- आगामी चुनावों में बहुमत से सरकार बनाएगी कांग्रेस
मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 18 मार्च :
बरवाला से पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला ने कहा कि कांग्रेस की ओर से निकाली जा रही हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा अभियान से प्रदेश की राजनीतिक हवा पूरी तरह से बदल गई है। इस यात्रा को मिल रहे अपार जनसमर्थन व जन समुदाय के सहयोग से यह लगभग तय हो गया है कि आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों में कांग्रेस देश व प्रदेश में बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।
पूर्व विधायक घोड़ेला शनिवार को हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के नौंवे चरण के दौरान हलकावासियों से रूबरू हो रहे थे।यात्रा के नौवें चरण की शुरूआत ढाणी प्रेम नगर से हुई। जहां पर ग्रामीणों ने पूर्व विधायक का फूल मालाओं व पगड़ी पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके उपरांत यह यात्रा बरवाला शहर ब्राह्मण धर्मशाला से नई अनाज मंडी, सरसौद व धिकताना पहुंची जहां जगह जगह ग्रामीणों ने पूर्व विधायक का अभूतपूर्व स्वागत किया।
पूर्व विधायक घोड़ेला ने कहा कि हलकावासियों ने उन्हे जो मान सम्मान दिया है, वे उसे कभी नहीं भूलेंगे और समय आने पर इसका सूद सहित लौटाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों से आज लोग तंग आ चुके हैं और उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कार्यकाल याद आ रहा है। लोग आज भी उनके समय में हुए विकास कार्यों का याद कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद हलके का वही स्वर्णीय दौर वापस लौटेगा और हलके में विकास कार्यों की कोई कोर कसर नहीं रहेगी।
इस मौके पर उनके साथ रामफल कुंडू, कर्मपाल हुड्डा सरपंच, अजीत चेयरमैन, मास्टर कृष्ण लौरा, अजीत प्रधान, जयवीर सहरावत, जसवीर खरड़, रणबीर भडाना, महेंद्र चेयरमैन, मोहर सिंह, राकेश मय्यड़, सुंदर हुड्डा, सुखवीर यादव, उपेंद्र खरकड़ी, डॉ रामदहिया, गोविंद मिर्जापुर, सचिन पूनिया, संदीप राजली, रणबीर लाडवा, नरेश राजली, बलजीत सैन, जयकरण सिगड़, ईश्वर, बलवंत सिगड़, रामकुमार कुहाड़, अनिल सेठ, प्रकाश सरपंच, पृथ्वीघोड़ेला, ठंडु तलवंडी, सतीश खरड़, प्रेम गंगवा, रमेश सोनी मिरकां, विपुल शर्मा, कुलदीप लाडवा, उमेद मिर्जापुर, मास्टर सूबेसिंह लाडवा, सुनील शर्मा मिर्जापुर, सतबीर शर्मा, श्रवण सैनी मिर्जापुर, अजीत पहल, रामकुमार किरोड़ीवाल मताना, वकील बुगाना, बंसीलाल सांचला, कृष्ण आइतान, राममेहर पूर्व सरपंच, राजेश राजली, राजेश लुदास, फूल सिंह, दरिया सिंह किरतान, राजेंद्र टाक गंगवा, नरेश राजली, पवन राजली, बलवान राठी, चंद्रभान बिडानिया खेडी, सोमनाथ भाटीवाल, विरेंद्र ग्रेवाल, हकीकत जुगलान, प्रहलाद, रमेश कुमार बहबलपुर, रामकिशन, ओमप्रकाश बहबलपुर, अमरजीत तलवंडी, धर्मपाल शर्मा खरड़, सतीश सैनी, डॉ इंद्र सिंह घनघस, सुभाष खरड़, दीवान खरड़, सुंदर बगला, लीलूराम कुहाड़, भगत राम शर्मा, कप्तान सैनी, सूबेराम धानक, रमेश सैनी, रौनक भाकर, पृथ्वी भाकर, रणबीर हुड्डा खोखा, सतबीर हुड्डा, अनिल हुड्डा, जयवीर हुड्डा, सतबीर खरकड़ी, उमेश खरकड़ी, कृष्ण सहरावत नियाणा, रमेश, सुरेश नियाणा, कर्मवीर दहिया, बनवारी सैनी, अनिल सैनी, सुखवीर झोरड़, अमरीक सरपंच, इंद्र सरपंच डाबड़ा, रणधीर नागल डाबड़ा, ललित सरपंच डाबड़ा, डॉ नेकी, हरिसिंह पंच, फकीर खरकड़ी व संदीप पूनिया सातरोड़ सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे।