पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन नारायणगड हलके के लखनौरा गाँव के प्राचीन काली माता के मन्दिर में दर्शन किया

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी नारायणगड हलके के लखनौरा गाँव के प्राचीन काली माता के मन्दिर में दर्शन करने पहुँचे ओर कहा सरकार बेख़बर है इस प्राचीन मन्दिर के इतिहास से

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला  01 अप्रैल :

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी नारायणगड हलके के लखनौरा गाँव के प्राचीन काली माता के मन्दिर में दर्शन करने पहुँचे ओर पुजा अर्चना करने के बाद माता को चुनरी चडाई  ओर कहा सरकार बेख़बर है इस प्राचीन मन्दिर के इतिहास से इस मन्दिर में आये दिन लोगों को चमत्कार बहुत दिखते है गाँव के लोग जिन्होंने यहाँ माँ काली के जो चमत्कार देखें है वो कहते है कई बार मन्दिर में ज्योत जलाना भूल  गये तो माँ के चमत्कार से सुबह 4 बजे अपने आप ज्योत जगने लग जाती है।

अभी पिछले दो साल में भी बहुत चमत्कार हुए हैं मन्दिर में रात को 8 बजे माँ काली ने चमत्कार दिखाये । लोग कहते है आसमान से ज्योत जगती आई ओर पुरे मन्दिर में प्रकाश दिखने लगा यहाँ के गाँव वालों का कहना है हमें कई बार माता के चरण मिटी लगे हुए दिखाईं दिये है।

चमत्कारी है वट वृक्ष, देता है मोक्ष, करता है मनोकामना पूर्ण। Vat tree
वट वृक्ष में समा गई थी

यहाँ पर वट वृक्ष लगा है उसको देवी का रुप मानते है माँ वट वृक्ष में समा गई थी

यहाँ गाँव वालों की एक मानता है सारे गाँव वाले पैसे इकट्ठे कर के दशहरे की दिन माँ काली को बकरी चडाते है ओर बाद में बकरी को गाँव में छोड़ देते है

हिन्दू मंदिरों में शिव- भाग -४- स्थावर लिंगों का वर्गीकरण तथा स्वयंभू लिंग  प्रतिमाएं - Indic Today
स्वयं भू शिव लिंग

यहाँ मन्दिर में स्वयं भू शिव लिंग है

हज़ारों वर्ष पहले यहाँ पर मन्दिर में हज़ारों साधुओं ने कई वर्षों तक माँ काली की पुजा की थी, धन्ना जाट (   धन्ना भगत )   ने यहाँ कई वर्षों तक लखनौरा गाँव में माँ काली के मन्दिर में पुजा की थी जिससे माँ काली  धन्ना भगत की पुजा से प्रसन्न हो कर दर्शन दिये थे साथ में पूर्व चेयरमैन सोहन लाल गुजर देवी नगर व अन्य थे