पूर्णिमा पर अग्रोहा धाम में लगा भंडारा व छप्पन भोग : गर्ग

  • भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :  

                        अग्रोहा धाम में भव्य भजन-कीर्तन, छप्पन भोग, भंडारा, महाआरती व मीटिंग अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग के नेतृत्व में हुआ। गर्ग ने पूजा-अर्चना करने के उपरांत कहा कि अग्रोहा धाम में पूरे साल हवन-पूजन, भजन-संध्या, भव्य सांस्कृतिक, समाजिक व धार्मिक कार्यक्रम लगातार होते रहते है, जिसमें देश के कौने-कौने से अग्रोहा धाम में श्रृद्धालु भाग लेते हैं। देश के हर राज्य से वैश्य समाज के सैकड़ों लोग ट्रेन व बसों द्वारा अग्रोहा धाम में दर्शन व भ्रमण करने के लिए आते हैं। देश के लोगों की अग्रोहा धाम के साथ आस्था जुड़ी हुई है। अग्रोहा धाम देश का पांचवा धाम है जो कि 30 एकड़ में बना हुआ है।

            गर्ग ने बताया कि कलाकारों द्वारा ‘आप की कृपा से सब काम हो रहे हैं करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है, चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, दुख की घड़ी में वो बड़े काम आते हैं और कोई नहीं आता मेरे राम आते हैं, मेरी विनती यही है राधा रानी कृपया बरसाए रखना’ जैसे भजनों पर भक्तजन झूम उठे।

            आए हुए मेहमानों को बजरंग गर्ग ने स्मृति चिन्ह व पट्टा पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मोहन तनेजा एंड पार्टी, जैन समाज के प्रदेश अध्यक्ष घीसाराम जैन, ऋषिराज गर्ग, कृष्ण खारिया, नरेंद्र दादा, बंटी गोयल, आनंद मित्तल, सचिन गर्ग, निरंजन गोयल, सुरेश सिंगला, सुमित मित्तल, प्रदीप बंसल दिल्ली, बीडी गर्ग पंचकूला, राजीव गुप्ता कैथल, उमेश गर्ग शाहबाद, मनीष मित्तल पानीपत आदि प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।

पोल्ट्री-पालकों एवं अन्य हितधारकों का शोषण बर्दाश्त नहीं : लालजीत सिंह भुल्लर

  • पशुपालन मंत्री द्वारा इंडिपेंडेंट पोल्ट्री फार्म एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक
  • मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव पशु पालन को कॉन्ट्रैक्ट ब्रॉयलर फारमर्स के अधिकारों की रक्षा के लिए सभी पहलुओं पर विचार करने के लिए कहा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब के पशुपालन, मत्स्य पालन एवं डेयरी विकास मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने आज कहा कि पंजाब सरकार राज्य के पोल्ट्री/ब्रॉयलर किसानों और अन्य हितधारकों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और किसी को भी इन किसानों का शोषण करने की इजाज़त नहीं दी जाएगी।  

            कैबिनेट मंत्री ने सिविल सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में इंडिपेंडेंट पोल्ट्री फार्म एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक की, जिसमें मुख्य सचिव श्री विजय कुमार जंजुआ और प्रमुख सचिव पशुपालन विकास प्रताप उपस्थित हुए।  

            एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने पशुपालन मंत्री को बताया कि कॉन्ट्रैक्ट कंपनियाँ पोल्ट्री उत्पादों सम्बन्धी किए गए समझौतों पर खरा नहीं उतरतीं, जिस कारण पोल्ट्री व्यवसाय में नुकसान उठाना पड़ता है।  

            कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मान सरकार कॉन्ट्रैक्ट कंपनियों के हाथों किसानों का शोषण नहीं होने देगी और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए हर पहलू पर विचार किया जाएगा। उन्होंने मुख्य सचिव श्री विजय कुमार जंजुआ और पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव श्री विकास प्रताप को इस मामले की ओर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए कहा।  

            बैठक के दौरान फ़ैसला किया गया कि किसी भी नतीजे पर पहुँचने से पहले कॉन्ट्रैक्ट ब्रॉयलर फारमर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों और अन्य हितधारकों के साथ विशेष बैठक की जाएगी, जिससे सभी हितधारकों के हितों का ध्यान रखा जा सके।

कॉटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया की मांग भारत में शुल्क मुक्त हो कपास आयात

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 8 दिसम्बर:

            भारत को कपास के शुल्क मुक्त आयात की अनुमति देने की आवश्यकता है क्योंकि कच्चे माल की ऊंची कीमतों ने कपड़ा मिलों की क्षमता का उपयोग कम कर दिया है, एक प्रमुख व्यापार निकाय ने बुधवार को सरकार को बताया।

खत्म हो रही प्रतिस्पर्धा

            कॉटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीएआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल भाई गनांतरा ने कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल को लिखे एक पत्र में कहा है कि भारत कपास अन्य क्षेत्रों के कपास की तुलना में 15 फीसदी अधिक महंगा है, और उच्च कीमत ने कपड़ा उद्योग की प्रतिस्पर्धात्मकता को खत्म कर दिया है और क्षमता उपयोग को 50 फीसदी तक कम कर दिया है।

व्यापारी कर रहे संघर्ष :

            इसमें कहा गया है, यह हमारे कपड़ा उद्योग को अधिकतम क्षमता के साथ काम करने में मदद करेगा। उद्योग के अधिकारियों ने बताया कि भारतीय व्यापारी उच्च उत्पादन के बावजूद कपास निर्यात करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं क्योंकि किसान आने वाले महीनों में उच्च कीमतों की उम्मीद में अपनी फसल की बिक्री में देरी कर रहे हैं।

अलाइंस इंटरनैशनल स्कूल जैतो में इंग्लिश एड मेड मुकाबले आयोजित 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 8 दिसम्बर:

            क्षेत्र की जानी-मानी शिक्षा संस्थान इंटरनैशनल स्कूल इकाई जैतो में कक्षा प्रथम से आठवीं तक के विद्यार्थियों में  इंग्लिश एड मेड प्रतियोगिता करवाई गई । इस प्रतियोगिता  को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को आज के समय में विज्ञापनों के प्रति जागरूक करना ।

अलांयस इंटरनैशनल स्कूल जैतो में आयोजित प्रतियोगिता के दृश्य (पराशर )

            प्रतियोगिता को दो समूहों में आयोजित किया गया ,समूह एक में कक्षा प्रथम से चौथी   तक और समूह 2 में कक्षा पांचवी से आठवीं । विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के विषयों का चुनाव करके इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन किया । सभी विद्यार्थियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया ।

            समूह 1 बंबल बीज से कक्षा द्वितीय की नाज प्रीत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और ब्लू बर्ड्स का कक्षा तृतीय   के दीवांशु ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । समूह 2 से  ग्रेगोरियन से  कक्षा आठवीं की नियति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और फायर    ऑक्स से कक्षा आठवीं के रेहान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । स्कूल के प्रधानाध्यापिका जी ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया और सभी को  प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया ।

इंसान का कर्म ही सबसे बड़ा सिकंदर : जैन संत आचार्य कमल मुनि जी महाराज

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 8 दिसम्बर:

जैन संत आचार्य कमल मुनि जी महाराज

            यहां हुकम चंद स्ट्रीट स्थित श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ भवन में देश के जाने – माने जैन संत आचार्य कमल मुनि जी महाराज पिछले कुछ दिनों से प्रवचनों की अमृत वर्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को अच्छे ही करने चाहिए क्योंकि कर्म ही सबसे बड़ा सिकंदर है। इंसान जो पीड़ा भोग रहा हैं वह उसके कर्म फल का परिणाम है। उन्होंने कहा कि परमात्मा हमारे ही अंदर है और हम उन्हें बाहर ढुंढ रहे हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कि जिसने अपनी आत्मा को नहीं समझा उसने फिर कुछ नहीं समझा है।

            उन्होंने कहा जिस इंसान ने अपना मन अंदर से देख लिया उसने सबकुछ देख लिया है ‌। जैन संत आचार्य कमल मुनि जी महाराज ने प्रवचन जारी रखते हुए कहा कि हमारे मन की भावना अच्छी है तो हम किसी का बुरा सोच भी नही सकते तब हम सबका भला ही सोचेंगे ।

            जैन संत आचार्य कमल मुनि जी ने कहा कि मन का चिंतन।मनन चिंतन तो सदा ही चलता है लेकिन मन को अच्छे कार्यों में लगाने और अच्छे कार्य करने के लिए मानसिक चिंतन आवश्यक है। सदा प्रसन्न रहने का यह एक बहुत ही आसान तरीका है। उन्होंने कहा कि इंसान को आत्मा दर्शन बनना चाहिए जिससे मन शुद्ध हो सके। इंसान गलतियों का पूतला है लेकिन जो इंसान फिर से गलती दोबारा करे वह जिंदगी भर परेशान रहता है। उन्होंने कहा कि गुरु कभी भी श्रद्धालु को गलत दिशा नहीं दिखाता है क्योंकि उसका मुख्य लक्ष्य ही सही मार्ग दिखाना है। एक सच्चे गुरु का जीवन इंसान  कल्याणमय के लिए बना है।

            उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कि गुरु की कृपा अथवा उनके अनुग्रह के अनुरूप साधक को अपना मार्ग सुनकर उसी पर आगे बढ़ना चाहिए।

            इस अवसर पर अन्य लोगों के अतिरिक्त विजय बांसल चैना वाले, चांदी राम जैन, दीनानाथ गोयल, रूप लाल लोहे वाले , डा. रमेश जैन, शिवा , विजय जैन, विपन बांसल जैन, जगदीश लाल चंदभानियां, सुरेश कुमार सिंगला जैन, रोशन लाल जैन, महावीर प्रसाद जैन, रिक्क जैन सहित महिलाएं श्रद्धालु उपस्थित रहे।

रंजीता मेहता ने बाल संगम केंद्र एवं बच्चों के निशुल्क स्वास्थ्य टेस्ट करवाने के लिए चर्चा की

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला – 8 दिसंबर :

            हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने स्वास्थ्य विभाग के एएसएमओ डा. निर्मल सिंह सिद्धू से मुलाकात कर परिषद के बच्चों के सभी टेस्ट निशुल्क करने के बारे में चर्चा की। रंजीता मेहता ने बताया कि परिषद की ओर से शून्य से 18 वर्ष के बच्चों के सभी टेस्ट मुफ्त करने के लिए पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री से भी मुलाकात हुई थी, जिसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिए थे। साथ ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मुलाकात कर प्रदेश के सभी जिलों के सिविल अस्पतालों और उप-मंडलों में बाल संगम केंद्र के लिए स्थान/कमरा आवंटन के लिए मांग पत्र सौंपा था।

            रंजीता मेहता ने बताया कि राज्य परिषद बाल संगम केंद्र भी चला रही है। जिला पलवल, रेवाड़ी, सिरसा, पानीपत और यमुनानगर के सिविल अस्पतालों में ऐसे केंद्र जहां अस्पतालों में आने वाले मरीजों के बच्चों को उनके घर से बाहर इलाज के लिए डे केयर सेवाएं प्रदान की जाती है, ताकि उनके इलाज की अवधि के दौरान उन्हें मिल सके। उनका इलाज चिंताजनक है और इस दौरान उनके बच्चों की भी उचित देखभाल की जानी चाहिए। योजना की सफलता और जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए राज्य परिषद ने हरियाणा के सभी जिलों और उपमंडलों में बाल संगम केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है। रंजीता मेहता ने अनिल विज ने मांग की है कि हरियाणा के सभी जिलों और उप-मंडलों के सिविल अस्पतालों के भवनों में सिविल अस्पताल में उपचाराधीन रोगियों के बच्चों के लिए बाल संगम केंद्र स्थापित करने के लिए स्थान/कमरा उपलब्ध करवाएं, ताकि अस्पतालों में बच्चों को इलाज के दौरान परेशानी न हो।


            हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद एक राज्य स्तरीय है। राज्यपाल, संस्था के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री उपाध्यक्ष हैं। 1971 से बच्चों के कल्याण के लिए कार्यरत स्वयंसेवी संगठन है। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद 22 जिलों के अपने नेटवर्क के माध्यम से बाल कल्याण गतिविधियां चला रही है। परिषदें, संबंधित उपायुक्त जिला परिषदों के अध्यक्ष होते हैं। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की स्थापना, गतिविधियों के समन्वय और मदद करने के उद्देश्य से हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद का गठन किया गया है। राज्य परिषद बाल भवनों और मिनी बाल भवनों और अन्य परियोजनाओं/योजनाओं के माध्यम से गैर-संस्थागत सेवाएं भी प्रदान कर रही है। राज्य परिषद भी अपने बाल देखभाल संस्थानों के माध्यम से अनाथों, उपेक्षित और निराश्रित बच्चों को संस्थागत सेवाएं प्रदान कर रही है।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 08 December 2022

अफीम तस्करी के मामलें में आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट पंचकूला – 08 दिसम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में नशीले पदार्थो की तस्करी के मामलों में गहनता से छानबीन करते हुए  3 किलो 564 ग्राम अफीम के मामलें में सलिप्त आरोपी को मौहाली से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान पवन उर्फ दर्वेश उर्फ मोटू पुत्र शेर सिंह वासी गाँव खटेटा जिला औला उतर प्रदेश हाल नया गाँव मौहाली पजांब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 08.06.2022 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम ने नशीला पदार्थ अफीम सहित निर्मल सिंह वासी गांव बसौला थाना पिजौर जिला पंचकूला को उसके घर से नशीला पदार्थ 3 किलो 564 अफीम ग्राम सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जिस मामलें में मुख्य तस्कर अशोक कुमार उर्फ बबलू पुत्र प्रयाग डांगरी वासी गांव गिडोर पाण्डे जिला छतरा झारखण्ड को उसके घर से 6 दिसम्बर को गिरफ्तार करके पेश अदालत रिमांड पर लेकर पुछताछ की गई ।  जो पुछताछ के दौरान उपरोक्त आरोपी पवन कुमार उर्फ दर्वेश की सलिप्ता पाई जानें पर उपरोक्त आरोपी को गिऱफ्तार करके आरोपियान को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस नें अवैध शराब के मामलें में 1 को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट पंचकूला – 08 दिसम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार पंचकूला में अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 07 दिसम्बर 2022 को क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम द्वारा अवैध शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कुलदीप सिंह पुत्र श्र चरण सिंह वासी गाँव सकेतडी मन्सा देवी पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से अवैध देसी शराब के 100 पव्वे बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना मन्सा देवी में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके मौका से आरोपी को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया गया ।

जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम गस्त पडताल करते हुए गाँव सकेतडी के पास मौजूद थी तभी एक व्यकित अचानक दिखाई दिया जिसके हाथ में एक कट्टा मिली जो पुलिस की गाडी को देखकर मानव कालौनी में झुग्गियो में छिपनें की कोशिश करने लगा । जिस व्यकित को पुलिस की टीम नें  काबू करके पुछताछ की गई जिस व्यकित नें अपना नामपता उपरोक्त बताया जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर आरोपी के पास से 100 देसी पव्वे बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना मन्सा देवी हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में 16917 वाहनों कटे चालान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट पंचकूला – 08 दिसम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में पंचकूला में लगे सीसीटीवी कैमरो द्वारा निगरानी करते हुए ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर मोटर व्हीकल अधिनियम 1988 के तहत उल्लंघनकारियो पर जुर्माना किया जा रहा है जो पुलिस नें सीसीटीवी कैमरो द्वारा निगरानी करते हुए माह नवम्बर में 1346 वाहन चालको के चालान काटे गये है और इस वर्ष माह नवम्बर तक 16917 वाहनों के चालान किए गये है । पुलिस उपायुक्त नें बताया कि शहर में लगे सीसीटीवी कैमरो द्वारा असामाजिक गतिविधियो पर निगरानी के साथ-2 ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है इस सन्दर्भ में आमजन से अपील है कि ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित रखें ।

पुलिस उपायुक्त नें बताया कि आज हर व्यकित के पास वाहन है चाहे दो पहिया या चार पहिया है परन्तु वाहनों का प्रयोग करते समय ट्रैफिक नियमों की पालना करना भी उतना ही आवश्यक है ट्रैफिक नियमों की पालना करनें से आप जुर्माना के साथ -2 अपनी जिन्दगी को भी सुरक्षित रखे सकते है क्योकि आपकी एक छोटी सी गल्ती एक या एक से ज्यादा परिवार को बर्बाद कर सकती है इसलिए ऐसी लापरवाही कभी ना करें जिससे आपको खुद को और दुसरो को नुक्सान पहुंचे । ट्रैफिक मे रोड साईन को ध्यान से देखे उनका पालना करे और निर्धारित गति में वाहन प्रयोग करें । वाहन का प्रयोग करते मोबाइल का प्रयोग करनें सें बचे औऱ ड्राईविक करते समय किसी भी प्रकार के नशे का इस्तेमाल ना करें जरुरत पडने पर ही हार्न का इस्तेमाल करें ।

एसीपी ट्रैफिक नें आमजन को जानकारी देते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में यातायात के नियमों की उल्लंघना करनें पर चालान सीधा घर पर फोटो के साथ पहुंचेगा अगर वाहन मालिक द्वारा चालान की राशि अदा नही की गई तो वह अपनें वाहन सबंधी सेवाएं जैसे गाडी का नवीकरण या दुसरे व्यकित के नाम रजिस्ट्रेशन इत्यादि नही करवा सकता जब तक कि आप ऑनलाइन चालान की राशि अदा नही करते हो । इसके साथ ही बताया कि अगर कोई व्यकित अपनें वाहन के चालान बारे जानना चाहता है कि उसके वाहन का चालान कटा है या नही तो वह परिवहन की वेबसाइट पर जाकर https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan चालान चेक कर सकता है अगर चालान हुआ होगा तो डिटेल दिखा देगा ।

पुलिस नें बीते दिन अलग-2 स्थानों से 10 जुआरियो को किया गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट पंचकूला – 08 दिसम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत पुलिस की अलग -2 टीमों द्वारा कल दिनांक 07 दिसम्बर को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वाले 10 जुआरियो को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान दीपक कुमार पुत्र मगंल राम वासी इन्द्रिरा कालौनी मनीमाजरा चण्डीगढ, लखबीर पुत्र जगल वासी इन्द्रिरा कौलाना मनीमाजरा चण्डीगढ, संजीव पुत्र राजकुमार वासी इन्द्रिरा कालौनी मनीमाजरा चण्डीगढ, जितेन्द्र पुत्र रघुनदंन वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला, राहूल पुत्र राजू वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17, दीपक पुत्र राम सेवक वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला, अब्दूल पुत्र मैहताब वासी मेन बाजार पिन्जोर, नूर ऑलम पुत्र कलमूदीन वासी प्रीतम कालौनी पिन्जोर, अमरजीत सिंह पुत्र गुराम सिंह वासी गांव खोल अलबेला पिन्जोर तथा रामकिशन पुत्र राजपाल वासी गाँव खोखरा पिन्जोर के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से 14950/- रुपये की कुल राशि बरामद करके आरोपियो के खिलाफ सबंधित थाना में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस द्वारा पब्लिक प्लेस पर इस वर्ष अब तक 610 जुआरियो को गिरफ्तार किया जा चुका है और  इस अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है

आप्रेशन क्लीनअप अभियान के तहत 23 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट पंचकूला – 08 दिसम्बर :

पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्दशानुसार जिला पंचकूला में जुआरियो, नशा नस्करो तथा शराब की अवैध बिक्री करनें वालें के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु दिनांक 04 दिसम्बर से 07 दिसम्बर तक स्पेशल अभियान चलाया गया था । जिस अभियान के तहत पुलिस की अलग-2 टीमों द्वारा अलग-2 स्थानों से कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ 9 मामले दर्ज करके 18 आरोपियो को गिरफ्तार करके आरोपियान के पास से 24240/- जुआ राशि बरामद की गई, इसके साथ ही अवैध शराब तथा नशीला पदार्थ की तस्करी में 1-1 आरोपियान तथा 3 पीओ बेल जम्पर को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस उपायुक्त नें कहा पुलिस द्वारा स्पेशल अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें,शराब पीनें हुडंदगबाजी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी ।

चित्रकारी के विविध रंग, कैनवस पर तस्वीरों के संग सजे  , कर्टन रेज़, पेंटिंग्स सजीं, तैयारियां पूरी

 पहला 7 दिवसीय कंटेंपरेरी आर्ट  फेस्टिवल  बनवारी लाल पुरोहित करेंगे उद्घाटन आज

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

            पेंटिंग्स  एग्जीबिशन की तैयारियां पूरी, शहरवासी आर्ट व कल्चर के सात दिवसीय उत्सव में रमने को तैयार , बताया जानी मानी आर्टिस्ट  नीनू विज ने । 

             भारतीय विद्या भवन व इंफोसिस फाउंडेशन द्वारा आर्ट एंड कंटेंपरेरी फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत शुक्रवार को होगी। 7 दिनों का ये कला महोत्सव 15 दिसंबर तक भारतीय विद्या भवन सेक्टर-27 के ऑडिटोरियम में चलेगा। शुक्रवार को चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने इस फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे। 

ये कार्यक्रम होंगे कला महोत्सव में 

  • 9 दिसंबर शाम 5 बजे आध्यात्मिक साधक गीत राव शिव अराधना की प्रस्तुति देंगी। इसके उपरांत प्राचीन कला केंद्र के कलाकार भारत अमृत मंथन की प्रस्तुति पेश करेंगे। 
  • 10 व 11 दिसंबर शाम 5 बजे ” कर्मठता से पूर्णता की ओर ” आर्ट एग्जीबिशन लगेगी जिसमें 25 कलाकार अपनी कला दिखाएंगे। 10 दिसंबर की शाम को ही इबादत ग्रुप की ओर से कव्वाली की प्रस्तुति रहेगी।
  • 11 दिसंबर शाम 5 बजे अमृतसर से गुरु रोहित अश्व बाली और राजविंदर कौर की ओर से संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। 
  • 12 दिसंबर को सुखमणि कोहली की ओर से निर्देशित नाटक रोमियो जूलियट और सात मस्करे का मंचन होगा। इसी दिन रोपड़, पंजाब से आए गायक हरदीप कैंथ की प्रस्तुति होगी। 
  • 13 दिसंबर को काव्य गोष्ठी होगी और एक संगीत कार्यक्रम होगा। 
  • 14 दिसंबर को गायक व म्यूजिक टीचर पूरबी बरुआ की प्रस्तुति होगी। इसके बाद पिता-पुत्र राहुल व भरत गुप्ता की जोड़ी की ओर से भारतनाट्यम पेश किया जाएगा। 
  • 15 दिसंबर गायक पूनम राजपूत की प्रस्तुति होगी और फिर शहर के मशहूर थिएटर आर्टिस्ट चक्रेश कुमार की ओर से एक नाटक ” फर्स्ट टीचर ” का मंचन किया जाएगा।

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल में लगातार चल रहे हैं स्‍वच्‍छता से संबंधित कार्यक्रम

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, भानु/पंचकुला :

             प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भानू, पंचकूला, (हरियाणा) में श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक-01.12.2022 से 15.12.2022 तक स्‍वच्‍छता पखवाडे का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान स्‍वच्‍छता से संबंधित प्रत्‍येक दिन अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जैसे-स्‍वच्‍छता के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए प्रमुख स्‍थानों पर फलेक्‍स बोर्ड, पोस्‍टर, बैनर और होर्डिग के माध्‍यम से स्‍वच्‍छता के बारे में बल कर्मियों द्वारा स्‍थानीय जनता के साथ साफ-सफाई करना तथा जिला प्रशासन/स्‍थानीय प्रशासन को स्‍वच्‍छता अभियान में शामिल करके नजदीक स्‍कूलों/पवित्र स्‍थानों/ बाजारों/ अस्‍पतालों  में बडे पैमाने पर सफाई अभियान और उनके कचरे को प्रभावी ढंग से निपटान तथा प्‍लास्टिक कचरे के प्रति जागरूक किया जायेगा। स्‍कूलों में जाकर बच्‍चों से स्‍वच्‍छता के संबंधित पेंटिंग, निबन्‍ध तथा वाद-विवाद इत्‍यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाना है।

             स्‍वच्‍छता पखवाडा के तहत प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भानू कैंप परिसर में तथा परिवार आवासीय इलाके प्‍लास्टिक कूडें को एकत्रित किया तथा एकल उपयोग प्रबंधन और प्‍लास्टिक वस्‍तुओं डिस्‍पोजल/प्‍लास्टिक वस्‍तुओं के उपयोग को रोकने के लिए प्‍लास्टिक कचरे के निपटान/पुनर्चक्रण पर सभी पदाधिकारियों को प्‍लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया गया तथा वरिष्‍ठ अधिकारियों द्वारा जवानों को स्‍वच्‍छता और स्‍वच्‍छता के महत्‍व पर प्ररेक भाषण दिया गया तथा डॉक्‍टर द्वारा हाइजीन सेनेटरी एवं विशेष रूप से चल रहे कोविड-19 बीमारी के बारे में अवगत करवाया गया।

            स्‍वच्‍छता पखवाडा मनाने का उददेश्‍य है कि सभी गांवों, नगरों एवं शहरों में सभी ना‍गरिकों, स्‍कूली बच्‍चों तथा सरकारी कर्मचारियों को इस अभियान के तहत जोडकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवाना तथा साफ-सफाई के प्रति जागरूकता फैलाना है।

             ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र द्वारा बताया गया कि स्‍वच्‍छता किसी के कहने पर नही वल्कि यह हर किसी की खुद की आदत होनी चाहिए जैसे हम अपने शरीर को स्‍वच्‍छ और सुंदर बनाने के लिए रोज नहाते है साफ सफाई करते हैं खुद सवारते हैं ठीक है वैसे ही यह धरती  भी हमारी माता के समान है जिसके गोद मे पलकर बढे हुए हैं सो हम सभी का फर्ज बनता है कि हम इस घरती को भी स्‍वच्‍छ बनाने में सहयोग करें।

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घडूआँ में 345 विद्यार्थियों ने किया रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, खरड़/घडूआँ, 8 दिसंबर 2022: 

            ट्राईसिटी के अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए एनएसएस, रेड रिबन क्लब चंडीगढ़  यूनिवर्सिटी, विश्वास फाउंडेशन, पंचकूला व एचडीएफसी बैंक द्वारा आज संयुक्त रूप से मिलकर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा मोहाली ने एहम भूमिका निभाई।

            विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन प्रोफेसर डॉक्टर आर.एस बावा प्रो चांसलर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया। इस मौके पर उनके साथ सचिव इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी मोहाली कमलेश कुमार कौशल भी मौजूद रहे। इस रक्तदान शिविर में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के अडिश्नल डायरेक्टर सोशल वेल्फेयर विंग कमांडर जसबीर सिंह मिनहास, डीन डिसप्लिन गुरमीत सिंह स्वैग, डॉक्टर कविता गुप्ता बीसीए/बीएससी हेड ने भी रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई की। शिविर को सफल बनाने में एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर जगवीन्द्र सिंह, डॉक्टर परदीप कुमार, प्रोफेसर कृष्ण कान्त शर्मा व अन्य एन एस एस प्रोग्राम ऑफिसरस का सहयोग अति सराहनीय रहा।

            ब्लड बैंक कमांड अस्पताल चंडीमंदिर की टीम ने डॉक्टर मेजर मोहम्मद अनस व डॉक्टर अमनदीप की देखरेख में, सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकुला की टीम ने डॉक्टर अमित सम्मी की देखरेख में व एम केयर अस्पताल ब्लड बैंक जीरकपुर की टीम डॉक्टर कार्तिक अग्रवाल की देखरेख में कुल 345 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ ओर दोपहर बाद 3 बजे तक चला। एचडीएफसी बैंक से मेनका मेहता ने भी शिरकत की।  

            आर. एस बावा प्रो चांसलर ने कहा कि रक्तदान महादान है। किसी जरुरतमन्द व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। आमतौर पर लोगों की मानसिकता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। ये भ्रामक जानकारी है। रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती और सप्ताहभर में दिए गए खून कि आपूर्ति हो जाती है और नया खून शरीर में संचार हो जाता है। उन्होंने युवायों से अपील की है कि वो रक्तदान का संकल्प लें और जीवन में जरूर रक्तदान करें।

            इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास, प्रदूमन बरेजा, सुरभि गुप्ता, आशा तेजी, धरनी देवी, विकास कुँवर, विशाल कुँवर व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।