पंजाब के पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान द्वारा 30 उम्मीदवारों को टूरिस्ट गाईड लायसेंस जारी

कहा, किसी भी देश या राज्य की असली झलक सैलानियों के सामने पेश करने में टूर गाईड अहम भूमिका निभाते है

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : राज्य सरकार पंजाब में पर्यटन को उत्साहित करने और पंजाब में आने वाले सैलानियों को अधिक से अधिक सहूलतें देने के लिए लगातार यत्नशील है। इसी मंतव्य की पूर्ति के लिए आज पर्यटन और सांस्कृतिक मामले, निवेश प्रोत्साहन, श्रम और शिकायत निवारण मंत्री अनमोल गगन मान ने चंडीगढ़ में स्थित दफ़्तर में 30 उम्मीदवारों को टूरिस्ट गायड लायसेंस जारी किये। इस मौके पर पर्यटन और सांस्कृति मामले विभाग के सचिव, गुरकिरत किरपाल सिंह विशेष तौर पर उपस्थित थे।

इस सम्बन्ध में और ज्यादा जानकारी देते हुये पर्यटन और सांस्कृतिक मामले मंत्री अनमोल गगन मान ने कहा कि किसी भी देश या राज्य का दौरा करने वाले सैलानियों के साथ सहयोग करने में टूर गायड अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि एक टूर गाईड की ड्यूटी और ज़िम्मेदारी में सैलानियों के राज्य में आने से शुरू होकर रवानगी तक की टूर गतिविधियां शामिल होती हैं। उन्होंने कहा बढ़िया टूर गाईड ही अपने देश या राज्य के इतिहास, विरासत, सभ्याचार, भाषा और विशेषताओं के बारे सैलानियों को असली झलक पेश करते हैं।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह टूर गाईड पंजाब की समृद्ध विरासत के बारे जानकारी यहाँ आने वाले सैलानियों के साथ सांझी करेंगे जिससे पंजाब में पर्यटन को बड़ा प्रौत्साहन मिलेगा और राज्य आर्थिक के पक्ष से और मज़बूत होगा। उन्होंने बताया कि देश-दुनिया से पंजाब में आने वाले सैलानी टूर गायड की सेवाएं प्राप्त करने के लिए पंजाब के पर्यटन और सांस्कृतिक मामले विभाग की वैबसाईट  punjabtourism.punjab.gov.in पर पहुँच कर सकते हैं। मंत्री ने टूरिस्ट गायड लायसेंस प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को उनके सुनहरी भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

इस मौके पर सुपरडंट, पर्यटन राजेश वर्मा, मैनेजर मार्केटिंग, पर्यटन हरस मित्तल और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

स्थानीय निकाय मंत्री द्वारा सिद्धवां नहर की सफ़ाई और नहर के आसपास चेन लिंक्ड बाड़ लगाने के कामों की शुरुआत

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :  पंजाब सरकार द्वारा राज्य भर के जल स्रोतों को साफ़ करने के लिए वचनबद्धता दिखाते हुए स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने सिद्धवां नहर की सफ़ाई का काम बुधवार से भाई रणधीर सिंह ( बी. आर. एस.) नगर में स्थित नहर के पुल से शुरू किया।

कैबिनेट मंत्री डॉ. निज्जर ने शहर की सीमा के अंदर नहर के 13 किलोमीटर लम्बे हिस्से के साथ-साथ चेन लिंक्ड लोहे की बाड़ (2 मीटर ऊँचाई) लगाने के प्रोजैक्ट की शुरुआत भी की। यह प्रोजैक्ट निवासियों की तरफ से कूड़ा नहर में फेंकने से रोकने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। 6.64 करोड़ रुपए की लागत से चेन लिंक्ड बाड़ लगाने का काम छह महीनों में पूरा कर लिया जायेगा।

इस मौके पर विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी, मदन लाल बग्गा, अशोक पराशर पप्पी, दलजीत सिंह भोला ग्रेवाल, कुलवंत सिंह सिद्धू, मेयर बलकार सिंह संधू, कार्यकारी नगर निगम कमिशनर आदित्या डचलवाल, लुधियाना इम्परूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन तरसेम सिंह भिंडर, सीनियर आम आदमी पार्टी नेता अहबाब ग्रेवाल के इलावा अन्य भी उपस्थित थे।

नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि यह नहर सिंचाई विभाग के अधिकार क्षेत्र में आती है। शहर में से निकलने वाली नहर में कूड़े और गन्दगी के ढेर को लेकर बढ़ रही चिंता के बीच, नगर निगम ने सिंचाई विभाग के साथ तालमेल करके नहर की सफ़ाई के लिए कदम उठाए हैं। नहर के अलग-अलग प्वाइंटों पर अस्थायी रैंप बनाऐ गए हैं और जेसीबी मशीनों और टिप्परों की मदद से नहर की सफ़ाई की जा रही है।

नहर की सफ़ाई के प्रोजैक्ट की निगरानी कर रहे नगर निगम के ज़ोनल कमिशनर जसदेव सिंह सेखों ने बताया कि सिंचाई विभाग ने 21 दिनों के लिए नहर में पानी के बहाव को रोकने के लिए एक शड्यूल तैयार किया है। इस दौरान लोहारा पुल से बाड़ेवाल नहर के पुल तक नहर की सफ़ाई की प्रक्रिया पूरी की जायेगी। यदि ज़रूरत पड़ी तो सिंचाई विभाग को कुछ और दिनों के लिए नहर में पानी का बहाव रोकने के लिए कहा जायेगा।

कैबिनेट मंत्री डॉ. निज्जर ने कहा कि नगर निगम की तरफ से नहर की सफ़ाई और इसके आसपास चेन लिंक्ड बाड़ लगाने के लिए किये गए प्रयास सराहनीय हैं परन्तु लोगों को भी चाहिए कि वह नहर की सफ़ाई रखें और नहर में कूड़ा न फेंकें। कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि यदि निवासी नहर में कूड़ा फेंकने से नहीं हटेंगे तो नगर निगम उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही करने के लिए मजबूर होगा।

(बॉक्स) मंत्री ने निवासियों को वातावरण को सुरक्षित रखने के लिए अधिकारियों का सहयोग करने की अपील की 

नगर निगम जोन डी दफ़्तर में नये साल की शुरुआत के मौके पर म्युनिसिपल एंपलाईज़ संघर्ष समिति की तरफ से रखे गए सुखमनी साहिब के पाठ के मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ. निज्जर नतमस्तक हुए और उन्होंने शहर निवासियों को वातावरण और भूजल को बचाने के लिए आगे आने की अपील की। कैबिनेट मंत्री ने मुलाज़िम यूनियन के चेयरमैन अश्वनी सहोता और प्रधान जसदेव सेखों द्वारा उठाईं गई मुलाज़िम हितैषी माँगों को पूरा करने का भरोसा भी दिया।

कैबिनेट मंत्री ने अलग-अलग ग़ैर सरकारी संगठनों/सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया जोकि नगर निगम के साथ काम करते रहे हैं। इनमें शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी, टीम 1699 से गुरसाहिब सिंह और दविन्दर नागी, सिटी नीडज़ से मनीत दीवान और लैट्स कलीन लुधियाना फाउंडेशन, नेकी दी रसोई आदि समेत अन्य ग़ैर सरकारी संगठनों के मैंबर भी शामिल थे।

(बॉक्स) कैबिनेट मंत्री द्वारा महिला सशक्तिकरण की मूर्तियों का उद्घाटनः

कैबिनेट मंत्री डॉ. निज्जर ने नगर निगम जोन डी दफ़्तर के बाहर सड़क के किनारों पर स्थापित महिला सशक्तिकरण की मूर्तियों का उद्घाटन भी किया। यह मूर्तियाँ फिक्की फलो समूह द्वारा स्थापित की गई हैं, जोकि नगर निगम के सहयोग से काम कर रहा है। फिक्की फलो की तरफ से मोनिका चौधरी और नेहा गुप्ता के नेतृत्व में समूह सदस्यों की तरफ से किये गए यत्नों की सराहना करते हुये कैबिनेट मंत्री ने ग़ैर सरकारी संगठनों को शहर में हरियाली बढ़ाने के लिए नगर निगम का सहयोग करने की अपील भी की।

कोई ग़ैर कानूनी कालोनी ना काटे और ना ही कोई नाजायज कालोनी में प्लाट ख़रीदे – अरोड़ा

धार्मिक और ऐतिहासिक महत्ता वाला अमृतसर बनेगा देश का आधुनिक शहर
शहरी विकास मंत्री ने कालोनाईजरों और वैलफेयर सोसायटियों के साथ मीटिंग की
श्री दरबार साहिब और दुर्ग्याणा मंदिर नतमस्तक हुए कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : सूचना एवं लोक संपर्क, आवास निर्माण एवं शहरी विकास और ग़ैर रिवायती ऊर्जा मंत्री अमन अरोड़ा ने आज अमृतसर विकास अथॉरिटी की मीटिंग को संबोधन करते हुये कहा कि अमृतसर शहर, जोकि अपनी धार्मिक और ऐतिहासिक महत्ता के लिए दुनिया भर में जाना जाता है, को विश्व के बड़े शहरों का साथी बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस शहर के लिए हमारे पास बड़ी योजनाएँ हैं और जल्द ही इन पर अमल शुरू करके अमृतसर को देश का बेहतरीन शहर बनाया जायेगा। आज अमृतसर, गुरदासपुर, तरन तारन और पठानकोट जिलों के कलोनाईजरों और रैजीडैंशियल वैलफेयर सोसायटियों के सदस्यों के साथ की विस्तृत मीटिंगों में पंजाब सरकार की नीति को स्पष्ट करते हुये अरोड़ा ने कहा कि सरकार किसी भी गैर-कानूनी काम को उत्साहित नहीं करेगी और नाजायज कालोनियों भी उनमें से एक हैं। मीटिंग में कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई टी ओ, आवास निर्माण एवं शहरी विकास विभाग के सचिव  अजोए सिन्हा, ए. डी. ए. के प्रमुख दीप शिखा, सहायक प्रमुख रजत ओबराए, चेयरमैन ज़िला योजना कमेटी  जसप्रीत सिंह और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि मैं सभी कालोनाईजरों को स्पष्ट बताना चाहता हूं कि कोई भी कालोनाईजर पुड्डा की मंजूरी के बिना किसी भी शहर/कस्बे में कालोनी न काटे। उन्होंने आम लोगों को मुखातिब होते हुये कहा कि कोई भी नागरिक नाजायज कालोनी में घर बनाने का स्वप्न लेकर प्लाट न ख़रीदे, क्योंकि सरकार ऐसीं कालोनियों और कालोनाईजरों के खि़लाफ़ सख़्त कार्यवाही करेगी।
उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों और कालोनाईजरों की माँग अनुसार नयी नीति बनाई है जिसके दायरे में रह कर सभी पक्ष काम करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी नाजायज कालोनी काटी गयी है, उसके खि़लाफ़ कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व अधीन हमारे विभाग की तरफ से भविष्य में कोई भी ग़ैर कानूनी निर्माण नहीं होने दिया जायेगा।
इस मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुये श्री अरोड़ा ने कहा कि हम 5773 ऐसे गाँव जहां कालोनी काटने की संभावना नहीं है को एन. ओ. सी. से छूट दे दी है। परन्तु बाकियों के लिए एन. ओ. सी. जरूरी है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की लापरवाही के कारण 14 हज़ार के करीब ग़ैर कानूनी कालोनियां पंजाब में बन चुकीं हैं, जिन तक प्राथमिक सहूलतें पहुंचाना भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है और किसी आपात हालत में फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी नहीं जा सकती।
उन्होंने बताया कि सरकार ने पिछले 9 महीने के कार्यकाल में एक्साईज, जी. एस. टी. समेत सभी क्षेत्रों में अपनी आय बढ़ाई है और भविष्य में और पैसा कमा कर लोगों पर ख़र्च किया जायेगा।
इससे पहले अमन अरोड़ा और बिजली और लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ. ने श्री दरबार साहिब और श्री दुर्ग्याणा मंदिर में माथा टेका। दोनों मंत्री साहिबानों ने श्री दरबार साहिब में कीर्तन सुना और अरदास में शामिल हुए। प्रबंधकों की तरफ से मंत्री साहिबानों को यादगारी चिह्न, किताबें और सिरोपा देकर सम्मानित किया गया।

स्वयंसेवकों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

डिंपल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालावाली – 04 जनवरी : 

            राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालांवाली में चल सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवकों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया| शिविर की शुरुआत एनएसएस लक्ष्य गीत के साथ हुई स्वयंसेवकों ने सामूहिक रूप में लक्ष्य गीत का गायन किया| स्वयंसेवकों ने विद्यालय में श्रमदान करते हुए कमरों की छतों को साफ किया वहां उगी हुई घास को उखाड़ा| पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशालाओं, कम्प्यूटर लैब को स्वच्छ बनाया| पुस्तकालय की पुस्तकों की साज सज्जा भी की|

            प्राध्यापक राजन गर्ग व विनोद कुमार ने स्वयंसेवकों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में विस्तारपूर्वक बताया कि मनुष्य ने अपनी जरूरतों को पूरा करने वनकटाव को बढ़ावा दिया, आर्थिक लाभ के लिए फैक्ट्रीयां लगाई जिसका प्रदूषित कैमिकलयुक्त पानी नदियों में छोड़ा जा रहा है जिसके कारण प्रकृति अंसतुलित हो गई है| उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक पौधे लगाने व उनकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया| प्राध्यापिका रेणु बाला व रजनी सेठी ने स्वयंसेवकों को बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ के बारे में बताते हुए समझाया कि समाज में आज बेटियां शिक्षा के साथ अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ रही है|

            स्वयंसेवकों को बेटियों का सम्मान करने व उनकी रक्षा करने के लिए प्रेरित किया| प्राध्यापक हरपाल सिंह ने संगठन के बारे में बताया कि ये शिविर आपको संगठन में रहकर कार्य करने की, समाज में अग्रणी होकर सामाजिक कार्यों के प्रति जिम्मेवार नागरिक बनने में सक्षम बनाते है|

            कार्यक्रम अधिकारी मनोहर खनगवाल नेस्वयंसेवकों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया और पर्यावरण बचाने के लिए उनकी अहम जिम्मेवारी के प्रति सचेत किया| इस अवसर पर दीपिका गर्ग,हेमराज अरोड़ा,रुपिन्द्र कुमार, विनोद कुमार, हरपाल सिंह, स्टाफ सदस्य मौजूद रहे|

पटवारी व कानूनगो की मांगों को तुरंत पूरा करे सरकार : रामनिवास राड़ा

 दि रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के धरने को समर्थन देने लघु सचिवालय पहुंचे कांग्रेसी नेता रामनिवास राड़ा

  पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 04 जनवरी : 

                        वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं हिसार से कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहे रामनिवास राड़ा ने दि रेवेन्यु पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन जिला हिसार द्वारा लघु सचिवालय में जिला मुख्यालाय के गेट पर दिए जा रहे धरने को अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर रामनिवास राड़ा ने कहा कि सरकार पटवारी व कानूनगो की जायज मांगों को पूरा न करके उनके साथ तो अन्याय कर ही रही है इसके साथ ही आम जनता को हो रही परेशानियों के लिए भी सरकार जिम्मेवार है। सरकार की मनमानी के चलते पिछले कई दिनों से पटवारी व कानूनगो धरने पर हैं जिससे संबंधित कार्यालयों में कार्य प्रभावित हो रहा है और आमजन को भारी परेशनियों से गुजरना पड़ रहा है लेकिन शासन-प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा।

            सरकार बिना किसी देरी के पटवारी, कानूनगो की पे-ग्रेड, रिक्त पदों पर भर्ती व कानूनगो की स्वीकृत पद आदि मांग को पूरा करें। कांग्रेस पार्टी इस संघर्ष में पूरी तरह से कर्मचारियों के साथ है। उन्होंने एसोसिशन की मांगों को तुरंत पूरा करने की बात कही है। कांग्रेसी नेता रामनिवास राड़ा ने कहा कि स्थानीय सांसद, मंत्री, मेयर भी पटवारी व कानूनगो की मांगों को अनदेखा न करें और इन्हें पूरा करवाने के लिए प्रयास करें ताकि संबंधित कार्यालयों में जल्द से जल्द काम की बहाली हो और आमजन के कार्य सुचारू रूप से चल सकें।

            इस मौके पर रामनिवास राड़ा के साथ उनकी पूरी टीम के साथ भी मौजूद रहे।

थाली बजाकर महिला कोच के लिए मांगा न्याय

जूनियर कोच से छेड़छाड़ मामले में मुख्यमंत्री का बयान निंदनीय : दलबीर किरमारा

 पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 04 जनवरी : 

            जूनियर महिला कोच से छेड़छाड़ मामले में पीडि़ता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सेक्टर 13 व सेक्टर 16-17 की महिलाओं सहित अन्य लोगों ने आज आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दलबीर किरमारा के नेतृत्व में थाली बजाकर रोष प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दलबीर किरमारा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पहले तो जूनियर महिला कोच से छेड़छाड़ के मामले में चुप्पी साधे रखी और इन आरोपों को अनर्गल बताने का बयान देकर महिलाओं व बेटियों के आत्मसम्मान को चोट पहुंचाने का काम किया है।

            किरमारा ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा इस मामले से पूरी तरह से जुमला साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल बयानों में ही बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। दलबीर किरमारा ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस मामले में सरकार की लीपापोती की कोशिश को सफल नहीं होने देगी और इस मामले में आम जनता के साथ मिलकर आंदोलन कर पीडि़ता को न्याय दिलाने का काम करेगी।  

            इस अवसर पर बिमला शर्मा, दर्शना गुप्ता, बबल पुनिया, सुनीता सिहाग, संतोष बिसला, लीली, सुलदेवी, सुदेश सहरावत, उषा रानी, राधा रानी, विमला लाम्बा, बिमला पूनिया, प्रिया नेहरा, उमेद पान्नू, जयवीर सिंह, बलवान मलिक व चमेली देवी सहित अनेक महिलाएं व सेक्टरवासी मौजूद रहे।

नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में मुक्केबाजों सर्दी में बहाया पसीना

  • एचएयू के गिरी सेंटर में छठी एलीट मैंस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप जार
  • आज सेमिफाइनल मुकाबलों में पंच दिखाएंगे मुक्केबाज

 पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 04 जनवरी : 

                        हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गिरी सेंटर में चल रही छठी एलीट मैंस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के दौरान बुधवार को बॉक्सरों ने क्वार्टर फाइनल के लिए संघर्ष किया। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए खिलाड़ी कड़ा संघर्ष करते नजर आए और एक—दूसरे पर जमकर प्रहार किए। अब वीरवार को सेमिफाइनल मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता के दौरान मुख्य रूप से ओम इंस्टीच्यूट से डा. पुनीत गोयल, जिला खेल अधिकारी जगबीर सिंह, सुधीर हुड्डा, इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा, बिन्द्र दनौदा, नवीन नैन भालसी व किताब सिंह कोच सहित अनेक अतिथि व विशिष्ट अतिथि पहुंचे और मुक्केबाजों का हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर हरियाणा बॉक्सिंग संघ के प्रदेश महासचिव रविन्द्र पानू, कोषाध्यक्ष कैप्टन प्रवीर गहलावत, निदेशक प्रशासन ओमबीर हुड्डा, प्रवक्ता एवं प्रेरक एडवोकेट राजनारायण पंघाल, यूथ बॉक्सिंग संघ के हिसार जिला अध्यक्ष भगत सिंह व उप प्रधान एडवोकेट मनोज कुश भी उपस्थित रहे।

                        हरियाणा बॉक्सिंग संघ के महासचिव रविन्द्र पानू ने बताया कि रिंग—1 के मुकाबलों में आरएसपीबी के गोविंद साहनी ने यूपी के विकास सिंह को, दिल्ली के नीरज स्वामी ने हरियाणा के आशीष को, पंजाब के अमरजीत शर्मा ने मध्यप्रदेश के रूचिर श्रीवेश को, एसएससीबी के बिश्वामित्र छोंगथन ने हरियाणा के योगेश को, पंजाब के राजपिन्द्र सिंह ने राजस्थान के सूरजभान सिंह को, हिमाचल प्रदेश के हार्तिक ने अरूणाचल प्रदेश के अगूक झा को, एसएससीबी के हसन उद्दीन मोहम्मद ने यूपी के मनीष राठौड़ को पराजित करके अगले राउंड में प्रवेश किया। इसी तरह हिमाचल प्रदेश के आशीष कुमार ने दिल्ली के अतुल डबास को, आएसपीबी के वरिन्द्र सिंह ने हरियाणा के गौरव सोलंगी को, यूपी के सुनील चौहान ने महाराष्ट्र के शशिकांत यादव को, असम के शिवा थापा ने पंजाब के अशोतेष कुमार को, एसएससीबी के मनीष कौशिक ने मणिपुर के निंगोगन सिंह को, आरएसपीबी के रोहित टोकस ने आल इंडिया पुलिस के निशछाया को, हिमाचल प्रदेश के अभिनास जमवाल ने असम के मोहम्मद हुसैन को, कर्नाटक के निशांत देव ने हिमाचल प्रदेश के चन्द्र मोहन को, एसएससीबी के सचिन ने यूपी के सक्षम सिंह को, एसएससीबी के सुमित ने दिल्ली के गौरव डबास को, पंजाब के तेजेन्द्र पाल सिंह ने यूपी के मोहम्मद अली को पराजित किया और अगले राउंड में पहुंचे।

                        महासचिव रविन्द्र पानू ने बताया कि रिंग—2 के मुकाबलों में पंजाब के हिमांशु शर्मा ने छत्तीसगढ़ के दक्ष चौहान को, मणिपुर के केशम संजीत सिंह ने आल इंडिया पुलिस के विनय कुमार को, मिजोरम के जोरम मुन्ना ने कर्नाटक के पवन कुमार को, जम्मू कश्मीर के मोहम्मद आरिफ ने महाराष्ट्र के मोहित सिंह को, मणिपुर के पुखराम किशन सिंह ने महाराष्ट्र के गौरव गोसवी को, एसएससीबी के सचिन ने चंडीगढ़ के अंकित को, महाराष्ट्र के रूसीकेस गोड ने पंजाब के मोहित कुमार को, आरएसपीबी के सचिन ने आल इंडिया पुलिस के हिमांशु श्रीवेश को, पंजाब के विजय कुमार ने बिहार के अमलेश कुमार को, कर्नाटक के दीक्षांत दहिया ने दिल्ली के प्रशांत यादव को, आरएसपीबी के अंकित नरवाल ने हरियाणा के मनदीप जांगड़ा को, आल इंडिया पुलिस के आशीष ने मणिपुर के यश राजू को, पंजाब के प्रहलाद सिंह ने गुजरात के अंकित पांडे को, दिल्ली के हेमंत यादव ने दमनदीव के हितेष कुमार सिंह को, पंजाब के जसप्रीत सिंह ने आरएसपीकी के दिनेश को, राजस्थान के प्रीतेश बिश्नोई ने गोवा के पुष्पेन्द्र राठी को तथा महाराष्ट्र के निखेल परिमंथ ने आरएसपीबी के इसमित सिंह को पराजित करके अगले राउंड में प्रवेश किया।

अभियान चलाकर हिसार पुलिस ने पढ़ाया साइबर क्राइम से बचने का पाठ

  • कहा : सोशल मीडिया पर निजी जानकारियां शेयर न करें।

 पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 04 जनवरी : 

            पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के निर्देशानुसार हिसार पुलिस के साइबर थाना और साइबर हेल्प डेस्क पर तैनात पुलिस टीमों ने आज जिले के स्कूलों, कॉलेज, कोचिंग सेंटर और सार्वजनिक जगहों पर साइबर जागरूकता अभियान चलाकर विधार्थियों और लोगों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया।

            साइबर क्राइम के प्रति नागरिकों को जागरूक करते उन्होंने कहा है कि इंटरनेट आज के समय में हर क्षेत्र में उपयोग मे लाया जाता है। इंटरनेट के बढ़ते फायदों के साथ साइबर अपराध जैसे भयानक क्राइम भी बढ़ रहे है। साइबर अपराध अलग-अलग तरीकों से बढ़ रहा  हैं। छात्राओं और  महिलाओं को साइबर क्राइम के प्रति अधिक जागरूक होने कि आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जरुरत से ज्यादा निजी जानकारियां सोशल मीडिया पर शेयर न करें।  उन्होंने कहा कि हम थोड़ी सी सावधानी से अपने बच्चों को साइबर क्राइम से बचा सकते हैं।  सार्वजिनक वाई फाई या चार्जिंग प्वाइंट का इस्तेमाल करने से बचें। सोशल मीडिया पर निजी जानकारियां शेयर न करें। अनजान व्हाट्सएप कॉल से दूर रहे। आसान पासवर्ड बनाने से बचें। साइबर धोखाधड़ी से पीडि़त व्यक्ति ऐसी घटनाओं की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

प्राथमिक प्रशिक्ष्‍ाण केन्‍द्र ,भा॰ ति॰ सी॰ पु॰ बल, भानू में  एस॰एल॰सी॰, जे॰एल॰एल-01 का  शुरू हुआ प्रशिक्षण

प्राथमिक प्रशिक्ष्‍ाण केन्‍द्र ,भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल,भानू में  एस.एल.सी.( सेक्‍शन लीडरशिप कोर्स )  165, जे.एल.एल-01(जूनियर लीडरशिप लेवल-1) कोर्स के 133, जवानों  का  शुरू हुआ प्रशिक्षण

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाताचंडीगढ़  04 जनवरी :

           प्रा‍थमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू, पंचकुला (हरियाणा) में जे.एल.एल.-1 (जूनियर लीडरशिप लेवल-1), एस.एल.सी.( सेक्‍शन लीडरशिप कोर्स ) एवं पी.टी.कोर्स का हुआ उदघाटन । इस उद्घाटन समारोह के मुख्‍य अतिथि श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा बल थे । इस अवसर पर श्री विक्रांत थपलियाल सेनानी एवं अन्‍य अधिकारी भी उपस्थिति रहे।

           भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल की विभिन्‍न वाहिनीयों से आये हुये  जे.एल.एल.-1 (जूनियर लीडरशिप लेवल-1)  कोर्स हेतू 133  है०का०/जी०डी० तथा एस.एल.सी.( सेक्‍शन लीडरशिप कोर्स )हेतू  165 कॅास्‍टेबल/जी०डी० प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए है। जे.एल.एल.-1 (जूनियर लीडरशिप लेवल-1) एवं एस.एल.सी.( सेक्‍शन लीडरशिप कोर्स ) यह दोनो कोर्स पदोन्‍नति के पूर्व करने वाले आवश्‍यक कोर्सो मे से है, पदोन्‍नति से पूर्व किए जाने वाले कोर्सो में जवानों को अपनी अगली पदोन्‍नति हेतू  मानसिक एवं शारीरिक रूप से तैयार किया जाता है।  जे.एल.एल.-1 (जूनियर लीडरशिप लेवल-1) की अवधि 04 सप्‍ताह है एवं  एस.एल.सी.( सेक्‍शन लीडरशिप कोर्स ) की अवधि 08 सप्‍ताह है। इन सप्‍ताहों में कोर्स के दौरान पी.टी., ड्रिल, वैपन, टेक्टिस सी.डब्लू.सी.आई. मैप रीडिग इत्‍यादि से सम्‍बंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा , जो पदाधिकारी यह कोर्स सफलता पूर्वक उत्‍तीर्ण कर लेते है वह  कांस्‍टेबल  है०कांस्टेबल के योग्‍य एवं है०कांस्‍टेबल सहा०उप निरीक्षक के योग्‍य हो जाते है। 

इस अवसर पर श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक द्वारा  विभिन्‍न वाहिनियों से आये हुए पदोन्‍नति कोर्स हेतू सभी जवानों को बताया गया कि प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र एक बेहतरीन प्रशिक्षण केन्‍द्र है जिसमें बेहतरीन सुविधाएं जैसे ड्रिल ग्राउण्‍ड , पी०टी० ग्राउण्‍ड ,आब्‍सटिकल ,स्‍वींमिंग पूल, वैपन विंग तथा टैक विंग , छोटी व लम्‍बी फायरिंग रेंज इत्‍यादि सुविधाएं उपलब्‍ध है । इसके उपरांत श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि मुझे आशा ही नही बल्कि पूर्ण विश्‍वास है कि आप  सब अपने कोर्स   के दौरान हर क्षेत्र में अच्‍छा से अच्‍छा सीखने का प्रयास करेंगे,एवं सीखे गये कौशलों से अपनी अपनी वाहिनियों के पदाधिकारियों को लाभान्वित करेंगे। 

मुख्यमंत्री द्वारा भारत के उप-राष्ट्रपति के साथ की मुलाकात

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/नई दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को भारत के उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ उनकी सरकारी रिहायश पर शिष्टाचार के नाते मुलाकात की।

उप-राष्ट्रपति को नये साल की बधाई देते हुए भगवंत मान ने कामना की कि नया साल उनके और परिवार के लिए खुशियाँ, शान्ति और ख़ुशहाली लेकर आए। मुख्यमंत्री ने श्री धनखड़ को जानकारी दी कि राज्य सरकार अपने महान आज़ादी संग्रामियों के सपनों को साकार करने के लिए अथक यत्न कर रही है जिससे विकास नीतियाँ और भलाई स्कीमों का लाभ जमीनी स्तर तक पहुँचाया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सर्वपक्षीय विकास के साथ-साथ सांप्रदायिक सदभावना, अमन-शान्ति और भाईचारक सांझ की जड़ें और मज़बूत करने के लिए सौहार्द से आगे बढ़ रही है।

इस दौरान उप-राष्ट्रपति ने राज्य में शानदार जीत से चुने जाने के लिए भगवंत मान को बधाई दी। उन्होंने उम्मीद ज़ाहिर की कि राज्य सरकार अपने लोगों के जीवन को ख़ुशहाल बनाने के लिए और उत्साह के साथ काम करेगी।