पत्रकारिता आम आदमी के लिए करें, चाटुकार न बनें

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, हनुमानगढ़ :

            वरिष्ठ पत्रकार करणीदान सिंह राजपूत ने आम आदमी के लिए पत्रकारिता किए जाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि चंद प्रभावी लोगों की चाटुकारिता के बजाय अगर आम आदमी के हित में काम होगा तो इसके बहुत अच्छे नतीजे सामने आएंगे। आम आदमी का भला होगा और मीडिया को भी इसका फायदा पहुंचेगा। वे आज यहां नवज्योति मूक-बधिर स्कूल में दैनिक तेज के संस्थापक डॉ. तेजनारायण शर्मा की पुण्यतिथि के अवसर पर ‘बदलते परिदृश्य में प्रिंट मीडिया की भूमिका’ विषयक व्याख्यान माला को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे।

            उन्होंने कहा कि डॉक्टर तेज नारायण शर्मा जैसे लोगों ने आज से पांच दशक पहले जब पत्रकारिता शुरू की, तब आज की तरह सुख-सुविधाएं नहीं थीं। न संचार के साधन थे और न अत्याधुनिक प्रिटिंग की सुविधा। कठिन परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने लगातार अखबार निकाल कर पत्रकारिता धर्म निभाया। ऐसे लोगों को सिर्फ जयंती-पुण्यतिथि पर ही नहीं, इन्हें हर रोज पूजा जाना चाहिए।

            उन्होंने ने कहा कि पहले पत्रकारिता सिखाने वाले संस्थान नहीं थे। उस समय छोटे कहे जाने वाले अखबारों के दफ्तरों में ही लोग पत्रकार के रूप में शिक्षित-दीक्षित होते थे, उनमें से अनेक लोग ख्याति प्राप्त कर मूर्धन्य पत्रकार कहलाए। बड़े समाचार घरानों को इस तरह का श्रेय प्राप्त नहीं है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार मदन अरोड़ा ने कहा कि डॉक्टर तेजनारायण शर्मा निर्भीक, निष्पक्ष और ईमानदार पत्रकार थे। उन्होंने कभी पत्रकारिता के मूल्यों से समझौता नहीं किया। वरिष्ठ पत्रकार गोविंद गोयल ने कहा कि पत्रकार को विभिन्न परिस्थतियों में काम करना पड़ता है। वह गांव में रहते हुए यदि विकास पत्रकारिता करता है तो शहर में आकर उसका कैनवास बड़ा हो जाता है। हर स्थिति में पत्रकार का काम सराहनीय है।

Rashifal

राशिफल, 26 नवम्बर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 26 नवम्बर 22 :

aries
मेष/aries

26 नवम्बर 2022 :

आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। आपको अपने अटके कामों को पूरा करने में इसका इस्तेमाल करना चाहिए। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। आज आपको दूसरों की ज़रूरतों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। हालाँकि बच्चों को ज़्यादा छूट देना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। रोमांस के लिए अच्छा दिन है। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है। आपके दोस्त आपके काम नहीं आते यह शिकायत आज आपको हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

26 नवम्बर 2022 :

मानसिक शान्ति के लिए किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें। आज आपको अपना धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है। घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। कोई पौधा लगाएँ। देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन मुमकिन है। आज आप सबसे दूर जाने के बारे में सोच सकते हैं। आपके मन में संन्यास लेने की भावना आज प्रबल रहेगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

26 नवम्बर 2022 :

अपने दिन की शुरुआत कसरत से करें- यही वक़्त है जब आप अपने बारें में अच्छा महसूस करने की शुरुआत कर सकते हैं- इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें और नियमित रखने की कोशिश करें। जिन लोगों ने किसी रिश्तेदार से पैसा उधार लिया था उनको आज वो उधार किसी भी हालत में वापस करना पड़ सकता है। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आपकी मुस्कुराहट आपके प्रिय की नाराज़गी दूर करने के लिए सबसे उम्दा दवा है। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है। परिवार के साथ किसी मॉल या शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जाने की संभावना है। हालाँकि इससे आपका ख़र्चा काफ़ी बढ़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

26 नवम्बर 2022 :

आपमें से कुछ लोगों को आज महत्वपूर्ण फ़ैसला लेने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है, जिससे आप तनावग्रस्त और चिंतित हो सकते हैं। आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएँ। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही। आज आप गुस्से में परिवार के किसी सदस्य को भला-बुरा कह सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

26 नवम्बर 2022 :

आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। आर्थिक जीवन में आज खुशहाली रहेगी। इसके साथ ही आप कर्जों से भी आज मुक्त हो सकते हैं। नवजात शिशु की ख़राब तबियत परेशानी का सबब बन सकती है। इस ओर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। डॉक्टर से भली-भांति सलाह लें, क्योंकि ज़रा-सी लापरवाही बीमारी को बद से बदतर बना सकती है। मुहब्बत की टीस आज रात आपको सोने नहीं देगी। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। कोई रिश्तेदार अचानक आपके घर आ सकता है, जिसके चलते आपकी योजनाएँ गड़बड़ा सकती हैं। आज आप अपने किसी दोस्त की वजह से किसी बड़ी मुश्किल में फंसने से बच सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

26 नवम्बर 2022 :

आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। आज किसी पार्टी में आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जो आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के लिए आपको अहम सलाह दे सकता है। किसी ऐसे के साथ परस्पर संवाद की कमी जिसका आपको बहुत ख़याल है, आपको तनाव दे सकती है। क्या आपने कभी गुलाब और केवड़े की महक को एक साथ महसूस किया है? आज आपकी ज़िन्दगी प्यार-मोहब्बत के नज़रिए से ऐसे ही महकने को है। जीवन की आपाधापी के बीच आज आप अपने बच्चों के लिए वक्त निकालेंगे। उनके साथ वक्त गुजार के आपको महसूस हो सकता है कि आपने जीवन के कई जरुरी पल गवां दिए हैं। शादीशुदा ज़िन्दगी के मोर्चे पर हालात वाक़ई थोड़े मुश्किल रहे हैं, लेकिन अब आप सुधरते हालात महसूस कर सकते हैं। अकेलापन कई बार काफ़ी दिक़्क़त भरा हो सकता है, ख़ास तौर से उन दिनों में जब कि आपके पास ज़्यादा कुछ करने के लिए न हो। इससे छुटकारा पाने की कोशिश करें और अपने दोस्तों के साथ थोड़ा समय व्यतीत करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

26 नवम्बर 2022 :

आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। बिना किसी की सलाह लिये बिना आज आपको पैसा कहीं भी इनवेस्ट नहीं करना चाहिए। जीवनसाथी ज़िंदगी में बदलाव लाने में मदद करेगा। ख़ुद को एक ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा इंसान बनाएँ, जो ज़िंदगी की राह अपनी मेहनत और काम से बनता है। साथ ही इस राह में आने वाले गड्ढों और दिक़्क़तों से दिल छोटा न करें। आपका प्रेमी आज आपकी बातों को सुनने से ज्यादा अपनी बातें कहना पसंद करेगा जिसकी वजह से आप थोड़े खिन्न हो सकते हैं। आज जितना हो सके लोगों से दूर रहें। लोगों को वक्त देने से बेहतर है अपने आपको वक्त दें। जीवन साथी से पूर्णरूपेण सहयोग न मिलने के कारण आप निराश हो सकते हैं। इस राशि के युवाओं की आज अपने जीवन में प्रेम की कमी महसूस होगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

26 नवम्बर 2022 :

आपका स्पष्ट और निडर नज़रिया आपके दोस्त के अहम्‍को ठेस पहुँचा सकता है। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा। आपके दिन की शुरुआत शानदार रहेगी और इसलिए आज पूरे दिन आप ऊर्जावान महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

26 नवम्बर 2022 :

अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। आपका पैसा तभी आपके काम आएगा जब आप उसको संचित करेंगे यह बात भली भांति जान लें नहीं तो आपको आने वाले समय में पछताना पड़ेगा। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। आज के दिन किसी के साथ छेड़खानी करने से बचें। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। लोगों की दख़लअन्दाज़ी वैवाहिक जीवन में परेशानी खड़ी कर सकती है। आज आप अपने देश से जुड़ी कुछ जानकारियों को जानकर चकित हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

26 नवम्बर 2022 :

अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। जिन लोगों ने अपना पैसा सट्टेबाजी में लगा रखा था आज उन्हें नुक्सान होने की संभावना है। सट्टेबाजी से दूर रहने की आपको सलाह दी जाती है। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। प्यार-मोहब्बत के लिहाज़ से दिन थोड़ा मुश्किल रहेगा। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। आपकी बीती ज़िन्दगी का कोई राज़ आपके जीवनसाथी को उदास कर सकता है। आज बच्चों के साथ समय बिताकर आप कुछ सुकून भरे पल जी सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

26 नवम्बर 2022 :

ख़ुशी से भरा अच्छा दिन है। कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलायेगा। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। प्रेम भगवान की पूजा की ही तरह पवित्र है। यह आपको सच्चे अर्थों में धर्म व आध्यात्मिकता की ओर भी ले जा सकता है। आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है। आपका जीवनसाथी किसी ख़ूबसूरत सरप्राइज़ से आपका दिन बना सकता है। बहुत सारे मेहमानों की आवभगत आपका मूड ख़राब कर सकती है। लेकिन अच्छी बात यह है कि आप कई पुराने दोस्तों से मिल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

26 नवम्बर 2022 :

बेकार के ख़यालों में अपनी ऊर्जा बर्बाद न करें, बल्कि इसे सही दिशा में लगाएँ। आर्थिक तौर पर सिर्फ़ और सिर्फ़ एक स्रोत से ही लाभ मिलेगा। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। अपने प्रिय से दूर होने के बावजूद आप उसकी मौजूदगी महसूस करेंगे। समय का पहिया बहुत तेजी से चलता है इसलिए आज से ही अपने कीमती समय का सही इस्तेमाल करना सीख लें। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा। भविष्य की चिंता से अधिक चिंतन की आवश्यकता होती है, इसलिए बेवजह चिंता करने की बजाय आप कोई रचनात्मक योजना बना सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग, 26 नवम्बर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 26 नवम्बर 22 :

विक्रमी संवत्ः 2079,

 शक संवत्ः 1944, 

मासः मार्गशीर्ष, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः तृतीया सांय 07.28 तक है, 

वारः शनिवार। 

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः मूल, दोपहर कालः 02.58 तक है, 

योगः शूल रात्रि काल 01.13 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः वृश्चिक, चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.57, सूर्यास्तः 05.20 बजे। 

रोड़ कर्मचारियों ने धरने की तैयारी की पूरी, अधिकारी होंगे जिम्मेवार

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

            सीएमसी रोड़ के कर्मचारियों ने 29 नवम्बर 2022 को एमसी दफ्तर सेक्टर 17 के सामने दिये जा रहे रोष धरने की तैयारी पूरी कर ली है। तैयारी के संबंध में आज दिनांक 25 नवम्बर को रोड़ बूथ सैक्टर 16 व 38 में मीटिंग कर तैयारी मुकम्मल हो गई है।


            अलग-अलग बूथों में की गई मीटिंगों को यूनियन के प्रधान गुरमेल सिंह, चेयरमैन राजेन्द्रन, महासचिव प्रेमपाल, तोपलान व सुरिन्द्र सिंह के आलावा फैड़रेशन के प्रधान रघबीर चन्द व महासचिव गोपाल दत्त जोशी ने माँगों पर नकारात्मक रवैया अपनाने के लिए अधिकारियों की तीखी निन्दा करते हुए धरने में सीधे संघर्ष का ऐलान किया। प्रमुख मांगों में – सभी डेलीवेज कर्मियों को बिना शर्त तुरन्त पक्का करने व पंजाब की तर्ज पर हर वर्ग के अस्थाई कर्मियों को पक्का करने की पॉलिसी बनाने व पक्का होने तक रेगुलर के बराबर वेतन देने सभी कर्मचारियों का ईपीएफ जीपीएफ , ईएसआई की कटौती सुनिश्चित करने, रिटायरड़ कर्मियों को पैंशन, ग्रेच्युटी व अन्य देनदारियों का भुगतान समय पर करने, डेलीवेज व वर्कचार्ज कर्मियों को संशोधित वेतनमान लागू करना तथा 2016 के बाद रेगुलर हुए कम्रियों को संशोधित वेतन व मँहगाई भत्ता देने, समय पर वेतन देने, 2019 व 2021 के बकाया वेतन का भुगतान करने तथा डी सी रेट का एरियर देने आदि शामिल है।

            तुरन्त पक्का करने व पंजाब की तर्ज पर हर वर्ग के अस्थाई कर्मियों को पक्का करने की पॉलिसी बनाने व पक्का होने तक रेगुलर के बराबर वेतन देने सभी कर्मचारियों का ईपीएफ जीपीएफ , ईएसआई की कटौती सुनिश्चित करने, रिटायरड़ कर्मियों को पैंशन, ग्रेच्युटी व अन्य देनदारियों का भुगतान समय पर करने, डेलीवेज व वर्कचार्ज कर्मियों को संशोधित वेतनमान लागू करना तथा 2016 के बाद रेगुलर हुए कम्रियों को संशोधित वेतन व मँहगाई भत्ता देने, समय पर वेतन देने, 2019 व 2021 के बकाया वेतन का भुगतान करने तथा डी सी रेट का एरियर देने आदि शामिल है।

दिव्यांग बच्चों की संगीतक कला से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

  • संगीत इंसानी जिंदगी के मानसिक स्तर को करती है प्रोत्साहित : पूर्व डीजीपी चंद्रशेखर
  • खुशी के साथ-साथ तंदुरुस्ती भी देता है संगीत : साजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 24 नवंबर:

            सेक्टर 16 पंजाब कला भवन में सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा आयोजित 7वें इंटर स्कूल डांस म्यूजिक एवं आर्ट कंपटीशन में वाटिका स्पेशल स्कूल तथा इंस्टिट्यूट ऑफ ब्लाइंड्स, मूक बधिर विद्यार्थियों ने संगीत में अपनी शानदार प्रस्तुति से वहां मौजूद सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर पंजाब के पूर्व डीजीपी डॉक्टर चंद्रशेखर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे, जबकि प्रोग्राम की अध्यक्षता ट्रस्ट के पथ प्रदर्शक साजन ने की।

     
            इस अवसर पर अपने संबोधन में पंजाब के पूर्व डीजीपी डॉ चंद्रशेखर ने कहा कि संगीत इंसानी जिंदगी के मानसिक स्तर को प्रोत्साहित करती है तथा संगीत इंसान को ऐसी लैह में बांध देता है जिससे वह इंसान अपने आसपास की परिस्थितियों या अपनी जिंदगी के दर्दों को भूल जाता है।

            उन्होंने कहा कि आज इन बच्चों द्वारा पेश की गई शानदार प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया है तथा इनकी संगीतक बुद्धि को सजदा करने के लिए मजबूर हूं। उन्होंने कहा कि इन बच्चों के ज्ञान ने साबित कर दिया है कि जब कुछ सीखने की इच्छा मन में हो तो इंसान किसी भी हालत में उस मंजिल को हासिल कर लेता है।

            इस अवसर पर बोलते हुए ट्रस्ट के प्रमुख श्री साजन ने पंजाब के पूर्व डीजीपी डॉक्टर चंद्रशेखर का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति से इन बच्चों के की हौसला अफजाई हुई है, जिसकी बदौलत यह बच्चे भविष्य में कुछ और बढ़िया करने के योग्य होंगे। इन बच्चों की रुचि ने साबित कर दिया है कि संगीत खुशी के साथ साथ तंदुरुस्ती भी प्रदान करता है।

            अंत में पंजाब के पूर्व डीजीपी डॉ चंद्रशेखर द्वारा इस डांस म्यूजिक एवं आर्ट कंपटीशन के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, जिसमें ग्रुप डांस फोलक में जीएमएसएसएस सेक्टर 47 की टीम ने पहला, मोती राम आर्य स्कूल सेक्टर 27 ने दूसरा एवं  इंस्टीट्यूट्स फॉर द ब्लाइंड सेक्टर 26 की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। अन्य विजेताओं संबंधी जानकारी देते हुए चंडीगढ़ की सेंटर इंचार्ज अनीता कपूर ने बताया कि लोकल सोलो क्लासिकल में कार्मल कान्वेंट स्कूल सेक्टर 9 की टीम ने पहला, इंस्टीट्यूट फॉर द ब्लाइंड सेक्टर 26 की टीम ने दूसरा तथा जी एम एस एस एस सेक्टर 16 की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया।

            इसके अलावा 16 फोल्क सॉन्ग में जीएमएसएसएस सेक्टर 16 के दीपक ने पहला, कार्मल कान्वेंट सेक्टर 9 के भव्या ने दूसरा, एवं इंस्टिट्यूट फॉर द ब्लाइंड सेक्टर 26 के गगनजोत ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह ग्रुप सॉन्ग में सतलुज पब्लिक स्कूल पंचकूला ने पहला, कार्मेल कान्वेंट सेक्टर 9 ने दूसरा कथा मोती राम आर्य सेक्टर 27 स्कूल ने तीसरा स्थान हासिल किया। आर्ट सोलो जूनियर में पंचकूला के सतलुज पब्लिक स्कूल के पारस राणा ने पहला, भवन विद्यालय सेक्टर 27 के अयान ने दूसरा व कार्मेल कान्वेंट सेक्टर 9 की अंशिता शर्मा तथा शिवासी ने तीसरा स्थान हासिल किया। आर्ट सोलो सीनियर में लर्निंग पथ स्कूल मोहाली ने पहला, पंचकूला के सतलुज पब्लिक स्कूल संगिनी शेखर नहीं दूसरा तथा कार्मेल कान्वेंट सेक्टर 9 कि गुरुमंत् कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती रशमा गांधी भी विशेष तौर पर मौजूद रहीं।

कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल द्वारा पेराई सीजन की शुरुआत

किसानों को भूजल बचाने के लिए फसलीय विभिन्नता अपनाने की अपील

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

              पंजाब के ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने आज 60वें पेराई सीजन की शुरुआत करते हुए किसानों को भूजल बचाने के लिए फ़सलीय विभिन्नता अपनाने की अपील की।  

              सहकारी चीनी मिल बटाला में आयोजित समारोह के दौरान कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि पंजाब सरकार सहकारी चीनी मिलों को चालू रखने के लिए हर तरह की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने भूजल बचाने के लिए अधिक से अधिक क्षेत्रफल गन्ने, मक्का, दालें, सरसों आदि फसलों के अधीन लाने के लिए किसानों से अपील भी की। उन्होंने सहकारी चीनी मिलों के कर्मचारियों के लिए छठा वेतन आयोग लागू करने का आश्वासन भी दिया।  

              कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सहकारी चीनी मिल बटाला में अति-आधुनिक तकनीक अपनाई गई है, जिससे एक नए संयंत्र जिसमें 14 मेगावाट बिजली उत्पादन संयंत्र भी शामिल है, जिसको बाद में 100 मेगावाट तक बढ़ाया जा सकता है, के निर्माण से मिल की क्षमता को 3500 टी.सी.डी. से 5000 टी.सी.डी. तक बढ़ाया जा सकता है। इस सम्बन्धी काम पूरे ज़ोरों पर चल रहा है और मार्च 2023 से पहले कार्यशील होने के लिए तय किया गया है। यह संयंत्र रिफाइन्ड शुगर के साथ ही पावर का उत्पादन करेगा, जो मिल के साथ-साथ किसानों के लिए वित्तीय रूप से मददगार साबित होगा। उन्होंने आगे बताया कि बायो-सीएनजी संयंत्र लगाने का काम भी प्रगति अधीन है। उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब सरकार राज्य में चल रही सहकारी चीनी मिलों को चालू रखने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने के साथ-साथ समूचे बुनियादी ढांचे को अपडेट करने के लिए प्रतिबद्ध है।  

              इस मौके पर मिल के बोर्ड ऑफ डायरैकटजऱ्, जनरल मैनेजर और समूह किसानों ने कैबिनेट मंत्री और चेयरमैन शूगरफैड पंजाब का स्नेहपूर्ण स्वागत किया और उनको सम्मानित किया। इसके अलावा सहकारी चीनी मिल बटाला की वर्कजऱ् यूनियनों द्वारा स. धालीवाल और चेयरमैन को सम्मानित किया गया।  

              इस मौके पर कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, चेयरमैन शूगरफैड नवदीप सिंह सिद्धू और चेयरमैन पनसप बलबीर सिंह पन्नू ने 9 उम्मीदवारों को अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति पत्र सौंपे।  

              इस मौके पर मिल में गन्ने की ट्रॉलियाँ लेकर आने वाले पहले 11 किसानों को सम्मानित भी किया गया।  

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, भानु  में अन्‍तर सीमान्‍त खेल कूद  प्रतियोगिताओं के अंतिम दौर में दिखा रही है अपना जौहर 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, भानु, पंचकूला – 25 नवंबर :

            ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, के कुशल मार्गदर्शन में प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र में दिनांक’ 21.11.22 से 26.11.22 तक बल स्‍तर की विभिन्‍न प्रकार की 06 प्रतियोगिताएं जैसे मैराथन, एआईपीडीएम शूटिंग, कमाण्‍डों, फायर विद एनवीडी, ऑप्टिकल एवं वेटनरी फस्‍ट एड फोर इक्‍वाईन्‍स एंड केनायन इत्‍यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है। इन प्रतियोगिताओं में भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल के 06 फ्रन्टियरों की टीमें भाग ले रही हैं। 

                भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल की अन्‍तर सीमान्‍त प्रतियोगिताओ में दिनांक  25.11.2022 को होने वाली खेल-कूद प्रतियोगिताओं में नलनी कान्‍त मिश्रा, उप महानिरीक्षक, (रिटायर्ड) भा0ति0सी0पु0 बल मुख्‍य अतिथि थे। श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र द्वारा मुख्‍य अतिथि महोदय का स्‍वागत किया गया और महोदय ने कहा कि हम नलनी कान्‍त मिश्रा, उप महानिरीक्षक, (रिटायर्ड) महोदय दो बार इस केन्‍द्र में प्रमुख के रूप में  कार्य चुके हैं तथा इस केन्‍द्र को एक दिशा देने में आपका बडा सहयोग रहा है। इस अवसर पर राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र विक्रान्‍त थपलियाल, सेनानी (प्रशिक्षण) एवं इस अवसर पर बाहर के एवं स्‍थानीय आमंत्रित गणमान्‍य व्‍यक्ति प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र के अधिकारीगण और इन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी फ्रंटियरों से आये हुए प्रतिभागी एवं केन्‍द्र के अन्‍य पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

              9 एम.एम.पिस्‍टल 15 यार्ड स्‍क्‍वेटिंग पोजीशन, 9एम.एम.पिस्‍टल शूटिंग 25 यार्ड पोजीशन,9 एम.एम.पिस्‍टल शूटिंग, (40-30 यार्ड पोजीशन) 9 एम.एम. पिस्‍टल 50 यार्ड स्‍नैप, राईफल शूटिंग 300 मीटर-3 पोजीशन, 100 मीटर/यार्ड डिलेबरेट सिंगल शाट स्‍टेंडिंग, 200 मीटर /यार्ड डिलेबरेट सिंगल शाट नीलिंग, 300 मीटर /यार्ड डिलेबरेट सिंगल शाट लेईग, 350 मीटर /यार्ड पेट्रोल इंगेजमेंट सिंगल शाट (03 पोजीशन स्‍नेप शूटिंग), 7.62 एम.एम.स्‍नाइपर राईफल 400 मीटर/यार्ड सिंगल शाट( लेईग अनसपोटड) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

            9 एम.एम. पिस्‍टल शूटिंग, 15 यार्ड स्‍क्‍वेटिंग पोजीशन में श्री अभिषेक राठौड सहायक सेनानी, प्रशिक्षण जोन, प्रथम स्‍थान हासिल कर स्‍वर्ण, राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, प्रशिक्षण जोन, ने द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत एवं कांस्‍टेबल कमलेश चन्‍द्र, उत्‍तरी पूर्वी फ्रंटियर, ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त कर कास्‍य पदक हासिल किया। 9 एम.एम. पिस्‍टल शूटिंग, 25 यार्ड पोजीशन में श्री अभिषेक राठौड सहायक सेनानी, प्रशिक्षण जोन, प्रथम स्‍थान हासिल कर स्‍वर्ण, श्री राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, प्रशिक्षण जोन, ने द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत एवं श्री टीसेरिंग टासी, द्वितीय कमान प्रशिक्षण जोन, ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त कर कास्‍य पदक हासिल किया। 40-30 यार्ड पोजीशन में अभिषेक राठौड सहायक सेनानी, प्रशिक्षण जोन, प्रथम स्‍थान हासिल कर स्‍वर्ण,  राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, प्रशिक्षण जोन, ने द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत पदक हासिल किया। 50 यार्ड स्‍नेप में अभिषेक राठौड सहायक सेनानी, प्रशिक्षण जोन, प्रथम स्‍थान हासिल कर स्‍वर्ण, कांस्‍टेबल विनोद बडोलिया, उत्‍तरी पूर्वी फ्रंटियर ने द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत एवं कांस्‍टेबल दीपक भान ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त कर कास्‍य पदक हासिल किया। 100 मीटर/यार्ड डिलेबरेट सिंगल शाट स्‍टेंडिंग पोजीशन में कांस्‍टेबल रजत त्रिपाठी, उत्‍तरी फ्रंटियर, प्रथम स्‍थान हासिल कर स्‍वर्ण, हैड कांस्‍टेबल विक्रम यादव, उत्‍तर पूर्वी फ्रंटियर, ने द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत एवं कांस्‍टेबल राजेश कुमार, पूर्वी फ्रंटियर, ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त कर कास्‍य पदक हासिल किया। 200 मीटर /यार्ड डिलेबरेट सिंगल शाट नीलिंग पोजीशन में कांस्‍टेबल मोहम्‍मद तोवा, उत्‍तरी पूर्वी फ्रंटियर, प्रथम स्‍थान हासिल कर स्‍वर्ण, हैड कांस्‍टेबल आनन्‍द सिंह, उत्‍तर फ्रंटियर, ने द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत एवं कांस्‍टेबल नितीश अटारी, पूर्वी फ्रंटियर, ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त कर कास्‍य पदक हासिल किया। 300 मीटर /यार्ड डिलेबरेट सिंगल शाट लेईग पोजीशन में कांस्‍टेबल रनबीर सिंह, पूर्वी फ्रंटियर, प्रथम स्‍थान हासिल कर स्‍वर्ण, कांस्‍टेबल फ्रांसेस पी, उत्‍तर फ्रंटियर, ने द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत एवं हैड कांस्‍टेबल नन्‍दकिशोर, प्रशिक्षण जोन, ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त कर कास्‍य पदक हासिल किया। 350 मीटर /यार्ड पेट्रोल इंगेजमेंट सिंगल शाट (03 पोजीशन स्‍नेप शूटिंग) में  कांस्‍टेबल धमेन्‍द्र, उत्‍तर पूर्वी फ्रंटियर, प्रथम स्‍थान हासिल कर स्‍वर्ण, कांस्‍टेबल रमेश प्रसाद, पूर्वी फ्रंटियर, ने द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत एवं कांस्‍टेबल सुभाष भोई, सेन्‍टर फ्रंटियर, ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त कर कास्‍य पदक हासिल किया। राइफल शूटिंग 300 मीटर में कांस्‍टेबल सचिन कुमार, प्रशिक्षण जोन ने प्रथम स्‍थान प्राप्‍त कर स्‍वर्ण, कांस्‍टेबल खुश सुन्‍दर, पूर्वी फ्रंटियर ने द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत एवं कांस्‍टेबल जगन्‍नाथ कोपे, पूर्वी फ्रंटियर ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त कर कास्‍य पदक हासिल किया। 7.62 एम.एम.स्‍नापर राईफल में 400 मीटर/यार्ड सिंगल शाट (लेईग अनसपोटड पोजीशन), में कांस्‍टेबल दयानन्‍द प्रसाद, पूर्वी फ्रंटियर, प्रथम स्‍थान हासिल कर स्‍वर्ण, कांस्‍टेबल अश्‍वनी कुमार, उत्‍तर पूर्वी फ्रंटियर, ने द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत एवं कांस्‍टेबल राठौड सागर, उत्‍तरी फ्रंटियर, ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त कर कास्‍य पदक हासिल किया। 

                 इस अवसर पर मुख्‍य अतिथि महोदय ने दिनांक 25.11.2022 को आयोजित की गई खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्‍थान प्राप्‍त करने वाले सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्‍मानित किया। महोदय ने कहा कि मेरे लिए एक गर्व का विषय है कि मुझे मुख्‍य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है उसके लिए में बीटीसी परिवार का धन्‍यवाद करता हूं महोदय ने कहा कि खेल जीवन का एक अभिन्‍न अंग होता है इसे तनाव और कई प्रकार की बीमारियों से छुटकारा मिलता है मुझे यह देखकर बडी खुशी हो रही है कि बीटीसी एक बडी उचाईयों को छूता जा रहा है, और महोदय ने खेलो में प्रतिभाग करने वाले सभी  खिलाडियों को बधाई एवं शुभ कामनाएं दी।  

Police Files, Panchkula – 25 November, 2022

किसान संगठनों द्वारा प्रर्दशन के सम्बन्ध में पंचकूला ट्रैफिक पुलिस द्वारा एडवाईजरी जारी

पंचकूला/25 नवम्बर :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह ने  किसानों सगंठन/युनियन द्वारा अपनी मागों को लेकर कल दिनांक 26.11.2022 को हरियाणा राज भवन कूच चण्डीगढ प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए पचंकूला जिले में पुलिस अलर्ट के साथ -साथ ट्रैफिक एडवाईजरी जारी करते हुए कहा कि किसान अपनी मागों को लेकर यवनिका सेक्टर 05 पंचकूला से लेकर शक्ति भवन चौंक ( गीता चौंक) से होते हुए सेक्टर 17/18 चौंक से जायेंगे जिस कारण इन रास्तों पर यातायात जाम होने की सम्भावंना हो सकती है जिसके मध्य नजर यातायात आमजन से अपील है कि वे इन रास्तो को छोडकर अन्य विकल्प चुनें । ताकि किसी प्रकार से आमजन को किसी प्रकार की दुविधा ना हो ।

किसानों द्वारा मागों को लेकर प्रर्दशन नें रुट का जायजा लेते हुए जारी किये उचित दिशा-निर्दश:-डीसीपी पंचकूला

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 25 नवम्बर :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि कल दिनांक 26.11.2022 को किसान संगठनों/युनियनों द्वारा अपनी मागों को यवनिका पार्क सेक्टर 05 धरना स्थल से लेकर सेक्टर 17/18 चौंक तक प्रर्दशन किया जायेगा ।  जिस सबंध में यातायात, कानून एंव शांति व्यवस्था बनाए रखनें हेतु पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह नें अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर यवनिका पार्क सेक्टर 05 से लेकर हाऊसिंग बोर्ड चौक सेक्टर 17/18 चौंक पर पहुँचकर पुरे रुट का जायजा लेते हुए उचित मात्रा में फोर्स को तैनात की गई । इसके अलावा सबंधित पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों को दिशा –निर्देश जारी किए गये । इसके साथ ही ट्रैफिक को सूचारु रुप से चलानें हेतु एसीपी ट्रैफिक को निर्देश जारी किए गये है ।

मौका पर एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा, एसीपी श्री किशोरी लाल, एसीपी श्री सुरेन्द्र कुमार यादव, थाना प्रभारी सेक्टर 05 इन्सपेक्टर सुखबीर सिंह, सिक्युरिटी इन्चार्ज राकेश कुमार, रीडर मांगे राम तथा ओएसआई सुरेश पाल इत्यादि मौजूद रहें ।

दुष्कर्म के मामलें में फरार आरोपी गिऱफ्तार, भेजा जेल

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 25 नवम्बर :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कालका अजीत सिंह के नेतृत्व में पीएसआई अजय कुमार के द्वारा दुष्कर्म के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान आकाश कुमार गुप्ता पुत्र अशोक कुमार गुप्ता वासी गाँव अखार जिला बलिया उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडिता नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि पीडिता की मुलाकात उपरोक्त आरोपी आकाश कुमार के साथ हुई । जिस आरोपी नें पीडिता को बुलाकर शांदी का झांसा देकर दो अलग-2 जगहों पर लेकर उसके साथ गल्त काम किया है जिसनें कहा कि वह जल्द ही शादी कर लेगा औऱ परन्तु उपरोक्त आरोपी नें शादीं से इंकार कर दिया । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत भा.द.स की धारा 376 के तहत थाना कालका में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी करीब 7-8 महीनें से फरार चला रहा था जिस आरोपी को पुलिस की टीम नें उतर प्रदेश से गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

स्नैचिंग की फर्जी कहानी रचनें वालें के खिलाफ की कानूनी कार्रवाई :- एसएचओ

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 25 नवम्बर :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में एसएचओ मन्सा देवी उप निरिक्षक सुशील कुमार नें बताया कि कल दिनांक 24 नवम्बर 2022 को सुखविन्द्र सिंह पुत्र संत राम वासी इन्द्रिरा कालौनी चण्डीगढ नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह आईटी पार्क में ड्राईविंग करता है और शाम करीब 5.20 पीएम पर जब वह अपनी मोटरसाईकिल से सवार होकर माता मन्सा देवी मन्दिर में जा रहा था रास्ते में पीछे से दो मोटरसाईकिल सवार लडको नें सुखविन्द्र सिंह को रोककर उसके गले से पहनी सोने की चैन स्नैचिंग की वारदात को अन्जाम दिया है । जिस बारें पुलिस को सूचना मिलते है पुलिस नें आरोपियो के खिलाफ भारतीय दंड सहिता की धारा 379-ए के तहत मामला दर्ज किया गया ।

जिस मामलें में गहनता से छानबीन तथा आसपास के लोगो से पुछताछ करनें उपरांत पाया कि सुखविन्द्र सिंह पुत्र संत राम नें किसी पुरानी रजिंश को लेकर पुलिस को झुठी सूचना दी है जो सुखविन्द्र सिंह के साथ कोई किसी प्रकार की स्नैंचिग की वारदात नही होनी पाई है जिस पुलिस नें सुखविन्द्र पर झूठी सूचना देनें पर सुखविन्द्र सिंह पुत्र सन्त राम वासी इन्दिरा कालौनी के खिलाफ धारा 182/211 भा.द.स. के तहत कानूनी कार्रवाई की गई ।

क्यूआरटी राईडर की मदद से होगा ट्रैफिक कंट्रोल :  एसीपी ट्रैफिक

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 25 नवम्बर :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर संदीप खिरवार के निर्देशानुसार जिला पंचकूला ट्रैफिक व्यवस्था को सूचारु रुप से चलानें हेतु आज शुक्रवार के दिन एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा के द्वारा जिला पंचकूला में तैनात क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) राईडरों के साथ मीटिंग का आयोजन करके ट्रैफिक क्युआरटी राईडर चालको को ट्रैफिक व्यवस्था को सूचारु रुप से चलानें हेतु उचित दिशा निर्देश दिए औऱ कहा कि ज्यादातर अपनी उपस्थिति हाईवे रोड पर रहे और हाईवे पर किसी भी प्रकार से ट्रैफिक जाम की स्थिति को तुरन्त मौका पर पहुँचकर कन्ट्रोल करें ।

एसीपी ट्रैफिक नें सभी क्युआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) चालको को कहा कि अब सर्दी का मौसम धीरे-2 बढ रहा औऱ आगे -2 सडको पर धुंध होगी जिसकी वजह से आनें जानें वाहनों को देखनें में दिक्कत होती है जो वाहनों पर रिफ्लैक्टर टेप लगवानें हेतु भी वाहन चालको को जागरुक करें और अपनी डयूटी पर अलर्ट रहे ईमानदारी के साथ अपनी डयूटी करें ।

एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि जिला पंचकूला में पंचकूला से लगते हाईवे शहरी पंचकूला तथा सुरजपुर पिन्जोर कालका हाईवे पर कुल 25 क्यूआरटी राईडर को तैनात किया गया है जो क्युआरटी 24 घण्टे हाईवे पर मौजूद रहती है हाईवे पर किसी भी कारणवश जाम होनें पर तुरन्त पहुँचकर ट्रैफिक जाम की स्थिति को  कट्रोंल करती है ताकि आमजन ट्रैफिक में किसी आमजन को कोई दुविधा ना हो ।

एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि कुछ वाहन चालक जो रात के समय नशा, शराब इत्यादि का सेवन करके वाहन को चलाते है जिनकी वजह से सडक दुर्घटना होनें की सम्भावना बढ जाती है ऐसे वाहन चालकों पर कडी निगरानी करके उन पर मोटर व्हीकल अधिनियम 1988 के तहत सख्त कार्रवाई की जायेगी ।

एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि ट्रैफिक नियमों क पालना करके ट्रैफिक चालान से नही बल्कि अपनें अमुल्य जिन्दगी को खोनें से बचाएं । क्योकि हर वर्ष लाखो लोगो की जिन्दगी सडक हादसों में चली जाती है जिनकी मुख्य वजह ट्रैफिक नियमों अपनानें हेतु लापरवाही करना क्योकि सडक हादसों में ज्यादातर मौत बिना हैल्मेट वालो की या गाडी सीट बैल्ट का प्रयोग ना करनें पर होती है । क्योकि मुख्य सुरक्षा कवच हैल्मेट तथा सीट बैल्ट जो ट्रैफिक नियमों के प्राथमिक नियम है जिनकी पालना करनें से सडक दुर्घटना होनें पर अक्सर जिन्दगी बच जाती है इसलिए सभी वाहन चालको से निवेदन है कि वे वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों पालना करें अपनी जिन्दगी को सुरक्षित करे क्योकि  आपकी सुरक्षा में ही आपके परिवार की सुरक्षा है ।

वर्कशॉप में विद्यार्थियों ने सीखा जूट और पेपर बैग्स बनाना

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

            महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल दरिया, चण्डीगढ़ में पर्यावरण विभाग, चण्डीगढ़ के सहयोग से जूट एवं पेपर बैग्स बनाना सीखने हेतु वर्कशॉप का आयोजन किया गया।  इसका संचालन टीचर्स की देखरेख में  किया गया। उन्होंने बच्चों को पेपर व जूट के थैले बनाने सिखाए। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने बताया कि प्लास्टिक थैलों से प्रदूषण फैलता है। ये जल्दी नष्ट न होने के कारण भूमि के उपजाऊपन को भी कम करता है तथा पौधों को पनपने में बाधा उत्पन्न करता है। इन थैलों में काफी मात्रा में विषाणु होते हैं, इसलिए इनमें खाद्य पदार्थ नहीं डालने चाहिए।  इन्हें खान से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। जीव-जंतु पॉलिथीन को खाकर अपनी जान गंवा रहे हैं। नदियों का जल भी इन्ही प्लास्टिक थैलों के कारण ही प्रदूषित होता है।

            विद्यार्थियों को जूट बैग्स की महत्ता के बारे में बताते हुए कहा कि यह पृथ्वी के आवश्यक तत्वों को हानि नहीं पहुँचाता। यह पर्यावरण सहयोगी होने के कारण जहरीली गैसें तथा नुकसानदायक रासायनिको को पैदा नहीं होने देता। जूट और पेपर के थैले जल्दी गल जाते हैं व् इनसे उर्वरता को कोई नुकसान नहीं पहुंचता। इससे निकलने वाला धुआं जहरीला नहीं होता है।

            वर्कशॉप का शुभारंभ स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. विनोद कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि स्कूल के इको क्लब के विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ बनाने से संबंधित बढ़-चढ़ हिस्सा लेने के कारण लोगों में जागरूकता आ रही है। वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य पॉलीथिन के दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को आगाह करना तथा जूट व पेपर थैलों के प्रयोग को बढ़ावा देना था।

शिव कॉलोनी में रोटरी सैंट्रल हिसार का निशुल्क मेगा कैंप 27 को

  • कैंप में डॉ. कमल गुप्ता मुख्य अतिथि व गौतम सरदाना होंगे विशिष्ट अतिथि

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

            रोटरी सेंट्रल हिसार द्वारा 27 नवंबर रविवार को प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विशाल मेडिकल कैंप का आयोजन प्रयास स्कूल, गली नं. 3 शिव कालोनी, हिसार में किया जा रहा है। इस कैंप में शहर के विभिन्न अस्पतालों के सुपर स्पैशिलिटी चिकित्सकों द्वारा रोगियों की जांच की जाएगी तथा सभी रोगियों को दवाएं नि:शुल्क दी जाएंगी।

            रोटरी सैंट्रल हिसार के सचिव रो. विनोद आहुजा ने बताया कि कैंप में डॉ. कमल गुप्ता, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में तथा नगर निगम मेयर गौतम सरदाना विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कैंप के प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन सुनील मलिक व को प्रोजेक्ट चेयरमैन रो. संजीव खुराना होंगे व अन्य सदस्य भी आयोजन के सुचारू संचालन में अपना संपूर्ण योगदान देंगे। कैंप में सभी दवाइयां वेक्टर फार्म व मार्टिन एंड ब्राउन कंपनी द्वारा नि:शुल्क दी जाएंगी।

            क्लब अध्यक्ष रो. रवि महता एवं सचिव रो. विनोद आहुजा एवं अन्य सदस्य मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत करेंगे। कैंप में शहर के अनुभवी एवं विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. महेंद्र पाल मित्तल, डॉ पंकज अरोड़ा, डॉ. कर्ण ऐलाबादी, डॉ. विवेक डुडेजा, डॉ. मिनाक्षी गोयल, डॉ. मोनिका गुप्ता, डॉ. जैसमिन, डॉ. हिमांशी, डॉ. विनय व डॉ. आशु अपनी सेवाएं देंगे।

            प्रयास स्कूल के संचालक वेद गोयल एवं स्कूल स्टाफ का शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग रहेगा।