रोड़ कर्मचारियों ने धरने की तैयारी की पूरी, अधिकारी होंगे जिम्मेवार

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

            सीएमसी रोड़ के कर्मचारियों ने 29 नवम्बर 2022 को एमसी दफ्तर सेक्टर 17 के सामने दिये जा रहे रोष धरने की तैयारी पूरी कर ली है। तैयारी के संबंध में आज दिनांक 25 नवम्बर को रोड़ बूथ सैक्टर 16 व 38 में मीटिंग कर तैयारी मुकम्मल हो गई है।


            अलग-अलग बूथों में की गई मीटिंगों को यूनियन के प्रधान गुरमेल सिंह, चेयरमैन राजेन्द्रन, महासचिव प्रेमपाल, तोपलान व सुरिन्द्र सिंह के आलावा फैड़रेशन के प्रधान रघबीर चन्द व महासचिव गोपाल दत्त जोशी ने माँगों पर नकारात्मक रवैया अपनाने के लिए अधिकारियों की तीखी निन्दा करते हुए धरने में सीधे संघर्ष का ऐलान किया। प्रमुख मांगों में – सभी डेलीवेज कर्मियों को बिना शर्त तुरन्त पक्का करने व पंजाब की तर्ज पर हर वर्ग के अस्थाई कर्मियों को पक्का करने की पॉलिसी बनाने व पक्का होने तक रेगुलर के बराबर वेतन देने सभी कर्मचारियों का ईपीएफ जीपीएफ , ईएसआई की कटौती सुनिश्चित करने, रिटायरड़ कर्मियों को पैंशन, ग्रेच्युटी व अन्य देनदारियों का भुगतान समय पर करने, डेलीवेज व वर्कचार्ज कर्मियों को संशोधित वेतनमान लागू करना तथा 2016 के बाद रेगुलर हुए कम्रियों को संशोधित वेतन व मँहगाई भत्ता देने, समय पर वेतन देने, 2019 व 2021 के बकाया वेतन का भुगतान करने तथा डी सी रेट का एरियर देने आदि शामिल है।

            तुरन्त पक्का करने व पंजाब की तर्ज पर हर वर्ग के अस्थाई कर्मियों को पक्का करने की पॉलिसी बनाने व पक्का होने तक रेगुलर के बराबर वेतन देने सभी कर्मचारियों का ईपीएफ जीपीएफ , ईएसआई की कटौती सुनिश्चित करने, रिटायरड़ कर्मियों को पैंशन, ग्रेच्युटी व अन्य देनदारियों का भुगतान समय पर करने, डेलीवेज व वर्कचार्ज कर्मियों को संशोधित वेतनमान लागू करना तथा 2016 के बाद रेगुलर हुए कम्रियों को संशोधित वेतन व मँहगाई भत्ता देने, समय पर वेतन देने, 2019 व 2021 के बकाया वेतन का भुगतान करने तथा डी सी रेट का एरियर देने आदि शामिल है।