चंडीगढ़ का मदरहुड चैतन्य अस्पताल  नार्थ  इंडिया का पहला ईट राइट अस्पताल घोषित

  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुरू किया अच्छा भोजन देने का अभियान
  • कई तरह के पैरामीटर्स को आधार बनाकर की गई है जांच

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  :

            फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से चंडीगढ़ के मदरहुड चैतन्य अस्पताल को नार्थ इंडिया  में पहला  ईट राईट अस्पताल  घोषित किया गया। एफएसएसए के पांच सितारा श्रेणी के प्रमाण पत्र के मानदंड पूरे करने वाले चंडीगढ़ व आसपास के पहले अस्पताल के रूप में मदरहुड चैतन्य अस्पताल  को नामित  किया गया है ।

            इस बारे में आई एम ए चंडीगढ़ के पूर्व प्रेसिडेंट व के डायरेक्टर डॉ  नीरज कुमार ने बताया कि यह हमारी तजुर्बेकार व डेडीकेटेड  एफएंडबी टीम की अथक मेहनत का नतीजा है और हम सरकार द्वारा दिखाए गए इस भरोसे को हमेशा पूरा करने को प्रयासरत रहेंगे। यदि अस्पताल में दाखिल बच्चों को पौष्टिक व स्वादिष्ट आहार मिले तो यह बच्चों की शीघ्र रिकवरी में सहायक होता है।

             स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय  के तहत ईट राइट इंडिया एक वैधानिक निकाय  एफएसएसएआई  का एक प्रमुख मिशन है। इस मिशन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि देश के नागरिकों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाए,जिससे विभिन्न जीवन शैली से संबंधित बीमारियों के बोझ को कम करने में मदद मिल सके।