हिसार/पवन सैनी
कांग्रेस नेता अनिल मान ने किसानों व ग्रामीणों से मुलाकात के दौरान कहा कि कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को जनसमर्थन मिल रहा है और लोग कांग्रेस पार्टी की नीतियों को समझकर उनमें विश्वास जताने लगे हैं। मान अपनी टीम के साथ नलवा हलके के गांव शाहपुर पहुंचे। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र की गलतियों का खामियाजा आम जनता भुगत रही है। पीले कार्ड व राशन कार्ड कटने से ग्रामीणों में काफी रोष है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आते ही ग्रामीणों के कटे हुए बीपीएल कार्ड व कटी हुई पेंशन को तुरंत प्रभाव से बहाल किया जाएगा और बुजुर्गों की पेंशन 6 हजार रुपये कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का जिस तरह से देशभर में स्वागत किया गया, उसी भांति हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को भी लोग सराहना कर रहे हैं। परिवार पहचान पत्र में मनमानी आय दिखाकर लाखों लोगों की पेंशन काट दी गई है। इसी भांति हजारों गरीब लोगों के पीले कार्ड व राशन कार्ड भी निरस्त कर दिए गए हैं। इन जनविरोधी नीतियों के चलते लोगों में काफी रोष है। सरकार को तुरंत प्रभाव से इस समस्या का समाधान करके लोगों को राहत प्रदान करनी चाहिए।
Trending
- श्री श्याम करुणा फाउंडेशन द्वारा 161वां अन्न भंडारा आयोजित
- हरमनदीप को मिस थीम व काजल को मिस फेयरवेल के खिताब से नवाजा
- खालसा कॉलेज में जॉब प्लेसमेंट ड्राइव में 80 फीसदी विद्यार्थी शॉर्टलिस्टेड
- आगजनी से किसानों हुए नुकसान की राज्य व केंद्र सरकार तुरंत मुआवजा दे : लखविंदर सिंह औलख
- गौड़ीय मठ के पूर्व आचार्य की 101वीं जन्म शताब्दी के उपलक्ष में नगर संकीर्तन निकाला गया
- भाजपा नेता सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल द्वारा आइ.एस.आई. प्रेरित आतंकवादियों को करारा जवाब
- ਛੱਜੂ ਮਾਜਰਾ ਕਲੋਨੀ ਵਿਖੇ ਸਰਕਾਰੀ ਪ੍ਰਾਇਮਰੀ ਸਕੂਲ ਦੇ ਬੱਚਿਆਂ ਨੂੰ ਕੀਤਾ ਸਨਮਾਨਿਤ – ਡਾਕਟਰ ਖੇੜਾ ।
- योगी आदित्यनाथ करेंगे सतकर्मिक मिशन के भव्य आश्रम का उद्घाटन