पंजाब में चर्च प्रोफेट के घरों पर ED रेड

                        पादरी बजिंदर का विवादों से पुराना नाता है। आरोपी को एक महिला को विदेश ले जाने के नाम पर दुष्कर्म करने और नशीला पदार्थ पिलाकर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने के आरोप में दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। इनके खिलाफ विदेशों या संस्थाओं से पैसों के लेन-देन की शिकायतें लगातार आ रही थीं। आज पंजाब में चर्च प्रोफेट के घरों पर ED रेड:जालंधर, अमृतसर, कपूरथला, मोहाली में छापामारी; धर्म-परिवर्तन मामलों में पैसों के लेन-देन की जांच पंजाब में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने चर्चों को निशाने पर लिया है।चर्चों के प्रोफेटों (भविष्य वक्ता) के घरों और ठिकानों पर टीमें छापामारी कर रही है

धर्म परिवर्तन के आरोपों के बीच जालंधर के Prophet Bajinder Singh के ठिकानों पर IT की रेड

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 31 जनवरी :

                        पंजाब में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। खबर है कि प्रवर्तन निदेशालय ने चर्चों के प्रोफेट (भविष्य वक्ता) के घरों और ठिकानों पर छापा मारा है. जालंधर, कपूरथला, अमृतसर और मोहाली में छापेमारी जारी है। छापामारी के कारण चर्च से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है। सभी जगहें पर पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गयी है। किसी को अंदर-बाहर जाने-आने की इजाजत नहीं है।

                        मिली जानकारी के अनुसार, जालंधर के ताजपुर स्थित प्रोफेट बजिंदर सिंह और प्रोफेट हरप्रीत सिंह खोजेवाला कपूरथला के घर ED द्वारा छापामारी की जा रही है। वहीं मोहाली में बजिंदर के घर और अमृतसर में भी चर्च के प्रोफेट के घर पर रेड हुई है। किसी को अंदर-बाहर नहीं आने दिया जा रहा। बाहर पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात की गई है।

                        जालंधर के अलावा पंजाब के अमृतसर में भी ED की रेड जारी है। ED की दो गाड़ियां अमृतसर के कोट खालसा में पहुंची। यह घर पादरी अवतार सिंह का है। घर के अंदर इस समय पैरा-मिलिट्री फोर्स तैनात हैं। किसी को अंदर आने नहीं दिया जा रहा।

                        पास्टर बजिंदर सिंह के न्यू चंडीगढ़ स्थित घर, जीरकपुर और माजरी के पास पड़ते चर्च पर भी ED की टीमें पहुंची हैं। यहां भी टीमें सुबह से ही ठिकानों में हैं और जांच कर रही हैं। सभी ठिकानों पर पैरामिलिट्री फौर्स तैनात किया गया है।

धर्म परिवर्तन मामले में चल रही जांच

                        सूचना है कि यह पूरी रेड धर्म परिवर्तन के बढ़ रहे मामलों की जांच को लेकर है। पंजाब में बढ़ रहे मामलों के बाद केंद्र का ध्यान इस पर था। पूरे पंजाब में एक साथ जांच को शुरू किया गया है। जांच की जा रही है कि धर्म परिवर्तन मामलों में कहीं पैसों का लेनदेन तो नहीं है।

                        विदेशों या अन्य किसी संस्था से पैसों के लेन-देन के कनेक्शन की रिपोर्ट्स ED के पास पहुंची थी। जिसके बाद ED ने कुछ इनपुट्स के बाद पूरे पंजाब में कुछ पादरियों के ठिकानों पर एक साथ रेड की है। आने वाले दिनों में यह रेड कुछ और ठिकानों पर भी हो सकती है।

विदेशी फंडिंग की आशंका

                        ED जालंधर और कपूरथला के भविष्य वक्ताओं को ठिकानों पर विदेश से धन शोधन मामले को लेकर पहुंची है। पता चला है कि ED के हाथ कुछ ऐसे सबूत लगे हैं कि जो कि यह साबित करते हैं कि पंजाब में धर्म परिवर्तन करवाने से लिए विदेश से दोनों प्रोफेट को फंडिंग हुई है। इसके अलावा भी अन्य मामलों को लेकर दोनों के घरों पर छापेमारी की गई है।

चार साल पहले शुरू की थी एसपी ऑफिस में जीरो एफआईआर दर्ज करने की सुविधा

  • फिर भी परिवादी काटते हैं चक्कर, न थानों में दर्ज होती है रिपोर्ट, न ही एसपी ऑफिस में
  • पीडि़तों को लेना पड़ता है न्यायालय का सहारा

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 31 जनवरी :

                        ‘राजस्थान में थाने के अंदर एफआईआर दर्ज करना कंपलसरी कर दिया है, जो अन्य कहीं पर भी नहीं है। क्राइम की संख्या बढ़ेगी, लेकिन लोगों को राहत मिलना आवश्यक है,यदि थाने में नहीं करते हैं तो एसपी ऑफिस के अंदर भी दर्ज करने की कार्रवाई हमने शुरू करवा दी, वह भी देश में कहीं नहीं है।’ ट्विटर की यह पोस्ट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अगस्त, 2019 में की थी और गत 20 जनवरी, 2023,शुक्रवार को यही घोषणा हनुमानगढ़ जंक्शन में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में हुई। मात्र 7 दिन पहले जंक्शन धान मंडी में हुई घोषणा के बावजूद आज भी संज्ञेय अपराधों के पीडि़त थानों व एसपी ऑफिस के बीच एफआईआर दर्ज करवाने के लिए चक्कर काट रहे हैं। पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्र में दर्ज हुए मामलों की संख्या कम दिखाने या अपराध की जांच आदि के झंझट से बचने के लिए एफआईआर दर्ज करने में आनाकानी करते हैं। आखिर में परिवादियों को न्यायालय का सहारा लेना पड़ता है।

                        एसपी ऑफिस में जीरो एफआईआर दर्ज करने के लिए शुरू की गई सुविधा के तहत पिछले चार वर्षों में कितनी रिपोर्ट दर्ज हुई, इसकी जानकारी देने में पुलिस अधिकारी कतरा रहे हैं, क्योंकि जीरो एफआईआर की संख्या नगण्य है। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि थानों पर ही एफआईआर दर्ज हो रही है, इसलिए जीरो एफआईआर दर्ज करने की नौबत ही नहीं आती है। जिले की एक महिला को अगस्त माह में आरोपियों ने पांच दिन तक बंधक बनाए रखा और गैंग रेप किया। इसके बाद आरोपियों ने पीडि़ता को थाने के सामने ले जाकर छोड़ दिया। इसके बाद पीडि़ता ने थाने में रिपोर्ट दी, लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ। इसके बाद पीडि़ता ने एसपी के समक्ष पेश होकर अपनी पीड़ा सुनाई, लेकिन फिर भी मामला दर्ज नहीं होने पर न्यायालय के इस्तागसे से मामला दर्ज करवाया।

                        अब पीडि़ता पिछले दो-ढाई माह से पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रही है, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला है। यह मात्र एक उदाहरण है पुलिस की कार्यशैली का, बाकी ऐसे मामले एसपी ऑफिस में आए दिन आते हैं, लेकिन उनमें न तो जीरो एफआईआर दर्ज होती है और न ही सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों के खिलाफ धारा 166 (ए) के तहत कार्रवाई। इसी तरीके से जंक्शन के सिविल लाइन्स निवासी एक ठेकेदार द्वारा जिस दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हनुमानगढ़ में कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे ठीक उसी दिन जंक्शन थाने में परिवाद दिया गया है कि उसकी मशीनरी सिविल लाइन निवासी एक प्रभावशाली व्यक्ति विशेष के कब्जे से छूड़वाई जाए लेकिन पुलिस अधिकारी इस तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे। उक्त मामले में परिवादी ठेकेदार को वर्तमान में जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है लेकिन पुलिस अधिकारी है कि मौन धारण करें बैठे हैं। मतलब कानून नाम की कोई चीज नहीं रही। पुलिस अधिकारी ऐसे मामलों को जानबूझ कर हल्के में क्यों ले रहे है। कल को कोई अप्रिय घटना हुई तो ऐसे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी जांच के दायरे में होंगे।

नियम तो यह भी है, लेकिन पालना नहीं होती

                        यदि आपको अपने क्षेत्र के थाने के विषय में जानकारी नहीं हैं, तो किसी भी नजदीकी थाने में जाकर आप एफआईआर दर्ज करा सकते हैं। कोई भी पुलिस अधिकारी एफआईआर दर्ज करने से मना नहीं कर सकता, चाहे अपराध उसके पुलिस स्टेशन के कार्यक्षेत्र से बाहर ही क्यों न हुआ हो। आप अपने क्षेत्र से बाहर के थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हैं, तो उस थाने के अधिकारी एफआईआर दर्ज कर आपके क्षेत्र के पुलिस स्टेशन को शिकायत भेज देते हैं, इसे ‘जीरो एफआईआर’ कहा जाता है। इसके बावजूद जिले में परिवादियों को एफआईआर दर्ज करवाने के लिए भटकना पड़ रहा है।

मौखिक में भी दे सकते हैं सूचना,महिलाओं के लिए विशेष प्रावधान

                        एफआईआर दर्ज कराने के लिए पुलिस अधिकारी को मौखिक अथवा लिखित सूचना दी जा सकती है। एफआईआर दर्ज कराने के लिए खुद को थाने जाने की जरूरत नहीं है। घटना का चश्मदीद या कोई रिश्तेदार भी प्राथमिकी दर्ज करा सकता है। आपात स्थिति में पुलिस फोन कॉल या ई-मेल के आधार पर भी प्राथमिकी दर्ज कर सकती है। यदि पीडि़त महिला स्वयं अपने साथ हुए यौन अपराध की एफआईआर दर्ज कराती है तो उसे महिला पुलिस अधिकारी अथवा महिला अधिकारी द्वारा दर्ज किया जाता है। यदि पीडि़ता मानसिक अथवा शारीरिक रूप से अक्षम हैं तो एफआईआर किसी दुभाषिया/विशेष शिक्षक की उपस्थिति में महिला के निवास स्थान अथवा उसकी पसंद के किसी स्थान पर दर्ज की जाती है।

एफआईआर दर्ज करने से मना नहीं कर सकते

                        संज्ञेय अपराध की सूचना मिलने पर किसी भी थानाधिकारी को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 154(1) के प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज करनी अनिवार्य है। यदि थानाधिकारी द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं की जाती है तो एसपी द्वारा धारा 154(3) में ऑर्डर देकर दर्ज करवाई जाती है। यदि एसपी द्वारा भी एफआईआर दर्ज नहीं की जाती है तो 156(3) में न्यायालय द्वारा एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए जाते हैं। यदि किसी भी संज्ञेय अपराध की सूचना मिलने के बावजूद थानाधिकारी एफआईआर दर्ज नहीं करता है तो उसके विरुद्ध आईपीसी की धारा 166(ए) के तहत मुकदमा दर्ज करना पुलिस अधिकारी की कानूनी बाध्यता है।

साभार

अनिल जांदू , सामाजिक और आरटीआई कार्यकर्ता, हनुमानगढ़ :

सूरतगढ़: रेल प्लेटफार्म विस्तार और पटरी समीप का रामदेव मंदिर

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में बाबा रामदेव जी का एक तीन सौ साल पुराना मंदिर है। इस मंदिर को जाल वाले रामदेव जी का मंदिर भी कहा जाता ह। इस मंदिर में एक जाल का पेड़ लगा हुआ है, जिसकी जड़े खोखली हो गयी है। लेकिन इस पेड़ में आज भी हरे पत्ते आते हैं, यहीं नहीं इन पत्तों को शरीर पर लगाने से दाद खाज और घाव दूर हो जाते हैं। मंदिर में डाली बाई का मंदिर भी बना हुआ है। पुजारी कालूराम के अनुसार डाली बाई बाबा रामदेव की बहन है और पहले इनकी पूजा होती है और फिर बाबा रामदेव की। मंदिर के पुजारी के अनुसार मंदिर में श्रद्धालु अपनी शादी की मन्नतें पूरी करने आते हैं। स्थानीय निवासी मनोज ने बताया कि साल में दो बार इस मंदिर में मेला भरता है और इस मंदिर कि स्थापना सूरतगढ़ कि स्थापना के साथ ही हुई थी। जैसलमेर के रुणेचा के बाद यहां प्रदेश का सबसे बड़ा मेला भरता है। इस मेले में लाखो लोग श्रद्धा से अपना शीश झुकाते हैं और बाबा का आशीर्वाद पाते हैं। मंदिर कमिटी सदस्य ने बताया कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु आने के कारण कमेटी पूरी व्यवथा करने कि कोशिश करती है ताकि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नहीं हो।

सूरतगढ़ में है तीन सौ साल पुराना जाल वाला बाबा रामदेव जी का मंदिर

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 31 जनवरी :

उ.प.रेलवे के बीकानेर डिवीजन में सूरतगढ़ के समस्त चारों प्लेटफार्मों का विस्तार होगा। उत्तर दिशा की ओर सभी की लम्बाई बढाई जाएगी। प्लेटफार्म नं 4 को 24 कोच का बनाने का प्रस्ताव है।  इस विषय में 16 जनवरी 2023 की शाम को रेल अधिकारियों व ठेकेदार कं के प्रतिनिधि ने निरीक्षण किया था।

रामदेव मंदिर के पीछे रेल लाईन पर खड़े कोच की दूरी करीब 5-6 फुट रहती है

प्लेटफार्म नं पर बना हुआ बाबा रामदेव मंदिर के पीछे रेल लाईन पर खड़े कोच की दूरी करीब 5-6 फुट रहती है। प्लेटफार्म का विस्तार  इस मंदिर को शिफ्ट किये बिना संभव नहीं। मंदिर को  प्लेटफार्म के अंतिम जगह मुख्य द्वार  पूर्व सहित नये रूप में स्थापित कर भव्यरूप दिया जा सकता है। मंदिर कमेटी को इस दिशा में उचित निर्णय शीघ्र करना चाहिए।

हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस : एसपी लोकेन्द्र सिंह

एसपी बोले, फोटो और वीडियो अपलोड करने वालों का तैयार किया जा रहा है, सात युवकों के खिलाफ केस दर्ज

हिसार/पवन सैनी  
पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह ने कहा है कि पुलिस ने हथियारों के साथ फोटो और वीडियो अपलोड करने वालों के खिलाफ सख्ती के साथ निपटने की तैयारी कर ली है। आजाद नगर हिसार में सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने पर 7 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
एसपी लोकेन्द्र सिंह ने कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पर निगरानी कर रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो और वीडियो अपलोड करने वालों का डाटा तैयार किया जा रहा है। पुलिस ने  7 व्यक्तियों के खिलाफ हथियार सहित फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले में केस दर्ज किया है। सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने के सम्बन्ध में जांच करने पर हथियारों के साथ छपी फोटो की पहचान की गई।
एसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने कहा है कि सोशल साइट्स पर इन दिनों हथियार के साथ अपनी फोटो पोस्ट करने का चलन सा हो गया है। कुछ लोग तो कई हथियारों के साथ अपनी फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर समाज में दहशत फैलाने का प्रयास करते हैं जोकि गैर कानूनी है। हथियारों का प्रदर्शन करने वालों की निगरानी कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। पुलिस उनके खिआफ अभियोग अंकित कर उनकी गिरफ्तारी भी सुनिश्चित करेगी। इसके साथ ही उनके शस्त्र लाइसेंस को रद्द करवाने की कार्रवाई भी शुरु होगी। जिला पुलिस को ऐसे लोगों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है।

बिजली उपभोक्ता करवाएं अपने कनैक्शन को पीपीपी आईडी से लिंक : अमित खत्री

डीएचबीवीएन के प्रबंध निदेशक ने अधिकारियों को दिए कार्य में तेजी लाने के निर्देश

हिसार/पवन सैनी  
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताओं को परिवार पहचान पत्र से लिंक किया जाएगा। डीएचबीवीएन के प्रबंध निदेशक अमित खत्री ने बताया कि सरकार की योजनाओं के अनुसार बिजली निगम के उपभोक्ताओं को उनके परिवार पहचान पत्र के साथ लिंक किया जाना है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के 4039322 कनेक्शन के उपभोक्ताओं की परिवार पहचान पत्र से मैपिंग की जाएगी। अभी तक 2641403 उपभोक्ताओं के कनेक्शनों की परिवार पहचान पत्र के साथ मैपिंग की जा चुकी है। उन्होंने सभी ऑपरेशन सर्कल के अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश दिए कि इस कार्य में तेजी लाएं और प्रतिदिन रियल टाइम ऑनलाइन पोर्टल पर अपडेट करें। उन्होंने बताया कि डीएचबीवीएन के सभी 11 सर्कल के 65.39 प्रतिशत उपभोक्ताओं को परिवार पहचान पत्र से लिंक किया जा चुका है। सरकार के पीपीपी पोर्टल के डैशबोर्ड पर रियल टाइम के अनुसार हिसार सर्कल के 480804 उपभोक्ताओं में से 295106, भिवानी सर्किल के 482673 उपभोक्ताओं में से 325487, फरीदाबाद सर्कल के 526214 उपभोक्ताओं में से 292017, फतेहाबाद सर्कल के 357899 उपभोक्ताओं में से 244674 को पीपीपी से लिंक किया जा चुका है।  इसी प्रकार गुरुग्राम-1 सर्कल के 313158 उपभोक्ताओं में से 157167, गुरुग्राम 2 सर्कल के 240365 उपभोक्ताओं में से 123682, जींद सर्कल के 324732 उपभोक्ताओं में से 243763, नारनौल सर्कल के 239138 उपभोक्ताओं में से 173343, पलवल सर्कल के 410862 उपभोक्ताओं में से 328068, रेवाड़ी सर्कल के 270801 उपभोक्ताओं में से 218677, सिरसा सर्कल के 392676 उपभोक्ताओं में से 239419 को पीपीपी से लिंक किया जा चुका है। बिजली उपभोक्ताओं को परिवार पहचान पत्र से लिंक करने के लिए व्यापक स्तर पर अधिकारियों की दिशा निर्देश दिए गए हैं। एनआईसी की टीम भी बैकएंड पर इस कार्य को तेजी से करेगी।

बजरंग दल  6 अप्रैल को मनाएगा हनुमान महोत्सव

हिसार/पवन सैनी  
बजरंग दल की हिसार जिला की बैठक का आयोजन भारत माता मंदिर में जिला संयोजक अमर चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बजरंग दल के प्रांत सुरक्षा प्रमुख़ कृष्ण गुर्जर विशेष रूप से शामिल हुए। बैठक में बजरंग दल के आगामी कार्यक्रमों को लेकर तथा संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की गई। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बजरंग दल के जिला संयोजक  अमर कैमरी व धर्म प्रसार विभाग प्रमुख संजीव चौहान ने बताया कि बजरंग दल द्वारा आगामी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा भारतीय नववर्ष 22 मार्च से 28 मार्च तक हिंदू समाज को संगठित करने को लेकर अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान संगठन द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा तथा नवरात्र पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बजरंग दल आगामी 6 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा।  इस अवसर पर बजरंग दल के जिला सह संयोजक प्रवीण तसीड़, प्रवीण कलवास, जिला सुरक्षा प्रमुख सोमवीर पहलवान, प्रदीप नेहरा, पवन कर्नल, जितेंद्र सोनी, अमित कैमरी, मोहित, अश्वनी, प्रवेश सोनी, सूर्यमणी व मनीष आदि उपस्थित रहे।

निरंकारी सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन सान्निध्य में आयोजित

  • सामूहिक विवाह समारोह में 48 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे 

विनोद कुमार तुषावर/खुशी चंडीगढ़ /पंचकूला /मोहाली /औरंगाबाद –  31 जनवरी :

                        संत निरंकारी मिशन के तत्वावधान में आज यहां आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में मिशन की आध्यात्मिक निरंकारी सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन सान्निध्य में 48 जोडे़ परिणय सूत्र में बंधे | महाराष्ट्र के 56वें वार्षिक निरंकारी संत समागम के समापन के बाद उसी स्थान पर औरंगाबाद के बिडकीन डीएमआयसी में यह समारोह संपन्न हुआ |

                        मिशन के सामाजिक सुधार कार्यक्रम के अंतर्गत सादे, पर प्रभावशाली ढंग से आयोजित इस समारोह का शुभारंभ निरंकारी मिशन के पारंपरिक ‘जयमाला’ एवं ‘सांझा हार’ से हुआ |  संगीत के बीच पवित्र मंत्र स्वरुप 4 निरंकारी लांवां पढ़ी गयी एवं हर लांवां के अंत में सद्गुरु माता जी, निरंकारी राजपिता जी एवं अन्य श्रद्धालु भक्तों द्वारा इन नव परिणीत जोड़ों पर फूलों की वर्षा की गई |

                        विवाह समारोह के अंत में इन नव विवाहित जोड़ों को सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने अपनी दिव्य वाणी द्वारा आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि आज इस समारोह में दुल्हे और दुल्हनों के परिणय सूत्र में बंधने से दोनों ओर के परिवारों का मिलन हुआ है तो दोनों ने एक-दूसरे के परिवार को अपनाना है | आपस में ताल मेल रखते हुए प्रेम, नम्रता आदि दिव्य गुणों को अपनाकर जीवन में आने वाली कठिनाईयों को सुलझाना है | निरंकारी शादियों की विशेषता दर्शाने वाला जो सांझा हार है वह इसी बात का प्रतीक है कि गृहस्थ की जिम्मेदारी वर एवं वधू दोनों की है |  जीवन में सत्संग, सेवा, सिमरण करते हुए निराकार प्रभू को प्राथमिकता देनी है | अंत में सत्गुरु माता जी ने नव विवाहित जोड़ों को जीवन का आध्यात्मिक पहलू मजबूत रखते हुए उनके जीवन में हर प्रकार के खुशियों की मंगल कामना की |

समारोह की विशेषताएँ

                        आज के इस समारोह का स्वरुप आंतर्राज्यिक था |  इस विवाह समारोह में महाराष्ट्र से मुंबई, औरंगाबाद, चिपलून, नाशिक, सोलापूर, डोंबिवली, सातारा, नागपूर, रायगड, पुणे, कोल्हापूर एवं अहमदनगर क्षेत्रों से दुल्हे एवं दुल्हनें शामिल थी | महाराष्ट्र के अतिरिक्त पंजाब, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली से भी दुल्हे, दुल्हनें इस समारोह में शामिल थी |

रावियंस गोल्फ टूर्नामेंट में अजय वाधवा और कर्नल बीपी सिंह विजयी

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :  पोस्ट ग्रेजूऐट गर्वमेंट काॅलेज, सेक्टर 11, चंडीगढ़ के पूर्व छात्रों की ऐसोसियेशन रावियंस ने पंचकुला स्थित गोल्फ कोर्स में रावियंस गोल्फ टूर्नामेंट आयोजित किया जिसमें काॅलेज के चालीस से अधिक पूर्व छात्रों ने भाग लिया। अजय वाधवा ने 81 के स्कोर के साथ रोलिंग रावियंस गोल्फ ट्राॅफी अपने नाम की जबकि कर्नल दलजीत सिंह 81 के स्कोर के साथ ग्राॅस रनर अप रहे। कर्नल बीपी सिंह ने बेस्ट नेट जीता और भूपिन्दर चीमा को नेट स्कोर पर उपविजेता घोषित किया गया । अरुण सागवान ने 295 गज की दूरी पर सबसे लंबी ड्राइव जीती जबकि जेपी सिहाग ने डेढ फीट की निकटतम सेंटर लाईन जीती। एसोसिएशन के अध्यक्ष  और आयोजन समिति के सदस्य मनिंदर बैंस ने विजेताओं को सम्मानित किया। 

कभी भी हार नहीं माननी  : योगराज सिंह

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ योगराज सिंह क्रिकेट अकादमी की तरफ से चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज सेक्टर 10 में चल रहे 10 दिवसीय क्रिकेट ट्रेनिंग कैम्प आज संपन्न हो गया।  

कैम्प में शामिल खिलाड़िओ को अपने गुर देते हुए पूर्व क्रिकेटर एवं अदाकार योगराज सिंह ने बताया कि खिलाडी को मैदान में उतरते समय मन में ठान लेना चाहिए की उसने कभी भी हार नहीं माननी है। अगर हर एक खिलाडी इस गुरुमंत्र को मन में उतार लेगा तो उसकी टीम कभी भी कोई मैच नहीं हारेग। उन्होंने कहा की हर खिलाडी को रोजाना मैदान में अभ्यास करते रहना चाहिए।  उन्होंने खिलाड़िओ से आह्वान किया की अगर आपने जीवन में कुछ बनना है तो सूर्योदय के साथ उठो और सूर्यास्त के साथ ही सो जाये पूरा दिन सिर्फ अपने काम पर ही फोकस करेंगे तो ही जीवन में कुछ मुकाम हासिल कर पाएंगे।

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को मिला रहा है जनसमर्थन : अनिल मान

हिसार/पवन सैनी  
कांग्रेस नेता अनिल मान ने किसानों व ग्रामीणों से मुलाकात के दौरान कहा कि कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को जनसमर्थन मिल रहा है और लोग कांग्रेस पार्टी की नीतियों को समझकर उनमें विश्वास जताने लगे हैं। मान अपनी टीम के साथ नलवा हलके के गांव शाहपुर पहुंचे। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र की गलतियों का खामियाजा आम जनता भुगत रही है। पीले कार्ड व राशन कार्ड कटने से ग्रामीणों में काफी रोष है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आते ही ग्रामीणों के कटे हुए बीपीएल कार्ड व कटी हुई पेंशन को तुरंत प्रभाव से बहाल किया जाएगा और बुजुर्गों की पेंशन 6 हजार रुपये कर दी जाएगी।    उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का जिस तरह से देशभर में स्वागत किया गया, उसी भांति हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को भी लोग सराहना कर रहे हैं। परिवार पहचान पत्र में मनमानी आय दिखाकर लाखों लोगों की पेंशन काट दी गई है। इसी भांति हजारों गरीब लोगों के पीले कार्ड व राशन कार्ड भी निरस्त कर दिए गए हैं। इन जनविरोधी नीतियों के चलते लोगों में काफी रोष है। सरकार को तुरंत प्रभाव से इस समस्या का समाधान करके लोगों को राहत प्रदान करनी चाहिए।