पूर्व सांसद सत्यपाल जैन  ने गृहमन्त्री को पत्र लिखा


विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 18 मार्च :

 चण्डीगढ़ के पूर्व सांसद श्री सत्य पाल जैन ने केन्द्रीय गृहमन्त्री श्री अमित शाह से निवेदन किया है, कि वे चण्डीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों से, केन्द्र सरकार द्वारा चण्डीगढ़ प्रशासन के कर्मचारियों को केन्द्रीय वेतनमान देने के निर्णय को शीघ्र अति शीघ्र लागू करवायें।

गृहमन्त्री  अमित शाह को लिखे एक पत्र में जैन ने कहा कि गृहमन्त्री जी ने पिछले वर्ष 27 मार्च को चण्डीगढ़ में यह घोषणा की थी कि भविष्य में चण्डीगढ़ प्रशासन के कर्मचारियों पर केन्द्रीय वेतनमान लागू होंगे, हालांकि पंजाब सरकार ने इसका कड़ा विरोध किया था परन्तु बाद में इसका नोटिफिकेषन भी जारी कर दिया गया, उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के इस निर्णय का चण्डीगढ़ के कर्मचारियों ने भरपूर स्वागत एवं समर्थन किया था।

 जैन ने कहा कि गृहमन्त्री जी की घोषणा के लगभग 1 वर्ष बाद भी विभिन्न कर्मचारी संगठन इस के लागू होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जैन ने अपने पत्र के साथ शहर के विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा इस सम्बंध में दिये गये विभिन्न मांग पत्र भी गृहमन्त्री को भेजें हैं, जैन ने आशा  व्यक्त की कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय इस विषय पर जल्दी आवश्यक  दिशा  निर्देष जारी करेगा।

उन्होंने कहा कि यह वेतनमान लागू होने से शहर के हजारों कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा, जिसके लिये वे सदैव गृहमन्त्री जी के आभारी रहेंगे।

राजस्थान में 19 नये जिलों की घोषणा से चुनाव में भाजपा को चुनौती

वसुंधरा और गहलोत की सियासी अदला-बदली में राजस्थान को क्या मिला? - what  rajasthan got in oscillating leadrship of vasundhara raje and ashok gehlot  - AajTak
भाजपा वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करके चुनाव नहीं लड़ना चाहते

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, सूरतगढ़ – 18 मार्च :

राजस्थान में 19 नए जिले और तीन नए संभाग बनाने की घोषणा करके मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो चुनाव से पहले मास्टर स्ट्रोक मारा है। उसका न राजनीतिज्ञों को अनुमान था न पत्रकारों को अनुमान था।कोई भी सोच नहीं सकता था कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 19 जिलों की घोषणा कर सकते हैं।सभी दो तरह के अनुमान लगा रहे थे। एक अनुमान था कि चुनावी वर्ष में जब कुछ महीने बाकी है तब जिलों की घोषणा करके अशोक गहलोत लोगों के कोप का शिकार होना नहीं चाहेंगे। दूसरी सोच यह थी कि घोषणा पांच छह जिलों की हो सकती है लेकिन राजस्थान के इतिहास में जिलों से संबंधित यह बहुत बड़ी और ऐतिहासिक घोषणा हो गई।

निश्चित रूप से जिलों की इस घोषणा के पीछे अशोक गहलोत का मकसद आगामी विधानसभा चुनाव भी रहा है। जिन क्षेत्रों में जिले बनाए गए हैं वहां पर अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग और आदिवासी क्षेत्र की सीटें आदि नजर में रखे गए। यह वर्ग विशेष के लोग वोटों की बहुत बड़ी पूंजी होते हैं।

  • राजनीतिक रिपोर्टर राजनैतिक धुरंधर और भारतीय जनता पार्टी के लोग शान बखारा करते रहे हैं कि 2023 के चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा। कांग्रेश को केवल 25-30 सीटें ही मिलेंगी। भारतीय जनता पार्टी को यह गुमान क्यों हो रहा था? कांग्रेस सरकार को फेल बताया जा रहा था। भारतीय जनता पार्टी के पास प्रचार करने वाले लोगों की संख्या बहुत है और हो सकता है कि खुद भाजपा ने ही यह मान लिया हो कि आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 150 के करीब सीटें मिल जाएंगी। कांग्रेस को तो 25-30 सीटों से ज्यादा देने का विचार भाजपा के अंदर नहीं रहा।
  • कांग्रेस खुद ने कभी अपनी पार्टी को कमजोर नहीं बताया।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अनेक बार दोहराया कि 2023 में फिर से कांग्रेस की सरकार आने वाली है और स्पष्ट बहुमत से आने वाली है।

हो सकता है कि अशोक गहलोत भी राजनीतिक दृष्टि से यह घोषणाएं करते रहे हो लेकिन 19 जिलों की जो घोषणा हुई है वह कमतर नहीं आंकी जा सकती। उसका व्यापक असर होगा। 19 जिला मुख्यालय जो घोषित हुए हैं उनके आसपास के क्षेत्रों की विधानसभा सीटों पर जोरदार असर कांग्रेस पार्टी का रहेगा। जो लोग और भारतीय जनता पार्टी के लोग दावा करते रहे हैं कि कांग्रेस को 25- 30 सीटों से ज्यादा नहीं मिलेंगी,यह कपोल कल्पित घोषित हो जाएगा।

जिलों की घोषणा से राजनीति में तूफान आने वाला है उसे समझा जाना चाहिए। अशोक गहलोत ने इन जिलों की घोषणा करके राजस्थान में कांग्रेस को इतना मजबूत कर दिया है और इस स्थिति में ला दिया है कि वह भारतीय जनता पार्टी को कड़ी टक्कर दे सके। आने वाले चुनाव में अशोक गहलोत के पास में इन जिलों की घोषणा का भी बहुत बड़ा प्रचार तंत्र होगा।

भारतीय जनता पार्टी के पास में चुनाव लड़ने के लिए मोदी जी का चेहरा होगा। भाजपा के नेता वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करके चुनाव नहीं लड़ना चाहते। राजस्थान में वसुंधरा राजे को हटाकर भी चुनाव नहीं लड़ा जा सकता। कांग्रेस सरकार द्वारा 19 जिलों की घोषणा के बाद में भारतीय जनता पार्टी के हाईकमान नेताओं को अब विचार करना होगा कि क्या अकेले नरेंद्र मोदी के चेहरे से राजस्थान का चुनाव जीत पाएंगे? भारतीय जनता पार्टी के लिए निश्चित रूप से एक खतरा पैदा हो गया है और यह खतरा अशोक गहलोत ने पैदा किया है। आने वाले चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को बहुत गंभीरता के साथ में फैसला करना होगा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए ही क्या चुनाव में सफलता मिल सकेगी?

चंडीगढ़ में अब मेट्रो के साथ हाई-डिमांड बस कॉरिडोर घटाएंगे जाम

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीजीआई से आईएसबीटी, सेक्टर 5, पंचकूला तक 12 किमी लंबा हाई डिमांड बस कॉरिडोर बनाया जाएगा। दूसरी ओर पीजीआई/डड्डु माजरा से आईएसबीटी, जीरकपुर तक 17 किमी लंबा, आईएसबीटी 17 से आईएसबीटी खरड़ तक 19 किमी लंबा बस कॉरिडोर, आईएसबीटी 43 से आईएसबीटी, सेक्टर 5 तक 16 किमी लंबा कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव है।

चंडीगढ़ प्रशासन की प्लानिंग; रेल अंडरब्रिज पर भी काम शुरू करने की तैयारी |  Metro and bus corridors project for Chandigarh and Panchkula discussed in  recent meeting of Haryana CM Manohar Lal

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 18 मार्च :

भले ही मेट्रो को चंडीगढ़ में लाने की तैयारी की जा रही है लेकिन शहर को पूरी तरह से खोदना ना पड़े और इसके लिए ट्रैफिक जाम की स्थिति को सुधारने के लिए ट्राईसिटी में 7 ‘हाई-डिमांड बस कॉरिडोर’ की योजना पर काम चल रहा है। इन कॉरिडोर से शहर के महत्वपूर्ण व व्यस्त संस्थानों (स्थानों) को जोड़ा जाएगा। जानकारी के मुताबिक ये कॉरिडोर ऐसे रूट होंगे, जहां लोगों को सबसे ज्यादा ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है। इन जगहों पर बस फेरे बढ़ाने की योजना है. हर 10 मिनट के बाद रियल टाइम डिस्प्ले के साथ बस आएगी।

जानकारी के मुताबिक यह कॉरिडोर्स वह रुट होंगे जहां लोगों को सबसे ज्यादा ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है। इन जगहों पर बसों के ट्रिप बढ़ाए जाने की प्लानिंग है। हर 10 मिनट बाद रियल-टाइम डिस्प्ले के साथ बस आएगी।

वहीं प्रशासन ने कुछ ऐसी अन्य जगहों को भी चिह्नित किया है, जहां भारी ट्रैफिक होती है। यहां धीरे-धीरे मिनी-बसों को शुरू किया जाएगा। हर 10 मिनट में यहां से बस निकलेगी। उम्मीद जताई गई है कि लोग अपने निजी वाहनों की जगह बसों में सफर करने को प्राथमिकता देंगे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 12 किलोमीटर लंबा हाई डिमांड बस कॉरिडोर PGI से ISBT, सेक्टर 5, पंचकूला तक बनाया जाएगा। वहीं दूसरा कॉरिडोर PGI/डड्‌डूमाजरा से ISBT, जीरकपुर तक 17 किलोमीटर, ISBT 17से ISBT खरड़ तक 19 किलोमीटर लंबा बस कॉरिडोर, ISBT 43 से ISBT, सेक्टर 5 पंचकूला तक 16 किलोमीटर कॉरिडोर बनाए जाने का प्रस्ताव है।

इसके अलावा ISBT, सेक्टर 87 मोहाली से मनसा देवी कॉम्प्लेक्स तक 24 किलोमीटर का कॉरिडोर भी प्लांड किया गया है। इसी तरह ISBT 43 से न्यू चंडीगढ़ तक 21 किलोमीटर का बस कॉरिडोर और ISBT खरड़ से ISBT जीरकपुर के बीच 12 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर प्लांड है।

वहीं प्रशासन का बस ट्रांसपोर्ट सिस्टम को और मजबूत करने के लिए मनीमाजरा और ISBT, सेक्टर 87 में नए बस टर्मिनल्स का भी प्रस्ताव है। मौजूदा समय में सेक्टर 17 और सेक्टर 43 समेत सेक्टर 5 में बस टर्मिनल्स हैं। वहीं प्रशासन का रायपुर कलां, खुड्‌डा लाहोरा के पास और धनास के पास CTU बस डिपो बनाए जाने का प्रस्ताव है।

मौजूदा समय में ट्रांसपोर्ट से जुड़े भारी गाड़ियां सेक्टर 26 ट्रांसपोर्ट एरिया से गुजरती हैं। भारी वाहनों (ट्रक, टैंपो आदि) के चलते इस एरिए पर काम करने की जरूरत पाई गई है। ऐसे में बड़ी ट्रांसपोर्ट गाड़ियों और सामान्य ट्रैफिक को अलग करने की दिशा में भी विचार चल रहा है। भारी गाड़ियों के लिए दरिया गांव, सेक्टर 56 के पास और सेक्टर 103 मोहाली में माल ढुलाई परिसर बनाए जाने की संभावना है।

प्रशासन के नए मोबिलिटी प्लान में रेल अंडरब्रिज को लेकर भी प्रस्ताव है। तीन अंडरब्रिज में एक मनीमाजरा स्थित रेलवे कॉलोनी के पास दरिया रोड पर मौली जागरां रोड की तरफ, एक बलटाना और एक आदर्श नगर, मनीमाजरा में चंडीगढ़ रेलवे क्रॉसिंग पर होगा। बता दें कि मौजूदा समय में रेल अंडरब्रिज मॉर्डन हाउसिंग कॉम्प्लेक्स, मनीमाजरा, विकास नगर के पास और इंडस्ट्रियल एरिया में CTU डिपो के पास है।

शहर में प्रमुख ट्रैवल कॉरिडोर्स में दक्षिण मार्ग है जिसमें सेक्टर 25 और सेक्टर 38 से ट्रिब्यून चौक, ग्रेन मार्केट चौक से सेक्टर 47 का विकास मार्ग, सेक्टर 43 जंक्शन से सेक्टर 66 का पूर्व मार्ग, सेक्टर 8 और 18 से हाउसिंग बोर्ड चौक तक मध्य मार्ग हैं। वहीं रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस(RITES) की रिपोर्ट में सामने आया है कि चंडीगढ़ की अहम भीड़ वाली सड़कों पर निजी वाहनों का प्रतिशत काफी ज्यादा है। एजेंसी ने यह भी कहा था कि निजी वाहनों का प्रतिशत 79 प्रतिशत से 90 प्रतिशत और बसों का काफी कम 0.4 से 2.6 प्रतिशत है।

बता दें कि हाल ही में चंडीगढ़ प्रशासन समेत पंजाब और हरियाणा सरकार द्वारा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम (MRTS) को मंजूरी मिल गई थी। शहर में बढ़ती ट्रैफिक से लगने वाले जाम की स्थिति से निपटने के लिए मेट्रो के प्रस्ताव पर दोनों राज्यों और चंडीगढ़ के बीच सहमति बनी है। अब केंद्र से मंजूरी का इंतजार है।

अमृतपाल की गिरफ्तारी पर पंजाब के सीएम व डीजीपी को एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया करेगा सम्मानित : शांडिल्य

  • वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर अमृतपाल के खिलाफ पंजाब के गृह सचिव ने डीजीपी पंजाब को दिए थे कार्रवाई के आदेश
  • एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य दो बार दे चुके थे पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को गिरफ्तार करने व हथियार जब्त करने को लेकर ज्ञापन
  • पंजाब सरकार को फ्रंट ने दिया था अल्टीमेटम, दो दिन के भीतर अमृतपाल गिरफ्तार न हुआ तो हाईकोर्ट में दायर करेंगे जनहित याचिका, अमृतपाल की गिरफ्तारी को बताया संविधान, कानून व तिरंगे का सम्मान

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 18 मार्च :

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सहयोग से आखिर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व पंजाब पुलिस ने पंजाब के अमन और शांति को बरकरार रखने के लिए खालिस्तानी मुहिम चलाने वाले व पंजाब में युवाओं को हथियार उठाकर माहौल खराब करने की साजिश रचने वाले व संविधान, कानून व तिरंगे को चुनौती देने वाले और 23 फरवरी को अजनाला थाने में पुलिस पर हमला कर थाने पर कब्जा करने वाले अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। जो पंजाब व देश के लिए राहत भरी खबर है। जिसके लिए केंद्र, पंजाब सरकार व पंजाब पुलिस बधाई की पात्र है। उपरोक्त शब्द पत्रकारों से बातचीत करते हुए एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहे। शांडिल्य ने आज तिरंगा यात्रा निकाली और खुशी जाहिर की और पंजाब में खालिस्तान बनाने की मांग करने वाले अमृतपाल सिंह की घेराबंदी कर उसे कानून की ताकत दिखाते हुए पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसको लेकर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया भगवंत मान व डीजीपी पंजाब को पंजाब गौरव अवार्ड व ब्रेव मेन अवार्ड से सम्मानित करेगी। वीरेश शांडिल्य ने अमित शाह जिंदाबाद, मोदी सरकार जिंदाबाद, पंजाब पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए, भारत माता की जय के नारे लगाए, पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव जिंदाबाद के नारे लगाए।

शांडिल्य ने बताया कि 3 मार्च को उन्होंने पंजाब के सीएम को शिकायत सौंपी थी कि अजनाला थाने की घटना के बाद और पंजाब पुलिस पर हमले के बाद पुलिस का मनोबल गिरा है। इसलिए खालिस्तान की मुहिम चलाने वाले अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किया जाए। और सीएम ने इस पर गृह सचिव वीरेंद्र शर्मा को कार्रवाई के आदेश दिए। वीरेंद्र शर्मा ने इस पर तुरंत पंजाब के डीजीपी को कारवाई के आदेश दिये और अब डीजीपी ने डायरेक्टर इंवेस्टिगेशन ब्यूरो को अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए थे ।वीरेश शांडिल्य ने 4 दिन पहले पंजाब सरकार को आगाह था कि यदि पुलिस अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार नहीं करती तो उनका एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करेगा। लेकिन आज पंजाब पुलिस ने खालिस्तान की मुहिम चलाने वाले और पंजाब में हिंदू सिख भाईचारे में जहर घोलने की साजिश रचने वाले अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किया। जिससे आम आदमी में खुशी है। शांडिल्य ने कहा कि वह दो बार पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को मिले और ज्ञापन दिया कि अमृतपाल सिंह आईएसआई का एजेंट है। पाकिस्तान के आतंकवादियों का साथी है और जगतार सिंह हवारा जैसे आतंकवादी उसके साथ है। इसलिए अमृतपाल सिंह के साथ चल रहे तमाम हथियारबंद लोगों को गिरफ्तार करने, उनके हथियार कब्जे में लेने और लाइसेंस रद्द करने की मांग शांडिल्य ने लगातार की।

आज शांडिल्य ने भारतीय तिरंगे उठाकर पंजाब पुलिस को सलाम किया। केंद्रीय गृह मंत्री को सलाम किया। जो उन्होंने पंजाब की अमन और शांति को बचाने के लिए पंजाब में पैरामिलिट्री फोर्स भेजी। उन्होंने कहा कि उनका एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया पंजाब पुलिस के साथ है और साथ ही उन्होंने कहा कि अमृतपाल सिंह को तिहाड़ जेल में रखा जाए और अमृतपाल सिंह जैसे देशद्रोही जिंदा रहने के लायक नहीं है। इसे मौत के घाट उतार दिया जाए। आज सैकड़ों सदस्यों ने तिरंगा लेकर जीटी रोड पर प्रदर्शन किया।

इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक शुरू

  • लोकतंत्र की मजबूती के लिए निष्पक्ष और स्वतंत्र मीडिया जरूरी : चेतन सिंह जोडेमाजरा
  • : लोकतंत्र की मजबूती के लिए निष्पक्ष और स्वतंत्र मीडिया जरूरी : चेतन सिंह
  • जोडेमाजरा सरकारों को पत्रकारों की समस्याओं पर ध्यान देने की जरूरत : श्री निवास रेड्डी

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़(ब्यूरो) –18 मार्च :

चंडीगढ़-इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन (आईजेयू) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चंडीगढ़ के किसान भवन में शुरू हो गई है।  इस बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर पंजाब के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री चेतन सिंह जोड़माजरा शामिल हुए। इस बैठक में इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास रेड्डी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार अमर देवलापल्ली, पूर्व अध्यक्ष एसएन सिन्हा, स्क्राइब न्यूज़ मैगज़ीन के संपादक सुरेश अलापति और संगठन के राष्ट्रीय महासचिव बलविंदर सिंह जम्मू सहित देश के 20 राज्यों से 100 से ज्यादा नामी पत्रकार पहुंचे हैं।  जिन्होंने पत्रकारिता को बचाने के लिए अपने विचार साझा किए।पंजाब के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री चेतन सिंह जोड़मजरा ने कहा कि अच्छे समाज के निर्माण में मीडिया की अहम भूमिका होती है।  इसलिए लोकतंत्र की मजबूती के लिए मीडिया का निष्पक्ष और स्वतंत्र होना जरूरी है। समाज में चल रही वास्तविक गतिविधियों को लोगों के सामने प्रस्तुत करना भी मीडिया की पहली जिम्मेदारी है। 

उन्होंने कहा कि आजकल सोशल मीडिया पर फेक न्यूज अक्सर समाज में अराजकता फैलाने का काम करती है। उन्होंने पत्रकार समाज से सोशल मीडिया पर चल रहे दुष्प्रचार को देखते हुए समाज के सामने वास्तविक तस्वीर पेश करने की अपनी जिम्मेदारी निभाने की अपील की ताकि लोकतंत्र को मजबूत किया जा सके.  उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में पत्रकार समुदाय को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।  इनके समाधान के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान से अवश्य संपर्क करेंगे।

इंडियन जर्नलिस्ट्स यूनियन (आईजेयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास रेड्डी ने कहा कि आज के समय में पत्रकारों को तरह-तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।  वेतन बोर्ड केवल प्रिंट मीडिया के पत्रकारों को दिया जाता है, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को इससे दूर रखा गया है। उन्होंने कहा कि पत्रकार 24 घंटे जनता की सेवा में है, लेकिन सरकार द्वारा पत्रकारों के हित में कुछ नहीं किया जा रहा है। श्री रेड्डी ने कहा कि सरकारों को पत्रकारों की समस्याओं पर ध्यान देने की जरूरत है।  पूर्व अध्यक्ष एसके सिन्हा ने कहा कि आज के समय में हर कोई मीडिया पर नियंत्रण करना चाहता है, जहां सरकारें मीडिया को दबाने लगी हैं। वहीं कुछ पूंजीपति घरानों ने मीडिया का स्वामित्व हासिल कर मीडिया पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने कहा कि अच्छे समाज के निर्माण के लिए मीडिया का स्वतंत्र होना जरूरी है।इंडियन जर्नलिस्ट्स यूनियन के महासचिव व प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व सदस्य बलविंदर सिंह जम्मू, पंजाब एंड चंडीगढ़ जर्नलिस्ट्स यूनियन के अध्यक्ष बलवीर सिंह जंडू, डॉ.  प्यारे लाल गर्ग ने भी आज के दौर में मीडिया की समस्याओं पर प्रकाश डाला।

इस मौके पर संगठन के उपाध्यक्ष जय सिंह छिब्बर, कोषाध्यक्ष बिंदु सिंह, चंडीगढ़ व हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष राम सिंह बराड़, ट्रिब्यून कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अनिल गुप्ता, संदीप शर्मा सहित अन्य ने भी विचार रखे।

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान ने बदली प्रदेश की राजनीतिक हवा-घोड़ेला

  • आगामी चुनावों में बहुमत से सरकार बनाएगी कांग्रेस

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 18 मार्च :

बरवाला से पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला ने कहा कि कांग्रेस की ओर से निकाली जा रही हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा अभियान से प्रदेश की राजनीतिक हवा पूरी तरह से बदल गई है। इस यात्रा को मिल रहे अपार जनसमर्थन व जन समुदाय के सहयोग से यह लगभग तय हो गया है कि आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों में कांग्रेस देश व प्रदेश में बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।

पूर्व विधायक घोड़ेला शनिवार को हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के नौंवे चरण के दौरान हलकावासियों से रूबरू हो रहे थे।यात्रा के नौवें चरण की शुरूआत ढाणी प्रेम नगर से हुई। जहां पर ग्रामीणों ने पूर्व विधायक का फूल मालाओं व पगड़ी पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके उपरांत यह यात्रा बरवाला शहर ब्राह्मण धर्मशाला से नई अनाज मंडी, सरसौद व धिकताना पहुंची जहां जगह जगह ग्रामीणों ने पूर्व विधायक का अभूतपूर्व स्वागत किया।

पूर्व विधायक घोड़ेला ने कहा कि हलकावासियों ने उन्हे जो मान सम्मान दिया है, वे उसे कभी नहीं भूलेंगे और समय आने पर इसका सूद सहित लौटाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों से आज लोग तंग आ चुके हैं और उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कार्यकाल याद आ रहा है। लोग आज भी उनके समय में हुए विकास कार्यों का याद कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद हलके का वही स्वर्णीय दौर वापस लौटेगा और हलके में विकास कार्यों की कोई कोर कसर नहीं रहेगी।

इस मौके पर उनके साथ रामफल कुंडू, कर्मपाल हुड्डा सरपंच, अजीत चेयरमैन, मास्टर कृष्ण लौरा, अजीत प्रधान, जयवीर सहरावत, जसवीर खरड़, रणबीर भडाना, महेंद्र चेयरमैन, मोहर सिंह, राकेश मय्यड़, सुंदर हुड्डा, सुखवीर यादव, उपेंद्र खरकड़ी, डॉ रामदहिया, गोविंद मिर्जापुर, सचिन पूनिया, संदीप राजली, रणबीर लाडवा, नरेश राजली, बलजीत सैन, जयकरण सिगड़, ईश्वर, बलवंत सिगड़, रामकुमार कुहाड़, अनिल सेठ, प्रकाश सरपंच, पृथ्वीघोड़ेला, ठंडु तलवंडी, सतीश खरड़, प्रेम गंगवा, रमेश सोनी मिरकां, विपुल शर्मा, कुलदीप लाडवा, उमेद मिर्जापुर, मास्टर सूबेसिंह लाडवा, सुनील शर्मा मिर्जापुर, सतबीर शर्मा, श्रवण सैनी मिर्जापुर, अजीत पहल, रामकुमार किरोड़ीवाल मताना, वकील बुगाना, बंसीलाल सांचला, कृष्ण आइतान, राममेहर पूर्व सरपंच, राजेश राजली, राजेश लुदास, फूल सिंह, दरिया सिंह किरतान, राजेंद्र टाक गंगवा, नरेश राजली, पवन राजली, बलवान राठी, चंद्रभान बिडानिया खेडी, सोमनाथ भाटीवाल, विरेंद्र ग्रेवाल, हकीकत जुगलान, प्रहलाद, रमेश कुमार बहबलपुर, रामकिशन, ओमप्रकाश बहबलपुर, अमरजीत तलवंडी, धर्मपाल शर्मा खरड़, सतीश सैनी, डॉ इंद्र सिंह घनघस, सुभाष खरड़, दीवान खरड़, सुंदर बगला, लीलूराम कुहाड़, भगत राम  शर्मा, कप्तान सैनी, सूबेराम धानक, रमेश सैनी, रौनक भाकर, पृथ्वी भाकर, रणबीर हुड्डा खोखा, सतबीर हुड्डा, अनिल हुड्डा, जयवीर हुड्डा, सतबीर खरकड़ी, उमेश खरकड़ी, कृष्ण सहरावत नियाणा, रमेश, सुरेश नियाणा, कर्मवीर दहिया, बनवारी सैनी, अनिल सैनी, सुखवीर झोरड़, अमरीक सरपंच, इंद्र सरपंच डाबड़ा, रणधीर नागल डाबड़ा, ललित सरपंच डाबड़ा, डॉ नेकी, हरिसिंह पंच, फकीर खरकड़ी व संदीप पूनिया सातरोड़ सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे।

जब सरकार जनता की न सुने, लाठी चलाए तो जनता की बात सुनना विपक्ष की जिम्मेदारी – दीपेंद्र हुड्डा

 कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, छछरौली – 18 मार्च :

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज यमुनानगर में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ के तहत आधा दर्जन से अधिक जनसभाओं को संबोधित कर आगामी 2 अप्रैल को होने वाले ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम का न्यौता दिया। उन्होंने कहा कि जब सत्तापक्ष जनता की बात सुनना बंद कर दे और लाठी की भाषा का इस्तेमाल करे तो फिर प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी बनती है कि वो जनता की बात सुने और बहरी सरकार के कानों तक उस आवाज़ को पहुंचाए। इसलिये नेता प्रतिपक्ष अपने सभी विधायकों के साथ जनता की आवाज सुनने के लिये प्रदेश के हर भाग में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के तहत जनता के बीच में जा रहे हैं। जहां तक संसद की बात है तो दोनों सदनों में हरियाणा से 15 सांसद चुनकर आते हैं, जिसमें 14 सांसद भाजपा के हैं और वो अकेले विपक्षी सांसद हैं। फिर भी, वो अकेले ही संसद में हरियाणा की जनता की आवाज़ को पूरी ताकत से उठाते हैं। दीपेंद्र हुड्डा ने ये भी कहा कि संसद में पहली बार ऐसा हुआ है जब सत्तापक्ष संसद को चलने नहीं दे रहा है। 

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज जगाधरी हलके के गाँव संखेड़ा, लेदाखास, शेरपुर, रादौर हलके के गाँव टोपरा कलाँ, घिल्लौर, खजुरी, दौलतपुर आदि जगहों का दौरा किया और जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा की गठबंधन सरकार लोगों की बात नहीं सुन नहीं रही है। किसान, नौजवान, मनरेगा मजदूर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, खिलाड़ियों, कर्मचारियों, बुजुर्गों और तो और बच्चों की भी अनदेखी करके उनका मान-सम्मान रौंदने का काम कर रही है। लोग इस सरकार से त्रस्त हो चुके हैं। जब भी कोई वर्ग अपनी बात कहने की कोशिश करता है तो ये सरकार उन पर लाठियां बरसाती है। जो सरकार बातचीत की बजाय लाठी की भाषा इस्तेमाल करे उसको सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है। उन्होंने आगामी 2 अप्रैल को यमुनानगर में होने वाले विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि हम हर वर्ग के मान-सम्मान के लिये लड़ेंगे। 

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जो हरियाणा देश की राजधानी दिल्ली के तीन तरफ बसा हुआ है उस हरियाणा में आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। गांवों का विकास ठप पड़ा हुआ है। हरियाणा में 9 साल में कोई बड़ी परियोजना नहीं आयी, बल्कि हमारी सरकार के समय के मंजूरशुदा बड़े प्रोजेक्ट जैसे रेल कोच फैक्ट्री, इंटरनेशनल एयरपोर्ट आदि यहां से दूसरे प्रदेशों में चले गये। यही कारण है कि हरियाणा में आज बेरोजगारी देश में सबसे ज्यादा है। इस सरकार ने हरियाणा के युवाओं को बेरोजगारी के गर्त में पहुंचा दिया है। देश में सबसे ज्यादा पेपर लीक घोटाले हरियाणा में हुए, एचपीएससी, एचएसएससी दफ्तरों में करोड़ों रुपये पकड़े गये। न सरकारी नौकरी न प्राईवेट नौकरी और तो और फौज की पक्की भर्ती की जगह अग्निवीर योजना लागू हो गयी। पहले हरियाणा से हर साल फौज में साढ़े 5 हजार की पक्की भर्ती होती थी इस बार करीब 900 भर्ती ही हुई इसमें से भी 4 साल बाद 75 प्रतिशत वापस घर आ जायेंगे। दीपेंद्र हुड्डा ने गठबंधन सरकार के भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए कहा कि हरियाणा में खुले तौर पर भ्रष्टाचार हो रहा है। बीजेपी-जेजेपी का समझौता हरियाणा के विकास के लिये नहीं बल्कि महकमें बांटकर भ्रष्टाचार करने के लिये हुआ था।

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हाथ से हाथ जोड़ो का संकल्प बताते हुए कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो यानी 36 बिरादरी के भाईचारे को आपस में जोड़ो, किसान को एमएसपी की गारंटी से जोड़ो, नौजवानों को रोजगार से जोड़ो। कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम से और बुजुर्गों को देश में सबसे ज्यादा 6000 रुपये बुढ़ापा पेंशन से जोड़ो। गरीब को पीले कार्ड, 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट व मकान से जोड़ो। हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली से जोड़ो। ओबीसी वर्ग की आय सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख से जोड़ो, हाथ से हाथ जोड़ो यानी प्रदेश के हर गाँव शहर को पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार के समय वाले विकास से जोड़ो। लोग मौजूदा सरकार से पूरी तरह त्रस्त हो चुके हैं। अब चुनावों में ज्यादा समय नहीं बचा। जनता आने वाले चुनाव में बीजेपी-जेजेपी को सत्ता से बाहर करने को तैयार है। वो बेसब्री से चुनाव का इंतजार कर रही है।

मदर मेरी चैरिटी होम द्वारा श्री गुरु रविदास मंदिर सभा नगला जागीर के सहयोग से 42 वां मुफ्त स्वास्थ्य चेकअप कैम्प आयोजित

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर –18 मार्च :

मदर मेरी चेरिटी होम समाज सेवी संस्था के द्वारा एक कदम स्वास्थ्य की ओर लक्ष्य 1000 मेडिकल कैम्प मुहिम के तहत आज 42 वा मुफ्त आँखों व दाँतो व स्वास्थ्य चेकअप कैम्प आचार्य कंवरपाल जी चैयरमैन बेगम पूरा शोध संस्थान फर्कपुर के सानिध्य में संस्था की अद्यक्षा खुशी और डायरेक्टर विक्रम सिंह व नीलम बंसल की अध्यक्षता में श्री गुरु रविदास मंदिर गांव नगला  जागीर , पाबनी रोड़ यमुनानगर में आयोजित किया गया।

शुभारंभ मुख्य अतिथि तिलक राज धीमान ज़िला प्रधान सैनिटरी मेनिफेक्चरिंग एसोसिएशन व सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ अनिल अग्रवाल एवं वशिष्ठ अतिथि डॉ एम के सहगल के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। मेडिकल कैम्प में फिलाडेल्फिया मिशन हॉस्पिटल अम्बाला सिटी के डायरेक्टर डॉ सुनील सादिक़ के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम द्वारा आँखों व जनरल चेकअप किया गया व जरूरतमंद मरीज़ो को मुफ्त दवाईया दी गई। कैम्प में मरीजों के दांतों का चेकअप जे एन कपुर डी ए वी डेंटल कॉलेज यमुनानगर की डॉक्टरों की टीम द्वारा डॉ सुमित भाटिया की अध्यक्षता में किया गया तथा मरीजों को दांतों की देखभाल के बारे में जानकारी दी गई। कैम्प में लगभग 300 मरीजों का चेकअप किया गया।

शिविर में संस्था के द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व मंदिर कमेटी व डॉक्टरों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कैम्प में सरपंच नागपाल,प्रधान दलीप कुमार,उपप्रधान नरेश कुमार, सचिव चरणदास,भगत रामेश्वर दास, गुरमीत सिंह,बलबीर सिंह, रवि कुमार, सचिन कुमार,अरुण कुमार,छोटा राम आदि उपस्थित रहे।

अच्छे साक्षात्कार के लिए संचार कौशल है बेहद जरूरी : डॉ शिवानी गुलाटी

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर –18 मार्च :

डीएवी कॉलेज फॉर गर्ल्स और पीडीपी व प्लेसमेंट सेल द्वारा साक्षात्कार से जुड़े सिद्धांतो को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया! कार्यक्रम के संयोजन में डॉ सुरिंदर कौर और डॉ रचना सोनी और डॉ मीनाक्षी सैनी के गतिशील नेतृत्व में एस्केलॉन बिजनेस सर्विसेज फॉरेनअकाउंटिंग विषय पर प्री प्लेसमेंट टॉक का आयोजन किया गया।

आज की गतिविधि केमुख्य वक्ता एमएआईएमटी से प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ शिवानी गुलाटी थे! जिन्होंने विदेशी लेखांकन पर बात की और साथ ही अवगत कराया कि साक्षात्कार के समय छात्राओं को अपने संचार कौशल एवं परिधान पर बेहद ध्यान देना चाहिए! वाणिज्य विभाग की स्टाफ सदस्य डॉ मीनू गुलाटी ने छात्राओं को साक्षात्कार कौशल से परिचित कराया।

वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सुरिंदर कौर ने कहा कि प्री-प्लेसमेंटऑफर कंपनी में इंटर्न के भविष्य को सुरक्षित करता है। यह एक आश्वासन देता हैकि उनके प्रयासों को उनके साथियों द्वारा स्वीकार किया गया है। प्री प्लेसमेंटऑफर कंपनी के लिए भी फायदेमंद होता है, क्योंकि वे अपने कार्यालय में काम करने के लिए छात्रों को काम पर रखने से पहले उनसे परिचित हो जाते हैं। इस सूचनात्मक सत्र में लगभग 60 छात्रों ने भाग लिया।

रजिस्ट्रार सहकारी समिति हरियाणा के इस नये फ़रमान से सेक्टर 20 के ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के रहने वाले लोगों पर लगभग 4 लाख का बोझ डाला लोगों में इस को ले भारी रोष : चन्द्रमोहन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला –18 मार्च :

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने रजिस्ट्रार सहकारी समिति हरियाणा के अंतर्गत जो सेक्टर 20 की ग्रुप हाउसिंग सोसायटी आती हैं उसके मामले में जो रजिस्ट्रार सहकारी समिति हरियाणा ने पत्र जारी किया है वो आम जनता  को परेशान करने वाला व ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के नियमों का उल्लंघन करने वाला है सेक्टर 20 व कई अन्य सेक्टर के निवासियों में इसको लेकर बहुत ज़्यादा रोष है जब की सेक्टर 20 के लोगों ने पुरी ग्रुप हाउसिंग सोसायटी की कनविंस डीड करवा रखी है ओर सरकार को सारा पैसा दे चुके हैं कोई बकाया नहीं है

भाई चन्द्रमोहन ने  कहा है कि रजिस्ट्रार सहकारी समिति हरियाणा ने 23-12-22 को अब नया फ़रमान जारी कर दिया है उसमें उन्होंने लिखा है कि अब व्यक्तिगत रुप से सब को कनविंस डीड करानी पड़ेगी जबकि इसकी कोई ज़रूरत ही नहीं है जब की सरकार ने  ग्रुप हाउसिंग सोसायटी का क़ानून लोगों के हित के लिए बनाया गया था अब सरकार ही उस क़ानून की अवहेलना कर रही है ओर सरकार लोगों की जेबों पर खून  पसीने की कमाई पर डाका डाल रही है

चन्द्रमोहन ने कहा इस नये सरकारी फ़रमान से लगभग हर व्यक्ति पर 4 लाख तक का बोझ पड़ जाएगा ओर सरकार को यह जारी किए गये पत्र को तुरंत प्रभाव से रद्द करना चाहिए व लोगों को पुराने क़ानून के तहत एल फार्म जारी करने चाहिए
ओर जो लोगों की ट्रांसफ़र करने के लिए फ़ाइलें रजिस्ट्रार सहकारी समिति हरियाणा के पास पेड़िग  पड़ी है उसको तुरंत प्रभाव से प्रोपर्टी को ट्रांसफ़र करना चाहिए