वीरेश शांडिल्य की हत्या की मंशा से नकाबपोश भेजने वाले प्रवीण चौहान की दूसरी बार जमानत रद्द, मास्टरमाइंड सतपाल सत्ता 27 फरवरी से है जेल में बंद

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 09 मार्च :

4 फरवरी को एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्टÑीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के पालिका विहार कार्यालय पर नकाबपोश हमलावरों ने मुख्य आरोपी सतपाल उर्फ सत्ता के कहने से हमला किया था। और आरोपी प्रवीण चौहान जो 12 फरवरी से जेल में बंद है, उसने सतपाल सत्ता के कहने से नकाबपोश हमलावर मनजिंद्र व शंकर को भेजा था।

आज दूसरी बार अम्बाला के सीजेएम सौरभ गुप्ता ने नकाबपोश भेजने वाले प्रवीण चौहान की जमानत रद्द कर दी। प्रवीण चौहान के वकील ने लम्बी कस्टडी की दलील दी जबकि जांच अधिकारी ने वीरेश शांडिल्य की हत्या की मंशा से नकाबपोश भेजने वाले प्रवीण चौहान की जमानत का विरोध किया। जिसके बाद विद्वान न्यायाधीश ने प्रवीण चौहान की जमानत रद्द करने के आदेश सुनाए। ज्ञात रहे कि 4 फरवरी 2023 को वीरेश शांडिल्य की हत्या की मंशा से उन पर हमला किया और उनके दफ्तर का सारा सामान बुरी तरह तोड़ डाला। जिसमें एलईडी, कम्प्यूटर, प्रिंटर, आॅफिस के शीशें बुरी तरह तोड़ दिए गए और नकाबपोश आरोपी व मास्टरमाइंड सतपाल सत्ता सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी के आधार पर साहा निवासी प्रवीण चौहान व मनजिंद्र सिंह को गिरफ्तार किया। जो 12 फरवरी से अम्बाला जेल मे बंद है। इससे पहले अतिरिक्त सेशन जज संजय संधीर भी प्रवीण चौहान की जमानत रद्द कर चुके हैं।

आज अपने वकील के माध्यम से प्रवीण चौहान ने दूसरी बार सीजेएम कोर्ट में नियमित जमानत दायर की थी जिसे सीजेएम सौरभ गुप्ता की अदालत ने रद्द कर दिया। इस मामले में मुख्य आरोपी सतपाल सत्ता जिसने सुपारी लेकर वीरेश शांडिल्य की हत्या की मंशा से नकाबपोश तैयार किए और पुलिस की लगातार छापेमारी चल रही थी और गिरफ्तारी से बचने के लिए मुख्य आरोपी सतपाल उर्फ सत्ता ने 13 फरवरी को अम्बाला के एडिशनल सेशन जज संजय संधीर की कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की, जहां सतपाल उर्फ सत्ता के वकील शेलेंद्र शैली ने उसे निर्दोष बताया जबकि वीरेश शांडिल्य ने अपने केस की पैरवी आप की और दोनों पक्षों की दलीलों के बाद संजय संधीर की अदालत ने सतपाल सत्ता की अग्रिम जमानत रद्द कर दी। उसके बाद सतपाल सत्ता ने 21 फरवरी को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की जिसे हाईकोर्ट ने रद्द करते हुए आरोपी सतपाल उर्फ सत्ता को अम्बाला की कोर्ट में सरेंडर करने के आदेश दिए। 23 फरवरी को सतपाल सत्ता ने अम्बाला कोर्ट में पेश होने की बजाय एसपी अम्बाला के कार्यालय में पेश हुआ जहां से उसे सीआईए स्टाफ से गिरफ्तार कर लिया और 24 फरवरी को वीरेश शांडिल्य के कार्यालय पर नकाबपोश हमलावर भेजने वाले सतपाल सत्ता को पुलिस ने सीजेएम सौरभ गुप्ता की कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 27 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया और 27 फरवरी को सीजेएम अदालत ने सतपाल सत्ता को जेल भेजने के आदेश दिए। 27 फरवरी से सतपाल सत्ता अम्बाला की जेल में बंद है।

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर विश्वास है। यदि मैं 4 फरवरी को अपने दफ्तर होता या मेरा बेटा या स्टाफ का कोई आदमी दफ्तर होता तो नकाबपोश निश्चित तौर पर उसकी हत्या करते। उन्होंने कहा कि अभी भी पुलिस इस मामले में असली आरोपियों को बचा रही है।

बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया रैंकिंग में वीमेन सीनियर सिंगल में नंबर वन बनी अनुपमा उपाध्याय

  • वर्ल्ड नंबर तीन का खिताब पहले ही हासिल कर चुकी है अनुपमा।
  • अनुपमा ने बेहतरीन खेल प्रदर्शन के जरिए किया मील का पत्थर स्थापितः अजय सिंघानिया।
  • बड़ी चुनौती को पार कर उपलब्धियां हासिल करना महान खिलाडियों के लक्षणः देवेन्द्र सिंह।

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला, 9 मार्च :

हाल ही में पुणे में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 के रोमांचक खिताबी मुकाबले में पहली बार महिला एकल का खिताब जीतने वाली मूल रूप से हरियाणा निवासी अनुपमा उपाध्याय के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। गत दिनों बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया द्वारा जारी की गई रैंकिंग में अब यह होनहार खिलाड़ी वीमेन सिंगल में इंडिया नंबर वन बन गई है। उसने अपने बेहतरीन खेल के जरिए एक बार फिर सभी युवा खिलाड़ियों विशेष तौर पर लड़कियों व महिलाओं के समक्ष एक मील का पत्थर स्थापित किया है। अनुपमा ने सिद्ध कर दिया कि अगर दिल में केवल और केवल जीत का जज्बा हो, खेल के प्रति पूर्ण समर्पण व जुनून हो तो कोई भी उपलब्धि हासिल की जा सकती है। हरियाणा की इस युवा होनहार बेटी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष व हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानिया ने भरोसा जताया कि यह तो मात्र शुरुआत है। आने वाले समय में अनुपमा उपाध्याय अपने खेल के जरिए पूरे विश्व के महान बैडमिंटन खिलाड़ियों के बीच अपना नाम शुमार करवाते हुए पूरे देश को गौरव का अनुभव करवाएगी। 

युवा खिलाड़ी की इस उपलब्धि पर हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, (सेवानिवृत आईएएस) व समस्त कार्यकारिणी द्वारा अनुपमा को विलक्षण प्रतिभा की धनी बताते हुए कहा कि किसी भी खेल में कोई भी महान खिलाड़ी हो, उन सभी के गुणों में एक बात समान रूप से दिखाई देती है कि वो सभी खेल के लिए न सिर्फ पूर्ण रूप से समर्पित होते है, बल्कि साथ में बड़ी से बड़ी उपलब्धियों तथा हार जीत को एक भाव से देखते हुए उनके सामने यही लक्ष्य रहता है कि खेल को अधिक से अधिक ऊंचाइयों पर ले जाया जाए। उपलब्धियां उन्हें अपने खेल को बेहतर ढंग से निखारने, बड़ी चुनौतियों के सामने दृढ़ता से डट कर खड़े होने के लिए प्रेरणा स्त्रोत का काम करती है। यही गुण हमें अनुपमा के खेल में भी दिखाई दे रहा है। यह वाकई में हरियाणा व देश के बैडमिंटन जगत के लिए सुखद संकेत है कि नेशनल लेवल पर नंबर वन बनने के बाद अब यह होनहार दोगुने जोश के साथ अपने खेल के लिए और अधिक अभ्यास पर जुट गई है।

सी एम मनोहर लाल 16 मार्च को मीडिया वैलबीइंग एसोसिएशन की टर्म इंश्योरेंस पालिसी करेंगे जारी: संजय भुटानी

मुनीश सलूजा,डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार/हांसी- 09 मार्च :

मीडिया वैलबीइंग एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) के स्टेट वाईस प्रेसीडेंट वरिष्ठ पत्रकार संजय भुटानी ने बताया कि संस्था द्वारा हरियाणा के पत्रकारों को 10-10 लाख रुपए की टर्म इंश्योरेंस पालिसी सी एम मनोहर लाल 16 मार्च को संत कबीर कुटीर (सी एम आवास, चंडीगढ़) में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान करेंगे। इस कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति  मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव व लोक संपर्क विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल और  सूचना, जनसम्पर्क एवं भषा विभाग के पब्लिसिटी एडवाइजर तरुण भंडारी की रहेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता दैनिक ट्रिब्यून के संपादक नरेश कौशल करेंगे।

संजय भुटानी ने बताया कि कार्यक्रम में हरियाणा के 60 साल से अधिक आयु के 3 पत्रकारों को नियमित रूप से संस्था द्वारा अवार्ड प्रदान करने की परंपरा शुरू की जा रही है। इस अवसर पर अमर शहीद लाला जगत नारायण अवार्ड कैथल से नवीन मल्होत्रा को, पत्रकारिता रत्न अवार्ड अंबाला से सुमन भटनागर को तथा पत्रकारिता विभूषण अवार्ड सोनीपत से जगदीश त्यागी को दिया जाएगा।उल्लेखनीय है कि संस्था द्वारा 101 पत्रकारों का 10-10 लाख रुपए का दुर्घटना मृत्यु बीमा पहले  हो चुका है। इसके लिए संस्था ने पत्रकारों से कोई रकम नहीं ली। संगठन से जुड़े पत्रकारों को इंडीविजुअल पॉलिसी  प्रदान की जाएगी। इसके इलावा यमुनानगर के पत्रकार कुमार रमेश को एक लाख रुपए की राशि व अम्बाला के पत्रकार अनिल कुमार को 50 हजार रुपए की राशि आर्थिक मदद के रूप में प्रदान की गई है।

मिनर्वा एकेडमी पहली बार करेगी एएफसी ए-डिप्लोमा कोर्स की मेजबानी, लंबे समय बाद उत्तर भारत लौटेगा कोर्स

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,चंडीगढ़ – 9 मार्च :

उत्तर भारत में लंबे समय के बाद एशियन फुटबॉल कनफड्रेशन(एएफसी) का ए-डिप्लोमा कोर्स लौट रहा है और इसका आगाज 25 मार्च से होगा। मिनर्वा एकेडमी इसकी मेजबानी करेगी। एएफसी ‘ए’ लाइसेंस एशिया में शीर्ष कोचिंग लाइसेंस कोर्स में से एक है और विभिन्न लाइसेंस काेर्स की मेजबानी के बाद मिनर्वा इस कोर्स के लिए तैयार है।
ये कोर्स न केवल सम्मानजनक और उच्च प्राथमिकता वाला है, बल्कि ये सफलता इसलिए भी बड़ी है क्योंकि उत्तर भारत में बहुत लंबे समय के बाद इसकी वापसी हो रही है। मिनर्वा एकेडमी इसे फिर से उत्तर भारत में लेकर आया है।

मिनर्वा ने हाल ही में कई कोर्स आयोजित किए और एकेडमी ने फुटबॉलर्स के साथ अच्छे कोच भी देश के लिए तैयार किए। कोर्स का पहला मॉड्यूल 25 मार्च से 1 अप्रैल, 2023 तक आयोजित किया जाएगा। कोच जल्द ही कोर्स शुरू करने के लिए तैयार और उत्साहित हैं।

देश भर के 10 से अधिक राज्यों के कोच ने कोर्स के लिए अपना पंजीकरण कराया है। भारतीय फुटबॉल की फैक्ट्री मिनर्वा में एक बार फिर राष्ट्र को एकजुट करने और भारतीय फुटबॉल को एक साथ विकसित करने का समय आ गया है। एकेडमी डायरेक्टर ने कहा कि यह एक बड़ी जिम्मेदारी और बड़ा अवसर भी। हम पर जो विश्वास दिखाया गया है, हम उसके आभारी हैं। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोर्स पूरी तरह से सफल रहे।

आशीष मित्तल फाउंडेशन द्वारा महिला दिवस मनाया गया 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 9 मार्च :

आशीष मित्तल फाउंडेशन द्वारा चंगेरा गांव में महिला दिवस मनाया गया I  महिलाओं को खेल, हाई टी नेटवर्किंग, सफलता के प्रशंसापत्र साझा करने और एक नाटक देखने के माध्यम से प्रेरित किया गया।

आशीष मित्तल फाउंडेशन के अध्यक्ष आशीष मित्तल ने कहा कि 2020 से जनता के बीच अधिक जागरूकता फैलाना और जागरूकता, कौशल और शिक्षा के अवसरों के माध्यम से लोगों को सशक्त बनाना हमारा उद्देश्ये है।

एक्शन टेसा ने धोखेबाजों को दूर रखने के लिए बॉयलो और एचडीएचएमआर बोर्डों के लिए क्यूआर कोड के साथ होलिस्टिक सुरक्षा स्टिकर पेश किए

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 09 मार्च :

भारत में MDF/HDHMR और पार्टिकल बोर्ड जैसे इंजीनियर्ड पैनल उत्पादों के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक, एक्शन टेसा, भारत में होलिस्टिक सुरक्षा स्टिकर पेश करने वाली पैनल उद्योग की पहली कंपनी बन गई है। होलिस्टिक सुरक्षा स्टिकर एक छेड़छाड़-रोधी स्टिकर है, जिसका उपयोग हमारे लैंडमार्क उत्पादों जैसे BOILO और HDHMR की वास्तविकता की जांच करने के लिए किया जा सकता है। एचडीएचएमआर बोर्ड की सफलता के बाद, एफआर ग्रेड एचडीएफ बोर्ड के साथ एक्शन टेसा बोइलो बॉइलिंग वॉटर प्रूफ (बीडब्ल्यूपी) भी उसी रास्ते पर है और आर्किटेक्ट्स, बिल्डर्स, इंटीरियर डिजाइनर और घर के मालिकों की पहली पसंद बन रहा है।

एक्शन टेसा HDHMR और ‘BOILO’ बॉयलिंग वाटर प्रूफ (BWP) FR ग्रेड HDF बोर्ड के साथ पूरे पैनल उद्योग में क्रांतिकारी उत्पाद हैं, जो मजबूती स्थायित्व, उच्च प्रदर्शन और प्रकृति में पर्यावरण के अनुकूल होने का वादा करते हैं। टेसा एचडीएचएमआर के बाद एक्शन टेसा बोइलो पैनल उद्योग में एक और मील का पत्थर है। बोइलो आर्किटेक्ट्स, इंटीरियर डिजाइनरों और बिल्डरों के बीच लोकप्रिय हो रहा है; जो लोग गुणवत्ता, प्रदर्शन, सुंदरता और सुरक्षा की तलाश में हैं वे ‘टेसाबोइलो’ की मांग करते हैं।

कंपनी ने देखा है कि कुछ अनधिकृत विक्रेता हैं जो एक्शन टेसा के नाम के साथ डुप्लीकेट या उप-मानक उत्पादों को बेच रहे हैं। इसलिए, आर्किटेक्ट्स, बिल्डर्स, इंटीरियर डिजाइनर और ग्राहकों के बीच टेसा बोइलो और एचडीएचएमआर बोर्डों की शानदार सफलता और स्वीकृति के बाद समग्र स्टिकर लॉन्च करना समय की मांग थी। एक्शन टेसा इस तकनीक को लॉन्च करने वाली पैनल उद्योग की पहली कंपनी है। एक्शन टेसा के नाम से नकली उत्पाद बेचने वाले कुछ दुकानदारों द्वारा धोखाधड़ी को रोकने के लिए होलिस्टिक सुरक्षा स्टिकर पेश किए गए हैं।

प्रत्येक स्टिकर अद्वितीय है और इसमें एक कोड होता है जो पूरी दुनिया में किसी अन्य उत्पाद के समान नहीं होता है। उत्पादों के शून्य दोहराव के परिणामस्वरूप ग्राहक इसके प्रमाणीकरण के लिए हमारी वेबसाइट पर सभी विवरण और प्रमाणन देखने के लिए कोड को स्कैन कर सकते हैं और वास्तविक एक्शन टेसा उत्पादों को प्राप्त करने का आश्वासन दे सकते हैं।एक्शन टेसा के प्रबंध निदेशक श्री अजय अग्रवाल कहते हैं, “एक्शन टेसा ने कभी भी गुणवत्ता से समझौता नहीं किया और हमारे ग्राहक बोइलो से भी यही उम्मीद कर सकते हैं। अगर हम सुरक्षा और पर्यावरण के अनुकूल उत्पाद की बात करें तो हमारे उत्पाद ग्राहकों की पहली पसंद हैं। एक्शन टेसा HDHMR और ‘BOILO’ बॉयलिंग वाटर प्रूफ (BWP) FR ग्रेड HDF बोर्ड के साथ उच्च भार वहन करने वाली सतहों, उच्च यातायात और उच्च तापमान वाले क्षेत्रों वाले आंतरिक अनुप्रयोगों के लिए अत्यधिक उपयुक्त हैं।”

 सावधानी के तौर पर, उन्होंने कहा, “मैं अपने सम्मानित ग्राहकों और खरीदारों से कहना चाहता हूं कि वे हमारे अधिकृत डीलरों से ही एक्शन टेसा उत्पाद खरीदें और होलिस्टिक सुरक्षा स्टिकर के लिए पूछें। क्योंकि कुछ दुकानदार ऐसे हैं जो एक्शन टेसा के नाम से डुप्लीकेट या घटिया उत्पाद बेच रहे हैं। हम अपने ग्राहकों के विश्वास का बहुत सम्मान करते हैं और हम कभी भी गुणवत्ता से समझौता नहीं करते हैं और हम अपने ग्राहकों को बिक्री के बाद सर्वोत्तम सेवाएं देने में विश्वास करते हैं।”

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 09 March, 2023

डीसीपी की पर्यवेक्षण अधिकारियों के साथ बैठक:अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर पहल, 250 पुलिस कर्मियों को ग्राम व सहायक ग्राम प्रहरी नियुक्त

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट , पंचकूला – 09 मार्च :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल के आदेशानुसार पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में नोडल अधिकारी श्री विजय कुमार नैहरा के नेतृत्व में पंचकूला में अपराधो पर अकुंश लगानें के लिए 135 गांव व 51 वार्डो के लिए करीब 250 ग्राम पहरी व सहायक ग्राम प्रहरी नियुक्त कर दिये गये है अपराधो की रोकथाम हेतु प्रत्येक गांव व वार्ड में अलग से रजिस्टर लगाया गया है । आज इस सबंध में पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुमेर प्रताप सिंह नें पुलिस लाईन पंचकूला में मीटिंग आयोजित करके अपराधो की रोकथाम हेतु ग्राम व सहायक ग्राम प्रहरी को निर्देश दिए गये ।

जिसमें गांव की कुल जनसंख्या, नशा करने व नशीला पदार्थ बेचने वाले लोगों की सूची, किराएदारों का विवरण, अपराधिक प्रवृति के लोगों की सूची, जमीनी विवाद व आपसी रंजिश, सामाजिक सोहार्द बिगाड़ने वाले लोगों की सूची, पीओ बेल जंपर की सूची, गैंगवार व अपराधिक संगठनों से जुड़े लोगों की सूची, साइबर कैफे संचालक, होटल, धर्मशाला, टैक्सी चालकों का विवरण आदि दर्ज किया जाएगा ।

पुलिस उपायुक्त नें आज इस संदर्भ में जिले के सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों के साथ बैठक की । दिशा- निर्देश दिए कि सभी अपने- अपने क्षेत्र अधिकार में ग्राम प्रहरी व सहायक ग्राम प्रहरी की कार्यप्रणाली का अवलोकन कर क्षेत्र में आमजन व मौजिज लोगों से समन्वय स्थापित कर अपराधों पर अंकुश लगाने का प्रयास करें । कहा कि प्रत्येक थाना, चौकी व क्राइम यूनिट में तैनात पुलिसकर्मी उक्त गांव व वार्डो में प्रत्येक गतिविधि पर विशेष रूप से नजर रखेंगे । रजिस्टर में गांव व वार्ड में आने जाने वाले संदिग्ध लोगों की भी सूची तैयार की जाएगी ।

पुलिस आयुक्त मुख्यालय पंचकूला विजय कुमार नैहरा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि वे जिला पुलिस का पूर्ण सहयोग करें । आसपास होने वाली संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस के साथ सांझा करें । इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला श्री किशोरी लाल , थाना प्रभारी सेक्टर 05 सुखबीर सिंह, थाना प्रभारी सेक्टर 14 योगविन्द्र सिंह, थाना प्रभारी सेक्टर 20 अरुण कुमार , थाना प्रभारी चण्डीमन्दिर ललित कुमार, थाना प्रभारी कालका अजीत सिह, थाना प्रभारी पिन्जोर हरविन्द्र सिंह , थाना प्रभारी रायपुररानी निर्मल सिंह, थाना प्रभारी मन्सा देवी सुशील कुमार, रीडर मागें राम, एसआईएस राकेश कुमार तथा ग्राम व सहायक ग्राम प्रहरी मौजूद रहे।

साइबर अपराध से जुड़ी समस्या के लिए डायल करें हेल्पलाइन नंबर 1930 साइबर थाना प्रभारी राजेश कुमार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट , पंचकूला – 09 मार्च :

पंचकूला प्रभारी राजेश कुमार

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जानकारी प्रदान की जा रही है इसी जागरुकता के तहत आज साइबर थाना पंचकूला प्रभारी राजेश कुमार नें आमजन को जानकारी देते हुए बताया कि अगर किसी व्यकित के साथ साइबर सबंधित किसी भी प्रकार का अपराध घटित हो जाता है तो वह तुरन्त साइबर पोर्टल  www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं और अन्यथा सबंधित थाना में जाकर साइबर हेल्प डैस्क से मदद लें ।

1

1

इसके अलावा अगर आप कभी भी जाने-अनजाने में मोबाइल फोन से ठगी, बैंकिंग फ्रॉड या सेक्सटॉर्शन सहित साइबर अपराध से जुड़ी किसी भी फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं तो इसकी शिकायत आप पुलिस की विशेष हेल्पलाइन नंबर 1930 पर डायल कर या www.cybercrime.gov.in पर अब आप साइबर अपराध या इससे संबंधित शिकायत दर्ज कर सकते हैं औऱ किसी भी अन्जान व्यकित के साथ अपनी निजी जानकारी जैसे नाम पता, बैंक सबधीं जानकारी, ओटीपी या क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड सबंधी कोई भी जानकारी शेयर ना करें औऱ ना ही फोन में प्राप्त किसी लिंक इत्यादि पर क्लिक करें । इसके अलावा साइबर थाना प्रभारी नें जानकारी दी कि साइबर क्रिमनल आपके लॉटरी, जॉब, विदेश में नौकरी इत्यादि का झांसा देकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है । ऐसे में साइबर क्रिमनलों के बहकावें में ना आए और नही किसी प्रकारी निजी जानकारी शेयर करें इसके अलावा ना ही किसी के कहनें पर अपनें मोबाइल फोन में रिमोटली एपलिकेशन जैसे एनी डैस्क, टीम व्युअर इत्यादि इन्सटाल ना करें ।

होली पर हुल्लड़बाजी पर सख्त कार्रवाई, 179 ट्रैफिक चालान, 23 वाहन इम्पाउंड

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट , पंचकूला – 09 मार्च :

पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला मे होली के उपलक्ष पर शरारती तत्वो व हुंडदगबाजी करनें वाले उल्लंघनकारियो के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु कडे सुरक्षा के प्रबंध करते हुए 27 पुलिस नाकें लगाकर करीब 250 पुलिस कर्मियो को तैनात किया गया । जिस कार्रवाई में कल दिनांक 08 मार्च को पुलिस नें सवेदनशील इलाकों राजीव कालौनी, बुढनपुर इत्यादि में पुलिस फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस की उपस्थिति को बढाया गया ताकि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हो सके । इसके अलावा पुलिस नें शरारती तत्वो पर कडी कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालें 179 वाहन चालको के चालान काटे गये इसके अलावा 23 दो पहिया वाहनों को इम्पाउँड किया गया । पुलिस नें बिना हेल्मेट 73 वाहन चालको, बिना ड्राईंविग 25 वाहन चालको, 12 ट्रीपल राईडिंग चालको तथा अन्य ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें पर कुल 179 वाहनों के चालान काटे गये ।

केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे : सांसद रतन लाल कटारिया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 09 मार्च :                

अम्बाला के सांसद रतन लाल कटारिया ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। इसके लिए सभी अधिकारी/कर्मचारी तत्परता के साथ काम करें। सांसद श्री कटारिया पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस बिलासपुर में उपमण्ड़ल बिलासपुर के अधिकारियों की बैठक में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे थे। यहां पहुंचने पर जिला परिषद के सीईओ नवीन आहूजा व एसडीएम जसपाल सिंह ने सांसद को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा,पूर्व विधायक बलवंत सिंह, जिला परिषद चेयरमैन रमेश ठसका भी मौजूद रहे।

अम्बाला के सांसद रतन लाल कटारिया ने कहा कि सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने का काम अधिकारी/कर्मचारी ही करते है और जो अधिकारी/कर्मचारी अपनी डयूटी का निर्वहन ठीक प्रकार से कर जरूरतमंद निर्धन लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए उन्हें योजनाओं का लाभ दिलवाते है, वे एक प्रकार से समाज सेवा का कार्य भी करते है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी/कर्मचारी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को पूरा मान-सम्मान दें और नियमानुसार उनके कार्य करें तथा उनमें किसी प्रकार की कौताही एवं लापरवाही न बरतें।

उन्होंने उपमण्डल में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि वे दिशा के चेयरमेन भी है और जिला मुख्यालय पर इसकी बैठक होती है जिसमें वे कार्यो की समीक्षा करते है। अब उन्होंने उपमण्डल स्तर पर अधिकारियों की बैठक लेने का निर्णय लिया है ताकि पता चल सके कि कौन-कौन से कार्य पूर्ण हो चुके है और कौन से कार्य लम्बित है। उन्होने कहा कि जो कार्य पूर्ण हो चुके है उनके विकास पट्ट/उद्घाटन उनसे करवाये जाए।

सांसद ने अधिकारियों से कहा कि संविधान के द्वारा आप लोगों को जो पॉवर दी गई है उसका जनहित में सही प्रकार से प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि उनकी जनता व सरकार के नाते जिम्मेवारी है कि वे यह सुनिश्चित करें कि जनता की जो भी समस्याएं है उनका समय पर समाधान हो और सरकार की नीतियों/स्कीमों का लाभ पात्र लोगों को मिले। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा जो कार्य किये गये है और फ्लैगशिप योजनाएं चलाई जा रही है, वे नीचे तक पहुंचे जिससे कि सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास का मूलमंत्र सार्थक सिद्ध हो पाए। उन्होंने अधिकारियों से विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि यह वित्तीय वर्ष समाप्त होने वाला है और जो उनके विभागों के टारगेट है उन्हें पूरा किया या नहीं तथा ग्रांट तो लेप्स नहीं हो रही। इसकी भी जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के कुशल नेतृत्व में आज प्रति व्यक्ति आय दुगनी हुई है। भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 10 वें स्थान से 5 वें स्थान पर आ गई है। कोविड के दौरान किये गये प्रबंधों को देखकर दुनिया भी हैरान हुई है। आम आदमी आज टैक्नोलोजी का प्रयोग करने लगा है। देश में 48 करोड़ लोगों के जन-धन खाते खुले है। देश में 80 करोड़ लोगों को राशन दिया जा रहा है। डीबीटी के माध्यम से पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, पोषण अभियान, स्वास्थ्य, शिक्षा, जल जीवन मिशन, हरियाणा ग्रामीण विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना आदि योजनाओं चलाई जा रही है।

बैठक में एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने सांसद रतन लाल कटारिया को विश्वास दिलाया कि मीटिंग में उनके द्वारा जो भी दिशा-निर्देश दिये गये है कि उनका सभी अधिकारी/कर्मचारी पालना करेगें तथा विकास कार्यो को निर्धारित समयावधि में पूरा करवाने के साथ ही सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने में किसी प्रकार की लापरवाही अधिकारी/कर्मचारी न बरतें।

इस अवसर पर जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठसका, सधोरा नगरपालिका की अध्यक्षा शालिनी, ब्लॉक समिति बिलासपुर की चैयरपर्सन सुनीता, महामंत्री सुरेंदर बनकट, भाजपा मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग,सुमित दुआ, दीपक छाबड़ा, श्राइन बोर्ड के मेंबर विपिन सिंगला, दाता राम, डीएसपी जितेंद्र सिंह,सुमत जैन,पुनित बिंदल,पवन कुमार, जगदीश धीमान, चंद्रमोहन कटारिया पीडबल्यूडी, पशुपालन, मार्किट कमेटी, महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों सहित भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

यमुनानगर पहुंचे अशोक तँवर,गठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा

  • कार्यकर्ताओं की मेहनत से हरियाणा में सरकार बनाएगी आम आदमी पार्टी : अशोक तंवर
  • अशोक तंवर ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और भूपेंद्र हुड्डा को ‘नाग नाथ और सांप नाथ’ की दी संज्ञा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 09 मार्च :                

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक तवर ने गठबंधन सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा । उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा, मनोहर लाल और शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर पर तीखे वार किए और कहा कि अगर पार्टी मजबूती से चुनाव लड़े तो हरियाणा में आम आदमी पार्टी 85 से 90 सीट आसानी से जीत सकती है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक तंवर गुरुवार को यमुनानगर पहुंचे। अशोक तंवर ने गठबंधन सरकार और कांग्रेस पर जमकर सियासी वार किया ।

उन्होंने पहले कांग्रेस को निशाने पर लिया और कहा कि मेरे बिना कांग्रेस 15 सीट भी हरियाणा में नहीं लेकर आ सकती। साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी को नसीहत देते हुए कहा कि अगर आम आदमी पार्टी मजबूती के साथ हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़े तो 85 से 90 सीटें आसानी से जीत सकती है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता और नेता ईमानदार है ईमानदारी के साथ वह फील्ड पर उतरे और कड़ी मेहनत करें तो आने वाला वक्त आम आदमी पार्टी का होगा। तंवर ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा पूर्व मुख्यमंत्री और उनके कट्टर विरोधी भूपेंद्र हुड्डा पर तीखा वार किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल नाग नाथ है और भूपेंद्र सिंह हुड्डा सांप नाथ है।

आप नेता अशोक तवर ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि रेत बजरी साथ नहीं जाते बल्कि अच्छे कर्म साथ जाते हैं। उन्होंने शिक्षा मंत्री को 10वीं फेल भी करार दिया। इस पर युवा नेता रघुवीर सिंह छिंदा ने संबोधित करते हुए बताया कि आज जिला यमुनानगर के अंदर भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और किसी तरह का कोई भी विकास कार्य जिले में  नहीं हुआ, अपने आप को विकास सरकार बताने वाली बीजेपी सरकार  नकारा साबित हुई है। मौके पर आदर्श पाल रघुवीर सिंह छिंदा सुशील जैन एडवोकेट मांगेराम,योगेंद्र,चौहान,एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुट्टर जसवंत सिंह संधू ललित त्यागी कुलविंदर राणा, दिलीप आदि उपस्थित रहे।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने धुआंधार प्रचार करते हुए जगाधरी विधानसभा के 16 गांवों में किया जनसंवाद

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 09 मार्च :                

हरियाणा सरकार में शिक्षा,वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने होली के त्योहार के बाद लगातार अपना जनसंवाद कार्यक्रम जारी रखते हुए आज जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के 16 गांवों में ग्रमीणों के साथ जनसंवाद किया। उन्होंने  जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गाँव जयधर, जयधरी, रगडमाजरा, भूलखेडी, ईस्माइलपूर, मनभरवाला, दड़वा, देवधर, बल्लेवाला, मजैहदवाला, डांडीपूर, सैनीमाजरा, बेगमपुर, शेखूमाजरा, शाहजहांपुर, भीलपूरा आदि गांवों में ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद किया। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि चुने हुए पंचायत प्रतिनिधि विकास कार्य में अपनी साकारात्मक भूमिका निभाए। उन्होंने कहा कि जब वह वर्ष 2019 में तीसरी बार भाजपा के टिकट पर जगाधरी विधानसभा से विधायक बने तो उन्होंने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र को विकसित विधानसभा क्षेत्र बनाने के बारे में संकल्प लिया था, वर्ष 2020 मार्च माह में कोरोना वायरस का आतंक पूरे देश में फैल गया था जिस वजह से लगभग सारी आर्थिक गतिविधियां ठप हो गई थी जिसका दुष्प्रभाव विकास कार्यों पर भी पड़ा। वर्ष 2020 से वर्ष 2022 के शुरुआत के कुछ महीने भी कोरोना वायरस से पूरी तरह से गिरफ्त में रहे, जिस वजह से कुछ कार्य अधूरे रह गए या शुरू नहीं हो पाए परन्तु अब कोरोना वायरस से देशवासियों को आजादी मिल चुकी है,अब उनका पूरा ध्यान जगाधरी विधानसभा क्षेत्र को विकसित बनाने में लगा हुआ है।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि आगामी 3 माह से 6 माह में जगाधरी विधानसभा क्षेत्र की अधिकांश सडक़ों को पर कार्य लग जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी जनता ही उनका परिवार है,वह अपने क्षेत्र की जनता के सुख दुख में हर समय उनके साथ खड़े रहते हैं। उन्होंने कहा कि जिस भी विकास कार्य की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही है वह विकास कार्य तुरंत प्रभाव से मंजूर किया जा रहा है। भाजपा सरकार गांवों का स्तर ऊंचा उठाने के लिए कृत संकल्प है, हरियाणा के हर ब्लॉक में मॉडल संस्कृति विद्यालय खोले जा रहे हैं और उन्हें सीबीएसई से मान्यता दिलाई जा रही है,सरकारी स्कूलों का स्तर लगातार बढ़ाया जा रहा है।

इस अवसर पर शक्ति केन्द्र प्रमुख सचिन चौधरी, कंवर सिंह देवधर, सुरेंद,रामपाल शाहजहांपुर, वीरेंद्र गर्ग, अमित चौधरी, सुरेंद्र, मंगतराम,राकेश शेखूमाजरा,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमूख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।