Glorify International’s Kids Fashion Show and Dance Dhamaka held

DF, Zirakpur, April 17, 2023:

Kids Fashion Show and Dance Dhamaka Season-2 was held at Oxford Street Zirakpur under the aegis of Glorify International, in which fashion designers also walked the ramp for the Miss and Mrs categories. On this occasion, Dr. Varun gave a wonderful presentation of Bharatnatyam.

Organizers Mrs. Sanam Gill and Dinesh Sardana said, “We planned this event to provide a platform to the budding talents. Miss Showstopper Sonali Sharma and Mrs. Showstopper Mrs. Divya Seth along with Brand Ambassadors Alfaaz, Anaya Sharma, Amandeep Kaur, Model of the Year Ayesha Shaikh (makeup artist), and Iconic Personality of Glorify International Khusboo Jain participated in the event.”

The co-sponsors of the show, Tarundeep Singh and Amandeep Kaur said that the main attraction of the event was the ramp walk and dance performance. Trophies, certificates and medals were given to the participants. Pala Ram Saini, Founder, Moonlight School, Kaithal and Nancy Ghuman, President, Rainbow Special Children (NGO), were the chief guests of the event. Punjabi singer Gagan Chahal, supermodel Sam Ratan, Siara, Rupali Sharma and Preet Wali were a great support to the event.

The organizing team included Neha Khanna, Tarlochan Singh, Surendra Singh, Sunny, Satwinder Kaur, Ekam Boparai, Khushboo Jain, Sonali Sharma, Krishna, Suparna Barman, Mukesh Lucky, Designer Seema Kansotia, Ruchi (Titli), Manish Kumar Bhardwaj and Amit Patra.

Event partners included SDS Photography, Media Mantra PR & Advertising, Disha Marg, Jatindra Sports, Moonlight School Kaithal, KTS Public School Solan, T-AMO, Oxford Street (Venue Sponsor), Gurudev Creations, Roopsee Makeover, Rishi DJ, RMJM, Black Cat and JJ Farmhouse etc. The show was anchored by Rajni Raj and Vikram Kumar.

Inter-house JAM session held at Brilliance World School

Demokratic Front, Panchkula, April 17, 2023:

An inter-house JAM session was held today at Brilliance World School, Sector 12, Panchkula, where students spoke on random topics allotted to them to develop a presence of mind and enable them to respond promptly to any situation that might happen in their life. 

Ms Niranjana Chatterjee, Principal, Brilliance World School, Panchkula, Said, “Students were given exposure to this new tool, which is often used in several selection procedures these days. Students were all excited and participated with extraordinary enthusiasm.” Aravalli House and Nilgiri House were tied for the first position, while Himalaya House bagged the second position.

बीटीसी, आईटीबीपी भानू में महिला एवं पुरूष कमाण्‍डों प्रशिक्षणार्थियों को दिया गया विषम परिस्थितियों से निपटने का हेली स्‍ले‍दरिंग का प्रशिक्षण

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 17  अप्रैल :

प्रा‍थमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू, पंचकूला (हरियाणा) में श्री ईश्‍वर सिंह दूहन, महानिरीक्षक प्राथि‍मक प्रशिक्षण केन्‍द, के कुशल मार्गदर्शन में 6वें महिला कमाण्‍डो कोर्स में आईटीबीपी की विभिन्‍न ईकाइयों से 19 महिलाएं तथा 100वें पुरूष कमाण्‍डों कोर्स में आईटीबीपी की विभिन्‍न ईकाइयों से 94 एवं ब्‍यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एण्‍ड डेवलपमेंट (राज्‍यों की पुलिस) के 07 प्रशिक्षणार्थी, कुल- 120 कमाण्‍डों प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण ले रहे हैं। ये कमाण्‍डों कोर्स महिला कमाण्‍डों के लिए 06 सप्‍ताह और पुरूष कमाण्‍डों के लिए 10 सप्‍ताह की अवधि के लिए संचालित किये जाते हैं।

कमाण्‍डो कोर्स प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्‍न प्रकार की सिखलाई देकर कठोर प्रशिक्षण के साथ विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार किए जाते हैं, जिसमें हेली स्‍लेदरिेग कमाण्‍डो कोर्स का एक मुख्‍य हिस्‍सा होता है। इसमें हेलीकाप्‍टर द्वारा रस्‍सी के सहारे उतरने की सिखलाई दी जाती है। जिसका मुख्‍य उददेश्‍य यह कि हेलीकाप्‍टर द्वारा कम समय में दुर्गम जगहों पर सैनिकों को तैनात किया जा सके। ऐसी जगहों पर जहां हैलीपैड नही है या शहरी क्षेत्र में है, वहां पर रस्‍सी के माध्‍यम से तेजी से उतरा जा सके ।


स्‍लेदरिंग का उपयोग आमतौर पर उन स्थितियों में किया जाता है जब खतरनाक लैंडिग स्थिति के लिए जमीन नरम या असमान हो । इसके अलावा धीमी गति से तैनाती का उपयोग तब किया जाता है जब विपक्ष से आग लगाने का खतरा हो, कमाण्‍डो सभी बलों में विशेष सैनिक होते है इसलिए एक कमाण्‍डो के पास फिसलने का बुनियादी कौशल होता है । हेली स्‍लेदरिंग की मूल आवश्‍यकता– शार्ट बोर्न हेली ऑपरेशन और ऑपरेशन के लिए रस्‍सी पर बचाव और लैडिंग का निर्माण एवं सैनिको को तुरन्‍त छोड़ने के लिए इलाके में कोई रास्‍ता न हो तो इन सभी गतिविधियों हेतु इस तरह का अभ्‍यास करवाया जाता है। इस अवसर पर श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, श्री अश्विनी कुमार, उप महानिरीक्षक, श्री राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक एवं अन्‍य पदाधिकारी तथा कमाण्‍डो टीम के प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 17 April, 2023

मातृत्व वंदना योजना के तहत ऑनलाईन पोर्टल हैक करके 34.20 लाख की धोखाधड़ी में 1 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 17 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देसानुसार आर्थिक अपराध शाखा इन्चार्ज उप.नि. रामकरण के नेतृत्व प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के पोर्टल को हैक करके झूठे केसों की भरके करीब 34. 20 लाख रुपये की धोखाधडी के मामलें में आरोपी सुदेशवर राय पुत्र परमेश्वर राय वासी गाँव चक हबीब समस्तीपुर बिहार के रुप में हुई  ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 29.07.2021 की महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी पिन्जोर की शिकायत पर भा.द.स. की धारा 420/467/471 के तहत थाना पिन्जोर में मामला दर्ज किया गया था जिस मामलें में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी नें शिकायत दर्ज करवाई कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना विभाग द्वारा चलाई जा रही थी । प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत डाटा एंट्री ऑपरेटर को दो मेल आईडी प्रदान की गई थी । इसमें डाटा एंट्री ऑपरेटर द्वारा गर्भवती महिला को पहला बच्चा होने पर तीन किश्तों में (1000, 2000 व 2000) कुल 5000 रुपये कि राशि प्रदान की जाती है । उसके बाद डब्ल्यूसीडीपीओ द्वारा अप्रूव होने के बाद लाभार्थी के खाते में यह राशि आती है ।जिसको चैक करनें पर पाया कि पोर्टल पर करीब कुछ फेक पाये गये है डाटा एंट्री ऑपरेटर द्वारा योजना की पेमेंट स्टेटस चेक किया गया कि 1319 किश्तें (439 केस) जोकि ब्लॉक के अलग – अलग आंगनवाड़ी केन्द्रों से भरे गये है  चेक करने पर पाया गया कि ये सभी केस उन सम्बंधित आंगनवाड़ी केन्दों के नहीं हैं और ना ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा भरे गये, ये केस सुपरवाइजर ने भी वेरीफाई नहीं किये थे, ना ही पोर्टल पर डाटा ओप्रटर दवारा भरे गये है जिस पोर्टल को किसी अन्जान व्यकित द्वारा हैक करके करीब 34 लाख 20 हजार रुपये की धोखाधडी होनी पाई गई है जिसकी शिकायत पर थाना पिन्जोर में 420/467/471 के तहत मामला दर्ज किया गया ।

जिस मामलें में आगामी अनुसधान आर्थिक अपराध शाखा के द्वारा अमल में लाया गया जिस मामलें में आगामी जांच करते हुए सलिप्त आरोपी को कल दिनांक 16.04.2023 को गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ताकि आरोपी से पुछताछ करके अन्य सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार किया जायेगा ।

पुलिस नें चलाया विशेष सर्च चेकिंग अभियान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 17 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देसानुसार थाना प्रभारी सेक्टर -7 सोमबीर ढाका के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर -1 इन्चार्ज उप.नि. आशिष कुमार द्वारा अवैध गतिविधियो पर रोकथाम लगानें व नशे की रोकथाम हेतु खडक मगोंली में आसपाल के जगली क्षेत्र में सर्च चेकिंग अभियान चलाया गया है जिस सर्च अभियान के तहत खडक मंगोली , साथ लगते जगली क्षेत्र इत्यादि में चेकिंग करके छानबीन की गई । इसके साथ ही सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें, अवैध शराब की तस्करी इत्यादि पर कडी रोकथाम हेतु सर्च ऑपरेशन चलाकर पुलिस चौकी सेक्टर -1 इन्चार्ज आशिष नें अपनी टीम के साथ अवैध ठिकानों की पुरी तरह से छानबीन की गई ।

पुलिस चौकी इन्चार्ज सेक्टर -1 आशिष कुमार नें बताया कि नशा आज के समय युवाओं का सबसे बड़ा दुश्मन नशा है औऱ नशा हमारे स्वास्थय को ही नही बल्कि हमारे सुखी जीवन को भी बर्बाद कर देता है इसके बचनें पुलिस द्वारा जागरुकता कार्यक्रम आयाजित करके लोगो को नशे से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त पंचकूला के मार्गदर्शन में जिला में नशा तस्करो को गिरफ्तार करनें तथा उन सख्त कार्रवाई करनें हेतु एंटी नारकोटिक्स सेल गठित किया गया है इसके अलावा पुलिस नें आमजन से सहयोग लेनें हेतु ड्रग इन्फो व्टसअप नम्बर 708-708-1100 सचांलित किया हुआ है । जिस सबंध में आमजन से अपील है कि नशा सबंधी किसी भी प्रकार की सूचना व्टसअप नम्बर 708-708-1100 पर सूचना दें और सूचना देनें वालें व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा

बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर पुलिस का शिकंजा, 459 काटे चालान : डीसीपी निकिता खट्टर

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 17 अप्रैल :

पुलिस उपायुक्त सुरक्षा कानून एंव व्यवस्था निकिता खट्टर

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आयुक्त पंचकूला संजय कुमार आईपीएस के दिशा-निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त सुरक्षा कानून एंव व्यवस्था निकिता खट्टर आईपीएस की अगुवाई में जिला में बिना नम्बर प्लेट वाहनों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान (10.04.2023 से 16.04.2023) तक चलाया गया था । जिस अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त सुरक्षा कानून एंव व्यवस्था निकिता खट्टर नें थाना यातायात शहर व सुरजपुर के साथ –साथ अन्य थानों को भी इस अभियान के तहत एकजुट होकर नाकाबंदी निगरानी करते हुए बिना नम्बर प्लेट वाहनों पर शिंकजा कसा गया । जिस विशेष अभियान के तहत कुल 459 वाहनों के चालान काटे गये । जिसमें बिना नम्बर प्लेट 191 वाहन तथा बिना पैटर्न नम्बर प्लेट 268 वाहनों के मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत चालान काटे गये । इसके साथ-साथ सीसीटीवी कन्ट्रोल रुम पंचकूला के द्वारा भी विशेष निगरानी करते हुए 45 वाहनों को बिना पैटर्न नम्बर प्लेट के पाया जानें पर चालान करके सीधा घर पर भेजा गये ।

पुलिस उपायुक्त सुरक्षा कानून एंव व्यवस्था पंचकूला निकिता खट्टर आईपीएस नें बताया कि जिला में यातायात नियमों की उल्लंघना करके जिन्दगी के साथ खिलवाड ना करें और नां ही अपनें परिवार के साथ धोखा करें क्योकि यातायात में वाहन चलाते समय एक छोटी सी अचूक से जिन्दगी से हाथ धौना पड जाता है फिर सिर्फ पछतानें के सिवा कुछ नही रहता और आपके बाद आपका परिवार बर्बाद हो जाता है इसलिए यातायात नियमों की पालना हेतु बिल्कुल भी लापरवाही ना करें खुद भी नियमों के प्रति सर्तक रहे और अपनें परिवार के सदस्यो को भी नियमों बारे जागरुक करें । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत सडक पर वाहन चलाते समय हर चालक के लिए नियम बनाए गये है चाहे वह साईकिल चला रहा, मोटरसाईकिल या कार अन्य वाहन उपयोग कर रहा है इसलिए आप सभी से अपील है कि यातायात नियमों की पालना करें और यातायात पुलिस का सहयोग करें ।

एंटी नारकोटिक्स नें महिला हेरोइन तस्कर को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 17 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त लॉ एंड आर्डर निकिता खट्टर के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज सुरेन्द्र पाल के नेतृत्व मे उसकी टीम नें अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन सहित महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान रजनी वासी झुग्गी खडक मगोंली जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 16.04.2023 को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम गस्त पडताल करते हुए स्लीप रोड पुराना पंचकूला खडक मगोंली पंचकूला की तरफ मोजूद थे तभी एक महिला आती दिखाई दी जो महिला तभी पुलिस की गाडी को देखकर भागनें लगी जिस महिला को कुछ देर बाद काबू करके पुछताछ किया जिस महिला ने अपना पता रजनी वासी खडक मगोंली पंचकूला बतलाया जिस महिला की तलाशी महिला पुलिस कर्मचारी द्वारा लेनें पर महिला के पास से अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन 6.15 ग्राम बरामद की गई जिस महिला से बरामद की गई हेरोइन बारे लाईसेंस बारे पुछा गया जो महिला कोई लाईसेंस पेश ना कर सकी । जिस महिला के खिलाफ थाना सेक्टर 7 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके महिला आरोपी को पेश अदालत 02 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

अवैध चाकू सहित आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 17 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में अवैध गतिविधियो में शामिल आरोपियों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी सेक्टर 7 हरिराम के नेतृत्व में कल दिनांक 16.04.2023 को अवैध असला सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान करण पुत्र राघव वासी मुबारकपुर डेरा बस्सी जिला मौहाली पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी कें मुताबिक कल दिनांक 17.04.2023 को पुलिस थाना सेक्टर 7 से पुलिस की टीम गस्त पडताल करते हुए बेला विस्टा चौंक की तरफ से स्लिप रोड पर नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 की तरफ जा रहे थे तभी रास्तें मे एक व्यकित पैदल आता दिखाई दिया । जिस व्यकित को शक की बुनाह पर काबू किया जिस व्यकित नें अपना नाम पता करण पुत्र राघव बतलाया जिस व्यकित तलाशी लेने पर व्यकित के पास से 7.5 इंच लम्बा चाकू बरामद किया जिस व्यकित से तेजधार चाकू से लाईंसेस बारे पुछा गया । जिस व्यकित के खिलाफ आर्मज एक्ट के तहत थाना सेक्टर 7 में मामला दर्ज किया गया । जिस व्यकित को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

Mrunali Pande finally emerged the winner of Blind National Women Chess Championship, 2023

Demokratic Front, Chandigarh – April 17  :

After 4 days of intense competition amongst the top Blind Women Chess players of India, Mrunali Pande finally emerged the winner of Blind National Women Chess Championship, 2023.

Tijan Punaram Gawar grabbed 2nd position whereas Megha Chakraborty had to settle for 3rd position. Rathi Himanshi and Vruthi Jain secured 4th and 5th positions respectively. Rs 50,000 cash prizes were distributed to the first five positions. Winners and runners up were also awarded trophies, medals and certificates besides cash prizes. A memento presented to Sh Satya Pal Jain, Ex MP, Chandigarh during inauguration ceremony was accepted by him and returned for giving it to the winner of the Championship which was, therefore, duly gifted to the winner Ms Mrunali Pande as per his wishes.

Prizes were distributed amongst the winners by Smt Madhvi Kataria, IAS, Director Social Security, Women & Child Development, Punjab, Sh Ajay Arora, IAS, Additional Secretary, Social Justice, Empowerment & Minorities, Punjab, and Sh K.C Mittal, Chairman, MG Contractors Pvt Ltd at Panjab University, Chandigarh.
Smt Madhvi Kataria gave a very inspiring and motivational speech and offered full support to National Association for the Blind for jointly conducting future National level events with Punjab Govt.

MoU signed between The Indian Council of World Affairs and Panjab University

Koral Purnoor’. Demokratic Front, Chandigarh – April 17

The Indian Council of World Affairs (ICWA) and Panjab University have signed a Memorandum of Understanding (MoU) today to promote academic collaboration and exchange of knowledge between the two institutions. The signing ceremony was held at the Panjab University campus and was headed by the Department of History.The event began with the welcome address by the Honourable Vice Chancellor of Panjab University, Prof Renu Vig, who expressed her pleasure at the collaboration between the two institutions. She stressed the importance of academic partnerships in enhancing the quality of education and research. Prof Harsh Nayyar, Director of the Research and Development Centre (RDC) at Panjab University, then introduced the intricacies of the MoU and emphasised the mutual benefits that both institutions will gain from this collaboration.

The Honourable Ambassador Vijay Thakur Singh, Director-General of the ICWA, signed the MoU in the presence of the Registrar of Panjab University, Prof Yajvender Pal Verma. The MoU outlines the scope of collaboration between the two institutions, which includes exchange programs, joint research projects, internships and academic events.

Following the signing ceremony, Ambassador Vijay Thakur Singh delivered a special lecture on the current priorities of Indian foreign policy. She highlighted the challenges and opportunities in the global arena and shared the vision of India in 2047. The lecture was followed by an interaction between the audience and Ambassador Vijay Thakur Singh. The audience posed questions on various topics such as India’s young population, India’s position in G-20, non-alignment stance of India, and India’s position on the P-5 of the UN. Ambassador Thakur Singh answered all the questions in great detail, providing valuable insights and perspectives on each topic. Her responses were highly appreciated by the audience, who thanked ambassador Thakur Singh for sharing her knowledge and experience.

Prof Anju Suri, Dean of Arts, gave the formal vote of thanks, expressing her gratitude towards Ambassador Thakur for her informative and engaging lecture and celebrating MoU between the ICWA and Panjab University.

माता मनसा देवी परिसर में किया 34 श्रद्धालुओं ने रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 17  अप्रैल :

विश्वास फाउंडेशन ने गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के सहयोग से माता मनसा देवी परिसर में रक्तदान शिविर लगाया। शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला का एहम योगदान रहा। कैम्प सुबह 10 बजे शुरू होकर 3 बजे तक चला। 

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि ब्लड बैंक पंचकूला वेल्फेयर ट्रस्ट की टीम ने डॉक्टर श्रुति सिंगला व नीना गोयल की देखरेख में 34 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। रक्त लेने से पहले डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं का चेकअप किया, डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। बल्कि रक्तदान करने से व्यक्ति को गर्व महसूस होता है।

साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है। रक्त ही एकमात्र ऐसा पदार्थ है जिसका निर्माण किसी फैक्ट्री में नहीं किया जा सकता। हमारी संस्था का प्रयास रहता है कि रक्त की कमी ना हो पाये।

रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से पवन मनचन्दा, हर्ष मनचन्दा, नर्सींग ऑफिसर वीना रानी, शत्रुघन कुमार, विशाल कुँवर व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।

मॉक ड्रिल कर आग से बचाव की दी जानकारी

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 17  अप्रैल :

अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह के तहत सोमवार को डीएवी गल्र्स कालेज में यमुनानगर दमकल केंद्र की ओर से माॅक ड्रिल कर छात्राओं व स्टाफ सदस्यों को आग बुझाने की जानकारी दी।

फायर सेफ्टी आॅफिसर प्रमोद दुग्गल व उनकी टीम ने छात्राओं को आग के प्रकार व बचाव की विस्तार से जानकारी  दी। कार्यक्रम का आयोजन यूथ रेडक्रास सोसायटी व जनसंचार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन, यूथ रेडक्रॉस सोसायटी इंचार्ज डाॅ मोनिका शर्मा व डाॅ नताशा बजाज व जनसंचार विभाग अध्यक्ष परमेश कुमार, ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

फायर ऑफिसर प्रमोद दुग्गल ने कहा कि आग चार प्रकार की होती है। जिन्हें ए,बी,सी व डी टाइप का नाम दिया गया है। ए टाइप में लकड़ी, कागज व कपडे में लगी आग आती है। बी टाइप में ज्वलनशील द्रव व गलनशील ठोस में लगी आग शामिल है। गैस व द्रवित गैस में लगी आग सी टाइप में आती है। डी टाइप में धातु व विद्युत में लगी आग शामिल है। इसके बाद उन्होंने आग लगने की स्थिति में बरते जाने वाले आवश्यक सावधानियां के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि रसोई घरों में रखे गए एलपीजी गैस सिलेंडर में आग लगने से लोग घबरा जाते हैं। मगर उसमें घबराने जैसी कोई बात नहीं होती। एलपीजी गैस सिलेंडर में आग लगने पर उसे बुझाने के तरीके बताए। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की आग  पर काबू पाने के लिए गीली चादर का प्रयोग करना चाहिए। रसोई में कभी भी एक सिलेंडर के पास दूसरा नहीं रखना चाहिए। साथ ही उन्होंने फायर एक्सटिंग्विशर के सही इस्तेमाल के तरीके के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

माॅक ड्रिल के दौरान फायर एक्सटिंग्विशर व पानी के पाइप के जरिए आग पर काबू पाने के बारे में डेमो भी दिया।

ब्रह्म दत्त शर्मा की कहानी को जयपुर में मिला श्रेष्ठ कहानी पुरस्कार

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 17  अप्रैल :

यमुनानगर के लेखक ब्रह्म दत्त शर्मा की कहानी “वज्रपात” को अखिल भारतीय डॉ. कुमुद टिक्कू कहानी प्रतियोगिता में श्रेष्ठ कहानी पुरस्कार मिला है। यह पुरस्कार उन्हें जयपुर के रेडिएंट स्टार होटल में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में हिंदी की पहली बुकर पुरस्कार से सम्मानित साहित्यकार गीतांजलि श्री, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओ एस डी, फारुख अफरीदी, हिंदी व राजस्थानी के वरिष्ठ साहित्यकार नन्द भारद्वाज, साहित्य समर्था की संपादक श्रीमती नीलिमा टिक्कू के हाथों प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर हिंदी साहित्य जगत की अनेक गणमान्य हस्तियां मौजूद थीं। कहानी प्रतियोगिता में देश भर के हिंदी लेखकों ने अपनी कहानियां भेजी थी, जिनमें शर्मा की करोना काल पर लिखी गई कहानी “वज्रपात” को श्रेष्ठ कहानी पुरस्कार के लिए चुना गया था। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उन्हें पुरस्कार मिलना यमुनानगर जिले के लिए गर्व का विषय है। गौरतलब है कि ब्रह्म दत्त शर्मा कहानीकार और उपन्यासकार हैं, जिनकी चार किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं, जिनमें तीन कहानी संग्रह और एक उपन्यास है। उनके कहानी संग्रह ‘चालीस पार’ 2010, ‘मिस्टर देवदास’ 2014, ‘ पीठासीन अधिकारी’ 2020 में प्रकाशित हुए, जबकि उत्तराखंड त्रासदी पर आधारित उनका उपन्यास ‘ठहरे हुए पलों में’ 2016 में प्रकाशित हुआ था। उनकी कहानियां देश-विदेश की प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में छपती रही हैं। 

इससे पहले भी उन्हें लेखन के लिए अनेक पुरस्कार व सम्मान प्राप्त हुए हैं। ‘पीठासीन अधिकारी’ कहानी- संग्रह को हरियाणा साहित्य अकादमी का श्रेष्ठ कृति पुरस्कार 2021, विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरीशस का सर्वश्रेष्ठ हिंदी कहानी पुरस्कार 2019, हरियाणा साहित्य अकादमी का श्रेष्ठ कहानी पुरस्कार 2015, माँ धनपति देवी समृति कथा साहित्य सम्मान 2017 (सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश), बृजभूषण भारद्वाज एडवोकेट समृति साहित्य सम्मान 2015 (कैथल, हरियाणा) महाराजा कृष्ण जैन स्मृति सम्मान 2018 ( शिलांग, मेघालय) आदि प्रमुख हैं।शर्मा का पैतृक गांव झीवरहेड़ी है। वर्तमान में वे सेक्टर18 हुडा के निवासी हैं और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाबनी कलां में एस एस एस मास्टर के पद पर कार्यरत हैं।

23 अप्रैल रविवार को भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर होगा भव्य आयोजन : कपिल पंडित

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 17  अप्रैल :

श्री राष्ट्रीय परशुराम सेना संघ की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महामंत्री कपिल पंडित द्वारा की गई। इस दौरान 23 अप्रैल रविवार को आयोजित होने वाले भगवान श्री परशुराम जी जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई।

इस बारे में जानकारी देते हुए कपिल पंडित ने बताया कि इस बार संघ की ओर से भगवान श्री परशुराम जनमोत्सव सावित्री मेमोरियल पब्लिक स्कूल में मनाया जाएगा। बैठक में कार्यक्रम को सफ़ल बनाने को लेकर सामुहिक रणनीति तैयार की गई। कपिल ने कहा कि जन्मोत्सव कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सर्व समाज को निमंत्रण दिया जा रहा है। निमंत्रण पत्र के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्य से अवगत भी करवाया जा रहा है।

कपिल ने बताया कि जन्मोत्सव का शुभारंभ रविवार 23 अप्रैल प्रातः 9 बजे भव्य सुंदर कांड पाठ व भगवान परशुराम चालीसा से होगा। बैठक में अतिथियों के सम्मान एवं प्रसाद  वितरण बारे में सभी के विचार आमंत्रित किए गए। कपिल पंडित ने सर्वसमाज का आह्वान करते हुए कहा कि जन्मोत्सव समारोह सभी का सांझा कार्यक्रम है। उन्होंने कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुँचने की अपील की है।

बैठक में डॉक्टर तेजपाल शर्मा,सत्यवान वत्स ,विनोद शर्मा,रविकांत शर्मा,हेमंत शर्मा,गौरव शर्मा,शुभम शर्मा ,सतीश शर्मा उपस्थित रहे।