Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 04 February, 2023

नशीला पदार्थ हैरोइन सहित दो आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट , पंचकूला – 04 फरवरी :

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु एंटी नारकोटिक्स सेल बनाया हुआ है जिस सेल द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी को नशीला पदार्थ हैरोईन सहित दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान गुलाब पुत्र कृष्ण वासी गांव मटौर कलायत कैथल तथा संदीप पुत्र पाला राम वासी कलायत कैथल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 03.02.2022 को एटीं नारकोटिक्स सेल की टीम को गुप्त सूचना मिली कि उपरोक्त गुलाब पुत्र कृष्ण तथा सदींप पुत्र पाला जो शहर में अलग-2 जगहो पर हैरोईन का सप्लाई करनें काम करता है । एटी नारकोटिक्स सेल की टीम नें फायर स्टेशन सेक्टर 5 पंचकूला के पास गस्त पडताल करते हुए उपरोक्त दो आरोपियो को फायर ब्रिगेड स्टेशन के पास से मोटरसाईकिल सहित मोटरसाईकिल सहित दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियों के पास 46.26 ग्राम हैरोईन बरामद की गई और दोनो आरोपियो के खिलाफ थाना सेक्टर 5 में एऩडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया ।

युवा पीढ़ी को अपने धार्मिक शास्त्रों का अध्ययन करना चाहिए : राजेश सपरा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर – 04 फरवरी :

                        आज की युवा पीढ़ी को धर्म को जानने के लिए गीता ,भागवत, रामायण का अध्ययन करना चाहिए इससे युवा पीढ़ी को संस्कारवान हो जाएगी यह शब्द भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहे।

                        भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि यमुनानगर आईटीआई चौक के पास इंदिरा गार्डन में श्रीमद् भागवत कथा चल रही है जिसमें उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा पंडाल में पहुंचकर शीश नवाया व आशीर्वाद प्राप्त किया,धनवान व्यक्ति वही है जो अपने तन मन धन को पुनीत कार्य में लगाए ,परमात्मा की प्राप्ति सच्चे प्रेम त्याग और तप से ही संभव है, सभी को गौ माता की सेवा ,गायत्री मंत्र का जाप व गीता का पाठ करना चाहिए ,गाय माता की सेवा से देवी देवताओं की सेवा होती है ,आज की युवा पीढ़ी को धर्म को जानने के लिए गीता ,भागवत, रामायण का अध्ययन करना चाहिए इससे युवा पीढ़ी को संस्कारवान हो जाएगी।

                        भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने श्रीमद भागवत कथा के  आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम और ज्यादा से ज्यादा होने चाहिए ताकि सभी लोगों को हमारी महान भव्य संस्कृति के बारे में पता चल सके।

                        उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा सुनाने वाले के साथ-साथ कथा श्रवण करने वालो को भी पुण्य की प्राप्ति होती है।

विश्व आर्द्रभूमि दिवस  मनाया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,चंडीगढ़ – 04 फरवरी :

                        पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, 46 के पर्यावरण अध्ययन विभाग की धारिणी शाखा ने पर्यावरण जागरूकता सोसायटी के सहयोग से विश्व आर्द्रभूमि दिवस (World Wetlands Day) मनाया। यह दिन अद्वितीय पारिस्थितिक तंत्र, आर्द्रभूमि के मूल्य और लाभों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।

                        इस दिन, एक इंट्रा-कॉलेज क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। कला, कंप्यूटर विज्ञान और वाणिज्य की विभिन्न धाराओं के छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया। प्रारंभिक दौर में दो छात्रों की लगभग 20 टीमों ने भाग लिया और अंतिम प्रश्नोत्तरी के लिए केवल 5 उच्चतम स्कोरिंग टीमों का चयन किया गया। अंतिम क्विज ऑडियो-विज़ुअल के साथ-साथ एमसीक्यू आधारित राउंड के साथ एक रोमांचक तीन राउंड क्विज़ था।

                        कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ आभा सुदर्शन ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और अद्वितीय पारिस्थितिक तंत्र के मूल्य को समझने और स्वीकार करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

                        इस अवसर पर कॉलेज के डीन डॉ. राजेश कुमार और वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन डॉ रितु सरसोह ने किया था। इससे पहले दिन में भूगोल विभाग ने छात्रों द्वारा बनाए गए पोस्टरों को प्रदर्शित करके विश्व आर्द्रभूमि दिवस मनाया।

यमुना ग्रुप की तरफ से झाड़ चंदना गांव में लगाया गया निशुल्क दंत जांच शिविर

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली, यमुनानगर – 04फरवरी : 

                        यमुना इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च के सार्वजनिक स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग द्वारा झाड चंदना गांव में एक मुफ्त दंत जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 89  रोगियों की जांच की गई।  शिविर में दाँत भरना, दाँत निकलवाना और दाँतो की सफ़ाई सहित विभिन्न उपचारों की सलाह दी गई। गांव की सरपंच सरपंच पर्मजीत कौर व पंचायत का दंत जांच शिविर में विशेष योगदान रहा। गांव की सरपंच परमजीत कौर व गांव के गणमान्य व्यक्तियों ने यमुना ग्रुप द्वारा निशुल्क लगाएं जा रहे दंत जांच शिविर की सराहना की। 

                        कैंप के दौरान यमुना इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च के प्रिंसिपल डॉ. सुशांत गर्ग ने सलाह दी कि दांत हमारे शरीर का जरूरी अंग होने के अलावा दांत चेहरे की खूबसूरती भी बढ़ाते हैं। इसलिए हमें अपने दांतों को अच्छे से देखभाल व साफ सफाई रखना बहुत जरूरी है। जब हम दांतों की नियमित सफाई करेंगे तो हमारे दांत खतरनाक बैकटिरिया से भी बचें रहेंगे।  जिसके लिए मुंह की नियमित साफ-सफाई से दांतों की गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। 

                        शिविर का संचालन डॉ. मोहित कपूर (विभाग प्रमुख) ने कैम्प मे बच्चों को कम से कम चिपचिपा खाना खाने और दिन में दो बार ब्रश करने की विशेष सलाह दी। इस दौरान डॉ. लक्ष्य, निधि, मधु, पूजा, और आकांक्षा विशेष रूप से मौजूद रहें। जिन्होंने शिविर के दौरान अपनी सेवाएं दीं।

ब्रिलिएंस वर्ल्ड स्कूल पंचकूला में फेयरवेल पार्टी

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 04 फरवरी :

                        ब्रिलिएंस वर्ल्ड स्कूल पंचकूला में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया जिसमे नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों ने आज कक्षा दसवीं और बारहवीं के छात्रों को अलविदा कहा।

                        विद्यार्थियों ने अपने सीनियर्स और टीचर्स को टाइटल दिए।  छात्रों ने अपने पसंदीदा शिक्षकों की मिमिक्री भी की और विभिन्न गानों पर प्रस्तुति दी।

स्कूल के हेड बॉय रोहन ठाकुर और स्कूल की हेड गर्ल इशिता ने विदाई भाषण दिया।

                        अंत में गुरांशिका शर्मा – मिस ब्रिलियंस, रोहन ठाकुर – मिस्टर ब्रिलियंस, सूर्य प्रताप राणा – मिस्टर स्पोर्टिंग और पुलकित मित्तल – मिस्टर टैलेंटेड को प्रतिष्ठित खिताब दिए गए।

विद्यालय के अध्यक्ष श्याम सुंदर बंसल ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों से प्रेम का प्रतीक प्राप्त किया।

 छात्रों ने स्कूल जीवन के सफल समापन के लिए सहायक स्टाफ सहित स्कूल में सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।

नेक्सस एलांते मॉल में विसुअल आर्ट एग्जीबिशन का आयोजन 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 04 फरवरी :

                        नेक्सस एलांते मॉल ने अपने “अरमान आर्ट इनिशिएटिव” के तहत शैंकी स्टूडियो, सोशल सब्सटांस, साई एंड क्रिएटिव कर्मा के सहयोग से ट्राईसिटी में विसुअल आर्ट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक पहल शुरू की है। एग्जीबिशन दिव्यांग आर्टिस्ट्स को भी बढ़ावा दे रही है जो कि इस कला का हिस्सा हैं।

                        एग्जीबिशन का उद्घाटन रविवार को पंजाबी फिल्म के डायरेक्टर रॉयल सिंह, प्रोड्यूसर श्री पराग विजरा और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में जाना माना नाम विशाल कलसी जैसी प्रतिष्ठित हस्तियों द्वारा किया जाएगा।

                        विसुअल आर्ट एग्जीबिशन पहल के तहत, स्थानीय शौकिए और प्रोफेशनल आर्टिस्ट्स को नेक्सस एलांते मॉल विजुअल आर्ट गैलरी में अपनी पेंटिंग्स और क्राफ्टवर्क को प्रदर्शित करने और बेचने का अवसर मिला है। 

                        इस अवसर पर श्री सलीम रूपानी, सेंटर डायरेक्टर नेक्सस एलांते मॉल ने कहा, “हम अपने संरक्षकों के लिए इस अनूठी आर्ट एग्जीबिशन को आयोजित करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। ट्राईसिटी को इस अद्भुत विजुअल ट्रीट का अनुभव करने का मौका मिला है। इसे देखने के लिए लोगों की वापसी देखकर हमें खुशी हो रही है। नेक्सस हमेशा हर दिन कुछ नया करने में विश्वास करता है और नई चीजें शहरवासियों के लिए लाता रहेगा।”

                        एग्जीबिशन की संचालक, सुरुचि शर्मा ने कहा, “हम नेक्सस एलांते मॉल प्रबंधन और अन्य भागीदारों को उनकी अथक प्रतिबद्धता और समर्थन के लिए उनका आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने हम सभी के लिए सब कुछ आसान कर दिया। उनकी मदद के बिना इस पैमाने के आयोजनों का प्रबंधन करना संभव नहीं होता।

                        उन्होंने कहा कि आर्टवर्क का चयन एक कठिन काम था क्योंकि हमें हर जगह से बहुत सारी आर्टवर्क मिल रहा हैं लेकिन हमें सभी में से सर्वश्रेष्ठ का चयन करना था।

                        प्रतिभागियों में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, डॉक्टरों, इंजीनियरों, आईटी प्रोफेशनल, वकीलों, छात्रों, शिक्षकों, गृहिणियों और दिव्यांग बच्चों जैसे व्यवसायों की एक विस्तृत श्रृंखला से 50 शौकिया और प्रोफेशनल आर्टिस्ट शामिल हैं, जिनकी उम्र 15 से 90 वर्ष के बीच है।

                         कला प्रेमी 50 प्रतिशत छूट पर कलाकृति खरीद सकते हैं और स्थानीय कलाकारों का समर्थन कर सकते हैं और खरीदारों को भी हर महीने के अंत में एक मुफ्त पेंटिंग जीतने का मौका मिलेगा। आर्टिस्ट पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, चंडीगढ़, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर और जम्मू जैसे विभिन्न राज्यों से हैं। उन्होंने ट्राइसिटी के लोगों के लिए 150 से अधिक क्राफ्ट और शिल्प वस्तुओं का प्रदर्शन किया है।

                        यह एग्जीबिशन क्रिएटिव कर्मा ग्रुप द्वारा आयोजित की जाती है, जिसका उद्देश्य विभिन्न कार्यक्रमों जैसे मुफ्त विसुअल आर्ट्स क्लासेज, आर्ट वर्कशॉप्स और विसुअल आर्ट एग्जीबिशन आदि का आयोजन करके लोकल आर्टिस्ट्स को बढ़ावा देना है।

चंडीगढ़ प्रॉपर्टी शेयरहोल्डर्स वेलफेयर एसोसिएशन के डेलिगेशन को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिया शेयर वाइज रजिस्ट्री शुरू करने का आश्वासन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 04 फरवरी :

                        चंडीगढ़ प्रॉपर्टी शेयरहोल्डर वेलफेयर एसोसिएशन के डेलिगेशन ने  चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद से शेयर वाइज रजिस्ट्री को लेकर अपनी मांगों के संदर्भ में मुलाकात की  व अरुण सूद उन्हें केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के पास लेकर गए ,जिन्होंने इस गंभीर मुद्दे को चंडीगढ़ प्रशासन के साथ समझकर चंडीगढ़ के  प्रॉपर्टी शेयरहोल्डर्स के हक में रजिस्ट्री शुरू कराने का आश्वासन डेलीगेशन को दिया।

                        गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम फैसले के बाद शहर में प्रॉपर्टी की शेयर वाइज रजिस्ट्रेशन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है ;पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुप्रीम कोर्ट के वकील अभिमन्यु तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट की जजमेंट को आम भाषा में समझाते हुए बताया था कि रोक अपार्टमेंट वाइज सेल पर लगी है शेयर वॉइस पर नहीं।

                        इसी के साथ नवनियुक्त एसोसिएशन को अपनी हेल्पलाइन पर शहर के हजारों प्रॉपर्टी ओनर ने संपर्क किया व अपनी समस्या से अवगत करवाया और इसी के चलते आज डेलिगेशन ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की । इस मौके पर एसोसिएशन के, कमल गुप्ता प्रेसिडेंट चंडीगढ़ प्रोपर्टी कन्सल्टेंट एसोसिएशन , जितेंद्र सिंह जनरल सेक्रेटरी , सुभाष शर्मा मीडिया एडवाइजर व सुनील कुमार वाइस चेयरमैन  मौजूद रहे ।

पूरा हिसार जिला भगवामय : कैप्टन भूपेंद्र वीर चक्र

नगरपालिका के कार्यों में पूरी पारदर्शिता — रमेश बैटरीवाला

सुनील सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार/ उकलाना – 04 फरवरी :

                        भाजपा जिलाध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र वीरचक्र ने  बरवाला शहर के पुराने बस अड्डे पर स्थित युवा भाजपा नेता महेश शर्मा के व्यापारिक प्रतिष्ठान पर भाजपा  नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय बजट के बारे में चर्चा की|

                        इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र वीरचक्र ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट जन हितकारी बजट है और बहुत प्रगतिशील बजट है|

                         उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार बनने से पहले देश अर्थव्यवस्था में 10 वे स्थान पर था| केंद्र में भाजपा सरकार के 8 वर्षों के बाद अब देश अर्थव्यवस्था में पांचवें स्थान पर आ गया है| उन्होंने कहा कि पूरा हिसार जिला भगवामय हो गया है| पंचायत समिति के चुनावों में नौ खंडों में भाजपा समर्थित चेयरमैन बने हैं और सात खंडों में भाजपा समर्थित वाइस चेयरमैन बने हैं| नगरपालिका चेयरमैन रमेश बैटरीवाला ने कहा कि नगरपालिका के कार्यों में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है|

                        प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्ते भी स्वीकृत आवेदनकर्ताओं के बैंकों के खातों में डाल दी गई है| इसके अलावा नगरपालिका द्वारा नगरपालिका की 52 दुकानों के मालिकाना हक दिए जा चुके हैं और मालिकाना हक हेतु नगरपालिका की 58 दुकानों की सूची भी तैयार करवाई जा रही है| बरवाला शहर के वार्डों में सड़कें बनवाई जा रही हैं|

                         इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेत्री सीमा गैबीपुर, भाजपा जिला मीडिया सहप्रभारी मनोज रहेजा, महेश शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि सुनील शर्मा, अंतरराष्ट्रीय अवॉर्डी महेंद्र सेतिया, सचिन मेहता, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट तरुण मेहता, साधु राम गर्ग,  संदीप वाल्मीकि, सुनील अनेजा व मान सिंह सैनी समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे|

देश को नई दिशा देने का काम करेगा बजट : संदीप गोयल

मुनीश सलूजा , डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार/ उकलाना – 04 फरवरी :

                        केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया  आम बजट देश को नई दिशा देने का काम करेगा। यह सबका साथ, सबका प्रयास, सबका विश्वास, सबको साथ लेकर चलने वाला बजट है।

                        यह बात आज भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने एक बयान जारी कर कही। बयान में  उन्होंने कहा कि यह बजट रोजागारोन्मुख, मध्यम वर्ग के लिए राहतकारी, गरीबों के उत्थान के लिए शानदार साबित होगा। उन्होंने कहा कि बजट में आयकर छूट सीमा सात लाख रुपये करके कर्मचारी वर्ग और छोटे व्यापारियों को बड़ी राहत देने का काम किया गया है।

                        उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने अपने भाषण में पीएम कौशल विकास योजना का ही 4.0 वर्जन लॉन्च करने की बात कही है और दूसरी ओर युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नौकरियों के लिए तैयार करने के लिए अलग-अलग राज्य में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर खोले जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पीएम कौशल विकास योजना 4.0 के तहत युवाओं को ऑन जॉब ट्रेनिंग मिलेगी।

                        यूनिफाइड स्किल इंडिया डिजिटल प्रोग्राम के तहत अलग-अलग राज्यों में 30 स्किल इंडिया सेंटर खोले जाएंगे।

उन्होंने कहा कि 47 लाख युवाओं को सपोर्ट देने के लिए पैन इंडिया नेशनल एप्रेंटिसशिप स्कीम शुरू की जाएगी, जिसके तहत 3 साल तक स्टाइपेंड/भत्ता दिया जाएगा। इसके अलावा अलावा ट्राइब्स के लिए भी रोजगार देने की बात कही गई है। जिसमें 740 एकलव्य स्कूलों के लिए 38 हजार 800 टीचर्स और सपोर्ट स्टाफ की नियुक्ति की जाएंगी।

                        जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे, जिनमें टीचिंग स्टाफ और सपोर्टिंग स्टाफ की भर्ती होगी। कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप शुरू करने वालों की मदद के लिए एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड बनाया जाएगा। केंद्र सरकार ने मत्स्य संपदा की नई सबस्कीम में 6000 करोड़ का निवेश होगा, जिससे नए रोजगार बनेंगे। 10 हजार बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर खोले जाएंगे। इनमें भी अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। संदीप गोयल ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत आम बजट 2023 पूरी तरह से युवाओं को मध्यम के लिए मास्टर स्ट्रोक का काम करेगा।

छात्राओं ने ओरियंटल इंजीनियरिंग वक्र्स का भ्रमण कर जानी भौतिकी विज्ञान की वास्तविक उपयोगिता

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 04 फरवरी :

                        डीएवी गल्र्स काॅलेज के भौतिकी विभाग की छात्राओं ने ओरियंटल इंजीनियरिंग वक्र्स यमुनानगर का शैक्षणिक भ्रमण किया। संस्थान की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर समीरा सलूजा ने छात्राओं ने फिजिक्स प्रैक्टिकल एप्लीकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। काॅलेज पिं्रसिपल डाॅ मीनू जैन के निर्देशानुसार विभाग की प्राध्यापिका नवनीत कौर, प्राध्यापक रविंद्र कुमार व लैब अटेंडेंट गुरनाम सिंह छात्राओं के मार्गदर्शन किया।

                        डाॅ मीनू जैन ने बताया कि बीएससी नाॅन मेडिकल व बीएससी कंप्यूटर साइंस की छात्राओं के लिए भौतिकी विज्ञान विषय अनिवार्य है। जिसके तहत उन्हें भौतिकी विज्ञान से जुडी चीजों के बारे में जानकारी मुहैया करवाने के उद्देश्य से शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। उन्होंने बताया कि ओरियंटल इंजीनियरिंग वक्र्स द्वारा भौतिकी विज्ञान का प्रयोग कर बहुत सारी चीजों का निर्माण किया जा रहा है। छात्राओं को प्रैक्टिकल नाॅलेज प्रदान करने के उद्देश्य से यह भ्रमण काफी लाभदायक सिद्ध रहा। 

                        समीरा सलूजा ने छात्राओं को हाइड्रोलिक जैक के बारे में विस्तार से जानकारी। उन्होंने बताया कि भले ही जैक का आकार छोटा है, लेकिन इसके जरिए इमारतों व भारी सामान को आसानी से उठाया जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने छात्राओं को वाटर ड्राइंग सिस्टम के इस्तेमाल के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि नदी पर पुल बनाते समय पानी को सुखाने के इस सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा छात्राओं ने भौतिकी विज्ञान से संबंधित अन्य चीजों के बारे में भी जानकारी हासिल की।