‘कनक दी खनक’ तलवंडी साबो के बैसाखी मेले में  पंजाबी परंपराओं की झलक 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, भटिंडा – 15 अप्रैल :

पंजाब के प्रमुख त्योहार बैसाखी के मौके आशीर्वाद आटा भी अपने एक अनोखे “बैसाखी कनक दी खनक मेले” के जरिये बठिंडावासियों की खुशियों में हो रही हैं शामिल।


इस मेले में  ‘कनक पंजाबी खेतां दी’ – टच-स्क्रीन  गेम , ‘कनक दी 3 वारी सफाई’ – फसल की पांरपरिक छनाई जैसी क्रिया, ‘चक्की नाल पिसाई’ – पुराने दिनों जैसे हाथ से चक्की पीसने की क्रिया, और साथ ही अन्य गतिविधियां भी होंगी और निवासियों को इनाम भी मिलेंगे। 

पंजाब के लोग अपनी संस्कृति पर गर्व करते हैं, इसलिए यह कार्यक्रम स्थानीय लोगों को एक बार फिर से कुछ ऐसी परंपराओं का अनुभव कराएगा, जो उनके काफी करीब है। त्योहार का उत्साह बढ़ाने के लिए मेले में स्थानीय गिद्दा एवं भांगड़ा कलाकारों के परफॉर्मेंस भी देखने मिलेंगे। भटिंडा के निवासी अपने परिवारों के साथ 14 से 16 अप्रैल तक यहां आकर इस दिलचस्प अनुभव का आनंद उठा सकते हैं।