसी वजह से कल वह भी व्यस्त रहे उन्हें किसी भी द्वारा कमरे में बंद करने वाली बात सरासर झूठ है।

बलजीत सिंह दादूवाल ने करमजीत सिंह और गुरविंदर सिंह धमीजा पर आरोप लगाया की वे दोनों व्यक्ति अपनी मनमानी कर रहे हैं। बिना किसी कसूर के तबादले किए जा रहे हैं । यदि उन्हें किसी भी कर्मचारी के खिलाफ कोई कार्रवाई करनी है तो उसका उचित कारण बताएं।

अपने वक्तव्य में दादूवाल ने आगे कहा कि करमजीत सिंह अपने कार्य का निर्वाहन जिम्मेदारी पूर्वक नहीं कर रहे ।महंत कर्मवीर पर दादूवाल का आरोप है की वह नशे का सेवन करते हैं कि पहले भी मांग की गई थी की महंत का डोप टेस्ट करवाया जाए। प्रदेश की संगतों से अपील करते हुए दादूवाल ने कहा कि महंत कर्मवीर को बिठाकर समझाया जाए,जिससे कि वह अपनी मनमानी से बाज आएँ ।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव गुरविंदर सिंह धमीजा ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा ऐसा दादूवाल केवल इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कौन से प्रधानगी की कुर्सी छिन गई है इसी वजह से बौखला गए हैं। उन्होंने कहा कि दादूवाल द्वारा लगाए जा रहे आरोप सरासर गलत है। गुरुद्वारा नाडा साहिब परिसर में काम करने वाले और रहने वालों के बारे में यह कह देना कि उन्हें बंदी बना लिया बहुत हास्यास्पद है।

गुरद्वारा कर्मचारियों के बीच असंतोष पाया जा रहा है

उन्होंने गत सप्ताह शिरोमणि गुरुद्वारा कमेटी अमृतसर से मांग की है कि इनका पंजाब में तबादला किया जाए क्योंकि नवगठित हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी उनकी सार नहीं ले रही।

इसी सिलसिले में गुरुद्वारा कर्मियों ने हड़ताल भी कर रखी थी। दूसरी और गुरुद्वारा नाडा साहिब के कर्मचारी गुरदीप सिंह,, हरपाल सिंह, बलजिंदर सिंह, बेअंत सिंह, रणजीत सिंह, चरणजीत सिंह, गुरदेव सिंह वह अन्य कर्मचारियों का कहना था कि गुरुद्वारों में प्रबंधक कमेटियों के लिए दिया गया सहमति फार्म बहुत से कर्मचारियों द्वारा भरा ही नहीं गया है।

गुरद्वारा कर्मचारियों के बीच असंतोष पाया जा रहा है

उन्होंने गत सत्ता शिरोमणि गुरुद्वारा कमेटी अमृतसर से मांग की है कि इनका पंजाब में तबादला किया जाए क्योंकि नवगठित हरियाणा उनकी सार नहीं ले रही

इसी सिलसिले में गुरुद्वारा कर्मियों ने हड़ताल भी कर रखी है

दूसरी और गुरुद्वारा नाडा साहिब के कर्मचारी गुरदीप सिंह,, हरपाल सिंह, बलजिंदर सिंह, बेअंत सिंह, रणजीत सिंह, चरणजीत सिंह, गुरदेव सिंह व अन्य कर्मचारियों ने पिछले दिनों एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा था कि गुरुद्वारों में प्रबंधक कमेटियों के लिए दिया गया सहमति फार्म भरा ही नहीं गया ।

एक शाम हिमाचल के नाम कार्यक्रम 15 को

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 15  अप्रैल :

हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ के हिमाचल स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 15 अप्रैल दिन शनिवार को शाम 5 से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बाल भवन, सेक्टर-23 में आयोजित एक शाम हिमाचल के नाम कार्यक्रम में चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी के कुलपति सरदार सतनाम सिंह संधु बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में जाने-माने लोक गायक हिमाचली लोकगायक विजय रतन मोदगिल गीत-संगीत से लोगों का मनोरंजन करेंगे। हिमाचल की धड़कन सिरमौरी नाटी इस कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण होगी। इसके अलावा कांगड़ी ‘झमाकड़ा’ और ‘हिमाचली धाम’ यहां का विशेष आयोजन होगा। हिमाचली धाम 8 बजे से परोसी जाएगी।

सभी मीडिया के साथी इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं।

हिंदी काव्य पाठ प्रतियोगिता मे बीए मास कम्यूनिकेशन द्वितीय वर्ष की दिवांशी ने मारी बाजी


सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  15  अप्रैल :

कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवा एवं सांस्कृतिक विभाग, डीएवी गल्र्स काॅलेज के हिंदी विभाग व साहित्यिक सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में डाॅ पद्मसिंह शर्मा कमलेश मेमोरियल हिंदी काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

युवा एवं सांस्कृतिक विभाग के निदेशक डाॅ महासिंह पूनिया मुख्य अतिथि रहे। डीएवी गल्र्स काॅलेज की  पूर्व छात्रा एवं युवा कवियत्री अनुष्का त्यागी विशिष्ठ अतिथि रहीं।

काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन व हिंदी विभाग अध्यक्ष डाॅ विश्वप्रभा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। निर्णायक मंडल में कुवि के संस्कृत विभाग के प्रोफेसर सीडीएस कौशल, रादौर एमएलएन काॅलेज के प्रोफेसर अजायब सिंह तथा कला सृष्टि संस्था के संस्थापक बृजकिशोर शामिल रहे। विजेता प्रतिभागियों को क्रमशः 3100, 2100, 1100 500 रूपये की नगद राशि व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मातिन किया गया।

डाॅ पनिया ने कहा कि अपनी भावनाओं को हमेशा अभिव्यक्त कीजिए। अपने अंदर के इंसान को मरने मत दीजिए। जो आपका मन करता है करिये। मंच पर आप भावाभिव्यक्ति दिल से करिये। उसका परिणाम हमेशा श्रेष्ठ होगा। डीएवी काॅलेज की अपनी एक गरीमा है। विद्यार्थियों से आग्रह है, इसे और समृद्ध करें। जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है। मेहनत करने वालों की हर जगह कद्र होती है।

 डाॅ मीनू जैन ने कहा कि विविध प्रतियोगिताओं के आयोजन से विद्यार्थियों की प्रतिभा का प्रदर्शन एवं विकास होता है। प्रतियोगिता मे ंभाग लेना भी एक पुरस्कार है।अनुष्का त्यागी ने कहा कि लेखन काव्य की प्रतिभा को विकसित करने की प्रेरणा देता है। स्वयचित कविता प्रस्तुत कर सभी का आभार व्यक्त किया।


इस प्रकार रहा परिणामः


डीएवी गल्र्स काॅलेज के बीए माॅस कम्यूनिकेश द्वितीय वर्ष की छात्रा दिवांशी कांबोज ने पहला, एमएलएन काॅलेज की काजल ने दूसरा तथा जीएनजी काॅलेज की दिव्या ने तीसरा स्थान अर्जित किया। डीएवी गल्र्स काॅलेज की मरियम व एमएलएन के प्रवीन को सांत्वना पुरस्कार से नवजा गया।

‘कनक दी खनक’ तलवंडी साबो के बैसाखी मेले में  पंजाबी परंपराओं की झलक 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, भटिंडा – 15 अप्रैल :

पंजाब के प्रमुख त्योहार बैसाखी के मौके आशीर्वाद आटा भी अपने एक अनोखे “बैसाखी कनक दी खनक मेले” के जरिये बठिंडावासियों की खुशियों में हो रही हैं शामिल।


इस मेले में  ‘कनक पंजाबी खेतां दी’ – टच-स्क्रीन  गेम , ‘कनक दी 3 वारी सफाई’ – फसल की पांरपरिक छनाई जैसी क्रिया, ‘चक्की नाल पिसाई’ – पुराने दिनों जैसे हाथ से चक्की पीसने की क्रिया, और साथ ही अन्य गतिविधियां भी होंगी और निवासियों को इनाम भी मिलेंगे। 

पंजाब के लोग अपनी संस्कृति पर गर्व करते हैं, इसलिए यह कार्यक्रम स्थानीय लोगों को एक बार फिर से कुछ ऐसी परंपराओं का अनुभव कराएगा, जो उनके काफी करीब है। त्योहार का उत्साह बढ़ाने के लिए मेले में स्थानीय गिद्दा एवं भांगड़ा कलाकारों के परफॉर्मेंस भी देखने मिलेंगे। भटिंडा के निवासी अपने परिवारों के साथ 14 से 16 अप्रैल तक यहां आकर इस दिलचस्प अनुभव का आनंद उठा सकते हैं।