Tuesday, December 24

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 21  अप्रैल :

आज ज्वेलरी में बहुत तेजी से धोखाधड़ी चल रही है। इसके पीछे मुख्य कारण यह है कि लोग आज अनओंथेटिक दुकान से जाने लेते हैं जिसका भविष्य में घातक परिणाम सिद्ध होते हैं। ऐसे में लोग कहीं से भी ज्वेलरी खरीदते समय धोखाधड़ी से कैसे बचें इस संबंध में तविस्वा  ज्वेलर्स की तरफ से एक जागरूक कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का आयोजन पंचकूला सेक्टर 20 सनसिटी में किया गया। इस मौके पर बच्चों के लिए पेंटिंग एवं कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

कैंप के  त्विस्वा  ज्वेलर्स के मालिक गौरव गर्ग ने लोगो को बताया कि वे डायमंड ज्वेलरी के गहने खरीदते समय किस प्रकार  सावधानी बरते, उन्होंने कहा कि आज हम सभी को जागरुक होने की आवश्यकता है। हमारी थोड़ी सी सावधानी, कई हजारों रुपए के नुकसान से बचा जा सकता है।