खालिस्तानियों से मिल रही धमकियों के बाद केंद्र व राज्य सरकार, शांडिल्य की सुरक्षा को लेकर गभीर फैसला ले : चंद्रमोहन

  • आज शांडिल्य के जेल लैंड निवास पर कंजकों की पूजा भी हुई

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 30  मार्च :

एंटी टेरोरिस्ट कॉउंसिल के चेयरमैन वीरेश शांडिल्य एक मात्र हरियाणा भगवान कृष्ण की धरती से देश मे खालिस्तानी मुहिम सहित आतंकवादी संगठनों के खिलाफ जमानी कानूनी लड़ाई सहित देश मे देशद्रोही ताकतों के खिलाफ जनांदोलन छेडे हुए है और शांडिल्य को लगातार खालिस्तानियों की मौत के घाट उतारने की धमकियां मिल रही हैं जिसको लेकर केंद्र व राज्य सरकार को वीरेश शांडिल्य की सुरक्षा को लेकर गभीर होना चाहिए।

उपरोक्त शब्द हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम एव भजन लाल के बड़े बेटे चंद्रमोहन ने वीरेश शांडिल्य के निवास पर पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहे । शांडिल्य का जेल लैंड आगमन पर शांडिल्य समर्थको ने जोरदार स्वागत किया और चंद्रमोहन को भगवा दोशला व माँ शेरावाली का स्मृति चिन्ह भेंट किया। कालका से 4 बार विधायक रहे पूर्व सीएम भजन लाल के बेटे न कहा कि ख़ालिस्तानी मुहिम व आतंकवाद का मुकाबला उनके पिता भजन लाल ने पंजाब के सीएम बेअंत सिंह के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दिया क्योंकि उनके पिता जब आतकवाद पंजाब में चरम सीएम था तो भजन लाल हरियाणा के सीएम थे और उन्होंने आतंकवादियो को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए हुए थे जिस कारण भजन लाल पर अंबाला के नजदीक हिसार रोड पर बुलाना में आरडीएक्स लगाई गई और अमेरिका तक भजन लाल को बब्बर खालसा के आतंकवादियो ने मौत के घाट उतारने की साजिश रची।

जिज़ जब्बे से खलिस्तानी आतकवाद व बब्बर खालसा के आतंकवादियो के खिलाफ वीरेश शांडिल्य जमीनी व कांनूनी लड़ाई लड़ रहे और उन्हें लगातार मौत के घाट उतारने की धमकियां मिल रही और बब्बर खालसा, खलिस्तानी समर्थको के खिलाफ पुलिस अंबाला में 14 से अधिक मुकदमे दर्ज कर चुकी है लेकिन सुरक्षा जितनी होनी चाहिए उतनी नही क्योंकि शांडिल्य को बुलेट प्रूफ गाड़ी केंद्र व राज्य दोनों की सुरक्षा दी जानी चाहिए क्योंकि वीरेश शांडिल्य जैसे देशभक्तों की जरूरत है और कम सुरक्षा शांडिल्य को आतंकवादियो का निवाला न बना दे।चंद्रमोहन ने कहा शांडिल्य को केंद्र की सुरक्षा मिले क्योंकि वो हरियाणा पंजाब नही पूरे देश मे आतकवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं।

चंद्रमोहन ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल, गृह मंत्री अमित शाह व अनिल विज से शांडिल्य को प्रयाप्त सुरक्षा दस्ता देने की मांग की क्योंकि शांडिल्य की रेकी भारत में तो आतकवादी कर ही रहे बल्कि विदेशों में बैठे खालिस्तानी आतंकवादी शांडिल्य को बड़ी चुनौती या बाधा मानते है इसलिए उन्हें मौत के घाट उतारना खालिस्तानी जरूरी मानने लग गए। क्योंकि शांडिल्य खालिस्तानी मुहिम के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहे है । दिसम्बर 2022 में शांडिल्य ने बब्बर खालसा आतंकवादी जिस जगतार सिंह हवारा ने बेअंत सिंह को मारा उस हवारा को शांडिल्य ने तिहाड़ से जेल से चंडीगढ़ शिफ्ट नही होने दिया जिस कारण शांडिल्य को बब्बर खालसा के आतकवादी भी मारना चाहते है ऐसे में शांडिल्य की सुरक्षा को बढ़ाया जाए।

राजपूत क्षत्रिय संस्था करणी माता मंदिर में नवरात्रा पर्व

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, सूरतगढ – 30 मार्च :

राजपूत क्षत्रिय संस्था के करणी माता मंदिर में चैत्र नवरात्रा की नवमी को 30-3-2023 बुधवार  हवन किया गया। राजपूत सरदारों सर्वश्री किशोर सिंह जादौन, करणीदान सिंह राजपूत, लाल सिंह बीका, ओम सिंह शेखावत एवं छत्र पाल सिंह बीका ने सपत्नीक हवन किया। श्रद्धालुओं व दर्शनार्थियों ने हवन में पूर्णाहुति डाली। 

विधिवत पूजन पण्डित दीपक शर्मा एवम् श्री भगवती प्रसाद जी द्वारा सम्पन्न करवाया गया।

हवन के बाद कन्या पूजन हुआ। कन्या पूजन भोजन के  पश्चात माता के प्रसाद का भंडारा अनवरत जारी रहा।

नवमी के पूजन अर्चन में सर्वश्री  उपाध्यक्ष  भीम सिंह राठौड़, संस्था संरक्षक हरी सिंह भाटी, मल सिंह भाटी, लाल सिंह बीका,मोखम सिंह बीका, छत्र पाल सिंह बीका,राजेन्द्र सिंह पड़िहार, किशोर सिंह जादौन,शायर सिंह गोड, रणवीर सिंह जादौन,राजेश सिंह तोमर, अजय सिंह चौहान,गनपत सिंह भाटी, महेन्द्र सिंह शेखावत, रतन सिंह राठौड़, सवाई सिंह राठौड़, रेवन्त सिंह, भवानी सिंह राठौड़, लाल सिंह, भगवान सिंह तंवर, रविन्द्र सिंह ने भाग लिया।

महोत्सव प्रथम नवरात्र से नवमी तक पण्डित भगवती प्रसाद जी के सानिध्य में मां करणी माता जी की पूजा अर्चना के साथ धूमधाम से मनाया गया।

नवमी पर्व पर भाग लेने वाले  राजपूत सरदारों व राजपूत सरदारनियों का करणी माता मंदिर द्वार के आगे ग्रुप फोटो हुआ। राजपूत सरदारनियों ने इस अवसर पर एकदूसरी से भेंट कर परिचय का आदान प्रदान भी किया।

नवरात्रों में श्रद्धालुओं का आनाजाना लगा रहा। श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन किया। यहां पर देशनोक में स्थापित करणी माता की अनुकृति शिला प्रतिमा है जिसकी भव्यता नयनाभिराम है।

श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 48 सी द्वारा राम नवमी के उपलक्ष में मंदिर में रामायण का अखंड पाठ

अजय सिंगला,डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 30 मार्च :

श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 48 सी द्वारा राम नवमी के उपलक्ष में मंदिर में रामायण के अखंड पाठ के समापन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद, महासचिव रामवीर भट्टी , सचिव तेजिंदर सिंह सरा , भारत विकास परिषद् प्रांत अध्यक्ष पी के शर्मा , महासचिव भूपिंदर कुमार , अजय सिंगला , भाजपा एन जी ओ सेल से सह संयोजक राजेश मित्तल , अजय कौशिक उपस्थिति रहे।


मंदिर कमेटी से अजय कौशिक , श्री सीता राम जी ने आए सभी का गले में पटका पहना कर स्वागत किया और पंडित जी द्वारा प्रसाद दिया ।

आम आदमी पार्टी के  प्रदीप छाबङा भाजपा पर हुए आक्रामक 

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 30  मार्च :


चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी ने  आज आम आदमी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सह प्रभारी प्रदीप छाबङा की अगुआई में  मोदी हटाओ देश बचाओ का आगाज का हुँकार भरा गया ,कई जगह लगाए गए मोदी हटाओ के पोस्टर  ?? आप के पार्षद,पूर्व कार्यकर्ता,पदाधिकारी  आज सैक्टर 27 में आयोजित हुए और अपनी गाङियो के शीशों पर सरकार विरोधी पोस्टर लगाकर सरकार के विरूद्ध अपना रोष जाहिर किया गया , आपको बताते चलें कि प्रदीप छाबङा को अभी हाल ही में पंजाब कारपोरेशन का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

अभी तक जो लोग आप से नाराज चल रहें थे,वह सभी अब प्रदीप छाबङा की अगुआई में एक जुट नजर आने लगे हैं, आप के पार्षद जसवीर सिंह लाडी के वार्ड में उनके समर्थकों द्वारा मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर लगाए जाने की बात जैसे ही सोशल मीडिया पर चली तुरंत पुलिस ने पोस्टर अपनें कब्जे में लिए, हालांकि पार्टी समर्थकों का कहना है कि निगम और प्रशासन उन्हे कभी अनुमति नहीं देगा,लेकिन वह गाङियो में तो लगा ही सकतें हैं  ??

पुलिस को जितने चालान करनें हैं कर ले, हम तो लगाकर ही घूमेंगे ??

प्रदीप छाबङा ने बताया कि पुलिस ने उनके 132 साथियों पर एफआईआरदर्ज हुए है, वह डरने वाले नही है, पुलिस अगर चाहें तो हमें जेल में भी डाल सकती है  ??

शहर वासियों की सुख-शांति, समृद्धि, खुशियों के लिये माता रानी चौकी : न्यू कांग्रेस पार्टी


विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 30  मार्च :

न्यू कांग्रेस पार्टी ( महिला प्रकोष्ठ ) चंडीगढ़ वार्ड नं.3 इंचार्ज ज्योति मनचंदा की ओर से शहर वासियों की सुख-शांति, समृद्धि, खुशियों के लिये माता रानी से आशीर्वाद प्राप्ति के लिये माता रानी की चौकी का आयोजन श्री सनातन धर्म हरि संकीर्तन मंदिर फेज -1, बापूधाम, सैक्टर -26, चंडीगढ़ में किया गया , इस मौके पर न्यू कांग्रेस पार्टी (NCP) सुप्रीमो एडवोकेट विवेक हंस गरचा मुख्य अतिथि रहे , अस्टमी के शुभ अवसर पर महाआरती, माता रानी की चौकी के इलावा कंजक पूजन भी किया गया , साय कालीन आरती 7:30 बजे की गई।

इस मौके पर न्यू कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट हरप्रीत सिंह, वार्ड नं.3 इंचार्ज ज्योति मनचंदा, राधिका, रजनी, आरती, पूनम, पूजा, कुसुम रेखा, ज्योति, रेनू, राखी, सुनीता, मोनी, सीमा, सुनीता रानी, कुसुम, अंजना, राजेश्वरी देवी, सीमा देवी इत्यादि मौजूद रहे सभी ने शहर वासियों की सुख-शांति, समृद्धि, खुशियों के लिये माता रानी से पूजा अर्चना द्वारा प्रार्थना की व आशीर्वाद प्राप्त किया , ताकि पार्टी के सभी सदस्य तन, मन धन से शहर वासियों की सेवा करें |

श्री हनुमन्त धाम में भव्य राम कथा का आयोजन 31 से

अंतरराष्ट्रीय कथा वक्ता आचार्य श्री हरि जी महाराज रामभक्तों के लिए करेंगें अमृत वर्षा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 30  मार्च :

महिला सुंदरकांड सभा द्वारा संचालित श्री हनुमन्त धाम, सेक्टर 40-बी में भव्य राम कथा का आयोजन 31 मार्च से 8 अप्रैल तक किया जा रहा है जिसमें अंतरराष्ट्रीय कथा वक्ता आचार्य श्री हरि जी महाराज अपने मुखावृन्द से श्री राम जी के भक्तों के लिए अमृत वर्षा करेंगें। सभा की अध्यक्ष नीना तिवारी ने कहा कि शास्त्रों के अनुसार श्री राम कथा, राम चरित्र, राम जी की भक्ति, राम जी की स्तुति, श्री राम वन्दना, श्री राम जी को अति प्रिय है, इसलिए हनुमंत धाम में राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आकर्षक एवं अलौकिक कलश यात्रा 31 मार्च सुबह 11.00 बजे से निकाली जाएगी। राम कथा प्रतिदिन 31 मार्च से 7 अप्रैल तक रोजाना दोपहर बाद 4.00 बजे से सांय 7.00 बजे तक होगी। तत्पश्चात प्रतिदिन कथा उपरान्त दूध एवं प्रसाद आदि भी वितरित किया जाएगा। अंतिम दिन 8 अप्रैल को कथा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी व कथा उपरान्त मिठाई का भोग लगेगा। कथा उपरान्त विशाल भण्डारा बरताया जाएगा। इसके अलावा प्रतिदिन 27 मार्च से 8 अप्रैल तक शुभ मूहूर्त के अनुसार विशेष पूजा एवं हवन का आयोजन भी होगा। 

पंचायत के साथ-साथ गांववासियों की भागीदारी भी स्वच्छता कार्यक्रम में सुनिश्चित हो : ओम प्रकाश धनखड़

  • सीएसआर के तहत् 6 गाँवों की पंचायतों को ट्रैक्टर-ट्रालियां भेंट किए

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 30  मार्च :

हम सबका एक ही नारा-साफ सुथरा हो गांव हमारा’ के उद्देश्य को लेकर रिलायंस एमईटी ने रिलायंस फाउंडेशन के सहयोग से बादली विकासखण्ड के 6 गांव की पंचायतों को जिसमें निमाणा, लाडपुर, कलोई, बामनौला, दरियापुर तथा पेलपा को ट्रैक्टर एवं ट्राली भेंट किए गए।

इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीवल्लभ गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एमईटी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ओम प्रकाश धनखड़ का स्वागत श्रीवल्लभ गोयल द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि को रिलायंस की ओर से स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया तथा उनके हाथों से रिलायंस आफिस के परिसर में पौधारोपण का कार्य भी संपन्न हुआ।

मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने सीएसआर के तहत् स्वच्छता के क्षेत्र में किये जा रहे रिलायंस के प्रयासोे की सराहना की तथा ग्राम पंचायत को सुझाव दिया कि पंचायत के साथ-साथ लोगों की भागीदारी भी स्वच्छता कार्यक्रम में सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जैसे शहरों में आरडब्ल्यूए के माध्यम से कार्य होता है उसी दिशा में गांव में स्वच्छता कमेटी के माध्यम से गांव को जागरूक करें तथा गांव को निर्मल गांव बनाने के लिए प्रेरित करें।

कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में श्रीवल्लभ गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम के तहत पंचायत को ट्रैक्टर एवं ट्राली भेंट की जा रही है। इन संसाधनों का उपयोग करके ग्राम पंचायत गांव को साफ-सूथरा एवं निर्मल ग्राम बनाने की दिशा में पहला कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से ही गांव में सभी स्वस्थ रहेगे तथा स्वस्थ रहने से ही गांव में समृद्वि आएगी।  गोयल ने बताया कि एम.ई.टी के आने से क्षेत्र में तेजी से आर्थिक प्रगति हुई है, स्थानीय लोगों को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान हुए है।  गोयल ने कहा कि अभी वर्तमान में रिलायंस एम.ई.टी सिटी में 25 औद्योगिक इकाईया कार्यरत है तथा इनमें लगभग 25000 स्थानीय लोगों को रोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि 67 औद्योगिक इकाईया निर्माणाधीन है तथा आने वाले समय में रोजगार की संख्या लगभग 50000 होगी। उन्होंने बताया कि सी.एस.आर के तहत् विभिन्न सामुदायिक विकास के कार्यक्रम गांवों में आयोजित किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष में रिलायंस कौषल विकास केन्द्र तथा प्राथमिक चिकित्सा स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना की दिशा में कार्य कर रही है, जिससे गांव के लोगों को इसका सीधे फायदा होगा।

इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत निमाणा की ओर से संरपच मल्खान, अनार, नरेश, ग्राम पंचायत बामनौला की ओर से संरपच अनुराज, रमेश कुमार, विनोद ग्राम पंचायत लाडपुर की ओर से संरपच अमित कुमार, सुरेन्द्र ग्राम पंचायत पेलपा की ओर से संरपच संदीप, ज्ञानेन्द्र, संतपाल नौगांव प्रधान, बिल्लू नम्बरदार ग्राम पंचायत दरियापुर से संरपच पवनपाल, ईश्वर, विजयपाल, मनोज, धनपत, ब्लाक समिति सदस्य रामनिवास, ग्राम पंचायत कलोई से प्रदीप, पवन, प्रहलाद, दरियाव, जगमाल, राजपाल मास्टर, भूतपूर्व संरपच दादरीतोए सूरत सिंह, भूतपूर्व संरपच सौंधी अशोक, रमेश कुकडौला तथा अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।

इस अवसर पर रिलायंस की ओर से कैलाश कुमार गुप्ता, कर्नल रोमेल राज्याण, राकेश सिन्हा, अमित लाकरा, अनूप धनखड़, मोहन दहिया, सोमबीर सुखाला, नवीन गुलिया, रविन्द्रर हुड्डा, अंकित देषवाल, मनीष राघव, नीलम सिंह, लोकेश कापसे, रणधीर मलिक, संजय गुलाटी, अक्षय तथा राजकुमार उपस्थित थे।

अंतर्राष्ट्रीय वक्ता व लेखक प्रेम रावत की किताब “स्वयं की आवाज़” का विमोचन 

“शांति मानवता की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी” : प्रेम रावत

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 30  मार्च :

विश्व प्रसिद्ध शिक्षक, बैस्टसेलिंग लेखक एवं मानवतावादी प्रेम रावत  दुनिया भर के लोगों को स्वयं से जुड़ने और अपना सर्वश्रेष्ठ जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हैं। प्रेम रावत ने टाइमलैस टुडे के साथ मिलकर अपनी पुस्तक – “स्वयं की आवाज़” का आज यहां विमोचन किया। हार्पर कॉलिन्स इंडिया द्वारा प्रकाशित यह किताब “हियर योरसैल्फ: हाउ टू फाइंड पीस इन ए नोज़ी वर्ल्ड” का हिंदी संस्करण है।

शांति के राजदूत, शिक्षक और एक मास्टर कहानीकार, प्रेम रावत ने पिछले पांच दशकों में 100 से अधिक देशों में करोड़ों लोगों से बात करने के बाद पाठकों को “स्वयं की आवाज़” के जरिए एक अनूठा संदेश, मूल्यवान ज्ञान और प्रेरक कहानियां प्रस्तुत की हैं।

पुस्तक के विषयों में शामिल हैं: अपने कानों के बीच के शोर को दूर करें, अपनी आंतरिक लय की खोज करें, स्वयं को असीम शांति में महसूस करें, जानने और विश्वास करने के बीच के अंतर को जानें, कृतज्ञता का चुनाव करें, क्षमा के माध्यम से खुद को मुक्त करें, वर्तमान पल में जिएं और दया के माध्यम से सार्वभौमिक स्व बनें।

50 से अधिक वर्षों तक, प्रेम रावत ने शांति के अपने संदेश को संप्रेषित करने के लिए 100 से अधिक देशों में करोड़ों लोगों से बात की है। भारत में जन्मे प्रेम ने चार साल की उम्र में अपना पहला सार्वजनिक भाषण दिया और 13 साल की उम्र में दुनिया भर में बोलना शुरू कर दिया। बाल प्रतिभा और सत्तर के दशक के किशोर आइकन से लेकर वैश्विक शांति दूत बनने तक, प्रेम ने अब तक लाखों लोगों को असाधारण स्पष्टता, प्रेरणा और गहन जीवन की शिक्षा दी है।

“पीस इज पॉसिबल” और “हियर योरसैल्फ” के बैस्टसेलिंग लेखक तथा प्रेम रावत फाउंडेशन के संस्थापक, प्रेम सभी क्षेत्र के लोगों के साथ काम करते हैं और उन्हें बताते हैं कि कैसे अपने भीतर शांति के स्रोत का अनुभव करें। उनका कामकाज 100 से अधिक देशों में फैला हुआ है, जो हरेक व्यक्ति को आशा, खुशी और शांति का व्यावहारिक संदेश प्रदान करता है।

उन्होंने शांति शिक्षा कार्यक्रम भी तैयार किया है, जो जेलों, युद्ध से तबाह देशों, सैन्य ठिकानों, 70 से अधिक देशों के अस्पतालों, स्कूलों व कॉलेजों में पढ़ाया जाता है। साल 2012 में, उन्हें ब्रांड लॉरेट इंटरनेशनल हॉल ऑफ फ़ेम – लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया, जो इससे पहले नेल्सन मंडेला और स्टीव जॉब्स सहित सिर्फ तीन विभूतियों को मिला है। प्रेम 15,000 घंटे से अधिक फ्लाइंग अनुभव के साथ एक पायलट, आविष्कारक, फोटोग्राफर, क्लासिक कार रैस्टोरर, चार बच्चों के पिता और चार पोते-पोतियों के दादा हैं।

संजय टंडन ने सर्वश्रेष्ठ अपशिष्ट प्रबंधन प्रथाओं को लागू करने के लिए डॉ. आभा सुदर्शन को सम्मानित किया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 30  मार्च :

पीजीजीसी-46 ने चण्डीगढ़ प्रशासन के पर्यावरण विभाग, चण्डीगढ़ प्रदूषण नियंत्रण समिति (सीपीसीसी) और शिक्षा विभाग के सहयोग से स्वरमणि यूथ वेलफेयर एसोसिएशन, चण्डीगढ़ द्वारा आयोजित मिशन वेस्ट टू वेल्थ के राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह की मेजबानी की। यह दिन उन समन्वयकों, स्वयंसेवकों और छात्रों को समर्पित था जिन्होंने अपने संस्थानों और समाज में सर्वोत्तम अपशिष्ट प्रबंधन प्रथाओं को शुरू करने और लागू करने के लिए काम किया है। सिंगल यूज प्लास्टिक और ई-वेस्ट के प्रबंधन में काम करने वाले ग्रीन एंबेसडर को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन को मुख्य अतिथि सक्षम फाउंडेशन चण्डीगढ़ के अध्यक्ष संजय टंडन द्वारा कॉलेज में सर्वश्रेष्ठ अपशिष्ट प्रबंधन प्रथाओं को लागू करने के लिए उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

 भारत का सबसे बड़ा मल्टी डिज़ाइनर ब्रांड पर्नियाज पॉप अप शॉप   कलेक्शंस  को  करेगा प्रदर्शित

  • दो दिवसीय ‘द इंडियन ब्राइड’ लग्ज़री लाइफस्टाइल एग्जीबिशन’ का आगाज़ शहर में 1 अप्रैल से
  •   बरिस्ता डाइनर ने की ‘द इंडियन ब्राइड’ से साझेदारी

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 30  मार्च :

पर्नियाज पॉप अप शॉप इंडिया का सबसे बड़ा मल्टी डिज़ाइनर ब्रांड ‘द इंडियन ब्राइड’ लग्ज़री लाइफस्टाइल एग्जीबिशन’ में चंडीगढ़ में पहली बार भारत के शीर्ष फैशन डिजाइनरों के अनूठे कलेक्शन प्रदर्शित करेगा। शानदार आयोजन होटल जेडब्ल्यू मैरियट, सेक्टर 35 में 1 अप्रैल से शुरू होगा, जो 2 अप्रैल को समाप्त होगा। यह जानकारी ‘द इंडियन ब्राइड की फाउंडर एनी सलूजा, ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी। इस दौरान उनके साथ बरिस्ता डायनर के मालिक अमित इन्दर सिंह भी मौजूद थे।

बरिस्ता डायनर, सेक्टर 26 में आयोजित एक प्रेस वार्ता में एनी सलूजा ने बताया कि पर्नियाज पॉप अप शॉप के दायरे में 400 शीर्ष डिजाइनर लेबल हैं। एनी ने बताया कि आयोजित होने वाली लाइफस्टाइल प्रदर्शनी में 40 से अधिक प्रदर्शक होंगे, और उनमें से कई लैक्मे फैशन लेबल होंगे।

अमित इन्दर सिंह ने बताया कि बरिस्ता डायनर प्रदर्शनी के साथ साझेदारी कर रहा है और आउटलेट एक स्पेशल कॉफी प्लेस से पूर्ण पैमाने पर डायनर बन गया है।

उन्होंने आगे कहा कि “हम अब केवल एक स्पेशलिटी कॉफी प्लेस नहीं हैं, बल्कि अब हम इटालियन, फ्रेंच, कॉन्टिनेंटल और फ्यूजन इंडियन व्यंजनों की एक विस्तृत विविधता के साथ  कैजुअल डाइनिंग एक्सपेरिएंस भी प्रदान करते हैं। हम पूरे दिन भोजन करने का एक समृद्ध अनुभव प्रदान करते हैं, जो मुंह में पानी लाने वाले व्यंजन होते हैं – जैसे पास्ता, पिज़्ज़ा, ग्रिल्ड सैंडविच, ब्रूसचेता, वेफल्स, पैनकेक्स आदि।”