यूथ कांग्रेस ने कांग्रेस भवन के बाहर बजट पेटियों को जलाया

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज लुबाना ने शुक्रवार को देश में बढ़ती बेरोजगारी दर को लेकर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि केंद्रीय बजट 2023-24 गरीबों की चिंताओं को दूर करने में विफल रहा है। उन्होंने कहा कि बजट का उद्देश्य केवल बड़े कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाना है।
उन्होंने अपना विरोध प्रकट करने के लिए कांग्रेस भवन के बाहर बजट पेटियों को जलाया।
मनोज लुबाना ने कहा कि बजट में “कोई विजन नहीं, कोई दीर्घकालिक योजना नहीं है”। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा को उन्हें चुनाव में उतारना चाहिए ताकि वह जमीन पर हकीकत देख सकें।
उन्होंने कहा कि अनुसंधान और विकास खर्च को बढ़ावा देने की जरूरत है, जिससे धन सृजन होगा।
उन्होंने कहा, “आम लोगों को राहत प्रदान करने के लिए प्राथमिकताओं की पहचान करने में पूरी तरह से विफल रहे। हम सब जानते हैं कि मौजूदा बजट में गरीबों को भुला दिया गया है। यह बजट शीर्ष पर अमीरों के लिए है।”
चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष एचएस लकी ने दावा किया कि पेट्रोल, डीजल और एलपीजी को जीएसटी के तहत लाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। युवाओं को हर साल दो करोड़ रोजगार देने के पीएम मोदी के वादे को पूरा करने में बजट विफल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि बजट सब्जियों, दालों, खाद्य तेलों और अन्य दैनिक जरूरत की वस्तुओं की कीमतों को रोकने में बुरी तरह विफल रहा है।
विरोध के दौरान परीक्षित राणा, प्रदीप कुमार, रंजोत सिंह, हरमन जस्सर, नितिन कवल, अंकराज ठाकुर और आशीष पाल भी मौजूद थे।

मिनर्वा बना कोचिंग एक्सीलेंस सेंटर, सबसे कम खर्च के साथ कोचिंग लाइसेंस कोर्स करा रही एकेडमी

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : मिनर्वा एकेडमी सबसे कम खर्च के साथ कोचिंग लाइसेंस कोर्स आयोजित कर रही है और इसी के साथ वो देश के बेस्ट कोचिंग एक्सीलेंस सेंटर के रूप में सामने आई है। जनवरी में उन्होंने कैंपस में सी और बी लाइसेंस कोर्स संचालित किए, जबकि अब वे इसी महीने डी-लाइसेंस और गोलकीपिंग कोर्स कराने जा रहे हैं। मार्च में एकेडमी सी-लाइसेंस कोर्स आयोजित करेगी।
कोर्स का मकसद कोचों को फुटबॉल में उनकी बुनियादी तकनीक और गेम के स्किल्स के बारे में प्रशिक्षित करना है। कोच यह भी सीखते हैं कि प्रशिक्षण सत्रों की योजना, आयोजन और वितरण कैसे करें। फुटबॉल ज्ञान के साथ-साथ वे नैतिक व्यवहार और नैतिकता की भी जानकारी हासिल करते हैं, उन्हें बताया जाता है कि बच्चों के लिए सही अभ्यास कितना जरूरी है, क्योंकि इसी के साथ वे मैदान के बाहर और अंदर खुद को सुरक्षित रख सकते हैं। कोचों का मूल्यांकन उनकी प्रैक्टिकल कोचिंग क्षमताओं, खेल नियम के ज्ञान और खेल के सैद्धांतिक पक्ष की उनकी समझ के आधार पर किया जाता है। ए-लाइसेंस कोच सुरिंदर सिंह कोर्स के हेड इंस्ट्रक्टर हैं।
दो साल से अधिक समय से मिनर्वा एकेडमी नियमित रूप से डी, सी और बी लाइसेंस कोर्स सबसे कम लागत के साथ संचालित कर रही है। ए-लाइसेंस पाठ्यक्रम भी जल्द ही शुरू किया जाएगा। कोर्स के लिए मिनर्वा में दिल्ली, केरल, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मणिपुर, तमिलनाडु, केरल, हिमाचल प्रदेश, असम, बिहार, तेलंगाना, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़ और उत्तराखंड सहित भारत के कई राज्यों के कोच इसके लिए आ रहे हैं।
मिनर्वा एकेडमी की डायरेक्टर हिना सिंह ने कहा कि अधिक और बेहतर गुणवत्ता वाले कोच विकसित करना एक सफल फुटबॉल राष्ट्र बनने का रास्ता है। मिनर्वा उच्च गुणवत्ता वाले कोचों को विकसित करने की प्रक्रिया में योगदान देने के लिए समर्पित है और इसलिए हम बहुत ही लागत प्रभावी दर पर सभी लाइसेंस प्रदान कर रहे हैं।
मिनर्वा भारत में एकमात्र रेजिडेंशियल एकेडमी है जिसमें पूरी तरह से सुसज्जित फिजियोथेरेपी और रिहैब सेंटर, 4000 वर्ग फुट का जिम, हाइड्रोथेरेपी और क्रायोथेरेपी पूल, गेम रिकवरी और मसाज थेरेपी रूम हैं। बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को जोड़ने के लिए क्लब में 20 फिजियोथेरेपिस्ट, कई फिटनेस ट्रेनर और कोच की एक टीम है, जो खिलाड़ियों के फिटनेस स्तर को हर समय बनाए रखने के लिए मिलकर काम करती है। कोचिंग बैच करने के लिए मिनर्वा बड़ा विकल्प बन रहा है।

फोर्टिस मोहाली में विश्व कैंसर दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम किये आयोजित

कैंसर दिवस कार्यक्रम का विषय ‘ब्रेक द डेनियल, डिटेक्ट टू प्रोटेक्ट’ था।
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :  विश्व कैंसर दिवस को चिह्नित करने और कैंसर व इससे संबंधित जटिलताओं पर शहरवासियों को जागरूक करने के लिए, फोर्टिस अस्पताल, मोहाली में कैंसर स्पोर्ट ग्रुप- सार्थक मीट द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कैंसर दिवस कार्यक्रम का विषय ‘ब्रेक द डेनियल, डिटेक्ट टू प्रोटेक्ट’ था।
इस कार्यक्रम की शुरुआत कैंसर से जूझ चुके लोगों द्वारा दीप प्रज्वलन समारोह के साथ हुई, जिसके बाद प्रार्थना सभा आयोजित की गर्ई। मेंटल हेल्थ एंड बिहेवियरल साइंसेज के इंटर्न ने नर्सिंग विभाग के साथ मिलकर दर्शकों को बीमारी के बारे में जागरूक करने के लिए एक लघु नाटिका को बखूबी प्रस्तुत किया। कैंसर से जूझ चुके कई लोगों ने कैंसर से लड़ने और इस से उभरने की अपनी व्यक्तिगत कठिनाइयों को साझा किया। स्टैंड-अप कॉमेडियन हेमंत कुमार ने हास्य व्यंगात्मक भाषण व चुटकले सुनाकर सभी को खूब गुदगुदाया। एमसीएम डीएवी कॉलेज फॉर वूमेन, सेक्टर 36, चंडीगढ़ की एनएसएस विंग ने इस अवसर पर कैंसर जागरूकता फ्लैश मॉब धडक़न प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान 94.3 एफएम के आरजे गोलमाल गगन ने मिमिक्री एक्ट पेश किया। 
डॉ. जितेन्द्र रोहिला, सलाहकार, जीआई-सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली ने एक गीत से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसके बाद प्रतिभागियों ने एक डांस सेशन भी आयोजित किया।
इस अवसर पर कैंसर के प्रति जागरूकता की तख्तियां लिए फोर्टिस मोहाली के विभिन्न विभागों के डॉक्टरों के साथ कैंसर सर्वाइवर्स ने भी अस्पताल परिसर में वॉकथॉन किया। कार्यक्रम के अंत में कैंसर सर्वाइवर्स और प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए, मेडिकल ऑन्कोलॉजी के डायरेक्टर, डॉ राजीव बेदी ने कहा कि विश्व कैंसर दिवस कैंसर, इसके उपचार और रोकथाम के बारे में जागरूकता बढ़ाने का एक मंच है। लोगों को बीमारी के बारे में शिक्षित करने के लिए सतत प्रयासों की जरूरत है। प्रारंभिक जांच और निदान समय की मांग है। प्रारंभिक अवस्था में पता चलने पर हम उचित उपचार से कैंसर को हरा सकते हैं। किसी भी असामान्य संकेत और लक्षण को तुरंत डॉक्टर के ध्यान में लाया जाना चाहिए।
अभिजीत सिंह, हेड-एसबीयू; डॉ राजीव कपूर, एडिशनल डायरेक्टर, ऑन्कोलॉजी; डॉ नरेंद्र कुमार भल्ला, डायरेक्टर, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी; डॉ. रजनीश तलवार, एडिशनल डायरेक्टर, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी; डॉ. अतुल जोशी, डायरेक्टर, जनरल लेप्रोस्कोपी और ब्रेस्ट कैंसर सर्जन; डॉ. नवल बंसल, एंडोक्राइन और ब्रेस्ट कैंसर सर्जन; डॉ. केतन डांग, कंसल्टेंट, ऑन्कोलॉजी; डॉ अश्विनी सचदेवा, कंसल्टेंट; डॉ अरुणजीत कौर, प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर, ऑन्कोलॉजी व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

बायोफर्टीलाईज़र लैबारटरी शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य बना पंजाब

पंजाब की धरती को रसायनों से बचाने के लिए पंजाब सरकार का बड़ा प्रयास : चेतन सिंह जौड़ामाजरा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :  सरकार की तरफ से किसानों की भलाई को मुख्य रखते हुए बाग़बानी की नवीनतम तकनीकों को किसानों के खेतों तक पहुँचा कर फ़सलीय विभिन्नता लाना और बाग़बानी फसलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुकाबले के योग्य बनाना के लिए चेतन सिंह जौड़ेमाजरा, स्वतंत्रता सेनानी, सैनिक सेवा और कल्याण और फूड प्रोसेसिंग मंत्री, पंजाब की तरफ से आज सिटरस अस्टेट, होशियारपुर में बाग़बानी विभाग के अधीन बायोफर्टीलाईज़र लैबारटरी का उद्घाटन किया गया।

जौड़ामाजरा ने कहा कि पंजाब की तरफ से राज्य में जमींदारों के रसायनिक खादों के प्रति खर्चों को घटाने और धरती को इन रसायनों से दूषित होने से बचाने के लिए राष्ट्रीय कृषि विज्ञान योजना के अंतर्गत 2.50 करोड़ रुपए की लागत से इस लैबारटरी को तैयार किया गया है। मंत्री ने बताया कि इस लैबारटरी में भारत सरकार की संस्था आईसीएआर-आइएआरआइ के साथ एम. ओ. यू के द्वारा 10 तरह की जैविक खादें ( जैसे कि एजोटोबैक्टर कैरियर आधारित, पीएसबी कैरियर आधारित, एजोटोबैक्टर लिक्विड फारमूलेशन, पीएसबी लिक्विड फारमूलेशन, पोटेशियम घुलनशील बैक्टीरिया, (केएसबी) लिक्विड फारमूलेशन, जिंक घुलनशील बैक्टीरिया (जेडएसबी) लिक्विड फारमूलेशन, एनपीके , एम फंगी, आइएआरआइ कम्पोस्ट इनोकुलेंट, ट्राइकोडर्मा विर्डी ) तैयार की जाएंगी, जो कि किसान भाईचारे को माँग अनुसार वाजिब रेटों और ज़िला स्तर पर उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके इलावा इन जैविक खादों के प्रयोग सम्बन्धी जमींदारों को अपेक्षित तकनीकी जानकारी भी बागवानी विभाग की तरफ से जागरूकता कैंप लगा कर मुहैया करवाई जायेगी।

जौड़ामाजरा की तरफ से बताया गया कि भारत सरकार के अदारे आईसीएआर-आइएआरआइ की तरफ से प्राप्त जानकारी अनुसार इस अत्याधुनिक लैबारटरी से तैयार जैविक खादों के प्रयोग से रसायनिक खादों का प्रयोग 15-20 प्रतिशत घटाया जा सकता है, जिससे जमींदार की आय में सीधे तौर पर विस्तार होगा। मंत्री जी ने यह स्पष्ट किया कि पंजाब राज्य भारत का पहला ऐसा राज्य बना है, जिसकी तरफ से राज्य के मिट्टी, पानी और हवा को दूषित होने से बचाने और जमींदारों की आय बढ़ाने के लिए इस अत्याधुनिक बायोफर्टीलाईज़र लैबारटरी की स्थापना की है।

जौड़ामाजरा ने समूचे किसान भाईचारे से अपील की कि इस लैबारटरी में तैयार की जाने वाली जैविक खादों को अपने खेतों में प्रयोग में लाया जाये जिससे वातावरण को दूषित होने से बचाया जा सके।

इस मौके पर श्री ब्रम शंकर जिम्पा, राजस्व, पुर्नवास और आपदा प्रबंधन मंत्री पंजाब ने बागवानी विभाग के इस उद्यम की सराहना की और किसानों के लिए एक लाभदायक कदम बताया।

उद्घाटन के समय स. जय कृष्ण सिंह रोड़ी, डिप्टी स्पीकर, पंजाब विधान सभा, श्री ब्रम शंकर जिम्पा, राजस्व, पुर्नवास और आपदा प्रबंधन मंत्री पंजाब, स. कर्मवीर सिंह घूमन्न, एम. एल. ए, दसूहा, स. रवजोत सिंह, एम. एल. ए, शाम चौरासी, स. जसवीर सिंह राजा गिल, एम. एल. ए, उड़मुड़, श्रीमती कोमल मित्तल, आई. ए. एस., डिप्टी कमिशनर, होशियारपुर, श्री जसविन्दर सिंह, श्रीमती शैलिन्दर कौर, आई. एफ. एस., डायरैक्टर बाग़बानी, उप डायरैक्टर बाग़बानी, होशियारपुर, डा. बलविन्दर सिंह, सहायक डायरैक्टर बाग़बानी-कम-मुख्य कार्यकारी अफ़सर, सिटरस अस्टेट, होशियारपुर, श्री जसपाल सिंह, सहायक डायरैक्टर बाग़बानी-कम-मुख्य कार्यकारी अफ़सर, सिटरस अस्टेट, भूंगा, श्री विक्रम वर्मा, बाग़बानी विकास अफ़सर-कम-लैबारटरी इंचार्ज, सिटरस अस्टेट, होशियारपुर आदि अन्य आदरणिय सज्जन शामिल थे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बाल भवन नरवाना का उद्घाटन किया


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, नरवाना  – 03 फरवरी :

                                    बाल भवन नरवाना का उद्घाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने अध्यक्षता की। सांसद सुनीता दुग्गल, विधायक राम निवास सुरजाखेड़ा एवं हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता की उपस्थिति में इस बाल भवन का उद्घाटन हुआ। इसका निर्माण महिला एवं बाल विकास विभाग ने किया है और इसका संचालन हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद करेगा। मुख्यमंत्री ने दोनों विभागों के अधिकारियों को शुभकामनाएं दी और बच्चों के सही लालन-पालन के लिए कहा।

           
                        रंजीता मेहता ने बाल भवन नरवाना का निरीक्षण किया और बच्चों की पढ़ाई के लिए सभी सुविधाएं मुहैया करवाने का आश्वासन दिया। रंजीता मेहता ने कहा कि प्रतिवर्ष बाल दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों में अच्छे संस्कार, पढ़ाई और खेल कूद की भावना पैदा करने के लिये विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, ताकि उनका मनोबल बढे और वे बडे होकर एक अच्छे नागरिक बने और देश के नवनिर्माण में अपना योगदान दें सके। इस बाल भवन से भी ऐसे बच्चों को तैयार किया जाएगा। परिश्रम ही सफलता की कुंजी है और निरंतर परिश्रम और प्रयास से जीवन में कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। इसलिये वे हिम्मत ना हारे और आने वाली प्रतियोगिताओं में नई उर्जा और संकल्प के साथ अपना प्रदर्शन करें। 

पिता के वचनों  एवं कुल की रीति बनाए रखने के लिए भगवान राम जी ने किया  वन गमन 

श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 22बी चंडीगढ़ 34 वां वार्षिक उत्सव श्री राम कथा संगीतमय कथा व्यास- परम श्रद्धेय परम भागवत श्री गोविंद कृष्ण जी शास्त्री बनारस काशी (उत्तर प्रदेश)

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़  – 03 फरवरी :

                        श्री सनातन धर्म मंदिर सैक्टर 22बी चंडीगढ़ में जो संगीतमय श्री राम कथा चल रही है आज तिथि 3 फरवरी 2023 दिनांक शुक्रवार को परम श्रद्धेय कथा व्यास श्री गोविंद कृष्ण शास्त्री जी ने कथा का वर्णन करते हुए भगवान श्री रामचंद्र जी के वन गमन का प्रसंग सुनाया और कहा कि श्री राम जी ने मर्यादा के पालन हेतु राज्य का भी त्याग कर दिया। पिता के बचनों को एवं अपने कुल की रीती को बनाए रखने के लिए श्री राम जी ने वन गमन किया। आज के समय में यह एक समाज के लिए उच्च आदर्श है कि हमें अपने माता-पिता बड़े बुजुर्गों का सम्मान कैसे करना चाहिए। वन में जाकर श्री राम जी केवट, जटायु,शबरी, सुग्रीव, एवं हनुमान से मिले । यहां भगवान ने यह आदर्श स्थापित किया कि संसार में सब जीव बराबर है सबके साथ प्रेम एवं मानवता का व्यवहार ही सर्वोपरि है। जाती -पाती कुल धर्म उन सब से ऊपर उठकर के हमें केवल मानव धर्म का ही एवं भाईचारे का पालन करना चाहिए। यही प्रभु श्री राम जी के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।

                        सभा की ओर से महामंत्री ने बतलाया कि सभी भक्तजनों को करबद्ध आग्रह किया जाता है कि कल 4 फरवरी 2023 शनिवार को कथा नियमानुसार दोपहर 3:00 से 5:30 बजे होगी पर 5 फरवरी 2023 रविवार माघ-पूर्णिमा को कथा का समय दिन में 10:30 बजे से 1:30 बजे तक ही होगा और उसके बाद प्रभु श्री राम जी की असीम कृपा से सभा की ओर से भक्तजनों के लिए अटूट भंडारा के व्यवस्था है। सभी प्रभु प्रेमी अब दो दिन की शेष अमृतमयी दिव्य कथा का आनंद लूटे और प्रभु प्रसाद ग्रहण कर अनुग्रहित करें।

देवी भागवत कथा के श्रवण से मनुष्यों के जन्म जन्मांतरों के पाप धुल जाते हैं  :  आचार्य सुभाष शास्त्री

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़  – 03 फरवरी :

                        श्री राधा माधव गौ शरणम् सेवा समिति द्वारा जुझार नगर में नौ दिवसीय महायज्ञ एवं  श्रीमद् देवी भागवत कथा के तीसरे दिन कथा व्यास आचार्य सुभाष शास्त्री ने कहा कि देवी भागवत कथा के श्रवण से मनुष्यों के जन्म जन्मांतरों के पाप धुल जाते हैं। इसलिए भक्तों को पौराणिक कथाओं का श्रवण अवश्य करना चाहिए। वहीं, ब्राह्मणों ने महायज्ञ में मंत्रों के साथ जौ, तिल व घी की आहुतियां डालकर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।

                        कथावाचक आचार्य सुभाष शास्त्री  ने कहा कि समाज में मां का स्थान उच्च माना गया है। कहा कि भले पिता अपने बच्चों से रुष्ट हो जाता है, लेकिन मां की ममता अपने बच्चों के प्रति हमेशा बनी रहती है, चाहे बच्चे जितने भी दुख दें। मां सबके हृदय में बुद्धि व चैतन्य के रूप में विराजमान है। मात्र उसे समझने की जरूरत है।

                        इस अवसर संस्था के वाईस चेयरमैन रमेश शर्मा, प्रधान विजय शर्मा, उपप्रधान कपिल राणा, महासचिव मनीष बेलवाल, प्रचार सचिव प्रदीप बेलवाल, सह सचिव अतुल वर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश जोशी, उप कोषाध्यक्ष वेद सिद्धू, मुख्य सलाहकार श्रीमती रंजना, श्रीमती प्रवीण, दर्शन, संरक्षक सदस्य सुरेंद्र दत्त जोशी, आजाद प्रसाद, रमेश दत्त  शर्मा, नरेश, महिला मंडल प्रधान सुषमा, महासचिव रिंकी बेलवाल, अलका मिश्रा धर्म प्रचारक गिरवर शर्मा, आचार्य मदन जोशी जी, आसाराम बडोनी, रूद्र मणि भट्ट आदि उपास्थित रहे।

मौलीजागरां में चिट्टे एवं मेडिकल नशे के सौदागरों का बोलबाला 

अनिल दुबे ने डीजीपी से इस ओर तत्काल ध्यान देने की मांग उठाई  

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़  – 03 फरवरी :

                        मौलीजागरां की बिगड़ती क़ानून व्यवस्था व चिट्टे एवं मेडिकल नशे के सौदागरों पर लगाम कसने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे ने चंडीगढ़ के पुलिस प्रमुख प्रवीर रंजन से मुलाक़ात कर उन्हें इस  गंभीर विषय से अवगत करवाया। दुबे ने उन्हें जानकारी दी कि किस प्रकार चिट्टा सरेआम बिकने से आमजन में चिंता का विषय बना हुआ है। यह एक तरफ तो स्थानीय युवाओं के जीवन को बर्बादी की और धकेल रहा है।

                        वहीँ दूसरी तरफ आपराधिक मामलों में बढ़ोतरी  का कारक भी है। नशे के आदि युवाओं द्वारा ही रोजाना लूटपाट व चोरी के मामलों में वृद्धि हो रही हैं, अतः नशे पर समय रहते अंकुश लगाया जाना बेहद जरूरी है। डीजीपी ने सारी बात को ध्यानपूर्वक सुना व् आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। 

Panchkula Police

Pollice Files, Panchkula – 03 February, 2023

*ट्रैफिक पुलिस नें माह जनवरी में 44 यातायात नियमों की उल्लंघना करनें पर 7616 वाहन चालको के काटे चालान*

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 03 फरवरी :

एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा

                        पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही करनें वाले वाहन चालको के चालान काटे जा रहे है जिला पंचकूला मे सीसीटीवी कैमरो तथा ट्रैफिक नाकाबंदी करते हुए माह जनवरी में 486 लेन चेंज, 1022 रॉंग साईड/ यु टर्न, 1990 बिना हेल्मेट, 972 बिना हेल्मेट पीलिंयस राईडर, 728 बिना नम्बर प्लेट /बिना पैर्टन नम्बर प्लेट वाहन तथा 743 जेब्रा क्रासिग वाहन चालको के चालान किए गये इसके अलावा करीब 44 ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें पर कुल 7616 वाहन चालको के चालान किए गये ।

                        एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा नें कहा कि यातायात में वाहन चलाते समय हर सडक पर हर व्यकित के लिए मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत नियम बनाएं गये है जिन नियमों की पालना करना हमारा प्रथम कर्तव्य है ताकि यातायात में खुद को दुसरो को किसी प्रकार की कोई ठेस या कोई नुक्सान ना हो । परन्तु कुछ लापरवाह चालक जो ट्रैफिक नियमों की पालना ना करके अपनी जिन्दगी को गवाँ देते है ।  इसलिए ट्रैफिक नियमों की पालना करके ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें ।

पुलिस नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 7 आरोपियों को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 03 फरवरी :

                        पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार,  जिला पंचकूला में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने तथा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत पुलिस की अलग-2 टीम नें अलग -2 स्थान से जुआ खेलते 7 आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान आशिफ पुत्र मौहम्मद याशिन खान वासी गांधी कालौनी मन्सा देवी पंचकूला , हेमराज पुत्र भोपत वासी गाँधी कालौनी मन्सा देवी, ज्ञानी पुत्र राजपाल वासी वासी गाँधी कालौनी मन्सा देवी, राजू पुत्र हरि शंकर वासी गाँधी कालौनी मन्सा देवी, गुलाब पुत्र ईश्वर सिंह वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 , विजय पुत्र गुलाब वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ, सन्नी पुत्र हवलदार वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ के रुप में हुई । गिरफ्तार किये आरोपियों के खिलाफ संबधित थाना क्षेत्र में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ आरोपियों के पास से कुल 5440/- रुपये बरामद करके आऱोपियो  को गिरफ्तार किया गया । 

महिला पुलिस नें साइबर अपराधों से बचनें हेतु किया जागरुक

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 03 फरवरी :

                        पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह मार्गदर्शन में जिला में ट्रैफिक नियमों की पालना करनें , महिला सबंधी अपराधों तथा साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत आज महिला थाना प्रभारी इन्सपेक्टर नेहा चौहान नें गर्वमेन्ट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कालका में सयुंक्त कार्यक्रम आयोजित करके स्कूल के छात्र छात्राओं को दुर्गा शक्ति एप, महिला सबंधी अपराधो तथा साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया गया । जागरुक करते थाना प्रभारी नेंहा नें स्कूल की छात्राओं को किसी प्रकार की छेडछाड की घटना के संबध में मोबाइल मे दुर्गा शक्ति एप के बारे में प्रयोग हेतु जानकारी दी इसके साथ ही अन्य किसी प्रकार की घटना हेतु डॉयल 112 पर कॉल करनें हेतु जानकारी दी गई । इसी जागरुक कार्यक्रम के तहत महिला थाना प्रभारी नें कहा कि आज कल डिजिटल तकनीकी मोबाइल, कम्यूटर का प्रयोग बढ गया है परन्तु इसके साथ- 2 साइबर क्रिमनल भी बढ रहा है क्योकि साईबर क्रिमनल किसी प्रकार लोभ-लालच देकर उनके पास से बैंक इत्यादि की निजी जानकारी पुछकर उनके साथ साइबर अपराध को अन्जाम देते है ऐसे में किसी अन्जान व्यकित के साथ किसी प्रकार की निजी जानकारी ना दें ना ही किसी प्रकार ओटीपी इत्यादि शेयर करें और अगर साइबर अपराध सबंधी किसी प्रकार की सहायता या आपके साथ किसी प्रकार का साइबर अपराध घटित हो जाता है तुरन्त साईबर हैल्प लाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें ।

श्री गुरु रविदास जी के दिखाए गए मार्ग पर चलना चाहिए : राजन बजाज

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 03 जनवरी :

                        संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के 646 वी जयंती पर आज जिला यमुनानगर में रेलवे स्टेशन चौक से नेहरू पार्क तक गुरु रविदास जी की शोभायात्रा निकाली गई।

                        इस पवित्र शोभायात्रा के स्वागत के लिए मॉडल  टाउन में पंडाल पर मुख्य रूप से राजन बजाज  विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष ने संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी के आगे जोत जगाई एवं उन्हें नमस्कार कर पंडाल का शुभारंभ किया।

                        मानव अधिकार मोर्चा के कश्मीरी लाल जी एवं सभी सदस्यों  सभी गुरु प्रेमियों ने शोभा यात्रा का हर्षोल्लास से मॉडल टाउन में स्वागत किया एवं वहां से आने जाने वाले सभी भक्तों को सभी राहगीरों को प्रसाद का वितरण किया,जोकि संत शिरोमणि जी के द्वारा प्रशस्त किए गए मार्ग पर चलने के समान है।राजन बजाज ने कहा कि संत शिरोमणि जी के उपदेशों से हम सभी को सीखना चाहिए कि समाज में कोई छोटा नहीं कोई बड़ा नहीं, कोई ऊंचा नहीं कोई नीचा नहीं सभी एक है समरसता ,सद्भाव , प्रेम, सेवा और अपनापन ही  मानव कल्याण का सही मार्ग है। राजन बजाज ने अपने हरियाणा प्रदेश सरकार एवं हरियाणा के लोकप्रिय, जनहित ,जनसेवक, सभी को साथ लेकर चलने वाले मुख्यमंत्री मनोहर लाल का भी अत्यंत धन्यवाद किया जिन्होंने कि हमारे संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के 646 वें प्रकाश उत्सव के लिए यमुनानगर जिला को चुना एवं यहां भव्य समारोह का आयोजन जगाधरी मंडी में करवाया।

इस अवसर पर सचिन ,शुभम, प्रदीप , रवि, सचिन , विराट, प्रतीक, इशांत, दिनेश ,प्रमोद आदि भी उपस्थित थे।