हारे के सहारे आ जा…

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 15 मार्च :

ब्राइट ट्रेडर्स वल्फेयर एसोसिएशन, सेक्टर 23 सी मार्किट द्वारा आयोजित बाला जी की चौकी में बाला जी संघ के सदस्यों ने भजन- कीर्तन व बाला जी का गुणगान किया। संघ प्रधान व मशहूर भजन गायक कन्हैया मित्तल ने आए हुए भक्तों को अपने भजनों मुख्यत: हारे के सहारे आ जा व बाबा श्याम तू आजा रे आदि से निहाल किया।आयोजकों द्वारा सुन्दर आकर्षक बाला जी का दरबार सजाया गया था। कार्यक्रम में मेयर अनूप गुप्ता व तेरा ही तेरा मिशन के संचालक डॉ. एचएस सभ्रवाल, एरिया पार्षद दमनप्रीत सहित अनेक गणमान्य लोग भी भी पधारे। मार्किट प्रधान मनोज बजाज ने सभी माननीयों का स्वागत किया।

प्रत्येक गांव में लाखों रुपए की लागत से शुरू किए जाएंगे विकास कार्य : शिक्षा मंत्री कंवरपाल


सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 15 मार्च :

हरियाणा भाजपा सरकार में शिक्षा, वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उन्होंने जनता के साथ सीधा जनसंवाद अभियान शुरू किया है.

इसी कड़ी के अंतर्गत आज लगातार 9 वें दिन उन्होंने हल्का जगाधरी के गाँव ताहरपुर कलां,इब्राहिमपुर, ताहरी,हैदरपुर, अर्जनमाजरा,लोप्पो,तिहानों, कांसली में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर आमजनों को जगाधरी हल्के में पिछले गत 8 वर्षो में भाजपा राज में हुए विकास कार्यों व भाजपा की नरेन्द्र मोदी केंद्र सरकार व हरियाणा की मनोहर सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण योजनाओं से अवगत कराया।

शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने उपरोक्त सभी गांवो में लोगों से जन संवाद करते हुए गांवों में विकास कार्य करवाने की सूची प्राप्त की, शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि गांव वालों द्वारा बताए गए कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर मंजूर किया गया है और जल्दी ही प्रत्येक गांव में भाजपा सरकार द्वारा विकास कार्य शुरू कर दिए जाएंगे ,भाजपा सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है, गांवों के विकास के लिए भाजपा सरकार पहले से ही प्रतिबद्ध है, शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार गांवों में विकास के लिए आबादी के हिसाब से सीधा ग्रांट भेज रही है.

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि भाजपा संगठन जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में पूरी तरह से मजबूत है ,जगाधरी विधानसभा में उनका जनसंवाद कार्यक्रम आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा उनकी कोशिश होगी कि जनसंवाद वाले प्रत्येक दिन कम से कम 8 गांवों से 15 गांवों में प्रतिदिन जनता के साथ सीधा जन संवाद स्थापित किया जाए ,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने इस दौरान लोगों द्वारा बताई गई समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को फोन के माध्यम से निर्देश देते हुए कहा कि जनता  द्वारा बताए गई समस्याओं का जल्द से जल्द का समाधान तुरंत प्रभाव से किया जाए,प्रत्येक गाँव कार्यक्रम में ग्रामीणों की बड़े पैमाने पर भागीदारी रही व ग्रामीणों में उत्साह का माहौल रहा।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि जगाधरी शहर में सीवरेज व पब्लिक हेल्थ के कार्यो को बढ़ावा दिया जा रहा है,भ्र्ष्टाचार पर अंकुश लगाने का कार्य भाजपा सरकार ने किया है,भाजपा सरकार द्वारा जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य करवाए जा रहे है,सड़को को बनाने के साथ साथ भाजपा सरकार गाँव के गौहर भी पक्के करवाएगी, हर गांव में लोगों ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल व भाजपा सरकार की नीतियों में विश्वास दिखाते हुए भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।

चण्डीगढ़ के राजस्व को करोड़ों रुपए के नुकसान की जिम्मेदारी भाजपा नेताओं की : जसपाल 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 15 मार्च :

बागी भाजपा नेता व एंटी करप्शन सोसाइटी, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष जसपाल सिंह ने कहा है कि सेक्टर 17 चंडीगढ़ में ओवर ब्रिज पर करोड़ों रुपए नगर निगम ने खर्च किया, इस ओवर ब्रिज के साथ ही यहां 39 बूथ भी बनाए गए थे। अगर सांसद किरण खेर, चंडीगढ़ नगर निगम के महापौर या 2014 से आज तक चंडीगढ़ भाजपा के अध्यक्ष पद पर आसीन संजय टंडन व अरुण सूद ईमानदारी के साथ ध्यान देते तो चंडीगढ़ नगर निगम को सीधे लगभग 15 करोड़ रुपए की आमदनी होती । इस के साथ-साथ सैकड़ों शहर के युवाओं को रोजगार मिलता लेकिन भाजपा नेता तो सत्ता के नशे में इतने मगरूर हैं कि उन्हें ना तो चंडीगढ़ की जनता की चिंता है ना ही चंडीगढ़ नगर निगम को हो रहे नुकसान की चिंता है ।

जसपाल सिंह ने कहा कि 2014 से आज तक भाजपा चंडीगढ़ नगर निगम और केंद्र सरकार में सत्तारूढ़ है। इस समय के दौरान किरण खेर लगातार भाजपा नेता के तौर पर सांसद का चुनाव जीत रहे हैं। जसपाल सिंह ने कहा कि इस लापरवाही के लिए सत्तारूढ़ पार्टी के तौर पर भाजपा की जवाबदेही है ।

उनके मुताबिक नगर निगम को करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका है, इसलिए 2014 से आज तक चुने गए सभी महापौर और चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष इस लापरवाही के लिए चंडीगढ़ के नागरिकों को जवाब देना चाहिए और ये उनकी नैतिक जिम्मेदारी भी है।

श्री रामकथा दिव्य महोत्सव 22 से

भगवान राम विवाह के समय सामूहिक कन्या विवाह होगा :  रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 15 मार्च :

श्रीराम कथा दिव्य महोत्सव 22 मार्च से श्री गुग्गा माड़ी हनुमान मंदिर के सामने रामलीला मैदान में आरंभ हो रहा है। 

यह कार्यक्रम 30 मार्च तक चलेगा। गुग्गा माड़ी मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंधक पंडित किशोरी लाल बड़ोनी ने बताया कि यह कार्यक्रम गुग्गा माड़ी मंदिर एवं लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर 20-सी की ओर से आयोजित किया जा रहा है। इस पवित्र मौके पर पावन कथा प्रसंग, सती चरित्र, शिव विवाह, राम जन्म महोत्व, राम विवाह, राम वनवास, भरत चरित्र, सीता हरण, जटायु प्रसंग, शबरी चरित्र, हनुमान मिलन, सुग्रीव मैत्री, सीता की खोज, हनुमान चरित्र, सुंदर कांड, राम रावण युद्ध, रामराज्य कथा मुख्य विषय होंगे। यह कथा संतश्री रमेश भाई शुक्ला के मुखारविंद से सुनाई जाएगी।

विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत 25 मार्च को कथा परिसर में भगवान राम विवाह के समय सामूहिक कन्या विवाह होगा। 26 मार्च को पीजीआई के सहयोग से प्रात: 8 बजे से रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा। 29 मार्च एवं 30 मार्च को श्री जींद बाबा संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों का यज्ञोपवीत एवं हवन भी होगा। रामनवमी के उपलक्ष्य में पूर्णाहुति और 108 कन्याओं का पूजन  भी किया जाएगा। मीडिया प्रभारी डॉ. विनोद शर्मा ने बताया कि इस मौके पर मुख्य यजमान, सह यजमान तथा कई संस्थाओं के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। 

भारतीय मानक ब्यूरो शहरवासियों को करेगी मानक चिन्ह के प्रति जागरूक

  • क्वालिटी कनेक्ट प्रोग्राम 3.0 अभियान को दिखाई झंडीकिया रवाना

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 15 मार्च :

शहरवासियों को मानक चिन्हों के बारे में जागरूक करने के लिये के लिए भारतीय मानक ब्यूरो के हरियाणा शाखा ने वर्ल्ड कंज्यूमर राइट्स डे पर आज सेक्टर 27 स्थित भारतीय मानक ब्यूरो से क्वालिटी कनेक्ट प्रोग्राम 3.0 अभियान को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अभियान को हरी झंडी भारतीय मानक ब्यूरो के हरियाणा शाखा की स्टैंडर्ड्स प्रमोशन ऑफिसर अनुष्का श्रीवास्तव तथा सिटीजन्स अवेरनेस ग्रुप के चेयरमैन सुरेंद्र वर्मा ने दिखाई।

इस अभियान में रोटरी क्लब और सीसीईटी कॉलेज, चंडीगढ़ के 50 से अधिक वालंटियर्स ने भाग ले रहे हैं जो कि अपने-अपने क्षेत्रों में 25 घरों का दौरा करेंगे और उपभोक्ताओं के बीच उनके अधिकारों और सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाने के साथ साथ मानक चिन्हों के बारे में बताएंगे।

इस अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो के हरियाणा शाखा की स्टैंडर्ड्स प्रमोशन ऑफिसर अनुष्का श्रीवास्तव तथा सिटीजन्स अवेरनेस ग्रुप के चेयरमैन सुरेंद्र ने एक विशेष सत्र पर वालंटियर्स को मानक महोत्सव की प्रासंगिकता के बारे में बताया। अनुष्का श्रीवास्तव ने सभी छात्रों और उपभोक्ताओं को मानक महोत्सव के तहत भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें विभिन्न बीआईएस गतिविधियों, बीआईएस केयर ऐप की विशेषताओं, अनिवार्य प्रमाणीकरण के तहत उत्पादों और उपभोक्ता फोकस मानकों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने वालंटियर्स आईएसआई मार्क, हॉलमार्क और रजिस्ट्रेशन मार्क की सत्यता की जांच करने के लिए बीआईएस केयर ऐप की विभिन्न विशेषताओं से भी अवगत कराया और शहरवासियों को इसके प्रति जागरूक करवाने की वालंटियर्स से अपील की।

इस अवसर पर सुरिंदर वर्मा ने क्वालिटी कनेक्ट प्रोग्राम के पीछे के उद्देश्य की भी सराहना की जो उपभोक्ताओं को गुणवत्ता और मानकों के बारे में जागरूक करता है।

कैंसर प्री डिटेक्शन एंड ट्रीटमेंट सेंटर से अन्य राज्यों के लोगों को मिलेगा लाभ : सुभाष गर्ग

  • रोटरी क्लब यमुनानगर द्वारा डीएवी डेंटल कॉलेज यमुनानगर में कैंसर प्री डिटेक्शन एंड ट्रीटमेंट सेंटर का हुआ शिलान्यास

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 15 मार्च :

मानव कल्याण के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रही रोटरी क्लब संस्था की जिला इकाई रोटरी क्लब यमुनानगर के द्वारा मानवीय मूल्यों पर आधरित किए जा रहे कार्यों की श्रखला में मील का पत्थर साबित होने वाले कार्य की शुरुआत की गई है।

सेंटर के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उपस्थित गणमान्य लोग व विद्यार्थी

रोटरी क्लब यमुनानगर की ओर से यमुनानगर डीएवी डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ऑरल प्री कैंसर डिटेक्शन एंड ट्रीटमेंट सेंटर की शुरूआत की जा रही है। सेंटर का शिलान्यास फ्लोरिडा अमेरिका से आई रोटेरियन वंदना नायक,पूर्व डिस्ट्रिक्ट गर्वनर चंडीगढ़ मधुकर मल्होत्रा,यमुनानगर के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गर्वनर रोटेरियन सुभाष गर्ग एवं सुभाष गर्ग की धर्मपत्नी रोटेरियन परवीन गर्ग तथा यमुनानगर के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गर्वनर रोटेरियन सतीश सलूजा के द्वारा किया गया।

बता दें एक करोड़ रुपयों से अधिक की लागत से बनने जा रहा यह ऑरल प्री कैंसर डिटेक्शन एंड ट्रीटमेंट सेंटर लगभग एक महीने में पूर्ण रूप से तैयार हो जाएगा। सेंटर रोटरी क्लब यमुनानगर व क्लब की अंतरराष्ट्रीय मैंचिंग ग्रांट से बनाया गया है। डीएवी डेंटल कॉलेज के प्रांगण में स्थापित यह ऑरल प्री कैंसर डिटेक्शन एंड ट्रीटमेंट सेंटर को शुरू करने में रोटेरियन सुभाष गर्ग व रोटेरियन परवीन गर्ग का विशेष योगदान है। इस बारे में जानकारी देते हुए रोटेरियन सुभाष गर्ग ने बताया कि डीएवी डेंटल कॉलेज तथा रोटरी क्लब यमुनानगर के संयुक्त तत्वाधान में यह परियोजना समाज कल्याण के लिए चलाई जा रही है।

गर्ग ने कहा कि सेंटर के स्थापित होने पर न केवल हरियाणा अपितु आसपास के राज्यों के लोगों को भी इसका लाभ मिल सकेगा। रोटेरियन परवीन गर्ग ने बताया कि रोटरी क्लब यमुनानगर के द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रोजेक्ट्स चलाए जा रहे हैं जिनमें से यह सेंटर एक है और विशेष महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना क्लब का एकमात्र उद्देश्य है। परवीन गर्ग ने बताया कि वर्तमान में मुँह का कैंसर अधिकतर लोगों में पाया जाने लगा है और इसका ईलाज महंगा होने के कारण आम जनता की पहुंच से दूर हो जाता है इन्हीं पहलुओं को ध्यान में रखते हुए ऑरल प्री कैंसर डिटेक्शन एंड ट्रीटमेंट सेंटर की शुरुआत की गई है।

फ्लोरिडा अमेरिका से पहुँची वंदना नायक ने बताया कि रोटरी क्लब का एकमात्र उद्देश्य है मानवीय संवेदनाओं के अनुरूप कार्य करना तथा इस सेंटर के माध्यम से हर वर्ग के व्यक्ति के लिए कैंसर का ईलाज संभव हो पाएगा। डीएवी डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ आई के पंडित ने इस परियोजना की तकनीकी जानकारी देते हुए बताया कि सेंटर को चलाने के विशेष पर्यावरण व स्थान की आवश्यकता होती है तथा कॉलेज परिसर में इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

पंडित ने बताया कि धूम्रपान, तम्बाकू आदि खाने वाले लोगों में मुँह का कैंसर अधिक सँख्या में पाया जा रहा है तथा इस सेंटर में कैंसर के शुरूआती चरण की जाँच की जाएगी ताकि मरीज़ का ईलाज संभव हो सके। इस प्रोजेक्ट में रोटरी क्लब यमुनानगर के प्रधान,सचिव एवं सेंटर के प्रोजेक्ट से जुड़े रोटरी क्लब के सदस्यों का विशेष योगदान है। मौके पर रोटेरियन सुभाष गर्ग,सतीश सलूजा, परवीन गर्ग,हरदीप आनंद,विशाल मेहता,रमन सलूजा, कपिल गुप्ता, सुमित गुप्ता, संजय पाहूजा तथा कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

पंजाबी हरियाणा एकता मंच द्वारा भण्डारे का हुआ आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 15 मार्च :

पंजाबी हरियाणा एकता मंच बुधवार को सिविल अस्पताल के बाहर पंजाबी हरियाणा एकता मंच की ओर से हर माह संक्रान्ति पर होने वाले भण्डारे का आयोजन पंजाबी हरियाणा एकता मंच के प्रदेशा कोषाध्यक्ष नवीन गुलाटी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष व हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन मलिक रोज़ी आनंद शामिल हुई। उन्होंने बताया कि यह मासिक संक्रांति भंडारा हरियाणा के प्रत्येक जिले में संक्रांति के दिन सिविल अस्पतालों में लगाए जाते है। उन्होंने कहा कि इन भण्डारों की जब योजना बनाई थी तब ऐसा लगता था की ये हर महीने कैसे लगाए जाएंगे परन्तु जब इन भण्डारों का आयोजन शुरु हुआ तो समाज के प्रत्येक व्यक्ति ने सहयोग देना शुरु कर दिया।

मलिक ने बताया कि हमारे अगले साल तक के भंडारे सुनिश्चित हो चुके है। उन्होंने कहा कि वह शहरवासियों का सहयोग देख अभिभूत हुँ और जिन्होंने इस योजना बढ़ चढ़ कर भाग लिया। उन्होंने कहा कि इन भण्डारों का एक ही उद्देश्य है कि कोई भूखा ना रहे और जरूरतमंद लोगों को खाना मिलता रहे।पंजाबी हरियाणा एकता मंच समय समय पर मैडिकल कैम्प , रक्तदान शिविर पानी की सेवा एवं भिन्न भिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य करता रहता है।

उन्होंने कहा कि सामाज की मुख्य धारा से पिछड़े हुए व्यक्ति की मदद कर मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य हमारा फेम करेगा। फेम के सभी सदस्यों ने आश्वस्त किया कि हम सदैव फेम के इन सभी नेक कार्यो मे  योगदान देते रहेंगे और कहा कि यह भण्डारा हर माह की सक्रान्ति पर लगातार लगाया जाएगा।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र मोहन , प्रदेश सचिव एवं कार्यालय सचिव हरीश डांग एवं प्रदेश सचिव सिकन्दर मल्होत्रा , जिलाध्यक्ष अनिल ठकराल, महामंत्री विभोर पाहूजा, कंवरभान मेहता  राजेश सौंधी , वरुण , रिम्पी सेठ , सीमा गुलाटी एवं जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।

 महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए वॉकथॉन का आयोजन किया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 15 मार्च :
वर्ल्ड वीमेन डे  के अवसर पर  वॉकथॉन का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य के महत्व और स्वस्थ कल्याण सुनिश्चित करने के लिए निवारक उपायों की आवश्यकता पर ध्यान आकर्षित करना था । इस कार्यक्रम को डॉक्टरों, नर्सों और प्रशासनिक कर्मचारियों सहित विभिन्न पृष्ठभूमि की कई महिलाओं से शानदार प्रतिक्रिया मिली।

वॉकथॉन का उद्देश्य महिलाओं के जीवन के हर उम्र में स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना था।  डॉ पूनम कुमार, वरिष्ठ गायनोकोलॉजिस्ट  ने कहा, “महिला स्वास्थ्य एक ऐसा पहलू है जिसे उपेक्षित किया गया है। लेकिन महिलाओं को अपनी देखभाल को प्राथमिकता देनी चाहिए, नियमित जांच और स्क्रीनिंग करानी चाहिए, अपनी भावनात्मक जरूरतों पर ध्यान देना चाहिए, महिलाओं से संबंधित विभिन्न स्वास्थ्य मुद्दों पर जानकारी प्राप्त करते  रहना चाहिए। विभिन्न स्थितियों के बारे में जानकर और उनका प्रबंधन करके महिलाएं स्वयं अपने स्वास्थ्य में सक्रिय भूमिका निभा सकती हैं। स्वस्थ और खुशहाल समुदाय बनाने के लिए महिला स्वास्थ्य के महत्व पर संदेश फैलाकर अस्पताल के कर्मचारी भी अपना फर्ज निभा  रहे हैं। 

Rashifal

राशिफल, 15 मार्च 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 15 मार्च 2023 :

aries
मेष/aries

15 मार्च 2023 :

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद सेहत अच्छी रहेगी। लेकिन इसे हमेशा के लिए सच मानने की ग़लती न करें। अपनी ज़िंदगी और सेहत का सम्मान करें। भाई बहनों की मदद से आज आपको आर्थिक लाभ मिल पाएगा। अपने भाई बहनों की सलाह लें। जिसके साथ आप रहते हैं, उससे वाद-विवाद करने से बचें। यदि कोई समस्या है, तो उसे शान्ति से बातचीत करके सुलझाएँ। अपने प्रिय की ग़ैरमौजूदगी में आप ख़ुद को बिल्कुल खाली महसूस करेंगे। आज आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा। आज आपके मन में कोई दुविधा होगी जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। ख़ुद तनावग्रस्त होने की झल्लाहट आप बेवजह अपने जीवनसाथी पर निकाल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

15 : मार्च 2023

आप भावनात्मक तौर पर बहुत संवेदनशील हैं, इसलिए ऐसे हालात से बचें जो आपको चोट पहुँचा सकते हों। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। आपके लिए अपने प्रिय से दूर रहना बहुत मुश्किल होगा। लम्बे समय से अटके फ़ैसलों को अमली जामा पहनाने में क़ामयाबी मिलेगी और नयी योजनाएँ आगे बढेंगी। दिन के अंत में आज आप अपने घर के लोगों को वक्त देना चाहेंगे लेकिन इस दौरान घर के किसी करीबी के साथ आपकी कहासुनी हो सकती है और आपका मूड खराब हो सकता है. आपका जीवनसाथी आपसे नाराज़ हो सकता है, क्योंकि आप उनसे कोई बात साझा करना भूल गए थे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

15 : मार्च 2023

भले ही आप उत्साह से लबरेज़ हों, फिर भी आज आप किसी ऐसे की कमी महसूस करेंगे जो आज आपके साथ नहीं है। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। बच्चों की उनसे जुड़े मामलों में मदद करना आवश्यक है। आपको अपनी हार से कुछ सबक़ सीखने की ज़रूरत है, क्योंकि आज अपने दिल की बात ज़ाहिर करने से नुक़सान भी हो सकता है। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। कारोबारी आज करोबार से ज्यादा अपने परिवार के लोगों के बीच समय बिताना पसंद करेंगे। इससे आपके परिवार में सामंजस्य बनेगा। जीवनसाथी का बर्ताव आपके पेशेवर रिश्तों पर ग़लत असर डाल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

15 : मार्च 2023

बिना वजह अपनी आलोचना करते रहना आत्मविश्वास को कम कर सकता है। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। घर में कुछ बदलाव आपको काफ़ी भावुक बना सकते हैं, लेकिन आप अपनी भावनाएँ उनके सामने ज़ाहिर करने में क़ामयाब रहेंगे जो आपके लिए ख़ास हैं। रोमांस रोमांचक होगा- इसलिए उससे संपर्क करें जिससे आप प्रेम करते हैं और दिन का भरपूर लुत्फ़ लें। अगर आपको लगता है कि आप दूसरों की मदद के बिना महत्वपूर्ण कामों को कर सकते हैं, तो आपकी सोच काफ़ी ग़लत है। समय का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए आज आप पार्क में घूमने का प्लान बना सकते हैं लेकिन वहां किसी अनजान शख्स से आपकी बहस होने की अशंका है जिससे आपका मूड खराब हो जाएगा। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

15 : मार्च 2023

खाते-पीते वक़्त सावधान रहें। लापरवाही बीमारी की वजह बन सकती है। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. नवयुवकों को स्कूल प्रोजेक्ट की बाबत कुछ राय लेने की ज़रूरत हो सकती है। आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। आप एक बेहतरीन जीवनसाथी होने की ख़ुशक़िस्मती को शिद्दत से महसूस कर पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

15 : मार्च 2023

सबकी मदद करने की आपकी इच्छा आपको आज बुरी तरह थकाएगी। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। शाम के वक़्त अचानक मिली कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार की ख़ुशी और उत्साह की वजह साबित होगी। आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है। दूसरे आपसे काफ़ी ज़्यादा समय की मांग कर सकते हैं। उनसे किसी भी तरह का वादा करने से पहले यह देख लें कि आपका काम उससे प्रभावित न हो और साथ ही वे आपकी उदारता और सुहृदयता का ग़लत फ़ायदा न उठाएँ। अचानक आज आप काम से छुट्टी लेने का प्लान बना सकते हैं और अपने परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं। वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी होते हैं; आज आपको इनका सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

15 : मार्च 2023

अगर आप बहुत ज़्यादा तनाव महसूस कर रहे हैं, तो बच्चों के साथ अधिक समय बिताएँ। उनके प्यार भरे आलिंगन और मासूम मुस्कुराहट आपकी सभी परेशानियों को ख़त्म कर देंगे। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। प्रेम के नज़रिए से आज का दिन आपके लिए ख़ुशियों से भरा रहेगा। अपने लक्ष्यों का पीछा करने के लिए उम्दा दिन है। अपनी शारीरिक-ऊर्जा का स्तर ऊँचा बनाए रखें, ताकि आप जी-तोड़ मेहनत कर जल्द-से-जल्द उन्हें हासिल कर सकें। इस मामले में आप अपने दोस्तों की मदद भी ले सकते हैं। इससे आपका उत्साह बढ़ेगा और उद्देश्य को पाने में सहायता मिलेगी। आज आप व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपने लिए समय निकाल पाने में समर्थ होंगे और इस खाली समय में अपने परिवार वालों के साथ गुफ्तगू कर सकते हैं। आज आपका जीवनसाथी आपको प्यार और सुख के लोक की सैर करा सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

15 : मार्च 2023

मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है। दिन बहुत लाभदायक नहीं है- इसलिए अपनी जेब पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। दिन को रोमांचक बनाने के लिए क़रीबी दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएँ। नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है, लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें। अगर आप अपनी योजनाओं को सबके सामने खोलने में बिल्कुल नहीं हिचकते, तो आप अपनी परियोजना को ख़राब कर सकते हैं। अचानक आज आप काम से छुट्टी लेने का प्लान बना सकते हैं और अपने परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं। ऐसा लगता है कि आज आप अपने जीवनसाथी के साथ बहुत ख़र्चा कर सकते हैं। बावजूस इसके, आप इस वक़्त का पूरा लुत्फ़ उठा पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

15 : मार्च 2023

पेचीदा हालात में फँसने पर घबराएँ नहीं। जैसे खाने में थोड़ा-सा तीखापन उसे और भी लज़ीज़ बना देता है, उसी तरह ऐसी परिस्थितियाँ आपको ख़ुशियों की सही क़ीमत बताती हैं। अपना मूड बदलने के लिए किसी सामाजिक आयोजन में शिरकत करें। जीवनसाथी की खराब तबीयत के कारण आज आपका धन खर्च हो सकता है लेकिन आपको इसको लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि धन इसीलिये बचाया जाता है कि बुरे समय में वो आपके काम आ सके। ऐसा दिन है जब काम का दबाव कम रहेगा और आप परिवार के साथ समय बिताने का मज़ा ले पाएंगे। प्रेम हमेशा आत्मीय होता है और यही बात आप आज अनुभव करेंगे। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। प्यार, नज़दीकी, मस्ती-मज़ा – जीवनसाथी के साथ यह एक रोमानी दिन रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

15 : मार्च 2023

आज शान्त और तनाव-रहित रहें। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं। आपको अपने प्रिय के साथ समय बिताने की ज़रूरत है, ताकि आप दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से जान व समझ सकें। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। जीवन की पेचीदिगियों को समझने के लिए आज घर के किसी वरिष्ठ शख्स के साथ आप वक्त गुजार सकते हैं। शादिशुदा ज़िन्दगी के तमाम मुश्किल दिनों के बाद आप और आपका हमदम फिर प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

15 : मार्च 2023

कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। बच्चे खेल-कूद और दूसरी बाहरी गतिविधियों पर ज़्यादा वक़्त ख़र्च करेंगे। रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है। इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी पुराने निवेश की वजह से आज घाटा होने की संभावना है। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

15 : मार्च 2023

आप अपने सकारात्मक रवैये और आत्मविश्वास की वजह से आस-पास के लोगों को प्रभावित करेंगे। बाकी दिनों के मुकाबले आज का दिन आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा और आपको पर्याप्त धन की प्राप्ति होगी। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें। प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। आपका व्यवसाय और मोल-भाव करने की क्षमता फ़ायदेमंद साबित होगी। इस राशि के बच्चे आज खेलकूद में दिन बिता सकते हैं, ऐसे में माता-पिता को उनपर ध्यान देना चाहिए क्योंकि चोट लगने की संभावना है। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

ganesha-god-panchmukhi-Panchang

पंचांग, 15 मार्च 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 15 मार्च 2023 :

Sheetala Saptami: शीतला सप्तमी पर इस विधि से करें पूजा और व्रत - sheetla  saptami
मां शीतलाष्टमी व्रत

नोटः आज शीतलाष्टमी व्रत है। हिंदू पंचांग के अनुसार शीतला अष्टमी का व्रत बुधवार 15 मार्च, 2023 को रखा जाएगा। इस दिन मां शीतला की पूजा की जाती है और उन्हें बासी चीजों का भोग लगाया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार शीतला अष्टमी का व्रत बुधवार 15 मार्च, 2023 को रखा जाएगा। इस दिन मां शीतला की पूजा की जाती है और उन्हें बासी चीजों का भोग लगाया जाता है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः चैत्र, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः अष्टमी सांय कालः 06.46 तक है, 

वारः बुधवार।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः ज्येष्ठा प्रातः काल 07.34 तक है, 

योगः सिद्धि दोपहर काल 12.52 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः मीन, चंद्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.35, सूर्यास्तः 06.25 बजे।