स्कूल के छात्रों ने अपने सेक्टर के निवासियों से पंचकुला शहर को स्वच्छ रखने के शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करवाये

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 17 फरवरी :

आज नगर निगम पंचकुला द्वारा स्वच्छता का जागरूक अभियान स्काई वर्ल्ड स्कूल  सेक्टर 21 पंचकुला में करवाया गया, जिसमे स्कूल की तरफ से कार्यक्रम की संयोजिका प्रियंका पूनिया ने बताया की इस कार्यक्रम के तहत स्कूल के छात्रों ने अपने सेक्टर के निवासियों से पंचकुला शहर को स्वच्छ रखने के शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करवाये।

श्रीमती पुनिया के अनुसार बच्चे किसी भी मुहिम के लिए जागरूकता फैलाने में बहुत बड़ा योगदान देते है तथा शिक्षण संस्थान आने वाली पीढ़ियों को पर्यावरण सरंक्षण के लिए जागरूक नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।अनीशा द्वारा स्कूल के बच्चो से प्रश्नोत्तरी में स्वच्छता से संबंधित किए गए तथा विजताओ बच्चो को मिनी डस्टबिन उपहार के रूप में दिए गए ।जन शिक्षण संस्थान के  डॉक्टर प्रवीण चौधरी और उनकी टीम ने  स्वच्छ भारत मिशन की टीम के साथ सेक्टर 21 स्कूल में बच्चो को गीला और सुखा कूड़ा का निष्करण करने बारे जागरूक किया गया।इसके अतिरिक्त प्रदीप कुमार द्वारा सूखा, गीला व हरा कचरा बच्चो को अलग-2 करने बारे विस्तार पूर्वक बताया गया।

इसमें बच्चों को प्लास्टिक बैन और प्लास्टिक की जगह बायोडिग्रेडेबल पॉलिथीन/कपड़े का बैग इस्तेमाल करने बारे अनुरोध किया गया। अत: अन्त में बच्चो को घर पर गीला कूड़ा से खाद बनाने की प्रक्रिया भी बताई गई । स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती संतोष भंडारी ने कार्यक्रम की सराहना की।

“नेशनल इंस्‍टीटयूट फॉर ट्रेनिंग इन सर्च रेस्‍क्‍यू एण्‍ड डिजास्‍टर रिस्‍पांस”

सतीश शर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 17 फरवरी :

“नेशनल इंस्‍टीटयूट फॉर ट्रेनिंग इन सर्च रेस्‍क्‍यू एण्‍ड डिजास्‍टर रिस्‍पांस” संस्‍थान आटीबीपी,बल रामगढ, (‍हरियाणा) में 62वें बेसिक केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल, एण्‍ड न्‍यूक्लियर कोर्स का हुआ समापन समारोह हुआ।

                 आज राष्ट्रीय खोज, बचाव एवं आपदा प्रतिवाद प्रशिक्षण संस्‍थान भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, रामगढ (‍हरियाणा) में 62वें बेसिक’केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल, एण्‍ड न्‍यूक्लियर कोर्स का समापन समारोह हुआ। ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र ,भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस, इस समारोह के मुख्‍य अतिथि थे। इस अवसर पर अश्‍वनी कुमार, उप महानिरीक्षक, एन.आई.टी.एस.आर.डी.आर., एवं कोर्स प्रशिक्षक तथा प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे। 

         एन.आई.टी.एस.आर.डी.आर. आपदा के क्षेत्र में प्रशिक्षण देने वाला राष्‍ट्रीय स्‍तर का उत्‍तर भारत का महत्‍व पूर्ण संस्‍थान है, जो कि न केवल भा0ति0सी0पु0 बल अपितु एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0 आर0एफ0, आर्मी, एन0सी0सी0 एवं भा0पु0से0 अकादमी के प्रशिक्षणार्थियों को आपदा के क्षेत्र में प्रशिक्षण देता है । बेसिक केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल, एण्‍ड न्‍यूक्लियर कोर्स में आईटीबीपी की विभिन्‍न इकाइयों से 05 अधीनस्‍थ अधिकारी एवं 31 अन्‍य पदाधिकारी, कुल 36 प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए थे। जो कि दिनांक- 23.01.2023 से 17.02.2023 तक चला।

         इस कोर्स का उददेश्‍य बल कर्मियों को देश में आने वाली आपदाओं जैसे–रासायनिक, नाभिकीय, जैविक एवं परमाणु इत्‍यादि आपदाओं में घायल व्‍यक्ति को पहचानना उन्‍हे प्राथमिक उपचार देने के लिए तैयार करना, आपातकालीन के दौरान आपदा में फसे हुए लोंगो को बाहर निकालना , इसके उपचार हेतु अस्‍पताल भेजना सिखाया जायेगा।

              प्रशिक्षण समाप्त्‍िा के उपरांत भा०ति०सी०पु०बल के इन सभी प्रशिक्षणार्थियों को आपदाग्रस्‍त क्षेत्र एवं रीजनल रिस्‍पांस सेन्‍टरों में तैनात किया जाता है ताकि किसी भी तरह की आपदा आने पर तुरन्‍त प्रभाव से प्रतिक्रिया की जा सके और राहत एवं बचाव कार्य को अन्‍जाम दिया जा सके। प्रशिक्षण के दौरान सभी क्षेत्रों में सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन कर उप निरीक्ष्‍ाक/जीडी अखिलेश कुमार 51वीं, वाहिनी ने प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया।

              मुख्‍य अतिथि ईश्‍वर‍ सिंह दुहन, महानिरीक्षक द्वारा उन्‍हें ट्रॉफी देकर सम्‍मानित किया गया।  अंत में ईश्‍वर‍ सिंह दुहन, महानिरीक्षक, ने कोर्स में सम्मिलित हुए सभी प्रशिक्षणार्थियों को कोर्स सफल होने पर शुभकामनाएं दी और कहा कि इस संस्‍थान में जो कठिन प्रशिक्षण प्राप्‍त किया है मुझे आशा है कि समय आने पर अपनी सिखलाई का अच्‍छी तरह से इस्‍तेमाल करेंगें।फोटो समारोह में उपस्थित आइटीबीपी के अधिकारी

युवा नेता शिव धीमान ने विधायक बलराज कुंडू की जन जागृति यात्रा का पंचकूला के गांव रामगढ़ में किया शानदार स्वागत

संदीप सैनी,डेमोक्रेटिक फ्रन्ट पंचकुला – 17 फरवरी :

आज विधायक बलराज कुंडू की जन जागृति यात्रा पंचकूला के गांव रामगढ़ पहुंची। जहां रामगढ़ वासियों ने युवा नेता शिव धीमान की अगुवाई में बलराज कुंडू का फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। सभी ने जोरदार नारे लगाकर अपने प्रिय नेता बलराज कुंडू की हौसला अफजाई की। इस अवसर पर युवा नेता शिव धीमान ने कहा कि बलराज कुंडू ही है जो हरियाणा में बदलाव ला सकते हैं और युवाओं के हितों व बेरोजगार तथा किसान की लड़ाई निस्वार्थ रूप से लड़ रहे हैं।

इस अवसर पर बलराज कुंडू ने सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि आज सरकार ने युवाओ को हाशिए पर ला दिया है। सरकार नौकरियों के नाम पर कौशल रोजगार निगम बनाकर युवाओं का शोषण करने में लगी हुई है।उन्होंने कहा कि पहले खेलों के क्षेत्र में हरियाणा नंबर एक पर था,लेकिन मौजूदा सरकार ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को निराश कर खेलों से दूर किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पहले दो सरकार ने दो वर्ष बाद चुनाव कराकर जहाँ सरपंचों के मौलिक अधिकारों का हनन किया गया,वही अब ई-टेंडरिंग जैसे नियम लागू कर उनके अधिकारों को छीनने का काम किया जा रहा है। कुंडू ने कहा कि आज हमें जनता के हक के लिए लड़ाई लड़ने वाले पढ़े लिखे जनप्रतिनिधि चाहिए,तभी व्यवस्था परिवर्तन संभव है। वही उन्होंने पार्टी के गठन के सवाल पर कहा की यात्रा के समापन के बाद लोगों से चर्चा कर आगामी रणनीति बनाई जाएगी।

इस अवसर पर उनके साथ मौजूद थे आशीष जांगड़ा,रजत जांगड़ा, रोहित सैनी,शुभम वर्मा मुकेश शर्मा, रमन भारद्वाज, जोगिंदर कुंडू व चेतन धीमान मौजूद थे।

राष्ट्र स्तरीय गायन प्रतियोगिता में सहारनपुर की रूक्मिणी मिश्रा ने मारी बाजी

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर :

डीएवी गल्र्स काॅलेज के संगीत विभाग व वुमेन सेल की ओर से राष्ट्र स्तरीय आन लाइन गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कालेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। संगीत विभाग अध्यक्ष डाॅ नीता द्विवेदी व वुमेन सेल इंचार्ज डाॅ मीनाक्षी सैनी की देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।


डाॅ मीनू जैन ने कहा कि गायन एक ऐसी क्रिया है जिसमें स्वर की सहायता से संगीतमय ध्वनि उत्पन्न की जाती है। जो सामान्य बोलचाल की गुणवत्ता को राग और ताल दोनों के प्रयोग से बढाती है। डीएवी गल्र्स कालेज विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के लिए मंच प्रदान करता है। भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।


संगीत विभाग अध्यक्ष डाॅ नीता द्विवेदी ने बताया कि प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान सहित अन्य प्रदेशो के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।प्रतियोगिता में अंग्रेजी विभाग अध्यक्ष डाॅ विनित व मनोविज्ञान विभाग अध्यक्ष शालिनी छाबडा ने निर्णायक मंडल की भूमिका अदा की। जबकि डाॅ मीनू गुलाटी, पूजा सिंदवानी व प्रियंका ने को-ओडिनेटर की भूमिका निभाई।

 मुन्नालाल काॅलेज सहारनपुर की रुक्मिणी मिश्रा ने पहला स्थान अर्जित किया। जबकि किरोड़ीमल कॉलेज दिल्ली की प्रज्ञा द्विवेदी ने दूसरा तथा राजकीय काॅलेज सफीदों के अमित ने तीसरा स्थान अर्जित किया। एसयूएस काॅलेज मटका माजरी के विकास को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। 

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी शहर में 25 लाख रुपए की लागत से बनी गलियों का उद्घाटन किया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर :

हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि  जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जगाधरी शहर को विकसित बनाने में लगे हुए हैं और आज इसी कड़ी के अंतर्गत उन्होंने जगाधरी शहर के वार्ड नम्बर 1 की नीलकंठ कॉलोनी व काम्बोज कॉलोनी में 25 लाख रुपए की लागत से बनी  गलियों का उद्घाटन किया।

 शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि भाजपा सरकार की यह विशेषता है कि जिस कार्य का शिलान्यास भाजपा के मंत्री कर रहे हैं उस कार्य का उद्घाटन भी भाजपा के मंत्री ही कर रहे हैं, पूरे जगाधरी शहर में इस समय करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट भाजपा सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं जिनमें से कुछ प्रोजेक्ट पूरे हो गए हैं व कुछ प्रोजेक्ट जल्दी ही पूरे करके जनता को समर्पित कर दिए जाएंगे।

 शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने उद्घाटन करने के पश्चात वहां पर स्थानीय लोगों के साथ संवाद भी किया व लोगों की प्रमुख समस्याओं की जानकारी ली ,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने फोन के माध्यम से अधिकारियों को निर्देशित करके जनता की समस्याओं का समाधान भी करवाया, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी पारदर्शी व निष्पक्षता के साथ कार्य कर रही है ,हरियाणा कौशल निगम के माध्यम से योग्य पात्रों को मेरिट के आधार पर भाजपा सरकार द्वारा नौकरियां प्रदान की जा रही हैं इस प्रणाली की हरियाणा सहित पूरे देश में प्रशंसा की जा रही है।

 शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि जगाधरी विधानसभा में इतना विकास कार्य पहले कभी भी नहीं हुआ, छछरौली से बिलासपुर मोड़ तक की लिंक रोड व छछरौली तहसील मोड़ से गांव लेदाखास तक की लिंक रोड़ का कार्य पूरा हो गया है ,छछरौली शेरपुर रोड से गांव कोट तक की सड़क का कार्य निर्माणाधीन है जो जल्द ही पूरा हो जाएगा ,इस सड़क पर बरसाती पानी की निकासी के लिए कई पुलियो का निर्माण भी किया जा रहा है व सड़क को ऊंचा भी उठाया जा रहा है ताकि किसी प्रकार के आवागमन में कोई दिक्कत ना आए, जगाधरी विधानसभा के नागरिकों की सुविधा के लिए गांव छछरौली, प्रताप नगर ,कोट, खदरी में नए हस्पतालों का निर्माण किया गया है जिससे हजारों नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं। जगाधरी सिविल हॉस्पिटल का नवीनीकरण करके उसकी क्षमता को भी बढ़ाया गया है।

इस अवसर पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा पिन्नी,भाजपा मंडल अध्यक्ष विपूल गर्ग,सीएमविंडो सदस्य अशोक मैहन्दीरत्ता, महामंत्री सीमा गुलाटी,महामंत्री प्रियंक शर्मा, वार्ड पार्षद संजय राणा, शक्ति केंद्र प्रमुख प्रदीप मित्तल, शक्ति केंद्र प्रमुख नरेंद्र कुमार,जे एन कश्यप, सरदार अवतार सिंह श्रीमती बबली राणा,युवा अध्यक्ष राहुल गढ़ी बंजारा,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

नेक्सस एलांते ने इंटरनेशनल चाइल्डहुड कैंसर अवेयरनेस डे पर जागरूकता फैलाने के लिए कैंसर वॉरियर्स की मेजबानी की

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 17 फरवरी :

नेक्सस एलांते ने एक्सेस लाइफ फाउंडेशन के सहयोग से इंटरनेशनल चाइल्डहुड कैंसर अवेयरनेस डे कार्यक्रम की मेजबानी की। जिसमें कैंसर से पीड़ित बच्चों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम बचपन के कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और कैंसर से पीड़ित बच्चों और किशोरों, कैंसर सर्वाइवर और उनके परिवारों को सहायता देने के लिए आयोजित किया गया था। नेक्सस एलांते ने इन बहादुर बच्चों के लिए कुछ मजेदार एक्टिविटीज आयोजित की और उन्हें विशेष और प्रिय होने का एहसास कराया।

इस अवसर पर एक्सेसलाइफ असिस्टेंस फाउंडेशन की ऑपरेशन्स मैनेजर कविता शेट्टी ने कहा कि  इस तरह के एक शानदार  कार्यक्रम का आयोजन करने और हमारे छोटे बहादुरों को इस कार्यक्रम का हिस्सा बनाने के लिए आमंत्रित करने के लिए नेक्सस एलांते का बहुत आभार, जो अब अपने जीवन में एक बड़ी चुनौती का सामना कर रहे हैं। इस कार्यक्रम ने बच्चों के माता-पिता के जीवन में एक महान यादगार का पल संजोया है। और यह नेक्सस मॉल की कुशल टीम के कारण संभव हो पाया है।

हरियाणा में सिविल जजों की पदों को तुरंत भरने की मांग

  • हरियाणा में सिविल जजों की पदों को तुरंत भरने की मांग को लेकर हाउसिंग बोर्ड चौक  में होगा विरोध प्रदर्शन
  • निकाला जाएगा केंडल मार्च 20फरवरी को 5 बजे   

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला  – 17 फरवरी :

हरियाणा जुडिशल स्टूडेंट यूनियन चंडीगढ़ ने आज बैठक करके 139 सिविल जजों की खाली पोस्टों को तुरंत भरने की मांग की व बताया कि 20 फरवरी को 5 बजे हाउसिंग बोर्ड चौक पर केंडल मार्च निकाला जाएगा ।

यूनियन के प्रधान वरुण सैनी ने बताया कि 139 सिविल जज के पद खाली पड़े हुए हैं और उनको भरने के लिए पिछले 2 सालों से सरकार कोई भी उपक्रम नहीं कर रही है ;ऐसे तो एलएलबी कर रहे हरियाणा के लाखों नौजवान ताउम्र इंतजार ही करते रह जाएंगे व ओवर एज हो जाएंगे।

गौरतलब है कि पिछले इम्तिहानो में लगभग 100000 जुडिशल एक्सपीरियंस ने प्रिलिमनरी एक्जाम दिया था जिसमें से लगभग 3000 स्टूडेंट्स ने क्वालीफाई किया लेकिन सिर्फ 117 कैंडिडेट को सिविल जज हरियाणा की नियुक्ति दी गई। यूनियन के  पदाधिकारियों ने इन भर्तियों पर भारी अनियमितताओं का भी आरोप लगाया । यूनियन के अधिकतर सदस्य सिविल जज की तैयारी छोड़कर अपने अपने एरिया के कोर्ट में मुंशी या फिर जूनियर एडवोकेट की नौकरी करने को मजबूर हो गए हैं।

यूनियन ने आज ट्वीट करके हरियाणा के सीएम व प्रधानमंत्री से इस मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है व सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ जांच की मांग की ।

विधायक बलराज कुंडू की जन जागृति यात्रा पंचकूला के गांव रामगढ़ पहुंची

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 17 फरवरी :

आज विधायक बलराज कुंडू की जन जागृति यात्रा पंचकूला के गांव रामगढ़ पहुंची जहां रामगढ़ वासियों ने युवा नेता शिव धीमान की अगुवाई में बलराज कुंडू का फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया सभी ने जोरदार नारे लगाकर अपने प्रिय नेता बलराज कुंडू की हौसला अफजाई की इस अवसर पर युवा नेता शिव धीमान ने कहा बलराज कुंडू ही है जो हरियाणा में बदलाव ला सकते हैं और युवाओं के हितों व बेरोजगार तथा किसान की लड़ाई निस्वार्थ रूप से लड़ रहे हैं। इस अवसर पर बलराज कुंडू ने सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि आज सरकार ने युवाओ को हाशिए पर ला दिया है। सरकार नौकरियों के नाम पर कौशल रोजगार निगम बनाकर युवाओं का शोषण करने में लगी हुई है।

उन्होंने कहा कि पहले खेलों के क्षेत्र में हरियाणा नंबर एक पर था, लेकिन मौजूदा सरकार ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को डिमरोलाइज कर खेलों से दूर किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पहले दो सरकार ने दो वर्ष बाद चुनाव कराकर जहाँ सरपंचों के मौलिक अधिकारों का हनन किया गया, वही अब ई-टेंडरिंग जैसे नियम लागू कर उनके अधिकारों को छीनने का काम किया जा रहा है। कुंडू ने कहा कि आज हमें जनता के हक के लिए लड़ाई लड़ने वाले पढ़े लिखे जनप्रतिनिधि चाहिए, तभी व्यवस्था परिवर्तन संभव है। वही उन्होंने पार्टी के गठन के सवाल पर कहा की यात्रा के समापन के बाद लोगों से चर्चा कर आगामी रणनीति बनाई जाएगी।

इस अवसर पर उनके साथ मौजूद थे आशीष जांगड़ा,रजत जांगड़ा, रोहित सैनी,शुभम वर्मा मुकेश शर्मा, रमन भारद्वाज व चेतन धीमान मौजूद थे।

सरकार किसी मुगालते में ना रहे कि सरपंच अकेले हैं : हनुमान वर्मा 

  • सरकार की फुट डालो और राज करो की नीति को हरियाणा में कामयाब नहीं होने देंगे : हनुमान वर्मा 
  •  सरपंचों को हल्के में लेना सरकार की बड़ी भूल : वर्मा 
  • पंचायत  मन्त्री देवेन्द्र बबली उल्टी बयानबाजी करके गांव के भाईचारे को ना बिगाडे : वर्मा 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हरियाणा – 17 फरवरी :

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हनुमान वर्मा ने प्रैस में जारी बयान में कहा कि पंचायत मन्त्री देवेन्द्र बबली ऐसी उल्टी बयानबाजी करके  प्रदेश में गांवों का भाईचारा बिगाड़ना चहाते है । जो ये बात कह रहे हैं कि हमे सरपंचों की कोई आवश्यकता नहीं । हम पंचो से काम चला लेंगे । गांव में पंच मजोरटी से एक को चुन लें वो सरपंच का काम करेगा । ये तानाशाही ज्यादा दिन चलने वाली नही । 

वर्मा ने कहा कि ये लोकतंत्र की सीधी हत्या है ओर फुट डालो और राज करो की नीति पर चलते हुए सरकार समाज में फुट डालना व भाईचारे को खत्म करने के लिए मन्त्री ओर पुरी सरकार सीधे तौर पर सम्मिलित हो गई है । कांग्रेस पार्टी इनकी ये  साजिशपूर्ण कार्यवाही को कभी कामयाब नही होने देगी ।

कांग्रेस पार्टी पुर्ण रूप से प्रदेश में भाईचारे को स्थापित करने के लिए ओर सरपंच को  गांव  राम का फैसला मानते हुए लोकतांत्रिक मुल्यो की राजनीति करते हुए सरपंचों का पूर्ण रूप समर्थन करती है और किसी भी कीमत पर प्रदेश के भाईचारे को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा । 

वर्मा ने कहा कि सरकार इस मुगालते में न रहे । सरपंचों के साथ गांव की पुरी पंचायत है। सभी पंच उनके साथ है ।‌ सरकार क्यों तानाशाही कर रही है । सरकार ई टेंडरिंग का फैसला वापिस ले ताकि गांव के विकास के कार्य सुचारू रूप से हो सके । ये सरकार की हठधर्मिता किसी भी सुरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी । 

वर्मा ने कहा कि मन्त्री देवेन्द्र बबली शायद भूल गए हैं कि 05 साल बाद चुनाव होते हैं। देवेन्द्र बबली जी तो ये समझ बैठे है कि ये सत्ता हमेशा उनके पास ही रहेगी ।

वर्मा ने कहा इतना घमंड अच्छा नहीं मन्त्री जी । घमंड तो रावण का भी नहीं रहा आप तो है भी क्या ?? पंचायत देवेन्द्र बबली कोई ताकत नहीं जो इस प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं ।  ये सब देवेन्द्र बबली जी मुख्यमंत्री की शह पर कर रहे हैं । 

सरकार मजबुर ना करें छोटी सरकार को बड़ा आन्दोलन करने पर। जिस दिन छोटी सरकार ने फैसला ले लिया तो भाजपा जजपा के नेता गांव में घुसने को तरसेगे

 सुरक्षित आजादी के वाहक थे कर्पूरी ठाकुर – विजेंद्र कपूर

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, उकलाना – 17 फरवरी :

 उकलाना 17-2- 2023 उकलाना कांग्रेस सेवा दल के कार्यालय में काग्रेस सेवादल के अध्यक्ष विजेंद्र कपूर के आह्वान पर क्षेत्र के गणमान्य एवं कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने कर्पूरी स्मृति दिवस पर अपनी उपस्थिति आयोजन में बताया कि कर्पूरी ठाकुर ही सुरक्षित आजादी के संवाहक थे जिन्होंने हर गरीब वर्ग ,नारी ,शिक्षा ,छोटे वाहनों को करो से मुक्ति, शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाना एवं गरीबों पर अत्याचारों से मुक्ति एवं विजिट नेता कर्पूरी ठाकुर ही गरीब मसीहा थे।

 कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस सेवादल जिला हिसार के सचिव सतबीर मुवाल ने बताया कि कर्पूरी ठाकुर के पास ही गरीब विकास की कुंजी थी। वहीं कांग्रेस सेवादल जिला हिसार के उपाध्यक्ष शमशेर सिंह ने बताया कि आजादी के देवदूत भीमराव अंबेडकर व कर्पूरी ठाकुर ही थे जिन्होंने  सर्वागीण सोच से कर्पूरी फार्मूला लागू किया व जिला कार्यालय सचिव राहुल पांचाल व पूर्व जिला पार्षद बलजीत ने भी कर्पूरी को अपने जोशीले शब्दों से स्मरण किया। विजेंद्र कपूर ने बताया कि काश भारत माता देश को दो-चार कर्पूरी और देती व  दीर्घायु प्रदान करती जिससे भारत पुनः विश्व गुरु व सोने की चिड़िया बनकर विश्व को प्रेरणा देता।

  इस मौके पर –  कांग्रेस सेवादल जिला हिसार के पूर्व अध्यक्ष संदीप पातड, जिले सिंह सेलवाल। कलीराम कपूर। जगबीर कपूर। सरपंच राजेश कैत। महेंद्र इंदौरा। प्रदीप शर्मा। राम कैलाश शर्मा। संतोष देवी। प्रदीप धतरवाल। गौरव जांगड़ा। मांगेराम बिश्नोई। रविंद्र खोवाल। रामविलास खोवाल। अभिषेक जोगी। तरसेम जांगड़ा मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।