प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, भानु  में अन्‍तर सीमान्‍त खेल कूद  प्रतियोगिताओं के अंतिम दौर में दिखा रही है अपना जौहर 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, भानु, पंचकूला – 25 नवंबर :

            ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, के कुशल मार्गदर्शन में प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र में दिनांक’ 21.11.22 से 26.11.22 तक बल स्‍तर की विभिन्‍न प्रकार की 06 प्रतियोगिताएं जैसे मैराथन, एआईपीडीएम शूटिंग, कमाण्‍डों, फायर विद एनवीडी, ऑप्टिकल एवं वेटनरी फस्‍ट एड फोर इक्‍वाईन्‍स एंड केनायन इत्‍यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है। इन प्रतियोगिताओं में भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल के 06 फ्रन्टियरों की टीमें भाग ले रही हैं। 

                भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल की अन्‍तर सीमान्‍त प्रतियोगिताओ में दिनांक  25.11.2022 को होने वाली खेल-कूद प्रतियोगिताओं में नलनी कान्‍त मिश्रा, उप महानिरीक्षक, (रिटायर्ड) भा0ति0सी0पु0 बल मुख्‍य अतिथि थे। श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र द्वारा मुख्‍य अतिथि महोदय का स्‍वागत किया गया और महोदय ने कहा कि हम नलनी कान्‍त मिश्रा, उप महानिरीक्षक, (रिटायर्ड) महोदय दो बार इस केन्‍द्र में प्रमुख के रूप में  कार्य चुके हैं तथा इस केन्‍द्र को एक दिशा देने में आपका बडा सहयोग रहा है। इस अवसर पर राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र विक्रान्‍त थपलियाल, सेनानी (प्रशिक्षण) एवं इस अवसर पर बाहर के एवं स्‍थानीय आमंत्रित गणमान्‍य व्‍यक्ति प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र के अधिकारीगण और इन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी फ्रंटियरों से आये हुए प्रतिभागी एवं केन्‍द्र के अन्‍य पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

              9 एम.एम.पिस्‍टल 15 यार्ड स्‍क्‍वेटिंग पोजीशन, 9एम.एम.पिस्‍टल शूटिंग 25 यार्ड पोजीशन,9 एम.एम.पिस्‍टल शूटिंग, (40-30 यार्ड पोजीशन) 9 एम.एम. पिस्‍टल 50 यार्ड स्‍नैप, राईफल शूटिंग 300 मीटर-3 पोजीशन, 100 मीटर/यार्ड डिलेबरेट सिंगल शाट स्‍टेंडिंग, 200 मीटर /यार्ड डिलेबरेट सिंगल शाट नीलिंग, 300 मीटर /यार्ड डिलेबरेट सिंगल शाट लेईग, 350 मीटर /यार्ड पेट्रोल इंगेजमेंट सिंगल शाट (03 पोजीशन स्‍नेप शूटिंग), 7.62 एम.एम.स्‍नाइपर राईफल 400 मीटर/यार्ड सिंगल शाट( लेईग अनसपोटड) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

            9 एम.एम. पिस्‍टल शूटिंग, 15 यार्ड स्‍क्‍वेटिंग पोजीशन में श्री अभिषेक राठौड सहायक सेनानी, प्रशिक्षण जोन, प्रथम स्‍थान हासिल कर स्‍वर्ण, राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, प्रशिक्षण जोन, ने द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत एवं कांस्‍टेबल कमलेश चन्‍द्र, उत्‍तरी पूर्वी फ्रंटियर, ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त कर कास्‍य पदक हासिल किया। 9 एम.एम. पिस्‍टल शूटिंग, 25 यार्ड पोजीशन में श्री अभिषेक राठौड सहायक सेनानी, प्रशिक्षण जोन, प्रथम स्‍थान हासिल कर स्‍वर्ण, श्री राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, प्रशिक्षण जोन, ने द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत एवं श्री टीसेरिंग टासी, द्वितीय कमान प्रशिक्षण जोन, ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त कर कास्‍य पदक हासिल किया। 40-30 यार्ड पोजीशन में अभिषेक राठौड सहायक सेनानी, प्रशिक्षण जोन, प्रथम स्‍थान हासिल कर स्‍वर्ण,  राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, प्रशिक्षण जोन, ने द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत पदक हासिल किया। 50 यार्ड स्‍नेप में अभिषेक राठौड सहायक सेनानी, प्रशिक्षण जोन, प्रथम स्‍थान हासिल कर स्‍वर्ण, कांस्‍टेबल विनोद बडोलिया, उत्‍तरी पूर्वी फ्रंटियर ने द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत एवं कांस्‍टेबल दीपक भान ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त कर कास्‍य पदक हासिल किया। 100 मीटर/यार्ड डिलेबरेट सिंगल शाट स्‍टेंडिंग पोजीशन में कांस्‍टेबल रजत त्रिपाठी, उत्‍तरी फ्रंटियर, प्रथम स्‍थान हासिल कर स्‍वर्ण, हैड कांस्‍टेबल विक्रम यादव, उत्‍तर पूर्वी फ्रंटियर, ने द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत एवं कांस्‍टेबल राजेश कुमार, पूर्वी फ्रंटियर, ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त कर कास्‍य पदक हासिल किया। 200 मीटर /यार्ड डिलेबरेट सिंगल शाट नीलिंग पोजीशन में कांस्‍टेबल मोहम्‍मद तोवा, उत्‍तरी पूर्वी फ्रंटियर, प्रथम स्‍थान हासिल कर स्‍वर्ण, हैड कांस्‍टेबल आनन्‍द सिंह, उत्‍तर फ्रंटियर, ने द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत एवं कांस्‍टेबल नितीश अटारी, पूर्वी फ्रंटियर, ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त कर कास्‍य पदक हासिल किया। 300 मीटर /यार्ड डिलेबरेट सिंगल शाट लेईग पोजीशन में कांस्‍टेबल रनबीर सिंह, पूर्वी फ्रंटियर, प्रथम स्‍थान हासिल कर स्‍वर्ण, कांस्‍टेबल फ्रांसेस पी, उत्‍तर फ्रंटियर, ने द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत एवं हैड कांस्‍टेबल नन्‍दकिशोर, प्रशिक्षण जोन, ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त कर कास्‍य पदक हासिल किया। 350 मीटर /यार्ड पेट्रोल इंगेजमेंट सिंगल शाट (03 पोजीशन स्‍नेप शूटिंग) में  कांस्‍टेबल धमेन्‍द्र, उत्‍तर पूर्वी फ्रंटियर, प्रथम स्‍थान हासिल कर स्‍वर्ण, कांस्‍टेबल रमेश प्रसाद, पूर्वी फ्रंटियर, ने द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत एवं कांस्‍टेबल सुभाष भोई, सेन्‍टर फ्रंटियर, ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त कर कास्‍य पदक हासिल किया। राइफल शूटिंग 300 मीटर में कांस्‍टेबल सचिन कुमार, प्रशिक्षण जोन ने प्रथम स्‍थान प्राप्‍त कर स्‍वर्ण, कांस्‍टेबल खुश सुन्‍दर, पूर्वी फ्रंटियर ने द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत एवं कांस्‍टेबल जगन्‍नाथ कोपे, पूर्वी फ्रंटियर ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त कर कास्‍य पदक हासिल किया। 7.62 एम.एम.स्‍नापर राईफल में 400 मीटर/यार्ड सिंगल शाट (लेईग अनसपोटड पोजीशन), में कांस्‍टेबल दयानन्‍द प्रसाद, पूर्वी फ्रंटियर, प्रथम स्‍थान हासिल कर स्‍वर्ण, कांस्‍टेबल अश्‍वनी कुमार, उत्‍तर पूर्वी फ्रंटियर, ने द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत एवं कांस्‍टेबल राठौड सागर, उत्‍तरी फ्रंटियर, ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त कर कास्‍य पदक हासिल किया। 

                 इस अवसर पर मुख्‍य अतिथि महोदय ने दिनांक 25.11.2022 को आयोजित की गई खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्‍थान प्राप्‍त करने वाले सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्‍मानित किया। महोदय ने कहा कि मेरे लिए एक गर्व का विषय है कि मुझे मुख्‍य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है उसके लिए में बीटीसी परिवार का धन्‍यवाद करता हूं महोदय ने कहा कि खेल जीवन का एक अभिन्‍न अंग होता है इसे तनाव और कई प्रकार की बीमारियों से छुटकारा मिलता है मुझे यह देखकर बडी खुशी हो रही है कि बीटीसी एक बडी उचाईयों को छूता जा रहा है, और महोदय ने खेलो में प्रतिभाग करने वाले सभी  खिलाडियों को बधाई एवं शुभ कामनाएं दी।