पंजाब पुलिस ने ख़ुद को गैंगस्टर बता कर फिरौती की फर्जी कॉल करने वाले ए. सी मकैनिक को किया गिरफ्तार

20 साला दोषी फार्मा कंपनी के मालिक से 30 लाख रुपए फिरौती की कर रहा था माँग, जान से मारने की भी दी थी धमकी

फिरौती की फर्जी कॉल से रहो सावधान, ऐसी कॉल आने पर तुरंत किया जाये पुलिस को सूचित : डी. जी. पी. गौरव यादव

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने मोहाली स्थित फार्मास्यूटीकल कंपनी के मालिक को फिरौती के लिए फर्जी कॉल करने के दोष में ख़ुद को विदेश- आधारित गैंगस्टर बता कर कॉल करने वाले एक 20 साला ए. सी. मकैनिक को गिरफ्तार किया है।

यह जानकारी देते हुये पंजाब के डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) गौरव यादव ने बुधवार को बताया कि मुलजिम की पहचान सूरज (20) निवासी मलोआ कॉलोनी, चंडीगढ़ के तौर पर हुई है, जिसको यहाँ के वेरका चौक से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह अपने साथी मनदीप सिंह (32) निवासी गाँव मांगेवाल श्री आनन्दपुर साहिब के साथ मोटरसाईकल पर फिरौती के पैसे वसूलने जा रहा था। पुलिस ने उक्त दोषियों के पास से दो मोबाइल फ़ोन और बिना नंबर प्लेट वाला एक काले रंग का सी. टी 100 मोटरसाईकल भी बरामद किया है।

शिकायतकर्ता, जोकि एस. ए. एस. नगर स्थित एक फार्मास्यूटीकल कंपनी का मालिक है, ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसको 30 दिसंबर, 2022 को एक व्यक्ति, जो ख़ुद को गैंगस्टर बता रहा है, ने फ़ोन करके उससे 30 लाख रुपए की फिरौती माँग की और समय पर फिरौती की रकम न देने की सूरत में उसको जान से मारने की धमकी दी।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि शिकायत के बाद एसएएस नगर के स्टेट स्पैशल ऑपरेशन सैल ने तुरंत इस मामले की जांच शुरू कर दी और मुलजिम कॉलर सूरज को गिरफ्तार कर लिया, जो अपने सहयोगी मनदीप सिंह के वटसऐप नंबर का प्रयोग करके शिकार बनाऐ लोगों को कॉल कर रहा था। उन्होंने बताया कि दोषी सूरज ए. सी. मकैनिक के तौर पर काम करता है, जबकि उसका साथी मनदीप टैक्सी चालक है।

डीजीपी ने एक बार फिर लोगों को फर्जी फिरौती के लिए कॉल से सचेत रहने के लिए सावधान किया और उन्होंने अपील की कि जब भी ऐसी कोई कॉल आए तो तुरंत पुलिस को सूचित किया जाये। पंजाब पुलिस की तरफ से ऐसे फिरौती के मामलों की ताज़ा जांच से यह बात सामने आई है कि ज़्यादातर ऐसे गैंगस्टरों के नाम पर की जा रही फिरौती कॉल कुछ अज्ञात अपराधियों का काम है, जिनका किसी गिरोह या गैंगस्टर के साथ कोई संबंध नहीं है।

इस सम्बन्धी और जानकारी सांझा करते हुये ए. आई. जी. एस. एस. ओसी. एस. ए. एस. नगर अश्वनी कपूर ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि मुलजिम सूरज जब घरों, दुकानों या कंपनियों में ए. सी. की मुरम्मत करने जाता था तो अमीर लोगों को शिकार बनाने के लिए चुन लेता था और ऐसे बड़े रसूख़दार लोगों के विवरण नोट कर लेता था जिससे उनको यह प्रभाव दिया जाये कि उनकी गतिविधियों पर नजऱ रखी जा रही है, जिससे दोषी सूरज, पीडि़त को पैसा वसूलने के लिए आसानी से निशाना बना लेता था। उन्होंने कहा, ‘‘हमने दोनों मोबाइल फोनों को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है जिससे यह पता लगाया जा सके कि क्या मुलजिमों ने किसी और व्यक्ति को भी फिरौती की कॉल की हैं।’’

बताने योग्य है कि, इस सम्बन्धी पुलिस स्टेशन एस. एस. ओ. सी. एस. ए. एस. नगर में भारतीय दंड संहिता की धारा 384 और 120बी के अंतर्गत एफआईआर नंबर 1 के अधीन केस दर्ज किया गया है।

मुआवजा राशि को लेकर किसान सभा ने डीसी को ज्ञापन सौंपा

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 04 जनवरी : 

                        जिला किसान सभा के प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार व सचिव सतबीर सिंह धायल के नेतृत्व में जिला उपायुक्त को ज्ञापन देकर किसानों की मांगों को पूरा करने का अनुरोध किया है। जिला सचिव सतबीर सिंह धायल ने बताया कि आदमपुर व बालसमंद के किसानों द्वारा लंबे संघर्ष के बाद हरियाणा सरकार ने दोनों तहसीलों के प्रभावित किसानों की मुआवजा राशि जारी की है, जो अभी तक किसानों के खातों में नहीं डाली गई। इसके अलावा अन्य तहसीलों में भी खरीफ 2020 की बर्बाद फसलों की मुआवजा राशि नहीं डाली गई है।

            खरीफ 2021 की बर्बाद फसलों का मुआवजा खेड़ी चौपटा तहसील पर राज्य मंत्री अनूप धानक के साथ हुए फैसले के अनुसार तुरंत दिया जाए व खरीफ 2022 में जलभराव व भारी बारिश से बर्बाद फसलों की स्पेशल गिरदावरी व बीमा क्लेम जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि उपरोक्त समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो किसान बड़ा आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे जिसमें उपायुक्त कार्यालय का घेराव करना भी शामिल रहेगा। किसान सभा ने खेल मंत्री संदीप सिंह प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।

            किसानों के प्रतिनिधिमंडल में सूबे सिंह बूरा, कपूर बगला, अनिल बेंदा, मांगे राम गोदारा, शीशराम कुलडय़िा, सुरेश कोहली, महेंद्र बेंदा, सतपाल श्योराण, सुभाष जांगू, रिछपाल जाखड़, वेद गोदारा आदि शामिल रहे।

देश की जनता को चीते नहीं रोजगार चाहिए : एडवोकेट खोवाल

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 04 जनवरी : 

            हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने केंद्र सरकार द्वारा दक्षिण अफ्रीका से मंगाए जा रहे चीतों पर सवालिया निशान खड़े किए है। डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट खोवाल ने कहा कि मोदी सरकार का पूरा ध्यान चीतों को मंगाने पर केंद्रीत है। अभी पिछले दिनों सितंबर में आठ चीतें मंगाए गए थे और अब एक बार फिर करोड़ों रूपए खर्च कर 12 चीतें और मंगाए जा रहे है, जबकि देश की जनता चीतों की बजाए रोजगार, स्वास्थ्य व शिक्षा जैसी बुनियादी जरूरतों की मांग कर रही है।

            एडवोकेट खोवाल ने कहा कि देश का युवा देख रहा है कि उन्हें कब रोजगार मिलेगा। सरकारी नौकरी के लिए लाखों रूपए खर्च कर परीक्षा की तैयारी करने के बाद कभी कभार अगर परीक्षा हो भी जाती है तो उसका रिजल्ट रोक लिया जाता है। हरियाणा में सीटेट का परीक्षा परिणाम इसका जीता जागता उदाहरण है, जो युवाओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ का पर्याय बनकर रह गया है। वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य का बुरा हाल है।

            सरकार की गलत नीतियों के चलते आम आदमी को जरूरत की दवाइयां तक उपलब्ध नहीं हो रही और अब फिर कोरोना के नाम पर लोगों को डराया जा रहा है। यही हालात देश के किसानों के साथ बने हैं। किसानों को न तो समय पर खाद पानी मिल पा रहा है और जी तोड़ मेहनत के बाद जब फसल आती है तो उसके भाव नहीं मिल रहे।  

डॉ. वैभव बिदानी ने पीपीपी व राशनकार्ड धारकों की सुनीं समस्या

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 04 जनवरी : 

                        स्थानीय 12 क्वार्टर में परिवार पहचान पत्र व बीपीएल राशन कार्ड की समस्याओं के समाधान के लिए सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. वैभव बिदानी व उनकी टीम ने लोगों से मिल कर उनकी समस्याओं का समाधान किया। इस मौके पर उन के साथ समाजसेवी सुरेंद्र कुमार और रामफल साथ थे।

            डॉ. वैभव बिदानी व उनकी टीम के प्रतिदिन अलग-अलग वार्ड में जाकर लोगों के परिवार पहचान पत्र, आयुष्मान कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड की समस्या सुनकर उनका निदान कर रहे हंै। डॉ. वैभव बिदानी ने कहा की यह कार्य निरंतर जारी रहेगा व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया जाएगा।

संयुक्त रामलीला महासंघ चंडीगढ़ के प्रधान को श्री हनुमंत धाम मंदिर में किया गया सम्मानित

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाताचंडीगढ़– 04 जनवरी :

            संयुक्त रामलीला महासंघ चंडीगढ़, के प्रधान रोहित शर्मा केसरी नंदन प्रभु हनुमान जी का आशीर्वाद लेने सेक्टर 40 स्थित श्री हनुमंत धाम पहुंचे। मंदिर के पुजारी ने रोहित शर्मा को भगवा सिरोपा और पुष्प माला पहना स्वागत किया और नारियल व केले का प्रसाद भेंट किया। वहीं इस मौके हनुमंत धाम की प्रधान नीना तिवारी ने रोहित शर्मा को भगवान हनुमान जी का गद्दा भी भेंट स्वरूप दिया।

               रोहित शर्मा ने बताया कि धर्म के संरक्षण हेतु वो अथक प्रयास करेंगे।  उन्होंने बताया कि उन्हें शिव सेना (शिंदे) के पंजाब इकाई के अध्यक्ष हरीश सिंगला द्वारा शिव सेना (शिंदे) की चंडीगढ़ इकाई का प्रभारी भी नियुक्त किया गया है। वो पिछले पांच साल से संयुक्त रामलीला महासंघ के प्रधान चुने जाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वो पूरी कर्तव्यनिष्ठा व तनदेही से निभाएंगे।

            वहीं उन्होंने यह भी कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और उनके मन में किसी भी धर्म के प्रति कोई घृणा या द्वेष नहीं है। लेकिन हिंदू धर्म को नुकसान पहुंचाने वालों के वो पूर्णतः खिलाफ हैं।

            इस अवसर पर सुनील कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार, आदित्य मित्तल सहित सुमन टकर, उषा सिंगला, सुनीता आनंद और उर्मिल भट्टी भी मौजूद थे।

पंचकुला पुलिस

Police Files, Panchkula – 04 January, 2023

धुंध के मौसम में सडक हादसो से बचनें हेतु वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर लोगो को किया जागरुक

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 04 जनवरी : 

रिफ्लेक्टर टेप लगाकर सडक हादसों से बचनें हेतु

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस द्वारा सडक हादसों से बचनें हेतु रिफ्लेक्टर टेप लगाकर बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है और आनें जानें वालें निजी व कर्मिशयल वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई जा रही है आज बुधवार को इस मुहिम के तहत सुरजपुर ट्रैफिक इन्चार्ज विरेन्द्र सांगवान के द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर सडक हादसों से बचनें हेतु जागरुक किया गया । इस मुहिम के तहत सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा नें कहा सर्दी के मौसम में धुंध व कोहरे का प्रकोप बढनें से हाईवे पर चलनें वालें वाहनों की विजिब्लिट कम हो जाती है जिसकी वजह से हाईवे पर सडक दुर्घटनाओं की सम्भावना बनी रहती है जिसकी रोकथाम हेतु ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई जा रही है । क्योकि रिफ्लेक्टर टेप वाहनों पर लगानें से सडक हादसो में कमी आती है जिसके कारण धुंध में काफी बचाव रहता है इसके अलावा ट्रैफिक की विभिन्न टीमों द्वारा बिना हैल्मेट पहने दोपहिया वाहन चालको व अन्य वाहन चलाने वालों को यातायात नियमों की पालना करने तथा रिफ्लेक्टर टेप लगा कर वाहन चलाने बारे जागरूक किया जा रहा है । सड़क पर वाहन चलाते समय यदि सावधानी बरती जाए तो हादसों मे कमी लाई जा सकती है ।

अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा मुख्य सड़कों व प्रमुख चोराहों पर वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी तथा वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के प्रति जागरुक किया जा रहा है । अभियान के तहत यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, तेज रफ्तार से वाहन को ना चलाकर निर्धारित गति सीमा  मे ही वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग ना करने, वाहन मे क्षमता से अधिक भार ना भरने, वाहन को गलत साईड से ओवरटेक ना करने, किसी भी तरह का नशा करके वाहन ना चलाने , धुंध व खराब मौसम में अतिरिक्त सावधानी बरतने व फाग लाईट का प्रयोग करने, वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाने ताकि खराब मौसम व रात के समय वाहन दिखाई दे सके जिस कारण सडक हादसो से बचा जा सके ।  

जुआ खेलते के मामलें 2 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 04 जनवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 03 जनवरी को पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज गुरपाल सिंह के द्वारा दो आरोपियान को गिरफ्तार किया गया । गिऱफ्तार किये गये आरोपियान की पहचान राज पुत्र धनुषधारी वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ तथा विरेन्द्र सिंह पुत्र बाबू लाल वासी मौली जांगरा चण्डीगढ के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियान से 3740 रुपये की जुआ राशि बरामद की गई औऱ आरोपियान के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया ।

मारपिटाई करनें वालें 2 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 04 जनवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी अरुण कुमार के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर 19 इन्चार्ज सतिन्द्र नरवाल के द्वारा लडाई-झगडा मारपिटाई करनें वालें 2 आरोपियान को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियान की पहचान सुरज उर्फ झल्ला पुत्र राम जागिर वासी गांव महागांव जिला हरदोई उतर प्रदेश हाल गाँव अभयपुर जिला पंचकूला तथा दीपक उर्फ दीपू उर्फ बोदी पुत्र राकेश वासी गांव कमालपुर जिला हरदोई उतर प्रदेश हाल फेस-1 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडिता राम रानी देवी वासी गांव अभयपुर पंचकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 01.01.2022 को शाम के समय जब उसका लडका घर जा रहा था तो रास्ते में पार्क के पास बोदी उर्फ दीपू नें अपनें दोस्तो के साथ मिलकर पीडिता के लडके के साथ मारपिटाई की है इसके बाद जब उसका लडका घर आनें लगा तो घर मकान के बाहर फिर बोदी अपनें दोस्तो के साथ हाथों में तलवार, गंडासी, डंडे लेकर आए और पीडिता शिकायतकर्ता के बेटे के साथ मारपिटाई करनें लग गये । इस पीडिता नें अपनें लडके को इलाज हेतु नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला में भर्ती करवाया औऱ पुलिस चौकी सेक्टर 19 में शिकायत दर्ज करवाई है जिस शिकायत पर भा.द.स. की धारा 148,149,323,506,34 के तहत थाना सेक्टर 20 में मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामलें 2 आरोपियान को गिरफ्तार किया गया ।  

साइबर अपराधों से बचनें हेतु साइबर राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन : पुलिस उपायुक्त पंचकूला

  • साइबर सबंधी शिकायत/सहायता हेतु तुरन्त डॉयल करें 1930
  • साइबर अपराधो से बचनें हेतु खुद को सावधान व सर्तक रखें

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 04 जनवरी : 

पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार ,पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में साइबर थाना प्रभारी योगविन्द्र सिंह व उसकी टीम द्वारा आज साइबर जागरुकता दिवस के उपलक्ष पर साइबर राहगिरी कार्यक्रम के तहत लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु फेस-2 अभयपुर पंचकूला में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिस कार्यक्रम के तहत साइबर एक्सपर्ट सुखबीर सिंह व गुरबख्श सिंह नें लोगो को जागरुक करते हुए कहा कि जब भी कोई अन्जान व्यकित आपके आपसे आपकी निजी जानकारी पुछता है या खुद को बैंक अधिकारी व आर्मी ऑफिसर बताकर आपके साथ बातचीत करता है तो तुरन्त सावधान हो जाएं क्योकि यह साइबर क्रिमनल है औऱ आपको बेवकूफ बनाकर आपके साथ ठगी को अन्जाम दे सकता है इस बारे तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर सूचना दें इसके अलावा अगर आपके साथ किसी प्रकार की साइबर ठगी हो जाती है तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें या  www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।

साइबर एक्सपर्ट सुखबीर सिंह नें बताया कि साइबर पुलिस टीम द्वारा समय- पर लोगो को जागरुक करनें हेतु शहरी, ग्रामीण, स्कूल, कॉलेज तथा अन्य शिक्षा सस्थानों पर जाकर लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है क्योकि जागरुकता में ही बचाव है क्योकि साइबर क्रिमनल खुद को कभी बैंक अधिकारी बनकर, कभी आर्मी ऑफिसर बनकर, आपकी लॉटरी लगनें का झांसा देकर या पार्ट टाईम जॉब दिलवानें के नाम पर ठगी करते है ऐसे साइबर क्रिमनलों से बचनें हेतु खुद को जागरुक रखें और अपनें पैसे को सुरक्षित रखें क्योकि साइबर क्रिमनल आपकी भले के लिए बातचीत करता है या आपको किसी प्रकार का लोभ लालच देता है फिर वह आपसे आपके बैंक खातें, ओटीपी या किसी प्रकार का लिंक भेजकर आपके साथ साइबर ठगी को अन्जाम देता है इसलिए साइबर अपराधो से बचनें हेतु खुद को जागरुक रखें औऱ इस बारें अपनें परिवार के सभी सदस्यो को भी इस प्रकार की घटनाओं बारें जानकारी दें । ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा जागरुक हो और साइबर ठगी से बच सके । इसके साथ ही साइबर एक्सपर्ट सुखबीर सिंह नें बताया कि साइबर सबंधी किसी भी शिकायत हेतु वह साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर औऱ www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है इसके अलावा वह साइबर थाना सेक्टर 12 पंचकूला में आकर भी अपनी शिकायत दे सकता है ।

वोल्वो कार ने पर्यावरण अनुकूल फुल इलेक्ट्रिक एसयूवी XC-40 रिचार्ज की चंडीगढ़ में डिलीवरी की शुरू 

  • भारत की पहली स्थानीय रूप से असेंबल की गई कार 
  • 2030 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार कंपनी बनने की यात्रा की तरफ वोल्वो का कदम

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़– 04 जनवरी :

                        पर्यावरण अनुकूल इलेक्ट्रिक कार की तरफ कदम बढ़ाते हुए वोल्वो कार ने कुछ समय पहले फुल इलेक्ट्रिक लक्ज़री एसयूवी-XC40 रिचार्ज लॉन्च की थी। आज इस इलेक्ट्रिक कार को उत्तर भारत में लोगों के लिए उपलब्ध करवाने की शुरुआत की गई। चंडीगढ़ व पंजाब के लोगों के लिए इस कार की डिलीवरी शुरू कर दी गई है।

                        आज चंडीगढ़ स्थित वोल्वो शोरूम में इस कार को जनता के लिए प्रदर्शित किया गया।  वोल्वो कार इंडिया के प्रबंध निदेशक ज्योति मल्होत्रा ने इस मौके पर कहा कि वोल्वो कार 2030 तक पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार कंपनी बनने की शुरुआत कर चुकी है। हमारी इलेक्ट्रिक लक्ज़री एसयूवी-XC40 रिचार्ज इस दिशा में हमारा पहला कदम है। यह कार लॉन्च होते ही दक्षिण भारत में भारी मात्रा में बुक की गई थी। ऐसी ही प्रतिक्रिया हमें चंडीगढ़ व पंजाब से भी मिली है। आज से हम यहां इसकी डिलीवरी शुरू कर रहे हैं।

                        इलेक्ट्रिक लक्ज़री एसयूवी-XC40 रिचार्ज की खास बात यह है कि यह कार भारत की पहली ऐसी कार है जो स्थानीय रूप से असेंबल की गई है।

                        उन्होंने बताया कि पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ-साथ यह कार ग्राहक को लक्ज़री अनुभव देती है। यह अपने सेगमेंट में सबसे तेज़ इलेक्ट्रिक कार में से एक है। यह कार 4.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ती है। इस कार में ग्राहक को 78 kwh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है। यह बड़ी बैटरी इसको एक बार फुल चार्ज करने पर 400 किलोमीटर से ज़्यादा चलने में मदद करती है। इसकी बैटरी 28 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज होती है।

                        वोल्वो वारंटी, सर्विस और रोड साइड असिस्टेंस पर तीन साल का पैकेज दे रही है। XC40 रिचार्ज बैटरी 8 साल की वारंटी और 11kW क्षमता के एक वॉलबॉक्स चार्जर के साथ आती है। इसमें ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल भी दिया गया है।

                        सभी XC-40 रिचार्ज मालिकों को एक्सक्लूसिव ट्रे क्रोनर प्रोग्राम की मेम्बरशिप भी मिलेगी। ट्रे क्रोनर सदस्यता विशेष रूप से वोल्वो XC40 रिचार्ज कार मालिकों के लिए डिज़ाइन किए गए लाभ और सेवाएं प्रदान करती है, उनकी संतुष्टि और आराम को ध्यान में रखते हुए।

इस कार की बुकिंग केवल कंपनी की वेबसाइट से ही की जा सकती है।

दिसम्बर माह में टिकट चैकिंग के दौरान 2.79 करोड़ रूपए जुर्माना वसूला : डा.सीमा शर्मा 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  04 जनवरी :

            उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल के डी.आर.एम.डा.सीमा शर्मा ने बुधवार को बताया कि मंडल के टिकट चैकिंग दल द्वारा सभी वास्तविक रेल उपयोगकर्ताओं को आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए टिकट रहित और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए ट्रेनों में गहन टिकट जाँच किया जाता है। मंडल के टिकट चैकिंग स्टाफ एवं मुख्य टिकट निरीक्षकों द्वारा दिसम्बर, 2022 के दौरान ट्रेनों में टिकट चैकिंग के दौरान कुल 28804 यात्री बिना टिकट अथवा अनियमित यात्रा करते हुए पाए गए एवं उनसे जुर्माने के तौर पर लगभग 02.79 करोड़ का राजस्व वसूल किया गया।

            प्रधान कार्यालय द्वारा दिसम्बर माह में फिरोजपुर मंडल को टिकट चैकिंग द्वारा राजस्व अर्जित करने का टारगेट 1.50 करोड़ रूपए दिया गया था लेकिन मंडल के टिकट चैकिंग स्टाफ द्वारा निर्धारित टारगेट से 86 प्रतिशत अधिक राजस्व अर्जित किया गया। 

            मंडल के रेलवे स्टेशनों को साफ़-सुथरा बनाए रखने तथा आम जनता को स्टेशनों पर गंदगी फैलाने से रोकने एवं उनको साफ-सफाई के प्रति जागरूक बनाने के लिए मंडल के मुख्य स्टेशनों पर नियमित जाँच की जाती है। इसके फलस्वरूप नवम्बर माह में 337 यात्रियों को स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने के कारण (एंटी लिटरिंग एक्ट) उनसे 58 हजार रूपए से अधिक वसूल किए गए। मंडल रेल प्रबंधक डा.सीमा शर्मा ने बताया कि फिरोजपुर मंडल में टिकट चैकिंग अभियान जारी रहेंगे।

            टिकट चैकिंग का मुख्य उद्देश्य रेलवे टिकटों की बिक्री में सुधार और बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों से जुर्माना वसूल करना ताकि वे भविष्य में उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। मंडल रेल प्रबंधक ने सभी टिकट चैकिंग स्टाफ की सराहना करते हुए बताया कि उनके सामूहिक प्रयास एवं कड़ी मेहनत से यह संभव हो पाया है।

केंद्र ने हिमाचल में 382 मेगावाट सुन्नी बांध जल विद्युत परियोजना के लिए 2614.51 करोड़ मंजूर 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  04 जनवरी :

            आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 2614.51 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से एसजेवीएन लिमिटेड द्वारा हिमाचल प्रदेश में 382 मेगावाट सुन्नी बांध जल विद्युत परियोजना को स्वीकृति दे दी है। इसमें बुनियादी ढांचे को सक्षम बनाने के लिए भारत सरकार की बजटीय सहायता के रूप में 13.80 करोड़ रुपये के निवेश को भी स्वीकृति दी गई है। जनवरी, 2022 तक कुल 246 करोड़ रुपये के संचयी व्यय के लिए कार्योत्तर स्वीकृति भी दी गई है।2,614 करोड़ रुपये की इस परियोजना लागत में 2246.40 करोड़ रुपये की वास्तविक लागत, निर्माण के दौरान ब्याज (आईडीसी) के तौर पर 358.96 करोड़ रुपये और वित्तपोषण शुल्क (एफसी) के रूप में 9.15 करोड़ रुपये शामिल हैं। मात्रा परिवर्तन (जोड़ने/बदलाव/ अतिरिक्त मदों सहित) के कारण लागत भिन्नताओं के लिए संशोधित लागत स्वीकृतियां और निर्माणकर्ता के लिए देय समय सीमा स्वीकृत लागत के 10 प्रतिशत तक सीमित होगी।

            आत्मनिर्भर भारत अभियान के लक्ष्यों और उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए, एसजेवीएन द्वारा 382 मेगावाट सुन्नी बांध एचईपी की स्थापना के लिए वर्तमान प्रस्ताव स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं/स्थानीय उद्यमों/एमएसएमई को विभिन्न लाभ प्रदान करेगा और रोजगार को बढ़ावा देने के अलावा देश के भीतर उद्यमशीलता के अवसरों को प्रोत्साहित करते हुए क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को सुनिश्चित करेगा। इस परियोजना के कार्यान्वयन से इसके निर्माण की चरम अवस्था के दौरान लगभग 4000 लोगों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार का सृजन होगा।

ब्रह्माकुमारीज संगठन ने महिला सशक्तिकरण में सक्रिय भूमिका : राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू 

 राष्ट्रपति ब्रहमाकुमारीज द्वारा आयोजित ‘राइज-राइजिंग इंडिया थ्रू स्पिरिचुअल एम्पॉवरमेंट’ विषय पर राष्ट्रीय अभियान में सम्मिलित हुईं 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो    04 जनवरी :

            राष्ट्रपति सचिवालय ने कहा कि श्रीमती द्रौपदी मुर्मु  माउंट आबू, राजस्थान में ब्रहमाकुमारीज द्वारा आयोजित ‘राइज-राइजिंग इंडिया थ्रू स्पिरीचुअल एमपॉवरमेंट’ विषय पर राष्ट्रीय अभियान में सम्मिलित हुईं। उन्होंने सिकंदराबाद में ब्रहमाकुमारीज साइलेंस रिट्रीट सेंटर (ब्रहमाकुमारीज मौन साधना केंद्र) का भी वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया तथा इंदौर, मध्यप्रदेश में ब्रहमाकुमारीज सभागार और आध्यात्मिक कला दीर्घा का शिलान्यास  किया।उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुये राष्ट्रपति ने कहा कि ब्रहमाकुमारीज संस्थान से उनका गहरा जुड़ाव रहा है। खुद उन्होंने राज योग सीखा है, जो बाह्य भौतिक सुविधों और कार्यकलापों के अपेक्षाकृत आंतरिक आध्यात्मिक शक्ति को महत्त्व देता है। राष्ट्रपति ने कहा कि जब उन्हें अपने आसपास अंधकार महसूस हो रहा था और उन्होंने उम्मीद छोड़ दी थी, तब राज योग ने उनके अंतर में प्रकाश व उत्साह का संचार किया था।

            राष्ट्रपति ने कहा कि यह गौरव की बात है कि पिछले लगभग 80 वर्षों से ब्रहमाकुमारीज संस्थान आध्यात्मिक प्रगति, व्यक्तित्व के आंतरिक परिवर्तन और विश्व समुदाय के कायाकल्प के लिये अमूल्य योगदान करता रहा है। शांति, अहिंसा और प्रेम के आधार पर सेवा भावना के जरिये इस संगठन ने आमूल शिक्षा, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, आपदा प्रबंधन, दिव्यांगजनों और बेसहारा लोगों के कल्याण तथा पर्यावरण सुरक्षा जैसे अनेक क्षेत्रों में महत्त्वपूर्ण योगदान किया है।

            राष्ट्रपति ने इन उत्कृष्ट कार्यों के लिये ब्रहमाकुमारीज की सराहना की। राष्ट्रपति ने गौर किया कि ब्रहमाकुमारीज संगठन 137 देशों में लगभग 5000 ध्यान केंद्र चला रहा है। उन्होंने कहा कि इस संगठन में महिलायें मुख्य भूमिका निभाती हैं और आध्यात्मिक भ्रातागण उनकी सहायता करते हैं। महिलाओं द्वारा संचालित यह सबसे बड़ा आध्यात्मिक संगठन है, जिससे यह साबित होता है कि अगर महिलाओं को मौका मिले, तो वे पुरुषों के समकक्ष कार्य कर सकती हैं या शायद उनसे बेहतर काम कर सकती हैं। राष्ट्रपति ने प्रसन्नता व्यक्त की कि ब्रहमाकुमारीज संगठन महिला सशक्तिकरण में सक्रिय भूमिका निभाता आ रहा है।

            ब्रह्म बाबा यह मानते थे कि विश्व का समग्र विकास महिलाओं के आध्यात्मिक, सामाजिक और बौद्धिक सशक्तिकरण में निहित है। राष्ट्रपति ने कहा कि इस विचार के साथ ब्रह्म बाबा ने महिलाओं को केंद्रीय भूमिका सौंपी थी। आज विश्व-समुदाय को इसी तरह के विचारों की ज्यादा जरूरत है।

            राष्ट्रपति ने कहा कि आध्यात्मिकता दिशा दिखाने वाला प्रकाश है, जो पूरी मानवजाति का मार्ग प्रशस्त कर सकता है। हमारे देश को विश्व शांति के लिऊ विज्ञान और आध्यात्मिकता, दोनों का उपयोग करना होगा। हमारा लक्ष्य है भारत को ज्ञान महाशक्ति बनाना। हमारी यह आकांक्षा है कि इस ज्ञान को सतत विकास, सामाजिक समरसता तथा महिलाओं और अभावग्रस्त वर्गों के उन्नयन, युवाओं के ऊर्जा के उचित प्रयोग तथा विश्व में सतत शांति की स्थापना के लिए उपयोग किया जाना चाहिए।

            राष्ट्रपति ने कहा कि आज हमें जलवायु परिवर्तन के कारण बाहरी खतरे का सामना है। पर्यावरण का संरक्षण भी एक प्रकार का आध्यात्मिक सशक्तिकरण है, क्योंकि स्वच्छ व स्वस्थ्य पर्यावरण से हमें शांति मिलती है। पर्यावरण और आध्यात्मिकता का यह अंतर्सम्बंध हमारे लिये कोई नई चीज नहीं है। हम सदियों से पेड़ों, पर्वतों और नदियों की पूजा करते आये हैं। अपने जीवन में शांति लाने के लिये, हमें पर्यावरण को बचाना होगा।राष्ट्रपति ने कहा कि अनिश्चितता के इस युग में, भारत एक तरफ अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ वह विश्व में शांति दूत की भूमिका भी निभा रहा है। हमारा देश अपनी संस्कृति और परंपरा के साथ आध्यात्मिकता व नैतिकता के आधार पर विश्व-व्यवस्था का निर्माण करने में सक्रिय है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ‘राइज’ अभियान भारतवासियों को आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाकर तथा पूरी मानवजाति के कल्याण को समर्थन देकर भारत को अग्रणी राष्ट्र बनाने में योगदान करेगा।