दो लाख बेरोजगार युवाओं को ट्रेनिंग देकर आत्मनिर्भर बनाएगी भाजपा मनोहर सरकार : शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर


स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल जगाधरी विधानसभा में 5 दिनों में 80 गांवों के 50 हजार से ज्यादा नागरिकों के साथ किया सीधा संवाद 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 11 मार्च :

हरियाणा प्रदेश की भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा ,वन,पर्यटन, संसदीय कार्य मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में लगातार पांचवे दिन अपना जनसंवाद कार्यक्रम जारी रखा ,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने आज जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गाँव नाहर ताहरपुर ,लोपों,तिहानों,सलेमपुर खादर,शाहपुर, खनपरी,सिंघपुरा, गनौला,गनौली,छछरौली का दौरा किया, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बताया कि अपने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत अब तक 5 दिनों में वह 70 गांवों के 50000 से ज्यादा नागरिकों के साथ सीधा संवाद कर चुके हैं उनका यह जनसंवाद कार्यक्रम आगे भी ऐसे ही जारी रहेगा।

फ़ोटो:- कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए शिक्षा मंत्री

लोकतंत्र में आम जनता व सरकार के बीच सीधा संवाद कायम रहना चाहिए,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरियाणा की भाजपा मनोहर सरकार का लक्ष्य 2 लाख बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना है। इसके लिए सरकार ने बजट में 250 करोड़ रुपयों के फंड का प्रावधान भी किया है।

युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिले इसके लिए सरकार ने 6 लाख रुपये सालाना आमदनी वाले परिवार के युवाओं को फॉरेन लैंग्वेज सर्टिफिकेशन टेस्ट का खर्चा उठाने की जिम्मेदारी भी खुद ली है, मनोहर सरकार की रोजगार को लेकर पारदर्शी नीति की हर जगह प्रशंसा हो रही है,भारत देश के बहुत से दूसरे राज्य भी हरियाणा सरकार की नीतियां अपने-अपने राज्यों में लागू करने की बात भी सार्वजनिक मंचों से कह चुके हैं।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारें जो वादा करती है उसे भली भांति पूरा भी करती है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आठ सालों में जहां हरियाणा प्रदेश का बिना भेदभाव के विकास किया, वहीं 1 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरियां भी दी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल जोकि वित्त मंत्री भी हैं ने अपने बजट में ‘‘ग्रुप सी’’ और ‘‘डी’’ में 65 हजार से ज्यादा युवाओं को एक साल में नौकरी देने का वादा किया है।भाजपा हरियाणा सरकार ने 5500 चयनित पुरूष सिपाहियों की ज्वाइनिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है।स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने नागरिकों के स्वास्थ्य को लेकर भी अलर्ट हैं। इसलिए उन्होंने चिरायु कार्ड की सुविधा देने के लिए इनकम का दायरा 1 लाख 80 हजार से बढ़ाकर 3 लाख रुपये सालाना कर दिया है। मुख्यमंत्री का अगला मिशन पूरे प्रदेश के नागरिकों को चिरायु कार्ड की सुविधा के दायरे में लाने का है। पीएम मोदी और सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में देश और प्रदेश लगातार खुशहाल हो रहा है।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने पिछले 8 वर्षों में छछरौली में फायर बिग्रेड स्टेशन की स्थापना, छछरौली सरकारी कालेज में नई अतिरिक्त बिल्डिंग की स्थापना, छछरौली में नई सरकारी आईटीआई की स्थापना, छछरौली पीएचसी को अपग्रेड करके बड़ा सरकारी हस्पताल बनवाना,छछरौली सरकारी स्कूल को माडल संस्कृति स्कूल बनाना व वहाँ पर करोड़ों रुपयों से नई बिल्डिंग बनवाना, छछरौली ग्राम पंचायत को करोड़ों रूपये की ग्रांट भाजपा सरकार ने दी है ,छछरौली में बिजली बोर्ड सबडिवीजन कार्यालय, बीडीओ कार्यालय, तहसील कार्यालय, पटवारी कार्यालय, बीईओ कार्यालय, पीडब्ल्यूडी कार्यालय भी चल रहे है,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि यह सब सुविधाएं उपलब्ध होने से जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के लाखो लोगों भ पहुंच रहा है।

गुरुकुल-यमुनानगर बिलासपुर में निशुल्क आँख, दांत व स्वास्थ्य मेगा कैंप का आयोजन : डॉ एम के सहगल

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 11 मार्च :

गुरुकुल-यमुनानगर बिलासपुर में मदर-मेरी चैरिटी होम संस्था व श्री सिद्धिविनायक एजुकेशनल ट्रस्ट के सहयोग से “एक कदम स्वास्थ्य की ओर” लक्ष्य के तहत 41 वा आखों, दाँतो व जनरल चेकअप कैम्प चैयरमैन डॉ एम के सहगल, गुरूकुल यमुनानगर की अध्यक्षता में मदर मेरी चैरिटी होम संस्था की अध्यक्षा खुशी, निदेशक विक्रम सिंह व सेंट लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल की चेयरपर्सन डॉ रजनी सहगल के सहयोग से श्री सिद्धिविनायक कॉम्प्लेक्स, बिलासपुर- यमुनानगर में आयोजित किया गया। शिविर के दौरान डा अनिल अग्रवाल मुख्यातिथि के रूप में व पैनल एडवोकेट मीडिएटर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट सरदार वीरेंदर पाल सिंह संधु विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहें । श्री सिद्धिविनायक एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। कैम्प का शुभारंभ डॉ अनिल अग्रवाल प्रख्यात  सर्जन, पैनल एडवोकेट सरदार वीरेंद्र पाल सिंह संधु व डॉ एम के सहगल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कैंप का आयोजन फिलाडेल्फिआ मिशन हस्पताल अम्बाला के निदेशक डा सुनील सादिक, डॉ के जी गुप्ता व उनकी टीम  व डी ए वी डेंटल कॉलेज से  डा सुमित भाटिया व उनकी टीम  की देखरेख में किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर में बिलासपुर और  दूरदराज क्षेत्र के के लोगों की उपस्थित डाक्टरों की टीम द्वारा स्वास्थ्य की जांच की गई और साथ ही दवा का वितरण भी किया गया। कैम्प में लगभग 450 मरीजों व बच्चों का चेकअप किया गया।

मदर मेरी चेरिटी होम संस्था के ख़ुशी व विक्रम सिंह ने बताया  कि समाज के हित में कार्य करना  संस्था का प्रथम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो अपनी बीमारी के उपचार के लिए किसी चिकित्सक या अस्पताल में जाने में असमर्थ होते हैं। निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन में लोगो की उपस्थिति  से उनके उदेशय की सार्थकता सिद्ध हो जाती है। उन्होंने सबको प्रेरित किया कि निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का लोगों को लाभ उठाना चाहिए क्यूंकि स्वस्थ जीवन ही सबसे बड़ा धन है। संस्था द्वारा मुख्यातिथि व विशिष्ठ अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। डा. अनिल अग्रवाल ने कहा कि दूर दराज के क्षेत्र में ऐसे मेडिकल शिविरों का आयोजन होने से कई लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती हैं और जांच में कोई बड़ी बीमारी सामने आती है तो वह इससे बच सकते हैं। शिविर का आयोजन करने का हमारा यही उद्देश्य है कि वो लोग जो अपनी बीमारी के चलते अस्पतालों तक नहीं पहुंचते उनको उनके घर में ही इलाज पहुंचाया जाए।  ग्रामीणों को ऐसे शिविरों में भाग लेकर इसका लाभ लेना चाहिए।

विख्यात शिक्षाविद व गुरुकुल यमुनानगर के संस्थापक डा एम् के सहगल ने अपने संबोधन में कहा इस धरती पर डाक्टर भगवान का स्वरूप होते हैं। भगवान जीवन देता है तो डाक्टर उस जीवन को बचाने का काम करता है। उन्होंने  कहा कि आजकल का हमारा खान-पान चिताजनक है। फसल जल्दी  तैयार करने के लिए  रसायनिक दवाएं हम उपयोग में लाते हैं, उनका असर काफी दिनों तक रहता है। जब वही अनाज हम  खाते हैं तो उसका असर हमारे ऊपर भी होता है। फिर कई बार बीमार हो जाते हैं और पता ही नहीं चलता कि कैसे बीमार हो गए। तब स्वास्थ्य जांच जरूरी हो जाती है। हर व्यक्ति अपने स्वास्थ्य जांच के लिए महंगे स्वास्थ्य संस्थानों में नहीं जा सकते। ज्यादा पैसे नहीं खर्च सकते। आपको डाक्टर के पास में ना जाना पड़े बल्कि डाक्टर आपके घरद्वार पर आए, इसलिए निशुल्क चिकित्सा शिविर कि व्यवस्था उपलब्ध करवाई गयी  है। इस मेडिकल कैंप में हर तरह के  विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध रहे जिन्होंने लोगो की जांच की, जिसके लिए सभी बधाई के पात्र है ।

शिविर में पहुंचे गणमान्य लोगों ने निशुल्क चिकित्सा शिविर की तारीफ करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के  शिविर कराने का आग्रह किया। उन्होंने संस्था  द्वारा किए जा रहे समाज सेवी कार्यों की भरपूर सराहना की। मौके पर डॉ रजनी सहगल, नीलम बंसल, ऐश्वर्या कौशिक, सुमित भाटिया, रमेश चंद शर्मा एडवोकेट, वाईस प्रिंसिपल  शैली चौहान, ममता बत्रा, रविंदर सिंह प्रिंसिपल, गगन बजाज डिप्टी जनरल मैनेजर, दीपक शर्मा सीनियर मैनेजर, कुलजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 11 March, 2023

डकैटी की वारदात में शामिल 3 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 11 मार्च : 

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड हेतु कार्रवाई करते हुए डिटेक्टव स्टाफ इन्चार्ज सतबीर सिंह व उसटी टीम नें घर में घुसकर परिवार को कमरे में बंध करके सोने- चाँदी के जेवरात चोरी, मारपिटाई के मामलें 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान सलमान पुत्र खान मौहम्मद वासी गाँव भोपुर मुरादाबाद उतर प्रेदश, आवे खान पुत्र अफजल खान वासी भोपुर मुरादाबाद उतर प्रदेश तथा फिरोज खान पुत्र आयुब खान वासी गाँव सरायं मौहल्ला सहारनपुर हाल गाँव गाँव लाहरा कामनगर सम्भल उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडित व्यकित संजय कुमार वासी सम्भल उतर प्रदेश हाल गैस गोदाम गाँव बाड कालका नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपनें परिवार सहित गैस गोदाम कालका में रहता है और दिनांक 12.09.2020 की रात्रि को वह खाना खाकर सो गये थे जो रात्रि करीब 1 बजे 4 से 5 व्यकित गेट के ऊपर से कूदकर घर में घुस गए और परिवार सदस्यो के साथ मारपिटाई करे कमरे मे बंद कर दिया औऱ घर से सोनें चाँदी के जेवरात तथा मोटरसाइकिल के कागजात चोरी कर लिये । जिस बारें थाना कालका में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स की धारा 342,380,395,458,411,201 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें कल दिनांक 10 मार्च को 3 आरोपियों को गिरप्तार किया गया । गिरप्तार किये गये आरोपियों को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

अवैध हथियार सहित 2 आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से1 पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 11 मार्च : 

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड हेतु कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज कर्मबीर सिंह व उसकी टीम नें कल दिनांक 10 मार्च को अवैध हथियार सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान बसन्त कुमार पुत्र मेहर चंद वासी गाँव कोटडा बिलासपुर यमुनानगर तथा जसबीर कुमार उर्फ भूरा पुत्र रमेश चंद वासी गडोली शहजादपुर जिला अम्बाला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 10 मार्च को क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम गस्त पडताल करते हुए गाँव अलीपुर पंचकूला की तरफ मौजूद थी । पुलिस को गुप्त सूचना मिली की उपरोक्त व्यकित बसन्त कुमार तथा जसबीर कुमार उर्फ बूरा अवैध पिस्टल लिये हुए किसी वारदात को अन्जाम देने कि फिराक में पंचकूला में गाँव अलीपुर की तरफ घुम रहे है जिस बारे सूचना प्राप्त करके क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम नें गाँव अलीपुर इण्ड्रस्ट्रियल एरिया की तरफ से उपरोक्त दो आरोपियो को अवैध हथियार 1 पिस्टल 7 जिंदा कारतूस बरामद किए गये । जिस बारे दोनो आरोपियो से लाईंसेस बारे पुछताछ जो कोई लाईसेंस पेश ना कर सके पुलिस नें दोनो आरोपियो के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज करके दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियों को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

भारत तेजी से दुनिया के टॉप म्यूजिक फेस्टिवल डेस्टिनेशंस में से एक बनने की राह पर: मिस्टर प्रोग्रेसिव

भारत में इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक का महत्व बढ़ा : मिस्टर प्रोग्रेसिव

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 11 मार्च : 

प्रसिद्ध डीजे आरडीजी उर्फ मिस्टर प्रोग्रेसिव का मानना है कि भारत तेजी से दुनिया के टॉप म्यूजिक फेस्टिवल डेस्टिनेशंस में से एक बनने की राह पर है। हमारे देश में अब सनबर्न, वीएच1 सुपरसोनिक और मैग्नेटिक फील्ड जैसे बड़े म्यूजिक फेस्टिवल अब नॉन मेट्रो शहरों में होने लगे हैं, जो डीजेज को गिग्स दिलाने में मददगार मेंटरशिप प्रोग्राम और कम्पीटीशन्स करवाते हैं। इनमें इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स के साथ नेटवर्किंग करने, अनुभव प्राप्त करने और यहां तक कि पुरस्कार जीतने के अवसर मिलते हैं। गैर-मेट्रो शहरों से भी नए आर्टिस्ट आ रहे हैं, जो इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक (ईडीएम) की लोकप्रियता का एक संकेत है। भारतीय डीजे जैसे कि न्यूक्लिया, लॉस्ट स्टोरीज, और ड्यूलिस्ट इंक्वायरी ने भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता हासिल की है,।

इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक पिछले कुछ वर्षों से लोकप्रियता प्राप्त कर रहा है, जिसमें अधिक से अधिक लोग ईडीएम फेस्टिवल में भाग ले रहे हैं। भारत में अधिक से अधिक इंटरनेशनल आर्टिस्ट और डीजेज  की परफॉर्मेंस के साथ, ईडीएम कल्चर बढ़ रहा है। ईडीएम की बढ़ती लोकप्रियता के साथ, अधिक से अधिक लोग इस कल्चर के संपर्क में आ रहे है ।

उन्होंने कहा- भारत में ईडीएम का दायरा बढ़ रहा है। मैं वर्तमान में मिस्टर प्रोग्रेसिव के पोर्टफोलियो पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं और मिस्टर प्रोग्रेसिव को ब्रांड बनाने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डीजे और  म्यूजिक प्रोडूसर के रूप में स्थापित होने के लिए मेहनत कर रहा हूं। मैंने महसूस किया है कि म्यूजिक की मार्किट में अपने आप को  को प्रस्तुत करने  के लिए जरूरी है कि इंटरनेशनल हाउस म्यूजिक चार्ट पर मेरे सांग्स लगातार बने रहें और स्ट्रीम होते रहें और उन्हें फेमस डीजेज अपनी गिग्स में प्ले करे ताकि ऑडियंस मझे और मेरे म्यूजिक को सपोर्ट करती रहे ।

मिस्टर प्रोग्रेसिव ने कहा, “म्यूजिक खुद को और अपनी इमोशन्स को व्यक्त करने का एक शानदार तरीका है। एक आर्टिस्ट के रूप में मुझे एक्सपेरिमेंट करना पसंद है। हाल ही में मैंने ग्रूवी हाउस, मेलोडिक टैक्नो, बिग रूम, प्रोग्रेसिव हाउस जैसी कई तरह के गाने तैयार किये हैं।  पिछले पांच वर्षों में मैंने इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक में 700 से अधिक टेक्नो और हाउस सांग्स बनाये है और उन्हें लोहित रिकॉर्ड्स, इंसेप्शन रिकॉर्ड्स और नियोनियस रिकॉर्ड्स जैसे विभिन्न अंतरराष्ट्रीय लेबलों पर रिलीज़ किया है।”

मिस्टर प्रोग्रेसिव “शाइन ओम रिकॉर्ड्स” के संस्थापक हैं, जो कि एक लोकप्रिय ईडीएम म्यूजिक लेबल है। इसके सांग्स स्पॉटिफाई और बीटपोर्ट जैसे तकरीबन 300  से ज्यादा पोर्टल्स पर उपलब्ध है। “शाइन ओम रिकॉर्ड्स” बहुत सारे फेमस डीजे और नए टैलेंटेड डीजेज को अपना म्यूजिक ग्लोबली रिलीज़ करने का अवसर देता है ।

नए टैलेंटेड डीजेज के लिए उनकी सलाह है कि म्यूजिक से प्यार हो तभी इस इंडस्ट्रीज में कदम रखें। ग्लैमर के लिए या आकर्षण के लिए इस प्रोफेशन में आना व्यर्थ है ।  और हां, आज के ऑडियंस को सब कुछ पता रहता है, इसलिए एक म्यूजिक प्रोडूसर और डीजे  के रूप में लगातार अपडेट रहना पड़ता है। अपनी फील्ड के अन्य डीजेज और म्यूजिक प्रोडूसरस से संपर्क करें। इससे आपको दूसरों से सीखने और गिग्स प्राप्त करने में मदद मिलेगी। अपने दिल की आवाज को सुनें और अच्छा म्यूजिक बनाये । 

हुड़दंगियों पर नकेल कसने वाले पुलिसकर्मियों को विशेष तोर पर सम्मानित किया जाए : नागपाल

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 11 मार्च :

मनीमाजरा थाने के संवेदनशील गोविंदपुरा बीट बॉक्स के पास महिला एएसआई रजनीबाला व कांस्टेबल कृष्ण ने पूरी मुस्तैदी के साथ बीट स्टाफ सहित क़ानून व्यवस्था बनाए रखी तथा हुड़दंगियों की एक न चलने दी एवं शांति व व्यवस्था बनाए रखी। ऑल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसाइटी के संचालक राज नागपाल, अशोक वालिया, प्रकाश सैनी, जीत सिंह व रंजीव मल्होत्रा आदि ने पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक को पत्र लिख कर मांग की है कि इस प्रकार के उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को विशेष तोर पर सम्मानित किया जाना चाहिए।   

संजय कुमार (IPS) पंचकूला के नए पुलिस कमिश्नर

  • पंचकूला के नए पुलिस कमिश्नर ने लॉ एंड आर्डर व क्राईम को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ किया मीटिंग का आयोजन

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 11 मार्च  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज पंचकूला के नएं पुलिस कमिश्र्र संजय कुमार (IPS) नें जिला के सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, थाना प्रबंधकों, क्राईम ब्राचं प्रभारियों व यातायात इंचार्जों के साथ पुलिस कमिश्रर कार्यालय मे लॉ एंड आर्डर व क्राइम मीटींग का आयोजन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

नए पुलिस कमीश्रर संजय कुमार ने कानून एंव व्यवस्था व क्राइम को लेकर कार्रवाई की समीक्षा लेते हुए सभी पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों को निर्देश दिए की वे कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के साथ-2 अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाए । सभी थाना प्रभारी क्षेत्र में प्रभावी रूप से गश्त करते हुए व नाकाबंदी कर संद्विगध व्यक्तियों एवं वाहनों की गहनता से चैकिंग करने व अपने अपने क्षेत्र में गश्त बढाने व संद्विगध लोगों पर पैनी नजर रखें ।

इसके अलावा महिलाओं और बच्चो विरुद्व अपराधो पर तुरन्त कार्रवाई करनें हेतु निर्देश दिए गये कि महिला व बच्चो विरुद अपराध या कोई थाना में प्राप्त शिकायत पर तुरन्त कार्रवाई करें इसके अलावा सभी थाना व क्राइम ब्रांच प्रभारियों को अवैध हथियार व मादक पदार्थ तस्करो, जुआरियों व अवैध शराब की तस्करी में सलिंफ्त आरोपियो के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हेतु निर्देश दिए गये औऱ कहा कि ईगल एप का प्रयोग करके आरोपियो की हिस्ट्री देखकर उन पर सख्त कार्रवाई करें । इसके अलावा कहा कि किसी भी प्रकार की कोई अपराधिक घटना घटित होनें बारे कोई भी सूचना मिलती है तो तुरन्त घटना स्थल पर पहुंचकर कार्रवाई करें और सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र मे निरंतर गस्त करें संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चौकिंग करें एवं पीओ, बेल जम्पर को काबु करे । आदतन अपराधियों पर विशेष रुप से नजर रखे व समय-समय पर उनके बारे पुछताछ करते रहे  और समय अनुसार अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से जांच करे । जिस भी स्थान से वाहन चोरी होने की शिकायत मिल रही है उन सभी स्थानो को चिन्हित कर वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए गस्त व पैट्रोलिंग बढ़ाये । इसके साथ ही साइबर सबंधी अपराधो पर भी अकुंश लगानें हेतु कार्रवाई करके साइबर अपराधियो को गिरफ्तार करें और साइबर अपराधो से बचनें हेतु अलग-2 स्थानों पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक करें ।

मीटींग में पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिहं, सहायक पुलिस आयुक्त विजय कुमार नैहरा, सहायक पुलिस आयुक्त सुरेन्द्र कुमार यादव, सहायक पुलिस आयुक्त किशोरी लाल, थाना प्रभारी सेक्टर -5 सुखबीर सिंह, थाना प्रभारी सेक्टर -7 हरिराम, थाना प्रभारी सेक्टर -14 योगविन्द्र सिंह, थाना प्रभारी सेक्टर -20 अरुण कुमार, थाना प्रभारी चण्डीमन्दिर ललित कुमार, थाना प्रभारी रायपुररानी निर्मल सिंह,  थाना प्रभारी पिन्जोर हरविन्द्र सिंह, थाना प्रभारी कालका अजीत कुमार, साइबर थाना प्रभारी राजेश कुमार, महिला थाना प्रभारी नेहा चौहान, इन्सपेक्टर ट्रैफिक जगपाल, क्राइम ब्रांच सेक्टर -19 इन्सपेक्टर कर्मबीर सिंह, क्राइम ब्रांच सेक्टर -26 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह, डिटेक्टव स्टाफ पंचकूला इन्सपेक्टर सतबीर सिंह उपस्थित रहे ।