PU business school organizes golden jubilee meet

Chandigarh December 23, 2022

University Business School, Panjab University, Chandigarh, one of the region’s top B-schools which is dedicated to providing top-notch education in the field of management sciences, organized it’s Silver Jubilee & Alumni Meet on Friday, 23rd December 2022.

Prof. Parmjit Kaur, the faculty co-ordinator of Alumni Relations, UBS, Panjab University and Prof. Sanjay Kaushik, Chairperson, UBS organized the Silver Jubilee & Alumni Meet of UBS.

The meet was held at two venues, i.e., Law Auditorium (Arts Block-IV) and University Business School (Arts Block III), Panjab University. The function was presided over by the Chief Guest, Prof. Raj Kumar, Vice-Chancellor, Panjab University, and other dignitaries including Guest of Honour, Prof. B.K. Kuthiala, Chairman, Haryana State Higher Education Council, Prof. Renu Vig, Dean of University Instructions, Panjab University, Chandigarh, Mr. Kuldeep Kaul, Founding member, UBS Alumni Association, and Mr. Anurag Aggarwal, President, UBS Alumni Association. The function was also graced by revered faculties of UBS, namely Prof. S.C. Vaidya, Prof. P.P. Arya, Prof. K.K. Uppal, Prof. R.P. Gupta, Prof. Satish Kapoor, Prof. A.K. Vashisht, and Prof. Smriti Sood. The event also witnessed the esteemed presence of Prof. Karamjeet Singh, Vice-Chancellor, Jagat Guru Nanak Dev Punjab State Open University, Patiala.

The program started off with the warm welcome of the Chief Guest and other dignitaries and alumni of three batches for their Silver Jubilee, i.e., 1995, 1996, and 1997 by Prof. Parmjit Kaur, the faculty co-ordinator of Alumni Relations, UBS and Prof. Sanjay Kaushik, Chairperson, University Business School. They honored the Chief Guest, Prof. Raj Kumar, Vice-Chancellor, Panjab University for his valuable presence on the occasion and also presented the bouquet to the Guest of Honour, Prof. B.K. Kuthiala, Prof. Renu Vig, Mr. Kuldeep Kaul and Mr. Anurag Aggarwal.

In a welcome speech, Prof. Parmjit Kaur greeted all the esteemed dignitaries, revered and current faculty of UBS and all alumni, and appreciated their zeal to assemble for the meet despite their busy schedules. She briefed about the strong foundations of the UBS and the importance of such a gathering every year where she stated, “Strong alumni meets are a key to the institution’s progress and excellence. Alumni Meets bring life to the campus and alumni are the building blocks of UBS. It has always been UBS’s vision to reconnect with the alumni for enhancing the visibility and reach of our institution. It was a great pleasure to have the alumni back to campus who have been torch bearers for the values of the institutions through their careers.”

Speaking on the occasion, Prof. Sanjay Kaushik, Chairperson, UBS talked about the progress of the department and highlighted “It is huge pleasure to interact with the alumni of all the three batches and a delight to welcome Mr. Kuldeep Kaul and Mr. Anurag Aggarwal. It is heartening to know that the alumni of all three batches have been placed at the highest position all over the world bringing laurels to the UBS, their alma mater. Their presence in the Silver Jubilee Alumni Meet has encouraged the UBS students in the current batch to work hard and achieve heights of success. The rich tradition of the UBS has been kept alive wonderfully.”

This was followed by an inspiring speech by Prof. Raj Kumar, Vice-Chancellor, Panjab University who motivated the alumni to reflect the true UBSite spirit to the outside world and encouraged them to participate and be involved in the various activities of the Alumni Relations Cell of the department and alumni gathering every year. He congratulated the batch of 1995, 1996 and 1997 on the event and also applauded the University Business School for their successful placement of the batch 2021-23. He quoted “Constant support of the Alumni is required to focus and put a light upon incorporation of the Start-ups and guide students that they are here at UBS not only to become managers and salaried class but to become owners and do something for the society as a whole with varied mindsets belonging to management domains with their innovation and creativity. To introduce integrated courses and to restructure the education system by linking science with arts so as to create synergy and enhance their vision. Active participation of management students in extracurriculars activities/sports apart from academics will bring much relevance for an individual as well for the society”.

Prof. B.K. Kuthiala, Chairperson, Haryana State Higher Education Council, who was the Guest of Honour, said such alumni meets are crucial to create a strong network that benefits those graduating from the institution and also those who come back to relive their campus memories. He said such events should be held each consecutive year to help the department to generate value from the industrial resources. He quoted “On this Alumni Meet, it is a privilege to have four generations i.e., teachers of teachers of teachers gathered today at one place to celebrate the Silver Jubilee. Being an Alumni, that is imperative to pay back to the system that made us what we are today”.

Prof. Renu Vig enlightened the audience with her words of wisdom regarding the educational reforms, she reflected upon “The need to implement high quality research-oriented courses, new age technologies such as Internet of Things (IoT), Data Analytics, Machine Learning, into present day education system for which the valuable support of the Alumni is fostered.   Talking about Panjab University restoring its rankings, essence of collective philanthropy from the alumni is essential. Alumni should contribute to innovative ways of staffing and programs so as to break the eligibility barriers among various educational domains and eventually leading to the flag of UBS soaring high”.

Mr. Kuldeep Kaul, founding member, UBS Alumni Association, addressed the attendees regarding the changes in the personal and professional life due to the pandemic and how to come out of this situation strongly. He also suggested the things that can be done for the department being an alumnus. “Alumni has been doing work actively and have a huge role in enhancing the close bond built between the Institution and the alumni. Structured mechanism is essential to engage the alumni with the students, mentoring program, upgradation of quality of output, Industry Academia partnerships.”

Then, President, UBS Alumni Association, Mr. Anurag Aggarwal briefed about Alumni Association, the contribution of this Association, and how they are collaborating with UBS. He mentioned how this Association is contributing for the up-gradation of facilities in the UBS, mentoring the students, and also for the placement of the students. Providing valuable insights from his experience of the industry, he shed a light on the current industry demands, how college and students should cope-up with new challenges, the role are soft skills, technical skills which are necessary to make the students industry-ready.

The University Business School felt proud on the achievements of their alumni. The event was graced by more than 100 alumni, spread across globe and holding top-notch positions that vary from country managers to Presidents in various esteemed multinational conglomerates, government organizations, PSUs, academic institutions and have also been recognized as emerging entrepreneurs at the global front. The list of alumni included well-known personalities from the corporate world and myriad fields of management, who graced the event by sharing their valuable experiences.

The registration process started around 9 a.m. at the Law Auditorium, after which the guests were served with refreshments. The event started traditionally with the Panjab University Anthem followed by the lighting of the lamp by esteemed dignitaries. After the address by all the dignitaries, a Souvenir was released to mark the occasion.

The UBS took the opportunity to felicitate and honour the Dignitaries, revered faculty and the alumni of batches 1995, 1996, and 1997. The function was indeed a memorable one as the alumni cherished, rejoiced while remembering their old university days. The alumni turned nostalgic to the clippings as they walked down the memory lane and appreciated with a thunderous applause. A special vote of thanks was proposed by Dr. Rupinder Bir Kaur, Associate Professor, University Business School, Panjab University, Chandigarh and Silver Jubilee 1997 Batch, after which the function was followed by lunch, where the alumni interacted with the faculty members and the students.

The event acted as a knowledgeable forum for the students of UBS who interacted with the guests through an Alumni-Student Interaction session and gained some useful insights of the corporate world from the Alumni. The occasion was indeed a perfect opportunity for everyone to connect and make binding relationships.

Post lunch, the evening was truly owned by the splendorous cultural performances put forth by the UBS students for the alumni that featured singing performances, dance performances like Giddha, Bhangra, Pahari Nati, Ghoomar, Garba, Haryanvi and Bollywood as well as other enjoyable activities. The program lasted till the evening, at the end of which high tea was served before bidding farewell to the alumni. Everyone bade farewell to each other and their beloved Alma Mater, University Business School with a promise to meet again and with a conviction to contribute back to the institute through regular webinars, research and academic partnerships.

The event organized by Prof. Sanjay Kaushik, Chairperson, UBS, Prof. Parmjit Kaur, the faculty co-ordinator of Alumni Relations, and the Alumni Relations Cell of the UBS was special on a count that owing to the global pandemic, the event saw participation of three batches instead of one, for the very first time. The Alumni Relations Cell expressed their gratitude to all the alumni who graced the occasion with their presence. The Cell extended its vote of thanks to everyone who helped to make this event a great success, including academic members, research scholars, students, and volunteers.

देसी गाय खरीदने वाले किसान का मिलेगा 25 हजार रूपए का अनुदान : जेपी दलाल

हकृवि में किसान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किया किसानो को सम्मानित
 
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 23 दिसंबर :  

                        किसान कम से कम अपने खाने के लिए प्राकृतिक खेती जरूर करें।  प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को देसी गाय खरीदने पर 25 हजार रूपए का अनुदान मिलेगा। प्रदेश की सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है जिसके लिए विश्वविद्यालय व कृषि विभाग के माध्यम से किसानों को तकनीकी ज्ञान व आर्थिक मदद दी जा रही है।  ये विचार प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कहे। वह आज चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर आयोजित किसान दिवस पर बतौर मुख्यातिथि किसानों को संबोधित कर रहे थे।

                        हरियाणा इकलौता ऐसा प्रदेश है जिसमें किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जितना प्रीमियम भरा उससे 500 करोड़ रूपए अधिक का क्लेम मिला। इसके अलावा हरियाणा अकेला ऐसा प्रदेश है जो किसानों से सबसे ज्यादा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर फसलों की खरीद कर रहा है। इससे पता चलता है कि हरियाणा का कृषि विभाग प्रदेश के किसानों की भलाई के लिए अधिक संवेदनशील है। उन्होंने प्रदेश में किसानों के हित में चलाई जा रही कृषि, पशुपालन एवं मछली पालन संबंधी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। मछली पालन व्यवसाय से प्रदेश के 10 हजार किसानों को करोड़पति बनाए जाने की संभावना है। इसके अलावा देश-प्रदेश में हरे चारे की कमी को देखते हुए सरकार हरे चारे से साइलेज़ बनाने के व्यवसाय को 50 लाख रूपए तक की आर्थिक मदद दे रही है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के अधिकतर किसान छोटे व मझौले है, उनकी जोत छोटी है जिससे वह नवीनतम तकनीक का लाभ नहीं ले पाते। इसलिए कृषकों को संगठित होकर खेती करने की जरूरत है। इसी कड़ी में केन्द्र व प्रदेश की सरकार किसानों को एफपीओ बनाकर खेती करने के लिए प्रेरित कर रही है व आर्थिक मदद दे रही है। सरकार एफपीओ को 90 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है।

                        समारोह की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने कहा कि विश्वविद्यालय के प्रत्येक जिलें में स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र पर एक एकड़ का प्राकृतिक खेती का मॉडल प्रदर्शन प्रक्षेत्र स्थापित कर चुका है।  विश्वविद्यालय द्वारा विकसित नवीनतम कृषि तकनीक जल्दी से जल्दी किसानों तक पहुंचाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। विश्वविद्यालय ना केवल फसलों के उत्पादन बढ़ाने पर शोध कर रहा है बल्कि उनकी गुणवत्ता बढ़ाने, कम पानी में उगाई जाने वाली किस्में विकसित करने व बदलती जलवायु के प्रति सहनशील किस्में भी विकसित कर रहा है।   प्रदेश में कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने सिरसा के गांव झोरडऩाली के मुकेश पुत्र श्री लालचंद को किसान रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रदेश भर के 40 किसानों को भी सम्मानित किया गया। अनुसंधान निदेशक डॉ. जीतराम शर्मा ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियां बताई। विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. बलवान सिंह मंडल ने सभी का स्वागत किया और कृषि अधिष्ठाता डॉ. एस.के. पाहुजा ने सभी का धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने प्रदर्शनी का अवलोकन  किया।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता से बरवाला और रायपुररानी ब्लाॅक समिति के नव निर्वाचित चेयरमैन और वाइस चेयरमैन ने मुलाकात कर लिया आर्शीवाद

  • गुप्ता ने भाजपा कार्यकर्ताओं को सर्वसम्मति से चेयरमैन और वाइस चेयरमैन चुनने पर ब्लाॅक समिति सदस्यों का किया धन्यवाद
  • दोनो ब्लाॅकों के विकास में नहीं रहने दी जाएगी कोई कमी – ज्ञानचंद गुप्ता

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददातापंचकुला    23 दिसंबर :

            बरवाला और रायपुररानी ब्लाॅक समिति के नव निर्वाचित चेयरमैन और वाइस चेयरमैन ने आज सकेतड़ी रोड स्थित भाजपा कार्यालय पंचकमल में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता से मुलाकात की और उनका आर्शीवाद लिया। 

            गुप्ता ने नव निर्वाचित चेयरमैन और वाइस चेयरमैन को मिठाई खिला कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बरवाला ब्लाॅक समिति से राजीव राठौर को चेयरमैन और विनोद कुमार को वाइस चेयरमैन चुना गया है जबकि ब्लाॅक समिति रायपुररानी से सतबीर राणा को चेयरमैन और हरप्रीत कौर को वाइस चेयरमैन चुना गया है। 

            इस अवसर पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि आज बरवाला और रायपुररानी ब्लाॅक समिति के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन पद के चुनावों में सभी ब्लाॅक समिति सदस्यों ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को सर्वसम्मति से चेयरमैन और वाइस चेयरमैन चुना है। इसके लिए वे बरवाला और रायपुररानी ब्लाॅक समिति के सभी सदस्यों का धन्यवाद और आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि जहां हरियाणा के शहरों में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की वहीं गांव की छोटी सरकार में भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सर्वसम्मति से चुन कर आए हैं। 

            गुप्ता ने कहा कि वे विश्वास दिलाते हैं कि दोनो ब्लाॅकों के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी और विकास कार्यों के लिए जितने भी फंड की आवश्यकता होगी, वह राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि जिस उद्देश्य से लोगों ने उन्हें चुन कर भेजा है, उसे पूरा किया जा सके। उन्होंने बरवाला और रायपुररानी ब्लाॅक समिति के सदस्यों से भी आहवान किया कि वे चेयरमैन और वाईस चेयरमैन के साथ मिल कर अपने-अपने क्षेत्रों के विकास में अपना सक्रिय योगदान दें। 

            एक प्रश्न के उत्तर में गुप्ता ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में फिर से सरकार बनेगी। इसी प्रकार 2024 में हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। 

            इस अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, कालका की पूर्व विधायक और बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लतिका शर्मा,  शिवालिक बोर्ड के वाईस चेयरमैन ओम् प्रकाश देवीनगर, पार्षद हरेन्द्र मलिक, पार्षद सुरेश वर्मा भी उपस्थित थे।

पंजाब सरकार लोगों की सभी समस्याओं को हल करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध-कुलतार सिंह संधवां

अलग-अलग इलाकों से आए लोगों की समस्याएँ सुनी  

राकेश शाह डेमोक्रेटिक फ्रंट

चंडीगढ़

पंजाब विधान सभा के स्पीकर  कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि पंजाब सरकार लोगों की सभी समस्याओं को हल करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।  
आज यहाँ अपने सरकारी आवास पर राज्य भर के अलग-अलग इलाकों से आए लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लोगों की जायज समस्याओं को समयबद्ध समय-सीमा में हल करने के लिए पहल की जा रही है और इस सम्बन्ध में किसी को भी रत्ती भर भी परेशान नहीं होने दिया जाएगा।  
इस दौरान स. संधवां को मिलने दूर-दुराज के इलाकों से आए लोगों ने अपनी समस्याएँ बताईं, जिनमें से कई समस्याएँ उन्होंने मौके पर ही हल करवा दीं।

नेक्सस मॉल्स के हैप्पीनेस एंबेसडर अमिताभ बच्चन, ने  फेस्टिवल एडवरटाइजमेन्ट फिल्म में किया शानदार अभिनय

डिजिटल एडवरटाइजमेन्ट फिल्म नेक्सस मॉल के अब हर दिन कुछ नयाब्रांड के वादे पर केंद्रित है

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाताचंडीगढ़  – 23 दिसंबर :

अमिताभ बच्चन, नेक्सस मॉल के हैप्पीनेस एंबेसडर के रूप में डिजिटल एडवरटाइजमेन्ट फिल्म में इन दिनों खूब छाए हुए है।

डिजिटल एड उस बड़े कैंपेन का हिस्सा है जिसे नेक्सस मॉल्स ने बॉलीवुड सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर इस फेस्टिवल सीजन में शुरू करने की योजना बनाई थी। नेक्सस मॉल्स ने हाल ही में अमिताभ बच्चन को अपने हैप्पीनेस एंबेसडर के रूप में घोषित किया था।

एड में अमिताभ बच्चन नेक्सस मॉल पोर्टफोलियो में एक मॉल से सबसे आकर्षक पर्पल ड्रेस चुनने में मदद करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

नेक्सस मॉल्स के सीएमओ निशंक जोशी ने कहा, “ हमें यकीन है कि यह कैंपेन हमें अपने ग्राहकों के मन में अपनी स्थिति को और मजबूत करने में मदद करेगा। श्री बच्चन के साथ हमारा कैंपेन हमारे ग्राहकों के लिए ‘अब हर दिन कुछ नया’ अनुभव लाने के हमारे ब्रांड के वादे पर खरा उतरने की हमारी प्रतिबद्धता है, जब भी वे हमारे मॉल में आते हैं।

एड फिल्म का निर्माण ‘कॉरोइस’ द्वारा किया गया है और ‘प्रसून पांडे’ द्वारा निर्देशित किया गया है; हालाँकि, इसे पीयूष पांडे के साथ अनुराग अग्निहोत्री ने लिखा है। कैंपेन मल्टी-मीडिया पर केंद्रित है और प्रिंट और डिजिटल चैनलों पर केंद्रित होगा।

ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह व्यवहार कर रही है आप: वड़िंग

पंजाब के साथ औपनिवेशिक कॉलोनी की तरह व्यवहार कर रहे हैं केजरीवाल

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट

चंडीगढ़

 पंजाब कांग्रेस ने रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी पंजाब में दो महत्वपूर्ण पदों पर दो बाहरी रैंक की नियुक्तियां किए जाने को लेकर राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला बोला है।इस क्रम में, सत्य गोपाल और राकेश गोयल की रेरा में नियुक्तियों को लेकर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए, एक बयान में पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि जहां आम आदमी पार्टी ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह काम कर रही है, वहीं पर इसके सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पंजाब को एक औपनिवेशिक कॉलोनी की तरह समझ रहे हैं और राज्य में अपने खास गैर पंजाबियों को बसा रहे हैं।उन्होंने हैरानी जाहिर की कि क्यों आप को सरकार में महत्वपूर्ण पदों के लिए कोई काबिल पंजाबी नहीं मिला। उन्होंने जिक्र किया कि इससे पहले आप ने राज्यसभा की सीटों के लिए ज्यादातर गैर पंजाबियों और गैर राजनीतिज्ञों को नामांकित किया था और अब उसने राज्य के प्रशासन में बाहरियों की घुसपैठ कराने का काम भी शुरू कर दिया है।वड़िंग ने केजरीवाल से सवाल किया कि आपको रेरा में चेयरमैन या सदस्यों के पदों के लिए क्यों कोई पंजाबी नहीं मिला, जिसके चलते आपको बाहर से लोग लाने पड़े। उन्होंने आप के पंजाब में प्रमुख और काबिल लोगों के लिए अफसोस जताया, जिन्हें ना सिर्फ नजरअंदाज, बल्कि प्रताड़ित भी किया गया है।उन्होंने कहा कि यह उन सभी पंजाबियों की काबिलियत के विरूद्ध सख्त फैसला है, जिन्होंने पंजाब में आप की सरकार लाने के लिए कड़ी मेहनत की, लेकिन उनकी मेहनत का फल मिलने के वक्त उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया। जिनके साथ हमदर्दी जाहिर करते हुए, उन्होंने कहा कि अभी ज्यादा देरी नहीं हुई है, ताकि वे आप का समर्थन करके की गई गलती को सुधार सकें।

कोविड महामारी की नई लहर से निपटने के लिए राज्य सरकार की पुख़्ता तैयारियाँ-मुख्यमंत्री  

उच्च स्तरीय बैठक में राज्य की तैयारियों का जायज़ा  
लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की अपील  
डिप्टी कमिश्नरों को अपने-अपने जिलों में प्रबंधों का लगातार जायज़ा लेने के लिए कहा  
राज्य स्तरीय कोविड कंट्रोल रूम होगा स्थापित  

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट

चंडीगढ़

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि कोविड महामारी की नई लहर के मद्देनजऱ संभावित खतरे से निपटने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है।  
आज यहाँ पंजाब सिविल सचिवालय में अपने कार्यालय में मुख्यमंत्री ने कोविड संबंधी तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए बुलाई बैठक के दौरान राज्य सरकार के प्रबंधों का जायज़ा लिया।  
मुख्यमंत्री ने कोविड वायरस के फैलाव को रोकने और हरेक व्यक्ति के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए ज़ोर देते हुए सभी शैक्षिक संस्थाओं, सरकारी और प्राईवेट कार्यालयों और आंतरिक एवं बाहरी जन-एकत्रता, मॉल्ज़, सार्वजनिक स्थानों आदि में मास्क पहनने की अपील की है। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के अनुकूल एहतियाती कदमों जैसे कि सामाजिक दूरी, सार्वजनिक स्थानों पर ना थूकने और अन्य सावधानियों की पूरी पालना की जाए। भगवंत मान ने स्वास्थ्य विभाग को यह सुनिश्चित बनाने के लिए कहा कि यदि किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो कोविड टैस्ट करवाने के साथ-साथ इससे सम्बन्धित सावधानियाँ भी बरती जाएँ। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने डिप्टी कमिश्नरों को भी अपने-अपने जिलों में प्रबंधों का लगातार जायज़ा लेने के लिए कहा।  
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कोविड की किसी भी तरह की संभावित स्थिति से निपटने के लिए पंजाब सरकार राज्य स्तरीय कोविड कंट्रोल रूम स्थापित करेगी। कोविड टैस्ट कर रहे सभी अस्पतालों, लैबोरेटरियों, कलैक्शन सैंटरों को पंजाब सरकार के कोवा पोर्टल पर कोविड टैस्टों की पॉजि़टिव और नेगेटिव रिपोर्टें अपलोड की जाएँ और इसके अलावा सम्बन्धित जि़ला और राज्य स्तर के कोविड-19 सैल को टैस्टों संबंधी मुकम्मल जानकारी मुहैया करवाई जाए। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों की कोविड-19 की दूसरी डोज़ और एहतियाती डोज़ लगवानी बाकी है, उनको जल्द से जल्द यह डोज़ ले लेनी चाहिए। भगवंत मान ने अधिकारियों को कहा कि इस सम्बन्ध में सरकार के फ़ैसले को सख़्ती से लागू करना चाहिए और इस पर अमल करवाया जाए।  
मुख्यमंत्री ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों पर संतुष्टी प्रकट करते हुए कहा कि अब तक 2 करोड़ 10 लाख 80 हज़ार सैंपल लिए जा चुके हैं और औसतन रोज़ाना के 2500 आर.टी.-पी.सी.आर. और आर.ए.टी. टेस्ट किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरेक सब-डिवीजनल अस्पताल में यह टैस्ट हरेक शनिवार और रविवार को भी किए जाते हैं। भगवंत मान ने कहा कि पिछले तीन हफ़्तों के दौरान कोरोना की पॉजि़टीविटी दर 0.02 प्रतिशत रही और पिछले दो महीनों से पॉजि़टीविटी दर 0.1 प्रतिशत से भी कम रही है।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था वाले आरक्षित लेवल-2 बिस्तरों की संख्या 790 है और ज़रूरत पडऩे पर बच्चों के लिए 324 आई.सी.यू. बैड भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ज़रूरत पडऩे पर 3518 और लेवल-2 एवं 142 और आई.सी.यू. बैड मुहैया किए जाएंगे। भगवंत मान ने कहा कि ज़रूरत होने पर 14,701 लेवल-2 और 3,132 लेवल-3 बैड उपलब्ध होंगे।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य भर में 23 लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एल.एम.ओ.) स्टोरेज टैंक (एम.जी.पी.एस. समेत) लगा दिए गए हैं और 87 प्रेशर स्विंग ऑब्जॉर्पशन प्लांट काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में सर्दी-ज़ुकाम, बीमारी, साँस लेने में दिक्कत और सक्रमण से पीडि़त मरीज़ों की टेस्टिंग बढ़ाने के लिए अधिकारियों को कहा गया है। भगवंत मान ने अधिकारियों को कोविड पॉजि़टिव आने वाले सभी मरीज़ों की समूची जिनोम सिक्वेंसिंग (कोरोना के विषाणू की जन्म) का पता लगाना भी सुनिश्चित बनाने के लिए कहा। उन्होंने इस बात पर संतुष्टि प्रकट की कि अब तक 98 प्रतिशत से अधिक आबादी को कोविड-19 की पहली डोज़ दी जा चुकी है और 86 प्रतिशत आबादी को दूसरी डोज़ भी लग चुकी है, परन्तु उन्होंने फिर भी लोगों को कहा कि हमें नई लहर के फैलाव को रोकने के लिए पूरी तरह से सतर्क रहना चाहिए।  

Students of Small Wonders School , Mohali celebrating Annual Musical Munchkins 

Small Wonders School celebrates Annual Musical ‘Musical Munchkins’ with Plastic Free Zero Waste

Small Wonders hosts plastic free zero waste annual musical function

Demokratic Front Correspondent, Mohali, 23 December 2022:

          Small Wonders School, Phase 7 celebrated their annual music day    ‘musical munchkins’ ‘The Third Rock from the Sun’ today emphasizing on saving Mother Earth.  The theme revolved around the precious planet Earth in all its colors, shades, hues, shapes and size.

          The tiny tots performed with zeal and confidence presenting a variety of songs ranging from prayers, rhymes and concluding with famous Christmas carols and ushering the new year.  

          Principal Herdip K Nama, believing in taking steady and strong steps towards making a positive impact in this world by promoting a healthy lifestyle and nature, organized this event with plastic free and zero waste and emphasized on Curbing paper usage, plastic bottles and conserving power. 

मलोट विधानसभा क्षेत्र के गाँव रुपाना, भागसर, मलोट और अबुलखुराना के छप्पड़ों की सफ़ाई के लिए 2.50 करोड़ रुपए जारी  


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट,

चंडीगढ़

पंजाब सरकार राज्य के गाँवों के सौंदर्यीकरण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी के अंतर्गत पंजाब सरकार द्वारा मलोट विधानसभा क्षेत्र गाँव रुपाना, भागसर, मलोट और अबुलखुराना के छप्पड़ों की सफ़ाई के लिए 2.50 करोड़ रुपए जारी किए।  
सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि मलोट विधानसभा क्षेत्र के गाँवों के छप्पड़ों की सफ़ाई और सौन्दर्यीकरण के लिए गाँव रुपाना, भागसर, मलोट और अबुलखुराना को 2.50 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं।  
डॉ. बलजीत कौर ने गाँव भागसर में उद्घाटन के अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि गाँवों के छप्पड़ों की सफ़ाई अति-आवश्यक है, जिससे साफ़-सुथरा वातावरण मुहैया करवाया जा सके। इससे गाँवों की तरक्की और लोगों का जीवन ख़ुशहाल बनेगा।  
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि गाँवों के छप्पड़ों की सफ़ाई से गाँवों के सौन्दर्यीकरण में वृद्धि होगी और गाँव-वासियों की सेहत भी निरोग होगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि छप्पड़ों में कूड़ा-कर्कट न फैंका जाए।  
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा लोगों के कल्याण के लिए राज्य के सर्वांगीण विकास में आने वाले समय में और तेज़ी लाई जाएगी।

हरपाल चीमा द्वारा शराब माफिया पर शिकंजा कसने के लिए ‘सिटीजन ऐप’ लॉन्च  


नकली और अवैध शराब की बिक्री पर निष्पक्ष जांच को सुनिश्चित बनाएगी आबकारी विभाग की यह ऐप  
यह पहल उपभोक्ताओं की सेहत को बचाएगी और आबकारी ड्यूटी की चोरी पर लगाएगी रोक  

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट,

चंडीगढ़

राज्य में शराब माफिया पर नकेल कसने के लिए पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे ‘ट्रैक एंड ट्रेस’ प्रोजैक्ट के हिस्से के तौर पर आज मोबाइल आधारित ‘एक्साईज क्यूआर कोड लेबल वैरीफिकेशन सिटीजन ऐप’ को लॉन्च किया।  
आबकारी और कर भवन में इस नागरिक केंद्रित ऐप को लॉन्च करते हुए स. हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि यह क्यू.आर. कोड आधारित मोबाइल ऐप राज्य में नकली या बिना आबकारी कर दिए बिकने वाली शराब की बिक्री पर मुकम्मल रोक लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि इस पहल से उपभोक्ताओं की सेहत को बचाने के साथ-साथ आबकारी ड्यूटी की चोरी पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। वित्त मंत्री ने इस अवसर पर एक 24&7 हेल्पलाइन नंबर 9875961126 भी जारी किया और आम लोगों से अपील की कि वह इस हेल्पलाइन पर नकली शराब या लाहन से निकाली गई शराब या शराब की तस्करी आदि की जानकारी देकर अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध राज्य सरकार द्वारा शुरु की गई मुहिम का साथ दें।  
इसी दौरान मोबाईल ऐप पर उपलब्ध विशेषताओं संबंधी जानकारी देते हुए एडवोकेट चीमा ने कहा कि उपभोक्ता अब बोतल पर मौजूद क्यू.आर कोड को स्कैन करके उनके द्वारा खऱीदी गई शराब की बोतल की वास्तविकता की जांच कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता हर बोतल पर चिपकाए गए क्यू.आर. कोड को स्कैन करके बोतल के लेबल कोड, डिस्टिलर/बोटलर का नाम, ब्रांड का नाम, शराब की मात्रा, अल्कोहल की डिग्री और उत्पादन की तारीख़ संबंधी जानकारी हासिल कर सकेगा। उन्होंने कहा कि इस मोबाइल ऐप को किसी भी एंड्रॉइड या ऐपल फ़ोन पर डाउनलोड करके इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस मोबाइल ऐप को ‘गूगल प्ले स्टोर’ और ‘ऐपल स्टोर’ से मुफ़्त डाउनलोड किया जा सकता है।  
एडवोकेट चीमा ने आगे बताया कि इस ऐप को ‘ट्रैक एंड ट्रेस’ प्रोजैक्ट के साथ जोड़ा गया है और इस तरह उपभोक्ता इस सुविधा का प्रयोग करके किसी भी अनियमितता की रिपोर्ट सीधे आबकारी विभाग को दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि ‘ट्रैक एंड ट्रेस’ प्रोजैक्ट के द्वारा विभाग राज्य में शराब की समूची सप्लाई चेन के अधीन शराब की मौजूदगी और ढुलाई संबंधी जानकारी हासिल की जा सकती है। उन्होंने कहा कि यह प्रणाली न केवल आबकारी विभाग बल्कि शराब कारोबार के साथ जुड़े अन्य हितधारकों को भी समूची सप्लाई श्रृंखला की निगरानी करने के योग्य बनाती है।  
इस दौरान आबकारी कमिश्नर वरुण रूज़म ने वित्त मंत्री को बताया कि आबकारी विभाग के ‘ट्रैक एंड ट्रेस’ प्रोजैक्ट के अंतर्गत राज्य में बिकने वाली हरेक बोतल पर क्यू.आर कोड का स्टीकर होना सुनिश्चित बनाया गया है, जिससे किसी भी ग्राहक को खऱीदी गई शराब की बोतल संबंधी तुरंत सारी जानकारी मिल सके।