जेल लैंड में माइंड ट्री स्कूल की अवैध पार्किंग को लेकर वीरेश शांडिल्य ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

  • सेक्टर 1 में स्थित माइंड ट्री स्कूल अपनी स्कूल पार्किंग में बसें न लगाकर हुडा की पार्किंग में बसें लगाकर कर रहा है गुंडागर्दी, बसों के ड्राइवर करते हैं दीवारों पर पेशाब, फैला रहे हैं न्यू सेंस

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला  – 01 अप्रैल :

सेक्टर 1 स्थित माइंड ट्री स्कूल जो बच्चों को तालीम देने के लिए बनाया गया है, बच्चों को अच्छे संस्कार देने के लिए बनाया गया लेकिन स्कूल मैनेजमेंट अपने स्कूल की दर्जनों बसों को स्कूल के अंदर बनी पार्किंग के बजाय सेक्टर 1 हुडा की पार्किंग में खड़ा करते हैं। जिससे सेक्टर 1 के लोग काफी परेशान है। इसको लेकर सेक्टर 1 जेल लैंड निवासी एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए हुडा के एस्टेट ऑफिसर एवं अम्बाला के एसडीएम दर्शन कुमार को माइंड ट्री स्कूल की अवैध पार्किंग को लेकर ज्ञापन सौंपा दिया है ओर आरोप लगाया कि माइंड ट्री स्कूल की बसें स्कूल मैनेजमेंट स्कूल पार्किंग की चारदीवारी में बसें क्यों नहीं खड़ा करती? वीरेश शांडिल्य ने कहा कि मैनेजमेंट गुंडागर्दी पर उतारू है और साथ ही ज्ञापन में कहा कि सेक्टर 1 में जो ड्राइवर माइंड ट्री स्कूल की बसें अवैध ढंग से खड़ा कर रहे हें, वो ही ड्राइवर हुडा पार्किंग के दीवारों के आसपास खड़े होकर पेशाब कर न्यू सेंस फैला रहे हैं। जिससे सेक्टर 1 निवासी दुखी है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वह अम्बाला के डीटीओ को शिकायत दे चुके हैं लेकिन स्कूल मैनेजमेंट कहती है कि उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। क्योंकि माइंड ट्री स्कूल अफसरों के बच्चों को मुफ्त पढ़ा रहा है। फिलहाल एसडीएम अम्बाला ने उचित कार्रवाई के आदेश दिए।

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह सेक्टर 1 निवासियों को इस समस्या का हल करके देंगे। और वहीं उन्होंने कहा कि यदि इस पर तुरंत एक्शन न हुआ तो उन्हें पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की शरण लेनी होगी व किसी कीमत पर भी हुडा पार्किंग में माइंड ट्री स्कूल की बसों को अवैध ढंग से खड़ा नहीं होने देंगे। वीरेश शांडिल्य ने हुडा एस्टेट ऑफिसर को दिए ज्ञापन में कहा कि जब माइंड ट्री स्कूल बना होगा तो उसके नक्शे में निश्चित तौर पर स्कूल परिसर में पार्किंग का प्रावधान भी होगा। फिर स्कूल मैनेजमेंट सेक्टर 1 के निवासियों व हुडा की बनाई दुकानदारों की पार्किंग का इस्तेमाल कर गुंडागर्दी क्यों कर रहे हैं।

उद्योगों पर बिजली दरों में वृद्धि राज्य के लिए विनाशकारी सरकार तुरत वापिस ले : विज

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 01 अप्रैल :

पंजाब की वर्तमान कानून-व्यवस्था की स्थिति से उद्योग जगत पहले से ही डरा हुआ है और अब सरकार द्वारा बिजली की दरों में 60 पैसे की बढ़ोतरी से इस पर और भी बुरा असर पड़ने के आसार हैं। पंजाब प्रदेश कॉंग्रेस के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अमित विज ने जारी एक ब्यान में कहा कि वर्तमान आम आदमी सरकार ने सत्ता में आने से पहले उद्योग जगत से वायदा किया था कि उन्हें 5 रुपए प्रति यूनिट बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा अब सरकार ने वायदे से मुकरते हुए उद्योग पर बिजली दरों में 60 पैसे की वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि बिजली दरों में वृद्धि से उद्योग बुरी तरह से प्रभावित होंगे।

उन्होंने आशंका जाहिर की कि इससे उत्पादन की दरों में वृद्धि होगी जिससे कीमतों में वृद्धि होगी।

उन्होनें  कहा मूल्य वृद्धि के मामले में हम जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, एमपी, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्य उद्योगों के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाएंगे। विज ने आशंका व्यक्त करते कहा इससे उद्योग दूसरे राज्यों में स्थानांतरित हो सकते है जिससे बेरोजगारी और राज्य के राजस्व में कमी आ सकती है।

उन्होंने कहा राज्य में पहले से ही कानून वयवस्था के कारण लोग निवेश से डर रहे हैं, यदि उद्योगों ने यहां से पलायन कर दिया तो राज्य का बड़ा नुकसान हो सकता है। उन्होंने सरकार से अपील की कि वे उद्योग पर की बिजली वृद्धि को तुरंत वापिस ले और 5 रुपये प्रति यूनिट देने के किये वादे को निभाए। उन्होंने कहा कि उद्योगों पर अधिक वित्तीय बोझ से राज्य में विनाशकारी स्थिति पैदा हो सकती है।

खनन माफिया द्वारा माइनिंग विभाग के नाके पर हमला कर लगाई आग

  • नाके पर  मौजूद सरकारी मुलाजिम ने भागकर बचाई जान
  • हमलावर सीसीटीवी में हुए कैद

 कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  छछरौली   01 अप्रैल :

खनन माफिया के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है। खनन माफिया द्वारा सरेआम नियमों की धज्जियां तो उड़ाई ही जा रही हैं साथ ही उन्हें ऐसा रोकने पर वह जानलेवा हमला करने एवं किसी की हत्या करने से भी पीछे नहीं हटते। यदा-कदा प्रदेश में खनन माफिया द्वारा कई पुलिस अधिकारियों एवं माइनिंग विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों पर जानलेवा हमले हुए हैं कई बार तो सरकारी कर्मचारियों को इन हमलों में अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा है।

शुक्रवार को ऐसा ही एक मामला यमुनानगर के खनन जोन में सामने आया जहां जिला उपायुक्त के आदेश पर माइनिंग विभाग द्वारा लगाए गए नाके  पर खनन माफिया द्वारा हमला कर दिया गया यमुनानगर के गांव जैयधरी मे खनन तस्करों ने तलवार आदि हथियारों से लैस हो अपने साथियों के साथ मिलकर जैयधरी गांव से बाहर लगे माइनिंग  के  नाके पर हमला कर दिया, इस पर भी जब उसका मन नहीं भरा तो उसने खनन चेकिंग पॉइंट नाके को आग लगा दी नाके में मौजूद सरकारी कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई।

उल्लेखनीय है कि काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी में आए हमलावर सरकारी नाके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार  पिछले काफी समय से अवैध खनन के खिलाफ माइनिंग विभाग ने मुहिम छेड़ रखी थी माइनिंग अधिकारियों द्वारा अवैध खनन में लिप्त लोगों को चेतावनी भी दी गई परंतु इसके कान पर जूं तक नहीं रेंगी शुक्रवार को भी जब अवैध खनन सामग्री से भरे इसके वाहनों को रोका गया तो खनन माफिया के लोगों ने  सरकारी नाके पर मौजूद अधिकारियों पर हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसएचओ छछरौली, एवं वरिष्ठ खनन अधिकारी मौके पहुंच गए। इस संबंध में एसएचओ छछरौली भूपेंद्र राणा ने बताया कि खनन विभाग द्वारा शिकायत दी गई है और अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है दोषियों को तुरंत ही गिरफ्तार किया जाएगा।

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, नेशनल ट्रेनिंग सेन्‍टर फॅार डॉग भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, भानू (‍हरियाणा) में वाइल्‍ड लाइफ श्‍वानो का हुआ इंडक्‍शन  समारोह 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 01 अप्रैल :

   प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल ,भानू पंचकुला (हरियाणा) में वाइल्‍ड लाइफ कोर्स का इंडक्‍शन   समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्‍य अतिथि श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल ,भानू पंचकुला (हरियाणा) थे ।

इस अवसर पर राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक,बीटीसी, ट्रेफिक इण्डिया के कार्यकारणी डा० दीपांकर घोष, प्रोजेक्‍ट अधिकारी ट्रेफिक इण्डिया श्रीमती आस्‍था गौतम ,श्री विक्रांत थपलियाल, सेनानी , वाइल्‍ड लाइफ ट्रेफिक इण्डिया के अन्‍य प्रोटेक्‍सन  अधिकारी  एवं संस्‍थान के अन्‍य पदाधिकारी मौजूद थे।  श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में  एन.टी.सी.डी.एण्‍ड ए. भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल में छ: से नौ महीनों की उम्र के बीच  के 6 युवा जर्मन शेफर्ड श्‍वानों और उनके 12 संचालकों के साथ 7 महीने का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण का  महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र द्वारा भौतिक रूप में  समय –समय पर निरीक्षण किया गया । इस प्रशिक्षण में पहले कुछ सप्‍ताह के दौरान में श्‍वान एव्ं हैडलर के बीच भावनात्‍मक और भरोसेमंद बंधन विकसित करने पर केन्द्रित किया गया । इसके उपरान्‍त इन श्‍वानों को  सूंघने और ट्रैक करने का कौशल सिखाया गया तथा (कैट फेमली) बिल्‍ली नुमा मांसाहारी जानवरों जैसे- बिल्‍ली, सिंह, शेर, चीता की खाल, हडिडयों और शरीर के अन्‍य अंगों, भालू के पित्‍त, लाल चंदन और अन्‍य अवैध वन्‍यजीव उत्‍पादकों का पता लगाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है।  इन्‍ही 6 श्‍वानों में से 01 जर्मन शेफर्ड  ईलू  श्‍वान भी है जिसे मध्‍य प्रदेश में स्थित कूनों नेशनल पार्क में तैनात किया जायेगा जहां पर अभी कुछ दिन पहले 17 सितम्‍बर को माननीय प्रधानमंत्री  नरेन्‍द्र मोदी द्वारा अपने जन्‍म दिवस के अवसर पर अफ्रीका के नामीबिया से 08 चीतों को लाकर छोडा गया है।  इस प्रशिक्षण का उद्वेश्‍य श्‍वानों को विभिन्‍न वन्‍यजीवों के उत्‍पादों की गंध के लिए सूंघने और ट्रेकिंग कौशल में महारत एवं  सकारात्‍मक , सुदृढीकरण  सहित आधुनिक कंडीशनिग तकनीकों का उपयोग करके वैज्ञानिक रूप से प्रशिक्षण दिया गया है । इसके अलावा , श्‍वानों कों आबादी और वन क्षेत्र में विभिन्‍न वास्‍तविक जीवन खोज परिदृश्‍यों  से अवगत कराया गया है । 

 जिससे भारत में अवैध  वन्‍यजीव व्‍यापार का पता लगाने और इस पर अंकुश लगाना भी इस प्रशिक्षण का मुख्‍य उद्वेश्‍य है।  यह वन्‍यजीव खोजी कुत्‍ते दस्‍तें कर्नाटक -04 , बिहार -01 और मध्‍य प्रदेश -01  वन विभागों में शामिल हो जाएंगे, जिससे ट्रैफिक और डब्‍ल्‍यु डब्‍ल्‍यूएफ-इंडिया के कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षत बन्‍यजीव खोजी कुत्‍तों  की कुल संख्‍या बढकर 94 हो जाएगी।इस अवसर पर श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, निदेशक एन.टी.सी.डी. एण्‍ड ए. (नेशनल ट्रेनिंग सेन्‍टर फॅार डॉग एण्‍ड एनिमल) ने कहा कि कानून प्रवर्तन में डिटेकशन डॉग्‍स का उपयोग करना एक सिद्व अभ्‍यास है क्‍योकि श्‍वान अपनी चपलता और उत्‍कृष्‍ट घ्राण इंद्रियों के कारण विभिन्‍न प्रकृति के अपराधों का मुकाबला करने में सक्षम है । ट्रैफिक और डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूएफ-इंडिया के सुपर स्निफर्स  के नाम से मशहूर वन्‍यजीव खोजी श्‍वान भारत में अवैध वन्‍यजीव व्‍यापार का पता लगाने और उसे रोकने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाते है।  श्‍वानों को देश में बडे पैमाने पर चल रहे अवैध वन्‍यजीव व्‍यापार पर इन श्‍वानों के माध्‍यम से अंकुश लगाने एवं वन्‍यजीव कानून प्रर्वतन प्रथाओं के खतरे को नियंत्रित करने में महत्‍वपूर्ण  होगा । भारत में अवैध वन्‍यजीव व्‍यापार का पता लगाना और उस पर अंकुश लगाना इसका उद्वेश्‍य है । इन्‍होने कहा कि हमे विश्‍वास है कि ये नए वन्‍यजीव खोजी श्‍वान अधिकारियों को अवैध वन्‍यजीव व्‍यापार पर अंकुश लगाने में मदद करेंगे । और भारत में अवैध वन्‍यजीव व्‍यापार का पता लगाने और उसे रोकने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभायेगे।

अन्‍त  में महानिरीक्षक महोदय द्वारा ओवर आल बेस्‍ट फारेस्‍ट गार्ड ज्‍योती प्रकाश सिंह श्‍वान बाबी , बिहार फारेस्ट ,एवं ओवर आल बेस्‍ट श्‍वान स्‍टेला फारेस्‍ट वाचर बोला कर्नाटका फारेस्‍ट को ट्राफी देकर सम्‍मानित किया गया एवं सभी श्‍वान संचालको को कोर्स पूर्ण करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

पंजाब जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए विशेष रूप से अतिसंवेदनशील है: आईपीसीसी सिंथेसिस रिपोर्ट


डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 01 अप्रैल :

पंजाब जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए विशेष रूप से अतिसंवेदनशील है। जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के कारण, पंजाब, जो देश के 10 प्रतिशत खाद्यान्न का उत्पादन करता है, 2050 तक अपनी प्रमुख खरीफ और रबी फसलों में 13 प्रतिशत और 1 प्रतिशत के बीच की गिरावट होते हुए देख सकता है।

ये जलवायु परिवर्तन पर इंटरगर्वनमेंट पैनल (आईपीसीसी) सिंथेसिस रिपोर्ट के कुछ महत्वपूर्ण निष्कर्ष हैं। यह जलवायु परिवर्तन से संबंधित वैज्ञानिक ज्ञान की वर्तमान स्थिति का व्यापक मूल्यांकन है। यह जलवायु परिवर्तन के जोखिमों और प्रभावों की एक स्पष्ट तस्वीर प्रदान करने के साथ-साथ उन जोखिमों को कम करने और अपनाने के विकल्पों के लिए हजारों वैज्ञानिक अध्ययनों के निष्कर्षों (परिणामों)को एक साथ लाता है।

रिपोर्ट के अनुसार जलवायु परिवर्तन से राज्य पर पडऩे वाले कुछ प्रभावों के बारे में यहां बताया गया है।

पानी की कमी: पंजाब हिमालय और मानसून के पानी पर बहुत अधिक निर्भर है, लेकिन जलवायु परिवर्तन से वर्षा के पैटर्न में बदलाव और सूखे की आवृत्ति में वृद्धि की उम्मीद है। ग्लोबल वार्मिंग के कारण ग्लेशियर गंभीर खतरे में हैं, जो पंजाब को खिलाने वाली नदियों के जल शासन को बदल देगा। इससे पानी की कमी हो सकती है, जिसका कृषि और मानव आजीविका के लिए महत्वपूर्ण प्रभाव हो सकता है।

हीटवेव: पंजाब पहले से ही अपने गर्म और आर्द्र जलवायु के लिए जाना जाता है, लेकिन जलवायु परिवर्तन से उच्च तापमान और अधिक लगातार गर्मी का स्तर या हीटवेव बढऩे की उम्मीद है। यह विशेष रूप से शहरी क्षेत्रों में कमजोर इम्यून वाली आबादी के लिए स्वास्थ्य जोखिम पैदा कर सकता है।

कृषि उत्पादकता: पंजाब एक प्रमुख कृषि क्षेत्र है, और जलवायु परिवर्तन के कारण वर्षा के पैटर्न और तापमान में बदलाव से फसल की पैदावार पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ सकता है। यह किसानों की आजीविका को प्रभावित कर सकता है और खाद्य सुरक्षा के लिए व्यापक प्रभाव डाल सकता है। जलवायु परिवर्तन से कृषि उत्पादन, विशेष रूप से मक्का, चावल और कपास की उपज पर अलग-अलग प्रभाव पडऩे की उम्मीद है।

बाढ़: पंजाब भी बाढ़ की चपेट में रहता है, खासकर मानसून के मौसम में, और जलवायु परिवर्तन से इस समस्या के और भी बदतर होने की उम्मीद है। भारी बारिश अचानक बाढ़ का कारण बन सकती है, जो बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा सकती है और जीवन की हानि हो सकती है।

जैव विविधता को हानि: पंजाब पौधों और जानवरों की प्रजातियों की एक विस्तृत विविधता का घर है, लेकिन जलवायु परिवर्तन से इनमें से कई प्रजातियों के नष्ट होने की आशंका है। यह इकोसिस्टम के साथ-साथ मानव आजीविका के लिए महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है।डॉ. अंजल प्रकाश, रिसर्च डायरेक्टर, भारती इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक पॉलिसी, इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस ने कहा कि ‘‘भारत के लिए रिपोर्ट के सबसे महत्वपूर्ण निहितार्थों में से एक चरम मौसम की घटनाओं की आवृत्ति और तीव्रता में वृद्धि है। इन घटनाओं के कृषि, अर्थव्यवस्था और सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए गंभीर परिणाम हो सकते हैं। रिपोर्ट में आपदा जोखिम में कमी में निवेश को प्राथमिकता देने के लिए नीति निर्माताओं की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया है, जिसमें प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली, निकासी योजना और कमजोर आबादी की रक्षा के लिए बुनियादी ढांचा विकास शामिल है।’’

डॉ. प्रकाश उन 6 रिपोर्टों में से दो के कोऑर्डिनेटिंग प्रमुख लेखक और प्रमुख लेखक थे जिन्हें आईपीसीसी ने 6वें आकलन चक्र में संश्लेषित किया था।

उन्होंने कहा कि यह इस बात की भी पुष्टि करता है कि हर क्षेत्र में जलवायु के खतरों के बढऩे का अनुमान है, जिसमें गर्मी से संबंधित मानव मृत्यु दर और रुग्णता, भोजन और जल जनित रोग, मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियां, तटीय और निचले शहरों में बाढ़, जैव विविधता की हानि शामिल हैं। इसके साथ ही खाद्य उत्पादन में भी कमी आ सकती है।

रिपोर्ट जल संसाधनों पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव की भी चेतावनी देती है। भारत के लिए इसलिए लंबी अवधि में पानी की कमी से निपटने के लिए स्थायी जल प्रबंधन प्रथाओं को विकसित करना प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके अलावा, रिपोर्ट जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने के लिए ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने के महत्व पर जोर देती है। नीति निर्माताओं को रिन्यूएबल एनर्जी में परिवर्तन को प्रोत्साहित करने और कृषि, परिवहन और उद्योग में स्थायी प्रक्रियाओं को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।  भारत को इन निष्कर्षों को गंभीरता से लेना चाहिए और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने और अनुकूल बनाने के लिए तत्काल कार्रवाई को प्राथमिकता देनी चाहिए।
प्रोफेसर जॉयश्री रॉय, एनर्जी इकोनॉमिक्स प्रोग्राम, एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, और आईपीसीसी सिंथेसिस रिपोर्ट के 93 लेखकों में से एक ने कहा कि ‘‘यह पहली बार है जब छह रिपोर्ट एक चक्र में प्रकाशित हुईं और बहुत मजबूत और बदलाव लाने वाली साइंस प्रदान करती हैं जो इस दशक में अगले कुछ सालों में किए जाने वाले कामों को प्रभावित कर सकती हैं। रिपोर्ट स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि लगातार बढ़ते तापमान को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित करना सैद्धांतिक रूप से संभव है, लेकिन 2030 के तहत वैश्विक कार्रवाई का वर्तमान पैमाना, दायरा और गति पर्याप्त नहीं है। इसलिए हम ट्रैक पर नहीं हैं, जिसका इस रिपोर्ट में बहुत अधिक विश्वास के साथ बहुत स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है।’’

वर्तमान जलवायु परिवर्तन में ऐतिहासिक रूप से सबसे कम योगदान देने वाले कमजोर समुदाय असमान रूप से प्रभावित हैं और यह रिपोर्ट उस दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह इक्विटी पर केंद्रित है।

मानव-जनित जलवायु परिवर्तन ऊर्जा उपयोग, भूमि उपयोग परिवर्तन, जीवन शैली, और खपत और उत्पादन पैटर्न से शुद्ध ग्रीनहाउस गैस (जीएचजी) उत्सर्जन की एक सदी से अधिक का परिणाम है। नतीजतन, नीतियों, बुनियादी ढांचे और प्रौद्योगिकी द्वारा समर्थित सोशियोकल्चरल विकल्प, व्यवहार और जीवन शैली समायोजन अंतिम उपयोगकर्ताओं को विभिन्न सह-लाभों के साथ कम-उत्सर्जन गहन खपत में स्थानांतरित करने में सहायता कर सकते हैं। नतीजतन, खपत में असमानताओं को दूर करने के प्रयास उत्सर्जन को कम करने में मदद कर सकते हैं।

ऐसे में मिटिगेशन के कई विकल्पों पर प्रकाश डाला गया है, जिनमें से कुछ विशेष रूप से सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, शहरी प्रणालियों का विद्युतीकरण, अर्बन ग्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर, ऊर्जा दक्षता, मांग पक्ष प्रबंधन, बेहतर वन, फसल और चरागाह प्रबंधन, कम खाद्य अपशिष्ट और नुकसान तकनीकी रूप से हैं। व्यवहार्य और तेजी से लागत प्रभावी होते जा रहे हैं और आम तौर पर जनता द्वारा समर्थित हैं।

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन नारायणगड हलके के लखनौरा गाँव के प्राचीन काली माता के मन्दिर में दर्शन किया

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी नारायणगड हलके के लखनौरा गाँव के प्राचीन काली माता के मन्दिर में दर्शन करने पहुँचे ओर कहा सरकार बेख़बर है इस प्राचीन मन्दिर के इतिहास से

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला  01 अप्रैल :

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी नारायणगड हलके के लखनौरा गाँव के प्राचीन काली माता के मन्दिर में दर्शन करने पहुँचे ओर पुजा अर्चना करने के बाद माता को चुनरी चडाई  ओर कहा सरकार बेख़बर है इस प्राचीन मन्दिर के इतिहास से इस मन्दिर में आये दिन लोगों को चमत्कार बहुत दिखते है गाँव के लोग जिन्होंने यहाँ माँ काली के जो चमत्कार देखें है वो कहते है कई बार मन्दिर में ज्योत जलाना भूल  गये तो माँ के चमत्कार से सुबह 4 बजे अपने आप ज्योत जगने लग जाती है।

अभी पिछले दो साल में भी बहुत चमत्कार हुए हैं मन्दिर में रात को 8 बजे माँ काली ने चमत्कार दिखाये । लोग कहते है आसमान से ज्योत जगती आई ओर पुरे मन्दिर में प्रकाश दिखने लगा यहाँ के गाँव वालों का कहना है हमें कई बार माता के चरण मिटी लगे हुए दिखाईं दिये है।

चमत्कारी है वट वृक्ष, देता है मोक्ष, करता है मनोकामना पूर्ण। Vat tree
वट वृक्ष में समा गई थी

यहाँ पर वट वृक्ष लगा है उसको देवी का रुप मानते है माँ वट वृक्ष में समा गई थी

यहाँ गाँव वालों की एक मानता है सारे गाँव वाले पैसे इकट्ठे कर के दशहरे की दिन माँ काली को बकरी चडाते है ओर बाद में बकरी को गाँव में छोड़ देते है

हिन्दू मंदिरों में शिव- भाग -४- स्थावर लिंगों का वर्गीकरण तथा स्वयंभू लिंग  प्रतिमाएं - Indic Today
स्वयं भू शिव लिंग

यहाँ मन्दिर में स्वयं भू शिव लिंग है

हज़ारों वर्ष पहले यहाँ पर मन्दिर में हज़ारों साधुओं ने कई वर्षों तक माँ काली की पुजा की थी, धन्ना जाट (   धन्ना भगत )   ने यहाँ कई वर्षों तक लखनौरा गाँव में माँ काली के मन्दिर में पुजा की थी जिससे माँ काली  धन्ना भगत की पुजा से प्रसन्न हो कर दर्शन दिये थे साथ में पूर्व चेयरमैन सोहन लाल गुजर देवी नगर व अन्य थे

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 01 April, 2023

चोरी की अलग-अलग 5 वारदातों में 8 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 01 अप्रैल : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह नें जिला पंचकूला में चोरी की वारदातों पर काबू करनें हेतु सख्त निर्देश दिए गये है जिन निर्देशो की पालना करते हुए पुलिस की अलग –अलग टीमों नें 5 अलग-अलग मामलों में 8 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान

आरोपी विक्रम सिंह उर्फ विक्की पुत्र गुरमीत सिंह वासी गाँव बलोपुर लालडू जिला मौहाली उम्र 27 साल को मोटरसाईकिल चोरी मामलें में क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 टीम नें गिरफ्तार किया । जिस व्यकित नें दिनांक 04.05.2021 को सेक्टर 2 पंचकूला से हारट्रोन सेन्टर के पास मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था । आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

आरोपी विजय कुमार पुत्र धनी राम वासी गाँव शेरगड बांगर मथूरा उतर प्रदेश तथा सौरभ पुत्र उतम सिंह वासी विकास नगर मौली जागँरा चण्डीगढ को को होटल की छत से एसी की कॉपर की तार चोरी के मामलें डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें गिरफ्तार किया । दोनो व्यक्तियो नें दिनांक 28.02.2023 को होटल जलसा की छत से एसी की कॉपर की तार को चोरी करनें की कोशिश की थी । जो दोनो आरोपियो को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

आरोपी राहूल पुत्र राम मेहर वासी झुग्गी न्यु इन्द्रिरा कालौनी मनीमाजरा चण्डीगढ तथा बबलू उर्फ नन्हे पुत्र ओंम प्रकाश वासी गांधी कालौनी भैंसा टिब्बा सेक्टर 4 मन्सा देवी पंचकूला को क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला की टीम नें दिनांक 26.03.2023 को माता मन्सा देवी मन्दिर की कार पार्किंग से गाडी का शीशा तोडकर 9000 रुपये चुरानें के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से चुराई गई राशि को बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेज दिए गये ।

आरोपी कार्तिक पिपलानी पुत्र स्व. श्री भरत भूषण वासी अहाता बसीर कालका तथा करण भंगालिया पुत्र संजय कुमार वासी खिल्ला कालौनी कालका को थाना कालका की टीम नें बाला जी मन्दिर कालका से पीतल व तांबा के बर्तन चोरी करनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया । जिन्होनें दिनांक 24.03.2023 को बाला जी मन्दिर कालका से बर्तन चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था । जो दोनो आरोपियो को 1 दिन के पुलिस रिमाडं लिया गया ।

आरोपी विकास कुमार पुत्र सतवीर वासी पंच विहार कालौनी जिला फिरोजाबाद उतर प्रदेश को क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम नें रौनक होटल पिन्जोर से इनोवा गाडी चोरी के मामलें में गिरफ्तार किया गया । जिस आरोपी को पेश अदालत 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया तो मामलें में चोरी की हुई कार को बरामद कर सके औऱ मामलें में अन्य सलिंप्त आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके ।

इनोवा कार चोरी मामलें में आरोपी को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 01 अप्रैल : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह नें जिला पंचकूला में चोरी की वारदातों पर काबू करनें हेतु सख्त निर्देश दिए गये है जिन निर्देशो के तहत क्राईम ब्राचं सेक्टर 19 इन्सपेक्टर कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में पिन्जोर से इनोवा कार चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विकास कुमार पुत्र सतवीर वासी पंज विहार कालौनी जिला फिरोजाबाद उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 22.06.2022 को शिकायतकर्ता सौरभ गुप्ता वासी विश्वकर्मा कालौनी पिन्जोर नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 18.06.2022 को शाम के करीब 7.00 बजे उसके ड्राईवर नें इनोवा कार को रौनक होटल के सामनें खडी की थी और दिनांक 22.06.2022 को देखा तो गाडी वहां पर नही मिली जिस गाडी को किसी अन्जान व्यकित नें चोरी कर लिया । जिस बारे थाना पिन्जोर में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी कार्रवाई क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें मे क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम नें आरोपी को कल दिनांक 31 मार्च को  आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

मन्दिर से पीतल व तांबा के बर्तन चोरी मामलें में 2 गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 01 अप्रैल : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी कालका अजीत सिंह के नेतृत्व में कालका भैरव की सैर बाला जी मन्दिर से पीतल व तांबा के बर्तन चोरी करनें के मामलें मे 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियों की पहचान कार्तिक पिपलानी पुत्र स्व. श्री भरत भूषण वासी अहाता बसीर कालका तथा करण भंगालिया पुत्र संजय कुमार वासी खिल्ला कालौनी कालका के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 29.03.2023 को शिकायतकर्ता राजेश सिंगला वासी सेक्टर 15 पंचकूला नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि वह बाला जी त्रिर्मिति धाम न्यास कालका भैरव की सैर कालका में ट्रस्ट का स्थाई सदस्य है और दिनांक 24.03.2023 को बाला जी मन्दिर से 2 थाल पीतल व 1 थाल तांबा के नामालूम व्यकित चोरी करके ले गये । जब मन्दिर के सीसीटीवी फुटेज चैक किया तो पता चला कि दो व्यकित चोरी करके ले जा रहे थे । जिस बारे थाना कालका में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए मन्दिर में चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें दोनो आरोपियो को कल दिनांक 31 मार्च को गिऱप्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

मन्सा देवी मन्दिर में पार्किंग से कार के शीशे तोडकर चोरी की वारदात में 2 आरोपी काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 01 अप्रैल : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा मन्सा देवी में पार्किंग में खडी कार के शीशे तोडकर चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियों की पहचान राहूल पुत्र राम मेहर वासी झुग्गी न्यु इन्द्रिरा कालौनी मनीमाजरा चण्डीगढ तथा बबलू उर्फ नन्हे पुत्र ओंम प्रकाश वासी गांधी कालौनी भैंसा टिब्बा सेक्टर 4 मन्सा देवी पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 26.03.2023 को पीडित तलेन्द्र राणा वासी दरियापुर सहारनपुर नें पुलिस को सूचना दी कि वह अपनें परिवार के साथ माता मन्सा देवी मन्दिर में दर्शन के लिए आया था औऱ गाडी को मन्सा देवी पार्किंग में गाडी को खडा करके माता के दर्शन के लिए चला गया जब दर्शन करनें के बाद वापिस आए देखा तो गाडी को सीसा टुटा हुआ था और अन्दर से सारा समान बिखरा हुआ था और गाडी के अन्दर रखे हुए 9000/- राशि गायब मिली । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स की धारा 379 के तहत थाना मन्सा देवी में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम नें मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी व अन्य उपकरण की सहायता से वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से चोरी की हुई राशि बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजे गये ।

सीवरेज के निर्माण कार्य को लेकर हुआ हुआ विवाद, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

निर्माण कार्य के दौरान रास्ते की उचित व्यवस्था का आश्वासन दिया गया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  01 अप्रैल :

हल्का रादौर वार्ड नंबर 19 के ससोली व खेड़ी गांव में के लोगों ने उस समय हंगामा कर दिया जब पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों व निर्माण कार्य के ठेकेदार द्वारा 25 फुट की खाई सड़क के बीचोबीच खोद दी गई।

गाँव के लोगों का कहना है कि इस प्रकार निर्माण कार्य करने से आवागमन बाधित होगा। इस दौरान सड़क पर बैठ कर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट कर्मवीर बुटर, किसान यूनियन व ग्रामीणों द्वारा स्थानीय प्रशासन व सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।

आम आदमी पार्टी नेता कर्मवीर ने बताया कि इस क्षेत्र में पिछले डेढ़ साल से सीवरेज का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा था जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन को शिकायत भी दी गई थी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि 2 दिन पहले शहर के मेयर व विधायक ने आनन-फानन में सीवरेज का काम पुनः शुरू कर दिया। इस दौरान ठेकेदार द्वारा 25 फुट गहरा गड्ढा बना कर छोड़ दिया गया जिससे आवागमन बाधित हो रहा था।

 मामले का संज्ञान लेते हुए मौके पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी पहुंचे और पब्लिक हेल्थ व ठेकेदार के खिलाफ थाना फर्कपुर में शिकायत दर्ज करवाई गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार व एक्सईएन पीडब्ल्यूडी तथा पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के एसडीओ व एसएचओ थाना पहुंचे और मामले को शांत करवाने का प्रयास किया गया।

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने गांव के लोगों को आश्वासन दिया कि 4 महीने के भीतर सीवरेज का कार्य पूर्ण हो जाएगा और आवागमन बाधित न हो इसके लिए रास्ते की उचित व्यवस्था की जाएगी। 

YPSS द्वारा युवा बचाओ रैली निकाली गई

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  01 अप्रैल :

युवा परिवार सेवा समिति(YPSS) के युवाओं ने युवा बचाओ अभियान के तहत OTT व सोशल प्लेटफार्म पर चलने वाले अश्लील,हिंसक व नशे को प्रमोट करने वाले कंटेंट पर रोक लगाने की माँग की गई।

इस रैली में भारी संख्या में युवकों ने भाग लिया और सरकार से जल्द से जल्द सिनेमैटोग्राफी एक्ट1952 में संशोधन कर OTT व सोशल प्लेटफॉर्म्स पर एक नया सेंसर बोर्ड बनाने की मांग की।

युवा परिवार सेवा समिति के महासचिव डॉ. राजवीर जी ने कहा कि भारतीय संस्कृति को छिन्न-भिन्न करने के उद्देश्य से बॉलीवुड के एक वर्ग द्वारा कई दशकों से अश्लीलता, हिंसा व नशा परोसा जा रहा था। लेकिन यदि इस पर थोड़ी बहुत लगाम आज भी लगी हुई थी तो उसका कारण सेंसर बोर्ड था।बॉलीवुड लगातार इस कोशिश में लगा हुआ था कि किसी तरह इस आखिरी बची हुई मर्यादा की दीवार को भी गिराया जाए ताकि वो अपनी फिल्मों को बेचने और लोकप्रिय बनाने के लिए किसी भी हद को पार कर जाए और इनकी सालों की कोशिशें अब कामयाब हो चुकी हैं। वेब सीरीज़ ऐसी ही फ़िल्मों को कहा जाता है जो बिना किसी सेंसर बोर्ड की चेकिंग के सीधे तौर पर मोबाइलों तक पहुँचाई जा सकती हैं।

आज फ़िल्मों और वेब सीरीज़ के लिए OTT प्लेटफॉर्म्स जैसे कि एमएक्स प्लेयर, नेटफ़्लिक्स, एमेजॉन प्राइम, हॉटस्टार इत्यादि काफी ऐसे प्रचलन हैं कि मोबाइल्स के माध्यम से इनकी पहुंच हर घर और व्यक्ति तक हो गई है। इन प्लेटफॉर्म्स पर कोई सेंसर बोर्ड ना होने के कारण बेहद अश्लील, हिंसक व नशे को प्रमोट करने वाला कंटेंट परोसा जा रहा है। जिसका सीधा असर भारतीय संस्कृत, सभ्यता और मूल्यों पर पड़ रहा है।इसलिए देश के ज़िम्मेदार युवा होने के नाते उन्होंने कहा कि देश के नौजवानों के मन में ज़हर भरने वाले ऐसे अश्लील और हिंसक कंटेंट पर रोक लगाई जाए।

इस मौके पर युवा परिवार सेवा समिति की ओर से स. जसबीर सिंह, कुल्विंदर  परहार, कुलवंत जी, पवन शर्मा,  डॉ. मेघम शर्मा, अमन प्रभाकर, अमन खोखर व गुरुमेल सिंह भी मौजूद थे।

आज की पढ़ाई कल के भविष्य का पथ तय करेगी : अशोक राणा 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  01 अप्रैल :

राजकीय माध्यमिक विद्यालय बलाचौर खंड छछरौली के मुख्य अध्यापक रजनीश ने जानकारी देते हुए बताया कि आज विद्यालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसको लेकर स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी अशोक राणा ने शिरकत की उनके साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर मदनपाल साथ रहे।

खंड शिक्षा अधिकारी छछरौली अशोक राणा ने परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद बच्चों को संबोधित किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया,उन्होंने कहा कि सरकारी विधालयो में पढ़ रहे बच्चे अच्छा प्रर्दशन कर रहे है,विधालय परिसर में सफाई की अच्छी व्यवस्था है।

इस अवसर पर एसएमसी प्रधान श्रीमती नीतू, अध्यापक सुनील कुमार, सतिंद्र, लालचंद, जगमाल प्रमोद कुमार, शीला,यशोदा, गीता,प्रवीण,शोभा,एसएमसी सदस्य व बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।