भविष्य की संभावाओं को देखते हुए डिजिटल मार्केटिंग में करियर की संभावनाएंः डाॅ मीनू जैन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 21 नवंबर :

            डीएवी गल्र्स काॅलेज के वाणिज्य विभाग की ओर से भविष्य में डिजिटल मार्केटिंग की संभावनाएं विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें डिज्जी सेपर्स यमुनानगर के डायरेक्टर अजिंदरपाल सिंह मुख्य वक्ता रहे। काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन व वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डाॅ सुरिंद्र कौर ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। 

            अजिंदरपाल सिंह ने कहा कि आज फेसबुक, टविटर, व्हाटसएप व अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट सिर्फ संदेश भेजने तक ही सीमित नहीं है। इन सबके माध्यम से दिन प्रतिदिन डिजिटल माॅर्केटिंग का दायरा बढ रहा है। डिजिटल मार्केटिंग में करियर की अपार संभावनाएं है। छात्राएं अपने कौशल विकास व आॅन लाइन मार्केटिंग की नाॅलेज अर्जित कर इस क्षेत्र में अपार सफलता प्राप्त कर सकती है। उन्होंने छात्राओं को इंटरनेट की मदद से किसी भी वस्तु को लोकल से ग्लोबल तक आसानी से पहुंचाया जा सकता है। डिजिटल मार्केटिंग में कम खर्च पर ज्यादा लाभ अर्जित किया जा सकता है। 

            साल दर साल इंटरनेट उपयोग करने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। गत वर्ष तक आॅन लाइन खरीददारी करने वालों की संख्या 80 मिलियन थी, वह अब बढकर 90 मिलियन तक पहुंच गई है। 

            काॅलेज पिं्रसिपल ने कहा कि पिछले कुछ सालों के दौरान कंपनियां अपने उत्पाद व सर्विस को बेचने में जिस प्रकार से सफल हुई है, उसमें डिजिटल मार्केटिंग का बहुत बडा योगदान है। उन्होंने छात्राओं से आहवान किया कि भविष्य की संभावनाओं को समझते हुए डिजिटल मार्केटिंग में करियर तलाश सकती है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डाॅ मीनाक्षी सैनी, डाॅ मीनू गुलाटी, पूजा सिंदवानी, डाॅ शिखा, इलिसा, प्रीति, अनमोल, शिवानी, प्रियंका व आशना ने सहयोग दिया।  

उद्योगों व शिक्षण संस्थान के बीच बेहतर समन्वय के लिए एम॰ओ॰यू॰ साइन किया : राजेश गढ़

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 21 नवंबर :

            यमुनानगर-जगाधरी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा स्वर्ण जयंती वर्ष का समापन कार्यक्रम महाराजा अग्रसेन कॉलेज, जगाधरी में उद्यमिता और नेतृत्व विकास विषय पर सम्मेलन का आयोजन कर के किया। इस में जी आई एस एफ इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर वीरेंद्र मेहंदीरत्ता, कमल इनकोंन लिमिटेड के निदेशक राजेश गढ़, ओरिएंटल इंजीनियरिंग वर्कस प्राइवेट लिमिटेड से शिवम सलूजा व चैम्बर प्रधान, श्री सिद्धिविनायक एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन शिक्षाविद डा एम के सहगल स्पीकर के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती और भगवान गणेश के चरणों में दीप प्रज्जवलित करके किया गया। प्रिंसिपल पी के वाजपेयी ने सभी स्पीकर्स का कॉलेज कैंपस में पहुंचने पर स्वागत किया। 

            उन्होंने उधमिता पर अपने विचार भी प्रस्तुत किये। कॉमर्स विभाग की प्रमुख डा सीमा गुप्ता ने सभी स्पीकर का व्यक्तिगत ब्यौरा दिया।वरिंदर मेहंदीरत्ता ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि जीवन में सफलता के लिए धैर्य रखना बेहद जरूरी है। धैर्य रखकर किसी भी बड़े लक्ष्य को भी प्राप्त किया जा सकता हैं।

             जो अपने विवेक को धारण किये हुए धैर्य के साथ आगे बढता है वही संसार में इतिहास रचता है। उन्होंने कहा कि असफलता से घबराना नहीं चाहिए। नकारात्मक विचार व्यक्ति को आगे बढ़ने से रोके रखते हैं। एक बार जब यह मानसिकता हावी हो जाती है, तो आप असफलता के एक अत्यधिक भय से अपंग हो जाएंगे जो आपको अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचने से रोक देगा। यदि आप आगे बढ़ना चाहते हैं तो  ऐसे विचारों पर काबू पाना होगा और उन्हें सकारात्मक विचारों से बदलना होगा। जीवन के किसी भी क्षेत्र में काम करने के लिए हमें उस क्षेत्र का ज्ञान होना जरूरी होता है।जीवन की समस्याओं को ज्ञान की शक्ति से हल किया जा सकता है। ज्ञान हमारे कौशल जैसे तर्क और समस्या को सुलझाने को तेज करता है।राजेश गढ़ ने कहा कि समय सबसे मूल्यवान होता है जो समय एक बार बीत जाता है कभी भी वापस लौटकर नहीं आता है। किसी भी कार्य को भविष्य में करने की सोचने के बजाय वर्तमान में करने की सोच विकसित करनी चाहिए। 

            समय का महत्व समझने वाला व्यक्ति सदैव अनुशासन में रहकर कार्य करता है। उन्होंने यह भी कहा कि व्यक्ति के अंदर जिम्मेदारी लेने कि भावना होनी चाहिए। जिम्मेदार व्यक्ति अपनी अलग पहचान बना लेता है। गैर जिम्मेदार व्यक्ति गलती होने पर दुसरो का दोष निकालने  लग जाता है जबकि जिमेदार व्यक्ति गलती को स्वीकार कर उसे दूर करने की भरपूर कोशिश करता है।शिवम सलूजा ने अपने सम्बोधन में कहा कि व्यक्ति असाधारण क्षमताओं वाला प्राणी है। व्यक्ति को अपनी ताकत से शुरुआत करनी चाहिए। जो व्यक्ति अपनी ताकत को पहचान कर काम करता है वह उन्नति के पथ पर सदैव अग्रसर होता है।उन्होंने सहानुभूति की भावना विकसित करने की बात कही।

            सहानुभूति की भावना से व्यक्ति में मानवता बढ़ती है और वह दूसरे की सहायता तथा सेवा को महत्व देने लगता है और सही  गलत को पहचाने लगता है। उन्होंने सॉफ्ट स्किल पर भी अपने विचार प्रस्तुत किये। उन्होंने  कम्यूनिकेशन ऐंड इंटर पर्सनल स्किल, टीम स्किल,  टाइम मैनेजमेंट स्किल, बिजनस मैनेजमेंट  व बॉडी लैंग्वेज एवं आई कॉन्टेक्ट के बारे में बताया ।डा एम के सहगल ने भारत के युवा उद्यमियों को नई सदी में भारत परिवर्तन की कुंजी बताया उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया की उन्हें अपने जुनून का पालन करना चाहिए और कुछ ऐसा करना चाहिए जो उनके दिल के करीब हो। नवाचार और स्टार्टअप को बढ़ावा  देने के लिए प्रेरित किया जो विकास को बढ़ावा देगा और रोजगार के अवसर उत्पन्न करेगा। उन्होंने अपने सम्बोधन के दौरान महात्मा गाँधी के उद्धरण  ग्राहक हमारे परिसर में सबसे महत्वपूर्ण आगंतुक होता है। वह हम पर निर्भर नहीं है, हम उस पर निर्भर हैं। वह हमारे काम में रुकावट नहीं है, वह हमारा उद्देश्य है  का इस्तेमाल भी बखूबी किया।

            इस अवसर पर डा एम के सहगल, वीरेंदर मेहंदीरत्ता, राजेश गढ़, शिवम सलूजा, प्रिंसिपल पी के वाजपई, गौरव बरेजा, डॉ सीमा गुप्ता, डा अनीता विशेष रूप से उपस्थित रहे।

हर बच्चे तक उनका अधिकार पहुचाने के लिए प्रयासरत है चाइल्डलाइन : डॉ अंजू

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 21 नवंबर :

            उत्थान संस्थान कि इकाई चाइल्ड लाइन यमुनानगर की टीम चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम के तहत ,जिला बाल संरक्षण इकाई पहुंची। इन दिनों चाइल्डलाइन विभिन्न विभागों, सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को बच्चों की सुरक्षा और अन्य विषय पर जागरूक करते हुए चाइल्डलाइन से दोस्ती मुहिम चला रही है ।

            इसी कड़ी में चाइल्डलाइन टीम से निदेशक डॉ अंजू बाजपाई ,समन्वयक शेफाली और मंडल बाल कल्याण अधिकारी मनीषा खन्ना  जिला बाल संरक्षण इकाई पहुंची। जहां उन्होंने बच्चों से जुड़े विषयों पर चर्चा की और इसमें ही इनको जमीनी स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए सभी से अपील की। दरअसल चाइल्ड लाइन किसी भी बच्चे को आवश्यकता पड़ने पर तुरंत प्रभाव से सहायता उपलब्ध कराता है पिछले लंबे अरसे से एक बड़ी संख्या में गुमशुदा बच्चों को और आवश्यकता पड़ने पर सहायता उपल्ब्ध कराने में चाइल्डलाइन ने एकदम मुख्य भूमिका निभाई है।

            मौके पर कार्यवाहक जिला बाल संरक्षण अधिकारी रंजन शर्मा संरक्षण अधिकारी प्रीति वत्स, संरक्षण अधिकारी आंचल त्यागी, मनीष कुमार, गौरव शर्मा, कमल राणा और गुरप्रीत सिंह मौजूद रहे।

सीएम विंडो मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण योजना, गंभीरता से लें अधिकारी : मनदीप मलिक

गंभीरता से न लेेने वाले अधिकारियों व विभागों की कार्यप्रणाली से करवाएंगे सीएम को अवगत
निगरानी समिति अध्यक्ष ने ली हिसार लोकसभा के एमिनेंट सदस्यों की बैठक

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंटहिसार – 21 नवंबर :

               सीएम विंडो निगरानी समिति हिसार लोकसभा अध्यक्ष मनदीप मलिक ने कहा है कि सीएम विंडो मुख्यमंत्री मनोहर लाल की महत्वपूर्ण योजना है, जिसके तहत जरूरतमंद जनता को अपने काम के लिए धक्के नहीं खाने पड़ते। उन्होंने कहा कि अधिकारी सीएम विंडो को गंभीरता से लें और सीएम विंडो की शिकायतों का तत्परता से निपटारा करें।


              मनदीप मलिक हिसार लोकसभा के एमिनेंट सदस्यों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कई सदस्यों से बातचीत में सामने आया है कि कुछ अधिकारी सीएम विंडो व एमिनेंट सदस्यों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ऐसा सपना है, जिसके तहत किसी को अपने जायज काम के लिए धक्के नहीं खाने पड़ते। आम आदमी को घर बैठे ही इंसाफ मिले, जिसको पूरा करने के लिए एमिनेंट सदस्य लगाए गए हैं। ऐसे में कोई भी अधिकारी सीएम विंडो पर सही काम नहीं करेगाा तो ऐसे अधिकारियों की कार्यप्रणाली से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया जाएगा।


              मनदीप मलिक ने बताया कि हिसार लोकसभा के सभी एमिनेंट सदस्यों से सीएम विंडो व अफसरों की कार्यप्रणाली बारे फीडबैक लिया गया है। इसकी पूरी रिपोर्ट सीएम हाउस भेजी जाएगी। जो भी कोई सीएम विंडो को गंभीरता से नहीं लेगा, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो पर आई शिकायतों का हल निकालने के लिए 30 दिनों का समय होता है। जो कोई विभाग इस समयावधि के अनुसार काम नहीं करेगा, उनकी कार्यप्रणाली से भी मुख्यमंत्री को अवगत करवाया जाएगा।


              जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि बैठक में मनदीप मलिक के अलावा रामचन्द्र गुप्ता, प्रवीण जैन, कपूर सिंह बैनीवाल, प्रहलाद सैनी, सोमबीर व मुनीष गोयल सहित अन्य भी मौजूद रहे।

शैक्षणिक भ्रमण में विद्यार्थियों ने सीखी बर्तन बनाने की कला

आर्य कन्या शिक्षण संस्थान की छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंटहिसार – 21 नवंबर :

            उकलाना के आर्य कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल व आर्य कन्या महाविद्यालय, उकलाना की छात्राओं ने झज्जर जिले में स्थित जॉय गाँव का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य उन्हें ग्रामीण संस्कृति से परिचित करवाने के साथ ही एडवेंचर स्पोर्ट्स का अनुभव करवाना था।

            छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक क्रियाकलाप जैसे लोक संगीत, कठपुतली नृत्य, जादूगर, मिट्टी के बर्तन बनाने की कला, मूर्तिकला के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसी के साथ छात्राओं ने पारंपरिक तथा आधुनिक दोनों प्रकार के व्यंजनों का आनंद लिया। 

            छात्राओं ने पूरे दिन अनेक गतिविधियों जैसे ऊंट गाड़ी सवारी, ऊंट सवारी, मेहंदी लगाना, साहसिक खेल, पारंपरिक वेश-भूषा, झूला झूलना आदि का लुत्फ उठाया। छात्राओं ने बड़े मज़े से तीरंदाजी, निशानेबाजी, डार्ट, मटकी फोड़ आदि खेल खेले। इसके अलावा एडवेंचर्स स्पोर्ट्स का भी छात्राओं ने भरपूर मज़ा लिया। सभी ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।

            स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती कृष्णा गोयल ने बताया कि हमें छात्राओं को विद्यालय तक ही सीमित न रखकर समय- समय पर शैक्षणिक भ्रमण भी करवाते रहने चाहिएँ, इससे बच्चों का व्यावहारिक ज्ञान बढ़ता है। इस अवसर पर सुमन कुमारी, शालू शर्मा, शिखा रानी, मनवीन कौर, सुमन रानी, ममता, सुमन, जिया आदि स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं : डॉ. बलकार सिंह

डॉ बलकार पूनिया व उनकी धर्मपत्नी अमरजीत कौर चलाए हुए हैं अभियान

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंटहिसार – 21 नवंबर :

             समाज मे बदलाव लाने के लिए अच्छे कार्य की शुरुआत घर से ही करनी पड़ती है और यदि  परिवार पुन्य के कार्य मे सम्मिलित हो तो वो एक कारवां बन जाता है। हिसार के गांव किरोड़ी वासी दंपति डॉ बलकार सिंह, व उनकी  धर्मपत्नी अमरजीत कौर द्वारा 13 साल  पहले एक  मुहिम रक्तदान-  महादान की शुरुआत की गयी थी कि परिवार में किसी भी शुभ अवसर हो उस पर रक्तदान जरूर करेंगे। इसी मुहिम को पुनिया परिवार के सभी सदस्य मिलन फाउंडेशन संस्था के साथ  निरंतर जारी रखे हुए है। इसी कड़ी मे आज सोमवार को परिवार के सदस्य  प्रदीप कुमार ने अपने बेटे खुशमित के  पहले जन्मदिन पर आकर समान्य हस्पताल मे रक्तदान किया।

            ज्ञात रहे प्रदीप पुनिया ने अपने विवाह के दिन सुबह रक्तदान के बाद ही बारात लेकर सुसराल गया था, यही नही डॉ बलकार सिंह व अमरजीत कौर अपने बच्चो के जन्मदिन पर 21 बार रक्तदान कर चुके है, और  परिवार विशेष अवसर पर रक्तदान करते है। आज दोनों दंपति की मुहिम से 100 से अधिक लोग विशेष अवसरों पर नियमित रक्तदान करते है। क्योकि रक्तदान को सबसे बड़ा पुन्य इसीलिए माना जाता है, क्योकि समय पर रक्त मिलने से किसी की मां की किसी के पिता की, किसी की बेटी व बेटे की जान बचाई जा सकती है।

प्रदीप पुनिया ने रक्तदान के बाद बताया की उनकी बहुत खुशी की अनुभूति हो रही है, क्योकि प्रदीप के बड़े भाई  दीपक पुनिया भी अपने बेटे के जन्मदिन पर रक्तदान करते है। 

            डॉ बलकार सिंह ने बताया की उनके अलावा उनके छोटे भाई कुलदीप सिंह व उनकी   धर्मपत्नी सुमन भी बच्चों के जन्मदिन पर रक्तदान कर रहे है। बड़े भाई का लड़का कार्तिक पुनिया   भी इसी मुहिम मे जुड़कर रक्तदान के महाकुभ मे अपनी आहुति दे रहा है। बड़े भाई जयबीर सिंह इस मुहिम को अपनी माता जी  लक्ष्मी देवी का आशीर्वाद मानते है। 

            डॉ बलकार सिंह ने बताया की समाज को खूबसूरत बनाने के लिए हमे अच्छी सकारात्मक सोच के साथ समाज कल्याण के कार्य भी करने चाहिए। डॉक्टर बलकार सिंह पुनिया ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। हमें अपने विशेष अवसर पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए।

अग्रोहा धाम में वैश्य समाज के जरूरत व्यक्तियों की मदद के लिए सहायता कोष का गठन किया जा रहा है- बजरंग गर्ग

वैश्य समाज के जरूरतमंद युवक-युवतियों की शादी की पूरी व्यवस्था अग्रोहा धाम की तरफ से की गई 

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंटहिसार – 21 नवंबर :

            अग्रोहा धाम में वैश्य समाज के प्रतिनिधियों का सम्मेलन अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुआ। जिस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा धाम में समाज के जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद करने के लिए सहायता कोष का गठन एक्सेल ग्रुप के चेयरमैन व पूर्व राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुभाष चंद्रा के सहयोग से किया जा रहा है और समाज के जरूरतमंद युवक-युवतियों की शादी करवाने की पूरी व्यवस्था धाम की तरफ से की गई है।

            गर्ग ने कहा कि राष्ट्रीय अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन 26 फरवरी 2023 को अग्रोहा धाम में रखा गया है जिसमें देश के कौने-कौने से युवक-युवतियां परिवार सहित भाग लेंगे। परिचय सम्मेलन के माध्यम से एक ही मंच पर युवक-युवतियों को मनचाहा वर-वधू मिलने में आसानी होती है और विवाह-शादियों में जो फिजूल खर्च होता है उस पर अंकुश लगता है।

            बजरंग गर्ग ने बताया कि सम्मेलन में आए हुए समाज के प्रतिनिधियों ने अग्रोहा व अग्रोहा धाम में विकास के लिए कई नई योजना लाने की बात कही और उन्होंने कहा कि अग्रोहा धर्मनगरी है और अग्रोहा से जुड़ना हमारे लिए गौरव की बात है। इस सम्मेलन में श्री राधा कृष्ण जी, भगवान शिव पार्वती पर आधारित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, काली कमली वाला मेरा यार है, दुख के दिनों में वो बड़े काम आते हैं और कोई नहीं आता मेरे श्याम आते हैं भजनों पर लोग झूम उठे।

            इस सम्मेलन में अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग, चूड़ियां राम गोयल व ऋषिराज गर्ग द्वारा मुंबई के प्रधान सचिन अग्रवाल, उपप्रधान महावीर गुप्ता, महासचिव अल्केश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रवि अग्रवाल, विजय मावा वाला, सुनील मावा वाला को अंग्र गौरव सम्मान से सम्मानित किया व कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर चूड़ियां राम गोयल, ऋषि राज गर्ग, रवि अग्रवाल, दालचंद गुप्ता, सचिन अग्रवाल, अल्केश अग्रवाल, रेखा गोयल, महावीर गुप्ता, श्रीमती शशि गुप्ता, अनीता गुप्ता, मधु गर्ग, अशोक गर्ग, अजय बालसमंद, सुनील कुमार, विमल मंगल आदि प्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया।

पंचायती राज चुनाव में संयम से काम ले ग्रामीण : डॉ कुलदीप

आपसी भाईचारा बनाए रखें

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 21 नवंबर :

              चिकित्सक  वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ कुलदीप ने कहा कि हमारा चिकित्सक  समाज और हमारी एसोसिएशन युवाओं से अनुरोध करते हैं कि नशे की लत  से दूर रहें और इस लोकतंत्र के महापर्व में जो नशा अन्य आदि प्रलोभन देकर वोटरों को लुभाते हैं उनको सही रास्ता दिखाने का काम करें। डॉ कुलदीप ने कहा कि मतदान से हमारा राष्ट्र का निर्माण होता है जिस कैंडिडेट को पसंद करते हैं मर्यादा पूर्वक संयमपूर्वक मतदान करें।

              जनता को शराब व अन्य लोगों से बरगलाने वाले उम्मीदवारों को नकारना चाहिए ऐसे लोगों अगर जीत जाते हैं तो समाज ही नहीं लोकतंत्र के लिए भी घातक सिद्ध होते हैं अतः जनता से अनुरोध करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा मतदान करें।

अंबाला के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया को भावी डाॅक्टरों के अभिभावकों ने सरकार द्वारा बनाई गई नई बाॅन्ड पाॅलिसी के लिये दिया ज्ञापन

  • कटारिया ने अभिभावकों दिया आश्वासन, करेंगे मुख्यमंत्री से बातचीत
  • 1 नवंबर हरियाणा दिवस से भावी डाॅक्टर नई बाॅन्ड पाॅलिसी के विरूद्ध बैठे है धरने पर
  • नई बाॅन्ड पाॅलिसी भावी डाॅक्टरों के साथ-साथ प्रदेश के लिये नहीं सही- श्री वीरेंद्र आर्यव्रत

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला, 21 नवंबर :  

                        अंबाला के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री श्री रतनलाल कटारिया से उनके आवास पर एमबीबीएस कर रहे छात्रों के अभिभावक सरकार द्वारा बनाई गई बाॅन्ड पाॅलिसी के लिये मिले और उन्हें ज्ञापन दिया। उल्लेखनीय है कि हरियाणा में एमबीबीएस कर रहे छात्र 1 नवंबर 2022 (हरियाणा दिवस) से पीजीआईएमएस रोहतक में बाॅन्ड पाॅलिसी के विरूद्ध धरने पर बैठे है।

                        इस संबंध में जानकारी देते हुये एमबीबीएस कर रहे छात्रा के अभिभावक श्री वीरेंद्र आर्यव्रत ने बताया कि सरकार देश के भावी डाॅक्टरों के साथ ठीक व्यवहार नहीं कर रही। बच्चें एमबीबीएस में सरकारी काॅलेज में दाखिला लेने के लिये दिन रात मेहनत करते है। कई बार पहली बार में ही दाखिला न मिलने की वजह से ड्राॅप भी करना पड़ता है और वो फिर से अपनी नींद, सुख, चैन और भूख को छोड़कर सरकारी काॅलेज में दाखिला लेने के लिये दिन रात मेहनत करने लगते है और फिर कहीं जाकर उन्हें मैरिट में नंबर मिलते है, जिससे वे सरकारी काॅलेज में एडमिश ले सके। इतनी मेहनत करने के बाद जब आज उन बच्चों को सरकारी काॅलेज में दाखिला मिल रहा है तो सरकार उन बच्चों को कर्ज में डुबाना चाहता है।

                        उन्होंने बताया कि पहले सरकारी काॅलेज में एमबीबीएस की फीस सालाना 52 हजार रुपये होती थी, जिसे सरकार ने बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया है। सरकारी काॅलेज की फीस 10 लाख रुपये और प्राइवेट काॅलेज की फीस 12 लाख रुपये है। अगर बच्चों को 10 लाख रुपये फीस ही देनी थी तो क्यों उन्होंने सरकारी काॅलेज में दाखिला लेने के लिये दिन रात मेहनत की और जिन बच्चों को पहली बार में एडमिशन नहीं मिला, उन्होंने क्यों अपने जीवन के कीमती समय दो या तीन साल और लगाकर मेहनत की।

                        आर्यव्रत ने बताया कि सरकारी द्वारा 40 लाख रुपये की जो बाॅन्ड पाॅलिसी बनाई है, उसके अनुसार भावी डाॅक्टरों को 7 साल तक हरियाणा में ही कार्य करना होगा। अगर वो हरियाणा में काम नहीं करेंगे तो उन्हें 40 लाख रुपये सरकार को देने होंगे। इसके साथ-साथ सरकार यह भी कह रही है कि भावी                  डाॅक्टरों को कोई रोजगार देना सरकार के हाथ में नहीं है। सरकार की ओर से भावी डाॅक्टरों को एमडी करने की भी कोई स्वीकृति नहीं है। अगर भावी डाॅक्टर एमडी करना चाहता है तो भी उसे पहले 40 लाख रुपये सरकार को देने होंगे।

                        आर्यव्रत ने बताया कि सरकार जान बूझकर जनता के सामने सच नहीं आने देना चाहती है और कह रही है कि डाॅक्टर यहां पढ़कर बाहर चले जाते है, जिन्हें रोकने के लिये यह पाॅलिसी बनाई है। अगर सरकार यह चाहती है तो बच्चों को जाॅब सिक्योरिटी और एमडी करने की स्वीकृति क्यों नहीं देती। अगर सरकार का मकसद भावी डाॅक्टरों को अपने प्रदेश में ही सेवा करवाना है तो सरकार वह भावी डाॅक्टरों की मांग को क्यों नहीं मान रही। भावी डाॅक्टर 1 नवंबर 2022 हरियाणा दिवस से पीजीआईएमएस रोहतक में धरने पर बैठे है, जिन्हें मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के रोहतक में होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये देर रात 2.30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया था। बच्चों को इस तरह जबरदस्ती खिचकर और घसीटकर ले जाया गया, जिससे कई बच्चों को चोंटे भी लगी।

                        आर्यव्रत ने बताया कि मीडिया लोकतंत्र का चैथा स्तंभ है। मीडिया का काम देश की जनता को सच दिखाना है। बच्चें इतने दिनों से बाॅन्ड पाॅलिसी के विरूद्ध सर्दी के मौसम में भूखे, प्यासे धरने पर बैठे है। उन्होंने कहा कि वे मीडिया से अनुरोध करते है कि मीडिया जनता को सच बताये कि भावी डाॅक्टरों के साथ अच्छा नहीं हो रहा। अगर यही चलता रहा तो पहले ही हमारे यहां डाॅक्टरों की कमी है और आगे आने वाले बच्चें हरियाणा में दाखिला लेने की बजाय दूसरे प्रदेशों में डाॅक्टर बनने के लिये चले जायेंगे। सरकार स्वयं अपने भावी डाॅक्टरों को खो रही है और जनता को दिखा रही है कि वे डाॅक्टरों को बचाने के लिये बाॅन्ड पाॅलिसी लेकर आई है। भावी डाॅक्टर कई बार सरकार से अनुरोध कर चुके है कि वे बाॅन्ड पाॅलिसी को हटा दें और उन्हें अच्छे से पढ़कर अच्छे डाॅक्टर बनने और अपने देश का नाम रोशन करने का मौका दें।

                        आर्यव्रत ने बताया कि सरकार द्वारा भावी डाॅक्टरों के सर्टीफिकेट पहले ही लें लिये गये है। फिर भी अबकी बार दाखिला लेने आये बच्चों से पहले ही 10 लाख रुपये जमा करवाने और फिर दाखिला देने के लिये कहा गया। इससे गरीब परिवार के बच्चें दाखिला लेने से वंचित रह गये और उनके अभिभावक तक रोने लगे कि इतनी ज्यादा रकम वे कहां से लायेंगे। उन्होंने बताया कि सरकार की नई बाॅन्ड पाॅलिसी के अनुसार मिडल और लाॅवर मिडल क्लाॅस का बच्चा डाॅक्टर बनने का सपना नहीं देख सकेगा। इससे हमारे प्रदेश की वह क्रीम जो मेहनती और ज्ञानवान है, उसे प्रदेश खो देगा। ये बच्चें या तो कहीं बाहर जाने लगेंगे या फिर डाॅक्टर बनने का सपना ही नहीं देखेंगे।

                        कटारिया ने भावी डाॅक्टरों के अभिभावकों को आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे को लोकसभा में उठायेंगे और हरियाणा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से भी इस बारे में बातचीत करेंगे। 

Change  Of Guard  in PRCI

Demokratic Front Correspondent, Chandigarh – 21 November :

            The Public Relations Council of India, in its recent Governing Council meeting at Kolkata  decided to make CJ Singh, Communication Strategist and faculty at Shoolini University as Senior Vice President, North and Central region in the  National Executive  for the term 2023-25 .
Similarly Renuka B Salwan, North Zone Chairperson has been elevated to Vice President,North and Vivek Atray, Chairman,  Chandigarh Chapter as North Zone Chairman  in the National Executive of PRCI.

            PRCI is a national apex body of professionals in the field of Communications, PR, Advertising, HR, Academic, Journalism and other allied services, providing industry professionals an opportunity to serve the society with high ethical standards in their respective areas of work.

            PRCI in a span of 18 years has 58 Chapters in major cities of the country and 6 international Chapters.

            PRCI has emerged as one of the foremost platforms for Communication professionals for GLOBAL exchange of ideas in many areas of communication and PR, Reputation management, advertising & academics.