रोड़ कर्मचारियों ने धरने की तैयारी की पूरी, अधिकारी होंगे जिम्मेवार

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

            सीएमसी रोड़ के कर्मचारियों ने 29 नवम्बर 2022 को एमसी दफ्तर सेक्टर 17 के सामने दिये जा रहे रोष धरने की तैयारी पूरी कर ली है। तैयारी के संबंध में आज दिनांक 25 नवम्बर को रोड़ बूथ सैक्टर 16 व 38 में मीटिंग कर तैयारी मुकम्मल हो गई है।


            अलग-अलग बूथों में की गई मीटिंगों को यूनियन के प्रधान गुरमेल सिंह, चेयरमैन राजेन्द्रन, महासचिव प्रेमपाल, तोपलान व सुरिन्द्र सिंह के आलावा फैड़रेशन के प्रधान रघबीर चन्द व महासचिव गोपाल दत्त जोशी ने माँगों पर नकारात्मक रवैया अपनाने के लिए अधिकारियों की तीखी निन्दा करते हुए धरने में सीधे संघर्ष का ऐलान किया। प्रमुख मांगों में – सभी डेलीवेज कर्मियों को बिना शर्त तुरन्त पक्का करने व पंजाब की तर्ज पर हर वर्ग के अस्थाई कर्मियों को पक्का करने की पॉलिसी बनाने व पक्का होने तक रेगुलर के बराबर वेतन देने सभी कर्मचारियों का ईपीएफ जीपीएफ , ईएसआई की कटौती सुनिश्चित करने, रिटायरड़ कर्मियों को पैंशन, ग्रेच्युटी व अन्य देनदारियों का भुगतान समय पर करने, डेलीवेज व वर्कचार्ज कर्मियों को संशोधित वेतनमान लागू करना तथा 2016 के बाद रेगुलर हुए कम्रियों को संशोधित वेतन व मँहगाई भत्ता देने, समय पर वेतन देने, 2019 व 2021 के बकाया वेतन का भुगतान करने तथा डी सी रेट का एरियर देने आदि शामिल है।

            तुरन्त पक्का करने व पंजाब की तर्ज पर हर वर्ग के अस्थाई कर्मियों को पक्का करने की पॉलिसी बनाने व पक्का होने तक रेगुलर के बराबर वेतन देने सभी कर्मचारियों का ईपीएफ जीपीएफ , ईएसआई की कटौती सुनिश्चित करने, रिटायरड़ कर्मियों को पैंशन, ग्रेच्युटी व अन्य देनदारियों का भुगतान समय पर करने, डेलीवेज व वर्कचार्ज कर्मियों को संशोधित वेतनमान लागू करना तथा 2016 के बाद रेगुलर हुए कम्रियों को संशोधित वेतन व मँहगाई भत्ता देने, समय पर वेतन देने, 2019 व 2021 के बकाया वेतन का भुगतान करने तथा डी सी रेट का एरियर देने आदि शामिल है।

दिव्यांग बच्चों की संगीतक कला से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

  • संगीत इंसानी जिंदगी के मानसिक स्तर को करती है प्रोत्साहित : पूर्व डीजीपी चंद्रशेखर
  • खुशी के साथ-साथ तंदुरुस्ती भी देता है संगीत : साजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 24 नवंबर:

            सेक्टर 16 पंजाब कला भवन में सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा आयोजित 7वें इंटर स्कूल डांस म्यूजिक एवं आर्ट कंपटीशन में वाटिका स्पेशल स्कूल तथा इंस्टिट्यूट ऑफ ब्लाइंड्स, मूक बधिर विद्यार्थियों ने संगीत में अपनी शानदार प्रस्तुति से वहां मौजूद सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर पंजाब के पूर्व डीजीपी डॉक्टर चंद्रशेखर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे, जबकि प्रोग्राम की अध्यक्षता ट्रस्ट के पथ प्रदर्शक साजन ने की।

     
            इस अवसर पर अपने संबोधन में पंजाब के पूर्व डीजीपी डॉ चंद्रशेखर ने कहा कि संगीत इंसानी जिंदगी के मानसिक स्तर को प्रोत्साहित करती है तथा संगीत इंसान को ऐसी लैह में बांध देता है जिससे वह इंसान अपने आसपास की परिस्थितियों या अपनी जिंदगी के दर्दों को भूल जाता है।

            उन्होंने कहा कि आज इन बच्चों द्वारा पेश की गई शानदार प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया है तथा इनकी संगीतक बुद्धि को सजदा करने के लिए मजबूर हूं। उन्होंने कहा कि इन बच्चों के ज्ञान ने साबित कर दिया है कि जब कुछ सीखने की इच्छा मन में हो तो इंसान किसी भी हालत में उस मंजिल को हासिल कर लेता है।

            इस अवसर पर बोलते हुए ट्रस्ट के प्रमुख श्री साजन ने पंजाब के पूर्व डीजीपी डॉक्टर चंद्रशेखर का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति से इन बच्चों के की हौसला अफजाई हुई है, जिसकी बदौलत यह बच्चे भविष्य में कुछ और बढ़िया करने के योग्य होंगे। इन बच्चों की रुचि ने साबित कर दिया है कि संगीत खुशी के साथ साथ तंदुरुस्ती भी प्रदान करता है।

            अंत में पंजाब के पूर्व डीजीपी डॉ चंद्रशेखर द्वारा इस डांस म्यूजिक एवं आर्ट कंपटीशन के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, जिसमें ग्रुप डांस फोलक में जीएमएसएसएस सेक्टर 47 की टीम ने पहला, मोती राम आर्य स्कूल सेक्टर 27 ने दूसरा एवं  इंस्टीट्यूट्स फॉर द ब्लाइंड सेक्टर 26 की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। अन्य विजेताओं संबंधी जानकारी देते हुए चंडीगढ़ की सेंटर इंचार्ज अनीता कपूर ने बताया कि लोकल सोलो क्लासिकल में कार्मल कान्वेंट स्कूल सेक्टर 9 की टीम ने पहला, इंस्टीट्यूट फॉर द ब्लाइंड सेक्टर 26 की टीम ने दूसरा तथा जी एम एस एस एस सेक्टर 16 की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया।

            इसके अलावा 16 फोल्क सॉन्ग में जीएमएसएसएस सेक्टर 16 के दीपक ने पहला, कार्मल कान्वेंट सेक्टर 9 के भव्या ने दूसरा, एवं इंस्टिट्यूट फॉर द ब्लाइंड सेक्टर 26 के गगनजोत ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह ग्रुप सॉन्ग में सतलुज पब्लिक स्कूल पंचकूला ने पहला, कार्मेल कान्वेंट सेक्टर 9 ने दूसरा कथा मोती राम आर्य सेक्टर 27 स्कूल ने तीसरा स्थान हासिल किया। आर्ट सोलो जूनियर में पंचकूला के सतलुज पब्लिक स्कूल के पारस राणा ने पहला, भवन विद्यालय सेक्टर 27 के अयान ने दूसरा व कार्मेल कान्वेंट सेक्टर 9 की अंशिता शर्मा तथा शिवासी ने तीसरा स्थान हासिल किया। आर्ट सोलो सीनियर में लर्निंग पथ स्कूल मोहाली ने पहला, पंचकूला के सतलुज पब्लिक स्कूल संगिनी शेखर नहीं दूसरा तथा कार्मेल कान्वेंट सेक्टर 9 कि गुरुमंत् कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती रशमा गांधी भी विशेष तौर पर मौजूद रहीं।

कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल द्वारा पेराई सीजन की शुरुआत

किसानों को भूजल बचाने के लिए फसलीय विभिन्नता अपनाने की अपील

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

              पंजाब के ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने आज 60वें पेराई सीजन की शुरुआत करते हुए किसानों को भूजल बचाने के लिए फ़सलीय विभिन्नता अपनाने की अपील की।  

              सहकारी चीनी मिल बटाला में आयोजित समारोह के दौरान कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि पंजाब सरकार सहकारी चीनी मिलों को चालू रखने के लिए हर तरह की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने भूजल बचाने के लिए अधिक से अधिक क्षेत्रफल गन्ने, मक्का, दालें, सरसों आदि फसलों के अधीन लाने के लिए किसानों से अपील भी की। उन्होंने सहकारी चीनी मिलों के कर्मचारियों के लिए छठा वेतन आयोग लागू करने का आश्वासन भी दिया।  

              कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सहकारी चीनी मिल बटाला में अति-आधुनिक तकनीक अपनाई गई है, जिससे एक नए संयंत्र जिसमें 14 मेगावाट बिजली उत्पादन संयंत्र भी शामिल है, जिसको बाद में 100 मेगावाट तक बढ़ाया जा सकता है, के निर्माण से मिल की क्षमता को 3500 टी.सी.डी. से 5000 टी.सी.डी. तक बढ़ाया जा सकता है। इस सम्बन्धी काम पूरे ज़ोरों पर चल रहा है और मार्च 2023 से पहले कार्यशील होने के लिए तय किया गया है। यह संयंत्र रिफाइन्ड शुगर के साथ ही पावर का उत्पादन करेगा, जो मिल के साथ-साथ किसानों के लिए वित्तीय रूप से मददगार साबित होगा। उन्होंने आगे बताया कि बायो-सीएनजी संयंत्र लगाने का काम भी प्रगति अधीन है। उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब सरकार राज्य में चल रही सहकारी चीनी मिलों को चालू रखने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने के साथ-साथ समूचे बुनियादी ढांचे को अपडेट करने के लिए प्रतिबद्ध है।  

              इस मौके पर मिल के बोर्ड ऑफ डायरैकटजऱ्, जनरल मैनेजर और समूह किसानों ने कैबिनेट मंत्री और चेयरमैन शूगरफैड पंजाब का स्नेहपूर्ण स्वागत किया और उनको सम्मानित किया। इसके अलावा सहकारी चीनी मिल बटाला की वर्कजऱ् यूनियनों द्वारा स. धालीवाल और चेयरमैन को सम्मानित किया गया।  

              इस मौके पर कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, चेयरमैन शूगरफैड नवदीप सिंह सिद्धू और चेयरमैन पनसप बलबीर सिंह पन्नू ने 9 उम्मीदवारों को अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति पत्र सौंपे।  

              इस मौके पर मिल में गन्ने की ट्रॉलियाँ लेकर आने वाले पहले 11 किसानों को सम्मानित भी किया गया।  

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, भानु  में अन्‍तर सीमान्‍त खेल कूद  प्रतियोगिताओं के अंतिम दौर में दिखा रही है अपना जौहर 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, भानु, पंचकूला – 25 नवंबर :

            ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, के कुशल मार्गदर्शन में प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र में दिनांक’ 21.11.22 से 26.11.22 तक बल स्‍तर की विभिन्‍न प्रकार की 06 प्रतियोगिताएं जैसे मैराथन, एआईपीडीएम शूटिंग, कमाण्‍डों, फायर विद एनवीडी, ऑप्टिकल एवं वेटनरी फस्‍ट एड फोर इक्‍वाईन्‍स एंड केनायन इत्‍यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है। इन प्रतियोगिताओं में भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल के 06 फ्रन्टियरों की टीमें भाग ले रही हैं। 

                भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल की अन्‍तर सीमान्‍त प्रतियोगिताओ में दिनांक  25.11.2022 को होने वाली खेल-कूद प्रतियोगिताओं में नलनी कान्‍त मिश्रा, उप महानिरीक्षक, (रिटायर्ड) भा0ति0सी0पु0 बल मुख्‍य अतिथि थे। श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र द्वारा मुख्‍य अतिथि महोदय का स्‍वागत किया गया और महोदय ने कहा कि हम नलनी कान्‍त मिश्रा, उप महानिरीक्षक, (रिटायर्ड) महोदय दो बार इस केन्‍द्र में प्रमुख के रूप में  कार्य चुके हैं तथा इस केन्‍द्र को एक दिशा देने में आपका बडा सहयोग रहा है। इस अवसर पर राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र विक्रान्‍त थपलियाल, सेनानी (प्रशिक्षण) एवं इस अवसर पर बाहर के एवं स्‍थानीय आमंत्रित गणमान्‍य व्‍यक्ति प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र के अधिकारीगण और इन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी फ्रंटियरों से आये हुए प्रतिभागी एवं केन्‍द्र के अन्‍य पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

              9 एम.एम.पिस्‍टल 15 यार्ड स्‍क्‍वेटिंग पोजीशन, 9एम.एम.पिस्‍टल शूटिंग 25 यार्ड पोजीशन,9 एम.एम.पिस्‍टल शूटिंग, (40-30 यार्ड पोजीशन) 9 एम.एम. पिस्‍टल 50 यार्ड स्‍नैप, राईफल शूटिंग 300 मीटर-3 पोजीशन, 100 मीटर/यार्ड डिलेबरेट सिंगल शाट स्‍टेंडिंग, 200 मीटर /यार्ड डिलेबरेट सिंगल शाट नीलिंग, 300 मीटर /यार्ड डिलेबरेट सिंगल शाट लेईग, 350 मीटर /यार्ड पेट्रोल इंगेजमेंट सिंगल शाट (03 पोजीशन स्‍नेप शूटिंग), 7.62 एम.एम.स्‍नाइपर राईफल 400 मीटर/यार्ड सिंगल शाट( लेईग अनसपोटड) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

            9 एम.एम. पिस्‍टल शूटिंग, 15 यार्ड स्‍क्‍वेटिंग पोजीशन में श्री अभिषेक राठौड सहायक सेनानी, प्रशिक्षण जोन, प्रथम स्‍थान हासिल कर स्‍वर्ण, राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, प्रशिक्षण जोन, ने द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत एवं कांस्‍टेबल कमलेश चन्‍द्र, उत्‍तरी पूर्वी फ्रंटियर, ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त कर कास्‍य पदक हासिल किया। 9 एम.एम. पिस्‍टल शूटिंग, 25 यार्ड पोजीशन में श्री अभिषेक राठौड सहायक सेनानी, प्रशिक्षण जोन, प्रथम स्‍थान हासिल कर स्‍वर्ण, श्री राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, प्रशिक्षण जोन, ने द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत एवं श्री टीसेरिंग टासी, द्वितीय कमान प्रशिक्षण जोन, ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त कर कास्‍य पदक हासिल किया। 40-30 यार्ड पोजीशन में अभिषेक राठौड सहायक सेनानी, प्रशिक्षण जोन, प्रथम स्‍थान हासिल कर स्‍वर्ण,  राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, प्रशिक्षण जोन, ने द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत पदक हासिल किया। 50 यार्ड स्‍नेप में अभिषेक राठौड सहायक सेनानी, प्रशिक्षण जोन, प्रथम स्‍थान हासिल कर स्‍वर्ण, कांस्‍टेबल विनोद बडोलिया, उत्‍तरी पूर्वी फ्रंटियर ने द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत एवं कांस्‍टेबल दीपक भान ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त कर कास्‍य पदक हासिल किया। 100 मीटर/यार्ड डिलेबरेट सिंगल शाट स्‍टेंडिंग पोजीशन में कांस्‍टेबल रजत त्रिपाठी, उत्‍तरी फ्रंटियर, प्रथम स्‍थान हासिल कर स्‍वर्ण, हैड कांस्‍टेबल विक्रम यादव, उत्‍तर पूर्वी फ्रंटियर, ने द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत एवं कांस्‍टेबल राजेश कुमार, पूर्वी फ्रंटियर, ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त कर कास्‍य पदक हासिल किया। 200 मीटर /यार्ड डिलेबरेट सिंगल शाट नीलिंग पोजीशन में कांस्‍टेबल मोहम्‍मद तोवा, उत्‍तरी पूर्वी फ्रंटियर, प्रथम स्‍थान हासिल कर स्‍वर्ण, हैड कांस्‍टेबल आनन्‍द सिंह, उत्‍तर फ्रंटियर, ने द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत एवं कांस्‍टेबल नितीश अटारी, पूर्वी फ्रंटियर, ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त कर कास्‍य पदक हासिल किया। 300 मीटर /यार्ड डिलेबरेट सिंगल शाट लेईग पोजीशन में कांस्‍टेबल रनबीर सिंह, पूर्वी फ्रंटियर, प्रथम स्‍थान हासिल कर स्‍वर्ण, कांस्‍टेबल फ्रांसेस पी, उत्‍तर फ्रंटियर, ने द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत एवं हैड कांस्‍टेबल नन्‍दकिशोर, प्रशिक्षण जोन, ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त कर कास्‍य पदक हासिल किया। 350 मीटर /यार्ड पेट्रोल इंगेजमेंट सिंगल शाट (03 पोजीशन स्‍नेप शूटिंग) में  कांस्‍टेबल धमेन्‍द्र, उत्‍तर पूर्वी फ्रंटियर, प्रथम स्‍थान हासिल कर स्‍वर्ण, कांस्‍टेबल रमेश प्रसाद, पूर्वी फ्रंटियर, ने द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत एवं कांस्‍टेबल सुभाष भोई, सेन्‍टर फ्रंटियर, ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त कर कास्‍य पदक हासिल किया। राइफल शूटिंग 300 मीटर में कांस्‍टेबल सचिन कुमार, प्रशिक्षण जोन ने प्रथम स्‍थान प्राप्‍त कर स्‍वर्ण, कांस्‍टेबल खुश सुन्‍दर, पूर्वी फ्रंटियर ने द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत एवं कांस्‍टेबल जगन्‍नाथ कोपे, पूर्वी फ्रंटियर ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त कर कास्‍य पदक हासिल किया। 7.62 एम.एम.स्‍नापर राईफल में 400 मीटर/यार्ड सिंगल शाट (लेईग अनसपोटड पोजीशन), में कांस्‍टेबल दयानन्‍द प्रसाद, पूर्वी फ्रंटियर, प्रथम स्‍थान हासिल कर स्‍वर्ण, कांस्‍टेबल अश्‍वनी कुमार, उत्‍तर पूर्वी फ्रंटियर, ने द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत एवं कांस्‍टेबल राठौड सागर, उत्‍तरी फ्रंटियर, ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त कर कास्‍य पदक हासिल किया। 

                 इस अवसर पर मुख्‍य अतिथि महोदय ने दिनांक 25.11.2022 को आयोजित की गई खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्‍थान प्राप्‍त करने वाले सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्‍मानित किया। महोदय ने कहा कि मेरे लिए एक गर्व का विषय है कि मुझे मुख्‍य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है उसके लिए में बीटीसी परिवार का धन्‍यवाद करता हूं महोदय ने कहा कि खेल जीवन का एक अभिन्‍न अंग होता है इसे तनाव और कई प्रकार की बीमारियों से छुटकारा मिलता है मुझे यह देखकर बडी खुशी हो रही है कि बीटीसी एक बडी उचाईयों को छूता जा रहा है, और महोदय ने खेलो में प्रतिभाग करने वाले सभी  खिलाडियों को बधाई एवं शुभ कामनाएं दी।  

Police Files, Panchkula – 25 November, 2022

किसान संगठनों द्वारा प्रर्दशन के सम्बन्ध में पंचकूला ट्रैफिक पुलिस द्वारा एडवाईजरी जारी

पंचकूला/25 नवम्बर :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह ने  किसानों सगंठन/युनियन द्वारा अपनी मागों को लेकर कल दिनांक 26.11.2022 को हरियाणा राज भवन कूच चण्डीगढ प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए पचंकूला जिले में पुलिस अलर्ट के साथ -साथ ट्रैफिक एडवाईजरी जारी करते हुए कहा कि किसान अपनी मागों को लेकर यवनिका सेक्टर 05 पंचकूला से लेकर शक्ति भवन चौंक ( गीता चौंक) से होते हुए सेक्टर 17/18 चौंक से जायेंगे जिस कारण इन रास्तों पर यातायात जाम होने की सम्भावंना हो सकती है जिसके मध्य नजर यातायात आमजन से अपील है कि वे इन रास्तो को छोडकर अन्य विकल्प चुनें । ताकि किसी प्रकार से आमजन को किसी प्रकार की दुविधा ना हो ।

किसानों द्वारा मागों को लेकर प्रर्दशन नें रुट का जायजा लेते हुए जारी किये उचित दिशा-निर्दश:-डीसीपी पंचकूला

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 25 नवम्बर :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि कल दिनांक 26.11.2022 को किसान संगठनों/युनियनों द्वारा अपनी मागों को यवनिका पार्क सेक्टर 05 धरना स्थल से लेकर सेक्टर 17/18 चौंक तक प्रर्दशन किया जायेगा ।  जिस सबंध में यातायात, कानून एंव शांति व्यवस्था बनाए रखनें हेतु पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह नें अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर यवनिका पार्क सेक्टर 05 से लेकर हाऊसिंग बोर्ड चौक सेक्टर 17/18 चौंक पर पहुँचकर पुरे रुट का जायजा लेते हुए उचित मात्रा में फोर्स को तैनात की गई । इसके अलावा सबंधित पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों को दिशा –निर्देश जारी किए गये । इसके साथ ही ट्रैफिक को सूचारु रुप से चलानें हेतु एसीपी ट्रैफिक को निर्देश जारी किए गये है ।

मौका पर एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा, एसीपी श्री किशोरी लाल, एसीपी श्री सुरेन्द्र कुमार यादव, थाना प्रभारी सेक्टर 05 इन्सपेक्टर सुखबीर सिंह, सिक्युरिटी इन्चार्ज राकेश कुमार, रीडर मांगे राम तथा ओएसआई सुरेश पाल इत्यादि मौजूद रहें ।

दुष्कर्म के मामलें में फरार आरोपी गिऱफ्तार, भेजा जेल

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 25 नवम्बर :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कालका अजीत सिंह के नेतृत्व में पीएसआई अजय कुमार के द्वारा दुष्कर्म के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान आकाश कुमार गुप्ता पुत्र अशोक कुमार गुप्ता वासी गाँव अखार जिला बलिया उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडिता नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि पीडिता की मुलाकात उपरोक्त आरोपी आकाश कुमार के साथ हुई । जिस आरोपी नें पीडिता को बुलाकर शांदी का झांसा देकर दो अलग-2 जगहों पर लेकर उसके साथ गल्त काम किया है जिसनें कहा कि वह जल्द ही शादी कर लेगा औऱ परन्तु उपरोक्त आरोपी नें शादीं से इंकार कर दिया । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत भा.द.स की धारा 376 के तहत थाना कालका में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी करीब 7-8 महीनें से फरार चला रहा था जिस आरोपी को पुलिस की टीम नें उतर प्रदेश से गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

स्नैचिंग की फर्जी कहानी रचनें वालें के खिलाफ की कानूनी कार्रवाई :- एसएचओ

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 25 नवम्बर :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में एसएचओ मन्सा देवी उप निरिक्षक सुशील कुमार नें बताया कि कल दिनांक 24 नवम्बर 2022 को सुखविन्द्र सिंह पुत्र संत राम वासी इन्द्रिरा कालौनी चण्डीगढ नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह आईटी पार्क में ड्राईविंग करता है और शाम करीब 5.20 पीएम पर जब वह अपनी मोटरसाईकिल से सवार होकर माता मन्सा देवी मन्दिर में जा रहा था रास्ते में पीछे से दो मोटरसाईकिल सवार लडको नें सुखविन्द्र सिंह को रोककर उसके गले से पहनी सोने की चैन स्नैचिंग की वारदात को अन्जाम दिया है । जिस बारें पुलिस को सूचना मिलते है पुलिस नें आरोपियो के खिलाफ भारतीय दंड सहिता की धारा 379-ए के तहत मामला दर्ज किया गया ।

जिस मामलें में गहनता से छानबीन तथा आसपास के लोगो से पुछताछ करनें उपरांत पाया कि सुखविन्द्र सिंह पुत्र संत राम नें किसी पुरानी रजिंश को लेकर पुलिस को झुठी सूचना दी है जो सुखविन्द्र सिंह के साथ कोई किसी प्रकार की स्नैंचिग की वारदात नही होनी पाई है जिस पुलिस नें सुखविन्द्र पर झूठी सूचना देनें पर सुखविन्द्र सिंह पुत्र सन्त राम वासी इन्दिरा कालौनी के खिलाफ धारा 182/211 भा.द.स. के तहत कानूनी कार्रवाई की गई ।

क्यूआरटी राईडर की मदद से होगा ट्रैफिक कंट्रोल :  एसीपी ट्रैफिक

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 25 नवम्बर :  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर संदीप खिरवार के निर्देशानुसार जिला पंचकूला ट्रैफिक व्यवस्था को सूचारु रुप से चलानें हेतु आज शुक्रवार के दिन एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा के द्वारा जिला पंचकूला में तैनात क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) राईडरों के साथ मीटिंग का आयोजन करके ट्रैफिक क्युआरटी राईडर चालको को ट्रैफिक व्यवस्था को सूचारु रुप से चलानें हेतु उचित दिशा निर्देश दिए औऱ कहा कि ज्यादातर अपनी उपस्थिति हाईवे रोड पर रहे और हाईवे पर किसी भी प्रकार से ट्रैफिक जाम की स्थिति को तुरन्त मौका पर पहुँचकर कन्ट्रोल करें ।

एसीपी ट्रैफिक नें सभी क्युआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) चालको को कहा कि अब सर्दी का मौसम धीरे-2 बढ रहा औऱ आगे -2 सडको पर धुंध होगी जिसकी वजह से आनें जानें वाहनों को देखनें में दिक्कत होती है जो वाहनों पर रिफ्लैक्टर टेप लगवानें हेतु भी वाहन चालको को जागरुक करें और अपनी डयूटी पर अलर्ट रहे ईमानदारी के साथ अपनी डयूटी करें ।

एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि जिला पंचकूला में पंचकूला से लगते हाईवे शहरी पंचकूला तथा सुरजपुर पिन्जोर कालका हाईवे पर कुल 25 क्यूआरटी राईडर को तैनात किया गया है जो क्युआरटी 24 घण्टे हाईवे पर मौजूद रहती है हाईवे पर किसी भी कारणवश जाम होनें पर तुरन्त पहुँचकर ट्रैफिक जाम की स्थिति को  कट्रोंल करती है ताकि आमजन ट्रैफिक में किसी आमजन को कोई दुविधा ना हो ।

एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि कुछ वाहन चालक जो रात के समय नशा, शराब इत्यादि का सेवन करके वाहन को चलाते है जिनकी वजह से सडक दुर्घटना होनें की सम्भावना बढ जाती है ऐसे वाहन चालकों पर कडी निगरानी करके उन पर मोटर व्हीकल अधिनियम 1988 के तहत सख्त कार्रवाई की जायेगी ।

एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि ट्रैफिक नियमों क पालना करके ट्रैफिक चालान से नही बल्कि अपनें अमुल्य जिन्दगी को खोनें से बचाएं । क्योकि हर वर्ष लाखो लोगो की जिन्दगी सडक हादसों में चली जाती है जिनकी मुख्य वजह ट्रैफिक नियमों अपनानें हेतु लापरवाही करना क्योकि सडक हादसों में ज्यादातर मौत बिना हैल्मेट वालो की या गाडी सीट बैल्ट का प्रयोग ना करनें पर होती है । क्योकि मुख्य सुरक्षा कवच हैल्मेट तथा सीट बैल्ट जो ट्रैफिक नियमों के प्राथमिक नियम है जिनकी पालना करनें से सडक दुर्घटना होनें पर अक्सर जिन्दगी बच जाती है इसलिए सभी वाहन चालको से निवेदन है कि वे वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों पालना करें अपनी जिन्दगी को सुरक्षित करे क्योकि  आपकी सुरक्षा में ही आपके परिवार की सुरक्षा है ।

वर्कशॉप में विद्यार्थियों ने सीखा जूट और पेपर बैग्स बनाना

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

            महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल दरिया, चण्डीगढ़ में पर्यावरण विभाग, चण्डीगढ़ के सहयोग से जूट एवं पेपर बैग्स बनाना सीखने हेतु वर्कशॉप का आयोजन किया गया।  इसका संचालन टीचर्स की देखरेख में  किया गया। उन्होंने बच्चों को पेपर व जूट के थैले बनाने सिखाए। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने बताया कि प्लास्टिक थैलों से प्रदूषण फैलता है। ये जल्दी नष्ट न होने के कारण भूमि के उपजाऊपन को भी कम करता है तथा पौधों को पनपने में बाधा उत्पन्न करता है। इन थैलों में काफी मात्रा में विषाणु होते हैं, इसलिए इनमें खाद्य पदार्थ नहीं डालने चाहिए।  इन्हें खान से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। जीव-जंतु पॉलिथीन को खाकर अपनी जान गंवा रहे हैं। नदियों का जल भी इन्ही प्लास्टिक थैलों के कारण ही प्रदूषित होता है।

            विद्यार्थियों को जूट बैग्स की महत्ता के बारे में बताते हुए कहा कि यह पृथ्वी के आवश्यक तत्वों को हानि नहीं पहुँचाता। यह पर्यावरण सहयोगी होने के कारण जहरीली गैसें तथा नुकसानदायक रासायनिको को पैदा नहीं होने देता। जूट और पेपर के थैले जल्दी गल जाते हैं व् इनसे उर्वरता को कोई नुकसान नहीं पहुंचता। इससे निकलने वाला धुआं जहरीला नहीं होता है।

            वर्कशॉप का शुभारंभ स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. विनोद कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि स्कूल के इको क्लब के विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ बनाने से संबंधित बढ़-चढ़ हिस्सा लेने के कारण लोगों में जागरूकता आ रही है। वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य पॉलीथिन के दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को आगाह करना तथा जूट व पेपर थैलों के प्रयोग को बढ़ावा देना था।

शिव कॉलोनी में रोटरी सैंट्रल हिसार का निशुल्क मेगा कैंप 27 को

  • कैंप में डॉ. कमल गुप्ता मुख्य अतिथि व गौतम सरदाना होंगे विशिष्ट अतिथि

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

            रोटरी सेंट्रल हिसार द्वारा 27 नवंबर रविवार को प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विशाल मेडिकल कैंप का आयोजन प्रयास स्कूल, गली नं. 3 शिव कालोनी, हिसार में किया जा रहा है। इस कैंप में शहर के विभिन्न अस्पतालों के सुपर स्पैशिलिटी चिकित्सकों द्वारा रोगियों की जांच की जाएगी तथा सभी रोगियों को दवाएं नि:शुल्क दी जाएंगी।

            रोटरी सैंट्रल हिसार के सचिव रो. विनोद आहुजा ने बताया कि कैंप में डॉ. कमल गुप्ता, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में तथा नगर निगम मेयर गौतम सरदाना विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कैंप के प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन सुनील मलिक व को प्रोजेक्ट चेयरमैन रो. संजीव खुराना होंगे व अन्य सदस्य भी आयोजन के सुचारू संचालन में अपना संपूर्ण योगदान देंगे। कैंप में सभी दवाइयां वेक्टर फार्म व मार्टिन एंड ब्राउन कंपनी द्वारा नि:शुल्क दी जाएंगी।

            क्लब अध्यक्ष रो. रवि महता एवं सचिव रो. विनोद आहुजा एवं अन्य सदस्य मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत करेंगे। कैंप में शहर के अनुभवी एवं विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. महेंद्र पाल मित्तल, डॉ पंकज अरोड़ा, डॉ. कर्ण ऐलाबादी, डॉ. विवेक डुडेजा, डॉ. मिनाक्षी गोयल, डॉ. मोनिका गुप्ता, डॉ. जैसमिन, डॉ. हिमांशी, डॉ. विनय व डॉ. आशु अपनी सेवाएं देंगे।

            प्रयास स्कूल के संचालक वेद गोयल एवं स्कूल स्टाफ का शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग रहेगा।

विश्वास मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में एक ही छत के नीचे मिलेगी सभी स्वास्थ्य सुविधाएं

  • विश्वास मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में केवल नाममात्र के खर्च पर मिलेंगी सभी स्वास्थ्य सुविधाएं

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        विभिन्न कारणों से इंसान किसी न किसी बीमारी की चपेट में आ जाता है। ऐसी स्थिति में यदि अनुभवी चिकित्सक का परामर्श, लेबोरेट्री सुविधा एवं मिलनसार स्टाफ मिल जाए तो मरीज जल्दी ठीक हो जाता है। ऐसी तमाम सुविधाएं आजाद नगर में स्थापित विश्वास मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में उपलब्ध हैं। रामनिवास अग्रवाल, संजय गर्ग एवं अरुण बिंदल ने संयुक्त रूप से बताया कि राजगढ़ रोड पर गोदारा पेट्रोल पंप के सामने स्थित विश्वास मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में ईसीजी, इको, आईसीयू, वेंटिलेटर, डिजिटल एक्स-रे, लेबोरेट्री, फार्मेसी एवं आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ऑपरेशन थियेटर उपलब्ध है। इसके साथ-साथ यहां हृदय व सामान्य रोग, पेट व लीवर के रोग, नाक, कान व गला रोग, प्रसूति व स्त्री रोग, किडनी व मूत्र रोग, मनोरोग, सैक्स व नशे से संबंधित रोग, हड्डी व जोड़ रोग एवं न्यूरो व स्पाइन रोग सहित बहुत से अन्य रोग के उपचार के लिए अनुभवी चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध हैं। यहां पर दूरबीन विधि व चीरा द्वारा हर तरह के ऑपरेशन किए जाते हैं। पित्त की थैली की पथरी, अपेंडिक्स, रसौली की गांठ, बच्चेदानी, हर्निया, गदूद, आंत, बवासीर, भगंदर व हड्डी के सभी प्रकार के ऑपरेशन कि सुविधाएं उपलब्ध हैं।

               रामनिवास अग्रवाल, संजय गर्ग एवं अरुण बिंदल ने बताया कि सामान्य व हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुशील कुमार, स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा गुप्ता, हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकुश बेरवाल के चिकित्सा अनुभव का मरीज लाभ उठा ही सकते हंै, इसके साथ-साथ कान, नाक, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. संचित मेनन, किडनी ट्रांसप्लांट, लेप्रोस्कोपी सर्जन डॉ. संदीप मलिक, नेचुरोपैथी कंसल्टेंट डॉ. सविता कुंडू सिलायच, एनडोस्कोपी व लेप्रोस्कोपी सर्जन डॉ. रोहित सागु, जनरल एंड लेप्रोस्कोपी सर्जन डॉ. मनोज सोनी, एनेस्थेसिया स्पेशलिस्ट डॉ. संदीप बेनीवाल एवं फिजियोथेरी कंसल्टेंट डॉ. रितेश गुप्ता की सेवाओं का लाभ विश्वास मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में उठाया जा सकता है।

            उन्होंने बताया कि खास बात है कि केवल नाममात्र के खर्च पर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है।

20 दिसंबर को हिसार में महाराजा सूर सैनी की जयंती समारोह में आएंगे सीएम मनोहर लाल

मेयर गौतम सरदाना व सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी ने सैनी स्कूल का दौरा कर किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        आगामी 20 दिसंबर को महाराजा सूर सैनी की जयंती पर सैनी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आगमन की तैयारियों को लेकर नगर गिनम मेयर गौतम सरदाना व सीनियर डिप्टी मेयर अनिल मानी सैनी ने कार्यक्रम स्थल सैनी स्कूल का दौरा कर निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में हिसार आगमन पर सभी तैयारियां मुकम्मल रूप से की जाएंगी।

                        सैनी सभा ट्रस्ट के महासचिव राजकुमार सैनी ने बताया कि हर वर्ष सैनी सभा ट्रस्ट द्वारा महाराजा सूर सैनी की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। इस बार उनकी जयंती पर इस वार्षिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच रहे हैं जो समाज के लिए बहुत खुशी की बात है।

                        उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों जोर-शोर से चल रही हैं तथा समारोह को भव्य व शानदार बनाने के लिए ट्रस्ट के मैंबर व समाज के लोग पूरी मेहनत से लगे हुए हैं।

                        इस अवसर पर मेयर गौतम सरदाना, सीनियर डिप्टी मेयर अनिल मानी सैनी, प्रधान औमप्रकाश राड़ा, राजकुमार सैनी महासचिव, रघुबीर सैनी वित्त सचिव, बलवंत सैनी संरक्षक, ओंकार सैनी उपप्रधान, सुरेंद्र सैनी सहसचिव, रामनिवास सैनी बैंक वाले सदस्य, देवेंद्र सैनी हलवाई, रामसिंह सैनी लेखाकार व सुशील सैनी खोवाल मीडिया प्रभारी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव पर गुरुद्वारा भाभड़ा बिरादरी में श्रीअखण्ड पाठ शुरू

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

            श्रीगुरु नानक साहिब के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा भाभड़ा बिरादरी, मौहल्ला डोगरान में आज प्रात: श्रीअखण्ड पाठ साहिब का शुभारंभ किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा में पहुंचकर माथा टेका। तीन दिनों तक चलने वाले उत्सव की जानकारी देते हुए गुरुद्वारा भाभड़ा बिरादरी के प्रधान गोबिंद बेदी ने बताया कि 26 नवम्बर को सायं 4 से 6 बजे तक स्त्री सत्संग, रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक भाई केवल सिंह हजुरी रागी श्रीबंगला साहिब (दिल्ली) व भाई जगतार सिंह श्रीदरबार साहिब (अमृतसर) कीर्तन व सत्संग से श्रद्धालुओं को निहाल करेंगे।

            पर्व के अंतिम दिन 27 नवम्बर को प्रात: 8 बजे श्रीअखंड पाठ साहिब का भोग डाला जाएगा। प्रात: 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक रागी जत्थे श्रीगुरु नानक देव के जीवन पर शब्द कीर्तन करेंगे। कार्यक्रम की समाप्ति पर अरदास के साथ अटूट लंगर चलाया जाएगा। पर्व के पहले दिन भाई चरणजीत, जगदीश सेठी, गुलशन पाली, हरीश, अनिल सेठी, ननी, जुगनू, हरीश सेठी, देवकीनंदन, भाई सुरेन्द्र, भाई जोगी, गोबिंद डिगगा, किशनलाल, प्रेम दीवान, जयगोपाल दीवान, अनिल बेदी, सतीश, ओमप्रकाश, संजय, राजू पीपे वाला, सुरेन्द्र आदि भी उपस्थित थे।


मेडिकल कैम्प में दवाईयां व कई टेस्ट फ्री होंगे

                        गुरुद्वारा भाभड़ा बिरादरी के प्रधान गोबिंद बेदी ने बताया कि प्रकाश उत्सव के अंतिम दिन 27 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से नि:शुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जाएगा जिसमें कई रोगों के चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। कैम्प का शुभारंभ नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना करेंगे। इनमें जनरल सर्जन डॉ. जतिन बेदी, एमडी मेडिसन डॉ. अमित वर्मा, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेन्द्र सोनी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक गर्ग, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनिका शामिल हैं। पैथ काइंड लैब की ओर से एचबी, आरबीएस, लिपिड प्रोफाइल के टेस्ट फ्री किये जाएंगे। कैम्प में रोगियों को दवाईयां भी नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी।