Friday, January 24

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 22 फरवरी :

इंडियाज मोस्ट स्टाइलिश चाय ब्रांड ऑफ प्रीती एंड एकलव्य के बॉलीवुड चाय वाला ने अपने आउटलेट का विस्तार करते हुए मोहाली में भी अपना आउटलेट खोल दिया है। यह आउटलेट मोहाली के बिजनेस टावर बेस्टेक में खोला गया है।

इस अवसर पर कंपनी की निदेशक  प्रीति ने बताया कि कंपनी अभी तक चंडीगढ़,  पंजाब, हरियाणा, भोपाल, विदिशा, अहमदाबाद और हैदराबाद में अपने आउटलेट खोल चुकी है। प्रीति ने बताया कि जल्दी ही कोलकता और रायपुर में भीआउटलेट खुलने वाला हैं। उन्होंने कहा कि इसकी कई फ्रेंचाइजी भी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही देश के अन्य शहरों में भी फ्रेंचाइजी शिफ देकर इसका विस्तार किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बॉलीवुड चाय कई प्रकार की चाय अपने ग्राहकों की पसंद के अनुसार उपलब्ध कराता है और यह सब बॉलीवुड फिल्म के नाम पर रखे गए हैं। इसके अलावा यहां चाय के साथ काफी उचित दामों पर सनैकस भी  मिलते हैं जोकि हर तरह के ग्राहक की जरूरत के अनुसार उपलब्ध होते हैं।