बलविंदर कौर को ब्लॉक प्रेसिडेंट बनाए जाने पर लोगों ने पुष्प गुच्छ देकर दी मुबारकबाद

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

            चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बलविंदर कौर को ब्लॉक प्रेसिडेंट बनाए जाने पर सेक्टर 32 के निवासियों ने वेलकम किया। स्थानीय निवासियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर मुबारकबाद दी और सेक्टर की समस्याओं का निवारण कराए जाने की अपील की। इस अवसर पर भजन कौर, विक्टर सिद्धू, बिमलेश माथुर, मुकेश, राजू, निक्कू सहित अन्य ने उन्हें मुबारकबाद दी।

             विक्टर सिद्धू ने चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रेसिडेंट हरमोहिंदर सिंह लक्की और पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल का आभार जताया कि बलविंदर कौर को उन्होंने ब्लॉक प्रेसिडेंट नियुक्त कर जो जिम्मेदारी सौंपी।

            बलविंदर कौर निश्चित रूप से अपनी जिम्मेदारी को निष्ठा से निर्वाह करेंगी।

बच्चों को अच्छे संस्कार और अवसर प्रदान करें – धनखड़

  • अमृत काल में आत्मनिर्भर भारत बनाने के कर्णधार हैं बच्चे
  • झज्जर के सवेरा स्कूल में राज्य स्तरीय बाल महोत्सव-2022 के समापन समारोह को किया संबोधित
  • रंजीता मेहता ने गिनवाई बाल कल्याण परिषद की उपलब्धियां

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, झज्जर7 नवंबर :

                        प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत झज्जर शहर के सवेरा स्कूल हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा राज्य स्तरीय बाल महोत्सव-2022 के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को अच्छे संस्कार और अवसर प्रदान करें। ये होनहार बच्चे आगामी 25 वर्षों के दौरान देश के अमृत काल में आत्मनिर्भर भारत बनाने का सपना साकार करेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के समापन समारोह मेें हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता तथा जिला बाल कल्याण परिषद अध्यक्ष एवं उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने राज्य स्तरीय महोत्सव में प्रतिभागी बच्चों का उत्साहवर्धन किया।


दुनिया में 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत

                  धनखड़ ने कहा कि देश में प्रगति के साथ-साथ संस्कृति और संस्कारों के विकास का पिछले कुछ वर्षों से नया दौर शुरू हुआ है। भारत की एकात्मकता बहुत गहरी है। भाषाएं अलग अलग हैं लेकिन साहित्य और ज्ञान का भाव एक है।  इसी की बदौलत भारत की ताकत लगातार बढ़ रही है। धनखड़ ने कहा कि  आज भारत दूसरे देशों को वैक्सीन देने वाला देश हैै। उन्होंने कहा कि बच्चों को सृजनात्मक कार्य करने की आदत डालनी होगी। इससे व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ देश व समाज का विकास भी होता है। उन्होंने समारोह में भागीदार बच्चों को अपने जीवन के अमूल्य अनुभव सांझा करते हुए सृजनात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित किया। धनखड़ ने बच्चों की कलाकृतियों का अवलोकन करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में हरियाणा की श्रेष्ठ बाल प्रतिभाओं के बीच एक स्वस्थ प्रतियोगिता देखने को मिल रही है। इस आयोजन के सभी प्रतिभागी बच्चे व कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र हैं।


                  कार्यक्रम  हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने मुख्यअतिथि श्री धनखड़ का स्वागत करते हुए कहा कि बीते माह राज्य के सभी जिलों में आयोजित जिला स्तरीय बाल महोत्सव-2022 के विजेता बच्चों ने इस राज्य स्तरीय आयोजन में भागीदारी की है। राज्य स्तरीय बाल महोत्सव के विजेता बच्चों को हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय सम्मानित करेंंगे। जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष एवं उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने मुख्यअतिथि श्री धनखड़ का स्वागत करते हुए कहा कि लोक कला व संस्कृति को जोडऩा और बच्चों की ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाना ही इस आयोजन का उद्देश्य रहा है। डी सी ने झज्जर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित करने पर हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद का आभार व्यक्त किया।


                कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ का हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता जिला कल्याण बाल परिषद एवं अध्यक्ष डी सी कैप्टन शक्ति सिंह, एसडीएम रविंद्र कुमार, बाल कल्याण परिषद के मंडलीय अधिकारी अनिल मलिक और गणमान्य लोगों ने स्वागत किया ।


              कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष विक्रम कादियान,लोकसभा क्षेत्र के संयोजक आनंद सागर, महामंत्री कप्तान बिरधाना, राजीव कटारिया, प्रदेश सह प्रवक्ता विकास वाल्मीकि, हरिप्रकाश यादव, वल्र्ड मेडिकल कॉलेज से डॉ नरेंद्र चौधरी, प्रकाश धनखड़, गुलशन शर्मा, अनिल मातनहेल, केशव सिंघल, गोपाल गोयल, जेके लक्ष्मी से गिरीश चौधरी, मनीषा चोपड़ा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

निर्यातकों से चुनौतीपूर्ण समय के दौरान वैश्विक बाजारों को बनाएं रखने का प्रयास करने का आग्रह 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 7 नवम्बर :

            वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को कहा केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने आज नई दिल्ली में निर्यात संवर्धन परिषदों तथा उद्योग निकायों के साथ निर्यात पर क्षेत्रवार प्रगति की समीक्षा की। केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना विक्रम जरदोश, वाणिज्य विभाग के सचिव सुनील बर्तवाल, कपड़ा सचिव सुश्री रचना शाह, निर्यात संवर्धन परिषदों, उद्योग संगठनों के प्रतिनिधि तथा वाणिज्य विभाग, उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित थे।

            गोयल ने निर्यात संवर्धन परिषदों से निर्यात को सक्रिय रूप से बढ़ावा देने तथा पिछले वर्ष दर्ज स्वस्थ विकास की गति को बनाये रखने की अपील की। गोयल ने विभिन्न क्षेत्रवार नेताओं से कुछ देशों द्वारा छोड़े गए स्थानों को अपने अधिकार में लाने के वैश्विक व्यापार की बाधाओं को अपने उपयोग में करने के लिए प्रयास करने को कहा। उन्होंने भारतीय उद्योग जगत से राष्ट्रवाद की भावना से तालमेल बिठाने तथा विकास को बढ़ावा देने के लिए एक दूसरे की सहायता करने की अपील की।

            गोयल ने उद्योग से निर्यात बाजारों को बनाये रखने के लिए कोशिश करने को कहा, भले ही इसके लिए उन्हें अल्प अवधि चुनौतियों को समायोजित करने के लिए अपने मूल्य निर्धारण संरचना में अस्थायी परिवर्तन करना पड़े। उन्होंने निर्यातकों को कास्टर जैसी अच्छी निर्यात क्षमता वाले अनूठे उत्पादों की खोज करने को प्रोत्साहित किया तथा मंत्रालय के अधिकारियों को इन उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए सक्रियतापूर्वक काम करने का निर्देश दिया।वाणिज्य मंत्री ने भारतीय निर्यात के लिए अवसर के क्षेत्रों का पता लगाने के लिए अधिकारियों को सेक्टरों, कमोडिटी तथा बाजारों के आधार पर निर्यात डाटा का विश्लेषण करने को भी कहा।

            गोयल ने सरकार के साथ निर्यात संवर्धन परिषदों तथा उद्योग निकायों के बीच संवाद के चैनलों को खोलने की अपील की जिससे कि उनके सामने आने वाले मुद्दों पर गौर किया जा सके और उनका समाधान निकाला जा सके।

            वाणिज्य सचिव सुनील बर्तवाल ने समीक्षा बैठक के दौरान उद्घाटन टिप्पणियां दीं और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए मंत्रालय द्वारा उठाये गए विभिन्न कदमों की विस्तार से जानकारी दी। विदेश व्यापार महानिदेशक श्री संतोष सारंगी ने नवीनतम निर्यात प्रवृत्तियों तथा संभावनाओं पर एक प्रस्तुति दी।

पीजीआई के 60 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर डायमंड जुबली सेलिब्रेशन के अंतर्गत कार्यक्रम “काइनेसिस 2022”  आयोजित 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

            भारत के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान पीजीआई, चण्डीगढ़ के 60 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर डायमंड जुबली सेलिब्रेशन के अंतर्गत देश के वीर जवानों के शौर्य एवं पराक्रम को समर्पित  एक कार्यक्रम “काइनेसिस 2022”   स्टूडेंट एसोसिएशन ऑफ फिजीकल थैरेपी (एसएपीटी इंडिया) द्वारा आयोजित करवाया गया।

            कार्यक्रम  में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट उपस्थित रहे। उन्होने  कार्यक्रम में उपस्थित देश के वीर सैनिक कर्नल डीएन शर्मा (वीएसएम), कर्नल गाबा, कर्नल रेखी, मेजर डीपी सिंह, सूबेदार (आरटी) डीपी उनियाल, सूबेदार हरनारायण शर्मा, नायब सूबेदार कपिल देव थपलियाल (एसएम)  को “राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार” से सम्मानित किया।

            इस मौके पर अजय भट्ट ने देश के वीर जवानों के शौर्य  व पराक्रम की सराहना की व बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देश के वीर जवानों के सर्वांगीण विकास  के लिए  पूर्णत: समर्पित है। उन्होंने एसएपीटी इंडिया के इस बढ़िया कार्य की सराहना की। इस मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्ष व पीजीआई चंडीगढ के निदेशक प्रोफेसर विवेक लाल ने देश के जवानों के शौर्य को नमन करते हुए उनके राष्ट्र के प्रति समर्पण की सराहना की।

            इस मौके पर संस्थान के मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रोफेसर विपिन कौशल  व उप निदेशक कुमार गौरव धवन (आईआरएस), भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अरूण सूद ने भी देश के जवानों के पराक्रम को नमन किया। इस मौके पर एसएपीटी इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक अनिरुद्ध उनियाल ने सभी का  धन्यवाद व्यक्त किया व कहा कि  हम देश के वीर जवानों के कर्जदार हैं और आपका शौर्य व साहस सदैव अनुकरणीय व वंदनीय है। इसके बाद राष्ट्रवाद से प्रेरित एक  सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में पीजीआई के संकाय गण, डाक्टर, स्कॉलर, नर्सिंग, छात्र, व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। 

कोरोना की भयंकर बीमारी पर कविता लिखना सुगम कार्य नहीं है: डॉ. अजय शर्मा

काव्य संग्रह खुशियां लौट आएँगी का हुआ विमोचन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

            कोरोना की भयंकर बिमारी, विशेषकर उसके सकारात्मक पक्ष पर लिखना सुगम कार्य नहीं है। कवियों ने यह कार्य भी आसानी से करके पूरा संग्रह तैयार कर दिया। मैं कवियों के इस प्रयास की प्रशंसा करता हूं। यह कथन गोस्वामी गणेश दत्त सनातन के प्रिंसीपल डॉ. अजय शर्मा ने संवाद साहित्य मंच एवं कॉलेज के हिंद विभाग के तत्वावधान में आयोजित काव्य संग्रह खुशियां लौटेंगी के विमोचन के अवसर पर कहा। प्रसिद्ध पत्रकार व कथाकार मंयक मिश्रा विशिष्ट अतिथि थे।

             कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की अध्यक्षा डॉ. प्रतिभा कुमारी तथा धन्यवाद डॉ. विनोद शर्मा ने किया। पुस्तक के मुख्य संपादक व वरिष्ठ साहित्यकार प्रेम विज ने कहा कि कविताओं का विषय कठिन था, लेकिन कवियों ने इस पर बहुत ही प्रभावशाली कविताएं लिखकर साहित्य को समृद्ध कर दिया। पुस्तक में देश-विदेश के 26 कवियों को शामिल किया गया है। पुस्तक की संपादक व महासचिव नीरू मित्तल ने कहा कि संपादन का कार्य बहुत कठिन होता है।

            विशेष विषय पर कविता लिखना और भी मुश्किल कार्य था। लेकिन हमें कवियों से भरपूर समर्थन मिला। प्रत्येक कवि को पुस्तक और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें सुभाष भाष्कर, डॉ. विनोद शर्मा, डॉ. सरिता मेहता, अशोक नादिर, बालकृष्ण गुप्ता, बलवंत तक्षक, निखिल कुमार डोगरा, आरके भगत, संगीता कुंद्रा, संतोष गर्ग, सारिका धुप्पड़, सीमा गुप्ता, बिमला गुगलानी और विनोद खन्ना शामिल थे। 

            कुछ कवि विदेशों में होने के कारण शामिल नहीं हो सके। पुस्तक के प्रकाशक शायर सागर सूद भी उपस्थित थे। काफी संख्या में कालेज के विद्यार्थी भी कार्यक्रम में शामिल रहे। 

8 से 9 नवंबर व 11 से 12 नवंबर को मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने तक शराब बिक्री पर रहेगी पाबंदी

डिम्पल कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंटकालावाली :

            पंचायती राज संस्थाओं आम चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के उद्ïेश्य से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने तक शुष्क दिवस (ड्राई-डे) घोषित किया जाएगा। इस दौरान शराब बेचने व परोसने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी।

            उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (आबकारी) जितेंद्र राघव ने बताया कि चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के दृष्टिगत जिला में शराब की दुकान, होटल, रेस्तरां, क्लब तथा अन्य संस्थान में शराब को बेचना व परोसना प्रतिबंधित रहेगा। हरियाणा शराब लाइसेंस नियम 1970 व हरियाणा आबकारी पॉलिसी 2022-23 के तहत मतदान संपन्न होने से तक इन प्रतिष्ठान पर शराब की बिक्री, परोसने व पीने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी।

            उन्होंने बताया कि 8 से 9 नवंबर तथा 11 से 12 नवंबर 2022 को मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने तक जिला में शराब की दुकान, होटल, रेस्तरां, क्लबों में शराब बेचने व परोसने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी।8 से 9 नवंबर व 11 से 12 नवंबर को मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने तक शराब बिक्री पर रहेगी पाबंदी

2 राज्यों के CM नहीं बचा पाए आम आदमी पार्टी की लाज

  • हिसार में मिशन शुरू करने आए थे केजरीवाल, मान ने किया था रोड शो

डिम्पल कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालावाली :

             आदमपुर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आआपा) पूरे दम खम से चुनाव में उतरी थी। इस उपचुनाव की घोषणा से पहले ही आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मेक इन इंडिया मिशन नंबर वन और संवाद कार्यक्रम भी हिसार में किए थे। संवाद में केजरीवाल ने यूथ के सवालों के जवाब दिए थे, लेकिन फिर भी वे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की जमानत बचा नहीं पाए। आप उम्मीदवार को 3420 वोट ही मिले। जबकि जमानत बचाने के लिए 21832 वोट चाहिए थे। चुनावी मैदान में कुल 22 उम्मीदवार थे। गौरतलब है कि आदमपुर विधानसभा सीट से कुलदीप बिश्नोई ने 3 अगस्त को इस्तीफा दिया था। इसके 4 दिनों बाद ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान गुप्ता ने 7 और 8 अगस्त को मेक इन इंडिया मिशन नंबर वन, संवाद और आदमपुर में तिरंगा यात्रा निकाली थी। इस दौरान दिल्ली मॉडल का खूब प्रचार प्रसार किया, लेकिन आदमपुर के लोगों ने दिल्ली मॉडल को हरियाणा में स्वीकार नहीं किया। 

टिकट अनाउंसमेंट के दिन ही आए थे हिसार

            अरविंद केजरीवाल, सतेंद्र सिंह की टिकट की घोषणा होने के दिन भी हिसार आए थे। जबकि पंजाब के सीएम भगवंत मान ने रोड शो निकाला था। इसके बावजूद भी वे मतदाताओं को रिझा नहीं पाए। वहीं अरविंद केजरीवाल का रोड शो गुजरात हादसे के कारण रद्द हो गया था।

20 स्टार प्रचारक उतरे थे चुनाव में

            आम आदमी पार्टी ने आदमपुर उपचुनाव में दिल्ली और पंजाब के सीएम सहित दोनों राज्यों के विधायकों को भी चुनाव में प्रचार के लिए उतारा था। करीब 20 स्टार प्रचारकों की टीम चुनाव में उतरी थी।शिक्षा संवाद और हर गांव का अलग-अलग घोषणा पत्र

आदमपुर उपचुनाव में आप ने शिक्षा संवाद यात्रा कार्यक्रम चलाए। इतना ही नहीं सतेंद्र के 15 सवाल भी कुलदीप बिश्नोई से पूछे। सवालों की सियासत कार्यक्रम चलाया गया। आदमपुर की जनता को 5 गारंटी दी और हर गांव का अलग अलग घोषणा पत्र भी तैयार किया था। इसके अलावा सतेंद्र ने मैं हूं बागड़ी का नारा भी जोर शोर से प्रचार प्रसार किया। परंतु मतदाता ने इन सभी को नकार दिया। आप उम्मीदवार को 3420 मत प्राप्त हुए थे।

सीआईआई एग्रो टेक इंडिया 2022 का हुआ समापन

  • सस्टेनेबल एग्रीकल्चर में तकनीकी सेतु आवश्यक, 15 वें संस्करण के समापन में मिला महत्वपूर्ण संदेश
  • 7,500 से अधिक बिज़नेस क्वेरीज से लगभग 117 करोड़ रुपये का बिज़नेस बढ़ने की उम्मीद
  • चार देशों से अंतर्राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी का बेहतरीन रहा प्रदर्शन
  • बी2बी बैठक
  • स्टार्ट-अप पविलियन की नई पहल को भी एक अच्छी प्रतिक्रिया मिली
  • जम्मू कश्मीर की पहली बार भागीदारी रही

डेमोक्रेटिक फ्रंट, संवाददाता, चंडीगढ़ – 7 नवंबर, 2022: 

            सीआईआई एग्रो टेक इंडिया का 15वां संस्करण सोमवार को समाप्त हो गया है। चार दिवसीय प्रीमियर एग्री और फूड टेक्नोलॉजी फेयर के वेलेडिक्टरी सेशन का मुख्य संदेश यह था कि पंजाब और हरियाणा में लोगों के लिए खेती एक परंपरा है, और उनका एक जुनून है। अनुसंधान की शक्ति को भी इसका उचित महत्व दिया जाना चाहिए।

            अपने स्वागत संबोधन में, सीआईआई पंजाब स्टेट के चेयरमैन और गंगा एक्रूवूल्स लिमिटेड के प्रेजिडेंट अमित थापर ने कहा, “भारत सरकार ने नीतिगत सुधारों के साथ-साथ जमीनी स्तर पर नवाचार और तकनीकी अनुप्रयोग के माध्यम से कृषि को बढ़ावा देने के लिए कई पहल की हैं। सीआईआई खेती में एक विघटनकारी पुनर्जागरण बनाने के लिए विज्ञान का उपयोग करके तकनीक के बीच के गैप को पूरा कर रहा है। एग्रो टेक इंडिया का एक प्रमुख उद्देश्य केंद्रीय योजनाओं पर जागरूकता पैदा करना है।

            सीआईआई एग्रोटेक इंडिया 2022 की हाइलाइट्स को याद करते हुए, डॉ पीजे सिंह, वाइस-चेयरमैन सीआईआई पंजाब स्टेट और सीएमडी टाइनोर ऑर्थोटिक्स लिमिटेड ने कहा कि 16,000 वर्ग मीटर में फैली प्रदर्शनी आयोजित की जा रही थी जिसमें स्टार्ट-अप-पवेलियन नया था। यहाँ कुल 258 प्रदर्शक थे। मुख्य रूप से सस्टेनेबल एग्रीकल्चर पर चार अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किए गए, जिसका कई लोगों ने लाभ उठाया। इस आयोजन में किसान प्रतिनिधिमंडल ने बड़ी संख्या में भाग लिया। चार दिनों में 20,000 से अधिक किसानों ने प्रदर्शनी का दौरा किया। आयोजन में ऐसे सात सत्र थे जिन्हें 48 विशेषज्ञों ने संबोधित किया।

            उन्होंने कहा, “117 करोड़ रुपये के मूल्य के 7,500 से अधिक बिज़नेस क्वेरीज प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत से अधिक प्रदर्शक अगली बार हमारे साथ रहना चाहते हैं। हमने 97 फीसदी रेटिंग के साथ किसानों से प्रतिक्रिया भी प्राप्त की।

            हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के चेयरमैन नायन पाल रावत ने इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने अपने संबोधन में प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों को डिजिटल तकनीक और यहां तक कि कृषि के क्षेत्र में ले जाने के लिए इतनी बड़ी प्रदर्शनी लगाई जा रही है। यह सरहानीय बात है कि कृषि के डिजिटलीकरण पर ध्यान केंद्रित किया गया है। प्रदर्शनी में इस तरह की उन्नत प्रौद्योगिकी और मशीनों को देखना एक अद्भुत अनुभव रहा है।

            समापन सत्र में मुख्य अतिथि पंजाब सरकार के खाद्य प्रसंस्करण और बागवानी मंत्री श्री फौजा सिंह सरारी ने सीआईआई एग्रो टेक इंडिया 2022 की सफल मेजबानी के लिए बधाई देते हुए कहा कि सीआईआई एग्रो टेक इंडिया 2022  किसानों और उद्योग को एक मंच पर लाकर कई द्वार खोल दिए हैं। पंजाब सब्सिडी के साथ चावल की सीधी बुवाई (डीएसआर) को बढ़ावा दे रहा है। हमें अपनी जगह बनाने की जरूरत है। सीआईआई ने किसान को प्रासंगिक जानकारी देने के लिए अहम भूमिका निभाई है।

            इस स्तर पर, सीआईआई एग्रो टेक इंडिया 2024 की तारीखों की भी घोषणा की गई जो कि 22 से25 नवंबर, 2024 को आयोजित किया जाएगा।

            राजीव कैला, चेयरमैन, सीआईआई चंडीगढ़ (यूटी) और निदेशक, मार्केटिंग, कैला इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड ने सभी मंत्रालयों, हितधारकों, पंजाब और हरियाणा के मेजबान राज्यों के साथ -साथ भागीदार राज्य – जम्मू कश्मीर यूटी को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

जल प्रबंधन व्यवसायों में अपार संभावनाएं

  • आम सहमति के बाद सपन्न हुआ सीआईआई एग्रो टेक इंडिया 2022

डेमोक्रेटिक फ्रंट, संवाददाता, चंडीगढ़ – 7 नवंबर, 2022: 

            पिछले दो दशकों से भूजल की कमी एक ऐसा मुद्दा रहा है, जिसके बारे में भारतीय छात्र अपनी पाठ्यपुस्तकों से सीख रहे हैं। हर गुजरते साल के साथ, यह मुद्दा (बल्कि पानी) और भी गहरा होता जा रहा है। सीआईआई एग्रो टेक इंडिया 2022 के मौके पर सोमवार को चंडीगढ़ में संपन्न हुए ‘वाटर एंड सस्टेनेबल नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट’ नामक एक विशेष सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें विशेषज्ञों ने अपने आ0ने विचार साझा किए।

            जल पर सीआईआई नॉर्थन रीजन, रीजनल कमेटी समिति के चेयरमैन व सुखजीत स्टार्च एंड केमिकल्स लिमिटेड के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट व सीईओ श्री भवदीप सरदाना ने कहा कि जल शक्ति मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार, हम भूजल के महत्वपूर्ण संसाधन को तेज गति से खो रहे हैं। स्थायी जल संसाधन प्रबंधन के लिए जल रिसाईकल और जल का पुन: उपयोग आवश्यक है। हम नई इकाइयों में जल संरक्षण को प्रोत्साहित करना चाहते हैं। सीआईआई पानी की कमी वाले क्षेत्रों की पहचान करने और जल संरक्षण पर भी राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रहा है। “

            अंजनी प्रसाद, एमडी, आर्क्रोमा इंडिया ने कहा कि जल क्षेत्र केपीआई की कमी से ग्रस्त है, सस्टेनेबिलिटी एक प्रमुख लक्ष्य है, जो महत्वता दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। भूमि का बेहतर उपयोग  और केपीआई को क्रियान्वित कैसे किया जाए, यह महत्वपूर्ण प्रश्न है। ग्लोबल वार्मिंग भी एक चिंता का विषय है। मांसाहारी भोजन की खपत भी अधिक ऊर्जा खपत में योगदान करती है।

            इंडो-जर्मन चैंबर ऑफ कॉमर्स के हेड, सस्टेन मार्केट्स, श्री इंद्रास घोष ने कहा, “जल के प्रबंधन की लागत 700 बिलियन यूरो जितनी अधिक है। आप जल का प्रबंधन कैसे करते हैं यह महत्वपूर्ण है। जर्मनी में, 1 जनवरी, 2023 से एक नया कानून लागू होना है, जिसमें कहा गया है कि 3,000 कर्मचारियों या उससे अधिक वाली कंपनियां नदियों में अपशिष्ट जल नहीं बहायेंगी। यूरोपीय संघ भी इसे अनिवार्य कर रहा है। रुझान स्पष्ट है, हम वित्तीय केपीआई से गैर-वित्तीय केपीआई की ओर बढ़ रहे हैं।” उन्होंने कहा, “जल प्रबंधन एक आयामी मुद्दा नहीं है। जल प्रबंधन एक अच्छा व्यवसाय है, यह एक व्यावसायिक जोखिम भी है।”

            सुरिंदर मखीजा, सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, जैन इरिगेशन ने कहा कि“हमारे देश में, बोरवेल की संस्कृति 1970 में शुरू हुई; अब भूजल उपलब्ध नहीं है। पानी की सतत उपलब्धता स्थिरता है; यह भी किफायती होना चाहिए।

            समाधानों पर, उन्होंने कहा, “आपूर्ति, परिवहन और मांग सभी समग्र जल प्रबंधन का हिस्सा हैं। सूक्ष्म सिंचाई इसका जवाब है।

            ग्रीनपॉड लैब्स के फाउंडर एंड सीईओ दीपक राजमोहन ने कहा, “मेरे पास अपने गृहनगर चेन्नई की दो तस्वीरें हैं। 2015 का सूखा और 2019 की बाढ़। उपभोक्ता तक पहुंचने से पहले भोजन की बर्बादी तत्काल और सक्रिय नीति प्रतिक्रिया की जरूरत है, क्योंकि हम पानी बर्बाद कर रहे हैं।

            चावल जैसी जल-गहन फसलों के बारे में बात करते हुए, श्री सनी सिंधु, जोनल मैनेजर, सवाना सीड्स प्राइवेट लिमिटेड, “एक किलो चावल की कीमत 3,000 लीटर पानी है। इस प्रकार, हमें चावल की खेती के प्रत्येक पहलू में गहराई से खुदाई करने की आवश्यकता है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हम इस पर ध्यान दें । किसानों को भी डायरेक्ट सीडिंग राइस (डीएसआर) को और अधिक उत्साह से अपनाने की जरूरत है।

            सिंचाई और जल संसाधन विभाग हरियाणा के सलाहकार श्री हरमेल सिंह ने कहा, “हरियाणा ने डार्क जोन में भूजल के उपयोग को प्रतिबंधित करने के लिए स्थायी जल संसाधन प्रबंधन में कई पहल की हैं। साथ ही, यह सिंचाई प्रबंधन के लिए उपलब्ध मानसून के पानी को भी निकाल रहा है। वर्षा जल संचयन जल प्रबंधन और बातचीत का एक प्रभावी तरीका है जिसे आम परिवार अपना सकते हैं। यह एक ऐसा समाधान है जिसे बढ़ाया जा सकता है।”

            सीआईआई वाटर इंस्टिट्यूट  के काउंसलर डॉ सब्यसाची नायक ने सत्र का समापन किया और कहा कि “जल संसाधन प्रबंधन एक महत्वपूर्ण गतिविधि है जिसमें सभी हितधारकों को महारत हासिल करनी होती है। यह स्थायी व्यवसाय के लिए जरूरी है। मध्यम स्तर के उद्योगों को जल प्रबंधन के साथ बेहतर ढंग से जुड़ने की जरूरत है, यह भी एक ऐसा मुद्दा है जिस पर हम काम कर रहे हैं। आगे बढ़ते हुए, उद्योग को एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। साझेदारी और हितधारकों की सहमति बनाना महत्वपूर्ण है।”

कौशल विकास के क्षेत्र के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें अधिकारी : उत्तम सिंह

  • डीसी बोले, कौशल विकास से संबंधित कार्यों का थीम विकसित भारत

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 07 नवंबर  :
जिला उपायुक्त उत्तम सिंह ने अधिकारियों को कौशल विकास के क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं। वे सोमवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के सचिव विजय सिंह दहिया की अध्यक्षता में आयोजित वीसी के उपरांत अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त नीरज भी उपस्थित थे। कौशल विकास के क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों की शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित करने के लिए पॉलिसी गैप, चुनौतियों एवं उनका समाधान करने की दिशा में कारगर कदम उठाने होंगे। उन्होंने बताया कि कौशल विकास के क्षेत्र में राष्टï्र को अग्रणी बनाने के लिए महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रारूप तैयार करके उनका बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करना होगा।


अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि कौशल विकास के क्षेत्र में योजनाओं एवं कार्यक्रमों का सुचारू ढंग से क्रियान्वयन करने के लिए वरिष्ठï अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है। कौशल विकास के क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों का थीम विकसित भारत रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस दिशा में आगे बढऩे के लिए विभिन्न विभागों के द्वारा किए जाने वाले कार्यों को इसमें शामिल किया जाएगा। इस अवसर पर महात्मा गांधी नेशनल फैलो (एमजीएनएफ) से अभिषेक सैनी, जिला कौशल समन्वयक राहुल खुराना भी उपस्थित थे।