Visit of delegation from British Council India to PU

Demokratic Front, Chandigarh – April 5 :

A delegation from the British Council consisting of Dr. Michael Houlgate, Deputy Director, Ms. Megha Sharma and Ms. Deepika Baruah visited Panjab University on 5th April, 2023 to discuss potential partnership and international collaborations in higher education. The delegation aimed to understand the priorities of Panjab University and explore opportunities for collaboration.

During the visit, the delegation met with Prof. Renu Vig, Vice Chancellor Panjab University, Prof. Rumina Sethi, Dean of University Instruction, Prof. Harsh Nayyar, Director, Research and Development Cell and other officials. Discussions centered on the various ways in which Panjab University and the British Council could work together to enhance the quality of higher education and promote academic excellence.

The British Council representatives expressed keen interest in exploring potential areas of collaboration, such as joint research projects, faculty exchanges, and student mobility programs and interactive session of PU students with BC. They also highlighted the importance of building lasting partnerships that can promote cultural exchange and broaden the horizons of students and faculty members alike.

Overall, the visit proved to be a fruitful and productive opportunity for both Panjab University and the British Council. Such partnerships will benefit the students, faculty members, and the broader academic community.

युवा सेवा समिति ने सिनेमेटोग्राफी एक्ट 1952 में संशोधन हेतु मांग पत्र सौंपा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  05 अप्रैल :

युवा सेवा समिति के सदस्यों द्वारा जिला प्रशासन को एक मांग पत्र सौंपा गया। यह मांग पत्र जिला अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा को दिया गया।

इस माँग पत्र के माध्यम से समिति के सदस्यों ने स्थानीय प्रशासन एवं सरकार के से माँग की है कि OTT और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सेंसर बोर्ड का गठन तुरंत किया जाए ताकि युवा पीढ़ी के बर्बाद होते भविष्य को बचाया जा सके। समिति का कहना है कि आज इन वेब सीरीज के लिए OTT प्लेटफॉर्स जैसे कि मैक्स प्लेयर, नेटफ्लिक्स,एमेजॉन प्राइम, एवं हॉट स्टार आदि प्रचलन में है। मोबाईलों के माध्यम से इनकी पहुँच हर घर और व्यक्ति तक हो चुकी है। इन प्लेटफॉर्म्स पर कोई सेंसर बोर्ड न होने के कारण इन पर बेहद अश्लील, हिंसक व नशे को प्रमोट करने वाले कंटेट को परोसा जा रहा है, जिसका सीधा प्रभाव भारतीय संस्कृति, सभ्यता और मूल्यों पर पड़ रहा है।

समिति ने कहा कि देश के जिम्मेदार युवा होने के नाते हम यह मांग करते हैं कि देश के नौजवानों के मन में जहर भरने वाले ऐसे अश्लील और हिंसक कंटेंट पर रोक लगाई जाए। उन्होंने स्थानीय प्रशासन का आह्वान करते हुए कहा कि इन प्लेटफॉम्र्स पर परोसे जाने वाले अश्लील कटेंट के कारण समाज में बलात्कार जैसी घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही हैं। छोटी छोटी बच्चियों भी इनके द्वारा भड़काई हुई वासना का शिकार हो रही है वहीं गुंडागर्दी का इन प्लेटफॉर्म्स पर इस कदर महिमामण्डन किया जा रहा है जिससे प्रेरित होकर नौजवान पथ से भटक रहे हैं।

समिति ने मांग करते हुए कहा कि ऐसे अश्लील, हिंसक व नशे को प्रमोट करने वाले कटेंट पर रोक लगाने के लिए सरकार द्वारा जल्द से जल्द सिनेमेटोग्राफी एक्ट 1952 में संशोधन कर एक नया सेंसर बोर्ड बनाया जाए जो कि इंटरनेट या मोबाईलों पर परोसे जाने वाली फिल्मों, गानों और वेब सीरीज़ो पर भी लागू हो जिससे अश्लीलता, गुडागर्दी और नशे जैसी समस्याओं को समाज में पनपने से रोका जा सके।

मौके पर पवन कुमार,गुरमेल सिंह, गौरव शर्मा,अमन मल्होत्रा,संदीप कुमार,प्रिंस,सुमित,राजेश, अनिल मौजूद रहे।

यमुनानगर में छत से निकल रहा ‘दूध’

हरियाणा में जिला यमुनानगर के छछरौली क्षेत्र के गांव तिहमो में एक मकान की छत से मंगलवार सुबह दूध जैसा सफेद रंग का मीठा तरल पदार्थ टपकने से इलाके में सनसनी फैल गई। लोग वहां पर बर्तन लेकर दूध जैसी रहस्यमयी टपकने वाले तरल पदार्थ को लेने पहुंचने लगे और धीरे-धीरे यह बात गांव में फैलती गई और लोग इकट्ठा होने लग गए।

मौके पर लगी ग्रामीणों की भीड़।

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 05 अप्रैल :

हरियाणा  में जिला यमुनानगर के छछरौली क्षेत्र के गांव तिहमो में एक मकान की छत से मंगलवार  सुबह दूध जैसा सफेद रंग का मीठा तरल पदार्थ टपकने से इलाके में सनसनी फैल गई। लोग वहां पर बर्तन लेकर दूध जैसी रहस्यमयी टपकने वाले तरल पदार्थ को लेने पहुंचने लगे और धीरे-धीरे यह बात गांव में फैलती गई और लोग इकट्ठा होने लग गए। तरल पदार्थ को चखने में दूध जैसा मीठा स्वाद लोगों को आ रहा है।

गांव तिहमो के निवासी रुल्दाराम ने बताया कि उसके मकान की छत से दूध जैसे तरल पदार्थ टपकने की बात का पता चला था।  उसने मकान की छत पर बाहर आकर देखा तो सफेद रंग का तरल पदार्थ टपक रहा है और स्वाद भी मीठे दूध जैसा था।

गांव के लोगों ने बताया कि रुल्दा राम के मकान की छत से दूध टपकता हुआ दिखाई दिया। जिस जगह पर दूध टपक रहा था वहां पर गाय के बछड़े बंधे हुए थे और उनके सिर पर बूंदे टपक रही थी। जब आसपास के लोगों ने देखा कि बछड़ा बार-बार सिर क्यों हिला रहा है तब उन्होंने सोचा कि शायद कोई दिक्कत है। जब आस-पास आकर देखा तो बछड़े का पूरा सिर दूध से भीगा हुआ था। जब उन्होंने इधर-उधर और ध्यान से देखा तो कुछ नहीं दिखा लेकिन जब ऊपर की ओर देखा तो छत के एक कोने से दूध टपक रहा था। 

पहले लोगों ने सोचा कि किसी ने शायद छत पर दूध डाल दिया होगा जिसकी वजह से नीचे रिसाव हो रहा है। लेकिन जब ऊपर जाकर देखा तो किसी प्रकार का कोई निशान नहीं था न ही ऊपर दूध गिरा हुआ था। छत से दूध लगातार टपक रहा था। लोगों ने बर्तन लाकर भी दूध की बूंदों को इकट्ठा किया और कईयों ने तो इसका स्वाद चखा। उनका कहना है कि यह बिल्कुल दूध की तरह मीठा लग रहा था। कुछ लोग इसे चमत्कार मान रहे थे। लगातार लोगों की भीड़ इसे देखने के लिए जुटती रही। 

स्टिल्ट प्लस 4 पर पाबन्दी लगाना समस्या का हल नहीं : सुरेश अग्रवाल  

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 05 अप्रैल :

स्टिल्ट प्लस 4 पर अस्थाई रूप से जब से प्रतिबंध लगा है तभी से शहर में पक्ष और प्रतिपक्ष में लगातार बात हो रही है। आज इसी विषय पर  बातचीत करते हुए आज सुरेश अग्रवाल जो कि हरियाणा स्टेट प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं ने कहा की इस तरह का प्रतिबंध लगाना समस्या का हल नहीं है।  सरकार और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को समस्या के हल पर सोचना चाहिए नाकि इस प्रावधान को बंद करना कोई हल है ।अग्रवाल ने कहा  की पंचकूला  के एक्सटेंशन   की निकट भविष्य में गुंजाइश  न के बराबर है । उन्होंने कहा स्टिल्ट प्लस 4 के निर्माण के दौरान पड़ोसियों  की दीवार में आई दरारें नई बात नहीं है और ना ही यह कारण पर्याप्त है , क्योंकि  बिल्डर पहले से ही पड़ोसी के घर की मरम्मत करवाने के बाद ही इमारत का निर्माण आगे बढ़ाता है ।  उन्होंने कहा जिस प्रकार सरकार मलबा सिक्योरिटी जमा करवाती है उसी प्रकार इस तरह की मरम्मत के लिए भी सिक्योरिटी राशि जमा करवाई जा सकती है।

 स्टिल्ट प्लस 4 मंजिला इमारत  के निर्माण पर से प्रतिबंध इसलिए भी हटाया जाए क्योंकि बढ़ती हुई जनसंख्या और आने वाले 10 साल के आवश्यकताओं को देखते हुए सरकार ने  इस व्यवस्था को मंजूरी दी थी। जो लोग इस व्यवस्था का विरोध कर रहे हैं उनको एक बार सोचना चाहिए कि पंचकूला में आमजन की पहुंच में मकान होना एक हकीकत होनी चाहिए ना की सपना । फ्लोर  वॉइस रजिस्ट्री होने से लोगों का पंचकूला में रहने का सपना साकार हो सकता है ।

  सरकार को भी इससे राजस्व का मिलेगा जिससे शहर के इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास भी संभव होगा । शहर में बढ़ रही पार्किंग की समस्या से भी लोगों को निजात मिलेगी। इसी  मामले के हर पक्ष पर अध्ययन के लिए  राघवेंद्र राव के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया था । इस मुद्दे पर पिछले दिनों कृषि मंत्री जेपी दलाल ने विधानसभा में कहा था कि आने वाले दस साल की आवश्यकताओं को देखते हुए 4 मंजिला रिहायशी इमारतों के प्रावधान को मंजूरी दी गई थी। 

  सनद रहे कि गुड़गांव ,कैथल ,पानीपत आदि शहरों में 4 मंजिला रिहायशी इमारतों के निर्माण को स्वीकृति है। गुड़गांव बिल्डर एसोसिएशन अध्यक्ष नरेंद्र यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से पत्रकारों से बात करते हुए पुरजोर तरीके से सरकार से मांग की कि लोगों की आवश्यकताओं को देखते हुए स्टिल्ट प्लस 4 से पाबंदी हटाई जाए।

राशिफल, 05 अप्रैल 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 05 अप्रैल 2023 :

aries
मेष/aries

05 अप्रैल 2023 :

किसी दोस्त के साथ ग़लतफ़हमी अप्रिय हालात खड़े कर सकती है, किसी भी फ़ैसले पर पहुँचने से पहले संतुलित नज़रिए से दोनों पक्षों को जाँचें। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। घर में कुछ बदलाव आपको काफ़ी भावुक बना सकते हैं, लेकिन आप अपनी भावनाएँ उनके सामने ज़ाहिर करने में क़ामयाब रहेंगे जो आपके लिए ख़ास हैं। विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है। कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। अपने काम से आराम लेकर आज आप कुछ समय अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैं। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

05 अप्रैल : 2023

आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। आज आप अपने घर केे सदस्यों को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं और आपका काफी धन खर्च हो सकता है। अपने जीवन-साथी की उपलब्धियों की सराहना करें और उसकी सफलता और ख़ुशक़िस्मती का जश्न मनाएँ। उदार बनें और ईमानदारी से तारीफ़ करें। अगर आप अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं तो कपड़े सोच-समझकर पहनें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका प्रेमी आपसे नाराज हो सकता है। नए प्रस्ताव आकर्षक होंगे, लेकिन जल्दबाज़ी में निर्णय लेना समझदारी का काम नहीं है। आज अपनेे विवेक का इस्तेमाल करते हुए ही घर के लोगों से बातें करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो बेवजह के झगड़ों की वजह से आपका समय खराब हो सकता है। उबाऊ होती शादीशुदा ज़िन्दगी के लिए कुछ रोमांच ढूंढने की ज़रूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

05 अप्रैल : 2023

आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। आज सिर्फ़ बैठने की बजाय कुछ ऐसा कीजिए जो आपकी कमाई में इज़ाफ़ा कर सके। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। किसीकी दख़लअंदाज़ी के चलते आपके और आपके प्रिय के रिश्ते में दूरियाँ आ सकती हैं। काम में मन लगाएँ और जज़्बाती बातों से बचें। अपने मन पर काबू रखना सीखें क्योंकि कई बार आप मन की मानकर अपना कीमती समय बर्बाद कर देते हैं। आज भी आप ऐसा कुछ कर सकते हैं। जीवनसाथी की वजह से आपको अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है, जो बाद में आपकी झल्लाहट की वजह बनेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

04 अप्रैल :a 202305 अप्रैल : 2023

आपके पति/पत्नि की सेहत तनाव और फ़िक्र की वजह बन सकती है। आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपका प्रिय आपको तोहफ़े/उपहार दे सकता है। प्रतिस्पर्धा के चलते काम-काज की अधिकता थकावट भरी हो सकती है। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

05 अप्रैल : 2023

आपकी व्यक्तिगत समस्याएँ मानसिक शांति को भंग कर सकती हैं। मानसिक दबाव से बचने के लिए कुछ रोचक और अच्छा पढ़ें। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। आम परिचितों से व्यक्तिगत बातों को बांटने से बचें। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। पेशेवर तौर पर अपने अच्छे काम की पहचान आपको मिल सकती है। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

05 अप्रैल : 2023

ज़्यादा यात्रा करना झुंझलाहट पैदा कर सकता है। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। अपना अतिरिक्त समय निःस्वार्थ सेवा में लगाएँ। यह आपको और आपके परिवार को ख़ुशी और दिली सुकून देगा। अपने प्रिय को आज निराश न करें- क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। अचानक आज आप काम से छुट्टी लेने का प्लान बना सकते हैं और अपने परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं। दिन में जीवनसाथी के साथ बहस के बाद एक बेहतरीन शाम गुज़रेगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

05 अप्रैल : 2023

परिवार के कुछ सदस्य अपने ईर्ष्यालु स्वभाव से आपके लिए झुंझलाहट की वजह बन सकते हैं। लेकिन अपना आपा खोने की ज़रूरत नहीं है, नहीं तो हालात बेक़ाबू हो सकते हैं। याद रखें, जिसे सुधारा नहीं जा सकता, उसे स्वीकार करने में ही भलाई है। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। कुछ भी चालाकी भरे काम को करने से बचें। मानसिक शांति के लिए इस तरह के कामों में से दूर रहें। प्यार-मोहब्बत के लिहाज़ से दिन थोड़ा मुश्किल रहेगा। आपकी अतिरिक्त काम करने की क्षमता उन लोगों को चौंका देगी, जिनका प्रदर्शन आपसे कमतर है। आज के दिन यात्रा, मनोरंजन और लोगों से मिलना-जुलना होगा। आपके जीवनसाथी की कामकाज को लेकर व्यस्तता आपकी उदासी का कारण बन सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

05 अप्रैल : 2023

बाहर घूमना-फिरना, पार्टी और मौज-मस्ती आपको अच्छे मूड में रखेंगे। दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयाँ हल हो जाएंगी। तनाव का दौर बरक़रार रहेगा, लेकिन पारिवारिक सहयोग मदद देगा। आज आपको अपने प्रिय की याद सताएगी। अगर आप अपनी योजनाओं को सबके सामने खोलने में बिल्कुल नहीं हिचकते, तो आप अपनी परियोजना को ख़राब कर सकते हैं। अपनी ख़ासियत और भविष्य की योजनाओं पर फिर से सोचने का समय। आपके लिए यह ख़ूबसूरत रोमानी दिन रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

05 अप्रैल : 2023

आपकी व्यक्तिगत समस्याएँ मानसिक शांति को भंग कर सकती हैं। मानसिक दबाव से बचने के लिए कुछ रोचक और अच्छा पढ़ें। आज आपके भाई-बहन आपसे आर्थिक मदद मांग सकते हैं और उनकी मदद करके आप खुद आर्थिक दबाव में आ सकते हैं। हालांकि स्थिति जल्द ही सुधर जाएगी। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

05 अप्रैल : 2023

सेहत को देखभाल की ख़ास ज़रूरत है। आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुक़सान तक़रीबन पक्का है। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

05 अप्रैल : 2023

रचनात्मक शौक़ आज आपको सुक़ून का एहसास कराएंगे। आज धन आपके हाथ में नहीं टिकेगा, आपको धन संचय करने में आज बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

05 अप्रैल : 2023

दूसरों के सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं। आपका पैसा तभी आपके काम आएगा जब आप उसको संचित करेंगे यह बात भली भांति जान लें नहीं तो आपको आने वाले समय में पछताना पड़ेगा। जिनसे आप प्यार करते हैं, उनसे आज सारी ग़लतफ़हमी दूर हो सकती है। आपका प्यार न सिर्फ़ परवान चढ़ेगा, बल्कि नई ऊँचाइयों को भी छूएगा। दिन की शुरुआत प्रिय की मुस्कान से होगी और रात उसके सपनों में ढलेगी। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। इस राशि वालों को आज के दिन अपने लिए समय निकालने की शख्त जरुरत है अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक विशिष्ट दौर से गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 05 अप्रैल 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 05 अप्रैल 2023 :

नोटः आज श्रीसत्यनारायण व्रत तथा शिव दमनोत्सव

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः चैत्र, 

पक्षः शुक्ल पक्ष,

तिथिः चतुर्दशी प्रातः काल 09.20 तक है, 

वारः बुधवार। 

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः उत्तराफाल्गुनी प्रातः 11.23 तक है, 

योगः ध्रुव़ रात्रि काल 03.16 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मीन, चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.11, सूर्यास्तः 06.37 बजे।