आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के पास यदि फंड नहीं है तो चंदा कर लड़ें चुनाव

                        आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर बहुत ही गहरे आरोप लगाए। बाद में जरीवाला ने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे साथ कुछ फैमिली मैटर हो गया था। इसलिए ही मैंने अपना नामांकन वापस लिया। भाजपा ने मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं डाला और न ही मैंने किसी के दबाव में अपना नामांकन वापस लिया। मैं आम आदमी पार्टी में हूं या नहीं इस पर मैं जल्द ही स्टैंड क्लियर करुंगा।   अपना नामांकन वापस लेने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता कंचन जरीवाला ने इसके पीछे का कारण बताया। उन्होंने कहा कि मेरे नामांकन वापस लेने का कारण यह था कि सूरत (पूर्व) विधानसभा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया था। कार्यकर्ता रुपयों की मांग करने लगे थे। जरीवाला ने आगे कहा कि मैं इतना सक्षम नहीं हूं कि 80 लाख से एक करोड़ रुपये तक चुनाव में खर्च कर सकूं। उनकी मांग इतनी थी कि मैं उसे पूरा नहीं कर सकता था। इसके कारण मैने नामांकन वापस ले लिया। 

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरत/चंडीगढ़ :

            दिल्ली डीएमसी के चुनाव हों या फिर गुजरात के चुनाव आम आदमी पार्टी(आआपा) ‘टिकटें बेचने’ के इल्ज़ाम से बदनाम हो रही है। खासकर गुजरात में आआपा ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया और अपने ही प्रत्याशी के कारण कई कदम पीछे हटी।

            गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 1 दिसंबर को सूरत में मतदान होगा। इसको लेकर तीनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियां प्रचार में जुटी हुई हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को पार्टी से फंड न मिल पाने के चलते खुद खर्च करना पड़ रहा है। आआपा के अधिकतर उम्मीदवारों की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है। इसके चलते वे कार्यकर्ताओं से ही चंदा एकत्रित कर रहे हैं।


आआपा के कई कैंडिडेट्स का कहना है कि चुनाव लड़ने के लिए पार्टी की तरफ से कोई भी आर्थिक मदद नहीं दी जा रही है। इस वजह से नेता अपने-अपने क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं और उनके सहयोगियों से मदद ले रहे हैं। जानकारी के मुताबिक 10 रुपए से लेकर 100 रुपए तक की मदद ली जा रही है। उम्मीदवारों का कहना है कि हमारे पास फंड नहीं होने की वजह से नुकसान उठाना पड़ रहा है, फिर भी हम मैदान में डटे रहेंगे और जीतेंगे।


आआपा के बड़े नेता चुनाव प्रचार के लिए तो आएंगे, लेकिन जीतने के लिए उम्मीदवार को खुद ही मेहनत करनी पड़ेगी। आप के बड़े नेताओं ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे किसी भी बड़े नेता के भरोसे ना रहें। अपना चुनाव प्रचार खुद करें और अपनी जीत के लिए खुद ही मैदान में उतर कर लोगों तक पहुंचें।


कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों का भी हाल आ आदमी पार्टी के प्रत्याशियों जैसी है। कांग्रेस के नेताओं के मुताबिक पहले से ही आंतरिक विवाद चल रहा है। टिकट नहीं मिलने से कई नेता नाराज हैं। इन सभी मुद्दों को सुलझाने के लिए अभी तक कोई बड़ा नेता नहीं पहुंचा है। कांग्रेस के नेताओं का मनोबल टूट रहा है। सही समय पर कांग्रेस के नेताओं ने मोर्चा नहीं संभाला, तो आने वाले समय में नुकसान उठाना पड़ सकता है। मतदान के लिए अब 12 दिन और प्रचार के लिए 10 दिन का समय बचा है। आआपा के स्थानीय नेताओं के मुताबिक कई विधानसभा सीटों पर अभी तक कोई भी स्टार प्रचारक नहीं पहुंचा है और ना ही बड़ी सभाएं हुई हैं।

फ्री चिकित्सा शिविर में 200 बच्चों में 180 अभिभावकों का स्वास्थ्य जांचा

फ्री मेडिकल चैकअप कैंप का आयोजन यूरो पब्लिक स्कूल का सराहनीय कार्य : डा. प्रतिमा गुप्ता

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 19 नवंबर, 2022 : 

             डाबड़ा चौक निरंकारी भवन रोड स्थित यूरो पब्लिक स्कूल में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का आयोजन नेशनल कॉलेज ऑफ आयुर्वेदा, बरवाला की तरफ से किया गया। कैंप का शुभारंभ स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता की धर्मपत्नी डा. प्रतिमा गुप्ता ने किया। 

             इस अवसर पर डा. प्रतिमा गुप्ता ने कहा कि फ्री मेडिकल चैकअप कैंप का आयोजन कर यूरो पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने सराहनीय कार्य किया है। पढ़ाई के साथ-साथ इस प्रकार के मेडिकल कैंप का आयोजन प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों के स्वास्थ्य की बेहतर तरीके से देखभाल करने में मदद मिलती है। 

            स्कूल प्रधानाचार्या अनीता मलिक ने बताया कि कैंप में बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों का भी फ्री चैकअप किया गया व दवाईयां दी गई। उन्होंने बताया कि कैंप में 200 बच्चों व 180 अभिभावकों का चैकअप किया गया व दवाईयां दी गई। उन्होंने बताया कि कैंप में नेशनल कॉलेज ऑफ आयुर्वेदा, बरवाला के प्राचार्य डा. शिवराम प्रसाद, डा. प्रवेश कुमारी, डा. विकास व उनकी 15 सदस्यीय टीम ने अपनी सेवाएं दी और बच्चों व अभिभावकों का चैकअप किया।

            इस अवसर पर स्कूल प्रेजिडेंट प्रो. मनदीप मलिक, नेशनल कॉलेज ऑफ आयुर्वेदा, बरवाला के डायरेक्टर एडवोकेट अक्षय दूहन, इंडियन ऑयल की असिस्टेंट मैनेजर अनम नूही, कैप्टन नरेंद्र शर्मा, राजेश सूरा, महेंद्र पानू, राकेश गुलाटी आदि भी उपस्थित रहे।

पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव को लेकर आयोजित चुनाव रिहर्सल से अनुपस्थित 32 पीओ व एपीओ को नोटिस जारी

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 19 नवंबर, 2022 : 

             पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव को लेकर 16 नवंबर को आयोजित चुनाव रिहर्सल में शामिल न होने पर बरवाला रिटर्निंग ऑफिसर व एसडीएम अश्वीर नैन ने 32 पीओ व एपीओ को हरियाणा पंचायती राज एक्ट 1994 के सेक्शन 185 और आईपीसी 1860 के सेक्शन 188 की उल्लंघना पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। रिहर्सल से अनुपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को दो दिनों में अपना जवाब देना होगा। किया है। संतोषजनक कारण न मिलने पर इनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कारवाई के साथ साथ क्रिमिनिल प्रोसिडिंग के तहत कारवाई की जा सकती है।

            बरवाला रिटर्निंग ऑफिसर व एसडीएम अश्वीर नैन ने बताया कि पब्लिक हेल्थ के जेई आशीष, पीडब्लूडी के क्लर्क अरुण शर्मा, टैक्सेशन इंस्पेक्टर राजेश, आदमपुर कॉलेज के डिप्टी सुपरीटेंडेंट राजेश कुमार, आईटीआई वर्कशाप अटेंडेंट महाबीर सिंह, आईटीआई के क्रॉफ्ट इंस्ट्रक्टर प्रदीप, कार्पोरेटिव सोसाइटी के सब इंस्पेक्टर सोनू, टैक्स इंस्पेक्टर सज्जन कुमार, एचएयू के एंटोमोलॉजी डिपार्टमेंट के असिस्टेंट दिनेश कुमार, आदमपुर पॉलिटिक्नेक कॉलेज के वर्कशाप इंस्ट्रक्टर सुनील कुमार, एचएयू के लाइब्रेरी असिस्टेंट राम मेहर, डाइट  लेक्चरर प्रमोद कुमार, टीजीटी मास्टर कृष्ण कुमार, पीएचडी विभाग के क्लर्क अभय सिंह, कैनाल पटवारी सियोबीर, पॉलिटेक्निक कॉलेज के एपीओ अशोक कुमार, बीईओ विभाग हांसी के क्लर्क गौरव कुमार, पीडब्लूडी के वर्क सुपरवाइजर सूरज मल, लैंड एक्विजिशन ऑफिसर सतीश कुमार, प्राइमरी हेल्थ डिपार्टमेंट के राजीव सिहाग, पीजीटी लेक्चरर प्रताप सिंह, एचएयू क्लर्क, दीपक कुमार, क्रॉफ्ट इंस्ट्रक्टर संदीप कुमार, कैनाल पटवारी शमशेर, वाटर पंप आपरेटर अर्जुन सिंह, एचएयू के असिस्टेंट एक्सईएन रामचंद्र, जेबीटी टीचर शिव चरण को नोटिस जारी किए गए है।

मार्केट सेक्टर 11 पंचकूला में किया 44 रक्तदानियों ने रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला , 19 नवंबर, 2022 : 

            डेंगू की वजह से अस्पतालों में आई रक्त व रक्त के कॉमपोनेन्टस  की कमी को पूरा करने के लिए आज विश्वास फाउंडेशन पंचकूला द्वारा मार्केट सेक्टर 11 पंचकूला अनुपम स्वीट्स के सामने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह रक्तदान शिविर विश्वास फाउंडेशन के पूर्व प्रधान स्वर्गीय ऋषि संकल्प विश्वास जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर उनकी धर्मपत्नी साध्वी शक्ति विश्वास जी ने लगवाया। शिविर में एचडीएफसी बैंक व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ज़िला शाखा पंचकूला का सहयोग अति सराहनीय रहा।

            विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन उपाध्यक्ष साध्वी शक्ति विश्वास द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। उन्होंने डोनर्स को बैज लगाकर उनका हौंसला बढ़ाया और कहा कि सभी को तीन महीने में एक बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से शशि कुमारी पराशर, नीटा जी, ऋषि सरल विश्वास, मूलखराज मनोचा, सुनीता मनोचा, नर्सींग ऑफिसर वीना रानी, विशाल कुँवर व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।

            ब्लड बैंक सामान्य अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला की टीम ने डॉ: अमित सम्मी की देखरेख में 44  यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। रक्त लेने से पहले डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं का चेकअप किया, डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। बल्कि रक्तदान करने से व्यक्ति को गर्व महसूस होता है। शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।

नेक्सस एलांते मॉल में ऑटो शो का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 19 नवंबर, 2022: 

              नेक्सस एलांते मॉल में ऑटो शो का आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन 18 से शुरु है जो कि  20 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस शो में 14 ऑटो कंपनियां भाग ले रही हैं।

                        इस शो का आयोजन ‘द 7 इवेंट्स’ द्वारा किया जा रहा है जिसमें  विभिन्न कंपनियां ने अपने ऑटोस का प्रदर्शन कर रही हैं। जिनमें टीवीएस मोटर कंपनी, एथर एनर्जी, बीवाईडी ऑटो, ऑडी इंडिया, मर्सिडीज बेंज, होंडा कार्स, टोयोटा इंडिया, वॉल्वो कार्स, एमजी मोटर इंडिया, स्कोडा इंडिया, टाटा मोटर्स, मिनी, जीप इंडिया और बीएमडब्ल्यू का नाम शामिल हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि ऑटो शो से अपनी कार बुक करने वाले ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर हैं।

नार्थ रीजन के लिए फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली ने ‘साइक-ईडी 2022’ जोनल फाइनल्स की मेजबानी की

  •        डीपीएस, गोमती नगर, लखनऊ, स्कूल ने साइक-ईडी के नेशनल फाइनल में किया प्रवेश
  •        डीपीएस, गोमती नगर, लखनऊ, स्कूल उन 12 स्कूलों में से एक है, जिन्होंने ऑनलाइन भाग लेने वाले 900 स्कूलों में से जोनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया
  •        जोनल फाइनल के विजेता 24 नवंबर 2022 को नेशनल ग्रैंड फिनाले में पहुंचगे

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली, 19 नवंबर, 2022: 

            फोर्टिस हॉस्पिटल, मोहाली ने आज अपने नेशनल साइकोलॉजी क्विज प्रोग्राम ‘साइक-ईडी, 2022’ के 6वें एडिशन के जोनल फाइनल्स का आयोजन किया और नेशनल फाइनल्स में प्रवेश करने के लिए डीपीएस, गोमती नगर, लखनऊ, जोन के अन्य स्कूलों को प्रतियोगिता में शामिल हुए।

            ला ब्लॉसम स्कूल जालंधर फर्स्ट रनर अप रहा जबकि सेंट कबीर पब्लिक स्कूल चंडीगढ़ सेकेंड रनर अप रहा।

            फोर्टिस हेल्थकेयर द्वारा आयोजित स्कूली छात्रों के लिए नेशनल लेवल की एनुअल साइकोलॉजी क्विज प्रोग्राम ‘साइक-ईडी ने आज आयोजित अपने छठे संस्करण में 900 से अधिक स्कूलों की भागीदारी देखी। जैसे ही साइक-ईडी का ऑनलाइन राउंड लाइव हुआ, पूरे भारत के 215 से अधिक शहरों के 12,000 से अधिक प्रतिभागियों ने एक साथ क्विज में भाग लिया। क्विज़ कक्षा XI और XII के छात्रों के लिए डिज़ाइन की गई है, जिसका उद्देश्य मनोविज्ञान और इसकी अवधारणाओं के बारे में उनके ज्ञान का परीक्षण करना है।

            फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड के मेंटल हेल्थ एंड बेहवीयरल साइंसेज के डायरेक्टर डॉ. समीर पारिख के नेतृत्व में क्विज की आयोजन किया गया था। क्विज़ का उद्देश्य यह मौज मस्ती के साथ अनुशासन स्थापित था। इस पहल को जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी, प्रोजेक्ट सीएसीए, रूपा पब्लिकेशंस और गेट-ए-व्हे आइसक्रीम का समर्थन प्राप्त है।

            जोनल फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले स्कूल थे: ला ब्लॉसम स्कूल, जालंधर, सेंट कबीर स्कूल, चंडीगढ़, स्टालवार्ट्स वर्ल्ड स्कूल, अमृतसर, बाल भारती पब्लिक स्कूल, दुगरी, स्प्रिंगडेल सीनियर स्कूल, अमृतसर, चितकारा इंटरनेशनल स्कूल, चंडीगढ़, डीएवी पब्लिक स्कूल, लुधियाना, बुद्ध दल पब्लिक स्कूल, पटियाला, दिल्ली पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़, डीपीएस, गोमती नगर, लखनऊ, भारतीय विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लुधियाना और आर्मी पब्लिक स्कूल, उधमपुर।

            डीपीएस, गोमती नगर, लखनऊ, स्कूल की विजेता टीम, जिसमें मेशा मृगवानी अजिता सिंह, पद्मिनी शाह शामिल हैं, ने अपने शिक्षक xx के साथ कहा, “हम दिल्ली जाने के लिए बहुत उत्साहित हैं! हम अपने साइकोलॉजी के टीचर का आभार प्रकट करना चाहते हैं। हम काफी घबराए हुए थे, लेकिन उन्होंने हम पर विश्वास किया और तैयारी में हमारी मदद की। चलो ‘सइक-ईडी प्राप्त करें!”

            इस अनूठी पहल पर बोलते हुए फोर्टिस हेल्थकेयर में फोर्टिस नेशनल मेंटल हेल्थ प्रोग्राम के डायरेक्टर डॉ. समीर पारिख ने कहा, “हमारे प्रयासों का उद्देश्य एक बहुत बड़े कारण-संवेदीकरण और मानसिक स्वास्थ्य के कलंक को कम करने और स्कूली छात्रों के लिए मनोविज्ञान पर ज्ञान प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है। क्विज़ मज़ेदार तरीके से सीखने का एक अनूठा तरीका है! फोर्टिस हेल्थकेयर मानसिक स्वास्थ्य पर शिक्षा को प्राथमिकता देने वाले देश के बहुत कम हेल्थकेयर डिलीवरी संस्थानों में से एक है।”

            अभिजीत सिंह, हेड-स्ट्रेटेजिक बिजनेस यूनिट, फोर्टिस हॉस्पिटल, मोहाली ने कहा, ” ‘साइक-ईडी, युवा मस्तिष्क को सुसज्जित और समृद्ध करने का हमारा प्रयास है, क्योंकि हम मानते हैं कि महान दिमाग एक महान राष्ट्र का निर्माण करते हैं। एक देश के रूप में, मेंटल हेल्थ  प्रोफेशनल्स की बहुत आवश्यकता है और इस तरह की पहल छात्रों को एक पेशे के रूप में साइकोलॉजी को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करती हैं।”

ऑस्ट्रेलिया के सहायक विदेश मंत्री ने अनुराग ठाकुर से की मुलाकात 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंटजैतो,19 नवम्बर  :

            सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के विदेश मामलों के सहायक मंत्री माननीय टिम वाट्स ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय युवा कार्यक्रम, खेल और सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर से मुलाकात की।अतिथि टिम वाट्स के साथ उच्चायुक्त, बैरी ओ’फारेल एओ तथा सहायक मंत्री जैक टेलर की सलाहकार, द्वितीय सचिव (राजनीतिक) ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग; सुश्री लुइसा बोचनर भी मौजूद थीं।

केंद्र सरकार ने इस्पात पर निर्यात शुल्क लिया वापस 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंटजैतो,19 नवम्बर  :

            केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि सरकार ने 22 मई, 2022 से पहले की यथास्थिति को बहाल कर दिया है और 58 प्रतिशत लौह मात्रा से कम वाले लौह अयस्क लंप्स और फाइन्स, लौह अयस्क पेलेट्स और पिग आयरन समेत निर्दिष्ट इस्पात उत्पादों पर लगने वाला निर्यात शुल्क वापस ले लिया है। एन्थ्रेसाइट/पीसीआई कोयला, कोकिंग कोल, कोक व सेमी कोक और फेरोनिकेल पर आयात शुल्क रियायतें भी वापस ले ली गई हैं। इस प्रकार 19 नवंबर, 2022 से निम्न नियम प्रभावी होंगे ।लौह अयस्क लम्प्स और फाइन्स <58 प्रतिशत लौह मात्रा के निर्यात पर शून्य निर्यात शुल्क शून्य होगा।लौह अयस्क लम्प्स और फाइन्स >58 प्रतिशत लौह मात्रा के निर्यात पर 30 प्रतिशत का कम निर्यात शुल्क लगेगा।

लौह अयस्क पेलेट्स के निर्यात पर शून्य निर्यात शुल्क शून्य होगा।

            एचएस 7201, 7208, 7209, 7210, 7213, 7214, 7219, 7222 और 7227 के तहत वर्गीकृत पिग आयरन और स्टील उत्पादों के निर्यात पर शून्य निर्यात शुल्क शून्य होगा।

            एन्थ्रेसाइट/पीसीआई और कोकिंग कोल तथा फेरोनिकेल पर 2.5 प्रतिशत का आयात शुल्क लगेगा।कोक और सेमी कोक पर 5 प्रतिशत आयात शुल्क लगेगा।मई, 2022 में, इस्पात की कीमतों में तेज और लगातार वृद्धि को देखते हुए तथा तैयार इस्पात के साथ-साथ इस्पात निर्माण के लिए आवश्यक कच्चे माल या मध्यवर्ती सामग्री की उपलब्धता बढ़ाने के लिए, सरकार ने इस साल की शुरुआत में कई टैरिफ संबंधी उपाय किए थे। 22 मई, 2022 से 58 प्रतिशत से अधिक लौह मात्रा वाले लौह अयस्क लम्प्स पर निर्यात शुल्क मूल्य के अनुसार 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया; 58 प्रतिशत से कम लौह मात्रा वाले लौह अयस्क पर 50 प्रतिशत का निर्यात शुल्क लगाया गया; लौह अयस्क पेलेट्स पर 45 प्रतिशत का निर्यात शुल्क लगाया गया; पिग आयरन (एच एस 7201, 7208, 7209, 7210, 7213, 7214, 7219, 7222, 7227) सहित मिश्र धातु और गैर-मिश्र धातु इस्पात के विभिन्न रूपों पर मूल्य के अनुसार 15 प्रतिशत का निर्यात शुल्क लगाया गया एवं एन्थ्रेसाइट/पीसीआई कोयला, कोकिंग कोल, कोक व सेमी कोक और फेरोनिकेल पर आयात शुल्क में छूट दी गई थी।मौजूदा उपायों से घरेलू इस्पात उद्योग और निर्यात को बढ़ावा मिलेगा।

सरस्वती जीनियस स्कूल जैतो में कहानी वाचन प्रतियोगिता आयोजित

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो,19 नवम्बर  :

            क्षेत्र की जानी-मानी शिक्षा संस्थान सरस्वती जीनियस स्कूल इकाई जैसे के प्रांगण में बच्चों के सृजनात्मक विकास को बढ़ावा देने के लिए जूनियर विंग के विद्यार्थियों के मध्य कहानी वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पहली से तीसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

            यह प्रतियोगिता हिंदी ,अंग्रेजी और पंजाबी तीनों भाषाओं में आयोजित की गई ।इस प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रोपस के साथ कहानी के पात्रों का रोल प्ले किया।वहां उपस्थित अन्य बच्चों ने भी इस प्रतियोगिता का भरपूर आनंद उठाया। प्रतियोगिता में कक्षा एक(बी) के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान ,कक्षा तीन (बी)के विद्यार्थियों ने द्वितीय स्थान और कक्षा दो (बी)के विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

            इस अवसर पर स्कूल के प्रधान भी मौजूद थे उन्होंने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की तथा भविष्य में भी बच्चों की इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू डोगरा जी ने स्कूल की अध्यापिकाओ  व बच्चों द्वारा किए गए प्रयास की सराहना की तथा इस अवसर पर उपस्थित स्कूल के प्रबंधक अशोक अरोड़ा जी भी उपस्थित थे। उन्होंने भी विजेता बच्चों को बधाई दी।

चंडीगढ़ का मदरहुड चैतन्य अस्पताल  नार्थ  इंडिया का पहला ईट राइट अस्पताल घोषित

  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुरू किया अच्छा भोजन देने का अभियान
  • कई तरह के पैरामीटर्स को आधार बनाकर की गई है जांच

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  :

            फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से चंडीगढ़ के मदरहुड चैतन्य अस्पताल को नार्थ इंडिया  में पहला  ईट राईट अस्पताल  घोषित किया गया। एफएसएसए के पांच सितारा श्रेणी के प्रमाण पत्र के मानदंड पूरे करने वाले चंडीगढ़ व आसपास के पहले अस्पताल के रूप में मदरहुड चैतन्य अस्पताल  को नामित  किया गया है ।

            इस बारे में आई एम ए चंडीगढ़ के पूर्व प्रेसिडेंट व के डायरेक्टर डॉ  नीरज कुमार ने बताया कि यह हमारी तजुर्बेकार व डेडीकेटेड  एफएंडबी टीम की अथक मेहनत का नतीजा है और हम सरकार द्वारा दिखाए गए इस भरोसे को हमेशा पूरा करने को प्रयासरत रहेंगे। यदि अस्पताल में दाखिल बच्चों को पौष्टिक व स्वादिष्ट आहार मिले तो यह बच्चों की शीघ्र रिकवरी में सहायक होता है।

             स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय  के तहत ईट राइट इंडिया एक वैधानिक निकाय  एफएसएसएआई  का एक प्रमुख मिशन है। इस मिशन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि देश के नागरिकों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाए,जिससे विभिन्न जीवन शैली से संबंधित बीमारियों के बोझ को कम करने में मदद मिल सके।