राजकीय महाविद्यालय कालका में गृह विज्ञान विभाग की ओर से टाई एंड डाई प्रतियोगिता का किया गया सफल आयोजन

रंजना शुक्ला, डेमोक्रेटिक फ्रंट,कालका –22  मार्च :


 राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में गृह विज्ञान विभाग की ओर से टाई एंड डाई प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया । प्राचार्या कामना ने विद्यार्थियों द्वारा कपड़े पर टाई और डाई किए गए सुंदर पैटर्न देखें और उनसे बातचीत की।

प्रतियोगिता के अंतर्गत क्रंपल टाई एंड डाई, स्पाइरल टाई एंड डाई, सनबसर्ट टाई एंड डाई किए गए। छात्राओं ने सर्पिल टाइ डाई पैटर्न, धारियों टाई डाई पेटर्न द्वारा कपड़ों को रंगा। टाई एंड डाई प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीए द्वितीय वर्ष की मनप्रीत कौर , द्वितीय स्थान पर बी.ए. द्वितीय वर्ष की अंजलि और तृतीय स्थान बीए द्वितीय वर्ष की रीना रही।

प्रस्तुत कार्यक्रम गृह विज्ञान विभाग की प्रोफेसर सोनाली के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया। निर्णायक मंडल की सदस्या प्रोफेसर नीना शर्मा और प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु रही।

चंडीगढ़ पुलिस का एएसआई और हेड कांस्टेबल रिश्वत केस में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार

  • रेप केस में बचाने की एवज में मांग रहे थे 50 हजार रुपए

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 22 मार्च :

चंडीगढ़ सीबीआई की एंटी-करप्शन ब्रांच ने चंडीगढ़ पुलिस के एएसआई वरिंदर राणा और हेड-कांस्टेबल रणदीप को रेप केस में बचाने की एवज में 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है, जबकि आरोपियों ने 50 हजार रुपये की डिमांड की थी। आरोपी पुलिसकर्मी सेक्टर 24 पुलिस चौकी(सेक्टर 11 थाना क्षेत्र के अधीन) में तैनात हैं। अब सवालों की घेरे में थाना पुलिस और चौकी पुलिस भी है।

दोनों आरोपियों को सीबीआई ने कोर्ट में पेश कर चार दिन का रिमांड माँगा लेकिन बचाव पक्ष से वकील दीपा असधिर दुबे ने सीबीआई रिमांड का विरोध करते हुए उनकी एफआईआर पर सवाल खड़े किये, जिसके बाद कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

सीबीआई ने बच्चो को भी मारा

रणदीप राणा की पत्नी ममता राणा ने सीबीआई कर्मियों पर उनके बच्चों के साथ मारपीट के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बीती मंगलवार शाम को लगभग 7 बजे दर्जन भर से ज्यादा सीबीआई कर्मी सेक्टर 23 स्थित उनके घर में दाखिल हुए। उस दौरान वह कहीं बाहर गई हुई थी। उनके पति और बच्चे घर पर थे। पति टीवी देख रहे थे। सीबीआई कर्मियों ने उनके 14 साल के बेटे को धक्का मारा। फिर बेटियों को धक्के मारे और बालों से पकड़ कर खींचा। उनकी छाती पर धक्का मारा। परिवार के सभी फोन जब्त कर लिए गए। इसके बाद उनके पति को पकड़ कर ले गए। ममता राणा के मुताबिक सीबीआई कई घंटों तक उनके घर में छापेमारी करती रही। रात लगभग 2.30 बजे वह गए।

लेडी कॉन्स्टेबल नहीं थी

ममता ने कहा कि सीबीआई ने उनके घर में घुस बेटियों को धक्के दिए। वह अपने साथ लेडी कॉन्स्टेबल को नहीं लाए थे। बाद में लेडी कॉन्स्टेबल को बुलाया गया। वहीं सीबीआई की धक्केशाही की बनाई गई वीडियो भी डिलीट करवा दी गई। हालांकि एक-दो वीडियो बच गई। वहीं सीबीआई कभी रिश्वत की रकम 1 लाख रुपए बता रही थी तो कभी 50 हजार और कभी 10 हजार रुपए। ममता के मुताबिक उनके घर से कोई रकम बरामद नहीं हुई।

हेड कांस्टेबल के परिजनों और सीबीआई के बीच काफी कहासुनी हुयी। परिजनों ने गिरफ्तारी को लेकर सीबीआई का विरोध भी किया। हेड कांस्टेबल की पत्नी ने सेक्टर 17 के थाने में सीबीआई के खिलाफ शिकायत भी दी है। वहीँ सीबीआई ने भी अपनी शिकायत दर्ज करवाई। सीबीआई ने अपनी एफआईआर में आरोपी एएसआई वरिंदर का नाम रविंदर लिखा हुआ है।

रिश्वत की रकम बढ़ा दी

पहले रणदीप 10 मार्च को 10 हजार रुपए ले चुका था। वॉट्सऐप कालिंग कर वह शिकायतकर्ता पर पुलिस अफसर से मिलने का दबाव बना रहा था। बाद में रणदीप ने रिश्वत की रकम 1 लाख रुपए कर दी। शिकायतकर्ता ने कहा कि वह 21 मार्च तक सिर्फ 50 हजार रुपए की अरेंज कर सकता है। इस रिकार्डिंग के आधार पर सीबीआई ने अपनी जांच आगे बढ़ाते हुए पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है। सीबीआई ने एफआईआर में शिकायतकर्ता और आरोपी पुलिसकर्मियों के साथ हुई बातचीत की ट्रांसक्रिप्ट भी पेश की है।

बॉक्स

एएसआई वरिंदर की पैसे मांगने की बात की रिकॉर्डिंग

एएसआई : तू बलात्कार कित्ता होना?

शिकायतकर्ता : नहीं बेवजह फंस गया। मैं तां कुछ कित्ता नहीं।

एएसआई : तू निबेड़ के जा हुन।

शिकायतकर्ता : दस हजार दे दित्ते, बाकी होले होले निबेड़ दूंगा। एक साथ नहीं दे सकता।

एएसआई: जल्दी निबेड़, बाकी राणा दस दुगा।

हेड- कांस्टेबल रणदीप की रिकॉर्डिंग

हेड- कांस्टेबल : तू केंदा है, आंदा नहीं, ठीक नहीं है।

शिकायतकर्ता : यार मैं जद गलत कम कित्ता ही नहीं।

हेड- कांस्टेबल : जा तू फेर रोटियां खा खेत विच, जद कुछ होया फेर न आयी मेरे कोल।

शिकायतकर्ता : ता फेर की करा, दस यार।

हेड- कांस्टेबल : मैनु की, मैं ता यारी दोस्त विच गल कर रहा हा, अफसर बाद विच खुद निबेड़ लेंगे।

शिकायतकर्ता: यार तू ही निबेड़

हेड- कांस्टेबल : ओहि ता कह रहा हा, निबेड़ ले।

शिकायतकर्ता : यार पैसे जायज जायज दस दे।

हेड- कांस्टेबल : मेरी बात सुन इस टॉपिक को बंद करदे।

शिकायतकर्ता : किन्ने दवां, यह दसदे

हेड- कांस्टेबल : मैं ता कुछ रखना नहीं, तू दसदे अपने आप बाकी अफसरा ने आप देखना है।

धनास का है रंजीत सिंह शिकायतकर्ता

जानकारी के मुताबिक मामले में धनास का रंजीत सिंह शिकायतकर्ता है। उसके पास पहले रणदीप राणा और उनका परिवार किराए पर रहता था। ममता ने कहा कि वह कई दिनों से उनके पति के पीछे पड़ा हुआ था और उन्हें बार-बार अपने पास बुला रहा था। एक बार वह सेक्टर 24 चौकी के बाहर भी आ गया था।

चंडीगढ़ प्रशासन बताएं कहाँ जा रही हैं फीस ? : चंचल माही

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 22  मार्च :

रेहड़ी फड़ी एकता कमेटी की प्रधान चंचल माही का कहना है कि जो लोग फीस भर रहे हैं अभी तक उनको अभी तक उनको कोई जगह अलाट नहीं हुई तो प्रशासन फीस किस चीज के लिए रहा है?

प्रशासन से विनती करती हूं कि या तो उनसे फिर से लेने बंद कर दो या उनको जगह लाट की जाए और जहां जिसके सर्वे हुए हैं उनको वहीं पर अपनी पुरानी जगह पर भेज दो और जो लोग अपनी जगह अच्छे तरीके से नहीं काम कर रहे हैं उनको सेट डाल कर दिए जाए, और बिजली पानी का प्रबंध और शौचालय का प्रबंध करके दिया जाए.

अगर रेडी फड़ी वाले फीस दे रहे हैं तो नगर निगम को भी चाहिए उनको सुविधा दे, एक बात और कमिश्नर मैडम से कहना चाहूंगी कि अभी तक टाउन वेंडिंग कमिटी एक ही मीटिंग हुई है पूरे साल में कृपा जल्दी से मीटिंग करवाएं और जो रेहड़ी फड़ी वालों को दिक्कतें आ रही हैं उनके बारे में जल्दी से जल्दी समाधान किया जाए.

रेहड़ी फड़ी वाले लोग बहुत परेशान हैं मिश्रा मैडम से अपील है कि रेहड़ी फड़ी वालों को अपनी जगह पर भेज दिया जाए और जिन लोगों को जगह नहीं मिली जल्द से जल्द उनको जगह दी जाए आपकी अति कृपा होगी

ज्योति मनचंदा चंडीगढ़ वार्ड नंबर 3 की इंचार्ज नियुक्त

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 22  मार्च :

न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो एडवोकेट विवेक हंस गरचा ने हाल ही में कांग्रेस छोड़ न्यू कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई

ज्योति मनचंदा को आज तुरंत प्रभाव से चंडीगढ़ वार्ड नंबर 3 का इंचार्ज नियुक्त किया ,ज्योति मनचंदा ने कहा कि वार्ड नंबर 3 में आने वाले एरिया बापूधाम फेज 1-2-3, पुलिस लाइन व EWS कॉलोनी की कार्यकारिणीयों का गठन जल्द ही किया जायेगा ,

ज्योति मनचंदा ने कहा कि पार्टी की गतिविधियों को तेज करने व शहर वासियों की सुख-शांति, समृद्धि, खुशियों के लिये माता रानी से आशीर्वाद प्राप्ति के लिये 29 मार्च अस्टमी वाले दिन न्यू कांग्रेस पार्टी की ओर से माता की चौकी का आयोजन किया जायेगा ,

उन्होंने कहा वार्ड के लोगों की सेवा करेंगे एवं वार्ड को क्राइम फ्री बनाने की ओर देंगे विशेष ध्यान |

जब 5 जी सेवाएं भी हो गई धराशाही ??

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 22  मार्च :

आधुनिकता के इस दौर में “इंटरनैट” अथवा कनेक्टिविटी के बिना जीवन के विषय में सोचना भी संभव नहीं है, इसका जीता जागता उदाहरण विगत दिनों तब देखने को मिला जब पंजाब राज्य में “इंटरनैट” सेवाऐं बाधित हुई थी तो यहां हर तरफ त्राहि-त्राहि मच गई थी,

चंडीगढ को सिटी ब्यूटीफुल के नाम से जाना जाता है, और यहां एक जगह ऐसी भी है जिसे अंबेदकर कालोनी, सैक्टर 56 के नाम से जाना जाता है, “”जियो”‘ जैसी सेवा प्रदाता कंपनी की सेवायें भी इतने निम्न स्तर की है कि लोग दुःखी होकर रह गये है अनेको बार ट्विटर के माध्यम से इस बाबत अवगत करवाया जा चुका है लेकिन आज तक साकारात्मक परिणाम की अपेक्षा ही की जा रही है ??

“जियो” ने अपनो 5 जी सेवायें भी शुरू कर दी हैं, 5 जी हैंडसेट होने के उपरांत भी नेटवर्क सही काम नहीं करता, इस सैक्टर में एक नया कम्युनिटी सैंटर भी बनाया गया है ये दशा उसके आसपास के क्षेत्रों के आस पास की है, 4 जी नेटवर्क तो पहले से ही पूर्ण रूप से इस क्षेत्र में काम नहीं करता था, काॅल आदि करने के दौरान लोगो को अपने घरों से बाहर आकर बात करनी पड़ती है, इस क्षेत्र में अपने ग्राहक बनाये रखने के लिये संबंधित कंपनी को इस ओर ध्यान देने व सेवाओं मे बड़े स्तर अथवा बड़े पैमाने पर सुधार लाने की आवश्यकता है ?

मुख्यमंत्री के नेतृत्व अधीन पंजाब विधान सभा की तरफ से हलवारा हवाई अड्डे का नाम शहीद करतार सिंह सराभा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के तौर पर रखने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह महान शहीद को विनम्र श्रद्धांजलि होगी
शहीद भगत सिंह, शहीद करतार सिंह सराभा और अन्य महान शहीदों को भारत रत्न अवार्ड देने की वकालत की
सत्र का बाइकाट करके शहीदों का निरादर करने के लिए कांग्रेस की आलोचना
शहीद करतार सिंह सराभा की बरसी के मौके पर छुट्टी का ऐलान
हलवारा हवाई अड्डे से मई के अंत या जून तक घरेलू उड़ानें शुरू होंगी

राकेश शाह , डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : ममुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब विधान सभा ने बुधवार को सर्वसम्मति के साथ प्रस्ताव पास करके भारत सरकार (जी. ओ. आई.) को इंडियन एयर फोर्स स्टेशन हलवारा, लुधियाना में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम शहीद करतार सिंह सराभा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा रखने की विनती की है।

यह प्रस्ताव आज पंजाब विधान सभा के सैशन के दौरान मुख्यमंत्री की तरफ से पेश किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उस महान शहीद को विनम्र श्रद्धांजलि होगी, जिन्होंने मातृ भूमि की रक्षा के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी। उन्होंने कहा कि यह शहीद देश के लिए निःस्वार्थ होकर काम करने के लिए नौजवान पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं। भगवंत मान ने कहा कि इस महान शहीद ने देश को विदेशी साम्राज्यवाद की गुलामी से मुक्त करवाने के लिए अहम भूमिका अदा की और कहा कि ग़दर पार्टी के सक्रिय नेता के तौर पर उन्होंने पहले विदेश और फिर देश में आज़ादी प्राप्त करने के लिए अथक मेहनत की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के अथक यत्नों स्वरूप मोहाली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम पहले ही शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जा चुका है। उन्होंने कहा कि हलवारा हवाई अड्डे का नाम शहीद करतार सिंह सराभा के नाम पर रखना शहीद को विनम्र श्रद्धांजलि होगी। भगवंत मान ने आगे कहा कि इन महान शहीदों के नाम पर हवाई अड्डों, यूनिवर्सिटियों और अन्य संस्थाओं के नाम रखने, उनकी शानदार विरासत को कायम रखने के लिए बहुत ज़रूरी है। उन्न्होंने कहा कि इन संस्थाओं का नाम महान राष्ट्रीय नेताओं के नाम पर रखना हमारे नौजवानों को देश के प्रति निःस्वार्थ सेवा के लिए प्रेरित कर सकता है।

शहीद भगत सिंह, शहीद करतार सिंह सराभा और देश के आज़ादी संग्राम के दौरान अपनी जानें कुर्बान करने वाले अन्य महान शहीदों को भारत रत्न अवार्ड प्रदान करने की बात करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि इन महान शहीदों को भारत रत्न अवार्ड प्रदान करने से इस अवार्ड का मान और बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि यह महान शहीद सचमुच इस अवार्ड के हकदार हैं क्योंकि इन्होंने विदेशी चंगुल से देश को मुक्त करवाने के लिए महान बलिदान दिये। भगवंत मान ने अफ़सोस प्रकटाते हुये कहा कि दुर्भाग्यवश आज़ादी के 75 वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बावजूद इन नायकों को यह अवार्ड नहीं दिया गया।

इस अहम प्रस्ताव को पास किये जाने के मौके पर सत्र का बाइकाट करने वाले कांग्रेसी नेताओं को आड़े हाथों लेते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की यह कार्यवाही इन महान नायकों के प्रति घोर निरादर है। उन्होंने कहा कि इस गौरवमयी अवार्ड के लिए विजेताओं का चयन प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली उच्च स्तरीय कमेटी की तरफ से किया जाता है। भगवंत मान ने व्यंग्य कसते हुये कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि कांग्रेस पार्टी के दो पूर्व प्रधान मंत्रियों ने इस प्रतिष्ठित अवार्ड के लिए अपने नामों की ही सिफ़ारिश कर दी थी।

मुख्यमंत्री ने महान शहीद के शहीदी दिवस के मौके पर 16 नवंबर को छुट्टी का ऐलान भी किया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में राज्य सरकार की तरफ से इस सम्बन्धी ज़रूरी रस्में पूरी कर ली जाएंगी। भगवंत मान ने इस मुद्दे पर रचनात्मक बहस में हिस्सा लेने और बिल पर राज्य सरकार का समर्थन करने के लिए विधायक मनप्रीत सिंह इयाली, अश्वनी शर्मा और नच्छतर पाल समेत विरोधी पक्ष के अन्य विधायकों का तह दिल से धन्यवाद किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने यह ऐलान भी किया कि राज्य सरकार की तरफ से हलवारा हवाई अड्डे के सिवल एयर टर्मिनल के निर्माण का काम जल्द ही मुकम्मल कर लिया जायेगा और यहाँ से मई के आखिर या जून तक घरेलू उड़ानें शुरू हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि यह काम ज़ोरों-शोरां से चल रहा है और 161 एकड़ क्षेत्रफल में लगभग 50 करोड़ रुपए की लागत के साथ इसको पूरा किया जायेगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि यह प्रोजैक्ट पंजाब को हवाई संपर्क के नक्शे पर और आगे ले जायेगा और यात्रियों के समय, पैसे और ऊर्जा की बचत करेगा और इससे जहाँ लुधियाना के कारोबारियों को सुविधा मिलेगी, वहीं राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

पूजा छाबड़ा के संकल्प मरणव्रत के साथ खड़े होने का समय, आगे बढो, आगे बढो

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, सूरतगढ :

जीतने के लिए कुछ पाने के लिए गलियां नहीं ढूंढनी पड़ती एक-दो दिन गुजारने नहीं पड़ते सोचेंगे सोचेंगे कहना नहीं पड़ता।

मन के अंदर उठानी पड़ती है एक सौगंध। एक संकल्प लेना पड़ता है उसके लिए केवल एक कदम ही उठाना होता है और वह कदम होता है घोषणा करना और उस घोषणा के ऊपर तत्काल कार्य शुरू करना। युद्ध क्षेत्र में करने के लिए एक पल में निर्णय लेना होता है।

👍 सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान में ऐसा ही निर्णय पूजा छाबड़ा ने लिया। मरण व्रत का निर्णय। सूरतगढ़ के लिए कुर्बानी देने का निर्णय। इसी निर्णय के तहत पूजा छाबड़ा ने 21 मार्च 2023 को महाराणा प्रताप चौक पर आमरण अनशन शुरू कर दिया।

उनका भाषण था कि सूरतगढ़ के लिए जिला बनाने के लिए कुर्बानी देनी होगी तो वे इस कुर्बानी के लिए तैयार हो कर के बैठी हैं।

यह महान संकल्प यह महान सौगंध सूरतगढ़ क्षेत्र के लोगों के लिए है।चाहे उसमें पुरुष हो चाहे उसमें नारियां हो चाहे उसमें युवा लड़के और लड़कियां हो,मजदूर हो विद्यार्थियों किसान हों व्यापारी हो सरकारी कर्मचारी हो सबके लिए एक ही संकल्प है। सूरतगढ़ को जिला बनाओ।

👍 इस संकल्प के लिए पूजा छाबड़ा ने अपनी जीवन को दांव पर लगा दिया है। मरण व्रत का संकल्प लेना आसान नहीं होता लेकिन कुर्बानियां देने वाले परिवारों में ऐसे संकल्प जो जनता के हित के लिए लिए जाते हैं उसके लिए सोचना नहीं होता। राजस्थान में संपूर्ण शराबबंदी को लेकर गुरुशरण छाबड़ा सूरतगढ़ के पूर्व विधायक ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए। शराबबंदी के लिए उन्होंने जनता को जगाने के लिए जयपुर में आमरण अनशन किया और सरकार ने चिकित्सालय में भर्ती कराया मगर उन्होंने अपने संकल्प के तहत कुछ ग्रहण नहीं किया।प्राण छोड़ने ही होंगे।उनके परिवार को भी पता था। पुत्रों और पुत्र वधुओं को भी पता था। नजदीकी मित्रों को भी पता था। शराबबंदी आंदोलन कर रहे साथियों को भी पता था कि गुरु शरण छाबड़ा का निर्णय अटल है वे प्राण त्याग देंगे।

उसी शहीद गुरूशरण छाबड़ा की पुत्रवधू है पूजा छाबड़ा जो शराबबंदी लागू कराने के लिए पिछले कई महीनों से सूरतगढ़ क्षेत्र में सीमा क्षेत्र में अलख जगा रही है। जब उनको सूरतगढ़ जिला अभियान का संघर्ष मालूम पड़ा तो वे क्षण भी नहीं रुकी और सूरतगढ़ क्षेत्र की जनता के लिए कुर्बानी देने के लिए मरण व्रत पर बैठ गई। 21मार्च को 2:40 पर महाराणा प्रताप चौक पर उन्होंने आमरण अनशन शुरू किया।

💐 प्रकृति की लीला अनोखी है।भगवान हमेशा अपने भक्तों की परीक्षा लेता है। सूरतगढ़ क्षेत्र में तूफानी हवाएं वर्षा सर्दी और रात का समय। पूजा छाबड़ा और सूरतगढ़ के अनेक लोग जिनमें महिलाएं भी थी एक छोटे से टैंट में डटे रहे। शेरनी पूजा छाबड़ा क्षेत्र के लिए कुर्बानी देने के लिए….। आओ, समय पूजा छाबड़ा की सौगंध के साथ खड़े होने का है। जीवन में काम धंधे आगे भी चलते रहेंगे। ऐसे मंगल अवसर बार बार नहीं आते। पूजा छाबड़ा ने मशाल जलाई है और अब सूरतगढ के हम सभी लोग अंधेरा जीत लेंगे सूरतगढ को रोशन कर देंगे।

पूजा छाबड़ा का संकल्प हमारा संकल्प है। आगे बढो। आगे बढो।

वातावरण मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर की तरफ से ध्यानाकर्षण नोटिस पर दिया गया जवाब

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने पहले ही 1.2.2016 वर्जिन या रीसाईकल प्लास्टिक के कैरी बैगों के निर्माण, स्टाक, वितरण, रीसाईकल, बिक्री या प्रयोग पर पूर्ण पाबंदी लगाई हुई है।

पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने पंजाब राज्य में प्लास्टिक कैरी बैग बनाने की कोई इजाज़त नहीं दी है।

इसके इलावा, वातावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार ने नोटिफिकेशन तारीख़ 16. 02. 2022 के द्वारा उत्पादकों, आयातकों, ब्रांड-मालिकों ( शज़नत) और प्लास्टिक वेस्ट प्रोसैसरों के लिए विस्तृत उत्पादकों की जिम्मेदारी (ई. पी. आर) संबंधी दिशा-निर्देश जारी किये हैं और इनको प्लास्टिक पैकेजिंग अवशेष का प्रबंधन करने के लिए ऑनलाईन केंद्रीकृत पोर्टल और रजिस्ट्रेशन दी जाती है। सभी हिस्सेदार विभाग जागरूकता पैदा कर रहे हैं और प्लास्टिक के अवशेष को कंट्रोल करने के लिए पूर्ण तौर पर यत्न कर रहे हैं।

पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने पंजाब राज्य में प्लास्टिक कैरी बैग बनाने की कोई इजाज़त नहीं दी है।

प्लास्टिक कैरी बैग पर पाबंदी को लागू करने के लिए स्थानीय निकाय के अधिकारियों समेत अन्य विभागों और पी. पी. सी. बी. के अधिकारियों द्वारा नियमित तौर पर फील्ड निरीक्षण किया जा रहा है और उल्लंघन करने वालों के चालान काटे जा रहे हैं।

बोर्ड के अधिकारियों की तरफ से अक्तूबर-दिसंबर, 2022 के समय के दौरान 2165 निरीक्षण किये गए, जिनमें से 447 उल्लंघन करने वाले पकड़े गए। इस निरीक्षण के दौरान 3.026 मीट्रिक टन प्लास्टिक कैरी बैग ज़ब्त किया गया और उल्लंघन करने वालों से 6.61 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया।

मुख्यमंत्री के नेतृत्व अधीन विधान सभा की तरफ से हिमाचल प्रदेश सरकार के जल विद्युत प्रोजेक्टों पर वाटर सैस लगाने के फ़ैसले की निंदा

यह कदम पंजाब और इसके लोगों के हितों के साथ बड़ा धक्का : भगवंत मान

पानी के लिए पंजाब एक पैसे का भी भुगतान नहीं करेगा

विधान सभा में कांग्रेसी सदस्यों की अनुपस्थिति पर उठाई उंगली

कांग्रेस नेताओं से सवाल पूछने की लोगों से की अपील

‘भारत जोड़ो’ की बजाय ‘भारत तोड़ो’ की नीति अपना रही है कांग्रेस

हिमाचल प्रदेश सरकार को राज्यों के अधिकार घटाने वाले कदम उठाने से संकोच करने की दी सलाह

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : रिपेरियन सिद्धांत के मुताबिक पानी पर अपना कानूनी हक जताते हुये पंजाब विधान सभा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व अधीन जल विद्युत प्रोजेक्टों पर वाटर सैस लगाने के हिमाचल प्रदेश सरकार के फ़ैसले की निंदा की।

हिमाचल प्रदेश सरकार के इस कदम की निंदा करने के लिए जल स्रोत मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर की तरफ से पेश प्रस्ताव का समर्थन करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पंजाब के हितों और इसके लोगों के साथ बड़ा धक्का है। उन्होंने कहा कि इसके उलट पंजाब (पाँच दरियाओं की धरती) आज पीने वाले पानी की गंभीर किल्लत का सामना कर रहा है। भगवंत मान ने कहा कि राज्य के पानियों पर हिमाचल प्रदेश सरकार का यह भद्दा हमला है, जिसको बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुये मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सुक्खू सरकार का यह कदम ग़ैर-कानूनी और तर्कहीन है। उन्होंने कहा कि नदियों के पानियों पर पंजाब का कानूनी हक है और कोई भी राज्य का यह हक नहीं छीन सकता। भगवंत मान ने कहा कि अपनी ज़मीन के द्वारा बह रहे पानी पर पंजाब एक पैसा भी किसी को नहीं देगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार का यह कदम देश को बाँटने के उद्देश्य के साथ उठाया गया है। उन्होंने कहा कि यह ‘भारत जोड़ो’ नहीं, बल्कि ‘भारत तोड़ो’ मुहिम है। उन्होंने पंजाब के कांग्रेस नेताओं की विधान सभा में से अनुपस्थिति पर सवाल उठाते हुये कहा कि जब राज्य पानियों संबंधी गंभीर मसलों पर विचार कर रहा है तो वह सदन में उपस्थित ही नहीं हैं। भगवंत मान ने कहा कि इन नेताओं ने हमेशा पंजाब की पीठ में छुरा घोंपा है। उन्होंने कहा कि पंजाब को पेश सभी मसलों के हल के लिए राज्य सरकार कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार के इस शर्मनाक काम ने साबित कर दिया है कि कांग्रेस के कई चेहरे हैं और वह हमेशा राजनैतिक सुविधा के लिए अपने इन चेहरों को इस्तेमाल करती रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता संघीय ढांचे संबंधी बड़े-बड़े दावे करते हैं परन्तु वास्तव में वह चलते अपने राजनैतिक लाभ के मुताबिक ही हैं। भगवंत मान ने कहा कि इस बार फिर कांग्रेस ने पंजाब के खि़लाफ़ साजिश रची है परन्तु इसको किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश सरकार को सलाह दी कि वह राज्यों की ताकतें घटाने वाले ऐसे कदम उठाने से संकोच करें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हमेशा राज्यों की आवाज़ दबाना चाहती है और हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से ऐसे मसले उठाने से केंद्र सरकार को राज्य से सम्बन्धित मसलों में अनावश्यक दखलअन्दाज़ी का मौका मिला है। भगवंत मान ने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस सरकार अपने मंसूबे को आगे बढाती है तो वह किस मुँह से देश में संघीय ढांचे के बारे दावे करेगी।

राज्य में पानी की किल्लत की समस्या के बारे बात करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि भूजल के अंधाधुंध प्रयोग के कारण राज्य का अधिकांश इलाका ‘डार्क जोन’ में है। उन्होंने कहा कि राज्य के मेहनती किसानों ने राज्य के एकमात्र कुदरती स्रोत पानी का बेदर्दी से प्रयोग करके देश के लिए धान की फ़सल पैदा की। भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के इस बड़े योगदान को मान्यता देने की जगह राज्य के हितों के साथ खिलवाड़ करने के लिए ऐसीं योजनाएँ बनाईं जा रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत बड़ा दुखांत है कि राज्य के बिल्कुल के बीच पड़ता ज़िला भी अब नहरी पानी की टेलों पर है। उन्होंने कहा कि एक तरफ़ राज्य सरकार पंजाब के विकास के लिए अथक कोशिशें कर रही है, दूसरी तरफ़ राज्य के साथ खिलवाड़ करने वाली ताकतें ऐसे कदम उठा रही हैं। भगवंत मान ने सदन को भरोसा दिया कि पंजाब सरकार हर कीमत पर राज्य के हितों की रक्षा करेगी।

डीसी अम्बाला ने कहा कि सेक्टर 8 एचपी के पम्प की नहीं हुई कोई सीएलयू

  • अरविंद अग्रवाल लक्की की धर्मपत्नी संगीता अग्रवाल के अवैध पेट्रोल पम्प को गिराने व आपराधिक मामला दर्ज करने को लेकर निगम कमिश्नर को सौंपी शिकायत

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अंबाला  –22 मार्च :

सेक्टर 8 में एचपी के पेट्रोल पम्प में बड़ी मिलीभगत है। इस मिलीभगत में न केवल नगर निगम के अधिकारी बल्कि डीसी कार्यालय के अधिकारी भी शामिल है और कई विभागों के अधिकारियों ने जेल लैंड निवासी अरविंद अग्रवाल लक्की की धर्मपत्नी संगीता अग्रवाल को आनन फानन में पेट्रोल पम्प लगवा दिया और सरकार के हितों के साथ अधिकारियों ने खुलेआम खिलवाड़ किया और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जीरो टोलरेंस नीति को डीसी कार्यालय सहित कई विभागों के अधिकारियों ने पैरो तले रौंद संगीता अग्रवाल को पेट्रोल पम्प चलाने की इजाजत दी। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य अम्बाला शहर नगर निगम के कमिश्नर आईएएस प्रशांत पंवार को एक शिकायत दी और सेक्टर 8 में एचपी के लगे अवैध पम्प को जिसमें कई विभागों के अधिकारी फंसेंगे, पम्प को गिराने की मांग की और पम्प लगाने के षडयंत्र में शामिल तमाम अधिकारियों के खिलाफ कानूनी व विभागीय कार्रवाई करने की मांग की।

वीरेश शांडिल्य ने बताया कि अम्बाला शहर कम्युनिटी सेंटर के सामने एचपी का पम्प संगीता अग्रवाल और भूपेंद्र सिंह के नाम लगा है। जिसकी कोई सीएलयू नहीं है। शांडिल्य ने बताया कि उन्होंने अम्बाला के डीसी को एक आरटीए दी थी और पूछा था कि क्या सेक्टर 8 में लगे एचपी के पेट्रोल पम्प की कोई सीएलयू दी गई है, इस पर डीसी ऑफिस का दो टूक जवाब आया कि संगीता अग्रवाल और भूपेंद्र अग्रवाल के सेक्टर 8 के एचपी के पेट्रोल पम्प की फाइल में कोई सीएलयू नहीं लगा हुआ है।

शांडिल्य ने कहा कि वैसे भी ये पम्प गैर कानूनी है और जितनी जगह पम्प को चाहिए थी, उतनी जगह एचपी के इस पम्प की नहीं है। और सिर्फ अधिकारियों की मिलीभगत से इस पम्प को चलाने की मंजूरी मिली है। यही नहीं, हरियाणा लोकल बॉडी विभाग के अधिकारी भी लगातार इस पम्प को लेकर संगीता अग्रवाल व भूपेंद्र से सीएलयू मांग रहे हैं। लेकिन संगीता अग्रवाल का पति पैसे व प्रभाव के दम पर अधिकारियों को मोटी रकम देकर फाइल को दबवा रहा है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उन्होंने इस बारे डीसी अम्बाला से व नगर निगम अम्बाला शहर से और डिटेल आरटीए में जानकारी मांगी हुई है।

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जितनी जमीन पर पम्प गैर कानूनी तरीके से प्रशासनिक अधिकारियों व एचपीसीएल के अधिकारियों ने लगवा दिया, इतनी जमीन पर ही यह पम्प लगना था तो कोई पढ़ा लिखा आम व्यक्ति भी इस पम्प को ले सकता था। लेकिन एचपीसीएल भी मोटी रकमें लेकर पेट्रोलियम मंत्रायल को बदनाम कर रही है।

शांडिल्य ने कहा कि और भी कई विभागों से उन्होंने जानकारी मांगी हुई है और वह इस मामले को लेकर हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। और उन्होंने कमिश्नर को दी शिकायत में कहा कि इसमें न केवल भ्रष्टाचार का खेल कई विभागों ने खेला, जिस कारण रातोंरात संगीता अग्रवाल को एनओसी मिली और सरकार के साथ भी बड़ी धोखेधड़ी की गई है।