सीवरेज घोटाला मुकदमा: सीआईडी( अपराध शाखा) में फाईल तलब

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 4 फरवरी :

सीवरेज घोटाला के मुकदमे की फाईल सीआईडी( अपराध शाखा) में तलब की गई है और अब फाईल एक बार वहां देखी जाएगी। 

जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर  सूरतगढ़ सीवरेज भुगतान घोटाले की जांच बदलने के बाल पुलिस उप अधीक्षक को शुरू करनी थी कि जयपुर से नया आदेश हो गया। पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय से फाईल पुलिस मैसेंजर के हाथ से जयपुर सीआईडी ( सीबी) भेजी जाएगी। 

वहां फाईल का निरीक्षण होगा और उसके बाद ही कोई निर्णय होगा कि प्रकरण की जांच कौन करेगा? सीआईडी ( सीबी) जांच करेगी तो वहां किसी अधिकारी को यह अनुसंधान का कार्य सौंपा जाएगा अन्यथा फाईल वापस पुलिस उप अधीक्षक को सौंप दी जाएगी। सूचना है कि पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा ने इसके लिए आवेदन किया था।

  पूर्व पालिकाध्यक्ष बनवारीलाल मेघवाल ने सीवरेज में 1 करोड़ 48 लाख के भुगतान घोटाले का आरोप लगाते हुए नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा पर मुकदमा दर्ज कराया था। जांच कार्य सिटी थाने के एएसआई मोटाराम को सौंपी गई थी। मोटाराम पर आरोप लगाया गया कि वह जांच सही नहीं कर रहा और आरोपियों को बचा रहा है। उसने दो बार अंतिम रिपोर्ट देने की कोशिश की। पुलिस उप अधीक्षक ने कुछ बिंदु तय किए लेकिन मोटाराम ने उन पर जांच नहीं की। आखिर बनवारीलाल मेघवाल ने स्वयं पेश होकर जिलापुलिस अधीक्षक को 27 जनवरी को शिकायत की और जांच बदलने का आग्रह किया। एसपी ने तुरंत फाईल मंगवाई और  जांच पुलिस उप अधीक्षक को स्वयं को करने का आदेश दिया। इसके बाद ओमप्रकाश कालवा ने जांच बदलने की मांग रखी जिस पर फाईल जयपुर पहुंचाई जाएगी। वैसे तो कोई पेचीदा मामला हो तो राज्य सरकार जांच के लिए सीआईडी( अपराध शाखा) को सौंपती है।०0०

अग्रोहा धाम में आज लगेगा छप्पन भोग : बजरंग गर्ग

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार  – 04 फरवरी :

                        अग्रोहा धाम में  आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में अग्रोहा धाम में चल रहे विकास कार्य व 5 फरवरी पूर्णिमा पर होने वाला भजन संस्कृतिक कार्यक्रम, छप्पन भोग व भंडारे के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।

                        बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में 5 फरवरी को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व माता लक्ष्मी जी का छप्पन भोग व भंडारे का कार्यक्रम होगा। जिसमें भारी संख्या में लोग परिवार सहित भाग लेंगे। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम देश का पांचवा धाम है जिसकी पूरे विश्व में अपनी पहचान है। माता लक्ष्मी जी के शक्ति पीठ में जो भी भक्त पूजा पाठ करने आता है उसकी हर मनोकामना माता लक्ष्मी जी पूरी करती है और उस भक्त के घर में सुख-शांति बनी रहती है।

                        समाज व राज्यसभा के पूर्व सांसद डॉ सुभाष चंद्रा के सहयोग से अग्रोहा धाम में करोड़ों रुपए की लागत से सुंदरीकरण हो रहा है।

                        इस अवसर पर ऋषिराज गर्ग, निरंजन गोयल, आनंद मित्तल, सरपंच आत्माराम, खेमचंद मेहता, राजेंद्र बंसल, ईश्वर सेठ, रामचन्द्र दागोलिया, विनोद नैन, संदीप सिंह आदि प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।

मास्टर एथलीट जयकुमार शर्मा ने जीते 5 पदक

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार  – 04 फरवरी :

                        पेसिफिक मास्टर एथलेटिक्स इंडिया चैंपियनशिप गोवा में आयोजित हुई। इसमें देश के विभिन्न राज्यों से महिला एवं पुरूष मास्टर एथलीट ने भाग लेते हुए अपनी खेल कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में हिसार के मेला ग्राउंड सेक्टर निवासी मास्टर एथलीट जयकुमार शर्मा ने 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में भाग लेते हुए चार स्वर्ण सहित पांच पदक प्राप्त कर अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया।

                        अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलीट जयकुमार शर्मा ने 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर व 4 गुणा 100 मीटर रिले लेस में पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं 4 गुणा 100 मीटर मिक्स रिले रेस में सिल्वर मेडल प्राप्त करते हुए शहर व गांव का नाम रोशन किया। विदित रहे कि मास्टर एथलीट जयकुमार शर्मा मुलत: चरखीदादरी के गांव सांवड़ निवासी है और वर्तमान में हिसार के मेला ग्राउंड सेक्टर में सपरिवार रहते हैं। वे बचपन से ही हॉकी के अच्छे खिलाड़ी रहे हैं और अपने कॉलेज के दिनों में बेस्ट एथलीट रह चुके हैं।

                        उन्होंने अपनी इस जीत का श्रेय अपने परिवार, विशेषकर धर्मपत्नी निर्मला शर्मा को दिया, जिन्होंने उनका हर कदम पर साथ दिया। उनकी इस जीत पर उनकी धर्मपत्नी निर्मला शर्मा, कीर्ति भारद्वाज, प्रीति भारद्वाज, आशीष, नीतू, रितु, मीनाक्षी, गौरव, प्रतिभा ने खुशी प्रकट की और विश्वास जताया कि वे अपने आगामी मुकाबलों में भी इसी तरह बेहतरीन प्रदर्शन कर परिवार का गौरव बढ़ाएंगे।

राहुल गांधी की यात्रा से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हुआ नई ऊर्जा का संचार : घोड़ेला

पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ोला ने चलाया हाथ से हाथ जोड़ो अभियान

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार  – 04 फरवरी :

                        पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी द्वारा निकाली गई देशव्यापी भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। इसी कड़ी में अब हलका स्तर पर निकाली जा रहे हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को भारी समर्थन मिल रहा है।

                        यह आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को ओर अधिक मजबूती प्रदान करेगी। पूर्व विधायक घोड़ेला शनिवार को हलके के विभिन्न गांवों में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के दूसरे चरण के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। यात्रा के दूसरे चरण की शुरूआत गांव डाबड़ा से हुई। जिसके उपरांत यह यात्रा मिरकां, लाडवा, भगाना व सातरोड़ कलां पहुंची।

                        इस मौके पर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के बरवाला प्रभारी रामफल कुंडू, सुरेश घोड़ेला, सुंदर सिंह हुडडा, धर्मपाल बागड़ी, मुकेश चौधरी, श्रवण कुमार, बीडीसी, प्रेम बीडीसी, ठंडूराम, सचिन पूनिया, रणबीर पूनिया, इंद्र सिंह सरपंच डाबड़ा, डॉ नेकी, सुनील शर्मा सातरोडद्व अजीत चेयरमैन भगाना, रोशन भगाना, सुखवीर यादव, राज पूनिया, सतबीर सरपंच मिरकां, पृथ्वी पोटलिया, रमेश सोनी, विक्की सोनी सरपंच मिरकां, रामफल कुंडू, रामफल सरपंच, इंद्र सिंह सरपंच, धर्मपाल बागड़ी, मुकनाराम गंगवा, बनवारी, कर्मवीर सैनी, बलवान दहिया, सत्यवान चहल, बिजेंद्र कुंडू, मुकेश चौधरी, राजेश देशवाल, रामकुमार मययड़, मदन बुगाना, सुंदर हुड्डज्ञ, फूल सिंह लुदास, सुमित, सुरेंद्र शाहपुर, महाबीर सोखड़, श्रवण मिर्जापुर, रणधीर नागल, विरेंद्र ग्रेवाल, प्रेम सिंह, रमेश चाहर राजली, नरेंद्र फौजी, रोशन, बिल्लु, सुनील सातरोड़, जसवीर सातरोड़, राज सातरोड़ व सुरेश सातरोड़ सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

अमृत काल मे सप्तर्षि की तरह है हमारी सात प्रथमिकताएं – धर्मेंद्र प्रधान

देश को नई आर्थिक ऊंचाइयों पर ले जाएगा बजट

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 04 फरवरी :

                        केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल व उद्यमशीलता कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान  ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए लोक सभा में पेश किए गए आम बजट को  प्रगतिशील, विकासोन्मुखी और देश को नई आर्थिक ऊंचाइयां देने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन का ऐसा ताजा उदाहरण बताया है, जिसमें भारत विश्व गुरु की अपनी पहचान पुनर्स्थापित करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह बजट समावेशी, सर्वस्पर्शी तथा समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए लोक आधरित बजट है।  

                        शनिवार को भाजपा प्रदेश  कार्यालय कमलम में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री  धर्मेंद्र प्रधान ने कहा अमृत काल में सप्त ऋषि की तरह सात प्राथमिकताओं पर आधारित है इस बार का बजट। उन्होंने कहा कि पिछले आठ साल में भारत को आर्थिक तौर पर मजबूत करने वाले फैसले लेकर भाजपा सरकार ने इस बार देश के हर वर्ग के लिए राहतों का पिटारा खोल दिया है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी आर्थिक फैसलों का ही परिणाम है कि आज गरीब से लेकर मध्यम वर्ग तक को वो सभी राहतें मिल पाई हैं, जो उनके लिए जरूरी थीं। उन्होंने कहा कि बजट बहुत प्रगतिशील होने के साथ-साथ समावेशी व सर्वस्पर्शी भी है जिसकी पूरी दुनिया मे सराहना की गयी है। यह बजट मैक्रो-इकोनॉमिक फ्रंट कैपिटल इन्वेस्टमेंट पर भी अत्यधिक विकासोन्मुखी है, जिसका अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों पर व्यापक लाभकारी प्रभाव पड़ेगा।

                        महिलाओं, युवाओं, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/वंचित क्षेत्रों के सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया गया है ताकि “आत्मनिर्भरता” के लिए उद्यमशीलता के माध्यम से उनकी आय को सुगम बनाने के लिए सहायक बुनियादी ढांचा तैयार किया जा सके।

                        बजट कृषि क्षेत्र के लिए भी  ऋण सुविधाओ के विस्तार का रास्ता खोलता है और केंद्र और राज्य दोनों स्तरों पर पूंजी परिव्यय में वृद्धि करता है, इसके अलावा, सरकार ने स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्रों के लिए धन आवंटित किया है।

                        व्यक्तिगत कराधान के संबंध में, वित्त मंत्री ने नई कर व्यवस्था को डिफ़ॉल्ट प्रणाली के रूप में प्रस्तावित किया, जिसमें 7 लाख रुपये तक की आय पर कोई कर लागू नहीं है। करदाताओं को राहत देते हुए बेसिक टैक्स स्लैब को भी संशोधित किया गया है।

                        गैर-सरकारी वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए अवकाश नकदीकरण पर छूट की सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये की गई। इस बड़ी छलांग से बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को लाभ होगा।

                        “मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गवर्नेंस” की भावना के तहत डिजिटाइजेशन के जरिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत 39 हजार प्रावधनों को ख़त्म किया गया है तथा 3400 प्रावधनों को गैर क़ानूनी दायरे में लाया गया है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए बचत जमा करवाने की सीमा बढ़ाई गई है आज भारत दुनिया में पांचवी सबसे बड़ी अर्थवयस्था के रूप में उभरा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 8 वर्षों में भारत की अर्थनीति पर पूरी दुनिया की नजर है था पूरा विश्व हमारा अनुसरण कर रहा है। इस बार का बजट अर्थवयस्था  को तेजी से आगे ले जाने वाला है। रेलवे पर 2 लाख 40 हजार करोड़ रूपये खर्च किये जाने का प्रवधान किया गया है। किसी भी क्षेत्र में खर्च बढ़ा कर विकास के कार्यों  को गति दिए जाने की कोशिश की गई है।   

                        शिक्षा के क्षेत्र में बातचीत करते हुये धर्मेंद्र प्रधान ने कहा की नई  शिक्षा निति लागू की गई है। शिक्षा के क्षेत्र में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी करके 1 लाख 12 हजार करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। सभी स्कूल टीचरों और शिक्षा के स्तर में बढ़ावा दिया जायेगा हर जिला स्तर पर डिस्ट्रिक इंस्टीटूट ऑफ़ एजुकेशन ट्रेनिग सेंटरों को उच्च गुणवता वाला बनाया जायेगा जहा पर अध्यापकों को  उच्च गुणवता के प्रशिक्षण दिए जायेंगे। 

                        प्रेस वार्ता के बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पार्टी कार्यालय कमलम  के सभागार में  शहर के प्रबुद्ध नागरिकों तथा कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया। उन्होंने बजट की बारीकियों के बारे में विस्तार से बताया तथा इस बजट का आम जनता पर तथा देश की अर्थव्यवस्था पर क्या असर पड़ने वाला है इस बारे में भी चर्चा की ।

                        इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने मंत्री केंद्रीय मंत्री व आये हुए सभी महमानों व कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। इस अवसर पर उनके साथ  महामंत्री रामवीर भट्टी , चंद्रशेखर,  महापौर अनूप गुप्ता,कार्यक्रम संयोजक धरिन्द्र तायल व प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन सहित शहर के विभिन्न वर्गों से संबंध रखने वाले शहर के प्रबुद्ध नागरिक तथा भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

सेवानिवृति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया 

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली  – 04 फरवरी 

                        कालांवाली राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालांवाली में मौलिक मुख्याध्यापक श्री हरचरण सिंह के 27 वर्ष के अध्यापन सेवाकाल पूर्ण होने पर उन्हें विद्यालय से सेवानिवृत होने पर उनके सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया| खंड शिक्षा अधिकारी सहीराम चाहर ने उनके समस्त शिक्षण सेवाकाल पर प्रकाश डालते हुए उन्हें ईमानदार,कर्तव्यनिष्ठ,अनुशासन के पाबंद, मधुर स्वभाव,शिक्षा के प्रति समर्पित अध्यापक बताया|

                        उन्होंने सदैव विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया और उन्हें उच्च मुकाम तक पहुँचाया| मंच संचालन मनोहर खनगवाल और परवीन जैन ने किया| पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी हरमेल सिंह ने उनके व्यक्तित्व के बारे में बताते हुए स्वच्छ छवि के शिक्षक में रूप में उनकी पहचान करवाई| उनका स्टाफ सदस्यों के साथ व विद्यार्थियों के साथ व्यवहार सदैव बढ़िया रहा| वे विद्यालय हित में हमेशा अग्रणी रहते थे|

                        रिटायर्ड प्राचार्य,भूप सिंह, हवा सिंह ने उनके साथ गुजारे समय के बारे में बताया| उन्होंने विभागीय दायित्व को बखूबी निभाया|

                        प्राचार्य जगशरण सिंह ने बताया कि शिक्षक कभी सेवानिवृत नहीं होते बल्कि ज़ब तक रहते है, तब तक समाज को शिक्षा के दीप से रोशन करते है|  वे सरकारी सेवा से निवृत हो रहे है लेकिन समाज सेवा में अपना योगदान देते रहेंगे|

                         प्राचार्य विक्रमजीत सिंह ने उनके बारे में बताया कि शिक्षक के बेहतरीन कार्य उनको समाज में पूजनीय,आदरणीय,वंदनीय बनाते है|विद्यालय परिवार ने उनको प्रशंसनीय पत्र व सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया| इस अवसर पर उनके पारिवारिक सदस्य व धर्मपत्नी मैडम राज मौजूद रहे|

                        हरचरण सिंह व उनकी बेटी खुशदीप कौर ने सभी अतिथिगण का धन्यवाद किया|विद्यालय परिवार ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की|

                        इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के स्टाफ सदस्य,कुलदीप चेयरमैन, कृष्ण मेहता, निर्मल गंगा, बलदेव क्लर्क,गुरशरण कौर,ओमप्रकाश सिहाग, दीपिका सिंगला,दिनेश, हरगोबिंद, गुरदीप सिंह,मंजू,फूल सिंह मौजूद रहे|

कुरंगावाली पैक्स चुनावों में 6 सदस्य जीते 

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली  – 04 फरवरी 

                        कालांवाली उपमंडल के गांव कुरंगावाली स्थित दी कुरंगावाली प्राथमिक कृषि सहकारी समिति लि में शुक्रवार को बूथ नंबर एक में कुरंगावाली, कमाल, डोगरां वाली , खतरावां , बूथ नंबर दो में फग्गू, तीन में सुखचैन व भादड़ा और चौथा बूथ गांव पक्का शहीदां में मतदान हुआ।

                        यह जानकारी देते हुए पैक्स प्रबंधक हीरा लाल ने बताया कि कुरंगावाली पैक्स के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए ।इससे पहले 2 एससी और एक सामान्य(महिला)गैर कृषक तीन सदस्य सर्वसम्मति चुने गए।  कृषक सामान्य कैटेगिरी में कुल 8 उम्मीदवारों ने से 6 उम्मीदवारों ने विजय हासिल की जिसमें कुलदीप सिंह फग्गू को सर्वाधिक 432 मत मिले। जगदेव सिंह सुखचैन को 389 मत मिले ।अमृत पाल सिंह पक्का शहीदां को 383 मत मिले।गुरप्रीत सिंह कुरंगावाली को 269 मत ।नागपाल भादड़ा को 259 मत मिले। तरसेम सिंह कमाल को 102 मत मिले।

                        चुनाव अधिकारी संजीव कुमार सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां सिरसा व पीठासीन अधिकारी जितेंद्र कुमार द्वारा चुनाव घोषित करने के बाद उन्हें  प्रमाण पत्र दिए।कुरंगावाली पैक्स की 9 सदस्यीय समिति में से बाद में पैक्स अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुना जाएगा।

चंडीगढ़ की वेटलिफ्टिर डोप टेस्ट में पॉज़िटिव

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 04 फरवरी :

                        चंडीगढ़ की वेटलिफ्टिर वीरजीत कौर डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई हैं। गुजरात राष्ट्रीय खेलों की 55 किलो भार वर्ग में वेटलिफ्टिर ने रजत पदक हासिल किया था। कहा जा रहा है कि डोप प्रकरण में फंसे खिलाड़ियों को स्पष्टीकरण देने का मौका मिलेगा। अगर खिलाड़ी फिर भी दोषी नाए जाते हैं तो इन पर 2 से 4 साल का प्रतिबंध लगाया जा सकता है। इस स्थिति में जीता गया मेडल और सर्टिफिकेट मुकाबले में कांस्य हासिल करने वाले को अवार्ड किए जा सकते हैं। गुजरात में पिछले वर्ष 29 सितंबर से 12 अक्तूबर को आयोजित इन खेलों में नाडा की ओर से सैंपलिंग की गई थी। राष्ट्रीय डोप टेस्ट लैबोरेटरी की टेस्टिंग में दो वेटलिफ्टर में से एक वीरजीत कौर पॉजिटिव पाई गई।

कोच को था शक, साल पहले ही सैक्टर-42 सेंटर से कर दिया गया था बाहर 

                        वहीं, सैक्टर 42 खेल परिसर के वेटलिफ्टिंग कोच करणबीर सिंह भुट्टर का कहना है कि वीरजीत कौर को मैंने एक साल पहले सैक्टर 42 स्थित वेटलिफ्टिंग सेंटर से बाहर कर दिया था, क्योंकि मुझे पता चला था कि वह शायद प्रतिबंघित चीजों को इस्तेमाल करती हैं। वह चंडीगढ़ से जरूर खेलती है लेकिन पंजाब में कहीं ट्रेंनिंग लेती है। मेरा वीरजीत से पिछले एक साल से कोई लेना देना नहीं हैं। पिछले वर्ष 4 जनवरी के बाद से मेरे वह संपर्क में बिल्कुल नहीं रही।

शर्मनाक बात, और कड़े नियम बनाएंगे 

                        वहीं, शहर के पूर्व साई के वेटलिफ्टिंग कोच वर्तमान में रैफरी और राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य केडीएस नागरा ने कहा कि शहर की प्लेयर का डोप में पॉजिटिव आना शर्मनाक बात हैं, उन्होंने कहा कि भविष्य में प्रतिबंधति दवाई के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए और भी कड़े नियम बनाएंगे जाएंगे।

चयन में सीओए का कोई रोल नहीं , फेडरेशन भेजे है नाम 

                        वहीं, मसले पर चंडीगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव एनएस ठाकुर का कहना है कि राष्ट्रीय खेलों में दल के चयन में सीओए का कोई रोल नहीं है, हमें जो नाम पोटर्ल पर फेडरेशन में भेजे है हम पर उस पर क्लीक कर देते हैं।

चंडीगढ़ ने जीते थे 11 पदक 

                        गुजरात राष्ट्रीय खेलों में चंडीगढ़ के दल ने तीन स्वर्ण सहित चार-चार रजत-कांस्य के साथ कुल 11 पदक जीते थे। इस प्रदर्शन की बदौलत चंडीगढ़ 19वें पायदान पर रहा था।

दूषित वातावरण  मे पढ़ रहे हैं देश के कर्णधार 

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली  – 04 फरवरी

                        मंडी के वार्ड नंबर दो की गली प्राइमरी स्कूल वाली में पिछले सप्ताह से सीवरेज ओवरफ्लो है। जिससे मोहल्ला वासी परेशान है वहीं स्कूल में रोजाना आने वाले सैकड़ों नन्हे मुझे बच्चे रोजाना मुश्किल से गुजर रहे हैं। कई बच्चों की ड्रेस स्कूल में आते वक्त गली में छोटे लगने से गंदी हो जाती है। बच्चे स्टाफ से भी मांग उठा रहे हैं कि सर जी कीचड़ का समाधान कर दो, स्कूल में आने से पहले ही उनकी ड्रेस खराब हो रही है। बच्चों की पीड़ा के बाद स्कूल की ओर से अध्यापक ने जन स्वास्थ्य विभाग में पहुंचकर समाधान की रिक्वेस्ट की लेकिन अब तक विभाग की ओर से कोई समाधान नहीं किया गया है। वहीं मोहल्ला वासियों ने भी हर महीने होने वाली इस समस्या के स्थाई समाधान की मांग उठाई है।

स्कूल में हैं 423 बच्चे

इस बारे में राजकीय प्राथमिक स्कूल हेड हरभजन सिंह ने बताया कि स्कूल के गेट के आगे तक सीवरेज का पानी भरा हुआ है। इससे हमारे 423 बच्चों और स्टाफ सहित सभी को परेशानी है. हमने अध्यापक राजेश कुमार को भेजकर भी समाधान की मांग की थी लेकिन जन स्वास्थ्य विभाग जल्द समाधान का केवल आश्वासन दे रहा है। स्कूल के बाहर का मामला होने के बावजूद हम अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं।

                        गलीवासी व बच्चों के परिजनों भूपेंद्र सिंह, नत्था सिंह, सोनू कुमार, गगन सिंह, लवप्रीत सिंह, कृष्ण सिंह, गोल्डी रानी, सुखपाल कौर, अमनप्रीत कौर, रेखा, सीमा, गीता, किरना रानी आदि नेबताया कि सीवरेज ओवरफ्लो होने के चलते गली से पैदल गुजरना मुश्किल हो रहा है। सरकारी बच्चों के स्कूल के आगे तक सीवरेज का गंदा पानी भरा हुआ है। उन्होंने बताया कि सीवरेज ओवरफ्लो होने के कारण बदबू शुरू हो जाती है 

जल्द कराएंगे समाधान

सरकारी स्कूल वाली गली में सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या का मामला संज्ञान में आया है जल्द ही मशीन भेज कर समाधान करवाया जाएगा.” राय सिंह सिद्धू एसडीओ, जन स्वास्थ्य विभाग, कालांवाली

                        जिससे गंदे पानी पर मच्छर पनप रहे हैं जिससे बीमारियां फैलने का भय बना हुआ है। यहां के मक्खी मच्छर बच्चों के मिड डे मील पर भी बैठते होंगे फिर भी कोई सुनवाई और स्थाई समाधान नहीं  हो रहा है।

महिलाओं के  यौन उत्पीड़न-रोकथाम निषेध और निवारण अधिनियम विषय पर एक विशेषज्ञ वार्ता आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,चंडीगढ़ – 04 फरवरी ::

                        पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर -46 की आंतरिक शिकायत समिति ने कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ के सहयोग से कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न-रोकथाम निषेध और निवारण अधिनियम विषय पर एक विशेषज्ञ वार्ता आयोजित की। पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के वरिष्ठ वकील भूपिंदर मलिक मुख्य वक्ता थे।

                        उन्होंने नई नीतियों और उपायों को अपनाकर कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न का मुकाबला करने के तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों पर चर्चा की। उन्होंने कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न के मामलों को देखने के लिए शिकायत समिति के रूप में निवारण तंत्र के बारे में भी दर्शकों को जागरूक किया।

                        प्राचार्य डॉ. सुदर्शन ने आयोजनकर्ता प्रवीण चौबे और डॉ. रमनदीप के प्रयासों की सराहना की।